• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans
You are here: Home / Life Insurance / कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?
Follow @hindifinance

कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

Last updated: मार्च 31, 2018 | by दीपेश 82 Comments

अगर आपके जीवन में कोई  भी (पति/पत्नी, माता-पिता, बच्चे, भाई-बहन या और कोई) आपकी income  पर निर्भर करते हैं, तो आपको जीवन बीमा योजना (life insurance policy) लेने की आवश्यकता हो सकती है|

जीवन बीमा कई तरीकों से खरीदा जा सकता है, जैसे की ULIP, traditional प्लान या टर्म इंश्योरेंस प्लान|

हम लोग एक लेख में देख चुके हैं की टर्म इंश्योरेंस प्लान (Term Life Insurance Plan) जीवन बीमा खरीदनेका सबसे अच्छा औए सस्ता तरीका है|

टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान क्या है (टर्म इंश्योरेंस क्या है)?

टर्म इंश्योरेंस सबसे सरल भाषा में एक ऐसा  बीमा उत्पाद है  जो पॉलिसीधारक (policyholder) की मृत्यु की स्थिति में, परिवार को बीमा राशि (कवर राशि) प्रदान करता है। टर्म योजना एक निश्चित समय  (पॉलिसी अवधि / अवधि) के लिए जोखिम कवरेज प्रदान करती है ।

अगर बीमा पॉलिसी में में दिए गए  समय अवधि के दौरान मौत हो जाती  है और पॉलिसी सक्रिय है – या फ़ोर्स  में है – तो मृत्यु लाभ (death benefit) का भुगतान किया जाता है।

अगर पालिसी अवधि के दौरान धारक की मृत्यु नहीं होती, तो अवधि समाप्त होने पर धारक को कुछ भी नहीं मिलता|

टर्म इंश्योरेंस प्लान में कोई भी निवेश का हिस्सा नहीं होता|

अब बाज़ार में टर्म इंश्योरेंस प्लान की कमी नहीं है| हर इंश्योरेंस कंपनी का एक टर्म प्लान है|

तो आपको कौन सा टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदना चाहिए|

सच में देखे तो आप किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से टर्म प्लान खरीद सकते हैं| बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता|

जिस भी इंश्योरेंस कंपनी से आप comfortable हों, उस कंपनी से टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं|

हमने पिछली एक पोस्ट में देखा था की अगर आपका प्लान (जीवन बीमा) तीन साल पुराना है, तो इंश्योरेंस कंपनी आपका claim reject नहीं कर सकती|

पढ़ें: अगर जीवन बीमा पालिसी तीन साल पुरानी है, तो क्लेम खारिज(claim reject)  नहीं होगा

कौन से हैं सर्वश्रेष्ठ टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)

हालाँकि आप कौनसी कंपनी से खरीदते हैं, इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, इस पोस्ट में, मैं भारत में कुछ बेहतरीन ऑनलाइन (Online) टर्म बीमा योजनाओं के बारे में चर्चा करुँगा।

ये सभी योजनायें ऑनलाइन के माध्यम से खरीदी जा सकती हैं।

ऑफ़लाइन (Offline) योजनाओं की तुलना में ऑनलाइन टर्म बीमा योजना लगभग 30-40% तक सस्ती हो सकती हैं|

कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से पूरी  प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ध्यान रखें अगर किसी वजह से इंश्योरेंस कंपनी आपकी मेडिकल जांच (medical check-up) करना चाहती है, तो वेह जांच ऑनलाइन (online) नहीं हो सकती|

खरीदी प्रक्रिया के दौरान आप एजेंट/सलाहकार के बहकावे से बच सकते हैं।

मैंने इन ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का कैसे चुनाव किया?

