मैंने अपनी पिछली कुछ पोस्ट में इस बात पर चर्चा करी है की आपको किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए| यह भी देखा है की टर्म लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा लेना का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है|
एक पोस्ट में यह भी देखा की कौन से टर्म इंश्योरेंस प्लान सबसे अच्छे हैं|
आज, उन्ही प्लान में से एक, LIC e-Term plan (LIC ई-टर्म प्लान) के बारे में हम चर्चा करेंगे|
पढ़ें: कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)
एलआईसी ई-टर्म प्लान: समीक्षा और ज़रूरी जानकारी (LIC e-Term Plan Review)
- आप इस एलआईसी ई-टर्म प्लान को केवल ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं|
- किसी एजेंट की सहायता से नहीं खरीद सकते|
- यहाँ पर दो तरह के प्लान हैं|
- 49 लाख तक की बीमा राशि पर सभी को (धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों) को एक सामान प्रीमियम देना पड़ता है| इसे Aggregator Category कहा जाता है|
- 50 लाख का या उससे ज्यादा का बीमा लेने पर, आप Non-smoker category के तहत कम प्रीमियम दे सकते हैं| पर हाँ, ऐसा लाभ लेने के लिए आप Non-smoker होने चाहिए| इसका मतलब आप धूम्रपान न करते हों और न ही तम्बाकू का सेवन करते हों|
- अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो आपको 50 लाख से ज्यादा का प्लान लेने पर भी Aggregator Category के अनुसार ज्यादा प्रीमियम भरना होगा|
- न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): 25 लाख रुपये (Aggregator Category), Non-smoker category के तहत न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रुपये होगी|
- अधिकतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): कोई सीमा नहीं
- प्लान लेते समय न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age): 18 वर्ष
- प्लान लेते समय अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): 60 वर्ष
- प्लान समाप्त होते समय अधिकतम आयु: 75 वर्ष
- न्यूनतम पालिसी अवधि (Minimum Policy Term): 10 वर्ष
- अधिकतम पालिसी अवधि (Maximum Policy Term): 35 वर्ष
- इस प्लान के साथ आप कोई राइडर नहीं ले सकते|
- पालिसी जारी करने से पहले LIC आपसे मेडिकल टेस्ट कराने को कह सकती है|
- क्योंकि यह एक टर्म प्लान है, आप इस प्लान के तहत लोन नहीं ले सकते|
- अधिक जानकारी के लिए आप online_dmkt@licindia.com पर ई-मेल कर सकते हैं|
पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
एलआईसी ई-टर्म प्लान: मृत्यु लाभ (Death Benefit in LIC e-Term Plan)
पालिसी अवधि के दौरान अगर पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमा राशि प्रदान की जायेगी|
एलआईसी ई-टर्म प्लान: परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit in LIC e-Term Plan)
अब क्योंकि LIC ई-टर्म प्लान एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, अगर आप पालिसी अवधि की समाप्ति पर जीवित हैं, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा|
एलआईसी ई-टर्म प्लान: टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit in LIC e-Term Plan)
आप आयकर की धारा 80C के तहत वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं|
पालिसी अवधि के दौरान धारक की मृत्यु होने की स्तिथि में मिलने वाली राशि कर मुक्त होगी|
परिपक्वता पर कुछ भी वापिस नहीं मिलता, इसलिए टैक्स देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता|
एलआईसी ई टर्म प्लान को ऑनलाइन कैसे खरीदें? (How to purchase LIC e-Term Plan online?)
इस प्लान को आप LIC की वेबसाइट (https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/ ) पर जा कर खरीद सकते हैं|
आपको प्लान लेने के लिए अपने बारे में जानकारी देनी होगी और प्रीमियम का भुगतान करना होगा|
एलआईसी ई-टर्म प्लान का प्रीमियम कितना है? (Premium for LIC e-Term Plan)
अब दो वर्ग हैं| (Aggregator or Non-Smoker)
जाहिर है दोनों के लिए प्रीमियम अलग होगा| Aggregator वर्ग में प्रीमियम ज्यादा होगा|
तुलना करने के लिए मैंने 30 वर्षीय व्यक्ति की लिए प्रीमियम को चुना है| प्रीमियम अवधि भी 30 साल की ही ली है|
25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (LIC e-Term प्लान के लिए)
यहाँ केवल Aggregator वर्ग का तहत ही प्लान मिल सकता है, क्योंकि नॉन-स्मोकर वर्ग 50 लाख से शुरू होता है|
Aggregator वर्ग के तहत 25 लाख के टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम होगा: 5,418 रुपये (डिस्काउंट के बाद)
50 लाख का टर्म लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (LIC ई-टर्म प्लान के लिए)
Aggregator वर्ग: 10,835 रुपये (8% discount के बाद)
Non-Smoker वर्ग: 8,030 रुपये (8% discount के बाद)
1 करोड़ का टर्म लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (एलआईसी ई-टर्म प्लान के लिए)
Aggregator Category: 21,670 रुपये (8% discount के बाद)
Non-Smoker Category: 16,060 रुपये (8% discount के बाद)
जैसा की आप देख सकते हैं, की अगर आप धूम्रपान करते हैं या आप तम्बाकू लेते हैं, तो आपको Aggregator category के तहत ज्यादा प्रीमियम देना होगा|
आप अपने लिए प्रीमियम पता करने के लिए LIC प्रीमियम कैलकुलेटर चेक कर सकते हैं|
ध्यान दें rebate प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने पर है| पहले वर्ष में यह discount/rebate 8% है और उसके बाद कम होती जाता है|
Sanjeev says
Kya mujhe critical illness ke liye also se pay karna hoga or kitna kya koi Aida term plan hai jo mujhe critical illness ka benefit term premium ke beech main hi de means no extra charges and which is most trustedable term plan which is give me best payback
दीपेश says
संजीव जी,
आप अपने टर्म प्लान के साथ critical illness राइडर भी जोड़ सकते हैं|
राइडर के लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा|
अब विश्वास की बात है तो LIC से अच्छा कोई नहीं| पर LIC का प्लान थोडा मेहेंगा होगा|
Sanjeev says
Alag se pay
सुनिल says
सर 30 साल उम्र का 30 साल के लिये एल आई सी का टर्म प्लान लेंगे ंंमहिने की कितंंनी किस्त देनी पड़ेगी
दीपेश says
अगर 30 वर्ष का प्लान हैं, तो 30 वर्ष तक प्रीमियम देना होगा|
Dilip says
Term pan lene ke liye higher education ki kya aavskta hai kya
दीपेश says
नहीं
Amit singh says
क्या एक साथ दस साल का पेमेंट किया जा सकता है
दीपेश says
आपको हर वर्ष भुगतान करना होगा| दूसरे टर्म प्लान में आप एक साथ भुगतान कर सकते हैं|
Preet says
Sir mai nri hu anual income 5 lac mai term plan chahta hu,problem aa rahi meri qualification 10 pass hu.
Policy bazar.com par apply kiya bol rahe 10 pass k liye compny allow nai karni.
Aap ki help chahyiae kya kre.
Thanks