पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF या पीपीएफ) कई निवेशकों के लिए कई वर्षों से एक पसंदीदा निवेश रहा है।
और क्यों न हो?
- पीपीएफ में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है|
- आकर्षक कर-मुक्त ब्याज (tax-free interest income) मिलता है|
- मेच्योरिटी के समय भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता|
- भारत सरकार की गारंटी होती है|
इसका मतलब PPF Exempt-Exempt-Exempt (EEE) निवेश है|अब इसमें सरकार की गारंटी भी जोड़ दी जाए, तो हो गया न PPF एक बेमिसाल निवेश|
इस पोस्ट में मैं PPF के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करूँगा और PPF (पीपीएफ) खातों के बारे में कुछ सामान्य प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास भी करूँगा।
कितने PPF (पीपीएफ) खाते खोल सकते हैं?
आप सिर्फ एक PPF (पीपीएफ) खाता खोल सकते हैं।
यदि दो खाते खोल दिए गए हैं, तो दूसरे खाते को अनियमित (irregular) माना जाएगा। दूसरे खाते में जमा राशि पर कोई भी ब्याज भी नहीं दिया जाएगा, जब तक कि दोनों खाते वित्त मंत्रालय द्वारा अनुमति नहीं प्राप्त करते है ।
आप संयुक्त नाम के तहत PPF (पीपीएफ) खाता खोल नहीं सकते। No joint account permitted in PPF.
क्या PPF (पीपीएफ) खाते खोलने के लिए अधिकतम आयु है?
PPF खाता खोलने के लिए कोई अधिकतम आयु नहीं है।
मैं PPF (पीपीएफ) खाता कहाँ खोल सकता हूँ?
आप पोस्ट ऑफिस (डाक घर) में PPF खाता खोल सकते हैं।
इसके अलावा आप सरकारी बैंक (SBI, Union बैंक, PNB, IDBI बैंक आदि) और कुछ निजी क्षेत्रीय बैंकों (ICICI बैंक और Axis बैंक) में PPF (पीपीएफ) खाता खोल सकते हैं।
आप अपने PPF (पीपीएफ) खाते को डाकघर से एक बैंक, एक बैंक से दूसरे बैंक या एक बैंक से डाकघर में स्थानांतरित (transfer) भी कर सकते हैं।
आप स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट से PPF अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (पीपीएफ खाता खोलने का फॉर्म) डाउनलोड कर सकते हैं|
PPF की ब्याज दर क्या है? What is the interest rate in PPF account?
PPF (पीपीएफ) खाते की ब्याज दर हर तीन महीने पर भारत सरकार द्वारा सूचित की जाती है। PPF interest rate is announced every quarter.
अभी की ब्याज दर (April 1, 2018) 8.0% p.a. है|
नवीनतम ब्याज दर जानने के लिए इस पोस्ट पर जाएँ|
PPF (पीपीएफ) के ब्याज की गणना महीने के 5 वें दिन और अंतिम दिन के बीच की न्यूनतम शेष राशि पर की जाती है। हालांकि गणना हर महीने की जाती है, ब्याज साल के अंत में ही आपके PPF अकाउंट में जमा (credited) होता है|
पढ़ें: PPF में कैसे होती हो ब्याज की गणना? (How is interest calculated in PPF account?)
इस मतलब यह हुआ की कोई मासिक चक्रवर्ती ब्याज (monthly compounding) नहीं होती|
हर वर्ष कितना निवेश कर सकते हैं PPF में?
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम योगदानः 500 रुपये (Minimum contribution per financial year: Rs. 500)
एक वित्तीय वर्ष अधिकतम योगदान: 1.5 लाख रुपये (Maximum contribution per financial year: Rs. 1.5 lacs)
आप एक वर्ष में अधिकतम 12 बार जमा कर सकते हैं। आप एक बार में 5 रुपये या उससे अधिक राशि जमा करनी होगी|
आपको हर बार एक सामान राशि जमा करने की ज़रुरत नहीं है|
परन्तु एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते|
आप अपने बच्चों के लिए भी PPF खाता खोल सकते हैं| ध्यान रखें की Minor (अवयस्क) बच्चों के account में Guardian होना ज़रूरी है|
अब अगर आपने अपने बच्चों के लिए भी PPF account खोला है और उस account में आप अभिभावक (Guardian) हैं, तो अपने PPF account में और अपने बच्चों के PPF account में एक साल में डेढ़ लाख रूपये (Rs 1.5 lacs) से ज्यादा नहीं जमा कर सकते|
अगर 1.5 लाख से ज्यादा रुपये जमा कर दिए, तब क्या होगा?
अगर किसी तरह 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा कर भी देते हैं, तो अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|
मान लीजिये आपने अपने PPF account में एक लाख रुपये जमा कर दिए हैं, तो बचे हुए साल (financial year) में अपने या अपने बच्चों के account में (जहाँ आप अभिभावक हैं) 50 हजार से ज्यादा जमा नहीं कर सकते| ध्यान रखें केवल वही PPF account गिने जायेंगे जहाँ आप Guardian हैं|
पढ़ें: क्या आपको अपने बच्चों के लिए PPF अकाउंट खोलना चाहिए?
पढ़ें: बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाते की पूरी जानकारी
मेरा PPF (पीपीएफ) खाता कब परिपक्व होता है? When does PPF account mature?
जिस वित्तीय वर्ष में आपने PPF खाता खोला है, उस वर्ष के अंत से 15 साल बाद PPF अकाउंट मेच्योर (परिपक्व) होता है| उदाहरण के लिए, यदि आपने 20 जून, 2016 को खाता खोल दिया है, तो आपका PPF (पीपीएफ) खाता 31 मार्च, 2032 को परिपक्व होगा।
परिपक्वता पर, आपके पास तीन विकल्प हो सकते हैं:
1. अपना खाता बंद करें और संपूर्ण जमा राशि वापस ले लें|
2. किसी भी आगे के योगदान के बिना 5 वर्षों की अवधि के लिए PPF (पीपीएफ) खाता बढ़ाएं| (Extension without Contribution)
3. आगे के योगदान के साथ 5 वर्षों की अवधि के लिए PPF (पीपीएफ) खाता बढ़ाएं (Extension with Contribution)
कैसे PPF खाते की अवधि बढाई (extend) जाती है और इसके क्या नियम हैं, यह जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं|
पढ़ें: PPF खाता मेच्योर होने पर क्या हैं आपके विकल्प?