मैंने चुनाव के लिए योजना का प्रीमियम और claim settlement ratio पर ध्यान दिया|

प्रीमियम कम है, तो अच्छा है|

Claim settlement ratio (क्लेम सेटलमेंट रेश्यो) यह दर्शाता है की कंपनी कितने क्लेम का सम्मान करती है| जाहिर है, जितना ज्यादा यह नंबर होगा, उतना ही आप इंश्योरेंस कंपनी में विश्वास कर सकते हैं|

साथ ही मैंने केवल इस बात पर ही ध्यान नहीं दिया की कितने प्रतिशत claim का भुगतान किया गया| मैंने claim settlement को राशि के हिसाब से भी देखा| यह जानना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इसको देख कर ही हम जान सकते हैं की कहीं इंश्योरेंस कंपनी बड़े claim तो reject नहीं कर रही|

इस बारें में ज्यादा जानने की लिए आप इस लेख (अंग्रेजी) को पढ़ सकते हैं|

साथ ही मैंने बड़ी इंश्योरेंस कंपनी को चुनने का प्रयास किया है|

सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Online Term Insurance Plan)

  1. LIC e-Term प्लान  (एलआईसी ई-टर्म) (यह प्लान आपके लिए काफी महँगा रहेगा) (Review/समीक्षा पढ़ें)
  2. ICICI Pru Iprotect ISmart plan (Review/समीक्षा पढ़ें)
  3. Max Life Online Term Plan   (Review/समीक्षा पढ़ें)
  4. Aegon Religare iTerm Plan
  5. Tata AIA IRaksha Supreme

आईये जानते हैं की इन प्लान में 50 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना रहेगा| साथ ही यह भी देखेंगे की अगर आपको ज्यादा राशि का कवर चाहिए (जैसे की 1 करोड़ का कवर), तो उसके लिए आपको कितना प्रीमियम देना होगा|

best term insurance plan hindi premium calculator टर्म इंश्योरेंस क्या है ऑनलाइन टर्म प्लान

ध्यान दें की यह प्रीमियम 30 वर्षीय स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए 30 साल की पालिसी अवधि के लिए हैं| विभिन्न वेबसाइट पर टर्म इंश्योरेंस कैलकुलेटर उपलब्ध हैं, आप उन वेबसाइट पर जा कर अपने लिए प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते हैं|

ध्यान दें यह प्रीमियम राशि जो बताई गयी है, वह केवल बेसिक टर्म प्लान के लिए है| अगर आपको अपने प्लान से साथ कुछ इंश्योरेंस राइडर  भी लेना चाहते हैं, तो प्रीमियम भी बढ़ेगा| टर्म इंश्योरेंस राइडर के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट (अंग्रेजी) को अवश्य पढ़ें|

टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम आपकी आयु और पालिसी अवधि की आयु के साथ बढता है

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम पूरी पालिसी अवधि के लिए एक सामान रहता है| पालिसी लेते समय ही प्रीमियम का फैसला हो जाता है और पूरी अवधि वही प्रीमियम रहता है|

अब यह प्रीमियम कितना होगा, यह आपकी आयु और पालिसी अवधि पर निर्भर करता है|

टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम आपकी आयु का साथ बढ़ता है| इसका मतलब 45 वर्ष की आयु के व्यक्ति का प्रीमियम 30 वर्ष की आयु के व्यक्ति के प्रीमियम से ज्यादा होना चाहिए|

साथ ही पालिसी अवधि के साथ प्रीमियम भी बढ़ता है| जैसे की,  एक व्यक्ति के लिए 15 वर्ष की अवधि के टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम 30 वर्ष की अवधि के प्रीमियम से कम होगा|

(Visited 68,248 times, 1 visits today)

Filed Under: Life Insurance Tagged With: Best life insurance plan, Life Insurance, Term insurance plan, ऑनलाइन टर्म प्लान, टर्म इंश्योरेंस क्या है?

Reader Interactions

Comments

  1. Annu says

    फ़रवरी 11, 2018 at 9:13 पूर्वाह्न

    Sir may farm plan lela chats hu air kis company she lo air mujhe pahle se problem h to sir agar policy mil jay to kitne saal take policy run karna h aur company clam rejact na kare baad may plz sajees or conform me

    प्रतिक्रिया
    • Babu singh says

      मई 12, 2018 at 9:25 पूर्वाह्न

      Aap ak bar mujse contact kro

      प्रतिक्रिया
  2. टर्म इंश्योरेंस खरीदना चाहता हूं Dinesh Jain says

    फ़रवरी 20, 2018 at 6:13 अपराह्न

    टर्म इंश्योरेंस खरीदना चाहता हूं

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 21, 2018 at 1:22 पूर्वाह्न

      दिनेश जी,
      अच्छी बात है| आप किसी भी कंपनी के साथ जा सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  3. रामनारायण चंद्राकर says

