• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans
You are here: Home / Financial Planning / सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
Follow @hindifinance

सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)

Last updated: जनवरी 23, 2019 | by दीपेश 137 Comments

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) को दिसंबर 2014 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत आप अपनी दस वर्ष तक की आयु की बेटी के लिए सुकन्या खाता खोल सकते हैं|

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ब्याज भी अच्छा मिलता है| साथ ही ब्याज़ पर कोई टैक्स भी नहीं देना होता| इस वजह से यह निवेश काफी आकर्षक हो जाता है|

सुकन्या समृद्धि योजना सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना का हिस्सा है।

आईये जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से|

सुकन्या समृद्धि योजना 2019: पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana  in Hindi)

इस पोस्ट में मैं इन विषयों पर चर्चा करूंगा|

  1. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कौन खोल सकता है?
  2. आपनी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट कैसे आर कहाँ खोल सकते हैं?
  3. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में सुकन्या खाता कैसे खोलें?
  4. सुकन्या योजना अकाउंट खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
  5. कितने सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोल सकते हैं?
  6. सुकन्या खाते में हर वर्ष कितना पैसा निवेश कर सकते हैं?
  7. सुकन्या खाता कब मेच्योर होता है?
  8. सुकन्या अकाउंट से कब पैसे निकाल सकते हैं?
  9. आपको अपनी बेटी के सुकन्या खाते में कितने वर्ष पैसे जमा करने होते है?
  10. क्या आप सुकन्या समृद्धि खाते को दूसरे बैंक या पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर कर सकते हैं?
  11. सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की ब्याज दर क्या है? सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
  12. सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स बेनेफिट्स (Sukanya Samriddhi Yojana Tax Benefits)
  13. क्या आपको सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए?

आगे बढ़ने से पहले कुछ जानकारी संक्षिप्त में ले लेते हैं| विस्तार में जानकारी के लिए आप नीचे पढ़ सकते हैं|

sukanya samriddhi yojana hindi sukanya yojana calculator सुकन्या समृद्धि योजना अपडेट इंटरेस्ट रेट कैलकुलेटर नियम लेटेस्ट न्यूज़


सुकन्या समृद्धि योजना खाते की पूरी जानकारी आप इस वीडियो में भी पा सकते हैं|

 सुकन्या समृद्धि अकाउंट कौन खोल सकता है?

खाता केवल 10 वर्ष से कम उम्र की लड़की के नाम पर खोला जा सकता है। इसका मतलब आप अपनी दस वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए यह खाता खोल सकते हैं|

ध्यान दे यह खाता केवल लड़कियों के लिए ही खोला जा सकता है|

यह योजना अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए उपलब्ध नहीं है। अगर बालिका सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के बाद NRI बन जाती है, तो खाता बंद करना होगा| अगर बालिका के NRI बनाने की स्तिथि में आप खाता बंद नहीं करते हैं, तो खाते (NRI बनने के दिन से) पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

माता-पिता या कानूनी संरक्षक (parents or legal guardian) बालिका  के लिए खाता खोल सकते हैं। आप गोद ली हुई बेटी के लिए भी यह खाता खोल सकते हैं|


मैं अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता कहाँ खोल सकता हूं?

सुकन्या समृद्धि खाता पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंको (जैसे की SBI, PNB, ICICI इत्यादि )में खोला जा सकता है।

आप बैंक ऑफ बड़ौदा में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के फॉर्म को देख सकते हैं।

अगर आप SBI में खाता खोलना चाहते हैं, तो बैंक शाखा में जा कर फॉर्म भरें और ज़रूरी डॉक्यूमेंट जमा करें| डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे दी गयी है|


सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

आपको निम्न दस्तावेजों की ज़रुरत होगी|

  1. भरा हुआ सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म
  2. बेटी का जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate)
  3. आपके (माता/पिता/अभिभावक)  का पहचान प्रमाण (identity proof) (PAN कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड इत्यादि)
  4. आपके (माता/पिता/अभिभावक) का निवास प्रमाण (address proof) (PAN कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल इत्यादि)

बैंक अपनी आंतरिक आवश्यकताओं के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड के लिए पूछ सकते हैं।

यह सभी डाक्यूमेंट्स आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं|


आप कितने सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं?

एक लड़की के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है|

आप अधिकतम दो लड़कियों के लिए ऐसा खाता खोल सकते हैं|

कुछ परिस्तिथियों में आप 3 सुकन्या समृद्धि अकाउंट भी खोल सकते हैं:

  1. अगर आपको पहली बेटी होने के बाद आपको दो जुड़वा बेटी होती हैं, तब आप तीनों बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं|
  2. अगर आपको पहली बार ही तीन बेटियाँ एक साथ होती हैं, तब भी आप तीनों बेटियों के लिए खाता खोल सकते हैं|

यदि यह पाया जाता है कि आपने एक ही लड़की के नाम पर 1 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोल दिए हैं, तो संभव है कि आप केवल पहले खाते पर ब्याज अर्जित करें। यह मानना ​​उचित होगा ली एक लड़की के लिए केवल एक ही खाते पर ब्याज दिया जाएगा। जैसा कि मैं समझता हूं, शेष खातों के लिए, किसी भी ब्याज के बिना धन वापस कर दिया जाएगा।

इसलिए, अगर आपने एक ही बेटी के लिए एक से अधिक खाते खोल दिए हैं, तो अतिरिक्त खाते बंद करें।


सुकन्या समृद्धि अकाउंट अधिकतम और न्यूनतम जमा राशि (Sukanya Account: Minimum and Maximum Investment)

खाता 1000 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि से खोला जा सकता है। बाद में 100 रुपये के गुणकों मे जमा किया जा सकते हैं।

खाता 250 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि से खोला जा सकता है। बाद में 50 रुपये के गुणकों मे जमा किया जा सकते हैं। (जुलाई 2018)

आप एक सुकन्या समृद्धि अकाउंट में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये प्रति वित्तीय वर्ष जमा कर सकते हैं।

न्यूनतम राशि को अब 1,000 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया गया है| (जुलाई 2018)

इसलिए, अगर आपकी दो बेटियां हैं, तो आप दोनों  खातों में 1.5 लाख रुपये (कुल मिला कर 3 लाख रुपये) जमा कर सकते हैं। ध्यान दें आप पीपीएफ में ऐसा नहीं कर सकते|

अगर आप किसी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 रुपये से ज्यादा जमा कर देते हैं, तो उस अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा| आप उस अतिरिक्त राशि को बिना ब्याज के कभी भी वापिस ले सकते हैं|

आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट में कैश, चेक, डिमांड ड्राफ्ट या ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते हैं|

कुछ बैंक आपको सुकन्या खाते में ऑनलाइन निवेश करने का विकल्प भी देते हैं|


सुकन्या समृद्धि योजना खाता कब परिपक्व होता है? When does Sukanya Samriddhi Account mature?