PPF (पीपीएफ) खाते को 15 साल से पहले बंद करने की अनुमति है| Premature Closure of PPF account
अब प्रावधान किया गया है की आप 15 साल पूरे होने से पूर्व भी अपना PPF account बंद कर सकते हैं| परन्तु इसकी कुछ शर्ते हैं|
PPF खाता आप 5 साल बाद कुछ मामलों में बंद कर सकते हैं| PPF (पीपीएफ) खाता परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए या फिर खाताधारक की उच्च शिक्षा के लिए बंद किया जा सकता है।
ध्यान रखें की PPF खाता जल्दी बंद करने के लिए आपको कुछ जुर्माना भी देना होगा|
PPF (पीपीएफ) में निवेश किए गए सभी वर्षों के लिए 15 साल से पहले बंद होने पर ब्याज दर का 1% जुर्माना आता है। आपको हर साल एक प्रतिशत कम रिटर्न मिलेगा| PPF (पीपीएफ) खाते को समय से पहले बंद करने के बारे में और आप यहाँ पढ़ सकते हैं| अंग्रेजी में यहाँ पढ़ें|
क्या मैं 15 साल से पहले अपने PPF (पीपीएफ) खाते से पैसे निकाल सकता हूं? (Partial withdrawal from PPF)
हाँ, आप निकाल सकते हैं परन्तु सांतवे साल से|
इसका मतलब जिस वर्ष में आपने अकाउंट खोला, उस वर्ष के अन्त से पांच साल बाद आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं|
एक उदाहरण की सहायता से देखते हैं|
अगर जुलाई 2014 में खाता खोला गया था, तो आप 1 अप्रैल 2020 से कुछ राशि अपने PPF खाते से निकाल सकते हैं|
आप 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक: आप मार्च 31, 2017 और मार्च 31, 2020 को PPF खाते का balance (जो भी कम है), उसका 50% तक निकल सकते हैं|
आप 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक: आप मार्च 31, 2018 और मार्च 31, 2021 को PPF खाते का balance (जो भी कम है), उसका 50% तक निकल सकते हैं|
15 साल के बाद नियम आसान हो जाते हैं। अगर आपने extension with contribution का चुनाव किया है, तो आप अगले पांच सालों में परिपक्वता के समय PPF की जमा राशि का 60% हिस्सा तक निकाल सकते हैं।
अगर आपने extension without contribution का चुनाव किया है, तो पैसा निकालने पर कोई पाबंधी नहीं है| आप चाहें तो सारा पैसा भी निकाल सकते हैं|
पर याद रखें, प्रति वर्ष केवल एक बार ही पैसा निकाल सकते हैं।
क्या मैं अपने PPF (पीपीएफ) खाते से लोन ले सकता हूँ? Loan against PPF account
हाँ, आप PPF खाता खोलने के तीसरे साल से छठे साल तक लोन ले सकते हैं|
इसका मतलब जब आपने खाता खोला, उस साल के अंत के एक साल बाद से लेकर 5 साल बाद तक आप अपने PPF खाते से लोन ले सकते हैं|
छठे साल के बाद से आप लोन नहीं ले पायेंगे| ऐसा इसीलिए क्योंकि उसके बाद आप अपने PPF खाते से पैसे निकाल सकते हैं (partial withdrawal permitted from 7th year).
अब कितना लोन ले सकते हैं, यह एक उदाहरण की सहायता से देखते हैं|
मान लें कि आप अपने PPF (पीपीएफ) खाते को जुलाई 2014 में खोलते हैं, तो आप 1 अप्रैल, 2016 से लोन ले सकते हैं। आप 31 मार्च, 2020 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक: 31 मार्च, 2015 को आपके PPF account के balance के 25% तक का आप लोन ले सकते हैं| You can take loan upto 25% of PPF balance as on March 31, 2015.
1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक: 31 मार्च, 2016 को आपके PPF account के balance के 25% तक। You can take loan upto 25% of PPF balance as on March 31, 2016.
1 अप्रैल 2020 के बाद से आप लोन नहीं ले पायेंगे|
आपको PPF की ब्याज दर से 2% ज्यादा ब्याज देना होगा| लोन का भुगतान आपको 36 महीनों में करना होगा|
PPF के लोन का भुगतान (repayment) दूसरे लोन के भुगतान से काफी अलग होता है| इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सखते हैं| अंग्रेजी में यह पोस्ट पढ़ सकते हैं|
PPF में निवेश करने पर टैक्स बेनेफिट्स (PPF Tax Benefit in Hindi)
PPF Exempt-Exempt-Exempt (EEE) निवेश है|
आप प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं| यह आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 80C के तहत है|
ध्यान रखें टैक्स बेनिफिट केवल आपके PPF account में निवेश के लिए ही नहीं हैं|
अगर आप अपने बच्चों या पति/पत्नी के PPF अकाउंट में भी निवेश करते हैं , तब भी आप टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|
PPF पर मिलने वाला ब्याज कर-मुक्त है|
साथ ही जब आप PPF खाते से पैसे निकालते हैं (मेच्योरिटी या या उसके अलावा), तब भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता|
पढ़ें: कैसे होता है इनकम टैक्स कैलकुलेट? (How to calculate Income Tax Liability?)
क्या एक परिवार के रूप में आप 1.5 लाख से ज्यादा रुपये आप PPF account में डाल सकते हैं?