    फ़रवरी 23, 2018 at 2:32 अपराह्न

    सर मै भी टर्म प्लान लेना चाहता हूँ मेरा उम्र 37 साल है मुझे एक करोड़ के रिस्क कवर के लिए कितना रुपये प्रति माह अदा करने पड़ेंगे

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 23, 2018 at 6:14 अपराह्न

      रामनारायण जी,
      हर कंपनी का प्रीमियम अलग होता है|
      आपको 1100-1500 रुपये प्रति माह देने पड़ सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  4. shaun says

    फ़रवरी 24, 2018 at 8:31 पूर्वाह्न

    I am nearly 53 years old having a number of policies OF DIFFERENT COMPNIES covering total risk COVER about RS 3000000/ BUT I HAVE NOT BOUGHT A SINGLE TERM PLAN .
    CAN you suggest a better term plan for me for about 25 years covering risk of about rs 20000000/ . How much will be premiume yearly for purchase of such term plan.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 24, 2018 at 12:06 अपराह्न

      आपकी आयु पर आपको यह देखने की ज़रुरत है की आपको लाइफ इंश्योरेंस की ज़रुरत है की नहीं|
      आपकी आयु पर प्रीमियम काफी ज्यादा भी होगा|
      आप 25 वर्ष की पालिसी लेने की कक्यूँ सोच रहे हैं?

      प्रतिक्रिया
  5. टर्म इंश्योरेंस खरीदना चाहता हूं Dinesh Jain says

    फ़रवरी 24, 2018 at 3:52 अपराह्न

    ऑनलाइन खरीदना सही रहेगा या ऑफलाइन टर्म इंश्योरेंस लेना चाह रहा हू बेस्ट कंपनी का नाम भी बता दें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 24, 2018 at 3:58 अपराह्न

      ऑनलाइन खरीदना आपको थोडा सस्ता पड़ सकता है|
      किसी भी कंपनी से ले सकते हैं| कुछ नाम मैंने भी दिए हैं|
      एलआईसी से ले सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  6. Raghubir Singh says

    मार्च 1, 2018 at 3:19 पूर्वाह्न

    Mere age 33hai main 1crore ka term plan Lena chats hu agar mere death nhi hoti term plan tak, to mujhe kitna payment melega

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 1, 2018 at 9:59 पूर्वाह्न

      अगर टर्म प्लान की अवधि तह मृत्यु नहीं होती, तो आपको या आपके परिवार को कुछ नहीं मिलेगा|

      प्रतिक्रिया
  7. सरेश कुमार says

    मार्च 1, 2018 at 11:47 पूर्वाह्न

    सर मैने pnb met life mera turm plan अपलाई किया है 65लाख का क्या यह कंपनी सही है जरूर बताये

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 1, 2018 at 12:27 अपराह्न

      सुरेश जी,
      मरे अनुसार कंपनी में कोई परेशानी नहीं है|

      प्रतिक्रिया
      • सरेश कुमार says

        मार्च 2, 2018 at 7:22 अपराह्न

        ठीक है सर जानकारी देने के लिए धन्यवाद आप ने मेरी pnb met life mera turm plan की चिंता खत्म कर दी । सर 2007 में मेने licकी टेबल नंबर 90/20 प्लान लिया था। और मै जानना चाहता हूँ मुझे टोटल कितना पैसा मिलेगा ।।
        । धन्यवाद ।🙏🙏🙏

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          मार्च 3, 2018 at 2:47 अपराह्न

          सुरेश जी,
          टर्म प्लान में कुछ भी वापिस नहीं मिलता|
          टेबल नंबर 90/20 प्लान के बारे में अपने एजेंट से पता करें|

          प्रतिक्रिया
  8. Vinay kumar says

    मार्च 20, 2018 at 7:51 पूर्वाह्न

    Aegon life का टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहता हूं क्या यह कम्पनी पर विस्वास कर सकते हैं

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 20, 2018 at 12:46 अपराह्न

      विनय जी, मेरे अनुसार कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  9. Pappu lal says

    अप्रैल 20, 2018 at 2:12 अपराह्न

    Sir mei 20 lakh ka term plan lene ke lei kya krna hoga

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 21, 2018 at 10:35 पूर्वाह्न