कब  सुकन्या समृद्धि खाता परिपक्व होगा, इस बारे में बहुत भ्रम है।

खाता खोलने की तारीख से 21 वर्ष पूरे होने के बाद परिपक्व हो जाता है। ध्यान दें खाते के मेच्योर होने का लड़की की उम्र का कोई संबंध नहीं है।

इसका मतलब, यदि आपने 15 अगस्त, 2015 को खाता खोला है, तो आप 15 अगस्त, 2036 को एक खाता परिपक्व होगा।

एक बात और, 21 वर्ष पूरे होने के बाद, सुकन्या समृद्धि  खाते में आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

अगर खाताधारक (बेटी) की शादी होने वाली है, तब आपकी बेटी खाते को समयपूर्व (21 वर्ष पूरे होने से पहले) बंद करके पैसे निकाल सकती है| ऐसा करना ज़रूरी नहीं है| यह एक विकल्प है| ध्यान दें आपकी बेटी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपको यह आवेदन शादी से एक महीने पहले या शादी के तीन महीने बाद तक करना होगा|

अब संक्षिप्त में देखें तो,  समृद्धि अकाउंट दो परिस्थिति में बंद किया जा सकता है:

  1. खाते को खोले हुए 21 वर्ष हो गए हैं| अगर आप 21 वर्ष पूरा के बाद अपना पैसा नहीं निकालते हैं, तो आपको राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|
  2. बेटी के विवाह के समय| यह ज़रूरी नहीं है| यह आपके सामने विकल्प हैं| अगर आपको अपनी बेटी की शादी के लिए धन की ज़रुरत है परन्तु खाते को खोले हुए अभी 21 वर्ष नहीं हुए हैं, तब भी आप आवेदन करके खाते को समयपूर्व बंद कर सकते हैं|

सुकन्या समृद्धि खाते से पैसे कब निकाल सकते हैं?

एक बात और, आप सुकन्या समृद्धि खाते के मेच्योर होने से पहले भी कुछ पैसा निकाल सकते हैं|

परन्तु ऐसा कुछ परिस्तिथि में ही किया जा सकता है|

आप बेटी की उच्च शिक्षा के लिए पिछले साल के अंत में खाते में जमा राशि का 50% तक निकाल सकते हैं|

परन्तु इसके लिए बेटी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए या उसने कम से कम दसवीं कक्षा पास कर ली हो|

एक बात और आप केवल उतना ही पैसा निकाल सकते हैं, जितना की शिक्षा के लिए चाहिए| तो आप एडमिशन स्लिप, प्रवेश पात्र में लिखी फीस से ज्यादा पैसे नहीं निकाल सकते|


मैं अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि खाते में योगदान कब तक कर सकता हूं?

आप खाता खोलने की तारीख से 15 वर्ष पूरे होने तक खाते में योगदान कर सकते हैं। इसलिए, खाता खोलने की तारीख से 16वें वर्ष की शुरुआत से 21 वर्ष के अंत तक, कोई और योगदान नहीं कर सकते।

इसलिए, यदि आपने 15 अगस्त, 2015 को खाता खोला है, तो आप 15 अगस्त, 2030 तक खाते में जमा कर सकते हैं।

ध्यान दे आपको सोलहवें वर्ष से इक्कीसवें वर्ष (16th year till 21st year) ब्याज मिलता रहेगा|

इसका मतलब है कि आप 15 से 21 वर्ष तक पैसे जमा नहीं कर सकते लेकिन शेष राशि पर  इस अवधि के दौरान ब्याज अर्जित कर सकते है ।


क्या सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को ट्रान्सफर कर सकते हैं?

जी हाँ, अगर आप घर बदल रहे हैं, तो आप अपनि बेटी का सुकन्या खाता भी ट्रान्सफर कर सकते हैं|

  1. एक बैंक से दूसरे बैंक
  2. एक पोस्ट ऑफिस (डाक घर) से दूसरे पोस्ट ऑफिस
  3. किसी पोस्ट ऑफिस से बैंक या बैंक से पोस्ट ऑफिस

आपको अपने नए पते का प्रमाण देना होगा| 

प्रक्रिया कुछ ऐसी होगी:

  1. अपने बैंक/डाक घर (जहां पर अभी खाता है) में जाएँ और वहाँ पर आवेदन करें|
  2. मौजूदा बैंक सारे डॉक्यूमेंट आपके नए बैंक में भेज देगा|
  3. नए बैंक/पोस्ट ऑफिस में KYC करके आप सुकन्या खाता चालू कर सकते हैं|

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं|


सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दर  Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate

हर तिमाही वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ब्याज दर को सूचित करता है। July 18, 2018 को  सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट  8.1% p.a. है | ध्यान दे यह ब्याज दर हर तीन महीने पर बदल सकती है|

जिस ब्याज दर की घोषणा करी जाती है, उस तिमाही में आपकी जमा राशि (balance) पर आपको वही ब्याज मिलता है|

सुकन्या समृद्धि योजना की अभी की  ब्याज दर (interest rate) जानने के लिए आप इस पोस्ट पर जा सकते हैं|

ब्याज की गणना के लिए महीने की 10 तारीख और महीने के अंत तक सबसे कम बैलेंस पर मिलता है| तो बेहतर होगा की महीने की 10 तारीख से पहले आप पैसे जमा कराएं|

मान लिए आप अपनी बेटी (तीन वर्ष की आयु) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलते हैं और हर वर्ष (15 वर्ष तक) 15,000 रुपये हर वर्ष जमा करते हैं, तो खाते की मेच्योरिटी के समय कुल 7.28 लाख रुपये जमा हो जायेंगे| मैंने यह माना है की ब्याज दर पूरी अवधि के लिए 8.3% p.a रहेगी| ध्यान दे आप प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं|

sukanya samriddhi scheme calculator hindi sbi form सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर sukanya samriddhi yojana calculator

अगर आप अपने निवेश के लिए मेच्योरिटी राशि जानना चाहते हैं, तो काफी सारे सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, आप वहाँ कोशिश कर सकते हैं|


सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर टैक्स बेनिफिट (Sukanya Samriddhi Scheme Tax Benefits)

यह योजना Exempt-Exempt-Exempt उत्पादों की श्रेणी में आती है|

इसका मतलब आपको कभी टैक्स नहीं देना होता|

निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है|

ब्याज कर-मुक्त है|

मेच्योरिटी के समय भी कोई टैक्स नहीं देना होता|

इस योजना में निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80 सी (Section 80C) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसलिए, आप खाते में निवेश के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति वित्तीय वर्ष तक टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।

ध्यान दें अगर आपकी दो बेटियां हैं, तो आप कुल मिला कर तीन लाख रुपये (दोनों खातों में 1.5 लाख) निवेश कर सकते हैं, परन्तु टैक्स बेनिफिट आपको 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं मिलेगा|

एक बात और, यह 1.5 लाख रुपये का टैक्स बेनिफिट केवल सुकन्या योजना में निवेश के लिए नहीं है| पीपीएफ, ईपीएफ, जीवन बीमा, ELSS इत्यादि सभी इसी के अन्दर आता है|

यदि आपके पति/पत्नी भी नौकरी करते हैं, तो आप पहली बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं और आपके पति/पत्नी दूसरी बेटी के खाते में जमा कर सकती है। इस तरह, आप दोनों टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं।


क्या आपको सुकन्या समृद्धि  योजना में निवेश करना चाहिए?