वैसे तो आप एक साल में PPF में 1.5 लाख रुए से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते|
परन्तु अगर आप चाहें तो परिवार के तौर पर ज्यादा निवेश कर सकते हैं|
अगर आप विवाहित हैं, तो अपने account में 1.5 लाख और अपने पति/पत्नी के खाते में 1.5 लाख रुपये डाल सकते हैं| कुल मिला कर हुए 3 लाख|
अगर आपके बच्चे हैं, तो आप उनमें से एक के PPF खाते में अभिभावक (guardian) हो सकते हैं, जबकि आपका पत्नी दूसरे बच्चे के PPF (पीपीएफ) खाते में अभिभावक हो सकती है। आपके PPF (पीपीएफ) खाते और पहले बच्चे के PPF (पीपीएफ) खाते के तहत कुल योगदान 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है।
इसी तरह, आपके पति / पत्नी के PPF (पीपीएफ) खाते और दूसरे बच्चे के PPF (पीपीएफ) खाते में कुल योगदान 1.5 लाख तक हो सकता है। यदि आपकी पत्नी काम कर रही है और PPF (पीपीएफ) अपने खुद के पैसे से योगदान देती है, तो वह धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकती हैं।
इस प्रकार, आप PPF (पीपीएफ) खाते में प्रति वर्ष 3 लाख रुपये का योगदान दे सकते हैं।
अगर आपके बच्चों की आयु 18 वर्ष से ज्यादा है, तो उसमें कोई अभिभावक नहीं होगा| इस केस में आप अपने, अपने पति या पत्नी और अपने दोनों बच्चों के खाते में 1.5 लाख रुपये डाल सकते हैं| कुल मिला कर हुआ निवेश 6 लाख रुपये|
ध्यान रखें टैक्स बेनिफिट आपको 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं मिलेगा|
किस फॉर्म का करें इस्तेमाल?
आप SBI की वेबसाइट से इन सभी प्रकार के SBI PPF फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं|
क्या अनिवासी भारतीय (NRI) PPF खाता खोल सकते हैं?
NRI PPF खाता खोल नहीं सकते हैं|
परन्तु जो account उन्होंने NRI बनाने से पहले खोलें हैं, ऐसे PPF अकाउंट परिपक्वता (मेच्योरिटी) तक चलाया जा सकते हैं|
उसके बाद आप कुछ भी पैसा PPF account में जमा नहीं कर सकते हैं| अगर करते हैं, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा|
NRI को PPF (पीपीएफ) खाते में 15 साल की प्रारंभिक परिपक्वता अवधि (या 5 साल के विस्तार(Extension) की समाप्ति) के बाद जमा करने की अनुमति नहीं है|
पढ़ें: NPS vs PPF
पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? (Mutual Fund in Hindi)
पढ़ें: कैसे करें PPF खाते का पेंशन के लिए उपयोग?
पढ़ें: PPF vs. ELSS
arpit says
Me state govt. Employee hun Kya me ppf a/c open karwa sakta hun
दीपेश says
अर्पित, आप ppf अकाउंट खोल सकते हैं|
arpit says
Tax deduction me best premium kitani honi chahiye Meri monthly income 55000 hi to
दीपेश says
अर्पित,
माफ़ी चाहता हूँ मुझे आपका सवाल समझ नहीं आया|
टैक्स बचाने के बहुत तरीके हैं| PPF भी इन तरीकों में से एक है|
पीपीएफ में निवेश Section 80C के तहत आता है और 80C के तहत आप 1.5 लाख रुपये तक बचा सकते हैं|
इस पोस्ट को पढ़ें:
https://www.hindifinance.com/section-80c-tax-saving-hindi/
YUSUF KHAN says
Mujay PPF fund shi laga kyu kii ppf may returns acaha hai goverment & private person bhi kr sktha hai . Good choice of PPF
दीपेश says
युसूफ, ppf अच्छा निवेश है| रिटर्न्स भी अच्छे मिलते हैं|
Jeewan says
Kya ppf account mai Paisa 15 sal mai 1 hi bar bharna padta hai kya 1.5 lakh. Ya 1 bar 1.5 lakh jana ke do or 15 sal vad 30 lakh le lo .plz halp me
दीपेश says
जीवन जी,
पैसा आपको हर साल डालना होता है|
पर यह ज़रूरी नहीं है की हर वर्ष आप एक ही राशि डालें|
आप हर साल 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक डाल सकते हैं|
Jaya says
Kya House wife ppf a/c open kar sakti hai?
दीपेश says
जया जी,
एक house wife भी ppf अकाउंट खोल सकती है|
Sanjay Kumar says
किया पती पत्नी अलग अलग पी पी एफ अकाउंट एक दुसरे का नोमनी बनते हुए खोला जा सकता है
दीपेश says
जी हाँ, पति पत्नी दोनों अलग PPF अकाउंट खोल सकते हैं और एक दूसरे को नॉमिनी बना सकते हैं|
Sanjay Kumar says
रेलवे कर्मचारी जिनका nps काटता है किया वे epf में खाता खोलकर पैसा जमा कर सकते हैं और contributions दोनों का होता है। अर्थात epf में सरकारी नौकरी बाला खाता खोल सकता है कि नहीं।
दीपेश says
संजय जी,
epf का खाता केवल employer की तरफ से ही खोला जा सकता है|
अब क्योंकि सरकार आपको NPS खाता देती है, तो आप EPF नहीं खोल पायेंगे|
इसके विपरीत अगर सरकार आपको EPF खाता देती, तो आप NPS खाता अपने आप खोल सकते थे|
अगर आप चाहें तो PPF खाता खोल सकते हैं|
Sanjay Kumar says
Salari account में flexi fixed deposit (autometic) होने के बाद साल में दस हजार से अधिक ब्याज मिलने पर बैंक टीडीएस काटेगा। सेलेरी पर टैक्स लग ही रहा है। इस तरह तो सेलेरी पर डबल टैक्स होगा
दीपेश says
संजय जी,
यह डबल टैक्स नहीं है|
टैक्स आपकी मूल राशि पर नहीं लगता| केवल ब्याज पर लगता है|
Vijay Singh says
Three years se ppf account band hai kaya ab account vapas chalu hogan.