      आपको एप्लाई करना होगा| आप अपने शहर में इंश्योरेंस कंपनी की शाखा में जा कर फॉर्म भर सकते हैं|
      किस एजेंट की सहायता या कंपनी की वेबसाइट से भी ले सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  10. कृष्ण कुमार says

    अप्रैल 20, 2018 at 4:04 अपराह्न

    मुझे टर्म पॉलिसी चाहिए लेकिन बहुत सी कंपिनयों का नियम है कि आप का ईनकम काम है। ये नियम मुझे गलत लगा ।आप को अपनी पोलिस से मतलब रखना चाहिए जेसे की मेरा ईनकम दो लाख से कम है मुझे टर्म पॉलीसी चाहिए इस के लिये क्या करना पड़ेगा

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 21, 2018 at 10:36 पूर्वाह्न

      बीमा कंपनी आपकी वार्षिक आय के 10-15 गुना से अधिक बीमा नहीं देती|
      सभी कंपनी के यही नियम हैं|

      प्रतिक्रिया
  11. Rajendra says

    मई 1, 2018 at 12:59 पूर्वाह्न

    मेडिकल मे मुझे डायबिटीक बताया है. और मेरा premium बढ़ाने के लिए कहा है। इस कारण में यह praposal cancel करना चाहता हूं। क्या मेडिकल की फीस premium amount में से
    कटेगी ?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 1, 2018 at 1:40 अपराह्न

      ज्यादा नहीं काटना चाहिए| 500-1,000 रुपये से अधिक नहीं कटना चाहिए|

      प्रतिक्रिया
  12. प्रेमलाल says

    मई 5, 2018 at 7:14 अपराह्न

    मैं hdfc clik2protect 3d प्लान लेना चाहता हूँ। क्या मुझे कंपनी पर विश्वास करनी चाहिए?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 6, 2018 at 4:48 पूर्वाह्न

      प्रेमलाल जी,
      अगर आप पालिसी लेते समय सब सही बताएँगे, तो कहीं से भी लें, परेशानी नहीं होगी|
      इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
      https://www.hindifinance.com/claim-settlement-ratio-2017-best-life-insurance-company-hindi/

      प्रतिक्रिया
  13. Sanjeev says

    मई 8, 2018 at 6:27 अपराह्न

    Kya icici I smart protect policy best hai and kya uska claim statement believable hai

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 9, 2018 at 4:22 पूर्वाह्न

      संजीव जी,
      आप कोई भी टर्म प्लान ले सकते हैं| मैंने 5 प्लान की लिस्ट दी है| उसमें में से भी चुनाव कर सकते हैं|
      आईसीआईसीआई pru iprotect अच्छा प्लान है|
      पालिसी लेते समय स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी जानकारी न छुपायें|

      प्रतिक्रिया
  14. मुदित ई says

    मई 17, 2018 at 2:14 अपराह्न

    टर्म प्लान के मिनिमम आई टी र क्या
    होनी चाहिये

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 18, 2018 at 5:55 अपराह्न

      मुदित जी,
      आपका सवाल नहीं समझा में?

      प्रतिक्रिया
  15. arunesh pandey says

    मई 22, 2018 at 6:14 पूर्वाह्न

    मैं term plan 1करोड़ का चाहता हूँ please सही जानकारी देने का कष्ट करें तथा process भी बताने की कृपा करें. thanks

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 23, 2018 at 6:29 पूर्वाह्न

      अरुणेश जी,
      आपको ऑनलाइन, किसी एजेंट की सहायता से या इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस जा कर आवेदन करना होगा|
      साथ ही प्रीमियम का भुगतान भी करना होगा|
      उसके बाद आपका मेडिकल चेक-अप होगा|अगर चेक-अप में सब सही रहा, तो आपको बीमा दिया जाएगा|
      अगर नहीं, तो मेडिकल चेक-अप का खर्चा काट कर आपका प्रीमियम लौटा दिया जाएगा|

      प्रतिक्रिया
  16. Niraj says

    मई 28, 2018 at 10:54 पूर्वाह्न

    100000
    Kitana masi primiyam hoga

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 28, 2018 at 1:57 अपराह्न

      नीरज जी,
      आप टर्म प्लान के बारे में पूछ रहे हैं?
      अमूमन टर्म प्लान के कवर की शुरुआत 20 लाख रुपये के कवर से होती है|