सुकन्या योजना अकाउंट आकर्षक (और गारंटीकृत) कर-मुक्त ब्याज प्रदान करता है| यह ब्याज दर पीपीएफ की ब्याज दर से अधिक है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है की सुकन्या समृद्धि योजना आपकी बेटी की पढाई और शादी के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है|

परन्तु प्रतिबन्ध बहुत सारे हैं| जमा करने पर प्रतिबंध है| आप केवल 15 वर्षों के लिए जमा कर सकते हैं और खाता 21 साल में परिपक्व हो जाता है। आप चाह कर भी इससे आगे नहीं बढ़ा सकते|

पीपीएफ में ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं है| जब तक चाहें, तब तक खाता चला सकते हैं|

अगर आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की सोच रहे हैं, तो पीपीएफ अकाउंट खोलने के बारे में भी सोच सकते हैं। साथ ही थोड़ा इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बारे में भी विचार करें|


इस बात पर ध्यान दें

अगर आप अपनी बेटी के सुकन्या खाते में न्यूनतम राशि (1,000 रुपये 250 रुपये) भी जमा नहीं करते हैं, तो आप कुछ जुर्माना दे कर अपने खाते को नियमित कर सकते हैं| खाते को नियमित (regularize) करने के लिए आपको पिछले वर्षों के न्यूनतम भुगतान के साथ-साथ प्रति वर्ष 50 रुपये के हिसाब से पैसा जमा करना होगा|

मान लिए आप पिछले वर्ष आप सुकन्या खाते में भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो इस वर्ष आपको 1,000 + 50 = 1,050 रुपये  250 + 50 = 300 रुपये का भुगतान करके अपने (बेटी के) अकाउंट को नियमित करना होगा|

1,000 रुपये 250 रुपये खाते में जायेंगे, 50 रुपये का जुर्माना रहेगा| इसके अतिरिक्त आपको इस वर्ष का भुगतान तो करना ही होगा|

ध्यान दें अगर आपने सुकन्या खाता खोलने के 15 वर्ष के भीतर अकाउंट को नियमित नहीं लिया, तो आपको केवल सेविंग्स अकाउंट (बचत खाते) की ब्याज दर मिलेगी, न की सुकन्या खाते की|


अधिक जानकारी के लिए पढ़ें

Sukanya Samriddhi Amendment Rules, 2016 (सुकन्या समृद्धि खाता नियम, २०१६)

Sukanya Samriddhi Account Rules, 2014

सुकन्या समृद्धि योजना SBI वेबसाइट पर

(Visited 174,891 times, 11 visits today)

Filed Under: Financial Planning, PPF, Tax Planning Tagged With: Sukanya Samriddhi Scheme Hindi, sukanya samriddhi yojana hindi, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना 2018, सुकन्या समृद्धि योजना SBI, सुकन्या समृद्धि योजना की नियम

Reader Interactions

Comments

  1. sneha says

    फ़रवरी 3, 2018 at 2:34 अपराह्न

    अगर आप अपनी बच्ची के भविष्य के लिए लम्बे समय के लिए कोंई इन्वेस्टमेंट प्लान लेना चाहते है तो यह बहुत अच्छी पालिसी है जिसके द्वारा आप अत्यधिक ब्याजदर पा सकते है. उपयुक्त आर्टिकल में सुकन्या समृद्धि योजना की संपूर्ण जानकारी बहुत अच्छे से दी गयी है.

    प्रतिक्रिया
    • लोकेश पारीक says

      मार्च 10, 2018 at 5:07 पूर्वाह्न

      आपने जानकारी दी है। उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद!

      प्रतिक्रिया
      • दीपेश says

        मार्च 10, 2018 at 11:13 पूर्वाह्न

        धन्यवाद लोकेश जी|
        आपसे request करूंगा की अपने मित्रों और परिवार के साथ भी यह पस्त शेयर करें|

        प्रतिक्रिया
  2. Harigopal says

    मई 8, 2018 at 5:00 पूर्वाह्न

    Hamri beti Abhi 9 saal ki h to yadi ham Abhi iska khata khulbaye to jab tak usko paisa milega tab tak bo 30saal ki ho jayega to uski Sadi ke Lia paise kaise Nikal sakte h

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 8, 2018 at 6:59 पूर्वाह्न

      हरिगोपाल जी,
      आप शादी के समय खाता बंद करके पैसा निकाल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
      • Ajit kumar says

        जून 4, 2018 at 10:46 पूर्वाह्न

        Maine khata khulwaye hue 1 1/2 yrs ho gaya par uska naam aur date of birth galat kar diya hai, abhi wo sudhar sakta hai ya nahi

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          जून 6, 2018 at 2:28 पूर्वाह्न

          हो सकता है| बैंक जा कर पता करें|

          प्रतिक्रिया
  3. Vinay Kumar says

    जून 4, 2018 at 1:38 अपराह्न

    i. Vinay Kumar,
    I Should This A/c Open in SBI Brahampuri Branch Meerut City, But, SBI Accountant ( Mr Sethi ) Say, That Children Adhar Card is Compalsari This A/c So, I Note open this Account Her Chandra ( Sakshi ) Way This is a True ( Mr sethi Not working on Site )

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 6, 2018 at 2:30 पूर्वाह्न

      जितनी मुझे जानकारी है, अभी तक तो कंपल्सरी नहीं है|
      पर आप बेटी का आधार कार्ड तो बनवा ही लिए| कहीं और भी काम आ सकता है|

      प्रतिक्रिया
  4. Nabiuddin says

    जून 9, 2018 at 3:01 पूर्वाह्न

    BHAI KYA ABHI HAM. BANK OF INDIA. ME ACT OPEN KAR SAKTE HAI

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 9, 2018 at 11:09 पूर्वाह्न

      Bank of India में भी अकाउंट open कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  5. Nilesh bhai says

    जून 13, 2018 at 6:43 पूर्वाह्न

    1saal me kitene paise jam karavna paste he

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 18, 2018 at 5:19 पूर्वाह्न

      एक वर्ष में कम से कम 1000 रुपये जमा करने होते हैं|

      प्रतिक्रिया
  6. विनोद कुशवाहा says

    जून 13, 2018 at 11:35 पूर्वाह्न

    हर महीने जो पैसा जमा होगा बैंक पे या डाक खाना पे क्या ऐसा नही हो सकता यह किसी बैंक से लिंक हो जाये और हर माहिने जितना जमा करना हो उतना पैसा हमारे अकाउंट से कट जाय ।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 18, 2018 at 5:18 पूर्वाह्न

      मैं समझ सकता हूँ की हर महीने बैंक या पोस्ट-ऑफिस जा कर पैसे जमा करना मुश्किल है|
      मेरे अनुसार अपने आप पैसा कटने की सुविधा सभी बैंक प्रदान नहीं करते|
      कुछ बैंक में आप ऑनलाइन भी पैसा जमा कर सकते हैं|
      आप अपने बैंक में जा कर पता करें|