दीपेश says
विजय जी,
बंद कर दिया है तो चालू नहीं हो सकता| नया खोलना पड़ेगा|
अगर बस योगदान नहीं किया है, तो अब जा कर सकते हैं| 50 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से पेनल्टी देनी होगी|
Sandeep says
Har month 5000 deposits karne se 15 saal mai kul kitna return milega
दीपेश says
संदीप जी,
PPF की ब्याज दर बदलती रहती है|
अभी की दर के अनुसार आपको लगभग 17 लाख रुपये मिलेंगे|
Sanjay says
1000 रूपये प्रति महीने जमा करवाने पर कितने मिलेंगे
दीपेश says
अगर 1000 रुपये हर महीने करेंगे, तो तकरीबन 3.4 लाख रुपये मिलेंगे|
Sanjay Kumar says
Finances act 2018 के अनुसार जो सदन में पेश किया गया है उसके पास होने के बाद पी पी एफ अधिनियम 1961समापत होकर गभरमेनट सेबिग बैक एक्ट 1873मे शामिल किया जाएगा। सरकार ने कहा जो पी पी एफ खाता खुला हुआ है वह इस नियम से बाहर रहेगा। हमको यह पुछना है कि नियम पास होने पर जनवरी या अप्रैल 2018से प्रभावी माना जाएगा। अर्थात अभी खाता खोलने पर पुराने या नये नियम के अन्तर्गत आएगा। अगर नियम पारित हो जाता है।
दीपेश says
मेरे अनुसार ऐसा होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा|
परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं है|
DURGESH SHARMA says
सर जी मैं प्राइवेट जाब करता हूँ कया मैं ppf Account खोल सकता हूं तथा मेरा pf भी कटता है
दीपेश says
जॉब में EPF कटता है| यहाँ PPF की बात हो रही है|
आप PPF अकाउंट खोल सकते हैं|
नितिन says
यदि में 1000 डलता हूँ फिर में दूसरे महीने 1500 डालना चाहू तो में डाल सकता हूँ
दीपेश says
नितिन जी,
ऐसा कर सकते हैं|
Sanjay Kumar says
अभी पी पी एफ में तीनो में छुट है। आगे अगर सरकार नियम बदलती है तो फिर खाता उस नियम के तहत होगा कि या जो खाता जिस नियम के तहत खुला है उसी के तहत रहेगा।
दीपेश says
संजय जी,
जानकारी के लिए धन्यवाद|
मेरे अनुसार अभी सरकार के पीपीएफ को टैक्स करने के कोई प्लान नहीं हैं|
रंजीत कान्ती विश्वास says
मेरा पी पी एफ खाता पोस्ट आफिस में है उसे सेन्ट्रल बैंक स्थानांतरण करना चाहता हूं कैसे स्थानांतरण होगा और क्या इसका कोई फार्म होता है।
दीपेश says
रंजीत जी,
पहले आपको फॉर्म SB(10) भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा|
पोस्ट ऑफिस आपको सारे दस्तावेज़ देगा, जैसे की डिमांड ड्राफ्ट इत्यादि|
उसके बाद सारे दस्तावेज लेकर आपको नए बैंक में जाना होगा और वहां आपको नया खाता खोलना होगा|
Sanjay Kumar says
Lic के मैचुरिटी पर इनकम टैक्स का किया नियम है थोड़ा डिटेल में बताए। अर्थात lic के मैचुरिटी पर किया टैक्स लगता है।
दीपेश says
संजय जी,
अधिकतर पालिसी में मेच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं देना होता|
Arun Gupta says
Sir, Maine ICICI Bank me Nov 2012 me ppf account open Kiya Tha, Jo ki mere saving account se every month ecs hota Tha , April 2014 se ecs stop ho Gaya Hai , Maine 2 bar application Diya isko fir se start Karne me liye . Lekin wo log is start nahi kar rahe. Please advise any solution. Thanks
दीपेश says
अरुण जी,
आपका ECS आईसीआईसीआई बैंक के सेविंग्स अकाउंट से है या किसी और बैंक से?
Prashantramteke says
मुझे 2017-18 मे पीपीएफ का ब्याज38736 रूपये मिले है..क्या इस राशी पर भी टॅक्स देना होगा
मतलब t d s
लगेगा
दीपेश says
पीपीएफ ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता| TDS भी नहीं लगेगा|
Sonu says
Mai bussineman hu hotel chalata hu per month 11lac hai but worker ko bhi deta hu to agr me ppf account kholu to kya Mai Tex se Bach skta hu plz advice me sir
दीपेश says
सोनू जी,
अपने वर्कर के नाम पर पीपीएफ में निवेश करने से कुछ टैक्स का फायदा नहीं होगा|
EPF से होगा|
अपने CA से बात करें| वह आपको गाइड करेंगे|
Malaram says
Kya mai bachat account ko ppf account kar sakta hu
दीपेश says
जी नहीं, आप बचत खाते को PPF अकाउंट में नहीं बदल सकते|
धीरेन्द्र सिंह says
अगर PPF खाता mahine ke 26 तारीख को खोला जाता है तो अगले mahine कितने तारीख को जमा करना पड़ेगा
दीपेश says
धीरेन्द्र जी,
हर महीने पैसे जमा करने की आवश्यकता नहीं है|
sanjeev says
Interest har saal milta hai yeh 15 Year kai baad milai ga automatic accounts Main transfer Ho jataa hai kiya
दीपेश says
इंटरेस्ट हर वर्ष आपके पीपीएफ खाते में जुड़ जाता है|
Sandeep kumar says
इसमे हर साल कितने पैसे डलवाने जरूरी और कितने दिनो तक ……?
सर्वप्रथम ये कितने रूपये से ये start होता है़…..?