      प्रतिक्रिया
  17. संजय द्विवेदी says

    मई 30, 2018 at 10:44 पूर्वाह्न

    Kin karno se company claim Dene Se mana kar sakti hai aur term insurance Lene mein kya Risk Hai।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 31, 2018 at 1:10 अपराह्न

      अगर आपने पालिसी लेते समय कोई स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी छुपायी है, तो बैंक क्लेम देने से मन कर सकता है|
      टर्म इंश्योरेंस पालिसी में भी यही रिस्क है|

      प्रतिक्रिया
      • Manupal Singh says

        जून 1, 2018 at 5:27 अपराह्न

        Kotak mahindra ka e-term plan lena thik rahega ki nahi . Is company ka claim settlement ratio barabar hai ki nahi. Kyoki is company ka ek banda mujhe baar-baar lene ke liye bol raha hai . So please is baare mai bataaye ji

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          जून 4, 2018 at 8:20 पूर्वाह्न

          टर्म प्लान आप किसी भी कंपनी का ले सकते हैं| बस form अपने आप ही भरें और स्वस्थ्य सम्बन्धी जानकारी पूरी दें|

          प्रतिक्रिया
  18. chandrakant badoniya says

    जून 6, 2018 at 3:00 पूर्वाह्न

    सर कृपया बताएं अगर किसी ने 50 लाख की licटर्म पोलिसी ली 30 साल के लिए और 5 या उससे अधिक साल के बाद उसकी अचानक किसी बजह से मृत्तु हो गई तो उसे क्या 50 लाख रूपये मिलेंगे ओर अगर मिलेंगे तो किस विधि से (50 लाख नगद या किस्तों में )मिलेंगे।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 6, 2018 at 3:04 पूर्वाह्न

      चंद्रकांत जी,
      सारा पैसा आपके परिवार को एक मुश्त दे दिया जाएगा|
      बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा| नकद नहीं दिया जाएगा|

      प्रतिक्रिया
  19. pooja says

    जून 18, 2018 at 2:16 अपराह्न

    sir meri age 28 h or meri 4 sal ki beti h. mujhe lic karvani h jo ki meri beti jab 22-23 sal ki ho to mujhe 6 lakh rupye mil jaye..kon si policy thik rahegi policy apne nam se lu ya beti k nam se….please sir reply

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 19, 2018 at 8:39 पूर्वाह्न

      पूजा जी,
      मेरे अनुसार आप एक टर्म इंश्योरेंस प्लान लें| और बची हुई राशि को PPF, सुकन्या समृधि या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें|
      इन कुछ पोस्ट को पढ़ें और आईडिया लें|
      https://www.hindifinance.com/ppf-account-complete-information/
      https://www.hindifinance.com/sukanya-samriddhi-yojana-hindi/
      https://www.hindifinance.com/mutual-fund-hindi/

      प्रतिक्रिया
  20. Mukeem Ahmed says

    जुलाई 3, 2018 at 8:48 अपराह्न

    Sir please mujhe btaye kya 1 aadmi 2 term plan le skta h agar le skta h to claim ke time koi problem to nahi hogi

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 4, 2018 at 5:04 पूर्वाह्न

      जी हाँ, एक व्यक्ति 2 टर्म प्लान ले सकता है|

      प्रतिक्रिया
  21. Krishna Kumar says

    जुलाई 25, 2018 at 12:45 अपराह्न

    Term insurance kya government employees ke liye tax saver hai ?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 26, 2018 at 6:23 पूर्वाह्न

      टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है|
      सरकारी employees को भी मिलता है|

      प्रतिक्रिया
  22. Kedar singh says

    अगस्त 7, 2018 at 5:22 अपराह्न

    Sar m bhi term plane lena chahta hu mujhe samjaheye plz sar

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 8, 2018 at 4:36 पूर्वाह्न

      क्या जानना है आपको?

