असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले और मजदूरों को जीवनभर की पेंशन प्रदान करने के लिए अटल पेंशन योजना (एपीवाई) शुरू की गई थी।यदि आप इस योजना में शामिल होते हैं, तो केंद्र सरकार आपको और आपके पति या पत्नी को जीवन भर न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है।
अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi)
यदि आप अटल पेंशन योजना में निवेश करते हैं, तो आपको 60 वर्ष की आयु से लेकर मृत्यु तक आपको 1,000 रुपये प्रति माह से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी|
पेंशन 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 या 5,000 रूपए प्रति माह मिलेगी|
अब कितनी पेंशन मिलेगी, यह आपके 60 वर्ष के पहले आपके योजना में योगदान आर निर्भर करेगा| इस पर बाद में विस्तार से चर्चा करेंगे|
ध्यान दें की इस पेंशन पर सरकार ने गारंटी दी है| तो इतनी पेंशन तो आपको मिलेगी ही| परन्तु आपके योगदान पर आपको बेहतर रिटर्न मिलते हैं, तो आपको ज्यादा पेंशन भी मिल सकती है|
निवेशक की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को भी यह पेंशन मिलती रहेगी| पत्नी (या पति) की मृत्यु के बाद 60 वर्ष की आयु पर जो भी आपके पेंशन फण्ड में राशि थी, वह आपके नॉमिनी को दे दी जायेगी|
अटल पेंशन योजना के फायदों को संक्षेप में इस प्रकार देखा जा सकता है:
- निवेशक (अभिदाता) को पेंशन मिलती है| (60 वर्ष की आयु से मृत्यु तक)
- निवेशक के निधन के बाद, पति-पत्नी (spouse) को पेंशन जारी रहती है।
- पति या पत्नी (spouse) के निधन के बाद जमा राशि (जो भी 60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी) आपके नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) को दे दी जाती है|
अगर निवेशक की पत्नी (या पति) की मृत्यु निवेशक से पहले ही हो जाती है, तो जमा राशि (जो भी 60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी), वह निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को दे दी जायेगी|
June 8, 2019 अपडेट: ऐसी खबर आई है की अटल पेंशन योजना के तहत अधिकतम पेंशन को 5,000 रुपये से बढाकर 10,000 रुपये किया जा सकता है| साथ ही प्रवेश आयु को 40 वर्ष से 50 वर्ष करने पर भी विचार किया जा रहा है| कुछ वेबसाइट पर गलत खबर छपी है की APY पेंशन सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गयी है| ध्यान दें यह प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है| अभी अधिकतम पेंशन 5,000 रुपये प्रति माह ही है| अगर सरकार अधिकतम पेंशन राशि को बढ़ाती है या प्रवेश आयु बढ़ाती है, तो मैं यह पोस्ट अपडेट कर दूंगा| इस बात पर भी ध्यान दें की अधिक पेंशन पाने के लिए आपको अपना निवेश भी बढ़ाना होगा|
अटल पेंशन योजना कौन खोल सकता है? Who is eligible for Atal Pension Yojana in Hindi?
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए|
- न्यूनतम प्रवेश आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम प्रवेश आयु : 40 वर्ष
- आपका बैंक में बचत खाता होना चाहिए|
- आप केवल 1 अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपका प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट (EPF, PPF, GPF इत्यादि) या NPS खाता पहले से ही है| आप अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं| अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं, तब भी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
अटल पेंशन योजना खाता कैसे खोलें? How to open APY Account?
आप अपनी निकटतम बैंक की शाखा में जा सकते हैं और योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आप अटल पेंशन योजना फॉर्म यहां देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। आप सभी सरकारी बैंक (जैसे की SBI, PNB इत्यादि) में जा कर यह खाता खोल सकते हैं|
आप अटल पेंशन योजना खाता ऑनलाइन भी खोल सकते हैं| You can open APY account online. अगर आप अटल पेंशन योजना online खोलना चाहते हैं, तो आप ईएनपीएस पोर्टल के जरिए अटल पेंशन खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं।
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होने आवश्यक है| APY अकाउंट ऑनलाइन खोलने की प्रक्रिया को विस्तार से जान्ने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
आप अटल पेंशन योजना में योगदान कैसे करेंगे? How to invest in Atal Pension Yojana Account?
आप मासिक, त्रैमासिक या अर्ध-वार्षिक (monthly, quarterly or half-yearly) किश्तों में योगदान कर सकते हैं| किश्तों को आपके बैंक खाते से ऑटो-डेबिट (auto-debit) किया जाएगा।
अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त धन नहीं है, तो आपको अगले महीने की किश्त के साथ आपके खाते से पैसा काटा जाएगा| साथ में आपको थोडा जुर्माना भी देना होगा| जुर्माना होगा 1 रूपया प्रति 100 रुपए की किश्त जमा न करने पर|
सरकार सह-योगदान (सह-अंशदान) क्या है?
अटल पेंशन योजना में सरकार भी आपके खाते में योगदान करेगी| परन्तु इसकी कुछ शर्तें हैं|
सरकार प्रति वर्ष आपके कुल वार्षिक योगदान का 50% भी योगदान देगी। पर सरकार के भुगतान की अधिकतम सीमा 1,000 रुपये प्रति वर्ष होगी| और हाँ सरकार केवल 5 वर्षों तक यह योगदान करेगी| वित्त वर्ष 2016 से वित्त वर्ष 2020 तक।
जैसा की मैंने ऊपर लिखा है, सरकार की योगदान की कुछ शर्तें हैं|
- आपको 31 मार्च, 2016 से पहले इस योजना में शामिल होना चाहिए| (इसका मतलब अब नए खोले गए खातों में सरकार योगदान नहीं करेगी)
- आपको आयकर दाता (income tax payer) नहीं होना चाहिए|
- आपको किसी भी सामाजिक सुरक्षा योजना (social security scheme) के अंतर्गत कवर नहीं किया जाना चाहिए, जैसे कि निम्नलिखित:
- कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 (EPF)
- कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
- असम चाय बागान प्रोविडेंट फंड और विविध प्रावधान, 1955
- सीमेंस प्रॉविडेंट फंड एक्ट, 1966
- जम्मू कश्मीर के कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
- कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
APY के अंतर्गत आपको कितनी पेंशन मिलेगी? Atal Pension Yojana Benefits in Hindi
पेंशन आपकी योगदान राशि और योजना में प्रवेश की आयु पर निर्भर करती है| सरकार में पूरा अटल पेंशन योजना चार्ट भी प्रदान किया है|
इस चार्ट को अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर भी कहा जा सकता है।
आप देख सकते हैं की पेंशन राशि (जो आप चुनते हैं) और आपकी प्रवेश आयु पर आपका मासिक निवेश निर्भर करता है|
साथ ही पेंशन राशि के ऊपर एक राशि देख सकते हैं| यह वह राशि है, जो आपके और आपके पति या पत्नी के निधन के बाद आपके नॉमिनी को दे दी जायेगी|
एक निश्चित स्तर की पेंशन हासिल करने के लिए आवश्यक मासिक निवेश आपकी उम्र के साथ बढ़ेगा।
एक उदाहरण की सहायता से समझते है| 35 साल की उम्र में प्रवेश करने वाले निवेशक (अभिदाता) को 60 वर्ष की उम्र के बाद 5,000 रुपये प्रति माह के पेंशन पाने के लिए 902 रुपये प्रति माह (60 वर्ष की आयु तक) का निवेश करना होगा।
यदि ऐसा व्यक्ति 60 के बाद प्रति माह केवल 3000 रुपये की पेंशन चाहता है, तो उसे प्रति माह 543 रुपये का निवेश करने की आवश्यकता है।
ग्राहक और पति दोनों के निधन के बाद, संचित धन (रुपये 1.7 लाख से 8.5 लाख) नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाता है।
पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के बारे में पूरी जानकारी
पढ़ें: प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना क्या है? अटल पेंशन योजना से क्या अंतर है?
क्या पंजीकरण के बाद मैं अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राशि को बढ़ा या घटा सकता हूं?
यह संभव है कि आप एक पेंशन राशि से शुरू करते हैं| परन्तु भविष्य में आप अपनी पेंशन राशि को बढ़ाना या कम करना चाहते हैं| अटल पेंशन योजना में इस बात का प्रावधान है|
यह आप वर्ष में एक बार अप्रैल के महीने में कर सकते हैं| पर हाँ, पेंशन में बदलाव आप केवल 60 वर्ष की आयु से पहले ही कर सकते हैं|
पेंशन राशि में वृद्धि के लिए, निवेशक (अभिदाता) को योगदान के अंतर राशि (difference in contribution amount) का भुगतान करना होगा| साथ की भुगतान पर 8% मासिक चक्रवृद्धि (monthly compounding) ब्याज भी जमा करना होगा।
पेंशन राशि में कटौती के मामले में, ग्राहक को योगदान की अतिरिक्त राशि वापस कर दी जाएगी| साथ में अतिरिक्त राशि पर जमा रिटर्न भी लौटा दिया जाएगा|
अधिक जानकारी के लिए आप PFRDA के इस सर्कुलर (अंग्रेजी) को पढ़ सकते हैं|
पेंशन बढ़ाने या घटाने के फॉर्म का आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं|
अगर अटल पेंशन योजना में निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है?
60 वर्ष की आयु से पहले निवेशक की मृत्यु की स्थिति में, अभिदाता के पति या पत्नी को ग्राहक के खाते में योगदान करने के लिए एक विकल्प दिया जाएगा। ऐसा खाता पति या पत्नी के नाम पर बनाए रखा जाएगा| पति या पत्नी (spouse) शेष अवधि के लिए पेंशन खाते में योगदान कर सकते हैं (जब तक मूल ग्राहक (original investor) 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर सके)।
यह एक दिलचस्प बात है खाता परिपक्वता अभी भी मूल निवेशक की उम्र पर निर्भर करता है, न की पति या पत्नी (spouse) की आयु पर| अगर निवेशक 55 वर्ष का है और उसका निधन हो जाता है| मान लिए पत्नी की आयु 50 वर्ष है| ऐसी स्तिथि में खाता केवल 5 साल ही और चलाना पड़ेगा, न की 10 साल|
ऐसा करने पर, पत्नी को जीवन भर प्राप्त होगी। पत्नी की मृत्यु के बाद, सारी पेंशन जमा राशि (परिपक्वता के समय के अनुसार) नामांकित व्यक्ति को दे दी जायेगी|
यदि पत्नी (या पति) खाते को जारी रखने के विकल्प नहीं चुनते हैं, तो संचित धन को पति या पत्नी को दे दिया जाएगा।
यदि ग्राहक अविवाहित है या पति या पत्नी जीवित नहीं है, तो जमा राशि नामांकित व्यक्ति को दे दी जायेगी।
अगर अटल पेंशन योजना में निवेशक (अभिदाता) की मृत्यु 60 वर्ष की आयु के बाद होती है?
