पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने कई बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनायें शुरू करी हैं| अपनी पिछली पोस्ट में मैंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पर चर्चा करी थी| इस योजना के अंतर्गत आपको सालाना 330 रुपये के भुगतान करने पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है|
आज हम चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhaan Mantri Suraksha Bima Yojana, PMSBY) के बारे में, जो की एक दुर्घटना बीमा योजना है| इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|
अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना के तहत बीमा ले चुके हैं|
आईये जानते हैं इस योजना के बारे में?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY क्या है?
इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|
ध्यान दे केवल दुर्घटना में हुई मृत्यु या दुर्घटना की वजह से हुई विकलांगता होने पर ही आपको भुगतान किया जाता है| प्राकृतिक मृत्यु के मामले में कोई भुगतान नहीं किया जाता|
PMSBY के तहत आपको 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा (accidental death and disability insurance)मिलता है|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको तीन मामलों में भुगतान किया जाता है|
- दुर्घटना में हुई मृत्यु (2 लाख रुपये)
- दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) (2 लाख रुपये)
- दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) (1 लाख रुपये)
स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) के अन्तर्गत दोनों आँखों या दोनों हाथों या दोनों पैरों को खो देना या एक आँख और एक हाथ या एक पैर को खोना है। ऐसी स्तिथि में 2 लाख रुपये का भुगतानकिया जाएगा|
स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) में एक आँख में दृष्टि या एक हाथ या एक पैर के उपयोग असमर्थ को परिभाषित किया गया है। ऐसी स्तिथि में 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|
ध्यान दें यह योजना मेडिक्लेम (Mediclaim, Health Insurance) नहीं है| इसका मतलब दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती के खर्चों की प्रतिपूर्ति (reimbursement) का कोई प्रावधान नहीं है| अस्पताल के खर्चा आपको खर्चा आपको स्वयं उठाना होगा|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) में शामिल होने की पात्रता (eligibility) क्या है?
18 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
हाँ, आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए| आपके पास सिंगल या joint (संयुक्त) खाता है, तब भी ले सकते हैं|
ध्यान दे की अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं, तो आप केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं| आप एक से ज्यादा बैंक से यह लाभ नहीं उठा सकते|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का प्रीमियम कितना है और भुगतान कैसे करना है?
प्रीमियम केवल 12 रुपये प्रति वर्ष है और प्रत्येक वर्ष दिनांक 1 जून को या इससे पहले एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से आपके बैंक खाते से कटौती की जाएगी। हालांकि, उन मामलों में जहां 1 जून के बाद ऑटो डेबिट होती है, तो कवर बैंक द्वारा प्रीमियम के ऑटो डेबिट की तारीख से शुरू होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) कहाँ से योजना खरीदे?
अपने बैंक में जा कर फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ उठाएं| कुछ बैंक इस योजना में आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन भी देते हैं|
फॉर्म आप यहाँ से (http://www.jansuraksha.gov.in/hi-FORMS-PMSBY.aspx) डाउनलोड भी कर सकते हैं|
आवेदन पत्र (Application form): http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ApplicationForm.pdf
दावा प्रपत्र (Claim form): http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf
आप चाहें तो SBI की वेबसाइट से भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं| आप यहाँ से PMSBY SBI form (फॉर्म) डाउनलोड कर सकते हैं|
SMS से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) सक्रिय करने की प्रक्रिया
- बैंक से पात्र ग्राहकों को ‘PMSBY Y’ के रूप में जवाब देने के लिए उन्हें एक SMS भेजा जाएगा।
- इस योजना के नामांकन के लिए, ग्राहक ‘ PMSBY Y ‘ के रूप में उत्तर देना होगा।
- आपके आवेदन के लिए एक acknowledgement दिया जाएगा|
- आवेदन के लिए सारी जानकारी (आपके नॉमिनी की जानकारी सहित) आपके बैंक खाते से ले ली जायेगी|
- अगर जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो आपको निकटतम बैंक शाखा जाकर या नेट बैंकिंग से आवेदन करन होगा।