      प्रतिक्रिया
  23. सुरेश says

    अगस्त 8, 2018 at 6:05 पूर्वाह्न

    सर मुझे 25 साल में 1करोड़ की SIP बताये रिटायर मेंट के लिए फंड और किसत बताये। ,10 साल में 25लाख घर लेने और, 5, साल 15लाख बच्चे की पढ़ाई के लिए ।

    कितना कितना निवेश करना होगा अच्छा सा फंड बताये ।
    , धंयवाद ,

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 9, 2018 at 7:23 पूर्वाह्न

      सुरेश जी,
      मैं आपको उपरी तौर पर राय दे सकता हूँ| आप अपने शहर के किसी फाइनेंसियल एडवाइजर या फाइनेंसियल प्लानर से बात करें|
      आपके रिटायरमेंट और घर लेने के लक्ष्य लम्बी अवधि के हैं|
      उसके लिए आप थोडा रिस्क ले सकते हैं और इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं| पूरा पैसा इक्विटी फण्ड में न डालें| 50% प्रतिशत से अधिक तो बिलकुल न डालें|
      बच्चे की पढाई के लिए कम रिस्क लें और इक्विटी से बचें|
      आप इस पोस्ट को पढ़ें|
      https://www.hindifinance.com/best-sip-mutualfund-hindi/

      प्रतिक्रिया
  24. Parveen kumar says

    अगस्त 9, 2018 at 12:32 अपराह्न

    Sir Maine max life Ka term plan liya hai mery blood test Mai nicotine show Kar Diya jab ki Mai tabcoo ya drink Nahi karta Maine phir BHI proposal accept Kar liya kyu ki plan family ke liye Acha laga kal ko Mera clam cancel to Nahi Kar sakty na

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 9, 2018 at 1:33 अपराह्न

      मेरे लिए निकोटीन की मात्र पर कुछ भी कमेंट करना सही नहीं होगा|
      पर हाँ, अगर आपने अगर आपने accept कर लिया है, तो अच्छा ही है|
      बाद में क्लेम के समय परेशानी के संभावना कम हो जाती है|
      वैसे भी, एक बार पालिसी लिए हुए तीन साल हो गए, तो आपका क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा| इस पोस्ट को पढ़ें|
      https://www.hindifinance.com/no-claim-rejection-3-year-old-life-insurance-policy/
      निश्चिंत रहे| आपने टर्म प्लान ले कर अच्छा निर्णय लिया है|

      प्रतिक्रिया
  25. सरेश कुमार says

    अगस्त 10, 2018 at 4:44 पूर्वाह्न

    सर मैं जलंधर में रहता हूँ। एक अच्छा फाइनैंस प्लानर बताये।
    इनकी फीस कितनी हो सकती हैं।
    और क्या ,बैंक बाजार, पालिसी बाजार, पूंजी बाजार, पैसा बाजार डाट काम की सलाह पर SIP मे निवेश कर सकते हैं। या नहीं। और इनके द्वारा निवेश में कोई परेशानी तो नहीं। thanks sir

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 10, 2018 at 5:56 पूर्वाह्न

      सुरेश जी,
      मैं जालंधर में किसी फाइनेंसियल प्लानर को नहीं जानता|
      जो फाइनेंसियल प्लानर कमीशन पाते हैं, तो कोई फीस नहीं लेते| पर कमीशन भी आपके पैसे से ही आता है|
      जो फाइनेंसियल प्लानर कमीशन नहीं पाते हैं, वह फीस लेते हैं| उनकी फीस 5,000 से 50,000 तक हो सकती है|
      आप पैसा बाज़ार, paytm की मदद से निवेश कर सकते हैं परन्तु कुछ जानकारी तो होनी ही चाहिए|

      प्रतिक्रिया
  26. UMA SHANKER says

    अगस्त 14, 2018 at 5:13 पूर्वाह्न

    Sir me ek insurance policy lena chahta hu 10000Rs MONTHLY @10yrs termas aur 5years pay kaun se THIK rahegi aur return kitna .milega .

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 14, 2018 at 6:21 पूर्वाह्न

      मुझे आपका सवाल सही से समझ नहीं आया|
      टर्म इंश्योरेंस पालिसी में आपको कुछ रिटर्न नहीं मिलता|

      प्रतिक्रिया
  27. UMA SHANKER says

    अगस्त 14, 2018 at 6:57 पूर्वाह्न

    SIR me ek insurance policy lena chahta hu MONTHLY Rs.10000 aur 5 years deposit Karna hai maturity 10 years me ho kitna return milega my age 49 years hai .