निवेशक की मृत्यु के बाद, पेंशन पति या पत्नी को जारी रहेगी|
उसके बाद जब पति या पत्नी (spouse) की मृत्यु हो जाती है, जमा राशि (60 वर्ष की आयु में आपकी पेंशन कार्पस में थी) आपके नामांकित व्यक्ति को दे दी जाएगी।
अगर पति या पत्नी का निधन निवेशक से पहले हो चुका है (और फिर निवेशक का निधन को जाता है), तो पेंशन कार्पस (60 वर्ष की आयु में आपका पेंशन कार्पस) नामांकित व्यक्ति को दे दिया जाएगा।
पढ़ें: LIC Jeevan Shanti (एलआईसी जीवन शांति): LIC का नया पेंशन प्लान
क्या 60 वर्ष की आयु से पहले स्वेच्छा से अटल पेंशन योजना खाता बंद किया जा सकता है? अटल पेंशन योजना खाता कैसे बंद करें? (Voluntary Exit From APY)
60 वर्ष की आयु से पहले निधन या किसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए अटल पेंशन योजना खाता बंद किया जा सकता है।
यह बीमारियाँ हैं: cancer, kidney failure (end state renal failure, primary pulmonary arterial hypertension, multiple sclerosis, major organ transplant, coronary artery bypass graft, aorta graft surgery, heart valve surgery, stroke, myocardial infarction, coma, total blindness and paralysis.
परन्तु जब मैंने अटल पेंशन योजना खाता बंद करने का फॉर्म देखा, तो मुझे लगा की आप किसी भी कारण (जब चाहे) अपना खाता बंद कर सकते हैं| अटल पेंशन योजना खाता बंद करने का फॉर्म इस सर्कुलर के अंत में है| आप अटल पेंशन योजना खाता योगदान करने में सामर्थ्य न होने या पैसे की ज़रुरत होने पर भी बंद कर सकते हैं|
अटल पेंशन योजना खाते बंद करने कर आपको आपका योगदान और उस पर मिले रिटर्न लौटा दिए जायेंगे|
अटल पेंशन योजना से स्वैच्छिक निकास के बारे में एक ज़रूरी बात
यदि कोई उपभोक्ता, जो कि सरकारी सह-योगदान (Government co-contribution) का लाभ उठा चुके हैं, और 60 वर्ष की आयु से पहले से स्वेच्छा से बाहर निकल जाने का विकल्प चुनता है, तो उसे अपने योगदान और उस पर मिला रिटर्न लौटा दिया जाएगा (योजना के शुल्क घटाने के बाद)। परन्तु ऐसी स्तिथि में सरकार द्वारा किया गया योगदान और उस पर मिले रिटर्न नहीं दिए जायेंगे|
मैं समझता हूँ की यह नियम 60 वर्ष की आयु से पहले भी निवेशक के निधन पर बाहर निकलने पर भी लागू होता है।
क्या मैं एनपीएस और अटल पेंशन योजना दोनों खाते खोल सकता हूँ?
जैसा कि मैं समझता हूं, आपके एनपीएस और अटल पेंशन योजना दोनों खाते नहीं खोल सकते हैं|
यह बात थोड़ी अजीब लगती है परन्तु NSDL को ई-मेल डाल कर मैंने यह बात पक्की करी| अभी तक एनपीएस और अटल पेंशन योजना खातों को मिलाने का कोई प्रावधान नहीं है|
अटल पेंशन योजना की जानकारी Youtube पर पाने के लिए इस विडियो को देखें|
अटल पेंशन योजना: टैक्स बेनिफिट (Atal Pension Yojana: Tax Benefits in Hindi)
आप अटल पेंशन योजना में निवेश के लिए धारा 80 सीसीडी (1) और धारा 80 सीसीडी (1 बी) के तहत टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं ।
धारा 80 सीसीडी (1) के तहत, आप अपनी वार्षिक आय के 20% तक के लिए APY में निवेश के लिए टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं (अधिकतम 1.5 लाख प्रति वित्तीय वर्ष)। यह धारा 80 C के तहत 1.5 लाख की सीमा के अन्दर आता है।
धारा 80 सीसीडी(1 बी) (Section 80 CCD(1B)) के तहत, आप अटल पेंशन योजना में निवेश के लिए 50,000 रुपये तक का एक अतिरिक्त कर लाभ उठा सकते हैं।
यह नियम CBDT ने फरवरी 19, 2016 को अधिसूचित किया था|
अटल पेंशन योजना: परिपक्वता के बाद टैक्स ट्रीटमेंट (Atal Pension Yojana: Tax Treatment Maturity in Hindi)
परिपक्वता के बाद (60 वर्ष की आयु के बाद) प्राप्त पेंशन आय (वार्षिकी आय) कर योग्य है। आपको हर वर्ष उस आय पर अपनी टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होगा|
निवेशक/ पति या पत्नी की मृत्यु के बाद नामांकित व्यक्ति को मिलने वाली एकमुश्त राशि भी कर मुक्त होगी| उसके कर उपचार के बारे में मैं निश्चित नहीं हूँI
अटल पेंशन योजना कार्ड (PRAN कार्ड) कैसे डाउनलोड करें? अटल पेंशन योजना स्टेटमेंट कैसे देखें?
अगर आपके पास अटल पेंशन योजना कार्ड (PRAN कार्ड) नहीं है या खो गया है, तो आप अपना PRAN कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं| आप इस लिंक पर जाएँ|
इस लिंक पर आप अपना अटल पेंशन योजना का अकाउंट स्टेटमेंट/ बैलेंस ऑनलाइन भी देख सकते हैं| आपको दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा|
अगर आपको अपना PRAN पता है, तो आप PRAN और बैंक अकाउंट नंबर की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं|
अगर PRAN नहीं पता है, तो अपने नाम, बैंक खाता संख्या और जन्मतिथि की सहायता से ढूंढ सकते हैं|
अटल पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है और उनके लिए एक अच्छा उत्पाद हो सकता है।
पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? (Mutual Fund in Hindi)
अतिरिक्त लिंक
अटल पेंशन योजना सामान्य प्रश्न
एनपीएस में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट
Source: www.personalfinanceplan.in
पेंशन / रिटायरमेंट में आय के लिए सरकार की अन्य स्कीम/योजनायें
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की पूरी जानकारी (PMVVY in Hindi)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme or SCSS) की पूरी जानकारी
नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) की पूरी जानकारी
हिमांशु राय says
नमस्ते सर
1 अगर निवेशक की तय समय से पहले मृत्यु हो जाती है तो फिर कितना मिलेगा
2 अगर निवेशक कुछ समय तक खाता चला कर फिर न चला पाए तो फिर उस पैसे का क्या होगा
3- 60 साल जमा करने के बाद अगर मृत्यु हो जाती है पति पत्नी दोनों कि 4- पूरा पैसा एक साथ लेना चाहें तो
दीपेश says
नमस्ते हिमांशु जी,
1.उनकी पति/पत्नी खाता चालू रख सकते हैं| अगर ऐसा नहीं चाहते, तो खाता बंद कर सलते हैं और जमा राशि उनको दे दी जायेगी|
2. आपको आपका पैसा (रिटर्न के साथ) लौटा दिया जाएगा
3. परिपक्वता के समय राशि नॉमिनी को दे दी जायेगी|
4. आपका सवाल समझ नहीं आया|
rajesh kumar says
sir.
i am atal pention holdar march 2016 but i am gover ment servent joining nov 2017 sir btaye kee mai kya atal pention chalu rakh sakta hoo ya band kwani hogee my nps mai fund katna chalu ho gya hai
दीपेश says
राजेश जी,
आप अपना अटल पेंशन योजना खाता चालू कर सकते हैं|
आपको NPS और अटल पेंशन योजना के लिए अलग-अलग PRAN मिलेगा|
Sandeep says
nhi samjh me aaya aap ye batao 8.50lackh kb milege 60years dath se phle ya bad me plz batana sir
दीपेश says
8.5 लाख रुपये मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिलेंगे|
Krishna Kumar Singh says
Pati aur Patni dono alag alag atal pantion yojna karva sakte hai.
दीपेश says
जी हाँ, पति और पत्नी दोनों अलग अटल पेंशन योजना खाते खोल सकते हैं|
Virendra gupta says
Agar namini ki ded ho jati h to 8.5 lakh rs kisko milege plz sir bataiye
Amar says
Agr kuch din pension Milne ke bad nominated ki dead ho jati to paisa kitna milga ::PURA ki jitna mil chuka hai utna Nikal ke milega
दीपेश says
अमर जी,
नॉमिनी को पूरा पैसा मिलेगा|
Amar says
Sir :
1-man lijye Maine 5000₹ pension wali yojna adtop krta hu aur 60 sal ke bad muje 5 sal pension Mila aur meri maut ho gyi to pension meri wife ko milega agr kuch sal bad wife ki bhi maut ho jati hai to kitna. ……₹ milega nominatees ko
2:~aur agr husband’:; wife dono ka 60 sal se phele maut ho jati hai to nominatees ko kitna milega… Jitna jma kiyeee the utna milega ya 8.5₹
3:- insurance hai kya isme
4:-i am not a married so how to take nominees to upcoming son☺️
Amar says
Plz; numerical bhi answer dijye
दीपेश says
1. आपके बाद आपकी पत्नी को 5000 रुपये पेनिओं मिलेगी| उनके बाद आपके नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये दे दिए जायेंगे|
2. जो जमा राशि है, उस पर रिटर्न के साथ
3. नहीं
4. आप बैंक में जा कर नॉमिनी बदल सकते हैं
Arun Gupta says
Sir, if customer is a tax payer, can he still join/continue this scheme.
दीपेश says
अरुण जी,
अगर टैक्स देते हैं, तब भी आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|
Rudramàni Thakur says
I holder Utar gramin bank .
Hey. I am rudramàni Thakur.
I am daily 50 rupees per month. Atal pension plan .
दीपेश says
आपको क्या जानकारी चाहिए?
Krishna Kumar Singh says
Ager Patini ke naam pe atal yojna hai to Pati ki death ho Jay to Patni ko death milega
दीपेश says
अगर पत्नी के नाम पर खाता है, तो पति की मृत्यु पर कुछ भी क्यों मिलेगा?
खाता चलता रहेगा|
Waseef says
Atal pension yojna men nomni change karne ka niyam hai ki nahi
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजना में नॉमिनी बदल सकते हैं|
Dinesh satnami says
Sir kya koi govt. Sarvent jo tax deta ho vo bhi atal pension yojna me a/c khol sakata hai labh milega ki nahi
दीपेश says
दिनेश जी
सरकारी कर्मचारी भी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
Sanjay says
Bank wale koi response nahi deta me jmu se hu
दीपेश says
संजय जी,
आप क्या जानना चाहते हैं?
Pappu Kumar says
Sir hamara 2 APY account open ho gaya hai Kya main 1 close Karwa sakta hu
दीपेश says
पप्पू जी,
आपको एक बंद कराना होगा|
RAHUL PRASAD says
ATAL PAINSON YOJNA KA KOI BHI PROOF NHI MIL PATA HAI .
