अगर आप एनपीएस में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको NPS के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए|
तो देर किस बात की| आईये जानते हैं एनपीएस के बारे में गहराई से|
- एनपीएस क्या है? What is NPS? (in Hindi)
- सरकारी एनपीएस और निजी क्षेत्र एनपीएस में क्या अंतर है?
- आप कितने एनपीएस खाते खोल सकते हैं? PRAN (प्रान) क्या है? नौकरी बदलने पर PRAN को कैसे शिफ्ट करें?
- एनपीएस खाता कैसे खोलें?
- एनपीएस खाता में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं क्या?
- एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2 अकाउंट क्या होते हैं?
- एनपीएस में रिटर्न कितना मिलता है?
- एनपीएस में निवेश करने पर क्या टैक्स बेनिफिट मिलता है? (Tax Benefit for Investment in NPS)
- एनपीएस से पैसा निकालने पर कितना टैक्स देना होता है?
- क्या 60 वर्ष की आयु से पहले आप एनपीएस से पैसा निकाल सकते हैं?
एनपीएस क्या है? What is NPS? (in Hindi)
एनपीएस का मतलब है नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme).
एनपीएस एक पेंशन योजना है|
जैसा की किसी भी पेंशन योजना में होता है, आप इस योजना में अपने रिटायरमेंट के लिए निवेश करते हैं| आपके निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न से आपका एनपीएस खाता धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है|
रिटायर होने के बाद आपको पेंशन मिलती है| रिटायर होने से मेरा मतलब 60 वर्ष की आयु का होना या फिर आपके एम्प्लायर की superannuation (रिटायरमेंट आयु) हासिल करना|
रिटायर होने पर या 60 वर्ष की आयु के होने पर आप अपना खाता बंद कर सकते हैं| खाता बंद करते समय आप कुछ पैसा एक मुश्त निकाल सकते हैं| बचे हुए पैसे से आपको एक वार्षिकी उत्पाद (annuity plan) खरीदना होगा|
ध्यान दें आपको कम-से-कम 40% जमा राशि से एक वार्षिकी (annuity plan) खरीदना होगा|
एक उदहारण की सहायता से समझते हैं|
मान लिए 60 वर्ष की आयु तक आपने अपने एनपीएस खाते में 10 लाख रुपये जमा कर लिए हैं|
इन 10 लाख रुपये में से आपको 4 लाख रुपये का तो एक एन्युटी प्लान (वार्षिकी) खरीदना होगा ही| बचे हुए 6 लाख रुपये को आप एक मुश्त निकाल सकते हैं|
ध्यान दें चाहें तो पूरी राशि का एन्युटी प्लान खरीद सकते हैं|
पढ़ें: एनपीएस के बारें में कुछ ग़लतफ़हमियाँ
Annuity प्लान (वार्षिकी) क्या होती है?
एक वार्षिकी के तहत आप एक बीमा कंपनी को एक मुश्त पैसा देते हैं और इसके बदले आपको पूरी ज़िन्दगी पेंशन मिलती रहती है|
मान लिए आपके पास 10 लाख रुपये हैं| और उस समय एन्युटी का इंटरेस्ट रेट 6% चल रहा है|
तो बीमा कंपनी आपसे 10 लाख रुपये लेकर आपको आजीवन हर वर्ष 60,000 (10 लाख X 6%) रुपये देगी| अगर आप मासिक आय का विकल्प चुनते हैं, तो आपको हर महीने 5,000 रूपये मिलेंगे|
अब चाहें आप 100 वर्ष की आयु तक जियें या 150 वर्ष के आयु तक, आपको हर महीने 5,000 रुपये मिलते रहेंगे|
एक बात और, वार्षिकी या एन्युटी प्लान कई स्वरुप में आते हैं| जैसे की आप चाहें तो आपके बाद आपके पति या पत्नी को भी पेंशन जारी रह सकती है| आप अपनी ज़रुरत के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं|
एनपीएस में चार सेक्टर होते हैं
देखिले एनपीएस खाता खोलने के कई तरीके हैं| आप किस तरीके से खाता खोलते हैं, उस बात से तय होता है, की आप कैसे एनपीएस के तहत आते हैं|
- Central Government (केन्द्रीय सरकार): केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के लिए
- State Government (राज्य सरकार): राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए
- Corporate Sector: निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए
- All Citizens Model: अगर आप खुद अपने लिए NPS account खोलते हैं
ध्यान दें एनपीएस खाता पूरी तरह पोर्टेबल है| इसका मतलब, बशर्ते आपने खाता केंद्रीय सरकार एनपीएस के तहत खोला हो, आप नौकरी छोड़ने या बदलने पर अपना एनपीएस दूसरे सेक्टर में बदल सकते हैं|
सच बतायूं तो ऐसा कोई अंतर नहीं है, इन सेक्टरों में| बस अगर आपको अपने एम्प्लायर से भी योगदान चाहिए, तो आपको उनके अनुसार अपना एनपीएस अकाउंट खोलना होगा या शिफ्ट करना होगा|
साथ ही सरकारी एनपीएस खातों में निवेश के नियम थोड़े अलग होते हैं|
आप कितने एनपीएस अकाउंट खोल सकते हैं? PRAN (प्रान) क्या है? नौकरी बदलने पर PRAN को कैसे शिफ्ट करें?
आप केवल एक ही एनपीएस खाता खोल सकते हैं|
PRAN का मतलब Permanent Retirement Account Number.