कम से कम कितने समय बाद अपने पैसै निकलवा सकते है
दीपेश says
संदीप जी,
आपको प्रति वर्ष 500 रुपये का कम से कम भुगतान करना होगा|
पैसे आप 15 साल बाद निकाल सकते हैं|
Sandeep kumar says
Sir , मे 30000 जमा करवाऊ तो एक महिने का ब्याज कितना मिलेगा
दीपेश says
संदीप जी,
पीपीएफ में वर्ष के अंत में ब्याज मिलता है|
कृपया इस पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/calculate-ppf-interest/
Sandeep kumar says
Sir , मे 30000 जमा करवाऊ तो एक वर्ष के अंत का ब्याज कितना मिलेगा
Mahabir Prasad says
Ppf का बैलेंस कैसे जाना जा सकता है
दीपेश says
महाबीर जी,
बैंक में जा कर पता करें|
Sanjay Kumar says
अभी lic कराने के बाद (2012के बाद) मैचुरिटी 2%टीडीएस कट कर मिलेगा। तो इसे भी वापस लेने के लिए क्लेम किया जा सकता है।
दीपेश says
संजय जी,
LIC की पालिसी में टीडीएस टैक्स कटता है जब की आपको maturity पर मिलने वाले पैसे पर टैक्स लगना हो| ऐसा हमेशा नहीं होता|
यह तब होता है जब की आपका वार्षिक प्रीमियम आपके sum Assured के 10% प्रतिशत से अधिक हो| यह २०१२ के बाद जारी की गयी पालिसी के लिए है|
2012 से पहले की पालिसी के लिए अलग नियम है|
आप क्लेम कर सकते हैं या नहीं नहीं, यह निर्भर करता है की आपके और कितनी आय है वर्ष में|
Mohen says
Sir JI me Railway government employe hu or har monthly 10000 ppf m katwata hu 2019 me Riterment ho RHA or mera is time 750000 rupes h riRiterment par kitna PPF milega btaaygay
दीपेश says
मोहन जी,
PPF का आपके रिटायरमेंट से कोई मतलब नहीं है|
आप रिटायरमेंट के बाद भी चालू रख सकते हैं|
अगर आपके खाता २०१९ में मेच्योर हो रहा है, तो आप 9 से 10 लाख रुपये मिलने तक की उम्मीद कर सकते हैं|
निर्भर करता है की आपका ppf खाता मेच्योर कब हो रहा है|
Sanjay Kumar says
माइनर बच्चा अपना खाता खोलकर एफडी कराता है तो उसका ब्याज पिता के इनकम से जुड़ेगा कि बचा का अपना टैक्स रूल चलेगा
दीपेश says
अगर FD आपके पैसे से खुली है, तो इनकम आपकी इनकम के साथ जोड़ दी जायेगी| ऐसी कमी पर 1,500 रुपये तक का डिडक्शन ले सकते हैं|
शैलेंद्रसिंह चौहान says
मार्च 2018 मे नया खाता खोला । उसे बंद करवा कर अप्रैल 2018 मे नया खाता खोलना संभव है क्या ?
दीपेश says
नहीं|
पर आप ऐसा करना भी क्यूँ चाहते हैं?
Deepak Sharma says
mein apny bety ka ppf account sbi bank mein kholna chahata hoo to ppf account usky naam sey khuleyga ya mere naam sey. bety ka saving account sbi mein khulva diya hai aur bety ki age 12 saal hai. usky pass Pan card aur adhaar card hai.
दीपेश says
दीपक जी,
खाता बच्चे का नाम पर खुलेगा| आप उस खाते में guardian होंगे|
Sanjay Kumar says
80cमे सलाना 1.5लाख निवेश पर टैक्स छूट है लेकिन अगर मैं 5लाखका एक lic जीवन अक्षय प्लान लेता हूँ तो मुझे 3.5लाख रुपये पर टैक्स लगेगा तब पौलिसी मिलेगा।
दीपेश says
संजय जी,
आपका सवाल सही समझ नहीं आया|
पालिसी मिलने का टैक्स से क्या मतलब?
Sadhana Devi says
पीपीएफ एक बहुत ही अच्छी स्कीम है, बहुत ही उम्दा तरीके से आपने विस्तार से समझाया
दीपेश says
शुक्रिया साधना जी|
R.S.Rathore says
महोदय,
मै FY 2017-18 में अपने PPF एकाउंट में राशि जमा नही करवा पाया । अब क्या राशि जमा करवा सकता हु
दीपेश says
आप कर सकते हैं| आपको 50 रुपये की पेनल्टी जमा करनी होगी (पिछले वर्ष योगदान न करने के लिए)|
Rajesh rawat says
Kya me do ppf account khol sakta hun
दीपेश says
दो पीपीएफ खाते नहीं खोल सकते|
Santosh says
Sir mera salary₹ 63363/ hain, aur mujhe milta hain net salary₹ 56761/. Please sir bataiye mujhe pura salary pane ke Liya kya karana hoga
दीपेश says
आप कुछ निवेश कर सकते हैं, जिससे टैक्स बच सकता है|
पर हाँ, केवल टैक्स बचाने के लिए निवेश न करें|
अपने शहर में किसी फाइनेंसियल advisor या टैक्स कंसलटेंट से बात करें|
राम सिंह रावत says
पी पी एफ खाते में हर महीने जमा करने पड़ते हैं या साल में एक बार कर सकते हैं कृपया सूचित करने की कृपा करें
दीपेश says
आप पीपीएफ एक वर्ष में 12 बार तक पैसा जमा कर सकते हैं|
कम से कम एक बार करना होगा|
X says
Mera EPF kateta hai, ab Maine apy & ppf account bhi khol diya . kya main NPS bhi khol saketa hoon kya yeh legal hai.
दीपेश says
आप NPS खाता खोल सकते हैं|
Akhilesh Kumar says
Kya PPF khate Mein insurance be cover karta hai yadi haan to detail Mein Bataye
दीपेश says
अखिलेश जी,
कोई इंश्योरेंस नहीं मिलता|
Gulshan says
Namaskar
Sir Maine aapna ppf
Account sunderbani
1664 APO mein khola tha
As per Latest rolling
Postmaster says
Ki APO band hone wale hain
He says you have transferred your account
In any bank
Due to close APO
Then humne unke dwara bataya hua documents diye
Woh bola ki ho gaya transfer
But passed a 3months
Koi pata nahi kahan gaya
Give me suggestion pl
I will complaint to higher authority
दीपेश says
गुलशन जी,
यह तो fraud लगता है|
पुलिस थाने में भी रिपोर्ट कराएं|
उच्च अधिकारी से भी शिकायत करें|
KulvindeR says
Yadi mm har month 500rupee jamaa karvataa hu Ppf account me me to mujhe 15saal baad kitna paisa milega
दीपेश says
पीपीएफ की ब्याज दर बदलती रहती है|इसलिए सही नंबर बताना तो मुश्किल है|
आपको 1.6 से 1.8 लाख रुपये मिल सकते हैं|
Brijesh kumar sahu says
Meri ladki ka sukanya smrdi m account h lekin ab m mere ladke ka ppf account open kr sktha hu kya ladka 2 years ka h
दीपेश says
आप अपने बेटे के लिए पीपीएफ खाता खोल सकते हैं|
Naveen says
Dipesh Ji m abhi ppf account khulwau or kuch years bad meri death ho jati h to kya account maintain krna padega? agar nhi to deposit kab milega ?
दीपेश says
नवीन जी,
ऐसी स्तिथि में आपका जमा पैसा आपके परिवार (नॉमिनी) को दे दिया जाएगा|
Pradeep Mittra says
मेरी बेटी का ppf account भारतीय स्टेट बैंक में है जो कि 2003 में खोला था। बीच में दो वर्ष किसी कारण से उसमें पैसे नहीं जमा कर पाए जो कि बाद में जुर्माना सहित जमा कर दिये। अब 15 वर्ष पूरे हो गये हैं। क्या अब मैं पूरी रकम निकाल सकता हूं?
