• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans
Follow @hindifinance

एलआईसी ई-टर्म (LIC e-Term Plan) प्लान के बारे में पूरी जानकारी

Last updated: अक्टूबर 12, 2018 | by दीपेश 10 Comments

मैंने अपनी पिछली कुछ पोस्ट में इस बात पर चर्चा करी है की आपको किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए| यह भी देखा है की टर्म लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा लेना का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है|

एक पोस्ट में यह भी देखा की कौन से टर्म इंश्योरेंस प्लान सबसे अच्छे हैं|

आज, उन्ही प्लान में से एक, LIC e-Term plan (LIC ई-टर्म प्लान) के बारे में हम चर्चा करेंगे|

पढ़ें: कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)

एलआईसी ई-टर्म प्लान: समीक्षा और ज़रूरी जानकारी (LIC e-Term Plan Review)

  • आप इस एलआईसी ई-टर्म प्लान को केवल ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं|
  • किसी एजेंट की सहायता से नहीं खरीद सकते|
  • यहाँ पर दो तरह के प्लान हैं|
  • 49 लाख तक की बीमा राशि पर सभी को (धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों) को एक सामान प्रीमियम देना पड़ता है| इसे Aggregator Category कहा जाता है|
  • 50 लाख का या उससे ज्यादा का बीमा लेने पर, आप Non-smoker category के तहत कम प्रीमियम दे सकते हैं| पर हाँ, ऐसा लाभ लेने के लिए आप Non-smoker होने चाहिए| इसका मतलब आप धूम्रपान न करते हों और न ही तम्बाकू का सेवन करते हों|
  • अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो आपको 50 लाख से ज्यादा का प्लान लेने पर भी Aggregator Category के अनुसार ज्यादा प्रीमियम भरना होगा|
  • न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): 25 लाख रुपये (Aggregator Category), Non-smoker category के तहत न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रुपये होगी|
  • अधिकतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): कोई सीमा नहीं
  • प्लान लेते समय न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age): 18 वर्ष
  • प्लान लेते समय अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): 60 वर्ष
  • प्लान समाप्त होते समय अधिकतम आयु: 75 वर्ष
  • न्यूनतम पालिसी अवधि (Minimum Policy Term): 10 वर्ष
  • अधिकतम पालिसी अवधि (Maximum Policy Term): 35 वर्ष
  • इस प्लान के साथ आप कोई राइडर नहीं ले सकते|
  • पालिसी जारी करने से पहले LIC आपसे मेडिकल टेस्ट कराने को कह सकती है|
  • क्योंकि यह एक टर्म प्लान है, आप इस प्लान के तहत लोन नहीं ले सकते|
  • अधिक जानकारी के लिए आप online_dmkt@licindia.com पर ई-मेल कर सकते हैं|

पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?

एलआईसी ई-टर्म प्लान: मृत्यु लाभ (Death Benefit in LIC e-Term Plan)

पालिसी अवधि के दौरान अगर पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमा राशि प्रदान की जायेगी|

एलआईसी ई-टर्म प्लान: परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit in LIC e-Term Plan)

अब क्योंकि LIC ई-टर्म प्लान एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, अगर आप पालिसी अवधि की समाप्ति पर जीवित हैं, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा|

एलआईसी ई-टर्म प्लान: टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit in LIC e-Term Plan)

आप आयकर की धारा 80C के तहत वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं|

पालिसी अवधि के दौरान धारक की मृत्यु होने की स्तिथि में मिलने वाली राशि कर मुक्त होगी|

परिपक्वता पर कुछ भी वापिस नहीं मिलता, इसलिए टैक्स देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता|

एलआईसी ई टर्म प्लान को ऑनलाइन कैसे खरीदें? (How to purchase LIC e-Term Plan online?)

इस प्लान को आप LIC की वेबसाइट (https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/ ) पर जा कर खरीद सकते हैं|

आपको प्लान लेने के लिए अपने बारे में जानकारी देनी होगी और प्रीमियम का भुगतान करना होगा|

एलआईसी ई-टर्म प्लान का प्रीमियम कितना है? (Premium for LIC e-Term Plan)

अब दो वर्ग हैं| (Aggregator or Non-Smoker)

जाहिर है दोनों के लिए प्रीमियम अलग होगा| Aggregator वर्ग में प्रीमियम ज्यादा होगा|

तुलना करने के लिए मैंने 30 वर्षीय व्यक्ति की लिए प्रीमियम को चुना है| प्रीमियम अवधि भी 30 साल की ही ली है|

25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (LIC e-Term प्लान के लिए)

यहाँ केवल Aggregator वर्ग का तहत ही प्लान मिल सकता है, क्योंकि नॉन-स्मोकर वर्ग 50 लाख से शुरू होता है|

Aggregator वर्ग के तहत 25 लाख के टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम होगा: 5,418 रुपये (डिस्काउंट के बाद)

50 लाख का टर्म लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (LIC ई-टर्म प्लान के लिए)

Aggregator वर्ग: 10,835 रुपये (8% discount के बाद)

Non-Smoker वर्ग: 8,030 रुपये (8% discount के बाद)

1 करोड़ का टर्म लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (एलआईसी ई-टर्म प्लान के लिए)

Aggregator Category: 21,670 रुपये (8% discount के बाद)

Non-Smoker Category: 16,060 रुपये (8% discount के बाद)

जैसा की आप देख सकते हैं, की अगर आप धूम्रपान करते हैं या आप तम्बाकू लेते हैं, तो आपको Aggregator category के तहत ज्यादा प्रीमियम देना होगा|

आप अपने लिए प्रीमियम पता करने के लिए LIC प्रीमियम कैलकुलेटर चेक कर सकते हैं|

ध्यान दें rebate प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने पर है| पहले वर्ष में यह discount/rebate 8% है और उसके बाद कम होती जाता है|

Filed Under: LIC, Life Insurance Tagged With: Lic e-term plan hindi, Lic e-term plan in hindi, LIC term plan, एल आई सी टर्म प्लान, एलआईसी ई-टर्म प्लान

कैसे करें एलआईसी पालिसी को आधार कार्ड से लिंक ऑनलाइन? (Link Aadhaar with LIC policy online)

Last updated: दिसम्बर 22, 2017 | by दीपेश 12 Comments

अब आधार कार्ड को अपनी इंश्योरेंस पालिसी से लिंक करना अनिवार्य हो गया है| तो आपको भी अपनी पालिसी में आधार कार्ड को लिंक करना होगा|

अब ज्यादातर लोगों के पास एलआईसी (LIC) से कोई न कोई पालिसी तो होती ही है| तो अगर आपके पास एलआईसी पालिसी है, तो वहां आप अपने आधार कार्ड से कैसे लिंक करेंगे?