जब आप कोई एनपीएस अकाउंट खोलते हैं, तो आपको एक PRAN मिलता है|
एक व्यक्ति के पास केवल एक ही PRAN हो सकता है| इसका मतलब आप दूसरा PRAN नहीं खोल सकते|
आपका PRAN पूरी तरह पोर्टेबल है|
अगर आप आपको अपने एनपीएस अकाउंट शिफ्ट (shift) करना है, तो आपको नया अकाउंट खोलने की ज़रुरत नहीं है| आप पुराने एनपीएस अकाउंट (PRAN) को ही शिफ्ट कर सकते हैं| ऐसा करने की ज़रुरत आपको नौकरी बदलते समय पड़ सकती है|
इस विषय के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं|
पढ़ें: नौकरी बदलते समय अपने एनपीएस अकाउंट (PRAN) को कैसे शिफ्ट करें?
अगर आपने गलती से दो एनपीएस अकाउंट खोल दिए हैं, तो आप एक अकाउंट को बंद करना पड़ेगा| ऐसा करने के लिए प्रक्रिया को जान्ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
पढ़ें: अगर आपके पास दो एनपीएस अकाउंट हैं, तो क्या करें?
एनपीएस अकाउंट कैसे खोलें?
एनपीएस खाता खोलने की कई तरीके हैं|
आप अपने एम्प्लायर (ससरकारी या निजी क्षेत्र) की सहायता से अपना खाता खोल सकते हैं|
आप अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जा कर अपना एनपीएस खाता खोल सकते हैं| साथ की बहुत से ब्रोकर की वेबसाइट से आप एनपीएस खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं|
इसके अलावा आप अपने आधार कार्ड की सहायता से भी आप अपना NPS अकाउंट खोल सकते हैं| ऐसा करने की प्रक्रिया को मैंने विस्तार से एक दूसरी पोस्ट में बताया है|
पढ़ें: एनपीएस अकाउंट कैसे खोलें आधार कार्ड की सहायता से?
एनपीएस खाता में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं क्या?
जी हाँ, आप चाहें तो एनपीएस में ऑनलाइन भी निवेश कर सकते हैं|
इस बारे में मैंने इस पोस्ट में चर्चा करी है|
पढ़ें: एनपीएस में ऑनलाइन निवेश कैसे करें?
एनपीएस में दो तरह के अकाउंट होते हैं
एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2
इनमें से केवल एनपीएस टियर 1 ही रिटायरमेंट पेंशन अकाउंट है|
टियर 2 अकाउंट एक म्यूच्यूअल फण्ड की तरह है| आप जब चाहें उससे पैसे निकाल सकते हैं|
किसी भी तरह के गलती से बचने के लिए इन दोनों अकाउंट के बीच के अंतर को जाने|
मैंने एनपीएस टियर 1 और टियर 2 अकाउंट के बारे में विस्तार से इस पोस्ट में चर्चा करी है|
पढ़ें: एनपीएस टियर 1 और टियर 2 अकाउंट क्या हैं? क्या है अंतर?
पढ़ें: एनपीएस टियर 2 (NPS Tier 2) अकाउंट की पूरी जानकारी और क्या आपको निवेश करना चाहिए?
एनपीएस में रिटर्न कितना मिलता है?
एनपीएस में कोई रिटर्न की गारंटी नहीं है| और न ही सरकार हर वर्ष रिटर्न की घोषणा करती है|
निवेश करते समय आप यह बता सकते हैं की आपका पैसा कैसे निवेश करना है| एनपीएस खाता खोलने का बाद आप चाहें तो यह निवेश का पैटर्न बदल भी सकते हैं|
अब आपके पास निवेश के कई विकल्प हैं:
- आप इक्विटी फण्ड (E) में पैसा लगा सकते हैं
- आप सरकारी बोंड्स (G) में पैसा लगा सकते हैं
- आप कॉर्पोरेट बांड्स (C) में पैसा लगा सकते हैं
साथ ही आपको फण्ड मेनेजर का चुनाव भी करना पड़ता है|
आपके पास निवेश के दो तरीकें है|
- आप अपने आप अपने निवेशों का चयन कर सकते हैं| इसका मतलब कितना पैसा (E), (G) या (C) में डालना है| इस Active Choice कहते हैं| बस कुछ सीमाएं हैं| कॉर्पोरेट सेक्टर एनपीएस और आल सिटीजन्स मॉडल एनपीएस ग्राहकों के लिए इक्विटी फण्ड (E) में निवेश करने की सीमा अधिकतम 50% प्रतिशत है| सरकारी एनपीएस में यह सीमा 15% है|
- कॉर्पोरेट सेक्टर एनपीएस और आल सिटीजन्स मॉडल एनपीएस ग्राहकों के पास Auto चॉइस का विकल्प भी है| इसमें नीचे दिए गए चार्ट के अनुसार आपकी आयु के अनुसार आपके एनपीएस पोर्टफोलियो बदलता रहता है| शुरुआत में इक्विटी मिएँ ज्यादा निवेश होता है| धीरे-धीरे आयु के साथ इक्विटी (E) में निवेश कम होता जाता है| इसे Auto Choice या LifeCycle Fund कहते हैं| ध्यान दें यह विकल्प सरकारी कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं है|
सौजन्य: www.personalfinanceplan.in
एनपीएस में निवेश करने पर क्या टैक्स बेनिफिट मिलता है? (Tax Benefit for Investment in NPS)
अब एनपीएस में आकर्षित होने की एक वजह निवेश पर मिलने वाले टैक्स लाभ भी हैं|
आप इस Youtube विडियो पर NPS के टैक्स बेनिफिट के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं|
एनपीएस पर मिलने वाले टैक्स बेनेफिट्स पर मैंने विस्तार से इस पोस्ट में चर्चा करी है|
पढ़ें: एनपीएस में निवेश करने पर क्या टैक्स बेनिफिट मिलते हैं?