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 15, 2018 at 8:52 पूर्वाह्न

      सर,
      मैं सुझाव दूंगा की आप एक टर्म प्लान लें (अगर आपको जीवन बीमा की ज़रुरत है)|
      बचा हुआ पैसा निवेश करें| निवेश के लिए किसी insurance plan को न खरीदें|
      किसी फाइनेंसियल advisor की सलाह लें|

      प्रतिक्रिया
  28. UMA SHANKER says

    अगस्त 16, 2018 at 3:48 पूर्वाह्न

    Sir aap ne bataya ki term plan me kuchh nahi Milta hai invest kis me Kari Kya koi yesa plan hai jo insurance BHI cower kare aur return BHI mile.

    प्रतिक्रिया
  29. UMA SHANKER says

    अगस्त 16, 2018 at 3:50 पूर्वाह्न

    Sir aap ne bataya ki term plan me kuchh nahi Milta hai invest kis me Kare
    Kya koi yesa plan hai jo insurance BHI cower kare aur return BHI mile.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 16, 2018 at 5:07 पूर्वाह्न

      उमाशंकर जी,
      वैसे बेहतर तो यही होगा की आप टर्म प्लान लें|
      पर आपको पैसे वापिस चाहिए, तो आप ULIP या कोई LIC का प्लान ले सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  30. Ranjit says

    सितम्बर 3, 2018 at 1:06 पूर्वाह्न

    Sir main 39years ka hoon main drink karta hoon & tobacco bhi khata hoon main lic ka term plan lena chahta hoon meri income anualy 200000 rs hai mujhe twenty lakh ka insurance karwa na hai 20 years ke liye premium kitna bharna padega

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 3, 2018 at 5:21 पूर्वाह्न

      अगर आप तम्बाकू खाते हैं और शराब पीते हैं, तो आपका प्रीमियम ज्यादा होगा|
      कितना होगा, यह मेडिकल जांच के बाद पता चलेगा|
      अगर आप शराब और तम्बाकू न लेते होते, तो प्रीमियम तकरीबन 7,500-8,000 रुपये होता|

      प्रतिक्रिया
  31. Daulat sinha says

    सितम्बर 3, 2018 at 6:10 अपराह्न

    Sir,
    Mai 24 ka hu.mujhe koi bimari nahi h term insurance lens ke baad meri death kisi bimari se ho jati hai tab nomini ko poora paisa milega na
    Mai 40 sal ka 65 ki age tak Lena chahta hu. Meta premium monthly kitna ho Santa h

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 4, 2018 at 10:02 पूर्वाह्न

      जी हाँ, अगर आपने टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया है, तो किसी भी वजह से मृत्यु होने पर आपके नॉमिनी को बीमा राशि दे दी जायेगी|
      प्रीमियम आपकी आयु, बीमा राशि और बीमा की अवधि पर निर्भर करता है|
      आपकी आयु काफी कम है, इसकी वजह से बीमा का प्रीमियम कम होगा|
      आप कितनी राशि का बीमा लेना चाहते हैं?

      प्रतिक्रिया
  32. कुन्दन कुमार चंचल says

    सितम्बर 17, 2018 at 7:26 पूर्वाह्न

    मैं HDFC का टर्म प्लान रिटर्न्स ऑफ प्रीमियम वाला लेना चाहता हुँ ।
    इसमें जितना प्रीमियम लग रहा है और जो सुविधा बता रहा है
    LIC में इतने में रिटर्न्स नहीं दे रहा जबकि प्रीमियम उतना ही लग रहा है फिर भी सभी लोग lic में करवाने की सलाह दे रहे हैं बोल रहे हैं इन प्राइवेट वाले का भरोसा नहीं कहीं बन्द हो गया तब क्या होगा। और जितना अभी समझाते हैं उतना हीं क्लेम सैटलमेंट में दौड़ाते हैं।
    क्या करूँ उचित सलाह देने की कृपा करें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 17, 2018 at 7:40 पूर्वाह्न

      आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान से रिटर्न क्यों चाहिए?