- अगर मामले में किसी कारण से प्रीमियम की ऑटो डेबिट विफल हो जाता है, तो आपका बीमा कवर समाप्त हो जाएगा।
नेट बैंकिंग से सक्रिय करने की विस्तार प्रक्रिया:
- नेट बैंकिंग में प्रवेश करें।
- उपयुक्त स्थान पर आपको PMSBY दिखाया जाएगा।
- वह खाता चुनें जिसके माध्यम से आप अपना प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं।
- पॉलिसी कवर राशि, प्रीमियम राशि और नामिती विवरण (चयनित खाते के अनुसार) प्रदर्शित किए जाएंगे। आप बचत खाते के नामांकित व्यक्ति को ही चुन सकते हैं या एक नया नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं।
- निम्नलिखित घोषणाएं / विवरण पर क्लिक करें:
- अच्छा स्वास्थ्य घोषणा (Good Health Declaration)
- नियम एवं शर्तें / योजना विवरण
- “मैं किसी और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सम्मिलित नहीं हूँ”
- ‘Continue’ पर क्लिक करें| इसके बाद आपको इसके लिए पंजीकृत पीएमएसबीवाई योजना का पूरा विवरण दिखाया जाएगा।
- यदि आप पंजीकरण के विवरण सही हैं, तो ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
- स्वीकृति डाउनलोड करें, जिसमें एक युनिक संख्या है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कब तक बीमा मिलता है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना कवर निम्नलिखित स्तिथियों में समाप्त हो जाता है|
- 70 वर्ष की आयु हो जाने पर।
- खाताधारक की मृत्यु होने पर
- जिस बैंक खाते से बीमा जुड़ा हुआ है, उस खाते के बंद होने पर या खाते में प्रीमियम भुगतान के लिए पर्याप्त राशि न होने पर|
और हाँ, जैसा की ऊपर भी बताया गया है, आप केवल एक ही बैंक खाते से इस योजना के लाभ उठा सकते हैं|अगर आपने कई बैंक खातों से इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है, तो एक खाते से ही योजना चलेगी|अन्य खातों से इस योजना को रोक दिया जाएगा| प्रीमियम भी वापिस नहीं मिलेगा|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में क्या अंतर है? (PMBSY vs PMJJY)
Difference between Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana
अब यह जानना भी ज़रूरी है| आईये देखते हैं|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में आपको 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है| अब खाताधारक की मृत्यु किसी भी वजह से हो, 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|
परन्तु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में केवल किसी दुर्घटना (accident) में हुई मृत्यु पर ही भुगतान किया जाता है| लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में दुर्घटना में हुई विकलांगता पर भी कवर मिलता है|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में विकलांगता पर कुछ भी नहीं मिलता|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये है|
मेरे अनुसार आपको दोनों तरह के बीमा की ज़रुरत है|
पढ़ें: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJY) के बारे में पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दावे (claim)के मामले में क्या करना है?
PMSBY एक दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों या विकलांगता को करता है| इसीलिए आपको या आपके नॉमिनी को क्लेम करने के लिए दस्तावेजी सबूतों की ज़रुरत होगी।
सड़क, रेल और वाहन दुर्घटना, डूबने, आपराधिक मौत या कोई भी दुर्घटना को पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए। साँप काटने, पेड़ से गिरने आदि जैसी घटनाओं के मामले में, तत्काल अस्पताल रिकॉर्ड द्वारा इसका समर्थन किया जाना चाहिए।
खाताधारक की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) या कानूनी वारिस के खाते में पैसा जमा किया जाएगा| विकलांगता के दावे को खाताधारक के बैंक खाते में ही राशी को जमा किया जाएगा।
आप PMSBY claim form इस लिंक से (http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf) डाउनलोड कर सकते हैं|
Hindi के अलावा किसी और भाषा में फॉर्म चाहिए तो यहाँ से (http://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx) डाउनलोड कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट (http://www.jansuraksha.gov.in/) पर जा सकते हैं| आप चाहें तो इन टोल-फ्री नंबर (1800-180-1111/ 1800-110-001) पर कॉल भी कर सकते हैं|
Mahesh singh says
मेने PMJJBY के तहत अपना बीमा अपने एकाउंट के जरिये एक्सिस बैंक से ये स्कीम जब शुरू हुई थी तो खुलवाया था जिसमे मेरे नॉमिनी में मेरी वाइफ का नाम ANILESH की जगह auto correction में ANIMESH हो गया मुझे ये करेक्शन करानी है और मेरा बैंक मेरी नही सुन रहा न ही मुझे अपनी पालिसी की कोई डिटेल मालूम है पर मेरा प्रीमियम टाइम पे बैंक काट रहा है।
What should do I now.