एनपीएस से पैसा निकालने पर कितना टैक्स देना होता है?
एनपीएस के टैक्स नियम समय-समय पर बदलते रहते हैं|
एनपीएस से बाहर निकलते समय आप कुछ पैसा एक-मुश्त निकाल सकते हैं| बचे हुए पैसे से आपको एन्युटी प्लान खरीदना होता है|
आप जो पैसा एक-मुश्त निकालते हैं, उस पर आपको कोई भी टैक्स नहीं देना है| ध्यान दें आप केवल जमा राशि का 60% पैसा ही एक-मुश्त निकाल सकते हैं|
जिस राशि से आप एन्युटी प्लान खरीदते हैं, उस पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता| परन्तु उस एन्युटी प्लान से जो राशि भविष्य में मिलती है, उस पर आपको अपने टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स देना होगा|
इस विषय पर मैंने विस्तार से इस पोस्ट में चर्चा करी है|
पढ़ें: एनपीएस से पैसा निकालने पर कितना टैक्स देना होता है?
क्या 60 वर्ष की आयु से पहले आप एनपीएस से पैसा निकाल सकते हैं?
जी हाँ, कुछ विशिष्ठ परिस्थितियों में एनपीएस से कुछ पैसा निकालने की अनुमति है|
आप गंभीर बीमारियों की इलाज़ के लिए, बच्चों की उच्च शिक्षा या विवाह के लिए या घर खरीदने या बनाने के लिए अपने एनपीएस खाते से कुछ पैसे निकाल सकते हैं|
ऐसा ही नहीं, आप 60 वर्ष के आयु से पहले भी अपने एनपीएस खाता बंद कर सकते हैं| पर नियम थोड़े से पेचीदा हैं|
मैंने सारी जानकारी विस्तार से इस पोस्ट में चर्चा करी है|
पढ़ें: एनपीएस से आंशिक निकासी और 60 वर्ष की आयु से पहले एनपीएस खाता बंद करने के नियम
Megha says
Nps me tax benefit milta h kya??
दीपेश says
मेघा जी,
nps में निवेश करने टैक्स बेनिफिट मिलते हैं|
NPS के टैक्स बेनिफिट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं|
https://www.hindifinance.com/nps-tax-benefits/
Manish Kumar says
Bank Account number Galat h
NPS me
Jankari dey
दीपेश says
आपको क्या जानकारी चाहिए?
अगर आपने गलत खाता नंबर दिया है, तो बैंक (जहाँ NPS अकाउंट खोला है), वहाँ जा कर सही करा दें|
Alok Shrivastva says
Sir, Mene NPS me invest kiya hua hai, Kiya NPS me bhi APY ki tarah meri death ke baad meri wife ko pension milegi aur uski death ke baad nominee ko corpus amount milga? please clarify.
दीपेश says
आलोक जी,
अलग तरह के एनपीएस खाते में अलग नियम हैं|
आपके पास विकल्प है|
एनपीएस में निवेशक की मृत्यु के बाद पति/पत्नी को या तो राशि एक मुश्त दी जा सकती है या फिर अगर चाहें तो, पति/पत्नी एन्युटी प्लान खरीद कर पेंशन भी पा सकते हैं|
अगर आप सकारी कर्मचारी हैं, तो नियम थोड़े अलग हैं|
Alok Shrivastva says
Thanks for such valuable information !!
Sir, Me private employee hu aur suppose meri wife ne meri death ke baad anuty plan select karke pension option chuna to kiya meri wife ki death ke baad meri beti jo ki nominee hai usko corpus amount milega?
दीपेश says
आलोक जी,
एन्युटी प्लान कई प्रकार के होते हैं|
आप ऐसा प्लान चुन सकते हैं, जहाँ निवेशक की मृत्यु के बाद सारा पैसा नॉमिनी को दे दिया जाए|
अगर आपने ऐसा विकल्प चुना है, तो जो पैसा आपने एन्युटी प्लान में डाला था, वह आपके नॉमिनी को दे दिया जाएगा|
Harish Bansal says
Sir meri age 26 hai pls tell me in detail about this policy
दीपेश says
मैंने काफी जानकारी इस पोस्ट मिएँ दी है|
आप क्या जानना चाहते हैं?
Manohar Dongre says
Sir meri umrah 58 hai mai. Karnataka govt job karta hun kay muje nps lagu hai
दीपेश says
मनोहर जी,
मेरे अनुसार आपका PF कटता होगा| NPS लागू नहीं होगा|
आप चाहें तो अलग से NPS में निवेश कर सकते हैं|
istkhar chaudhary says
sir good morning,
sir i want to know that how much deposit minimum amount in the nps when after retirement meet me 5000/- month amount. plz tell me.
दीपेश says
Istkhar जी,
NPS में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है|
इसलिए यह बता पाना मुमकिन नहीं है|
Shiv Prasad says
Nominee name kaise change kre… NPS me govt. ka kitna control rahta he..
दीपेश says
फॉर्म S2 भरकर बैंक में जमा करें|
Mritunjay says
Sir mai central gov job me hu 8 saal se nps me paisa katwa raha hu aur 12 saal ke baad mai job chorna chahta hu to kya job chorne ke turant baad se he mujhe pension milne lagege ya mujhe age 60 hone tak pension ka intzaar karna hoga
दीपेश says
आप चाहें तो पेंशन आपके जॉब छोड़ते भी चालू हो सकती है| आपको 60 वर्ष की आयु तक इंतज़ार नहीं करना होगा|
Akash Kumar Panday says
Agar office se PF kat ta hai to bhi NPS acount khulwa sakte hai?