एक तरीका तो यह है, की आप LIC शाखा में जाएँ और ज़रूरी दस्तावेज जमा कर दें| परन्तु इसमें आपको LIC शाखा में जाने के लिए समय निकालना होगा|

अगर मैं आपसे कहूं की आप अपने आधार कार्ड को LIC पालिसी से लिंक घर बैठे ऑनलाइन केवल 5 मिनिट में कर सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा|

जी हैं, आप ऐसा कर सकते हैं| LIC ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा शुरू कर दी है|

आईये देखते हैं की कैसे कर सकते हैं आप अपने आधार कार को एलआईसी पालिसी से लिंक|

कैसे करें आधार कार्ड को अपनी एलआईसी पालिसी के साथ लिंक? (How to link Aadhaar with LIC Policy online?)

आप एलआईसी वेबसाइट पर इस लिंक पर जा कर विस्तार से निर्देश पढ़ सकते हैं|  ( https://www.licindia.in/Home/Link_Aadhaar_and_PAN_to_Policy)

अच्छी बात यह है, की आप इस लिंक के माध्यम से अपना PAN कार्ड भी अपनी पालिसी में अपडेट/लिंक कर सकते हैं| ध्यान दें पालिसी से PAN को लिंक करना भी अब अनिवार्य है|

अब देखते हैं की आपको क्या करना है|

पहले तो अपने आधार, पैन (PAN) और पालिसी नंबर को निकाल कर रखें क्योंकि फॉर्म भरते समय आपको इस जानकारी की ज़रुरत होगी|

#1 एलआईसी वेबसाइट पर निम्नलिखित लिंक पर जाएं( https://kyclink.licindia.in/UIDSeedingWebApp/ )

#2 अपने आधार, पैन, मोबाइल नंबर की पॉलिसी विवरण दर्ज करें।यदि आपके पास कई पालिसी हैं, तो आप एक ही समय में सभी पालिसी को जोड़ सकते हैं।

lic aadhaar link online lic aadhaar card link आधार को lic पालिसी से कैसे लिंक करें ऑनलाइन एलआईसी आधार लिंक 3

 

#3 अगले पेज पर आपको एक ओटीपी (OTP या One-Time Password) भेजा जाएगा|

lic aadhaar link online lic aadhaar card link आधार को lic पालिसी से कैसे लिंक करें ऑनलाइन एलआईसी आधार लिंक 1

#4 ध्यान दें की यह ओटीपी (OTP) एलआईसी द्वारा भेजा जाता है|

#5 OTP डालने के बाद सबमिट करें| आपको निम्न संदेश दिखाया जाएगा|

 lic aadhaar link online lic aadhaar card link आधार को lic पालिसी से कैसे लिंक करें ऑनलाइन एलआईसी आधार लिंक 2

#6 कृपया ध्यान दें कि एलआईसी अपने रिकॉर्ड को अपडेट करने से पहले UIDAI के साथ आपकी दी गयी जानकारी की पुष्टि करेगा। आपको कुछ सप्ताह में एक पुष्टिकरण  संदेश (confirmation message) मिल जाना चाहिए।

आप देख ही सकते हैं, की अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में सही नहीं है, तो आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते|

ऐसी स्तिथि में आपके पास दो विकल्प हैं|

  1. आप आधार लिंक करने के लिए एलआईसी शाखा में जा सकते हैं।
  2. आपको पहले आधार में अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं और उसके बाद आधार को LIC पालिसी से लिंक करने की कोशिश करें|

पढ़ें: आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के 3 तरीके

पढ़ें: अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

ध्यान दें यह प्रक्रिया केवल LIC पालिसी में आधार की जानकारी अपडेट करने की लिए है| अगर आपने किसी और इंश्योरेंस कंपनी से भी पालिसी ली हैं, तो आपको वहां पर किसी ऐसी ही प्रक्रिया के द्वारा अपना आधार की जानकारी अपडेट करनी होगी|

कुछ समय पहले  म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को भी आधार को लिंक करना अनिवार्य किया गया था| अगर आप जानना चाहते हैं की यह आप कैसे कर सकते हैं, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|

पढ़ें: आधार को अपने म्यूचुअल फंड निवेश से लिंक कैसे करें?

कुछ पर्सनल फाइनेंस की किताबों के सुझाव

रिटायर रिच: प्रतिदिन 40 रुपये का निवेश करें  (पी वी सुब्रमण्यम)

अच्छे निवेशक के 16 सूत्र: पैसों से जोडें नया रिश्ता (मनीष चौहान)

Source: www.PersonalFinancePlan.in

Filed Under: Aadhaar, LIC, Life Insurance Tagged With: link aadhaar with LIC hindi, एलआईसी, एलआईसी आधार, एलआईसी आधार लिंक

Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan (एगॉन लाइफ आई-टर्म फॉरएवर प्लान): पूरे जीवन के लिए टर्म प्लान

by दीपेश Leave a Comment

टर्म लाइफ इंश्योरेंस  जीवन बीमा खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है  | लेकिन, कई लोग टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान से दूर रहते हैं क्योंकि उन्हें (या उनके परिवार) को पॉलिसी अवधि के अंत पर (अगर आप जीवित हैं) कुछ भी वापिस नहीं मिलता| लोगों को लगता है, की उनका सारा पैसा (प्रीमियम) बेकार गया|

इसीलिए काफी लोग टर्म इंश्योरेंस प्लान से बचते हैं और दूसरी तरह के जीवन बीमा (traditional plan या ULIP) खरीदते हैं|

परन्तु अगर ऐसा टर्म इंश्योरेंस प्लान हो, जहाँ पर आपके परिवार को बीमा राशि मिलता बिलकुल पक्का हो, तब क्या आप टर्म इंश्योरेंस प्लान लेंगे?

मेरा मतलब ऐसे टर्म इंश्योरेंस प्लान से है, जो की आपको पूरे जीवन कवर प्रदान करता है।

Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan (एगॉन लाइफ आई-टर्म फॉरएवर इंश्योरेंस प्लान)

एगॉन लाइफ ने एक योजना लांच की है जो आपको जीवन के लिए कवर प्रदान करती है ( किसी निश्चित अवधि के लिए नहीं)। आमतौर पर, टर्म लाइफ प्लान की निश्चित अवधि होती है । यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि मिलती है। यदि पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि  दौरान मृत्यु नहीं होती है, तो बीमा कंपनी कुछ भी भुगतान नहीं करती।

पूरे जीवन के लिए बीमा प्रदान करने के लिए पारंपरिक योजनाएं (जैसे की एलआईसी जीवन उमंग) हैं ।

लेकिन यह पहली बार है की में ऐसा टर्म इंश्योरेंस प्लान देख रहा हूँ|

इस टर्म इंश्योरेंस प्लान की अवधि पूरा जीवन है| इसलिए बीमा कंपनी को पॉलिसी के तहत बीमित रकम का भुगतान तो करना ही पड़ेगा। अब कोई भी हमेशा तो जीवित नहीं रह सकता, जब भी मृत्यु होगी, आपके परिवार को बीमा राशि (Sum Assured) मिल जायेगी|

Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan क्या नहीं है?