दीपेश says
आपको PRAN कार्ड मिला होगा|
गोविन्द सैन says
सर अगर निवेशक कि मृत्यु हो जाये तो नोमिनी को केवल पेंशन मिलेगी अथवा केवल एकमुश्त राशि मिलेगी या दोनों मिलेंगे।
या ये समझाये कि नोमिनी को पेंशन मिलेगी या 8.5 कि राशि मिलेगी अथवा दोनों मिलेगी।
ओर दोनों कैसे मिलेगी।
दीपेश says
गोविन्द जी,
आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी|
पत्नी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को एक मुश्त राशि दे दी जायेगी| नॉमिनी को पेंशन नहीं दी जायेगी|
गोविन्द सैन says
सर मेरी पोलिशी मे मेरी पत्नी नोमिनी ह
ओर मेरी पत्नी कि पोलिशी मे मेरा लडका तो ईस सिथ्ती मे क्लेम किस किस को क्या मिलेगा
दिनेश यादव says
सर मुझे यह समझ मे नही आया कि मेरी उम्र अभी 32 है तो क्या मुझे 28 साल तक पैसे जमा करने होंगे
प्लीज इसपर बताये
जय हिंद
दीपेश says
जी हाँ
Tajinder Singh says
Am incom tax payer is am eligible for this scheme ??
दीपेश says
तजिंदर जी,
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|
dilip yadav says
sir a/c band karna chahata hu mujhe paise ki jarurat hai to mujhe kay karna hoga.
or mera jama kiya paise pe kitna % interst milega plz bataye,
दीपेश says
जहां आपने अकाउंट खोले है, वहाँ जा कर बात करें|
Dk says
Sir
इस योजना लेने की कोई अंतिम तिथि भी निर्धारित किए गए हैं
दीपेश says
आप कभी भी निवेश कर सकते हैं| कोई अंतिम तिथि नहीं है|
Manoj says
If a couple has invested in APY and both die after 62 years then what will be
दीपेश says
जमा राशि नॉमिनी को दे दी जायेगी|
अभिलाष कुमार says
सर नमस्ते
मै इनकम टैक्स पे करता है हूं और मैंने अपने नाम पर अटल पेंसान योजना ले लिया हूं बैंक वाले बोले कि जब चाहे आप इसे बंद कर सकते है 8% रिटर्न्स के साथ आपका पैसा वापस हो जाएगा इसकी जानकारी हमें चाहिए
2-अगर 40 साल की उम्र में निधन हो जाता है तो क्या नमिनी को 20 साल तक पैसा जमा करना पड़ेगा या फिर नामिनी को जमा पैसा वापस मिल जाएगा /या फिर आगे अब जमा नहीं करना पड़ेगा ! ओर पेंशन चालू रहेगा क्या
3- मै अटल पेंशन योजना लिया हूं ओर मै चाहता हूं कि अपनी पत्नी का भी अटल पेंशन योजना ले लू तो क्या ये स्कीम पत्नी के लिए ले सकता हूं
4- सर मै ये जानना चाहता हूं कि जब मेरा 60साल पूरा हो जाय तो केवल पेंशन मिलेगा या फिर कोई राशि भी देने का स्कीम है क्या हमे बताइए
दीपेश says
अभिलाष जी,
2.60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु होने पर दो विकल्प हैं: या तो पत्नी योजना में योगदान चालू रख सकती हैं, या सारा पैसा निकाला जा सकता है|
3. आप पत्नी के नाम पर भी ले सकते हैं| पत्नी के नाम निवेश पर टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा|
4. आपको पेंशन मिलेगी| मृत्यु के बाद पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा|
अभिलाष कुमार says
सर आप मेरे पहले सवाल का जवाब नहीं दिए हमे उसकी जानकारी दीजिए धन्यवाद
दीपेश says
समय से पहले निकलने पर रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है|
Mohd shafique says
Sir Maine Bank manager Se apna atal Pention yojna band karne ko kaha to unhone kaha Kam Se Kam teen saal tak chalu rakho aapka jo bhi paisa khate Se katega woh wapas mil jayega kya aisa ho sakta hai sir please Mujhe bataye
दीपेश says
शफीक जी,
ऐसा कोई नियम नहीं है|
Dhananajay verma says
1 agar Maine apni patni ke nam ye yajna li hai aur uski maut 55 Sal me ho jati hai to Kya mujhko ye yajna 5 Sal aur chlani padegi?
2. Kya 5 Sal aur chala kar pension mujhko milegi ya sirf jo Paisa bache hai sirf wahi milega?
3, agar mai nomine me aapne bete ka nam dal sakte hu jiski age Abhi 5 Sal hai ?
4. Kya jo bol Paisa bachta hai time pura hone ke bad to wo cheq milega ya a/C ME AAYEGA
दीपेश says
1,2. आपके पास विकल्प हैं: आप सारा पैसा उसी समय ले सकते हैं या 5 और वर्ष योगदान कर सकते हैं
3. आप अपने बेटे को नॉमिनी बना सकते हैं|
4. शायद खाते में आएगा|
kamlesh kumar says
1. Hum ek private job karte hai.. waha EPF deduct hota hai.. kya hum APY ka labh utha sakte hai.
2. kya hum same yojna apne or apne wife dono ke name par le sakte hai…?
3. Agar hum es yojna(5000 wala) ko 60yr tak chalate hai to pesion 5k hi milegi or 5+ bhi mil sakti hai..?
4. agar invester es yojna(5000 wala) ko 60 sal pura karta hai aur uski death ho jati hai to kya 8.5 lack nominee ko mil jayenge ya koi or rish milegi.
दीपेश says
कमलेश जी,
1. epf और अटल पेंशन योजना (APY) में एक साथ निवेह कर सकते हैं|
2. आप और आपकी पत्नी दोनों कर सकते हैं|
3. दोनों को 5-5 हज़ार रुपये मिलेंगे|
4. 8.5 लाख रुपये
Kamaldeep Tomar says
Main ek private employees hoon. Aur mera EPF har mahine cut ta hai. To kya mai atal pension yojna ka benefits le sakta hoon.
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|
सतीश यादव says
सर नमस्ते
मै इनकम टैक्स पे करता है हूं और मैंने अपने नाम पर अटल पेंसान योजना ले लिया हूं
इस स्कीम का फायदा ले सकता हु क्या नही
मुझे पेंसन मिलेगी क्या नही ?
दीपेश says
सतीश जी,
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|
prabhanshu says
Sir kya mai apne apy a/c me badlav krke monthly contribution ko six month me convert kra sakta hun
दीपेश says
मेरे अनुसार कर सकते हैं| बैंक में जा कर पता करें|
Naresh Jain says
शासकीय कर्मचारी जो NPS से जुड़ा है, क्या APS में शामिल हो सकता है?
दीपेश says
हाँ
संतोषअग्नि होत्री says
क्या इस योजना में नामिनी बदला जा सकता है
दीपेश says
जी हाँ, आप अटल पेंशन योजना में नॉमिनी बदल सकते हैं|
अटल पेंशन योजना में नॉमिनी बदलने के लिए आप बैंक में जा कर आवेदन करें|
आपको एक फॉर्म भरना होगा|
Ravish kumar says
Sir Good morning
1. Main CRPF me job karta hu aur NPS me shamil hu sath hi Tax payer bhi hu kya main bhi APY account khol sakta hu.
2. kya main apne wife ka APY account khol sakta hu.
3. Mera SBI mein joint saving account hai kya us joint account se wife ka APY khul sakta hai
दीपेश says
रवीश जी,
1. खोल सकते हैं
2. खोल सकते हैं
3. पत्नी के लिए नया बैंक अकाउंट खोलना होगा
राजेंद्र यादव says
सर
में सरकारी कर्मचारी हूँ क्या मैडम का खाता खोल सकता हूँ
दीपेश says
आप अपनी पत्नी के लिए अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
Ashutosh says
sir अगर मैं 5000 वाला APY लेता हु मेरा उम्र 35 साल है मैं 60 yrs होने के बाद मुझे pention मिलेगा अगर मेरी मृत्यु हो जाती है तो पेंशन मेरे पत्नी को मिलेगा। sir मुझे ये पूछना है की क्या मैं नोमनी मे मेरी पत्नी और अपने बेटे का नाम डाल सकता हु?? या फॉर्म मे ये ऑप्शन होता है की किसके नाम से खाता खुल रहा उसकी पत्नी का नाम और नामनि मे बेटे का नाम ऐसा कर सकते है?? अगर ऐसा हो सकता है तो मेरे बाद पूरे पैसे पत्नी को मिलेगा की नामनि मे बेटे का नाम है उसको मिलेगा?? pls sir मेरा confustion clear करे।
दीपेश says
आशुतोष जी,
आपके बाद आपकी पत्नी को और उनके बाद आपके बेटे को पैसे मिलेंगे|
sumit ingley says
sir mene APY me online form bhar diya hai aadhar se varification bhi ho gya hai eske baad ek form download ho gaya hai ye form bank me submit karne ke baad PRAN no milega . To sir mera sawal yah hai ki me is form ko maximum kab tak bank me jama kar sakta hu or yadi me is year 2018 me APY nahi kholna chahta hu lakin mene online form bhar diya hai kya me bank me form jama nahi karta hu to kya me agle year 2019 me phir online apply kar sakta hu ? plz sir mujhe iska answer dijiye?
दीपेश says
सुमित जी,
आपको बैंक में जमा करने में कोई परशानी है?
मैं यकीन से तो नहीं कह सकता, पर ऐसे मामलों में आपका अकाउंट बंद नहीं होता, बस फ्रीज हो जाता है|
आप दस्तावेज़ जमा करके उसे दुबारा से चालू कर सकते हैं|
Soni says
Sir Yadi wife Apne husband ka name nhi Dena chahe to Kya pention nominee ko milega?????
दीपेश says
सोनी जी,
पेंशन केवल पति या पत्नी को ही मिलती है|
पति या पत्नी की मृत्यु के बाद नॉमिनी को केवल जमा राशि मिलती है|
Kesri khatana says
Sir
1. me tax payer hu Kya me Apy ka fayda le skta hu aur Kya conditions hogi
2 . Wife k naam se Apy khol skta hu aur me tax payer hu to Kya conditions hogi
3. Wife ka aur mera joint account hai
Kya account alag alag khulvana
4 . Tax payer hone se Apy ka Poora fayda milega ya aur dono me se kisne poora fayda milega
Mujhe ya wife ko
Me dono ka Apy account open kra na chahta
Pls btaye
दीपेश says
केसरी जी,
आप अपने और अपनी पत्नी के लिए APY खाता खोल सकते हैं|
परन्तु टैक्स बेनिफिट आपको केवल अपने खाते में योगदान के लिए मिलेगा|
प्रतीश बाफना (9893346759) says
मेरा नाम प्रतीश बाफना हे एक दुर्घटना में मेरी पत्नी का निर्धन हो गया हे मेरी शादी को अभी 18 माह हु हे मेरी पत्नी का अटल पेंशन में अकॉउंट था लगभग 8 माह से उसके खाते से हर माह अटल पेंशन में 485 रुपया जमा होते पर अब मेरी पत्नी तो रही नही तो उसका नॉमिनी में था तो मुझे कुछ लाभ मिलेगा या नही कृपया मुझे आपकी प्रतिकिया दे
दीपेश says
प्रतीश जी,
आपकी पत्नी के देहांत पर में खेद व्यक्त करता हूँ|
आपके पास दो विकल्प हैं
1. आप सारा पैसा निकाल सकते हैं|
2. आप खाते को चालू रख सकते हैं| आपको योगदान करना होगा|
Narendra Patidar says
Mai samvida par govt Dept me karyarat hu. Meri age 43 year hai. Kya Mai atal pension yojna ka khata khol sakta hu.