दीपेश says
EPF होने के बावजूद NPS खाता खुलवा सकते हैं|
Raj says
Kya ek NPS Employee ki death ke baad deases family ko department se medical reimbursement hoga ya nahi hoga .
दीपेश says
NPS का medical reimbursement से कोई मतलब नहीं है|
NPS की वजह से कोई medical reimbursement नहीं मिलेगा|
raj says
लेकिन जिन लोगो का GPF कटता है उनके परिवार को Medical Reimbursement मिलता है / NPS में ऐसा क्यों नहीं है I
दीपेश says
medical reimbursement GPF की वजह से नहीं मिलता है| किसी और योजना के तहत मिलता है, जैसे CHGS इत्यादि|
अगर आप किसी ऐसी योजना के तहत पंजीकृत हैं, तो आपको अभी भी मिलेगा|
ध्यान दें GPF और NPS का इससे कोई मतलब नहीं है|
jamuna prasad vishwakarma says
mai nps account khola hai par activate nahi hua hai kya karu .jankari de .
दीपेश says
आपने NPS अकाउंट कहाँ खोला है?
Mritunjay says
Kya ek central gov servant ko 10 saal ki job cmplte kar ke vrs lene ke baad nps se pension mil saktilene
दीपेश says
आपको मिलेगी|
ध्यान दें NPS में पेंशन की मात्र आपकी जमा राशि पर भी निर्भर करती है|
Mritunjay says
Central gov servant ko nps ki benifit lene ke liye kitne saal job karna hoga sir
दीपेश says
कोई minimum समय नहीं है|
Patil sanjay prajash says
Sir ji muje ips khate se paisa nikalna hai or meri sarvis 10/years ho gai hai
To muze medical tetment ke liye paisa nakalna hai
Ti pliz muze jankari chahiye
दीपेश says
देखिये आप ऐसे ही खाता बंद नहीं कर सकते| आपका एम्पलोयेर आपके NPS के पैसे कहाँ जमा करेगा|
अगर आप नौकरी छोड़ रहे हैं,तो अलग बात है|
पर आपके पास आंशिक निकासी का विकल्प है|
इस पोस्ट को पढ़िए|
https://www.hindifinance.com/nps-withdrawal-exit-rules-hindi/
आप NSDL CRA की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं|
Shivaansh kumar says
Sir mera NPS account to h lekin Jo card milta h vo aaj tk mere pas nhi aaya h na mila h…mujhe vo card kha se milega …ya dusra banvana hoga .jankari de..
दीपेश says
अगर आपको PRAN कार्ड नहीं मिला है या खो गया है, तो आप इस लिंक पर जा कर अपना PRAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं|
http://www.npstrust.org.in/content/print-my-epran
Surneet gaurab says
Sir I am teacher in basic education department. My question is that mera nps 27000 kata hai aur itna hi sarkar ne dala hai. Mera 27000 to nivesh me dikhaya hai 80c me lekin sarkar ka 27000 80ccd(2) me nahi dikhaya hai. Sir aap bataye kya karun.
दीपेश says
सुर्नीत जी,
किसी CA से सलाह लें|
आप 27,000 रुपये की आय जोड़ कर 27,000 रुपये का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|
पी.के.जाजोरिया says
सर,nps स्कीम में 10000रू. की साठ साल के होने से पहले पेंशन पाने के लिए क्या करेम
दीपेश says
NPS इस तरीके से काम नहीं करता|
आप 60 वर्ष से पहले पेंशन पाना शुरू तो कर सकते हैं, पर इसके लिए आपको अपना NPS अकाउंट बंद करना होगा|
परन्तु इस बात की गारंटी नहीं है की आपको 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी|
कितनी पेंशन मिलती है, यह निर्भर करता है की आपका कितना पैसा जमा है|
राजकुमार says
मे रा अटल पेँंशन योजना मे अकाउंट है कया मैं एन पी ऐस अकाउंट खोल सकता हूँ? मे रा उम्र 40 वर्ष है, मैं वार्षीक 50000/- एन पी ऐस मे निवेश करना चाहता हूँ , मुझें कितनी पेशन मिलेगी ?कृपया जानकारी दे । धन्यवाद।
दीपेश says
आप NPS खाता खोल सकते हैं|
देखिये अटल पेंशन योजना की तरह NPS में पेंशन राशि की गारंटी नहीं है|
आपके निवेश पर रिटर्न मिलेगा| रिटायरमेंट के समय जो जमा राशि होगी, उससे आप एक पेंशन (एन्युटी) प्लान खरीद सकते हैं|
उस प्लान से आपको पेंशन मिलेगी|
कितनी मिलेगी, निर्भर करता है की आपको र्रिटर्न कैसे मिले और उस समय एन्युटी की दर क्या चल रही है|
Raj kamal says
सर मैं बेसिक में अध्यापक हूँ मैंने पिछले महीने अपने nps account में 5000 per month जमा करना शुरू किया है, ये क्या ठीक है ?