      प्रतिक्रिया
  33. Mukesh Kumar says

    अक्टूबर 7, 2018 at 4:00 अपराह्न

    Kya term plan m kisi bhi Surat m maut ho jaise atma hatya ya accident m toh Bima pura milega or disability hone pr bhi

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 8, 2018 at 2:54 अपराह्न

      Suicide पहले वर्ष के बाद कवर होता है|

      प्रतिक्रिया
      • Mukesh Kumar says

        अक्टूबर 8, 2018 at 3:03 अपराह्न

        Suicide k bare m details bataye term plan insurance k liye

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          अक्टूबर 8, 2018 at 3:06 अपराह्न

          मुकेश जी,
          आपके सवाल मुझे ठीक नहीं लग रहे|
          इसलिए इस बारे में मैं कोई जवाब नहीं दूंगा|

          प्रतिक्रिया
          • Mukesh Kumar says

            अक्टूबर 8, 2018 at 3:33 अपराह्न

            Sir ji mera sawal ye h ki term insurance Lene k bad agar koi atma hatya kr Leta h toh kya tab bhi insurance Ka paisa company degi ya sirf natural death ya accident hone pr hi milega or disability hone pr kya milega

  34. Preet says

    दिसम्बर 13, 2018 at 3:25 अपराह्न

    Hello sir
    Sir mai nri hu or term plan lena chahta hu,education mai 10 pass hu
    Problem yeh hai policy bazar.com se apply kiYa vo bata rahe 10 pass ko koi v compny term plan allow nai krti.
    Aap batye kya kre

    Lic ka offline term plan mil sakta hai

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      दिसम्बर 19, 2018 at 7:10 पूर्वाह्न

      आप सीधे बीमा कंपनी से ही बात करें| आपको मिल जाना चाहिए|

      प्रतिक्रिया
  35. Manoj says

    दिसम्बर 19, 2018 at 1:48 पूर्वाह्न

    एलआईसी में बिना एजेंट डायरेक्टर टर्म प्लान ले सकते है

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      दिसम्बर 19, 2018 at 7:24 पूर्वाह्न

      lic की वेबसाइट से ले सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  36. माखन says

    दिसम्बर 30, 2018 at 9:12 पूर्वाह्न

    Sir टर्म प्लान में मृत्यु होने के पश्चात क्या नॉमिनी को mbbs डॉ का डैथ सर्टीफिकेट देना पड़ेगा

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 9, 2019 at 5:40 पूर्वाह्न

      साधारण death certificate चाहिए होगा|

      प्रतिक्रिया
  37. प्रेम कुमार आर्य says

    मार्च 26, 2019 at 5:46 पूर्वाह्न

    सर मैं एक टर्म प्लान लेना चाहता हु। मेरी उम्र 44 है और मेरी एनुअल इनकम 9 लाख है और मुझे diabeteas भी है। मुझे 1 करोड़ का प्लान लेना है। क्या मुझे क्रिटिकल इलनेस और एक्सीडेंटल डेथ का भी ऑप्शन रखना चाहिए। कृपया उचित सलाह दे कि कौन सी कंपनी टर्म प्लान लेना बेहतर रहेगा।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 27, 2019 at 2:17 अपराह्न

      प्रेम जी,
      आपको टर्म प्लान आम लोगों से थोडा महंगा मिलेगा|
      क्रिटिकल इलनेस राइडर लेने में परेशानी होगी| अगर चाहिए, तो अलग से प्लान ले सकते हैं|
      अगर आपको कवर बढ़ाना है, तब आप accidental death राइडर ले सकते हैं| परन्तु इस राइडर का पैसा केवल एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर ही मिलेगा|

      प्रतिक्रिया
  38. भीम सिंह मीणा says

    अप्रैल 13, 2019 at 4:50 पूर्वाह्न

    मैंने exide life से 1 करोड़ का प्लान लिया है इसका सेटलमेंट रेश्यो क्या है
    में क्या अब दूसरी कसम्पनि का प्लान भी ले सकता हूँ
    मेरी मासिक आय 65000 रु है

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 16, 2019 at 6:38 पूर्वाह्न

      क्लेम सेटलमेंट की जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:https://www.hindifinance.com/health-insurance-claim-settlement-2018/
      आप किसी दूसरी कंपनी से भी प्लान ले सकते हैं| परन्तु आपकी आय के 15-20 गुने से अधिक का जीवन बीमा नहीं मिल पाता है|

      प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2023 www.HindiFinance.com | Privacy Policy