दीपेश says
नरेन्द्र जी,
अटल पेंशन योजना में खाता खोलते समय अधिकतम आयु 40 वर्ष हो सकती है|
इसलिए आप APY खाता नहीं खोल सकते|
प्रतीश बाफना says
सर मुझे कितना पैसे मिल सकते है नॉमिनी होने के नाते
प्लीज इन्फॉर्म करे
प्रतीश बाफना
दीपेश says
जितना पैसा अभी तक जमा किया है और उस पर जो रिटर्न मिला है, वह आपको दे दिया जाएगा|
मेरे लिए राशि बता पाना मुश्किल है|
Choksi Ravikumar Sureshchandra says
Sir. Mera APY Icici bank me 126₹/month chal raha he.. Kya me use badakar jyada kar sakta hu?
दीपेश says
कर सकते हैं| पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी हुई है|
बैंक में जा कर प्रक्रिया जानें|
प्रतीश बाफना says
सर अटल पेंशन धारी की मौत की दशा में उसके नॉमिनी कुछ इंसुरने रहता है मैने 8.5लाख की राशि मिलने का सुना हे क्या ये बात सही हे कि नही
दीपेश says
प्रतीश जी,
अटल पेंशन योजना में इंश्योरेंस का कोई प्रावधान नहीं है|
प्रतीश बाफना says
सर अटल पेंशन धारी की मौत की दशा में उसके नॉमिनी को मैने सुना हे 8.5लाख की राशि मिलने का सुना हे क्या ये बात सही हे कि नही
Narendra says
Sir meri age 37 years hai. 3564 rs. 3 mahina ka bharna chahta hoo. To years ke 14256 hote hai.
Ab muze 23 years bharna hoga. 23*14256=327888 hote hai. Samjo sir meri 61 year me death hoti hai to mere nominee ko kitna paisa milega sir. 8.5 lakh ya jitna abhi jama huwa hai yaani 327888. sir information please
दीपेश says
नरेन्द्र जी,
आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन दी जायेगी|
उनके बाद, 8.5 लाख रुपये आपको नॉमिनी को दिए जायेंगे|
madan sharma says
ager hum 60y tak pura kishat jama karwate h to pension ke sath jama rashi 8.5 lac bhi milega ya sirf pension hi
दीपेश says
आपको पेंशन मिलेगी| आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी|
उनके बाद नॉमिनी का जमा राशि (जैसे 8.5 लाख रुपये) दे दिए जायेंगे|
Harshal sakarde says
सर सरकार बदल जाणे से APY पर कोई प्रभाव तो पडेगा ना
नाही तो खामखा परेषाणी ही जायेगी
दीपेश says
मेरे अनुसार नहीं पड़ेगा| बहुत से बहुत नाम बदल देंगे| योजना चलती रहेगी|
Shailesh Kumar upadhyay says
जी मैं शैलेश कुमार उपाध्याय ₹529 पर महीना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत जमा करता हूं मेरी समस्या यह है कि मुझे मैसेज कभी आता है कभी नहीं आता है मुझे मालूम नहीं चल पाता कि कितना पैसा भरना है
दीपेश says
पैसा आपके खाते से खुद नहीं कटता?
Santosh kumar says
Sir mera nam santosh Kumar hai mere accont se 7130 rupaya Kat liya hai apy me Avi tak Nahi aaya hai mobile par massage bhi Nahi aaya hai pichale mahina ka apdet hai A. P. Y app se cek kie hai sir
दीपेश says
संतोष,
बैंक में जा कर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करें|
Sandeep Kumar says
Sir apy lene ke baad 60 saal ke bad pention shuru ho jayegi to eske alawa jo govt.sabhi ko jo old age pention deti hai wo milegi ya nhi
दीपेश says
अटल पेंशन योजना का किसी और योजना से कोई मतलब नहीं है| आपको सब कुछ मिलता रहेगा|
वीरेंद्र कुमार जांगिड़ says
सर मेरी बर्थ ऑफ डेट 30 12 1972 है जो कि मैंने अब तक अटल पेंशन योजना में भाग नहीं लिया है क्या मैं अब ले सकता हूं और लेने के लिए क्या करना होगा
दीपेश says
वीरेन्द्र जी,
केवल 40 वर्ष की आयु तक के लोग अटल पेंन्सिओं योजना खाता खोल सकते हैं|
क्योंकि आपकी आयु 40 वर्ष से ज्यादा है, आप APY खाता नहीं खोल सकते|
Ranjeet Prasad bari says
सर जी मेरी मम्मी का age 19965 है 53 बरस है क्या मेरी मम्मी अटल पेनसन का लाभ उठा सकते है प्लीज रीप्ले
दीपेश says
रंजीत जी,
अटल पेंशन योजना में प्रवेश करते समय अधिकतम आयु 40 वर्ष हो सकती है|
क्योंकि आपकी मम्मी की आयु 53 वर्ष है, वह अटल पेंशन योजना खाता नहीं खोल सकती|
Alok Shrivastva says
Sir, meri age 38 years hai aur mene nps le rakha hai kiya me APY mein invest kar sakta hu? aur iska tax benfit kouan si category me milega 80C or other
दीपेश says
आप apy खाता खोल सकते हैं|
80c में मिल सकता है या 80CCD(1b) में|
BHEEM PURI says
Sir meri age 21 year hai minium 5000\- penshal lena chahta hu to half year me 1239 /- rupees pay karta hu to mujhe kitna paisa milega aur ye paisa 60 age tak hi pay karna hai kya
दीपेश says
आपको 60 वर्ष की आयु तक भुगतान करना होगा|
राधेश्याम प्रसाद says
मेरे मित्र सफाईकर्मी है, विभागीय nps में पैसा काटता है और उन्होंने अटल पेंशन योजना में भी खाता खुलवाये है।
क्या उन्हें दोनो पेंशन योजनाओं के द्वारा अलग अलग पेंशन प्राप्त होगी ?
दीपेश says
आप दोनों खाते खोल सकते हैं और दोनों से पेंशन पा सकते हैं|
परन्तु अगर आपके पास nps है, तो अटल पेंशन योजना की क्या ज़रुरत है?
Dinesh singh says
Sir, I haven’t received any apy card till now.
While I had opened apy a/c before 5 months.
Sir, what should I do to receive it.
दीपेश says
दिनेश जी,
बैंक में जा कर बात करें|
Dinesh singh says
Sir, today, I have changed my apy premium for 4000/- to 5000/- pension.
Sir, I want to change my premium mode monthly to half yearly.
But today it couldn’t be possible in SBI.
So sir pl tell me
How can I changed it.
दीपेश says
क्या पॉसिबल नहीं है?
annual को half-yearly में करना?
Atul Shrivastva says
Sir, mene APY me 5000/month pension ke liye invest kiya hai suppose meri death 65 years me hoti hai aur meri wife ki death 70 years me hoti to kiya mera beta jo ki nominee hai usko 8.5 lakh milega?
दीपेश says
जी हाँ
Hasan says
Sir
Mera nam hasan hashami agar nomnee chahe to use 8.5 lac ak sath mil sakta hai agar jiske nam se pending jama ho raha ho wo 60sal se pahle mar jaye to nomnie ko mil jayega paisa aur ha ak bat aur
दीपेश says
60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु होने पर आपकी पत्नी सारा पैसा निकाल सकती है|
या फिर अगर वह चाहें, तो खाते में योगदान को ज़ारी रख सकती हैं|
खाते की अवधि पूरा होने पर उनको पेंशन मिलेगी|
पोस्ट में इस बारे में अधिक जानकारी दी हुई है|
शिव शंकर says
नमस्ते सर जी , मैं दिव्यांग हूं। क्या मैं अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकता हूं मुझे दिव्यांग पेंशन मिल रही है।
दीपेश says
शिव शंकर जी,
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|
Santosh Sharma says
Dear sir
Mai ek pvt company employer hu
Maine bhi APY YOJANA khol Rakha hu
Mera sawal ye he ki mera PF katata hai kya muje APY YOJANA ka Labh milega ya nahi 60 saal bad
दीपेश says
संतोष जी,
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं| 60 वर्ष के होने के बाद से आपको लाभ भी मिलेगा|
FIRDAUS KHAN says
apy main umra ghata ya bada sakte hai khata khole hue 8 mahine hue hai
दीपेश says
उम्र क्यों बदलनी है?
FIRDAUS KHAN says
kyon ki aadhar aur passport main difrence tha isliye
प्रतीश बाफना says
प्रधानमंत्री जीवन ज् योति बीमा में बीमित व्यक्ति की मौत की दशा में बीमा कितने दिनों में स्टेलमेंट हो जाता हे
दीपेश says
प्रतीश जी,
अगर आप दस्तावेज समय पर जमा कर देंगे, तो 30-90 दिनों के बीच में हो जाना चाहिए|
प्रतीश बाफना says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में बीमित व्यक्ति की मौत होने पर बीमा राशी कितने दिनों मैं मिलती हैं
प्रतीश बाफना says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में बीमित व्यक्ति की मौत होने पर बीमा राशी कितने दिनों मैं मिलती
Arvind says
Sir agar mera ek nps chal raha hai toh kya mai apy le Sakta hu please bataye..
दीपेश says
ले सकते हैं|
dilip says
सर मै अपना अटल पेंशन खाता जनवरी 18 मेँ बन्द कराया था पैसा रिटर्न कब तक आएगा
दीपेश says
बैंक में जा कर पता करें|
शिवम says
अगर हम apy को बंद करना
चाहें ताे, जो राशि कट चुकी है
वापस मीलेगी???
दीपेश says
वापिस मिलेगी|
प्रतीश बाफना says
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में बीमित व्यक्ति की मौत होने पर बीमा राशी का कितने दिनों मैं सेटलमेंट हो जाता है
Parshuran says
Sir
Mere ladke ki APY pention chalu thi or uski death ho gyi h uski sadi Bhi nhi huí thi nomini m uski maa ka nam dala h to aap bataiyega ki uska labh uski maa ko milega ya nhi.