दीपेश says
अच्छी बात है| बस अपने निवेश को NPS तक ही सीमित न रखें| nps के बाहर भी निवेश करने की सोचें|
Lav Kushwaha says
Sir
Mai railway Mai hu
Sir mera NPS 71000 kata gaya rail ne bhi 71000 jama kiya
Meri LIC90000 ki hai
Kya mujhako 50000 ka additional Labh tex Mai milega
दीपेश says
आप 1.5 लाख रुपये 80C में ले सकते हैं| (90,000 LIC + 60,000 NPS में आपका योगदान)
बचे 11,000 आप 80CCD(1b) में ले सकते हैं|
80CCD(2) में पूरा 71,000 का टैक्स बेनिफिट मिलेगा|
Biswanath Biswas says
Sir mai Railway mai hu. Sir meta date of appointment 18 01 1991 his mai 150000 PF mai jama Kia air 50000 NPS mai jama Kia at SBI mai Kia mujako 50000 ka additional lang tax mai melega
दीपेश says
जी, आप 50,000 रुपये का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|
RajeshChourasia says
MERI age 49 year hai me mahine ka Kitna invest Karu jisse ki 60 ki age me mere ko 10000 machina mil jaay or much paisa ikattha bhi mil jaaye bistaar see jaankaari dijiye jisse ki me sahi nivesh ke Saath hi bavishya Ka plan Kar saku
दीपेश says
देखिये NPS में आपको कितना रिटर्न मिलेगा, यह कह पाना मुश्किल है|
इसीलिए आपके सवाल का जवाब भी मुश्किल है|
तब भी अगर 20,000 रुपये महिना जमा करेंगे, तो काफी राशि इकट्ठी हो जायेगी और आपको 10,000 रुपये महीने की पेंशन मिल जानी चाहिए|
विवेक says
श्रीमान जी में एक पब्लिक सैक्टर में कार्यरत हूँ मेरी उम्र 32 वर्ष है मेरा प्रश्न यह है क्या एन०पी०एस० खाता में प्रतिमाह धन राशि जमा की जा सकती है क्या एन०पी०एस० खाते को अपने बैंक के सैलरी खाते से जोड़ा जा सकता है ताकि हर माह सैलरी खाते से एक निर्धारित तिथि को धनराशि एन०पी०एस० खाते में स्वत: चली जाए मेरा दूसरा प्रश्न यह है कि क्या मैं ऑटो चॉइस प्लान ले सकता हूँ?
दीपेश says
विवेक जी,
1. स्वचालित रूप से हर महीने पैसा डाल सकते हैं या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने NPS खाता खोला है|अभी वेबसाइट या जगह अभी तक स्वचालित निवेश का प्रावधान नहीं है|
2. आप auto choice विकल्प ले सकते हैं|
राजकुमार says
अगर मे री मृत्यु 60 साल से पहले हो गई तो मेरा पेंशन किसे मिलेगा, पेंशन मिलेगा? या एकमुश्त धनराशि मिलेगी? क्या मैं एन पी एस अकाउंट मे किसी महिने 5000/- या किसी महिने 3000/- जमा कर सकता हूं? अगर मैने 4-5 साल बाद एन पी ऐस अकाउंट मे धन जमा करना बंद कर दिया , तो 4-5 साल का जमा धन का कया होगा?
दीपेश says
आप NPS खाता 10 वर्ष से पहले बंद नहीं कर सकते| अगर आप उससे पहले जमा करना बंद करते हैं, तो आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा| आपको उएमें योगदान करके एक्टिव कराना होगा|
निवेशक की मृत्यु की स्तिथि में उसके परिवार के पास विकल्प होता है की वह पेंशन ले या एकमुश्त राशि ले|
Suraj dubey says
My age is 40 and invest 2000 per month but before 60 if i will die how much amount my nominee will get as per other insurance like lic policy I taken and same consident happen they will pay full amount as they or some other or it gives more than mf of else please sugest
दीपेश says
सूरज जी,
1. NPS कोई जीवन बीमा पालिसी नहीं है| इसलिए मृत्यु होने पर नॉमिनी का कोई अतिरिक्त पैसा नहीं मिलेगा|
2. जो पैसा आपने जमा किया है, उस पर रिटर्न जोड़ कर जो भी राशि होगी, वह आपके नॉमिनी को लौटा दी जायेगी|
3. NPS में अच्छे रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है|
SHiv sundar says
Me सेंट्रल गवर्नमेंट मे नौकरी krta हूं mujhe 3 saal ho, गये kya m nps se sare paise nikal skta hun
दीपेश says
आप नौकरी कर रहे हैं या छोड़ दी है?
Sandeep Yadav says
After death of pensioner… Nominee ko 40%paisa milega kya.
दीपेश says
संदीप जी,
अगर मृत्यु 60 वर्ष की आयु या रिटायर होने से पहले होती है, तो सारा पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा|
अगर मृत्यु 60 वर्ष की आयु के बाद या रिटायर होने के बाद होती है, तो देखना होगा की pensioner पहले ही अपना पैसा निकाल चुका है या नहीं|
अगर निवेश ने पैसा पहले ही निकाल लिया है, तब तो नॉमिनी को कुछ भी नहीं मिलेगा| बस जो एन्युटी प्लान के तहत जो राशि मिलनी होगी, वह नॉमिनी को मिल जायेगी|
Neha says
Sir kya aap 6 month me Jo paisa apne deposit kiya hai nikal sakte hai kya
दीपेश says
6 महीने के अन्दर नहीं निकाल सकते|
Bal ram says
Sir
Me BSF me service krta tha. 3 years ke bad mene service sod di .kya mere ko mera or govt ka kiya huaa investment milega ? Ya sirf mera kiya huaa investment milega .ya bilkul nhi ?milega to kb or kese ?please reply me .thanks you.
दीपेश says
आपको सरकार द्वारा जमा हुआ पैसा और अपना जमा किया गया पैसा दोनों मिलेगा|
आपने resign करते समय कोई फॉर्म नहीं भरा?