दीपेश says
अगर आपने अप्रैल 2013 से पहले खाता खोला है, तब बंद कर सकते हैं और सारा पैसा निकाल सकते हैं|
अगर अप्रैल 2013 में उस उसके बाद खोला है, तो खाता मार्च 31, 2019 को मेच्योर होगा|
Sujata raj says
Mere name se yek ppf account hai jab me 18 sal se kam ki thi tab mere father ke sath ab me 18 sal ki ho gyi to us account me se paisa sirf me nikal sakti hu ya mere father v plz help me
दीपेश says
एक बार आप 18 वर्ष की हो गयी, तो आप अकाउंट ऑपरेट कर सकती हैं|
Vikram singh says
Sir
Mai central employers
Kay mai ppf accounts
Kohl sakta hu or Sabin bank ke interest rate same h Kya or sath mai koi insurance b h Kya
Sir
दीपेश says
विक्रम जी,
आप PPF अकाउंट खोल सकते हैं| सभी बैंक में एक ही सामान इंटरेस्ट रेट मिलेगा|
pratibha says
kya ppf account me surname or address change kr sakte h kya
दीपेश says
प्रतिभा जी,
आप नाम बदल सकते हैं| आपको अपने बैंक या पोस्ट-ऑफिस में एप्लीकेशन देनी होगी|
कोई अलग से फॉर्म नहीं है इसके लिए|
Amar says
Mai 2014 ko ppf account khola tha to mai kya band karsakta hu
दीपेश says
पांच वर्ष पूरा होने पर बंद कर सकते हैं|
hariom says
sir mane ppf acount open kiya hu april 2018 me. mere acount se automatically 4000 per month kat jata he.me usme aur rupaya dalna chahta hu kase dalu.1 year me 12 time usme deposit kar sakte he.to iska year kub se kub mana jayega.
दीपेश says
वर्ष मार्च 31 से 1 अप्रैल तक माना जाता है|
एक बार में 12 बार योगदान कर सकते हैं| आप तो पहले से ही 12 बार योगदान कर रहे हैं|
अगर ऊपर से करना चाहते हैं, तो आप बैंक ब्रांच में जा कर या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं|
पर ध्यान कुल मिला कर 12 बार से ज्यादा नहीं कर सकते|
शिवम says
क्या ppf सुरक्षित हैं??
दीपेश says
जी हाँ, पूरी तरह सुरक्षित है|
Laxman says
Sir one month me 500 rupee pay karne he ya one year me
दीपेश says
आपको एक वर्ष में कम से कम 500 रुपये जमा करने हैं|
sonu verma says
yadi mai ppf account me year me one time hi deposit karna chahta hu ya per month hi deposit karna hota har year diffrente amount deposit kar sakta hu kya pls help me
दीपेश says
कर सकते हैं| एक समान राशि जमा करने की कोई ज़रुरत नहीं है|
Preet says
Sir Mai nri hu Dubai mai job karta hu. Mene wife k name Par ppf account open kiya,
Sir koi prob to nai wife k name Par khol sakte hai.
दीपेश says
अगर आप NRI हैं, तो आप PPF खाता नहीं खोल सकते|
आपकी wife के लिए भी यही नियम लागू होगा|
अगर खाता खोल भी लेते हैं, तो उस पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|
Preet says
Sir Mai nri hu mene Wife ke name Par ppf account open kiya. Aap ne batya nai khol sakte. Sir Jo paisa invest kiya us ka kya kre
दीपेश says
आपकी wife अगर NRI हैं, तो आपको अकाउंट नहीं खोलना चाहिए|
बैंक में जा कर बंद कराएं| परशानी होगी, बैंक इतनी आसानी से अकाउंट बंद नहीं करेगा|
Preet says
Sir Mai nri hu.
Wife India mai hi hai.
Acount regular rakhe ja band kar de.
दीपेश says
अगर आपकी पत्नी NRI नहीं हैं, तो कोई परेशानी वाली बात नहीं है|
वह पीपीएफ खाता खोल भी सकती है और पैसे भी जमा कर सकती हैं|
Ajay says
Jab ek ppf account machyor Ho chuka Ho tab kya dusra ppf account khola ja sakta hai???
दीपेश says
अगर आपने खाता बंद कर दिया है, तब आप नया खाता खोल सकते हैं|
खाता मेच्योर होने का मतलब खाता बंद होना नहीं है|
Preet says
Sir mai nri hu.
Wife India Mai hi hai. Mene wife ke name Par ppf account open kiya hai..
Sir wife house wife hai.job nai krte. Mere kehna ka mtlb Jo paisa Mai bhejta hu
Vo Paise ppf Mai dal sakte.
Kyu Ki wife Ko koi persnol income nai hai.
Baad Mai aisi koi problem to nai yeh paisa kaha se aya. Aap Ki koi income nai
दीपेश says
प्रीत जी,
इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आपकी पत्नी जॉब करती हैं या नहीं| आप उन्हें पैसा दे सकते हैं और वह अपने PPF खाते में वह पैसा डाल सकती हैं|
बस वह NRI नहीं होनी चाहिए| जब तक NRI नहीं है, वह PPF खाता खोल कर उसमें निवेश कर सकती हैं|
प्रेमनारायण says
श्रीमान् जी 500रू०महीने यानी 15वर्ष तक 90000रू० 15वर्ष बाद कुल धनराशि कितनी मिलेगी ।
दीपेश says
प्रेमनारायण जी,
PPF की ब्याज दर हमेशा बदलती रहती है| इसलिए पक्के से कहना मुश्किल है|
आप 1.6 लाख से 1.8 लाख रुपये तक की उम्मीद कर सकते हैं|
Preet says
Sir mai nri hu. Bache India Mai hi hai. Mai bacho ke name Par kisan vikas patra Lena chahta 2 lac ka.
Yeh tax Mai har year show Krna hogs. Ja maturity Par.
Is ka vistar se bathe.
Ek or bacho ke name Par kisan vikas patra lai sakte hai.