      प्रतिक्रिया
  7. Ashvin santosh Padghan says

    जून 14, 2018 at 12:52 अपराह्न

    sir meri sister ki umra 9 sal ki hair to uska kahata khola ka sakta hai kya .agar khola ka Santa hai to kitani rashi mama karni hogi .pease reply me sir

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 18, 2018 at 5:13 पूर्वाह्न

      9 वर्ष की बच्ची के लिए खाता खोला जा सकता है|
      1000 रुपये के योगदान से खाता खोला जा सकता है|

      प्रतिक्रिया
  8. sanjay kumar sahu says

    जून 17, 2018 at 3:26 अपराह्न

    Maine 9 mah pahle meri beti ke name se post office me khata khulwaya tha. abhi tak passbook account kuch nahi aaya hai mai kya Karun? meri beti ki umra 8 sal hone wala hai

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 18, 2018 at 4:51 पूर्वाह्न

      अजीब बात है| पोस्ट ऑफिस में जा कर पता करें|
      पैसा जमा करने की रसीद दिखाएं और पूछें पैसे कहाँ गए|

      प्रतिक्रिया
  9. Shravan solanki says

    जून 20, 2018 at 6:51 पूर्वाह्न

    sir
    hamari beti 8 year ki he or abhi uska khata khulway to 21 year ki hogi tab pura paisa milega
    ,
    sir yah yujna sarkari karamchari ke liya h .
    ans-

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 20, 2018 at 9:30 पूर्वाह्न

      अगर आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम है, तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं|
      क्योंकि आपकी बेटी की आयु 8 वर्ष हैं, तो आप उसके लिए SSY खाता खोल सकते हैं|
      पूरा पैसा खाता खोलने के 21 वर्ष पूरे होने के बाद मिलेगा|
      शादी के समय पर भी पूरा पैसा निकाल सकते हैं|
      सरकारी कर्मचारी भी अपनी बेटी के लिए SSY खाता खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  10. Karmvir hooda says

    जून 24, 2018 at 11:51 पूर्वाह्न

    Sir kya PNB garamin bank me b khata khulwa skte h

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 26, 2018 at 9:56 पूर्वाह्न

      PNB में तो सुकन्या समृद्धि खाता खुलता है|
      PNB gramin बैंक के बारे में मुझे नहीं पता|
      बैंक में जा कर पता करें|

      प्रतिक्रिया
  11. KAMAL says

    जून 26, 2018 at 6:37 पूर्वाह्न

    SIR ME JIVAN LABH 836 PLAN ME KIST JAMA KARWATA HU MENE ABHI TAK 4 KIST JAMA KARWA DI HAI ME USE BAND KARWAKAR YE SUKANYA WALI POLICY ME INVEST KARNA CHAHTA HU TO MUJHE JIVAN LABH WALE JAMA PESE MIL SAKTE HAI KYA WAPAS JO MENE ABHI TAK JAMA KARWAE HAI

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 26, 2018 at 10:08 पूर्वाह्न

      कमल जी,
      आपको पैसे वापिस लेने के लिए पालिसी सरेंडर करनी होगी|
      मैं आपको पालिसी सरेंडर करने की सलाह नहीं दूंगा|

      प्रतिक्रिया
  12. महेश कुमार शुक्ल says

    जुलाई 4, 2018 at 11:05 पूर्वाह्न

    सर मेरी बेटी एक माह की है तो क्या उसका खाता खुलवा सकता हूँ और कम से कम कितने रुपए हर माह जमा करने होंगे और परिपक्वता होने पर कितना मिलेगा
    जैसे 1000 रुपये पर परिपक्व धनराशि कितनी होगी

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 6, 2018 at 12:10 अपराह्न

      आप 1 महीने की बेटी के लिए खाता खोल सकते हैं|
      आपको हर महीने पैसा जमा करने की ज़रुरत नहीं है|
      बस एक वर्ष में कम से कम 1000 रुपये ज़रूर जमा करें|
      यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि ब्याज दर बदलती रहती है| आप अगर हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं, तो तकरीबन 21 वर्ष बाद 5 लाख रुपये तक की उम्मीद कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  13. iqbal ahmad says

    जुलाई 5, 2018 at 11:09 पूर्वाह्न

    sir meri beti abhi 2 year ki hai, sir hame lic ki child money back 832 plan lena chahiye ya sir sukanya. sir ham decide nahi kar pa rahe hain

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 6, 2018 at 12:12 अपराह्न

      मेरे अनुसार सुकन्या समृद्धि बेहतर है| परन्तु अपने लिए टर्म प्लान भी लें|

      प्रतिक्रिया
  14. Keshav Wadhwani says

    जुलाई 11, 2018 at 9:34 पूर्वाह्न

    lic k sabhi plan me lagbhag kitana % return milta hai ?

    sabhi plan me fix milta hai ya kam-jyada milta hai ?

    bonus fix rahata hai ya har varsh badalta hai ?

    lic Agent 50 rs. /1000 batate hai,Kya ye sahi hai ?

    main 44 varsh ka hu, muze konsa plan lena chahiye ?

    500000/- ka insurance 21 varsh k liye agent ne muze bataya hai aur muze 21 ve varsh 10,64,000 ke aas pass milenge aisa bataya hai.Kya itane milenge ?

    POLICY hai “JEEVAN LAKSHYA”

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 11, 2018 at 10:06 पूर्वाह्न

      आप 4-6% प्रतिशत के बीच के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं|
      बोनस बदल सकता है|
      lic jeevan lakshya के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
      https://www.hindifinance.com/lic-jeevan-lakshya-hindi/

      प्रतिक्रिया
  15. V kumar says

    जुलाई 13, 2018 at 10:59 पूर्वाह्न

    Kya sukanya samriddh yojana me naam aour date of birth dono ek saath badal sakte hai

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 13, 2018 at 12:40 अपराह्न

      date of birth क्यों बदलनी है?
      प्रक्रिया बैंक में जा कर पता करें|

      प्रतिक्रिया
  16. नसीम says

    जुलाई 13, 2018 at 2:38 अपराह्न

    सर,
    मेरी लड़कि 8 साल कि है तो म्योचोरीटी के समय वो 29 साल की होगी । शादी मे पैसे कैसे मिलेंगे।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 14, 2018 at 6:52 पूर्वाह्न

      नसीम जी,
      सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे निकालने के दो विकल्प हैं|
      1. खाता खोलने के 21 वर्ष बाद
      2. बेटी की शादी के समय
      तो आप चाहें तो पूरा पैसा शादी के समय निकाल सकते हैं| इसका मतलब 21 वर्ष पूरे होने सा पहले भी आप सारा पैदा शादी के समय निकाल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  17. ishwar says

    जुलाई 21, 2018 at 5:52 पूर्वाह्न

    सर क्या 1000 रुपये हर महीने जाम कराने होंगे या 12 महीने मुझे 1 बार, या फिर सभी समय 1000 प्रति माह जमा हो