ध्यान दें Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम टर्म प्लान नहीं है।

रिटर्न ऑफ़ प्रीमियम टर्म प्लान में पालिसी अवधि समाप्त होने पर सारा प्रीमियम वापिस कर दिया जाता है|

परन्तु Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan  में पॉलिसीधारक की मौत के समय नामांकित व्यक्ति को पूरी बीमा राशि दी जाती है (न की सिर्फ प्रीमियम वापिस किये जाते हैं)।

तकनीकी रूप से, यह एक निवेश और बीमा का कॉम्बो उत्पाद नहीं है ।आपको अपने जीवन के दौरान बीमा कंपनी से कुछ भी नहीं मिलता हैं| आपके जाने के बाद केवल आपके नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि मिलती है।

Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan का प्रीमियम कितना है?

अब क्योंकि इस प्लान के तहत कभी न कभी तो इंश्योरेंस कंपनी को बीमा राशि का भुगतान करना ही पड़ेगा, आप अपेक्षा कर सकते हैं कि इस प्लान के किसी साधारण टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान के मुकाबले प्रीमियम काफी अधिक होगा।

न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश उम्र (Entry Age) क्रमशः 18 और 65 वर्ष हैं।

न्यूनतम लाइफ कवर (Minimum Sum Assured) की राशि 25 लाख रुपये है। कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

प्रीमियम तुलना के लिए, Aegon Life iTermForever योजना और Aegon Life iTerm (Aegon Life की दूसरी टर्म योजना) को चुना है।

मुंबई में रहने वाले पुरुष के लिए प्रीमियम की तुलना करने के लिए चुना गया है| iTerm प्लान के लिए इतनी पालिसी वधि को चुना गया है की जब तक वह व्यक्ति 60 वर्ष का न हो जाए| यानी की अगर व्यक्ति की आयु 35 वर्ष है, तो पालिसी अवधि 25 वर्ष होगी (Aegon Life iTerm प्लान के लिए)|

ध्यान दें Aegon Life iTerm Forever की अवधि पूरे जीवन के लिए है|

प्रीमियम 1 करोड़ रुपये के जीवन कवर के लिए है।

Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan

दोनों में से किसे चुने ?

चलिए  एक 30 साल की उम्र के व्यक्ति (पहली खरीद के समय) के लिए प्रीमियम के अंतर को समझते है। 32,703 रुपये का अंतर प्रति वर्ष है।

अगर 60 वर्ष की आयु तक मृत्यु होती है, तो दोनों ही पालिसी में 1 करोड़ रुपये का भुगतान होगा| परन्तु Aegon Life iTerm प्लान का प्रीमियम काफी कम है|

60 वर्ष आयु के बाद, Aegon Life iTerm पालिसी समाप्त हो जायेगी, जबकि Aegon Life iTerm Forever कवरेज आपके जीवनभर के लिए जारी रहता है (यदि आप वार्षिक प्रीमियम का भुगतान जारी रखते हैं)।

तो अगर 60 वर्ष के आयु के बाद मृत्यु होती है, तो Aegon Life iTerm Foverver योजना 1 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। Aegon Life iTerm पालिसी, क्योंकि समाप्त हो चुकी है, से कोई भुगतान नहीं होगा|

आप यहाँ कह सकते हैं कि iTerm Forever बेहतर है। परन्तु यदि आपको ऐसा लगता है, तो आप एक महत्वपूर्ण पहलू का अनदेखा कर रहे हैं।

क्या होता अगर आपने प्रीमियम के अंतर को निवेश किया होता?

iTerm Forever में आप प्रीमियम भी तो ज्यादा दे रहे है|

जैसा की हमें देखा की एक 30 वर्षीय व्यक्ति के लिए प्रीमियम में 32,703 प्रति वर्ष का अंतर है|

अगर आपने 32,703 प्रति वर्ष 30 साल (60 साल की उम्र तक) के लिए निवेश किया होता, तो 10% रिटर्न मिलने पर यह राशि 58.03 लाख रूपये हो गयी होती। 12% p.a. रिटर्न मिलने पर 30 साल में 86.6 9 लाख रुपये जमा हो जाते।

एक बात और कि 60 वर्ष की आयु से बाद, आप iTermForever योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान जारी रखेंगे ( प्रति वर्ष 39,570 रुपये)। यदि आप इस राशि को भी निवेश करते हैं, तो कॉर्पस धीरे-धीरे और भी बड़ा जाएगा।

अगर मृत्यु 70 वर्ष की आयु में होती है, तब तक जमा धन 1.57 करोड़ (10% p.a. रिटर्न मिलने पर) हो जाएगा। 12% p.a. पर, कॉर्पस बढ़कर 2.77 करोड़ रुपये हो जाएगा।

अब देखें, यह राशि 1 करोड़ रुपये से अधिक है जो आपके नामांकित व्यक्ति iTerm-Forever योजना के तहत मिलेगी। यदि आप Aegon Life iTerm पालिसी को चुना होता, तो आपके पास इस पैसे को इस्तेमाल करने का लचीलापन भी होता। आपके परिवार को धन प्राप्त करने के लिए आपके निधन की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है।

यह धन आपका होता, अब जैसे चाहिए इस्तेमाल करिए|

मेरी राय में, Aegon Life iTerm plan योजना स्पष्ट रूप से एक बेहतर विकल्प है (Aegon Life iTerm Forever plan के मुकाबले)।

Aegon Life iTerm Forever plan के बारे में मैं क्या सोचता हूँ?

मेरा मानना ​​है कि आपको जीवन बीमा सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) तक खरीदना चाहिए। रिटायर होने के समय तक आप पर्याप्त राशि जमा कर लेनी चाहिए । एक बार आपके पास पर्याप्त धन है, तो जीवन बीमा योजना की आवश्यकता नहीं होती।

इसलिए, एक साधारण टर्म  लाइफ इंश्योरेंस योजना आपके लिए पर्याप्त है। यदि आप अनिश्चित हैं तो आप थोड़ी अधिक अवधि के लिए जा सकते हैं। इसलिए पूर्ण जीवन टर्म बीमा योजनाओं (जैसे की Aegon Life iTerm Forever Insurance Plan) की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, जैसा हमने ऊपर देखा है, एक साधारण टर्म प्लान एक पूरे जीवन अवधि योजना से बेहतर विकल्प है।

कुछ ज़रूरी बातें

आप iTermForever योजना के अंतर्गत underwriting काफी सख्त होने की उम्मीद कर सकते हैं। आखिरकार, इस प्लान के तहत तो इंश्योरेंस कंपनी को भुगतान तो करना ही होगा|

Aegon Life की वेबसाइट पर इस योजना के लिए कोई प्रीमियम कैलकुलेटर नहीं था। उपर्युक्त वार्षिक प्रीमियम की जानकारी एगोन वेबसाइट पर अपलोड की गई एक फाइल से ली गई है ।

Aegon Life एकमात्र ऐसी बीमा कंपनी नहीं है, जो की इस तरह की जीवन बीमा बेचती है। HDFC Life अपने HDFC Life Click 2 Protect 3D plan के तहत आजीवन संरक्षण का विकल्प भी प्रदान करता है।

Source: www.PersonalFinancePlan.in

प्लान के बारें में अधिक जानकारी के लिए आप Aegon Life की वेबसाइट पर जा सकते हैं|

Filed Under: Life Insurance Tagged With: Aegon Life iTerm, Aegon Life iTerm Forever Insurance, टर्म इंश्योरेंस

टियर 1 और टियर 2 एनपीएस अकाउंट क्या हैं? इन दोनों में अंतर क्या है?