विवेक says
वर्तमान में मैं अपनी कंपनी के आवास में निवासरत हूँ जो मेरे पत्राचार (Correspondence) का पता है लेकिन मेरे पास स्थायी पता (Permanent address) के दस्तावेज़ नहीं हैं क्या में एन०पी०एस० खाता खुलवा सकता हूँ महोदय मुझे किस एन०पी०एस० फंड मैनेजर को चुनना चाहिए इस पर कृपया सुझाव दें।
दीपेश says
विवेक जी,
आप अपने पत्राचार के पते पर NPS खाता खोल सकते है|
Pawan kumar says
मैंने अटल पेंसन योजना में निवेश किया हुआ है। क्या मैं NPS में भी निवेश कर सकता हूँ??
दीपेश says
आप NPS और अटल पेंशन योजना (APY) दोनों में निवेश कर सकते हैं|
आपको दो अलग-अलग PRAN मिलेंगे|
Pawan Kumar says
लेकिन आप का कहना है कि एक वयक्ति के पास दो pran नहीं हो सकते। कृपया स्पष्ट करें???
धन्यवाद।
दीपेश says
जब मैंने PFRDA से यह सवाल पुछा, तो उनका जवाब था की
1. आप अटल पेंशन योजना और NPS दोनों अकाउंट खोल सकते हैं|
2. दोनों के लिए अलग PRAN मिलेगा|
PFRDA ने ही यह सारे नियम बनाएं हैं, जब उनको कोई प्रॉब्लम नहीं है, तब तो आप पास दो PRAN हो सकते हैं|
परन्तु हाँ, आपके पास NPS का एक ही PRAN हो सकता है|
Kshitij says
Sir mai phle pvt job me tha wha pf cut hota tha Abhi govt job me hu yha nps h .. Kya whi account me salary le skte h jo pvt sector me tha
दीपेश says
जी, आप उसी NPS अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं| आपको अपने NPS अकाउंट शिफ्ट कराना होगा|
इस पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/how-to-shift-nps-account/
Purna says
Sir may Indo Tibetan border police may job karta hu.mere job 10year ho gay may job chod dunga to mere ko nps Ka sare paisa meljayga.or Abe 3311cut ho raha jai or kiteni melega.ya kiteni pension banega
दीपेश says
Purna जी,
अगर आप job छोड़ेंगे, तो आप अपना खाता बंद तो कर सकते हैं| परन्तु आपको 80% जमा राशि का पेंशन प्लान खरीदना पड़ेगा| बची हुई राशि आप एक मुश्त निकाल सकते हैं|
देखिये NPS में market linked रिटर्न मिलते हैं|
इसलिए आपको मिलने वाली पेंशन और एक मुश्त राशि इन बातों पर निर्भर करती है:
1. आप NPS में कितना निवेश करते हैं|
2. आपको कितना रिटर्न मिलता है (यह पक्के से कह पाना मुश्किल है)
3. पेंशन राशि इस बात पर निर्भर करती है की उस समय एन्युटी रेट क्या चल रहा है| साथ की पेंशन प्लान का विकल्प भी असर डालेगा|
आप देख सकते हैं की इन कारणों से मेरे लिए पक्के से कह पाना मुश्किल है|
पेंशन प्लान के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/lic-jeevan-shanti-review-hindi/
Archana says
Employee ki death hone per ghar k kisi member ko job milegi us ni jaisa pahle hota tha mritakaashrit ko job multi thi
दीपेश says
अर्चना जी,
मृत्यु की स्तिथि में किसी परिवारजन को जॉब मिलने का NPS से कोई मतलब नहीं है|
surendra raikwar says
sir
mera nps me tiare 1 account hai aur mujhe 10 sal ho gaye hai, kya mujhe bachche ki shadi ke liye paise mil sakate hai aap bataye kuchh…
दीपेश says
आप बच्चे की शादी के लिए बिना खाता बंद किये कुछ पैसा निकाल सकते हैं| अपने योगदान का 25%.
अधिक जानकारी के लिए आप इन पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/nps-withdrawal-exit-rules-hindi/
https://www.personalfinanceplan.in/revised-exit-and-withdrawal-rules-for-nps/
Dheeraj says
Sr ky 3 year gov job hui retired ho gye to pension milegi job central job
दीपेश says
आपका सवाल सही से समझ नहीं आया|
आपने 3 वर्ष सरकारी जॉब करी है और फिर छोड़ दी है?
Pradeep kumar Yadav says
Sir
Agar 62 yrs me death ho jaye to jo rs. Invest h vo nomeene ko milnge ya nhi
दीपेश says
आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी
उनके बाद नॉमिनी को पैसा दे दिया जाएगा|
विक्रम सिंह says
सर में cisf में जॉब करता था 1 मई 2016 को नोकरी छोड़ दिया अब मेरे nps में 2 लाख रुपये दिख रहे क्या मेरे 2 लाख रुपये पूरे निकाल सकता हु इसके लिए मुझे क्या करना होगा?
दीपेश says
अगर अभी आप कहीं काम नहीं कर रहे हैं, तो निकाल सकते हैं|
अगर 2 लाख से अधिक राशि है, तो पूरी राशि नहीं निकाल पायेंगे| केवल 20% ही निकाल पायेंगे| बची राशि से पेंशन लेनी पड़ेगी|
Khemendra says
NPS account open krane ke liye minimum age kta honi chahiy?
दीपेश says
18 वर्ष
MOHAN KAMALAKAR PATIL says
mai nps account khola hai par KYC activate nahi hua hai kya karu my pran NO.110122261765
दीपेश says
अपनी व्यक्तिगत जानकारी वेबसाइट पर ना डालें| गलत इस्तेमाल हो सकता है|
NSDL CRA से बात करें| खाता activate करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी भेजने पड़ सकते हैं|
Satya Naraya Bhati says
sir,
ritayarment ke bad NPS Account me jama 100% amount Nikalna chahte hai pension nahi chahte hai kya esa ho sakta hai
दीपेश says
नहीं, कम से कम 40% राशि से पेंशन लेनी होगी|
Kuldeep says
एनपीएस में दुर्घटना के बाद सरकारी कर्मचारी के परिवार को पेंशन पुरानी पेंशन योजना(बेसिक/2+DA के अनुसार प्राप्त होगी या नई पेंशन स्कीम के अनुसार एनपीएस के अनुसार प्राप्त होगी?