दीपेश says
महेश जी,
PMJJBY में नॉमिनी अपडेट करने का प्रावधान भी है|
बैंक ब्शाखा वाले शायद यह काम आसानी से न करें|
आप बैंक के customer care पर इ-मेल डालें| आपका काम जल्दी हो जाएगा|
Akshay sharma says
Mera father ne pmsby ma insurance kera rakha ha Lekin Abhi tak unka claim nhi aaya ha. Document submit kera huya one month se jyada ho Gaya ha
दीपेश says
अक्षय जी,
आपके पिता के देहांत पर खेद व्यक्त करता हूँ|
आप बैंक से ही जा कर पता करें| वही आपको बेहतर आईडिया दे सकते हैं|
Tirtharaj sharma says
330,,और 12 rs का पालिसी है,,और दुर्घटना के कारण मृत्यु हुई है,,,इस स्तिथि में क्या दोनों का क्लेम होगा या एक ही मिलेगा?? और अंकसिक chhati का फॉर्म कहा से मिलेगा???
दीपेश says
pmsby और PMJJBY दोनों क्लेम मिलेंगे|
rakesh singh says
mene pmjjby aur pmsby dono hi kara he par mere pass koi docoment nahi he par mere account se paise kat rahe he mujhe kaya karna chaye salaha de please
दीपेश says
क्लेम करने के लिए किसी डॉक्यूमेंट की ज़रुरत नहीं|
जहाँ आपका बैंक खाता है, वहाँ आपके नॉमिनी जा कर क्लेम फॉर्म भर सकते हैं|
Ram says
Kya hospital main treatment ke douran honewali death isme covere hoti hai ? Yadi haan to iske liye kya kya documents jama karna padega
दीपेश says
केवल दुर्घटना में होने वाली मृत्यु पर ही पैसा मिलेगा|
प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना के तहत किसी भी प्रकार मृत्यु हो, बीमा राशि दी जाती है|
पीयूष पाटीदार says
मेरी मम्मी के क्लैम को आज 5 महीने हो गए है अब बैंक वाले बोल रहे है ज्योंट खाता है तो क्लेम नही मिलेगा जो प्रीमियम कटी है वो पापा की कटी है जबकि पापा उम्र की वजह से योजना के पात्र ही नही है अब बैंक वाले सून ही नही रहे।
दीपेश says
अगर आपके पिता योग्य नहीं थे, तो प्रीमियम काटना ही नहीं चाहिए था|
वैसे, मेरे अनुसार प्रीमियम पहले खाता धारक (first account holder) के नाम का कटना चाहिए|
Akshay sharma says
Mera father ka accident hua ha aur accident ki wajah se heart attack aa gya claim rashi milegi kya
Akshay sharma says
Mera father ka accident hua pair ma fracture hua aur doctor ki report ke anusar usma postmartem nhi hota Lekin doctor ke anusar death ka Karan accident ha cliam ki rashi milegi kya
दीपेश says
अक्षय जी, मुझे आपके पिता की मृत्यु पर खेद है|
जो डॉक्यूमेंट मांगे गए हैं, वह इस प्रकार हैं|
Documents to be Submitted in support of the Claim:
a) In case of Death: Original FIR/ Panchnama, Post
Mortem Report and Death Certificate.
b) In case of Permanent Disablement: Original FIR/
Panchnama and Disability Certificate from Civil
Surgeon.
c) Discharge voucher
मेरे अनुसार कुछ परेशानी होगी| परन्तु आप इंश्योरेंस कंपनी में बात करें| अगर doctor लिख पर देता है की मृत्यु accident की चोट की वजह से हुई है, तब आपको क्लेम मिल सकता है|
Kamal dewangan says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अगर किसी व्यक्ति का बीमा है तो क्या वह जैसे कोई अगर अपनी गाड़ी से गिर जाता है और वह अपंग हो जाता है तो क्या उसको इस योजना का लाभ मिलेगा।
दीपेश says
जी हाँ, दुघटना में अपंग होने पर भी लाभ मिलेगा|
ARCHANA says
mere pita ji 12 rs ka primiam karaya hai aur uski death heart attack se ho gai hai. bank a/c me nominee nhi kiye hai to labh milega ki nhi batay
दीपेश says
अर्चना जी,
मुझे आपके पिताजी की मृत्यु पर खेद है|
देखिये, 12 रुपये वाला बीमा केवल एक्सीडेंट में हुई मृत्यु आर ही भुगतान करता है|
क्योंकि मृत्यु हार्ट अटैक के वजह से हुई है, कोई भुगतान नहीं किया जाएगा|
निरंजन says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कोई समय
भी निर्धारित है या जिस दिन से बैंक में रुपिया काटा उसी दिन से चालू हो जायेगा
बीमा
दीपेश says
पैसा कटने के बाद पालिसी चालू हो जायेगी|
Sneha Chilkamari says
यदि दोनों 12 रुपये और 330 रुपये का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा भरे जाएगा, तो क्या दुर्घटना में म्रुत्यु होने से दोनों का लाभ होगा क्या?