दीपेश says
आपकी पुत्र की मृत्यु पर खेद व्यक्त करता हूँ|
जी हाँ, आपकी पत्नी को सारी राशि दे दी जायेगी| ध्यान दें उनको पेंशन नहीं मिलेगी| सारी राशि एक मुश्त दे दी जायेगी|
Lokesh pawar says
Sir Mere Bhai ne Apy yogna karwai thi or uski death ho chuki he nomini me meri mother he to mother ko kitne din me yeh BIMA milega
दीपेश says
आपके भाई की मृत्यु पर शोक व्यक्त करना हूँ|
APY कोई बीमा नहीं है|
परन्तु आपकी माताजी को जमा राशि (और उस पर मिले रिटर्न) के साथ पैसा दिया जाएगा|
मुझे जानकारी नहीं है की कितना समय लगेगा| बैंक में जा कर पता करें|
Naresh Kumawat says
मैंने अटल पेंशन योजना में फार्म डाला था उसमें मेरे जन्मतिथि 18 दिसंबर 1982 डालने थी परंतु उसकी जगह 18 दिसंबर 1985 कर्मचारियों में डाल दी उसकी वजह 18 दिसंबर 1985 डाल दी थी इसलिए मेरे अकाउंट में 181 रुपए कटनी के बजाए₹138 प्रत्येक कट रहे हैं अब इसमें मैंने चार पांच बार बैंक में जाकर संपर्क किया तो मेरा समाधान नहीं हुआ अब इसमें मेरी क्या गलती है जन्म तिथि बैंक के स्टाफ वालों ने गलत डाल दिए तो इसमें मेरी क्या गलती है मेरी इस समस्या को जल्दी से जल्दी सफल करें
दीपेश says
बैंक के चेयरमैन को इ-मेल डाल कर अपनी शिकायत दर्ज करें|
उसी इ-मेल में customer care को भी रखें|
सब जल्दी सही हो जाना चाहिए|
Patel Jitendra says
APY account close karne ke liye bank jana padega ???
ya koi online process h ag h to please batayen?
दीपेश says
बैंक जाना पड़ेगा| वहाँ जा कर भी आसानी से बंद नहीं होगा|
आपको खाता बंद क्यों करना है?
veena kasar says
sir bank vale bolte hai ki atal pestion yojana band nahi hogi to me kya karu
दीपेश says
बंद क्यों करना है?
सुचिता w says
सर मैं सरकारी टीचर हूं गलती से जानकारी न होने के कारण अटल पेंशन योजनाले ली हूं अब मैं NPS के अन्तर्गत आ रही हूं मुझे अटल पेंशन बंद करना है पर बैंक मेनेजर नहीं सुन रहे हैं ये योजना से बाहर निकलने का रास्ता बताइये
दीपेश says
सुचिता जी,
पोस्ट में जानकारी दी है|
देखिये हालांकि प्रावधान कुछ विशिस्ट मामलों में ही है| परन्तु फॉर्म से ऐसा प्रतीत नहीं होता|
आप फॉर्म भर कर जमा करें और देखें|
Hema chandurkar says
Meraage 45 hai. mai ye puchana chahti hu ki kya mere liye atal penshan yojana available hai kya .or agar hai to muze puri jankari mil sakti hai kya?
दीपेश says
हेमा जी,
अटल पेंशन योजना खाता 40 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्ति ही खोल सकते हैं|
आप खाता नहीं खोल पाएंगी|
abhishek mishra says
I am daily wager mera epf bhi cut raha hai kya main atal pension yojana open kar sakta hu
दीपेश says
आपके पास epf और nps दोनों खाते हो सकते हैं|
Ravi saini says
1.सर अगर मेरि मरतयु 5साल के बाद हो तो मेरा जमा पैसे मेरि पतनि या बचचो को पुरा मिले गा या कुछ बयाज लग कर
2.और इस पलान मे मेरा कोयी बीमा भी है कया (अकसीडनटल या नोरमल)
3.अगर मै इसे बीच मेबनद करना चाहु तो कब मुझे कीस साल तक पैसा पुरा मीले गा
4.इस पर पैसे मिले गे या नही जवाब देयी बैक की या सरकार की कीस की है
दीपेश says
रवि जी,
1. आपके बाद आपकी पत्नी सारा पैसा (रिटर्न समेत) वापिस ले सकती हैं या फिर वह आपके स्थान पर योगदान जारी रख सकती हैं (ऐसा करने पर उनको पेंशन मिलेगी)| मैंने पोस्ट में इस बारे में चर्चा करी है|
2. कोई बीमा नहीं है| बीमा के लिए दूसरी योजनायें हैं| इन पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/pmsby-hindi/
https://www.hindifinance.com/pmjjby-hindi/
3. आपको रिटर्न समेत पैसा वापिस कर दिया जाएय्गा|
4. सरकार की|
Ravi saini says
1.अगर सर सरकार बदल जाये तो भी
इस से हमारे पैसे पर तो कोयी फरक नही पडे गा
2.सर इस योजना से जुडने के बाद हमे इस का कोयी कारड या परूप देय होगा
3.अगर मै और मेरी पतनी दोनो सुरू करे तो एक के गुजरने पर कया फायदा दोनो पनसन का एक को मील सके गा
और हमारा एक बेटा है उसे दोनो का पैसा अलग अलग मील जाये गा
Ravi saini says
1.अगर सर सरकार बदल जाये तो भी
इस से हमारे पैसे पर तो कोयी फरक नही पडे गा
2.सर इस योजना से जुडने के बाद हमे इस का कोयी कारड या परूप देय होगा
3.अगर मै और मेरी पतनी दोनो सुरू करे तो एक के गुजरने पर कया फायदा दोनो पनसन का एक को मील सके गा
और हमारा एक बेटा है उसे दोनो का पैसा अलग अलग मील जाये गा
दीपेश says
1. मेरे अनुसार नहीं पड़ना चाहिए| नाम बदल सकता है|
2. आपको PRAN कार्ड मिलेगा|
3. जी हाँ| अगर आपको कुछ हो जाता है, तो आपकी पत्नी आपके खाते में योगदान कर सकती हैं या पैसा एक मुश्त वापिस ले सकती हैं| मरे अनुसार वह दोनों पेंशन का लाभ ले सकती हैं|
4. आप दोनों के बाद पैसा आपके बेटे को मिलेगा|
survi chandalia says
mujhe nahi malum tha ki taxpayer is yojna me shamil nahi ho sakte hai , mai bhul se shamil ho gai , kripya mukje bataye mai is yojna ko kaise band karu kyonki mai tax payer hun
दीपेश says
tax payer अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकते हैं|
sonu dhakare says
sir mujhe 4 saal ho gaye apy start kiye hue ab mi is yojna ko aage nhi chala sakta isliye mujhe paese return lene ke liye kyaa krna hoga , pls batao
दीपेश says
APY एक पेंशन योजना है| इसलिए मेरे अनुसार इसको जारी रखने की कोशिश करें|
नियम तो यह है की कुछ परिस्तिथियों में ही आपका खाता बंद किया जा सकता है|
आप जब चाहे अपना अकाउंट बंद नहीं कर सकते|
तब भी बैंक जाएँ और खाता बंद करने का फॉर्म भरें|
sanjay says
mera a p y a/c feb 2016 se chal raha hai kintu usme date of birth galat hone ke karan adhik premium dena pad raha hai. kya usme sudhar karke sahi premium jama ho sakta hai aur adhik ki gaye dhanrashi usme adjust hogi ya vapas milegi krapya bataye
दीपेश says
आप बैंक में जा कर जन्मतिथि सही करने के लिए आवेदन करें|
मुझे सही से नहीं पता की आपका पैसा वापिस होगा की नहीं| कायदे से होना चाहिए, पर प्रक्रिया का बारे में कोई आईडिया नहीं है|
hemant says
सर
में इस सेवा को बंद करना चाहता हु तो में इस सेवा को बंद करने के लिए क्या करु
मेर खाता ( बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ) में हैं plz सर में इतना अमीर नहीं हु की इस सेवा को चालू रख सकु
Plz sir reply me sir
what i do for close this serves….
दीपेश says
बैंक में जा कर फॉर्म भरें|
dharmendra kumar says
agar momni date kar jate hai to paisa kisko milega nimankit ka matlab kaya hota hai
दीपेश says
अगर नॉमिनी निवेशक से पहले खत्म हो जाते हैं, तो निवेशक नॉमिनी बदल सकता है|
अगर नहीं बदला, तो परेशानी हो सकती है| कानूनी वारिस को पैसा दिया जाना चाहिए| पर यहाँ बड़े झमेले वाला काम हो सकता है|
नॉमिनी और नामांकित व्यक्ति एक ही बात है|
Birendra singh says
Hi good evening sir
सर मुझे २बातें पुछनी है
१ – अगर निवेशक और नोमनी दोनों कि मृत्यु ६० साल के ४या १० साल बाद होती है! तो उनके बच्चों या नोमानीयों को कितनी राशि मिलेगी
२- करता इसका कोई कार्ड आता है
Thanking you
दीपेश says
बीरेंद्र जी,
1. ऐसी स्तिथि में जमा राशि आपके नॉमिनी के दे दी जायेगी|
जहां तक राशि की बात है, अगर आप 5,000 रुपये के पेंशन के अनुसार योगदान कर रहे हैं, तो कम से कम 8.5 लाख रुपये मिलेंगे|
आप इसी तरह और राशि के लिए चेक कर सकते हैं|
2. आपको PRAN कार्ड मिला होगा|
archana satyarthi says
sir hum atal pension yojna band kar dijiyara apllication bank of baroda diye hai
दीपेश says
अर्चना जी,
आप क्या जानना चाहती हैं?
Anit Kumar says
सर
माना कि पहले पति-पत्नी दोनों १०-२० साल पैंशन खा कर मर जाते हैं क्या नामिनी को तो भी ८.५ लाख मिलेगा।
अगर पैंशन ५०००/_ थी
हां उनके द्वारा जमा राशि से ज्यादा वो पैंशन ले चुके हैं
दीपेश says
पति-पत्नी के देहांत के बाद कोई पेंशन नहीं मिलेगी|
बस राशि नॉमिनी को दे दी जायेगी|
Rajeev Tanwar says
Hello sir,
Apy main mera or meri wife dono ka account hai 60 ke baad meri ya meri patni ki death ho jati hai …tho kya meri patni KO ya mujhe 5k + 5k = 10 k pention milegi ????
दीपेश says
जी हाँ
Sumit says
Sir ma na NPS Tr-1 ma A/ c open kara hoo hai. Ma private company ma daily wages ma job kar raha hoo. Mera EPF cut raha hai. Ma kya APS A/ C open kar sa tha hoo kya.
दीपेश says
सुमित जी,
अगर आपके पास NPS अकाउंट है, तो अटल पेंशन योजना खाते की क्या ज़रुरत|
वैसे आप NPS और APY दोनों खाते खोल सकते हैं|
SHABISTA KHAN says
मैं आयकर रिटर्न फाईल करती हूँ। पिछले वित्तीय वर्षों में मैंने एक साल टैक्स जमा किया था किंतु अब मैं टैक्स के दायरे में नहीं आती हूँ क्यां मैं अटल पेंशन योजना ले सकती हूँ और मेरी आयु 39 वर्ष है।
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकती हैं|
Bhola tiwari says
Sir abhi khata khulega
Plz
दीपेश says
अगर 40 वर्ष से कम आयु है, अभी भी अटल पेंशन खाता खोल सकते हैं|
प्रतीश बाफना says
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana claim setelment kitne dino me ho jata hey
Sohan Singh Rawat says
Sir,
Me Atal Pension Scheme me Contribute karne me asmarth hu kya me apna Account bank kar sakta hu or mujhe paise wapas milenge ya nahi. Please inform me.
दीपेश says
APY खाता बंद करने पर आपका पैसा आपको लौटा दिया जाएगा|
Shailendra Sharma says
Sir, Atal pension ki dayri /proof kya diya jata hai?