Last updated: जुलाई 13, 2019 | by दीपेश 37 Comments

मैंने अपने पहले के कई पोस्ट में टियर 1 और टियर 2 एनपीएस खातों के बीच अंतर के बारे में चर्चा करी है|

एक व्यापक स्तर पर, आप एनपीएस टियर 2 खाते को एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड के रूप में सोच सकते हैं। एनपीएस टियर 2 खाते से निकासी पर कोई प्रतिबंध नहीं है । हालांकि, महत्वपूर्ण बात यह भी है कि टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निवेश पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं है।

इसलिए, जब भी आप एनपीएस में निवेश पर कर टैक्स बेनिफिट के बारे में सुनते हैं, तो वे एनपीएस टियर 1 खाते के बारे में बात कर रहे हैं।

आईये जानते हैं एनपीएस टियर 1 और टियर 2 के बारे में अंतर

एनपीएस टियर 1 और टियर 2 खातों के बीच अंतर (Difference between NPS Tier 1 and NPS Tier 2 Accounts)

एनपीएस टियर 1 vs. एनपीएस टियर 2 खाता: अकाउंट ओपनिंग

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Account Opening

आप केवल एनपीएस टियर 2 खाता नहीं खोल सकते है। इसे एनपीएस टियर 1 अकाउंट के साथ ही खोला जा सकता है। जब आप एनपीएस टियर 1 खाते को बंद करते हैं, तो टियर 2 खाते को भी बंद करना होगा।

कृपया समझें कि दोनों खाते एक ही PRAN से जुड़े हुए हैं। आपके पास केवल एक PRAN हो सकता है और  दोनों टियर 1 और टियर 2 एनपीएस खाते एक ही PRAN से जुड़े होने चाहिए।

पढ़ें: कैसे खोलें एनपीएस खाता ऑनलाइन आधार कार्ड की सहायता से

एनपीएस टियर 1 बनाम एनपीएस टियर 2 खाता: न्यूनतम योगदान

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Minimum Contribution

मौजूदा नियमों के अनुसार, टियर 1 एनपीएस खाते के लिए न्यूनतम योगदान 1,000 रुपये प्रति वित्तीय वर्ष है।

एनपीएस टियर 2 अकाउंट में कोई  न्यूनतम योगदान नहीं है|

एनपीएस टियर 1 vs. एनपीएस टियर 2 खाता: वापसी

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Withdrawals

क्योंकि एनपीएस टियर 1 एक सेवानिवृत्ति खाता (retirement account) है, इसलिए इस खाते से निकासी (मेच्योरिटी से पहले) पर कई प्रतिबंध हैं। आपको बच्चों की शिक्षा ,विवाह ,गंभीर बीमारियों के उपचार और पहले घर के  निर्माण के लिए खाता खोलने के 10 वर्षों के बाद अपने योगदान के 25% तक के हिस्से को निकाल सकते हैं।

टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निकासी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आप खाते से किसी भी समय पैसे वापस ले सकते हैं । आप एनपीएस टियर 2 अकाउंट में से अपना पूरा निवेश भी वापस ले सकते हैं।

एनपीएस टियर 1 vs. टियर 2 अकाउंट : exit पर वार्षिकी खरीदने की अनिवार्यता

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Mandatory purchase of annuity on exit

एनपीएस से एग्जिट के समय, एनपीएस टियर 1 खाते में जमा राशि की 40% प्रतिशत राशि का इस्तेमाल एक वार्षिकी योजना (annuity) की खरीद के लिए किया जाना चाहिए। यदि सेवानिवृत्ति (superannuation) से पहले खाता बंद करते हैं, तो एनपीएस टियर 1 खाते में जमा राशि की  80% राशि का इस्तेमाल वार्षिकी योजना को खरीदने के लिए किया जाना चाहिए ।

एनपीएस टियर 2  खाते पर कोई ऐसा प्रतिबंध नहीं है। आप पूरी राशि एक मुश्त (lump sum) वापस ले सकते हैं।

टियर 1 vs. टियर 2 एनपीएस अकाउंट: निवेश पर टैक्स बेनिफिट

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Tax Benefit on investment

एनपीएस में निवेश के लिए सभी कर लाभ केवल टियर 1 एनपीएस खाते में निवेश तक ही सीमित हैं। धारा 80 सीसीडी (1), धारा 80 सीसीडी (1 बी) और धारा 80 सीसीडी (2) के तहत लाभ केवल एनपीएस टियर 1 खाते में निवेश पर ही मिलता हैं|

पढ़ें: एनपीएस में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट

टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निवेश के लिए कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है|

एनपीएस टियर 2 खाते में निवेश करने पर केंद्रीय सरकार के कर्मचारी (Central Government Employee) सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं| शर्त यह है की आप इस पैसे को 3 वर्ष से पहले नहीं निकाल पायेंगे (lock-in period of 3 years)| ध्यान दें  यह टैक्स बेनिफिट केवल Central Government Employees ही ले सकते हैं| किसी अन्य व्यक्ति को यह टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा|सेक्शन 80C में PPF, ELSS, EPF, GPF, लाइफ इंश्योरेंस इत्यादि निवेश भी आते हैं| कुल मिलाकर 1.5 रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|

एनपीएस टियर 1 अकाउंट vs. एनपीएस टियर 2 अकाउंट : परिपक्वता पर टैक्स ट्रीटमेंट

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Tax Treatment on Maturity

एनपीएस टियर 1 खाते के लिए परिपक्वता के समय, जमा राशि के 40% तक की राशि आप एक मुश्त (lump sum) निकाल सकते हैं और उस राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा| 40% के ऊपर जो राशि एक मुश्त निकाली जायेगी, उस अतिरिक्त राशि पर आपके टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स लगेगा|

एक वार्षिकी योजना खरीदने के लिए कम से कम 40% कोष का उपयोग किया जाना चाहिए। जिस बर्ष में वार्षिकी से आय आएगी, उस वर्ष में आपके टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स किया जाएगा|

पढ़ें: एनपीएस टियर 1 खाते से पैसे निकालने पर कितना टैक्स देना होता है?