दीपेश says
जी हाँ|
Sneha Chilkamari says
यदि दोनों pmsby 12 रुपये और PMJJBY 330 रुपये का बीमा भरा जाएगा, तो क्या दुर्घटना में म्रुत्यु होने से दोनों का लाभ होगा क्या?
दीपेश says
जी हाँ
Anil says
Sir
Mere father ka acesident Ho gaya h. Or Ab we KOMA me h.to Kya isme claim mil sakata h. Or Kitana .
दीपेश says
दुःख हुआ आपके पिताजी की स्तिथि जान कर|
भुगतान विकलांग होने पर या मृत्यु होने पर मिलेगा| मेरी जानकारी के अनुसार कोमा में रहने पर भुगतान नहीं किया जाएगा|
विजय कुमार बोहरे says
सर मेरे पिताजी का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुई थी मैंने जिस बैंक में पिताजी का खाता था वह क्लैम भी किया मुझसे सारे आवश्यक दस्तावेज लेकर बैंक ने क्लेम कर दिया पर तब से लेकर आज तक लगभग एक वर्ष हो गया परन्तु क्लेम की राशि मुझे प्राप्त नहीं हुई है में रीजनल मैनेजर से लेकर बैंक के लोकपाल तक शिकायत कर चुका हूं परन्तु कहीं से किसी प्रकार का कोई भी सपोर्ट नहीं मिला मेरे पास ऐसा कोई नंबर भी नहीं है जिस पर इसकी शिकायत कर सकू प्लीज़ आप मेरी मदद करे
दीपेश says
आपके पिता की मृत्यु पर मुझे खेद है|
आपके पिता के खाते से योजना के प्रीमियम कटा था?
गोपी says
FIR copy, death certificate दे दिया लेकिन Postmortem report आने में देरी हो रही है , इस स्थिती में क्या करें।
दीपेश says
पोस्ट-मोरटेम रिपोर्ट का इंतज़ाम जल्दी से करें|
हरि सिहं says
सर मेरे पिताजी का पैर जल गया था इलाज के बीद कुछ दिन बाद उनकी डेथ हो गई क्या क्लेम मिलेगा की नही
दीपेश says
आपके पिता की मृत्यु पर खेद व्यक्त करता हूँ|
अगर मृत्यु जलने की वजह से हुई है, तो क्लेम मिलना चाहिए|
Anil says
Sir
mere pitaji Abhi Uncosiuse halat me h or unaka treatment chal rha. Kya me pmsby me claim Kar Sakta hu
दीपेश says
अनिल जी,
आपके पिताजी की स्तिथि पर खेद व्यक्त करता हूँ|
भुगतान केवल मृत्यु या अपंग होने पर किया जाता है|
Raj says
Sir mere papa ki death accident se hui thi mene sari requirements Puri kar di bank walo ki sir claim kab tak ho jaega
दीपेश says
राज जी,
मुझे आपके पिता की मृत्यु पर खेद है|
2-3 महीने के अन्दर पैसा मिल जाना चाहिए
धर्मेन्द्र झा says
bima 330 pradhana mamtri jyoti बिमा का पैसे वापिश मिलेंगे या नहीं
खाते में डाले
दीपेश says
अगर क्लेम हुआ, तो पैसे मिलेंगे| वर्ना कुछ भी नहीं मिलेगा|
राजेश जायसवाल says
राज जी,क्या हत्या दुर्घटना की श्रेणी में नही आती,बीमा कम्पनी ने यह कहकर दावा खारिज कर दिया है की यह रंजिश के कारण हत्या है।
दीपेश says
हत्या को भी एक्सीडेंट ही माना जाता है|