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 21, 2018 at 10:51 पूर्वाह्न

      आपको वर्ष में कम से कम 1,000 रुपये जमा करने हैं|
      हर महीने 1,000 रुपये जमा करने की ज़रुरत नहीं है|

      प्रतिक्रिया
  18. Lakhan Patel says

    जुलाई 23, 2018 at 7:45 पूर्वाह्न

    sir ji me bati ka khata is sal 1000 se chalu karta hu to agle sal 5000 jama kara saktu hu kya sir ji har sal 1000 se upar kam jyada pese jama karwa sakte he na

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 24, 2018 at 11:46 पूर्वाह्न

      जी हाँ| हर वर्ष एक सामान पैसे जमा करने की ज़रुरत नहीं हैं|
      आप चाहें तो 5000 भी कर सकते हैं|
      बस एक वर्ष में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते|
      अब, सुकन्या योजना में न्यूनतम राशि 1000 रुपये से घटाकर 250 रुपये प्रति वर्ष कर दी गयी है|

      प्रतिक्रिया
  19. संदीप पाटील says

    जुलाई 24, 2018 at 8:09 पूर्वाह्न

    सर २२ साल की उम्र मे शादि हो तो ब्याज नही मीलेगा अपणे जमा किये पेसो पे !

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 24, 2018 at 11:52 पूर्वाह्न

      अगर शादी के समय अकाउंट बंद करते हैं, तो ब्याज मिलेगा|

      प्रतिक्रिया
  20. Gorishanker says

    जुलाई 24, 2018 at 3:56 अपराह्न

    Maturity ka Paisa Kaise milega. Beti ko , yeah abhibhavak ko.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 25, 2018 at 12:01 अपराह्न

      बेटी को

      प्रतिक्रिया
  21. manoj kumar sharma says

    जुलाई 28, 2018 at 1:30 अपराह्न

    sir.
    my daughter 19th aug 2008 dob hai does i join this yojna minimumor maximum acount please conform asap sothat i decition rapidly

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 30, 2018 at 6:22 पूर्वाह्न

      क्योंकि आपकी बेटी अभी 10 वर्ष की नहीं हुई है, आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  22. manoj kumar sharma says

    जुलाई 28, 2018 at 1:41 अपराह्न

    my daughter dob 19th aug 2008 does i join this policy
    could i fill this scheme in bank of baroda

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 30, 2018 at 6:22 पूर्वाह्न

      आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा में सुकन्या खाता खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
      • Babalu solanki says

        अगस्त 4, 2018 at 10:26 पूर्वाह्न

        सर मेरी बेटी की उम्र 7 वर्ष है मुझे 20 वर्ष बाद पैसा कैसे मिलेगा

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          अगस्त 7, 2018 at 9:31 पूर्वाह्न

          आपने खाता कब खोला था?
          खाता खोलने के 21 वर्ष बाद आपकी बेटी को पैसा मिलेगा|

          प्रतिक्रिया
  23. Ramhetar says

    जुलाई 29, 2018 at 6:20 पूर्वाह्न

    मेरी बेटी की जन्म दिनांक 16-10-2009 है और मैं उसका सुकन्या योजना में 1000 रुपये प्रति माह जमा करना चाहता हूं तो मैं इस प्रकार जमा कर सकता हूं क्या? कितने वर्ष जमा करने होंगे और कब निकलेगें इसकी जानकारी विस्तार से दीजिए

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 30, 2018 at 6:30 पूर्वाह्न

      आपको 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होगा|
      कुछ पैसा आप बेटी की पढाई के लिए निकाल सकते हैं|
      पूरा पैसा आप दो स्तिथियों में निकाल सकते हैं|
      1. खाता खोले के 21 वर्ष पूरे होने के बाद
      2. बेटी की शादी के समय (यह आपकी मर्ज़ी है, ज़रूरी नहीं है)
      पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी हुई है|

      प्रतिक्रिया
  24. Mk Sharma says

    अगस्त 1, 2018 at 10:45 पूर्वाह्न

    1 Sal me agar mene 18000 hajar. 4–5 bar me jama karwaya to mujhe 21 Sal bad kitna milega ? aur agle Sal bhi kya mujhe 18000 hajar hi jama karwane he kya ?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 2, 2018 at 8:57 पूर्वाह्न

      सुकन्या योजना में ब्याज दर बदलती रहती है| इसलिए सही से बता पाना मुश्किल है|
      आप हर वर्ष एक सामान राशि जमा करने की ज़रुरत नहीं है|

      प्रतिक्रिया
  25. manoj says

    अगस्त 2, 2018 at 4:26 अपराह्न

    सर अगर मैं SBI बैंक में सुकन्या योजना का खाता बेटी का खुलवाने के लिए जाऊं तो तो अभी खुल जाएगा प्लीज सर बताइए

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 3, 2018 at 5:03 पूर्वाह्न

      अगर आपकी बेटी की आयु 10 वर्ष से कम है, तो आप उसके लिए सुकन्या योजना खाता खोल सकते हैं|
      SBI में भी खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  26. Ramhetar says

    अगस्त 3, 2018 at 4:59 अपराह्न

    सर मेरी बेटी 8 वर्ष 10 माह की है मै डाकघर में खाता खुलवाना चाहता हूं तो मुझे वहां बताया गया कि आपको केवल 6 वर्ष ही पैसे जमा करने होंगे क्योंकि बच्ची 14 साल की हो जायेगी उसके बाद आपको पैसे जमा नहीं करने होंगे और आप 21 साल की होने पर निकलवा सकते हैं तो आप यह बताये कि बच्ची 14 साल की होने तक ही जमा करने होंगे या फिर खाता खोलने की तारीख से 14 वर्ष तक के लिए जमा जमा जमा करने होंगे इसकी इसकी स्पष्ट जानकारी देने की कृपा करें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 7, 2018 at 9:28 पूर्वाह्न

      पोस्ट ऑफिस में आपको गलत जानकारी दी गयी है|
      आपको 15 वर्ष तक पैसा जमा करने होंगे|
      बच्ची की आयु से कोई मतलब नहीं है|

      प्रतिक्रिया
  27. Ramhetar says

    अगस्त 5, 2018 at 12:03 अपराह्न

    पैसा खाता खोलने की तारीख से 14 वर्ष तक जमा करने होंगे या बच्ची की आयु 14वर्ष होने तक कृपया स्थिति स्पष्ट करने की कृपा करें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 7, 2018 at 9:36 पूर्वाह्न

      15 वर्ष तक

      प्रतिक्रिया
  28. Kana ram says

    अगस्त 8, 2018 at 4:22 पूर्वाह्न

    सर राजथान मरुधरा ग्ररामिण बेक मे खाता खुलवा सकते हे

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 8, 2018 at 4:38 पूर्वाह्न

      मुझे इस बैंक के बारे में जानकारी नहीं हैं|
      बैंक में जा कर ही पता करें|

      प्रतिक्रिया
  29. Ramesh Verma says

    अगस्त 8, 2018 at 5:22 पूर्वाह्न

    Sir ji meri beti6.5 ki hain kya main khata khol sakta hu

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 9, 2018 at 7:18 पूर्वाह्न

      रमेश जी,
      आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या खाता खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  30. नगेन्द्र सिह says