दीपेश says
बच्चों के नाम पर ले सकते हैं|
आपको ब्याज पर टैक्स देना होगा|
Renu vishnoi says
Sir agar m 50,000 pr year deposit karti hu to 3 year baad kitna loan mil sakta h….plz tell me
दीपेश says
रेनू जी,
लोन तो मिल जाएगा, परन्तु 30,000-35,000 से ज्यादा नहीं मिलेगा|
अगर आप आज लोन लेने जाती हैं, तो आपके PPF खाते में जो मार्च 31, 2017 को बैलेंस था, उसकी 25% राशि का लोन मिलेगा|
Ramesh prasad says
Sir don’t deposit Cash far way ppf account dehradun utrakhand
दीपेश says
रमेश जी,
आपका सवाल समझ नहीं आया|
Harman says
Sir ppf account kholne ka sahi month kon sa hai
दीपेश says
हर महीना अच्छा है|
Manisha sharma says
MERA EPF KHATA HA KYA MA PPF MA JAMA KAR SHAKATI HU KYA MUSHA IES PER TEX CHUTE MILAGI
दीपेश says
आप EPF खाता होते हुए भी PPF खाता खोल सकती हैं|
rajesh kumar says
how can i use this service sir..pls help me
दीपेश says
कौन सी सर्विस की बात कर रहे हैं?
SEEMA says
SBI BANK MAI ACCOUNT NHI HAI FIR BHI HUM PPF ACCOUNT CREATE KR SAKTE HAI KIYA?
दीपेश says
SBI आपको सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने को कहेगा|
तो आप सेविंग्स बैंक अकाउंट और PPF अकाउंट दोनों साथ में खोल लिए|
प्रताप चन्द says
सर अगर मेरे खाता खोलने के ५सालबाद मेरी मौत हो जाती तो जाती है तो नोमीनी को कितना रू.मिलेगा?
दीपेश says
नॉमिनी को आपकी जमा राशि लौटा दी जायेगी| जो भी PPF खाते में बैलेंस है, वह लौटा दिया जाएगा|
Shrikant singh says
Dear sir,
sir agar mai 1000 rs. PPF me jama karu to mujhe 15years me kitna milega .aur Byaz dar har Year Change hota rahega na .
sir maine post office me pahle se hi RD account open kar ke rakha hu isse koi problem to nahi hoga
दीपेश says
श्रीकांत जी,
आपने खुद ही लिखा है की ब्याज दर बदलती रहती है| इसलिए पके से बताना मेरे लिए मुमकिन नहीं है|
अगर आप हर महीने 1,000 रुपये जमा करते हैं, तो आप 3-3.5 रुपये की उम्मीद कर सकते हैं|
इस पोस्ट को पढ़ें:
https://www.hindifinance.com/calculate-ppf-interest/
RD खोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता| आप पीपीएफ खाता खोल सकते हैं|
EJAZ AHMAD says
NRI AADMI APNI BIWI KE NAAM KA PPF ACCOUNT KHULWA SAKTA HAI.
दीपेश says
अगर आपकी पत्नी NRI हैं, तो नहीं खुलवा सकते|
अगर वह इंडिया में ही रहती हैं, तो PPF खाता खोल सकती हैं|
MOHIT YADAV says
I am private employee and my salary is Rs.18000/- per month can I open PPF account?
दीपेश says
मोहित जी,
आप PPF account खोल सकते हैं|
Preet says
Sir Mai nri hu wife ke name Par ppf khol sakte hai.
Wife India mai hi hai…
Ppf Pura hone Par to koi tax to nai Kat ta.
Agar 1 lac year invest kre
दीपेश says
आपकी पत्नी ppf खाता खोल सकती हैं क्योंकि वह India में रहती है|
PPF के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता|
मुबारक रुस्तुम पटेल says
सरजी, अगर ppf खातेदार लगातार 5 साल तक या कम या फिर उससे जादा अवधी तक रक्कम जमा करने बाद,अचानक उसकि मृत्यू हो जाती है, उस समय रक्कम और कौन भरेगा या फिर खाता बंद होगा ?? उसका कोई अतिरिक्त लाभ मिलता है क्या ?
दीपेश says
PPF खाता बंद करना होगा| साड़ी राशि नॉमिनी को दे दी जायेगी|
नरेन्द्र कुमार शर्मा says
18 वें वर्ष PPF खाते से राशि का फुल पेमेन्ट बेटे के मकान निर्माण हेतु निकालना चाहता हूँ
खाता खोलने का दिनांक 14-09-1999 है
दीपेश says
आपने PPF खाते को कैसे extend कराया था?
अगर बिना योगदान के कराया था, तो सारा पैसा निकाल सकते हैं|
अगर योगदान के साथ कराया था, तो extension के समय जो बैलेंस था, उसकी 60 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं|
Seea says
Sir mein house wife hu….Mera koi SBI mein account nhi hai other bank mein hai …Kya mein ppf account khol sakti hu SBI mein
दीपेश says
PPF खाता खोल सकती हैं, पर बेहतर होगा की बचत खाता भी खोलें|
Devendra says
Sir me har sal me 1.5 lakh jama Karu to 15sal bad acaunt band Karne par kitana rupaya milega
दीपेश says
देवेन्द्र जी,
PPF की ब्याज दर बदलती रहती है| इसलिए पक्के से खे पाना मुश्किल है|
आप कब पैसा जमा करते हैं, उस बात पर भी निर्भर करता है|
अगर 8% की ब्याज दर रही और आप 1 अप्रैल को 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं|
आपको 16 बार पैसा जमा करना होगा और आपको अवधि के अंत में तकरीबन 49 लाख रुपये मिलेंगे|
DEEPALI mishra says
sir mera already ppf account hai syndicate mein but Mujhe kisi or bank mein khulwana hai ppf to Aisa ho skta hai ki nh
दीपेश says
दीपाली जी,
आप नया खाता नहीं खोल सकती, परन्तु उसी खाते को दूसरे बैंक में ट्रान्सफर करा सकती हैं|
Devendra says
सर पीपीएफ अकाउंट खोलने पर बैंक हमे 15साल का एगरीमेंट तो देगी ना, कि अगर हम 15 साल तक 1.5लाख हर साल जमा करते हैं तो 15 साल बाद बैंक हमे 45-50लाख रुपए देगी
दीपेश says
देवेन्द्र जी,
कोई agreement नहीं होता| सरकार ब्याज दर की घोषणा करती रहती है और ब्याज आपके खाते में जुड़ता रहता है|
Prert says
Sir mai nri hu anual income 5 lac mai term plan chahta hu,problem aa rahi meri qualification 10 pass hu.