अगर होगी तो कितनी होगी?
दीपेश says
अगर NPS में आते हैं, तो परिवार को NPS में जमा राशि से ही दिया जाएगा| आप कुछ पैसा एक मुश्त निकाल सकते हैं, और बची हुई राशि से एक एन्युटी प्लान खरीदना होगा|
Kuldeep says
सर जी एनपीएस में पारिवारिक पेंशन योजना का प्रावधान किस वर्ष में किया गया है?
क्या पत्नी के बाद बच्चों को पूरा पैसा प्राप्त हो जाता है?
दीपेश says
कुलदीप जी,
NPS में फॅमिली पेंशन का की विकल्प नहीं है|
आप एन्युटी प्लान खरीदते समय ऐसा विकल्प चुन सकते हैं, जहाँ आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिले और उनके बाद बच्चों को पूरा पैसा लौटा दिया जाए|
Awadhesh kumar says
मैं राज्य सरकार का कर्मचारी हूँ। मेरी नियुक्ति 1994 की है।मेरे पास GPF account है।क्या मैं एक अलग private NPS account खोल सकता हूँ।यदि हाँ तो क्या मुझे इस NPS account पर 150000 के आलावा अतिरिक्त 50000 की छूट मिलेगी।धन्यवाद।
दीपेश says
अलग से NPS खाता खोल सकते हैं और टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं|
Naveen says
अलग से NPS खाता खोल सकते हैं और टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं| iska koi Notification h kya sir
दीपेश says
कोई नोटिफिकेशन नहीं है|
Ram babu garg says
Account open ke liye upper age kya h
दीपेश says
अब 65 वर्ष की आयु तक nps खाता खोला जा सकता है|
Shailesh kumar maurya says
मैं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अधीन सन 1999 से ही कार्यरत हूं। मेरा जीपीएफ कटता है। क्या मैं भी एनपीएस के अधीन टीयर-1 में खाता खोल सकता हूँ? और क्या इसके टैक्स बेनिफिट ले सकता हूँ?
दीपेश says
जी हाँ, आप nps खाता खोल पर अलग से टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|
Nitesh says
महोदय नमस्कार
मेरे सहकर्मी ओर मेरी सेलरी बराबर हैं दोनो का जॉब जोइन भी एक ही दिन हैं फिर भी मेरे ओर सहकर्मी के NPS कॉन्ट्रीब्यूशन में 600 रुपये का फ़र्क हैं ऐसा क्यों ???
दीपेश says
अगर basic सैलरी बराबर है, तो अंतर नहीं होना चाहिए|
Abhishek yadav says
Sir mai state government job karta hu क्या मुझे NPS Account खोलना जरूरी है
यदि account न खोले तो
दीपेश says
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो खोलना पड़ेगा|
Anil kumar says
सर में केंद्रीय कर्मचारी हूँ । मैंने Sbi online ke e – service से NPS open किया है क्या यह सही है।
और सर मैने केंद्रीय कर्मचारी की जगह
All citizen पर click kr diya अब इसमें सुधार कैसे किया जाए
दीपेश says
अनिल जी,
आपका नौकरी में कोई NPS खाता है? या आप पुरानी पेंशन योजना पर हैं?
Anil kumar says
Nhi sir mene abhi abhi join kiya h
दीपेश says
तब आपने स्वयं खाता खोलने की कोशिश क्यों करी? क्या आपके ऑफिस में खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी नहीं करी गयी?
Anil kumar says
Nhi sir hm sbhi new employees ne apne se hi open kiya h
दीपेश says
आप NSDL CRA से संपर्क करें और उनसे बदलाव करने को कहें| हो जाना चाहिए|
बृजेश सिंह says
प्रणाम सर मैं उत्तर प्रदेश में एक सरकारी शिक्षक हूं।
मैं यह जानना चाहता हूं कि सेवा अवधि में आकस्मिक निधन होने पर मेरे उत्तराधिकारी को एन पी एस के अन्तरगत क्या
सुविधाएं मिलेंगी।
विस्तार से बताने की कृपा करें।
दीपेश says
ब्रिजेश जी,
मैं मान के चल रहा हूँ की आप सरकारी NPS में निवेश करते हैं|
उनको आपके जमा पैसे में से कुछ पैसा एक मुश दिया जाएगा|
बची हुई राशि से एन्युटी खरीदनी होगी, जिससे आपके परिवार को पेंशन मिलेगी|
Kamod Singh Chouhan says
सर जी नमस्कार । – मै राज्य शासन के अंतर्गत स्थायी कर्मचारी हू । मेरा GPF एकाउंट है तथा आयु 54 वर्ष है । मै NPS एकाउंट बैंक मे खुलवाना चाहता हू । मुझे आल सिटीजन माडल या राज्य कर्मचारी के विकल्प मे से किसे टिक करना चाहिए । क्या मुझे NPS एकाउंट मे जमा करने पर 80 C के अतिरिक्त 80 CCD (1B) के अन्तर्गत छूट का लाभ प्राप्त होगा ।
दीपेश says
आप all citizen में खाता खोलें|
सरकारी NPS उन कर्मचारियों के लिए है, जिनके खाते में सरकार भी योगदान करती है|