    अगस्त 8, 2018 at 5:06 अपराह्न

    सर जी
    मे हर साल 10000 रूपये जमा करू तो
    मुझे 21 साल बाद कितने पैसे मिल सकते हैं

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 9, 2018 at 7:34 पूर्वाह्न

      सुकन्या योजना में ब्याज दर बदलती रहती है|
      इसलिए पक्के से बता पाना मुश्किल है|
      आप 5 लाख रुपये के आस-पास की उम्मीद कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  31. Sonu says

    अगस्त 9, 2018 at 12:31 अपराह्न

    Sir meri beti teen months ki ho gayi hai hai uska account khul sakata hai kya

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 9, 2018 at 1:30 अपराह्न

      आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या अकाउंट खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  32. Swatantra says

    अगस्त 9, 2018 at 12:45 अपराह्न

    account oprat karne wali ki deth ho jaane pr koun oprate kr skta hai

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 9, 2018 at 1:29 अपराह्न

      आप अभिभ्वक बदल सकते हैं|
      बैंक में जा कर बात करें|

      प्रतिक्रिया
  33. Iftekhar says

    अगस्त 10, 2018 at 3:58 पूर्वाह्न

    Agar account holder ki death ho jaye to paisa kise milega aur kab 15 year k baad ya death hone k baad pls rply

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 10, 2018 at 5:52 पूर्वाह्न

      अगर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो सारा पैसा अभिभावक को तभी दे दिया जाएगा|

      प्रतिक्रिया
  34. Swatantra says

    अगस्त 10, 2018 at 10:22 पूर्वाह्न

    Sceme k 2 year baad guardian ki deth ho jaye to paisa kise milega.jab ki bacchi ki age only 4 years ho.kyu ki scehme me na to nomee & na hi joint ka option hai

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 10, 2018 at 10:33 पूर्वाह्न

      guardian की मृत्यु की स्तिथि में खाता बंद नहीं होगा| खाता बच्ची के नाम पर है|
      खाता में guardian बदलना होगा|

      प्रतिक्रिया
  35. Swatantra says

    अगस्त 10, 2018 at 11:17 पूर्वाह्न

    Sukanya yojna me nomnee ya joint a/c ki suvidha hai ki nhi

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 10, 2018 at 11:30 पूर्वाह्न

      guardian ही एक तरह से नॉमिनी है| भगवान न करे, अगर बच्ची की मृत्यु हो जाती है, तो सारा पैसा guardian (अभिभावक) को दे दिया जाएगा|
      joint अकाउंट की कोई सुविधा नहीं है|
      अगर guardian की मृत्यु होती है, तो guardian बदलना होगा|

      प्रतिक्रिया
  36. Swatantra says

    अगस्त 10, 2018 at 1:56 अपराह्न

    Mai akela ho.wife nhi hai.bitiya 2 saal ki hai.meri death k baad gaurdion kaise cheng hoga.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 11, 2018 at 5:44 पूर्वाह्न

      मैं आपकी परेशानी और अस्मंजस को समझ सकता हूँ|
      ऐसी स्तिथि में आप यह सोचें की अगर आपको कुछ हो गया, तो आपकी बेटी का ख्याल कौन रखेगा|
      पैसा बाद की बात है|
      जो व्यक्ति आपके बाद आपकी बेटी का ख्याल रखेगा, वही guardian बन सकता है|

      प्रतिक्रिया
  37. mintu says

    अगस्त 12, 2018 at 6:39 पूर्वाह्न

    Ek sal me ek baar jma kare ya do baar ya baar baar kar skate he pesa

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 13, 2018 at 9:42 पूर्वाह्न

      एक वर्ष में कई बार पैसे जमा कर सकते हैं| बस 1.5 लाख से ज्यादा एक खाते में जमा नहीं कर सकते|

      प्रतिक्रिया
  38. सिद्धार्थ ओझा says

    अगस्त 24, 2018 at 6:58 अपराह्न

    नमस्कार, सर्। मेरी बेटी अभी एक महीने की हुई है, मैं 1000 रुपये प्रतिमाह जमा करूँगा, तो 21 साल बाद मुझे कितना पैसा मिलेगा। क्या मैं अपनी बेटी की शादी के समय पूरा पैसा निकाल सकता हूँ। पोस्टऑफिस में खाता खोलना बेहतर रहेगा या किसी अन्य बैंक में, क्या मैं पोस्टऑफिस में ऑनलाईन पेमेंट कर सकता हूँ।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 25, 2018 at 5:54 पूर्वाह्न

      सिद्धार्थ जी,
      परिवार में बेटी के आने पर बधाई|
      देखिये सुकन्या योजना में ब्याज दर बदलती रहती है, इसलिए राशि बताना मुश्किल होगा|
      आप तकरीबन 6 लाख रुपये की उम्मीद कर सकते हैं|
      जी हाँ, आप बेटी की शादी के समय पूरी राही निकाल सकते हैं| 21 वर्ष पूरे होने की आवश्यकता नहीं है|
      बेहतर होगा की बैंक में सुकन्या खाता खोलें|

      प्रतिक्रिया
  39. Harishchandra verma says

    अगस्त 28, 2018 at 3:27 अपराह्न

    Abhi Mai monthly 1000 post me kr rha hu ise Mai 2000 karma chahta hu to kya rupay km ya jyada Kiya ja Sakta h??

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 29, 2018 at 1:43 अपराह्न

      जी हाँ, आप अलग राशि भी जमा कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  40. Megha saini says

    अगस्त 30, 2018 at 3:18 पूर्वाह्न

    Sir mainemaine apni beti ka Sukanya yozna Mai account khulwaye hue 3 saal ho gye h par Abhi tk usme keval 1000 RS hi jama h.par ab Mai ye chahti hu ki isme regular har month Jama krwau.to kya kabhi hr 1000 kabhi 2000 kabhi 3000 ASE Jama krwa skte h kya.ya agar Maine hr mahine jse1000 RS Jama krwaye h to mujhe hamesha 1000 hi jama krwane padenge.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 30, 2018 at 9:09 पूर्वाह्न

      मेघा जी,
      आप हर महीने हर राशि जमा कर सकती हैं|

      प्रतिक्रिया
  41. Aftab Begam says

    अगस्त 30, 2018 at 10:51 पूर्वाह्न

    Meri beti 9 saal ki agar mai khata khulwati hu to 21 saal baad wo 30 saal ki ho jayegi Jabki beti ki shadi amuman 25 tak ho jati h to ye paise kaise niklenge

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 30, 2018 at 10:53 पूर्वाह्न

      बेटी की शादी के समय पूरा पैसा निकाल सकते हैं|
      तो मान लिए आपकी बेटी की शादी 16 वर्ष बाद होती है, जब उसकी आयु 25 वर्ष है|
      शादी की समय आप पूरा पैसा निकाल कर खाता बंद कर सकते हैं|
      ध्यान दें यह आपके पास विकल्प है| ऐसा करना ज़रूरी नहीं है|