एनपीएस टियर 2 से पैसा निकालने पर कैसे टैक्स लगेगा, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है।

संभावित विकल्पों में से कुछ हैं:

  • इन लाभों को कैपिटल गेन्स (capital gains) के रूप में लगाया जा सकता है।
  • या आपके मुनाफे को आपकी आय में जोड़ा जा सकता है और आपके टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स लगाया जा सकता है।

फिलहाल, मुझे नहीं पता कि दोनों में से कौन सा विकल्प लागू होगा। मैंने इस पहलू पर और अधिक विस्तार से इस पोस्ट  पर चर्चा की है।

पढ़ें: एनपीएस टियर 2 खाते के बारे में पूरी जानकारी

एनपीएस  टियर 2 बनाम टियर 1 अकाउंट: खातों के बीच पैसे ट्रान्सफर करना

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Transfer across accounts

आप अपने निवेश को टियर 2 खाते से टियर 1 खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

परन्तु टियर 1 एनपीएस से टियर 2 में ट्रान्सफर नहीं कर सकते|

यदि टियर 1 से टियर 2 ट्रांसफर की अनुमति दी गई होती, तो आप आसानी से अपना पैसा टियर 1 एनपीएस खाते से टियर 2 खाते में स्थानांतरित कर सकते है। और बाद में उस पैसे को आसानी से निकाल सकते थे| यह एक समस्या हो जाती क्योंकि एनपीएस टियर 1 खाता एक रिटायरमेंट अकाउंट है|

nps tier 1 nps tier 2 hindi difference एनपीएस टियर 1 vs. एनपीएस टियर 2 खाता

मेरी राय

मेरे अनुसार अगर आप 30% टैक्स ब्रैकेट में आते हैं, तो एक साल में 50,000 रुपये तक एनपीएस टियर 1 खाते में निवेश कर सकते हैं|

मेरे अनुसार पास टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निवेश करने का कोई ज़रुरत नहीं है|

Filed Under: NPS Tagged With: nps tier 1, nps tier 1 vs tier 2 in hindi, nps tier 2 account, एनपीएस टियर 1 account, एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2 खाते में अंतर, एनपीएस टियर 2 अकाउंट

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): पूरी जानकारी, केवल 12 रुपये में पाएं दुर्घटना बीमा

by दीपेश 41 Comments

पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने कई बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनायें शुरू करी हैं| अपनी पिछली पोस्ट में मैंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पर चर्चा करी थी|  इस योजना के अंतर्गत आपको सालाना 330 रुपये के भुगतान करने पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है|

आज हम चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhaan Mantri Suraksha Bima Yojana, PMSBY) के बारे में, जो की एक दुर्घटना बीमा योजना है| इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|

अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना के तहत बीमा ले चुके हैं|

आईये जानते हैं इस योजना के बारे में?


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY क्या है?

इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|

ध्यान दे केवल दुर्घटना में हुई मृत्यु या दुर्घटना की वजह से हुई विकलांगता होने पर ही आपको भुगतान किया जाता है| प्राकृतिक मृत्यु के मामले में कोई भुगतान नहीं किया जाता|

PMSBY के तहत आपको 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा (accidental death and disability insurance)मिलता है|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको तीन मामलों में भुगतान किया जाता है|

  1. दुर्घटना में हुई मृत्यु (2 लाख रुपये)
  2. दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) (2 लाख रुपये)
  3. दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) (1 लाख रुपये)

स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) के अन्तर्गत दोनों आँखों या दोनों हाथों या दोनों पैरों को खो देना या एक आँख और एक हाथ या एक पैर को खोना है। ऐसी स्तिथि में 2 लाख रुपये का भुगतानकिया जाएगा|

स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) में एक आँख में  दृष्टि या एक हाथ या एक पैर के उपयोग असमर्थ को परिभाषित किया गया है। ऐसी स्तिथि में 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|

ध्यान दें यह योजना मेडिक्लेम (Mediclaim, Health Insurance) नहीं है| इसका मतलब दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती के खर्चों की प्रतिपूर्ति (reimbursement) का कोई प्रावधान नहीं है| अस्पताल के खर्चा आपको खर्चा आपको स्वयं उठाना होगा|


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) में शामिल होने की पात्रता (eligibility) क्या है?

18 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|

हाँ, आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए| आपके पास सिंगल या joint (संयुक्त) खाता है, तब भी ले सकते हैं|

ध्यान दे की अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं, तो आप केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं| आप एक से ज्यादा बैंक से यह लाभ नहीं उठा सकते|


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का प्रीमियम कितना है और भुगतान कैसे करना है?

प्रीमियम केवल 12 रुपये प्रति वर्ष है और प्रत्येक वर्ष दिनांक 1 जून को या इससे पहले एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से आपके बैंक खाते से कटौती की जाएगी। हालांकि, उन मामलों में जहां 1 जून के बाद ऑटो डेबिट होती है, तो कवर बैंक द्वारा प्रीमियम के ऑटो डेबिट की तारीख से शुरू होगा।


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) कहाँ से योजना खरीदे?

अपने बैंक में जा कर फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ उठाएं| कुछ बैंक इस योजना में आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन भी देते हैं|

फॉर्म आप यहाँ से (http://www.jansuraksha.gov.in/hi-FORMS-PMSBY.aspx) डाउनलोड भी कर सकते हैं|

आवेदन पत्र (Application form): http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ApplicationForm.pdf

दावा प्रपत्र (Claim form): http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf

आप चाहें तो SBI की वेबसाइट से भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं| आप यहाँ से PMSBY SBI form (फॉर्म) डाउनलोड कर सकते हैं|


SMS से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) सक्रिय करने की प्रक्रिया

  1. बैंक से पात्र ग्राहकों को ‘PMSBY Y’ के रूप में जवाब देने के लिए उन्हें एक SMS भेजा जाएगा।
  2. इस योजना के नामांकन के लिए, ग्राहक ‘ PMSBY Y ‘ के रूप में उत्तर देना होगा।
  3. आपके आवेदन के लिए एक acknowledgement दिया जाएगा|
  4. आवेदन के लिए सारी जानकारी (आपके नॉमिनी की जानकारी सहित) आपके बैंक खाते से ले ली जायेगी|
  5. अगर जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो आपको निकटतम बैंक शाखा जाकर या नेट बैंकिंग से आवेदन करन होगा।
  6. अगर मामले में किसी कारण से प्रीमियम की ऑटो डेबिट विफल हो जाता है, तो आपका बीमा कवर समाप्त हो जाएगा।

नेट बैंकिंग से सक्रिय करने की विस्तार प्रक्रिया:

  1. नेट बैंकिंग में प्रवेश करें।
  2. उपयुक्त स्थान पर आपको PMSBY दिखाया जाएगा।
  3. वह खाता चुनें जिसके माध्यम से आप अपना प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं।
  4. पॉलिसी कवर राशि, प्रीमियम राशि और नामिती विवरण (चयनित खाते के अनुसार) प्रदर्शित किए जाएंगे। आप बचत खाते के नामांकित व्यक्ति को ही चुन सकते हैं या एक नया नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं।
  5. निम्नलिखित घोषणाएं / विवरण पर क्लिक करें:
    1. अच्छा स्वास्थ्य घोषणा (Good Health Declaration)
    2. नियम एवं शर्तें / योजना विवरण
    3. “मैं किसी और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सम्मिलित नहीं हूँ”
  6. ‘Continue’ पर क्लिक करें| इसके बाद आपको इसके लिए पंजीकृत पीएमएसबीवाई योजना का पूरा विवरण दिखाया जाएगा।
  7. यदि आप पंजीकरण के विवरण सही हैं, तो ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
  8. स्वीकृति डाउनलोड करें, जिसमें एक युनिक संख्या है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कब तक बीमा मिलता है?

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना कवर निम्नलिखित स्तिथियों में समाप्त हो जाता है|

  1. 70 वर्ष की आयु हो जाने पर।
  2. खाताधारक की मृत्यु होने पर
  3. जिस बैंक खाते से बीमा जुड़ा हुआ है, उस खाते के बंद होने पर या खाते में प्रीमियम भुगतान के लिए पर्याप्त राशि न होने पर|

और हाँ, जैसा की ऊपर भी बताया गया है, आप केवल एक ही बैंक खाते से इस योजना के लाभ उठा सकते हैं|अगर आपने कई बैंक खातों से इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है, तो एक खाते से ही योजना चलेगी|अन्य खातों से इस योजना को रोक दिया जाएगा| प्रीमियम भी वापिस नहीं मिलेगा|


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में क्या अंतर है? (PMBSY vs PMJJY)

Difference between Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana

अब यह जानना भी ज़रूरी है| आईये देखते हैं|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में आपको 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है| अब खाताधारक की मृत्यु किसी भी वजह से हो, 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|

परन्तु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में केवल किसी दुर्घटना (accident) में हुई मृत्यु पर ही भुगतान किया जाता है| लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में दुर्घटना में हुई विकलांगता पर भी कवर मिलता है|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में विकलांगता पर कुछ भी नहीं मिलता|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये है|

मेरे अनुसार आपको दोनों तरह के बीमा की ज़रुरत है|

पढ़ें: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJY) के बारे में पूरी जानकारी


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दावे (claim)के मामले में क्या करना है?

PMSBY एक दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों या विकलांगता को करता है| इसीलिए आपको या आपके नॉमिनी को क्लेम करने के लिए दस्तावेजी सबूतों की ज़रुरत होगी।

सड़क, रेल और वाहन दुर्घटना, डूबने, आपराधिक मौत या कोई भी दुर्घटना को पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए। साँप काटने, पेड़ से गिरने आदि जैसी घटनाओं के मामले में, तत्काल अस्पताल रिकॉर्ड द्वारा इसका समर्थन किया जाना चाहिए।

खाताधारक की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) या कानूनी वारिस के खाते में पैसा जमा किया जाएगा| विकलांगता के दावे को खाताधारक के बैंक खाते में ही राशी को जमा किया जाएगा।

आप PMSBY claim form इस लिंक से (http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf) डाउनलोड कर सकते हैं|

Hindi के अलावा किसी और भाषा में फॉर्म चाहिए तो यहाँ से (http://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx) डाउनलोड कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट (http://www.jansuraksha.gov.in/) पर जा सकते हैं| आप चाहें तो इन टोल-फ्री नंबर (1800-180-1111/ 1800-110-001) पर कॉल भी कर सकते हैं|

Filed Under: Life Insurance Tagged With: pmbsy, pmbsy in hindi, pmbsy vs pmjjy, pmsby premium, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)

Last updated: जनवरी 23, 2019 | by दीपेश 137 Comments

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) को दिसंबर 2014 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत आप अपनी दस वर्ष तक की आयु की बेटी के लिए सुकन्या खाता खोल सकते हैं|

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ब्याज भी अच्छा मिलता है| साथ ही ब्याज़ पर कोई टैक्स भी नहीं देना होता| इस वजह से यह निवेश काफी आकर्षक हो जाता है|

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना का हिस्सा है।

आईये जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से|

सुकन्या समृद्धि योजना 2019: पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana  in Hindi)

इस पोस्ट में मैं इन विषयों पर चर्चा करूंगा|

  1. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कौन खोल सकता है?
  2. आपनी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे आर कहाँ खोल सकते हैं?
  3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सुकन्या खाता कैसे खोलें?
  4. सुकन्या योजना अकाउंट खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
  5. कितने सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोल सकते हैं?
  6. सुकन्या खाते में हर वर्ष कितना पैसा निवेश कर सकते हैं?
  7. सुकन्या खाता कब मेच्योर होता है?
  8. सुकन्या अकाउंट से कब पैसे निकाल सकते हैं?
  9. आपको अपनी बेटी के सुकन्या खाते में कितने वर्ष पैसे जमा करने होते है?
  10. क्या आप सुकन्या समृद्धि खाते को दूसरे बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते हैं?
  11. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की ब्याज दर क्या है? सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
  12. सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स बेनेफिट्स (Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefits)
  13. क्या आपको सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए?

आगे बढ़ने से पहले कुछ जानकारी संक्षिप्त में ले लेते हैं| विस्तार में जानकारी के लिए आप नीचे पढ़ सकते हैं|

sukanya samriddhi yojana hindi sukanya yojana calculator सुकन्या समृद्धि योजना अपडेट इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर नियम लेटेस्ट न्यूज़


सुकन्या समृद्धि योजना खाते की पूरी जानकारी आप इस वीडियो में भी पा सकते हैं|

 सुकन्या समृद्धि अकाउंट कौन खोल सकता है?

खाता केवल 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के नाम पर खोला जा सकता है। इसका मतलब आप अपनी दस वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए यह खाता खोल सकते हैं|

ध्यान दे यह खाता केवल लड़कियों के लिए ही खोला जा सकता है|

यह योजना अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर बालिका सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के बाद NRI बन जाती है, तो खाता बंद करना होगा| अगर बालिका के NRI बनाने की स्तिथि में आप खाता बंद नहीं करते हैं, तो खाते (NRI बनने के दिन से) पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

माता-पिता या कानूनी संरक्षक (parents or legal guardian) बालिका  के लिए खाता खोल सकते हैं। आप गोद ली हुई बेटी के लिए भी यह खाता खोल सकते हैं|


मैं अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता कहाँ खोल सकता हूं?