दीपेश says
मेरी जानकारी के अनुसार पासबुक तो नहीं मिलती| आप ऑनलाइन खाता चेक कर सकते हैं|
दीपेश says
जितना मैं जानता हूँ, पासबुक तो नहीं मिलती| आप ऑनलाइन खाता चेक कर सकते हैं|
आशीष कुमार श्रीवास्तव says
सर,
क्या मै अपने और अपनी पत्नी दोनों के नाम से अलग अलग अटल पेंशन योजना का अकाउंट खुलवा सकता हूँ
दीपेश says
जी हाँ, आप अपने और अपनी पत्नी के लिए अलग-अलग APY खाता खोल सकते हैं|
Amit sharma says
Sir, ye btaiye ki maine 2015me atal penson yojna me khata khulwala tha. Tab se usme har mahine 228rupay jma kiye ja rahe h, to ab bhi 2018me bhi 228rupay hi kyo jma ho rahe h, 248hona chahiye tha na, iske baare me btaiye
दीपेश says
जी हाँ, राशि एक समान ही रहती है|
Birendra singh says
Sir
Mane 5000 wala atel pension Yojana Suru Kiya h 2 sal ho Gaye h per mujhe eska. Koi card ya paper nahi aya sir eske liye mujhe kya karna hoga
दीपेश says
अगर आपको PRAN कार्ड नहीं मिला है, तो इस लिंक पर जाएँ और जानकारी भरें|
https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do
आप ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे|
Rakesh Roshan says
सर मैं बिहार से एक नियोजित शिक्षक हूं मेरा अभी EPF नहीं कट रहा है लेकिन मैं और मेरी मेरी पत्नी के नाम से अटल पेंशन योजना करवाया हूं जिसमें कट भी रहा है क्या हमें यह लाभ मिलेगा मैं सरकारी नौकरी में हूं एक नियोजित टीचर हूं क्या हमें इस में लाभ मिलेगा
दीपेश says
आपको APY का लाभ मिलेगा|
PRITESH KHOT says
मैने २०१६ अटल penstion अकाउंट खोला होईतो मुझे कितने साल पैसे जमा करणे है
दीपेश says
अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष की आयु तक पैसा जमा करना होता है|
Birendra singh says
Sir good afternoon
Sir mujhe do bate puchhani h
1 mujhe apy ka card nahi Mila h eske liye mujhe kya karna h
2 sir. Mane Suna h ki apy ki rashi badhne wali h 10000 hone wali h kya ye sahi bat h
दीपेश says
बीरेंद्र जी,
1. अगर आपको PRAN कार्ड चाहिए, तो आप पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक पर जा कर चेक कर सकते हैं|
2. ऐसी खबरें हैं की अटल पेंशन योजनां में पेंशन सीमा को 5,000 रुपये से बढाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है| ध्यान दें ऐसा अभी नहीं हुआ है| यह प्रस्ताव अभी विचाराधीन है| ऐसा जब भी होगा, मैं इस पोस्ट को अपडेट कर दूंगा| एक बात और, ज्यादा पेंशन पाने के लिए आपको अपना निवेश भी बढ़ाना होगा|
Niranjan kumar singh says
Sir mera nam niranjan kumar singh hai mujhe malum karna hai ki mera pf account hai aur mai tax payer bhi hu mujhe malum nahi tha kuchh bhi eske bare me. Aur atal pension yojna bhi 2 sal se chal raha hai kya yahi sahi hai ki nahi. Kya tax me benifit mil sakta hai.
दीपेश says
निरंजन जी,
आप अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
आप अटल पेंशन योजना में निवेश के लिए टैक्स बेनिफिट भी ले सकते हैं|
गोविन्द सैन says
सर मेरी पोलिशी मे मेरी पत्नी नोमिनी है ओर मेरी पत्नी की पोलिशी मे मेरा लड.का ऐसे में किसे पेशन मिलेगी ओर किसे कलेम मिलेगा तथा किस को क्या मिलेगा
दीपेश says
गोविन्द जी,
पहली बात, अटल पेंशन योजना कोई जीवन बीमा पालिसी नहीं है|
यह एक पेंशन उत्पाद है|
आपकी अटल पेंशन योजना: आपको पेंशन मिलेगी, आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी, उनके बाद आपके बेटे को एक मुश्त राशि मिलेगी|
आपकी पत्नी की अटल पेंशन योजना: आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी, उनके बाद आपको पेंशन मिलेगी, आपके बाद आपके बेटे को एक मुश्त राशि मिलेगी|
बेटे को कभी पेंशन नहीं मिलेगी|
गोविन्द सैन says
सर आप वाकई बहुत अच्छी तरह से समझाते ह
सर ये बताईये कि अगर हम दोनों (पती पत्नी ) के अगर कभी कुछ होता हैं ओर बच्चों कि उम्र 4-5 साल ह ऐसे में क्या हो सकता है।
क्या मेरे खाते का क्लेम मेरे बच्चों को मिल सकता है और अथवा पहले बच्चे को नोमिनी बनाना पडता ह
दीपेश says
गोविन्द जी,
अगर मृत्यु 60 वर्ष से पहले होती है, तो जीवन साथी के पास विकल्प होता है| योगदान जारी रखने का या सारा पैसा निकालने का| पेंशन 60 वर्ष के बाद ही चालू होती है|
इस बारे में मैंने पोस्ट में भी चर्चा करी है|
अगर पति पत्नी में कोई भी जीवित नहीं है, तो पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा| अगर नॉमिनी एडल्ट नहीं है, तो आपको guardian भी बताना होगा|
गोविन्द सैन says
क्या नोमिनी मे अपने भाई बहनों के बच्चों का नामदे सकते है
दीपेश says
दे सकते हैं परन्तु बाद में समस्या हो सकती है|
गोविन्द सैन says
सर आप वाकई बहुत अच्छी तरह से समझाते ह
सर ये बताईये कि अगर हम दोनों (पती पत्नी ) के अगर कभी कुछ होता हैं ओर बच्चों कि उम्र 4-5 साल ह ऐसे में क्या हो सकता है।
क्या मेरे खाते का क्लेम मेरे बच्चों को मिल सकता है और अथवा पहले बच्चे को नोमिनी बनाना पडता ह
अनिल कुमार says
सर मैंने एयरटेल पेमेंट बैंक से अटल पेंशन योजना का अकाउंट ओपन किया है और छमाही करना चाहता हु कैसे करूँ
दीपेश says
आपके फॉर्म भरते हुए क्या frequency भरी थी?
Mukesh bariya says
1 sir mere par month 159 Kathe he.is hisab se par month 2000 rupes milege kya. 2 (apy) ke alava kyaa hame vardaa pension ka labh bhi melega kya.
दीपेश says
मुकेश जी,
1. पेंशन आपकी आयु और राशि पर निर्भर करती है| खाता खोलते समय आकी आयु क्या थी?
2. अगर आप किसी और योजना के लिए पात्र है, तो उसका लाभ भी मिलेगा|
गजानन देशमुख says
सर मेरी उम्र 36 साल है और मैं एक प्रायव्हेट कंपनी में काम करता हूं।
कंपनी की तरफ से मेरा PF पिछले तीन सालों से कटता है और मेरा अटल पेंशन योजना में खाता पिछले साल से है तो क्या मैं अटल पेंशन योजना के लिए पात्र हुं।
और दुसरी बात मेरी उम्र अभी 35 साल है तो मुझे आगे कितने साल हप्ता भरना है पाच साल या पच्चीस साल? क्रुपया मार्ग दर्शन करे। 🙏🙏
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजान के लिएय पात्र हैं| आपको 25 साल पैसा देना होगा|
अमित कुमार says
मैं एक नियोजित सरकारी कर्मचारी हूँ।अभी मैं न तो इनकम टैक्स देता हूँ और न हीं मेरा कर्मचारी भविष्य निधि में निवेश हो रहा है।साथ हीं मैं APY में भी इन्वेस्ट कर रहा हूँ।मैं कुछ महीने बाद इनकम टैक्स के दायरे में आ जाऊंगा तब भी क्या मैं APY में इन्वेस्ट करते रह सकता हूँ? इसके अलावा ये भी उम्मीद है कि मेरा कर्मचारी भविष्य निधि में सरकार द्वारा इन्वेस्टमेंट करवाया जाए तो क्या उस टाइम मेरा APY इन्वेस्टमेंट पर असर पड़ेगा?क्योंकि मुझे जहां तक जानकारी है उसके हिसाब से एक व्यक्ति APY और कर्मचारी भविष्य निधि दोनों में एक साथ इन्वेस्टमेंट नही कर सकता है। वैसी स्थिति में क्या मुझे APY एकाउंट बन्द करना पड़ेगा?सर प्लीज मेरी CONFUSIONS को दूर किया जाए
दीपेश says
अमित जी,
ऐसा कोई प्रतिबन्ध नहीं है| आप APY और provident fund दोनों में निवेह कर सकते हैं|
APY खाता बंद करने की कोई ज़रुरत नहीं है|
त्रिलोक says
1.अटल पेंशन योजना बीजेपी सरकार की योजना है माना की कुछ वर्षो बाद सरकार बदल जाती है तो क्या यह योजना भी बदल सकती या बंद हो सकती है क्या?
2. क्या निवेशको का रुपया डूब भी सकता है ?
दीपेश says
अटल पेंशन योजना का नाम बदल सकते हैं, परन्तु पैसा नहीं डूबेगा|
syed muayed reza says
atal pension yojna ka koi form nehi diyea gaya hai online me. bank me v nehi mil paa raha hai. please give this website apy form pdf.
दीपेश says
अटल पेंशन योजना का फॉर्म आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं|
http://www.pfrda.org.in/WriteReadData/Links/APY%20FORM%20REVISEDd0463ff8-112c-428d-85e9-c15826e91858.pdf
vivek kumar singh says
Sir main ye jaana Chahta hu ke maan lijye agar meri mriitu hogae 60yrs ke baad toh pension meri wife ko milega ? or agar unka v mriitu hojati hai 5years ke baad toh fir pension amount deduct kar ke remaing amount milega ya complete amount milega nominee ko jaise 1.7lakh or 8.5lakh according there investment?
दीपेश says
आपकी और आपकी पत्नी की म्र्तियु के बाद किसी को पेंशन नहीं मिलेगी|
सारा पैसा आपके नॉमिनी को दे दिया जाएगा|
त्रिलोक says
(I) अटल पेंशन योजना के तहत निवेशक के 60 साल जून महीने में पूर्ण हो गए तो उसकी पेंशन कौनसे महीने से शुरू होगी?
(ii) पेंशन महीने की पहली तारिख को देंगे या महीने की अंतिम तारीख को दी जाएगी?