      प्रतिक्रिया
  42. dhrub kushwaha says

    सितम्बर 1, 2018 at 12:36 अपराह्न

    sir, mai beti k liye 3 sal se 1000/year post office me jama kar raha hu 21 sal me kitna hona chahiye . please reply me

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 3, 2018 at 4:58 पूर्वाह्न

      देखिये, सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर बदलती रहती है| हर तीन महीने पर सरकार ब्याज दर बदल सकती है|
      इसलिए बिलकुल पकी से बता पाना मुश्किल है|
      आप 5.5 लाख रुपये तक की राशि की उम्मीद कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
    • NILESH says

      सितम्बर 27, 2018 at 2:34 अपराह्न

      Sar Nero ladki ki death go gai ab mughe paisa nikalna h lekin post office wale bahut dawda rahe h koi upay h to please kuch madat kijiye

      प्रतिक्रिया
      • दीपेश says

        सितम्बर 28, 2018 at 2:28 अपराह्न

        निलेश जी,
        मैं आपकी बेटी की मृत्यु पर खेद व्यक्त करता हूँ|
        आप death certificate जमा करके सुकन्या खाता बंद करा सकते हैं|

        प्रतिक्रिया
  43. Ramvallabh Tiwari says

    सितम्बर 4, 2018 at 6:33 पूर्वाह्न

    आदरणीय,
    मैंने अपनी दो बेटियों के खाते 1000/- रु. मासिक से खुलवाये थे, आर्थिक अपर्याप्तता के कारण एक वर्ष से पैसे जमा नहीं कर पाया हूँ | क्या मै दोबारा इस खाते को नियमित कर सकता हूँ |
    मार्गदर्शन करें |

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 4, 2018 at 12:33 अपराह्न

      जी हाँ, आप अपनी बेटियों के खाते को नियमित कर सकते हैं|
      आपको 50 रुपये की पेनल्टी भरनी होगी और खाते में पैसा जमा करना होगा|

      प्रतिक्रिया
      • Hemant says

        फ़रवरी 13, 2019 at 9:31 पूर्वाह्न

        मेरे बड़े भाई की तीन लड्की हे उन्के लिये कौनसी योजना ठीक रहेगी

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          फ़रवरी 13, 2019 at 12:39 अपराह्न

          aइसे तो बता पाना मुश्किल है|
          परन्तु सुकन्या समृद्धि योजना अच्छी निवेश योजना है|
          केवल दो बेटियों के लिए ही निव्वेश कर सकते हैं|
          अगर दूसरी और तेस्सरी बेटियाँ जुडवा हों, तो तीनों बेटियों के नाम पर कर सकते हैं|

          प्रतिक्रिया
  44. Nitin says

    सितम्बर 11, 2018 at 5:57 अपराह्न

    Maine 1 saal me total 18000rs jama kiye hai lekin mujhe intrest total 395rs mila hai.
    Kya intrest baad me add hoga ya bank ki mistake ho skti h.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 12, 2018 at 6:59 पूर्वाह्न

      नितिन जी,
      ब्याज इस बात पर भी निर्भर करता है की आपने पैसा कब जमा किया है|
      अगर अप्रैल में पैसा जमा किया है, तो ब्याज ज्यादा मिलेगा| क्योंकि पैसा लम्बे समय तक निवेशित रहा|
      अगर दिसम्बर में किया है, तो ब्याज कम मिलेगा| क्योंकि पैसा कम समय तक निवेश रहा|

      प्रतिक्रिया
  45. राधा किशन सोनी says

    अक्टूबर 24, 2018 at 12:00 अपराह्न

    सर मैंने अपनी बेटी के खाते मैं एक मुश्त राशि जमा कर दिए हें तो क्या हर महीने राशि जमा करना जरूरी हें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 25, 2018 at 8:00 पूर्वाह्न

      नहीं हर महीने निवेश करने की ज़रुरत नहीं है|

      प्रतिक्रिया
  46. Naveen kumar says

    नवम्बर 10, 2018 at 4:12 पूर्वाह्न

    Sir
    Meri beti 1 month ki hai or mai 5000 per mnth jama karwata hu to kitne tak milne ki umid kar sakta hu
    Or sir bank me post office me khulwana acha rahega

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      नवम्बर 11, 2018 at 10:34 पूर्वाह्न

      नवीन जी,
      सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर हर तीन महीने पर बदल जाती है|
      इसलिए यह बता पाना तो मुश्किल है की आपको कितनी राशि मिलेगी|
      परा अगर मान कर चलें की आपको पूरे समय 8.5% की ब्याज दर मिलेगी, तब आप 21 वर्ष बाद 30 लाख रुपये की उम्मीद कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  47. Rajeev singh says

    नवम्बर 23, 2018 at 4:58 पूर्वाह्न

    Sir Maine apne ladki ka khata 2018 me post office se khulbaya hu per mere samajh me ye nhi aa rha hai ki ap ise kaise bank se link karbau or sir kaise pta kre ki kitana paisa mja has

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      दिसम्बर 4, 2018 at 11:12 पूर्वाह्न

      आप पासबुक अपडेट करा सकते हैं|
      जितनी मुझे जानकारी है, पोस्ट ऑफिस में खाता बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हो पायेगा|
      वैसे आप इस खाते को बैंक में ट्रान्सफर करा सकते हैं| उसके बाद खाता लिंक करा सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  48. Ramvallabh Tiwari says

    दिसम्बर 4, 2018 at 11:56 पूर्वाह्न

    मेरी बच्चियों के खातो को क्या मै ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ, अगर हाँ तो कौन सी साइड पर जाकर लॉग इन करना है |

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      दिसम्बर 7, 2018 at 7:21 पूर्वाह्न

      सुकन्या खातों को आप बैंक की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं|
      सभी बैंक अभी यह सुविधा प्रदान नहीं करते हैं| कुछ बैंक ही करते हैं|

      प्रतिक्रिया
  49. Akbar says

    दिसम्बर 10, 2018 at 3:11 अपराह्न

    Mai apni betiyo ke liye sukanya samriti yojana me 1000 rupees Ka a/c khola h aur abhi tak ek bhi paisa Nahi dala hu agar mere pass paisa HOTA h kitana paisa ek bar Dal Sakta hu

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      दिसम्बर 19, 2018 at 6:44 पूर्वाह्न

      |आप एक वर्ष में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक डाल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  50. Arun says

    जनवरी 14, 2019 at 2:07 अपराह्न

    Sir Maine apni beti ke liye sukanya samriddhi account open Kiya hai 12 Dec 2018 ko Maine har mahine 1000 rupees jama karna chahta hu par Maine ye Janna chahta hu ki kya paisa mahine ke kisi bhi tarikh ko jama Kiya ja sakta hai ya koi deu date rahta hai ki mahine ke issi tarik ko jama karna aniwarya hai ye Maine Janna chahta hu plz aap mujhe bataye

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 17, 2019 at 5:27 पूर्वाह्न

      आप किसी भी तारीख को पैसा जमा करा सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  51. लोकेश खुल्वे says