Policy bazar.com par apply kiya bol rahe 10 pass k liye compny allow nai karni.
Aap ki help chahyiae kya kre.
Thanks
दीपेश says
देखिये नियमों में यह कहीं भी नहीं लिखा हुआ है की आप टर्म इंश्योरेंस नहीं खरीद सकते| आपकी पढाई से इसका कोई संभंध नहीं होना चाहिए|
आप सीधे insurance कम्पनी से बात करें| आप कितनी राशि का टर्म इंश्योरेंस लेने की कोशिश कर रहे हैं?
गुरिया says
सर नमस्कार मैंने सेंट्रल बैंक मे ppf खोला लेकिन मेरे pass book मे wife of के जगह father का नाम प्रिंट है मैच्योरिटी के समय कोई दिक्कत हो सकती हैं क्या pls reply
दीपेश says
परेशानी होनी तो नहीं चाहिए|
तब भी जब समय मिले, बदलवा लिए|
Mahaveer says
Sir mera phle se sbi me account hai, kya mai dusra account open kr skta hu, sir mai ppf account k liye dusra account open krna chahta hu,
दीपेश says
आप केवल एक PPF खाता ही खोल सकते हैं|
Amit says
Sir. Me self bussiness karta hu yearly income 5-6 lac hai. Mughe ppf a/c m har saal kitna paisa deposit karna hoga ki m koi income tax na du
दीपेश says
निर्भर करता है की आपके और कितने निवेश हैं|
आप 1.5 लाख रुपये तक PPF में निवेश कर सकते हैं|
थोडा बहुत टैक्स देने में परेशानी नहीं होनी चाहिए|
Ramesh Kumar Soni says
Sir mera Sbi me ppf account h kya me apni patni k name se bhi ppf account khulva sakta hu jbki hmara Sbi me joint saving account h
दीपेश says
आप पत्नी के नाम पर भी ppf खाता खोल सकते हैं|
बिष्णु प्रसाद रामदाम says
सर जी
मै अगर हर साल 12000 रुपिया के हिसाब से ppf मे जमा करता हुँ तो 15 साल बाद मुझे कितना पैसा मिलेगा ??????
दीपेश says
पक्के से बता पाना मुश्किल है| आप 3.0-2.5 लाख रुपये तक की उम्मीद कर सकते हैं|
Ram Singh says
Sir,
Yadi PPF account holder ki account opening ke 8 saal bad death ho jaye to nominee ko 8 saal tak ke invest amount hi milega ya usme interest bhi hoga.
दीपेश says
इंटरेस्ट भी मिलेगा
Pavan Kumar Sharma says
Sir ye account beech m kab band karwa sakte h jisse pura paisa recover ho jaye.
दीपेश says
खाता 15 वर्ष बाद बंद करा सकते हैं|
कुछ परिस्थितियों में पहले भी बंद कर सकते हैं, परन्तु तब आपके खाते पर पेनल्टी लगेगी|
अंकुश says
बहुत अच्छी जानकारी।
दीपेश says
धन्यवाद् अंकुश जी|
Ghewarsingh says
Sir
Ppf me har saal fix amount dalna padta he ya apne tarike se
Jese pahle saal five kisto me 1000+5000+3000+2000+1500=12500
Second saal teen saar mahine ke gep me 4 kisto me 8000+5000+10000+30000=53000
Agle saal 50000 saal me ek baar
Next year two kist me 15000
Daal sakte he
दीपेश says
कोई परेशानी नहीं है|आप हर साल राही और किश्तों की संख्या बदल सकते हैं|
बिरमदेव parmar says
ppf खाते का peyment mode को yearly कैसे करते हैं
दीपेश says
बस साल में एक बार निवेश करें|
J d says
मेरा दोस्त दुबई में था लेकिन बो अबी इन्डिया में 3साल से रह रहा केया बो पीपीएफ अकाउंट खोलसक्ता है
दीपेश says
आप दोस्त ppf खाता खोल सकता है|
Harish Golani says
Very nice..
Kya main bhi kuchh sujhav le sakta hun…
THANKS Deepesh ji..
दीपेश says
बिलकुल हरीश जी|
आप अपने सवाल नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं|
Md Haider Ali says
Sir ji account holder k death ho jane par nominee ko paisa with intrest ketne dino main milega?
दीपेश says
कार्यवाही पूरी करने के कुछ ही दिनों में मिल जाना चाहिए| मुझे इस बारे एमिन सही से जानकारी नहीं है|
विजय उप्रेती says
क्या पी.पी.एफ. खाते में आनलाईन पैसा जमा कर सकते हैं ?
दीपेश says
PPF में ऑनलाइन भी पैसा जमा कर सकते हैं|
patel vipul kanji bhai says
sir mera ppf account sbi mai hai aur mera beta ka minor ppf account post office me hai . to me kya dono account mai 1.5lac, 1.5 lac dal sakta hun. agar mene dal diya to kya hoga .
दीपेश says
अगर आप अपने बेटे के खाते में अभिभावक हैं, तब दोनों खातों में कुल मिला कर 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं|
अगर ज्यादा किया है, तब अतिरिक्त राशि पर ब्याज नहीं मिलेगा|
patel vipul kanji bhai says
sir, mera ppf account sbi mai hai. aur mera beta ka post office mai hai aur me uska guardian hun. mene dono account 1.5lac aur 1.5lac dal diya by mistake se muje rule pata nahi tha. aur post office ka employe ko bhi rule pata nahi tha .jis karan meine each account 1.5 and 1.5 lac dal diye to kuch hoga to nahi . meri priciple amount to safe hai na? aap bol rahe hai interest nahi milena . to ppf account minor ka close karva sakta hun
दीपेश says
आपका principal सुरक्षित है| अगर पकड़े में आ गया, तो ब्याज नहीं मिलेगा|
Ajay says
Hi sir
Sir kya Mai pahle saal 50000
Dusre saal 60000
Tisare saal 65000
ISI tarah se Mai Apne PPF account me aamdani ke hisaab se invest kar sakte h
Please reply me sir
दीपेश says
कर सकते हैं