अब आधार कार्ड को अपनी इंश्योरेंस पालिसी से लिंक करना अनिवार्य हो गया है| तो आपको भी अपनी पालिसी में आधार कार्ड को लिंक करना होगा|
अब ज्यादातर लोगों के पास एलआईसी (LIC) से कोई न कोई पालिसी तो होती ही है| तो अगर आपके पास एलआईसी पालिसी है, तो वहां आप अपने आधार कार्ड से कैसे लिंक करेंगे?
एक तरीका तो यह है, की आप LIC शाखा में जाएँ और ज़रूरी दस्तावेज जमा कर दें| परन्तु इसमें आपको LIC शाखा में जाने के लिए समय निकालना होगा|
अगर मैं आपसे कहूं की आप अपने आधार कार्ड को LIC पालिसी से लिंक घर बैठे ऑनलाइन केवल 5 मिनिट में कर सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा|
जी हैं, आप ऐसा कर सकते हैं| LIC ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा शुरू कर दी है|
आईये देखते हैं की कैसे कर सकते हैं आप अपने आधार कार को एलआईसी पालिसी से लिंक|
कैसे करें आधार कार्ड को अपनी एलआईसी पालिसी के साथ लिंक? (How to link Aadhaar with LIC Policy online?)
आप एलआईसी वेबसाइट पर इस लिंक पर जा कर विस्तार से निर्देश पढ़ सकते हैं| ( https://www.licindia.in/Home/Link_Aadhaar_and_PAN_to_Policy)
अच्छी बात यह है, की आप इस लिंक के माध्यम से अपना PAN कार्ड भी अपनी पालिसी में अपडेट/लिंक कर सकते हैं| ध्यान दें पालिसी से PAN को लिंक करना भी अब अनिवार्य है|
अब देखते हैं की आपको क्या करना है|
पहले तो अपने आधार, पैन (PAN) और पालिसी नंबर को निकाल कर रखें क्योंकि फॉर्म भरते समय आपको इस जानकारी की ज़रुरत होगी|
#1 एलआईसी वेबसाइट पर निम्नलिखित लिंक पर जाएं( https://kyclink.licindia.in/UIDSeedingWebApp/ )
#2 अपने आधार, पैन, मोबाइल नंबर की पॉलिसी विवरण दर्ज करें।यदि आपके पास कई पालिसी हैं, तो आप एक ही समय में सभी पालिसी को जोड़ सकते हैं।
#3 अगले पेज पर आपको एक ओटीपी (OTP या One-Time Password) भेजा जाएगा|
#4 ध्यान दें की यह ओटीपी (OTP) एलआईसी द्वारा भेजा जाता है|
#5 OTP डालने के बाद सबमिट करें| आपको निम्न संदेश दिखाया जाएगा|
#6 कृपया ध्यान दें कि एलआईसी अपने रिकॉर्ड को अपडेट करने से पहले UIDAI के साथ आपकी दी गयी जानकारी की पुष्टि करेगा। आपको कुछ सप्ताह में एक पुष्टिकरण संदेश (confirmation message) मिल जाना चाहिए।
आप देख ही सकते हैं, की अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में सही नहीं है, तो आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते|
ऐसी स्तिथि में आपके पास दो विकल्प हैं|
- आप आधार लिंक करने के लिए एलआईसी शाखा में जा सकते हैं।
- आपको पहले आधार में अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं और उसके बाद आधार को LIC पालिसी से लिंक करने की कोशिश करें|
पढ़ें: आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के 3 तरीके
पढ़ें: अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
ध्यान दें यह प्रक्रिया केवल LIC पालिसी में आधार की जानकारी अपडेट करने की लिए है| अगर आपने किसी और इंश्योरेंस कंपनी से भी पालिसी ली हैं, तो आपको वहां पर किसी ऐसी ही प्रक्रिया के द्वारा अपना आधार की जानकारी अपडेट करनी होगी|
कुछ समय पहले म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को भी आधार को लिंक करना अनिवार्य किया गया था| अगर आप जानना चाहते हैं की यह आप कैसे कर सकते हैं, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
पढ़ें: आधार को अपने म्यूचुअल फंड निवेश से लिंक कैसे करें?
कुछ पर्सनल फाइनेंस की किताबों के सुझाव
रिटायर रिच: प्रतिदिन 40 रुपये का निवेश करें (पी वी सुब्रमण्यम)
अच्छे निवेशक के 16 सूत्र: पैसों से जोडें नया रिश्ता (मनीष चौहान)
Source: www.PersonalFinancePlan.in
manoj says
Lic policy ko aadhar card se link karna jaruri hai kya
दीपेश says
जी हाँ
Pradeep Singh says
Hello Sir,
You are providing Great Information. It’s Helpful for every person
Thanks
Pradeep Singh
Raman Kumar says
Mujhe Aadhar pan link karna hai apni policy men
दीपेश says
रमन जी,
पोस्ट में तरीका बताया गया है|
Pradeep Singh says
Hello,
LIC policy ko online Aadhaar aur Pan card ke sath kaise link kare is bare me aapne kafi ache se bataya hai. main bhi aapke jaisa blog Logical dost Run Karta hu
Thanks
Milan chhetri says
Mera lic no XXXXX hai but aadhar link nahi ho raha hai. Please help me.
दीपेश says
मिलन जी,
आप एलआईसी के शाखा में संपर्क करें|
Jagannath pateriya says
if we have some lic policies in the name of our children how can we link them with AADHAR And whose AADHAR is linked with these policies.
दीपेश says
जगन्नाथ जी,
यहाँ थोड़ा confusion है|
अपनी एलआईसी शाखा में पता करें|
SATENDRA SINGH says
Sir Your Provided link Not Open.
दीपेश says
जी, मैंने अभी चेक किया| बताने के लिए शुक्रिया|
अब क्योंकि आधार लिंक करना ज़रूरी नहीं है, शायद इसीलिए लिंक हटा लिया गया है|