    जनवरी 16, 2019 at 2:11 पूर्वाह्न

    सर, मैंने पोस्ट ऑफिस में अपनी बेटियों के ये सुकन्या सम्रद्धि योजना के खाते खुलवाये है, पोस्ट ऑफिस वाले बताते है की इसमे सालाना ब्याज मिलता है और आप कहते है कि तिमाही ब्याज मिलता है, कोन सही है?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 16, 2019 at 11:10 पूर्वाह्न

      ब्याज की गणना हर तिमाही होती है| ब्याज सुकन्या खाते में जुड़ता है वर्ष के अंत पर|

      प्रतिक्रिया
  52. Deepak says

    फ़रवरी 10, 2019 at 10:03 पूर्वाह्न

    Sir m yadi per year 1000 rs jama krta hu to 21years baad mujhe kittni rashi prapt hogi

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 13, 2019 at 12:58 अपराह्न

      देखिये पक्के से तो बता पाना ममुश्किल है| ब्याज दर बदलती रहती है|
      आप 45 से 50 हज़ार रुपये की उम्मीद कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  53. अवलेश says

    फ़रवरी 10, 2019 at 7:01 अपराह्न

    सर
    मेरी बेटी नौ वर्ष की है करता उसका खाता खोला सकता हूं और अगर सादी करनी होगी क्या मैं खाता बंद कर सकता हूं क्या मुझे पैसा पुरा मील जाएगा ब्याज दर जो मीलता वहीं मीलेगा या कम मीलेगा सर मुझे जानकारी जरूर दीजियेगा

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 13, 2019 at 12:55 अपराह्न

      बेटी की शादी के समय खाता बंद करने का विकल्प है|
      आपको बस बैंक में जा कर आवेदन करना होगा| आप शादी से एक महीने पहले या 3 महीने बाद तक आवेदन कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  54. Kiran prajapati says

    फ़रवरी 11, 2019 at 6:43 पूर्वाह्न

    Meri 9 years ki daughter h abhi me 2019 me uska ssy me account open krti hu to kab tak mujhe paise deposit karne honge aur kab ssy account mature hoga ..pls give answer in detail

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 13, 2019 at 12:52 अपराह्न

      आपको 15 वर्ष तक पैसा जमा करने होंगे और आपकी बेटी को 21 वर्ष के बाद पैसे मिलेंगे|

      प्रतिक्रिया
  55. Suman singh says

    फ़रवरी 12, 2019 at 8:16 अपराह्न

    Sir mene apni 4 month ki beti k account 18 January2019 ko open krwaya h and mai 5000 per month deposit krti hu to mujhe 21 year baad kitna amount receive hoga……
    Or interest January to march tk k milega ya pure saal k please sir help me

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 13, 2019 at 12:43 अपराह्न

      सुमन जी, सुकन्या योजना की ब्याज दर बदलती रहती है| इसलिए पक्के से बता पाना मुश्किल है|
      आपको 15 वर्ष तक निवेश करना होगा| और 21 वर्ष बाद पैसा मिलेगा|
      आप इतने निवेश पर 25-28 लाख की उम्मीद कर सकती हैं|

      प्रतिक्रिया
  56. सुदेश सिंह राजपूत says

    मार्च 4, 2019 at 6:46 अपराह्न

    सर मेरी बेटी 10 साल की है वो जब 9 साल की थी मेने उसका ssy खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवाया था अभी उसको sbi में transfer कर दिया है। में हर महीने 2000 जमा करवाता हु। में ये जानना चाहता हु की में उसकी शादी 21 वर्ष में करता हु तो मेरी टोटल 12 वर्ष ही किश्त जमा होगी। ऐसे समय पर क्या मुझे पुरे intrest के साथ उसकी शादी में पैसा मिलेगा। मिलेगा तो लगभग कितना सर ।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 7, 2019 at 1:16 अपराह्न

      पूरे ब्याज के साथ पैसा मिलेगा|
      ब्याज दर बदलती रहती है, इसलिए पक्के से बता पाना मुश्किल हैआप 3 लाख तक की राशि की उम्मीद कर सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  57. रजनीश शक्रवार says

    मार्च 19, 2019 at 2:02 अपराह्न

    साल में एक बार ही पैसा डाल सकता हूं ब्याज दर उतना ही मिलेगा

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 25, 2019 at 12:12 अपराह्न

      हाँ जी, ब्याज दर उतना ही मिलेगा|

      प्रतिक्रिया
  58. Jagmohan Singh rawat says

    मार्च 26, 2019 at 11:16 अपराह्न

    Hello sir.mere beti ki age 4 saal h mene uski ssy 1000 rs per Mount koli Jiski payment mene puri kr di 14 years k liye ..PR m uski monthly 2000 ka krna chahta hu to plj m use bda skta hu plj aap muje bataye…

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 27, 2019 at 2:20 अपराह्न

      आप खाते में निवेश की राशि कभी भी बढ़ा सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  59. Shailesh says

    मार्च 31, 2019 at 4:55 अपराह्न

    Meri teen ladkiya h do ka account khula hua h tisri ka account bi khulwa sakte h kya

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 1, 2019 at 6:54 पूर्वाह्न

      शैलेश जी,
      केवल दो बेटियों के लिए खोल सकते हैं|
      अगर दूसरी और तीसरी बेटी जुड़वा होती, तब तीनों के लिए खोल सकते थे|

      प्रतिक्रिया
  60. पवन शर्मा says

    अप्रैल 5, 2019 at 2:35 पूर्वाह्न

    अगर कोई 250 रु सुकन्या योजना में जमा करता है तो 15 वर्ष बाद उसे कुल कितना मिले गा।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 6, 2019 at 5:10 पूर्वाह्न

      आपको हर वर्ष पैसा जमा करना होता है| खाता 21 वर्ष के बाद मेच्योर होता है|

      प्रतिक्रिया
  61. जितेंद्र कुमार says

    अप्रैल 8, 2019 at 9:43 पूर्वाह्न

    यदि बच्ची के अभिभावक की मृत्यु हो जाती है तो सुकन्या समृद्धि का क्या नियम है ।
    उसका बाकी बचा हुआ पैसा कौन जमा करेगा।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 12, 2019 at 11:03 पूर्वाह्न

      जो नया अभिभावक है, वह जमा कर सकता है|
      आर्थिक तंगी की स्तिथि में खाता बंद किया जा सकता है|

      प्रतिक्रिया
  62. Manoj Kumar says

    अप्रैल 11, 2019 at 7:25 पूर्वाह्न

    10 Saal se upper ki beti ke liye kuchh Nahi h kya Saab ho to bataye please reply

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 12, 2019 at 10:56 पूर्वाह्न

      आप PPF खाता खोल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  63. sudhir says

    अप्रैल 12, 2019 at 6:06 अपराह्न

    meri beti ka DOB 23.4.2009 ka hi kya mai abhi form apply kr skta hnu

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 16, 2019 at 6:39 पूर्वाह्न

      कर सकते हैं

      प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2023 www.HindiFinance.com | Privacy Policy