(iii) अटल पेंशन योजना में महीने में किश्त कौनसी तारीख को जमा करना चाहिए? जिससे निवेशक को ज्यादा फायदा मिल सके।
दीपेश says
त्रिलोक जी,
काफी पेचीदा सवाल हैं आपके| मुझे सही से जवाब नहीं मालूम| मुझे कहीं सही से जवाब भी नहीं मिला|
इसकी वजह यह भी है की अभी तक कोई अटल पेंशन योजना से पेंशन नहीं ले रहा है| जब लोगों को पेंशन मिलना चालू होगी, तभी सही से पता पड़ेगा|
1. मेरे अनुसार जुलाई से चालू हो जानी चाहिए|
2. मुझे जानकारी नहीं है|
3. किसी भी तारिख को जमा कर सकते हैं| कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ता|
किशोर कुमार वर्मा says
Sir,
1. अगर 23 साल म खुलवा रहा हु तो मेरे नॉमिनी होगा मेरा पापा होगा जैसे शादी के बाद नामिनी को चेंज करने के लिए करने के क्या करें या मेरा जो नामिनी होगा मृत्यु हो जाने पर नामिनी को चेंज कर सकते है ना,,कैसे,
2) ये योजना खुलवाने म बैंक द्वारा क्या क्या डोकोमेंट्स देंगे जो आगे पैसा निकालने के लिए जरूरी होगा,
दीपेश says
किशोर जी,
नॉमिनी बदलने के लिए बैंक और फॉर्म भरें|
आपका आधार काफी होना चाहिए| आपको फॉर्म भरना होगा|
विकास says
मै केन्द्रीय शासन मे कार्यरत हुँ, क्या मैं भी apy खोल सकता हुँ
दीपेश says
आप APY खात खोल सकते हैं|
Vijay avtare says
Sir apne jo pdf file main jo form Diya hai vah bharne ke baad kaha dena hai
दीपेश says
बैंक में जा कर जमा करना होगा|
वैसे आप अटल पेंशन योजना खाता ऑनलाइन भी खोल सकते हैं| APY खाता online भी खोल सकते हैं|
आपको इस लिंक पर जाना होगा|
https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html
आप अपने बैंक खाते की जानकारी और Virtual id का प्रयोग करके APY खाता खोल सकते हैं|
Virtual id आधार का ही स्वरुप है|
आप इस पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/aadhaar-virtual-id/
Shyam says
I am tax payer & have EPF account then can I open NPS
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
RAMAKANT says
Sir Maine 2016 Mei apy Lita h SBI se ,lekin bank nei ek rasid Dee h,pran number nhi diya.kai baar puchha lekin wo kahte hai hme abhi koi jaankaari nhi h. Online b Maine khud naam a/c number d.o.b. submit krke praan number jaanne ki kaushish ki mgr no record aata h hr baar.
Plz btaaiye Mai Kya kru
दीपेश says
आपके बैंक खाते से पैसा नियमित तौर पर कट रहा है?
Deepi says
Hello sir
My age 27 now
Can I open both accounts NPS and APY at a time ?
And how much amount I will pay in APY in 1 month ?
What are the benefits if I am paying largest amount of this scheme ?
दीपेश says
आप nps और APY खाते दोनों एक साथ खोल सकते हैं| थोडा अजीब लगता है पर NSDL का यही कहना है|
आपको जितनी पेंशन चाहिए, उसके अनुसार आप मासिक किश्त का चुनाव कर सकते हैं|
BANWARI LAL RATHORE says
Dear Sir/Madam
mujhe apna apy a/c band karna hai usake liye kya process hai ? how to close my apy a/c
दीपेश says
आपने खाता क्यों खोला था? और आपको खाता बंद क्यों करना है?
Naresh says
Dear Sir/Madam
My Date Of Birth (10.05.1978)
Can I Open APY A/c.
दीपेश says
नरेश जी,
अभी केवल 40 वर्ष की आयु के लोग ही अटल पेंशन योजा खाता खोल सकते हैं|
परन्तु आप 40 वर्ष के हैं| 40 से अधिक हैं, पर 41 के नहीं हैं|
मुझे थोडा confusion है की आप खोल सकता हैं की नहीं|
अटल पेंशन योजना के नियम में अधिकतम आयु 40 वर्ष दी गयी है| परन्तु यह नहीं बताया है की 40 वर्ष का मतलब 40वें जम्नदिन तक है या 41वें जम्नदिन से पहले|
यह आपको बैंक में जा कर पता करना होगा| बैंक में भी confusion हो सकता है|
मेरे अनुसार 40वें जम्नदिन तक खाता खुल जाना चाहिए| परन्तु मैं पक्के से नहीं कह सकता|
एक बात और, अभी सरकार प्रवेश आयु को बढ़ने पर विचार कर रही है|
अगर प्रवेह आयु को 40 वर्ष से बढ़ा दिया जाए, तब तो आप खाता खोल ही सकते हैं|
Neeraj says
1. Sir, 60 years complete hone Ke bad pension kab tak milegi.
दीपेश says
मृत्यु तक पेंशन मिलेगी|
आपके जाने के बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी|
उनके बाद पैसा (एकमुश्त) आपके नॉमिनी को दे दिया जाएगा| नॉमिनी को पेंशन नहीं मिलेगी|
shopal gurjar says
Sir muje PRAN card nhi mila he vo kha milega OR kese milega
दीपेश says
आप अपने प्रान कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|मैंने इस पोस्ट में इस विषय पर चर्चा करी है| पोस्ट में दोबारा देखें|
इस लिंक पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं|
https://npslite-nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction.do
RAVI MISHRA says
PLEASE YE BATAIYE KI JISKA PF A/C ME KHATA KHULA HO KYA VO BHI ATAL PENSION KA LABH UTHA SAKTA HAI . EK PRIVET COMPANY ME KAAM KARNE KI VAJH SE MERA PF A/C ME KHATA KHOL DIYA THA ABHI MAINE COMPANY CHHOD DIYA HAI US COMPANY ME MAI THEKEDAARI KE UNDAR KAAM KARTA THA .. PLEASE HELP
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजना अकाउंट खोल सकते हैं|
PF खाता होने पर भी आप अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
Balram Verma says
AFTER TAKING POLICY IN CASE OF NORMAL DEATH OR ACCIDENTAL DEATH COVERED AS INSURANCE OR NOT ? ?
दीपेश says
बलराम जी,
ध्यान दें अटल पेंशन योजना कोई इंश्योरेंस पालिसी (जीवन बीमा योजना) नहीं है| मृत्यु होने पर आपके परिवार को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं मिलेगा|
मृत्यु होने पर:
1. आपकी पत्नी या तो सारा पैसा निकाल सकती हैं
2. या उस खाते में आगे योगदान कर सकती हैं|
3. यदि पति/पत्नी जीवित नहीं हैं, तो पैसा आपको नॉमिनी को दे दिया जाएगा
बीमा के लिए इन पोस्ट को पढ़ें:
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना https://www.hindifinance.com/pmsby-hindi/
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना https://www.hindifinance.com/pmjjby-hindi/
sukhdeo kachhap says
sir atal pension yojna ke antargat kya may apna nominee bad me change kar sakta hu? pls suggest me..
दीपेश says
apy में आप बाद में नॉमिनी बदल सकते हैं|
Prahlad Dagar says
Good morning sir.
1.sir Maine sauna hai ki atal pansion ko sarkari nokri wala nahi le skta hai.
2.Haryana Mai 2004 ke bad lge employees ko pension nahi de jati unka PRAN card bnta hai. Ager Haryana govt se PRAN milne wale employees ko atal pansion lene per two PRAN prapt ho jayege issue koi presani to nahi hogi.
दीपेश says
प्रह्लाद जी,
आपका सवाल पेचीदा है|
1. आप APY खाता खोल सकते हैं| परन्तु मेरे अनुसार आपको खोलना नहीं चाहिए|
2. NSDL के अनुसार आप nps और apy खाते दोनों खोल सकते हैं| परन्तु PRAN का कैसे रहेगा, कुछ स्पष्ट नहीं है| मैंने PFRDA से पुछा है, अगर जवाब आता है, तो बताता हूँ|
rishi kumar says
sir mai apy me apna nominee change kr skta hua kya?
दीपेश says
अटल पेंशन योजना में अपना नॉमिनी बदल सकते हैं|
shopal gurjar says
Sir is yojna me 1 lakh 70 hajjar ka de rkha he vo kya scheme he matlab vo rupye ek must milenge OR pension alag se milegi ya nhi
दीपेश says
यह पैसा आपके और आपकी पत्नी के बाद आपके नॉमिनी को मिलेगा|
आपको नहीं मिलेगा|
दीपेश says
ये पैसे आपको नहीं मिलेंगे, आपके बाद आपके नॉमिनी को दिए जायेंगे|
विजय कुमार says
अटल पेंशन योजना हम कभी भी बंद करा सकते है क्या . और जो हमने जमा किया है वो पैसा हमें मिलेगा या नहीं और बंद कराने के बाद कब तक मिलेगा….
दीपेश says
अटल पेंशन योजना खाता बंद कराने पर आपको आपका पैसा (रिटर्न के साथ) लौटा दिया जाएगा|
VISHNU says
1-MERI PATNI RAJASTHAN GOVT. EMPLOYEE H TO KYA WO APY KHOL SAKTI H
दीपेश says
जी हाँ, आपकी पत्नी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकती हैं|
AKHILESH KUMAR GUPTA says
SIR MERA AUR PATNI KA JOINT ACCOUNT BANK OF INDAI ME HAI. MERI AGE 44 YEARS HAI AUR PATNI KI 36 YEAR HAI. TO KYA PATNI KA ATAL PENSION YOJNA ME ACCOUNT OPEN HO SAKTA HAI
दीपेश says
क्योंकि आपकी पत्नी की आयु 40 वर्ष से कम है, आपकी पत्नी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकती हैं|
नीरज कुमार says
क्या हम अपना खाता बंद कर सकते है और खाता बंद कैसे होगा ,और पैसे कब तक वापस मिलेंगे
दीपेश says
नीरज जी,
कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में खाता बंद किया जा सकता है|
पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी हुई है|
पैसा जल्दी आ जाना चाहिए| मैं समय सीमा पर टिपण्णी नहीं कर सकता|
Neeraj says
sir meri age 31 years hai , ab jab pension 10,000 ho gai hai to ab muje monthly kitna paisa nivesh karna hoga.
दीपेश says
नीरज जी,
अटल पेंशन योजना की पेंशन सीमा अभी भी 5,000 रुपये ही है|
अधिकतम पेंशन 10,000 रुपये तक बढाने का प्रस्ताव अभी विचाराधीन है|
पिछले एक-दो दिन से कई वेबसाइट गलत खबरें छाप रहीं हैं|
प्रधान मंत्री जन धन योजना में बदलाव हुए हैं, अटल पेंशन योजना में नहीं|
जैसे ही अटल पेंशन योजना में बदलाव होगा, मैं यह पोस्ट अपडेट कर दूंगा|
अशविन पटेल says
सर जी में इनकम टैक्स भरता हू क्या मुझे apy का लाभ ले सकता हूं
दीपेश says
आश्विन जी,
आप APY में निवेश कर सकते हैं|
ऐसी कोई पाबंधी नहीं है की सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स भरने वाले लोग अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं कर सकते|
Anil says
Sir Maine app khol rakha hai ,lekin name of spose,or name of nominee,dono wife Ka hi name par Gaya hai.kya nominee Ka name change ho jayega.