सुकन्या समृद्धि खाता पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंको (जैसे की SBI, PNB, ICICI इत्यादि )में खोला जा सकता है।

आप बैंक ऑफ बड़ौदा में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के फॉर्म को देख सकते हैं।

अगर आप SBI में खाता खोलना चाहते हैं, तो बैंक शाखा में जा कर फॉर्म भरें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट जमा करें| डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गयी है|


सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

आपको निम्न दस्तावेजों की ज़रुरत होगी|

  1. भरा हुआ सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म
  2. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate)
  3. आपके (माता/पिता/अभिभावक)  का पहचान प्रमाण (identity proof) (PAN कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि)
  4. आपके (माता/पिता/अभिभावक) का निवास प्रमाण (address proof) (PAN कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि)

बैंक अपनी आंतरिक आवश्यकताओं के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड के लिए पूछ सकते हैं।

यह सभी डाक्यूमेंट्स आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं|


आप कितने सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं?

एक लड़की के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है|

आप अधिकतम दो लड़कियों के लिए ऐसा खाता खोल सकते हैं|

कुछ परिस्तिथियों में आप 3 सुकन्या समृद्धि अकाउंट भी खोल सकते हैं:

  1. अगर आपको पहली बेटी होने के बाद आपको दो जुड़वा बेटी होती हैं, तब आप तीनों बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं|
  2. अगर आपको पहली बार ही तीन बेटियाँ एक साथ होती हैं, तब भी आप तीनों बेटियों के लिए खाता खोल सकते हैं|

यदि यह पाया जाता है कि आपने एक ही लड़की के नाम पर 1 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोल दिए हैं, तो संभव है कि आप केवल पहले खाते पर ब्याज अर्जित करें। यह मानना ​​उचित होगा ली एक लड़की के लिए केवल एक ही खाते पर ब्याज दिया जाएगा। जैसा कि मैं समझता हूं, शेष खातों के लिए, किसी भी ब्याज के बिना धन वापस कर दिया जाएगा।

इसलिए, अगर आपने एक ही बेटी के लिए एक से अधिक खाते खोल दिए हैं, तो अतिरिक्त खाते बंद करें।


सुकन्या समृद्धि अकाउंट अधिकतम और न्यूनतम जमा राशि (Sukanya Account: Minimum and Maximum Investment)

खाता 1000 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि से खोला जा सकता है। बाद में 100 रुपये के गुणकों मे जमा किया जा सकते हैं।

खाता 250 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि से खोला जा सकता है। बाद में 50 रुपये के गुणकों मे जमा किया जा सकते हैं। (जुलाई 2018)

आप एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वित्तीय वर्ष जमा कर सकते हैं।

न्यूनतम राशि को अब 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया गया है| (जुलाई 2018)

इसलिए, अगर आपकी दो बेटियां हैं, तो आप दोनों  खातों में 1.5 लाख रुपये (कुल मिला कर 3 लाख रुपये) जमा कर सकते हैं। ध्यान दें आप पीपीएफ में ऐसा नहीं कर सकते|

अगर आप किसी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 रुपये से ज्यादा जमा कर देते हैं, तो उस अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा| आप उस अतिरिक्त राशि को बिना ब्याज के कभी भी वापिस ले सकते हैं|

आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं|

कुछ बैंक आपको सुकन्या खाते में ऑनलाइन निवेश करने का विकल्प भी देते हैं|


सुकन्या समृद्धि योजना खाता कब परिपक्व होता है? When does Sukanya Samriddhi Account mature?

कब  सुकन्या समृद्धि खाता परिपक्व होगा, इस बारे में बहुत भ्रम है।

खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरे होने के बाद परिपक्व हो जाता है। ध्यान दें खाते के मेच्योर होने का लड़की की उम्र का कोई संबंध नहीं है।

इसका मतलब, यदि आपने 15 अगस्त, 2015 को खाता खोला है, तो आप 15 अगस्त, 2036 को एक खाता परिपक्व होगा।

एक बात और, 21 वर्ष पूरे होने के बाद, सुकन्या समृद्धि  खाते में आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

अगर खाताधारक (बेटी) की शादी होने वाली है, तब आपकी बेटी खाते को समयपूर्व (21 वर्ष पूरे होने से पहले) बंद करके पैसे निकाल सकती है| ऐसा करना ज़रूरी नहीं है| यह एक विकल्प है| ध्यान दें आपकी बेटी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपको यह आवेदन शादी से एक महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक करना होगा|

अब संक्षिप्त में देखें तो,  समृद्धि अकाउंट दो परिस्थिति में बंद किया जा सकता है:

  1. खाते को खोले हुए 21 वर्ष हो गए हैं| अगर आप 21 वर्ष पूरा के बाद अपना पैसा नहीं निकालते हैं, तो आपको राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|
  2. बेटी के विवाह के समय| यह ज़रूरी नहीं है| यह आपके सामने विकल्प हैं| अगर आपको अपनी बेटी की शादी के लिए धन की ज़रुरत है परन्तु खाते को खोले हुए अभी 21 वर्ष नहीं हुए हैं, तब भी आप आवेदन करके खाते को समयपूर्व बंद कर सकते हैं|

सुकन्या समृद्धि खाते से पैसे कब निकाल सकते हैं?

एक बात और, आप सुकन्या समृद्धि खाते के मेच्योर होने से पहले भी कुछ पैसा निकाल सकते हैं|

परन्तु ऐसा कुछ परिस्तिथि में ही किया जा सकता है|

आप बेटी की उच्च शिक्षा के लिए पिछले साल के अंत में खाते में जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं|

परन्तु इसके लिए बेटी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए या उसने कम से कम दसवीं कक्षा पास कर ली हो|

एक बात और आप केवल उतना ही पैसा निकाल सकते हैं, जितना की शिक्षा के लिए चाहिए| तो आप एडमिशन स्लिप, प्रवेश पात्र में लिखी फीस से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते|


मैं अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में योगदान कब तक कर सकता हूं?

आप खाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष पूरे होने तक खाते में योगदान कर सकते हैं। इसलिए, खाता खोलने की तारीख से 16वें वर्ष की शुरुआत से 21 वर्ष के अंत तक, कोई और योगदान नहीं कर सकते।

इसलिए, यदि आपने 15 अगस्त, 2015 को खाता खोला है, तो आप 15 अगस्त, 2030 तक खाते में जमा कर सकते हैं।

ध्यान दे आपको सोलहवें वर्ष से इक्कीसवें वर्ष (16th year till 21st year) ब्याज मिलता रहेगा|

इसका मतलब है कि आप 15 से 21 वर्ष तक पैसे जमा नहीं कर सकते लेकिन शेष राशि पर  इस अवधि के दौरान ब्याज अर्जित कर सकते है ।


क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते हैं?