आपको निवेश करने पर 80C और 80CCD(1b) के तहत टैक्स बेनिफिट में सकते हैं|
मेरी राय में आपको 50,०००रुपये से अधिक NPS में नहीं निवेश करना चाहिए|इसका फायदा 80CCD(1B) के तहत लें|
80चार के लिए PPF, GPF. ELSS इत्यादि में निवेश करें|
Awadhesh kumar says
मेरी पत्नी गृहिणी है|क्या इसका NPS a/c खोलकर इसमें जमा( मेरे द्वारा) की गयी राशि से 80CCD(1) के अंतर्गत अतिरिक्त 50000 की छूट ली जा सकती है|
दीपेश says
नहीं, आपको अपने नाम पर निवेश करना होगा|
नीना छाबड़ा says
नमस्ते सर।
मेरे भाई की आयु 50साल है । वह बिजनेस मैन है और npsमें 50000लगाना चाहता है उसे 60साल बाद कितनी राशि मिलेगी और उसे सर साल कितनी राशि जमा करवानी पड़ेगी।
दीपेश says
नीना जी,
NPS में रिटर्न गारंटी नहीं है| इसलिए कह पाना मुश्किल है|
Amit says
सर मेरे पी पी एफ की ब्याज 11000 है। और सेविंग ब्याज 9800 है तो कुल ब्याज 20800 हुई तो क्या पी पी एफ की ब्याज में पूरी छूट मिलेगी या दोनों को जोड़ने के बाद कुल 10000 की छूट मिलेगी तथा शेष राशि पर टैक्स लगेगा या पी पी एफ की ब्याज़ को पृथक से भरेंगे या पी पी एफ की ब्याज की छूट 150000 के अंतर्गत रहेगी। कृपया पूरण रूप से जानकारी देने की कृपा करें । क्याकि आप ने पूर्व में बताया है कि पी पी एफ की ब्याज आय में आएगी परंतु टैक्स नही लगेगा । इस कारण फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है । धन्यवाद ।
दीपेश says
दोनों ब्याज पर टैक्स नहीं देना होगा| न PPF के ब्याज पर| और न ही बचत खाते के ब्याज पर|
Sanjai Kumar Singh says
महोदय, मै प्राइवेट सेक्टर में कार्य करता हूँ, मेरी उम्र 51साल है । मै nps मे निवेश करना चाहता हूँ , मेरा salary account sbi मे हैं। online now account खोलनें हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दें ।
दीपेश says
आप nps अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं| कुछ बैंक वेबसाइट पर भी विकल्प हो सकता है|
https://www.hindifinance.com/open-nps-account-online-aadhaar/
अब आधार से तो नहीं खोल सकते, पर बैंक अकाउंट नंबर and PAN की सहायता से खोल सकते हैं|
Mohammad Sagheer says
Sir, पति या पत्नी एक की मृत्यु पहले हो जाती है और एन पी एस अंशदाता सरकारी कर्मचारी (दम्पत्ति) की भी मृत्यु रिटायरमेंट से पहले हो जाती है। तो बच्चों को क्या और कितना मिलेगा? मिलेगा भी या नहीं?
दीपेश says
सरकारी कर्मचारी के मामले में मृत्यु होने पर एन्युटी प्लान खरीदना अनिवार्य है| कुछ पैसा ही एक मुश्त ले सकते हैं| उस पैसे को तो किसी भी तरह इस्तेमाल करें|
अब एन्युटी प्लान कई प्रकार के आते हैं| बच्चों को पैसा मिलेगा या नहीं, वह निर्भर करेगा की आपने एन्युटी प्लान कैसे लिया है|
इस पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/lic-jeevan-shanti-review-hindi/
अतीक़ अहमद says
श्रीमान
मैं एक इंडिया लिमिटेड कंपनी में कार्य कर रहा हूँ ।मेरी जॉइनिंग 2007 की है और हर माह ईपीएस में मेरे 1250 रुपये जमा होते हैं और वो फण्ड अभी तकरीबन 110000 हुआ है और 10 साल बाद मेरा epf 12लाख और ईपीएस 2लाख हो जाता है और मैं रिटायर हो जाता हूँ तो कितने पैसे निकाल सकता हूँ और कितनी लगभग पेंशन मिलेगी।
क्या ईपीएस और nps एक ही है?
दीपेश says
ईपीएस का तरीका बिलकुल अलग है|
ईपीएस और NPS एक नहीं है|
aamir says
पहला सवाल-ः क्या मैं नौकरी में रहते हुए एन0पी0एस0 एकाउंट बंद करवा सकता हूं।
दूसरा सवाल-ः कितने वर्षों के बाद मैं पूर्ण जमा पूंजी को निकालने योग्य हूंगा।
तीसरा सवाल-ः यदि मैं नौकरी छोड़ता हूं तो क्या मुझे मेरी पूर्ण जमा पूंजी का कितना हिस्सा मिलेगा।
चैथा सवाल -ः एन0पी0एस0 में जमा धनराशि पर कितना ब्याज मिलेगा।
पांचवा सवाल-ः यदि मैं अपने खाते से 25 प्रतिशत धन निकालता हूं, तो क्या मुझे वह धन वापस करना पड़ेगा यदि हां तो क्या उसपर कोई ब्याज देना होगा।
दीपेश says
1. अगर सरकारी या corporate NPS में हैं, तो नहीं बंद कर सकते|
2. 10 वर्ष
3. 60 वर्ष की आयु से पहले निकलने पर आपको 80% प्रतिशत राशि से एन्युटी प्लान खरीदना होगा|
4. मार्केट लिंक्ड रिटर्न मिलते हैं| बब्याज नहीं मिलता|
5. वापिस नहीं देना होगा|