जी हाँ, अगर आप घर बदल रहे हैं, तो आप अपनि बेटी का सुकन्या खाता भी ट्रान्सफर कर सकते हैं|

  1. एक बैंक से दूसरे बैंक
  2. एक पोस्ट ऑफिस (डाक घर) से दूसरे पोस्ट ऑफिस
  3. किसी पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस

आपको अपने नए पते का प्रमाण देना होगा| 

प्रक्रिया कुछ ऐसी होगी:

  1. अपने बैंक/डाक घर (जहां पर अभी खाता है) में जाएँ और वहाँ पर आवेदन करें|
  2. मौजूदा बैंक सारे डॉक्यूमेंट आपके नए बैंक में भेज देगा|
  3. नए बैंक/पोस्ट ऑफिस में KYC करके आप सुकन्या खाता चालू कर सकते हैं|

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं|


सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दर  Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

हर तिमाही वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ब्याज दर को सूचित करता है। July 18, 2018 को  सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट  8.1% p.a. है | ध्यान दे यह ब्याज दर हर तीन महीने पर बदल सकती है|

जिस ब्याज दर की घोषणा करी जाती है, उस तिमाही में आपकी जमा राशि (balance) पर आपको वही ब्याज मिलता है|

सुकन्या समृद्धि योजना की अभी की  ब्याज दर (interest rate) जानने के लिए आप इस पोस्ट पर जा सकते हैं|

ब्याज की गणना के लिए महीने की 10 तारीख और महीने के अंत तक सबसे कम बैलेंस पर मिलता है| तो बेहतर होगा की महीने की 10 तारीख से पहले आप पैसे जमा कराएं|

मान लिए आप अपनी बेटी (तीन वर्ष की आयु) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलते हैं और हर वर्ष (15 वर्ष तक) 15,000 रुपये हर वर्ष जमा करते हैं, तो खाते की मेच्योरिटी के समय कुल 7.28 लाख रुपये जमा हो जायेंगे| मैंने यह माना है की ब्याज दर पूरी अवधि के लिए 8.3% p.a रहेगी| ध्यान दे आप प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं|

sukanya samriddhi scheme calculator hindi sbi form सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर sukanya samriddhi yojana calculator

अगर आप अपने निवेश के लिए मेच्योरिटी राशि जानना चाहते हैं, तो काफी सारे सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, आप वहाँ कोशिश कर सकते हैं|


सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर टैक्स बेनिफिट (Sukanya Samriddhi Scheme Tax Benefits)

यह योजना Exempt-Exempt-Exempt उत्पादों की श्रेणी में आती है|

इसका मतलब आपको कभी टैक्स नहीं देना होता|

निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है|

ब्याज कर-मुक्त है|

मेच्योरिटी के समय भी कोई टैक्स नहीं देना होता|

इस योजना में निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 सी (Section 80C) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसलिए, आप खाते में निवेश के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति वित्तीय वर्ष तक टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।

ध्यान दें अगर आपकी दो बेटियां हैं, तो आप कुल मिला कर तीन लाख रुपये (दोनों खातों में 1.5 लाख) निवेश कर सकते हैं, परन्तु टैक्स बेनिफिट आपको 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलेगा|

एक बात और, यह 1.5 लाख रुपये का टैक्स बेनिफिट केवल सुकन्या योजना में निवेश के लिए नहीं है| पीपीएफ, ईपीएफ, जीवन बीमा, ELSS इत्यादि सभी इसी के अन्दर आता है|

यदि आपके पति/पत्नी भी नौकरी करते हैं, तो आप पहली बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं और आपके पति/पत्नी दूसरी बेटी के खाते में जमा कर सकती है। इस तरह, आप दोनों टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।


क्या आपको सुकन्या समृद्धि  योजना में निवेश करना चाहिए?

सुकन्या योजना अकाउंट आकर्षक (और गारंटीकृत) कर-मुक्त ब्याज प्रदान करता है| यह ब्याज दर पीपीएफ की ब्याज दर से अधिक है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है की सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटी की पढाई और शादी के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है|

परन्तु प्रतिबन्ध बहुत सारे हैं| जमा करने पर प्रतिबंध है| आप केवल 15 वर्षों के लिए जमा कर सकते हैं और खाता 21 साल में परिपक्व हो जाता है। आप चाह कर भी इससे आगे नहीं बढ़ा सकते|

पीपीएफ में ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं है| जब तक चाहें, तब तक खाता चला सकते हैं|

अगर आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की सोच रहे हैं, तो पीपीएफ अकाउंट खोलने के बारे में भी सोच सकते हैं। साथ ही थोड़ा इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बारे में भी विचार करें|


इस बात पर ध्यान दें

अगर आप अपनी बेटी के सुकन्या खाते में न्यूनतम राशि (1,000 रुपये 250 रुपये) भी जमा नहीं करते हैं, तो आप कुछ जुर्माना दे कर अपने खाते को नियमित कर सकते हैं| खाते को नियमित (regularize) करने के लिए आपको पिछले वर्षों के न्यूनतम भुगतान के साथ-साथ प्रति वर्ष 50 रुपये के हिसाब से पैसा जमा करना होगा|

मान लिए आप पिछले वर्ष आप सुकन्या खाते में भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो इस वर्ष आपको 1,000 + 50 = 1,050 रुपये  250 + 50 = 300 रुपये का भुगतान करके अपने (बेटी के) अकाउंट को नियमित करना होगा|

1,000 रुपये 250 रुपये खाते में जायेंगे, 50 रुपये का जुर्माना रहेगा| इसके अतिरिक्त आपको इस वर्ष का भुगतान तो करना ही होगा|

ध्यान दें अगर आपने सुकन्या खाता खोलने के 15 वर्ष के भीतर अकाउंट को नियमित नहीं लिया, तो आपको केवल सेविंग्स अकाउंट (बचत खाते) की ब्याज दर मिलेगी, न की सुकन्या खाते की|


अधिक जानकारी के लिए पढ़ें

Sukanya Samriddhi Amendment Rules, 2016 (सुकन्या समृद्धि खाता नियम, २०१६)

Sukanya Samriddhi Account Rules, 2014

सुकन्या समृद्धि योजना SBI वेबसाइट पर

Filed Under: Financial Planning, PPF, Tax Planning Tagged With: Sukanya Samriddhi Scheme Hindi, sukanya samriddhi yojana hindi, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना 2018, सुकन्या समृद्धि योजना SBI, सुकन्या समृद्धि योजना की नियम

  • « Go to Previous Page
  • Page 1
  • Interim pages omitted …
  • Page 25
  • Page 26
  • Page 27
  • Page 28
  • Page 29
  • Interim pages omitted …
  • Page 36
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2026 www.HindiFinance.com | Privacy Policy