दीपेश says
अटल पेंशन योजना में आप नॉमिनी बदल सकते हैं|
pritam singh says
kya APY me withdrawiling kar sakte hai
दीपेश says
प्रीतम जी,
आप 60 वर्ष की आयु से पहले कुछ स्तिथि (गमभीर बीमारी) में पूरा पैसा निकाल सकते हैं|
परन्तु मेरे अनुसार कुछ (थोड़ा) पैसा निकालने का कोई प्रावधान नहीं है|
कैलाश चंद्र शर्मा says
सर
इस योजना में कम से कम कितनी क़िस्त जमा होने पर ही रुपये मिलेंगे
जैसे की कोई इस योजना में नामांकित होने के कितने दिन बाद उसकी मृत्यु होने पर इस में लाभ मिलेगा
और इसमें निवेशक की 60 साल पहले मृत्यु होने पर नॉमिनी को पेंसन मिलेगी या बिमा राशि
दीपेश says
कैलाश जी,
अटल पेंशन योजना में कोई बीमा नहीं है|
अगर 60 वर्ष से पहले मृत्यु होती है, तो आपके पास दो विकल्प हैं:
1. आपकी पत्नी आपकी जगह APY में योगदान कर सकती हैं, उसके बाद उनको पेंशन मिलेगी|
2. या फिर वह या आपके नॉमिनी सारा पैसा निकाल सकते हैं|
ध्यान दें केवल पत्नी को पेंशन मिल सकती है| अटल पेंशन योजना में नॉमिनी को कभी पेंशन नहीं मिलती|
malti says
sir atal pension yojana woman ke liye bhi h
दीपेश says
जी, महिलाएं भी अटल पेंशन योजना खाते में निवेश कर सकती है|
Arjun singh says
Sir mai apna atal pension ka khata jo bank of baroda me h
Mai chahta hu ki mai use punjab national bank me transfer karaba du..
Esh ki puri prikriya k bare me batay..please sir
दीपेश says
आप अपना खाता शिफ्ट क्यूँ करना चाहते हैं?
RAJ KUMAR SINGH says
NAMASKAR SIR
ME 3 YEAR SE APY ME MERA PAISA KAT RAHA HAI 577 ME AB AGE NAHE CHALA SAKTA HU KUCH ARTIK TANGI KI VAJAH SE TO 1- ME KYA APNA APY KHATA BAND KAR SAKTA HU 2- AGAR BAND KAR DU TO KYA MUJHE SESH JAMA RASHI MIL SAKTI HAI SIR PLIES MERA MARG DARSAN KARE……
दीपेश says
अगर आप APY खाता चालू नहीं रख साकेत, तो आप अपना खाता बंद कर सकते हैं|
आपकी जमा राशि रिटर्न के साथ लौटा दी जायेगी|
Rahul says
Dear sir,
1-kya hum abhi bhi iss yogna ka labh le skte h kyu ki maine web site pr check kiya toh last enrollment in this scheme April 2016 dikha rha tha.
2- mai 25 yrs ka hu agar maine 5000/month ka scheme opt kiya h agar maine 5 years tak is yogna me invest kiya h agar by accinental koi mishappening hoti h toh kya mere noominee ko ya fr spouse ko 8.5 lc milega ya nhi. mujhe pta h ki yeh koi bhima yogna nhi h.
3- agar maine 5000 ka opt kiya h toh kya mujhe ek hi fixed amount hi jama krna hoga.
दीपेश says
राहुल जी,
1. आप अटल पेंशन योजना का अकाउंट खोल सकते हैं|
2. APY बीमा योजना नहीं है| नॉमिनी को जमा राशि रिटर्न के साथ लौटा दी जायेगी|
3. जी हाँ, राशि आपके अकाउंट से automatically कर जायेगी|
nikunj says
1. wife ki death k bad kya wife ki monthly atal pension uske husband ko milegi ya uske bachchon ko milegi monthly atal pension ?
दीपेश says
अगर पत्नी का अटल पेंशन खाता है, तो पत्नी की मृत्यु के बाद पति को पेंशन मिलेगी|
पति की मृत्यु के बादबच्चों को एक मुश्त राशि मिलेगी|
बच्चों को कभी भी पेंशन नहीं मिलेगी|
PAWAN KUMAR says
ager hum yah plan lete hai to koi problam hone par isko band karaya ja sakta hai. aur kya hamara jama karaya hua paisa hume mil sakta hai. hume number ke alawa koi cardya id , mil sakt hai
दीपेश says
पवन जी,
आप चाहें तो अपना खाता बंद कर सकते हैं|
आपको आपका पैसा रिटर्न के साथ लौटा दिया जाएगा|
आप अपना PRAN कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं| पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी हुई है|
vijendranayak says
mujhe abhi atal pension yojna leni he eske liye 2016 jaise benifit milega
दीपेश says
आप सरकार के योगदान की बात कर रहे हैं? कोई और बदलाव नहीं है, अटल पेंशन योजना में|
Sadaf says
Maine haal hi main atal pension se judi hun Jub ki Meri umer sirf 24 saal h. Kiya aap bata sakte h k iss beech mujhe Kuch laabh hoga iss yojna se… Yaa Phir Mujhe Abhi nahi judna chahiyen tha.. Main Thodi confused hu kirpiya aap iss baat ka jawab de..
दीपेश says
मुझे आपका सवाल समझ नहीं आया| वैसे मेरे अनुसार आपने अच्छा किया APY में निवेश करें|
राजा राम says
सर मैं २८ साल का हुँ, अब मैरे अकाउंट से अधिकतम कितने साल तक पैसा कटेगा।
दीपेश says
60 वर्ष की आयु तक पैसा जमा करना होगा|
सतीश लंबोदरी says
सरजी, नमस्ते
मेरा नाम सतीश लंबोदरी है. मै nps मे शामिल हु, क्या मै अटल पेन्शन योजना मे शामिल हो सकता हु?
कृपया बताए.
दीपेश says
सतीश जी,
आप अटल पेंशन योजना में भी निवेश कर सकते हैं|
NIRMAL says
sir agar koi person time to time apy jama nahi karta hai to kitne Time baad yeh account band Ho jayaga or kya use apni previous dhanrashi mil payegi
दीपेश says
निर्मल जी,
अटल पेंशन योजना में पैसा आपका खाते से अपने आप कट जाता है|
अगर किसी वजह बैंक खाते में पैसे नहीं हैं, तो आप पेनल्टी दे कर अपना खाता दुबारा से शुरू कर सकते हैं|
खाता अपने आप बंद नहीं होगा| आपको बंद कराना होगा|
bhushan says
sir agr husband/ wife ki death ho jati hai to pension husband/wife ko milegi lekin question no. 1 – agr kisi ki sadi ni hui hai aur usne APY le rkha hai to after death pension kise milegi aur एक मुश्त राशि jo ki 8.5 lakh tk ka hai wo kisko milegi.
2. jisne 5000 yupe wala pension plan le rkha hai unke nominee ko ye jo एक मुश्त राशि hai 8.5 lakh milegi wo kis condition me milegi sir…. kya 60 yera compelet kiye bina death ho jane pr bhi unke bachcho ko milegi.
दीपेश says
1. अगर शादी नहीं हुई, तो सारी राशि नॉमिनी को दे दी जायेगी| नॉमिनी को पेंशन नहीं मिलेगी
2. जी हाँ, 60 वर्ष तक मृत्यु नहीं होती, तभी नॉमिनी को पूरे 8.5 लाख मिलेंगे| अगर उससे पहले मृत्यु होती है, तो कम राशि मिलेगी|
Vandana chita says
Dear sir mein Apna apy account close karna chati hu kripya mera apy account band kiya jaye aur meri jitni rasi kaati gai h use mere account me dal de my account no
दीपेश says
वंदना जी,
जिस बैंक में आपने खाता खोलता था, वहीँ जा कर अटल पेंशन योजना अकाउंट को बंद कराने का फॉर्म जमा करें|
खाता बंद होने के बाद पैसा आपके खाते में आ जाएगा|
kundan ram naresh singh says
sir apy ka card nahi mila hai to card lene ke liye kya karna hoga
दीपेश says
आप ऑनलाइन अपने PRAN कार्ड का printout निकाल सकते हैं|
मैंने पोस्ट के अंत में इस बारे में जानकारी दी है|
Gopikishan dhondiba navhate says
Payment Kitna bharna hoga
दीपेश says
payment आपकी पेंशन राशि और आपकी आयु पर निर्भर करेगा|
पैसा हर महीने आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा|
Kaustava says
may 50 years ka hu, aor pension khata kholna chata hu. Iske liye koi aor yojana hay ?
दीपेश says
अटल पेंशन योजना में केवल 40 वर्ष तक की आयु के लोग ही खाता खोल सकते हैं|
सरकार अभी प्रवेश आयु (entry age) को 50 वर्ष तक बढाने पर विचार कर रही है पर अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है|
आप NPS में निवेश कर सकते हैं|
https://www.hindifinance.com/nps-complete-information-hindi/
Hanumant kale says
सर हमने 2016 के पहले अटल पेन्शन योजना मे भाग लिया है
हमे gov. अंशदान (अनुदान) मिल राहा है
लेकिन इस साल 2018 मे हमने income tax return भरा हैं तो क्या हमारा अंशदान बंद होगा
आगर नही बंद हुआ तो पेंशशनके समय कोई प्रोब्लेम हो सकता है क्या
दीपेश says
हनुमंत जी,
थोडा मुश्किल सवाल है| अगर इनकम टैक्स भरते हैं, तो अंशदान नहीं मिलता|
परन्तु यह स्पष्ट नहीं है की यह खाता खोलते समय है या हर वर्ष यह बात देखि जायेगी|
वैसे आपको लिखे चिंता करने वाली कोई बात नहीं है| वैसे भी यह अंशदान केवल 5 वर्ष के लिए है| 2020 तक|
मेरे अनुसार कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए|
एक बात और, आप बताएँगे किसको की आप इनकम टैक्स दे रहे हैं|
Lalit says
Main ek sarkari karmchaari hoon. Aaj mein apne sbi bank cantt branch mathura mein gaya wahan apy form maanga to unhone batayaa yahan aisa koi form nahi hai. Isliye ab khata kaise khulwaye
दीपेश says
बैंक की माया तो वो लोग ही जाने|
किसी और बैंक में कोशिश करें|
आप APY खाता ऑनलाइन भी खोल सकते हैं|
dharmendra pal says
Sir mera age 23 years ho raha hai aur mai apne pita ka name nomni me diya hua agar ham dono ki mirtyu ho jati to pasisa kisko milega
दीपेश says
आपके कानूनी वारिस (legal heir) को पैसा दे दिया जाएगा|
Rajesh says
अटल पेंशन योजना को बीच में बंद करके विशेष जैसे विशेष परिस्थिति बीमारी आदि कारणों से निकाला जा सकता है पैसा
दीपेश says
जी हाँ, आप कुछ विषम परिस्थितियों में खाता बंद करके पैसा निकाल सकते हैं|
भारती says
मुझे अपना अकाउंट बादलना है. क्या करे
दीपेश says
भारती जी,
आका सवाल सही से समझ नहीं आया|
आप अटल पेंशन योजना खाता बदल नहीं सकती| आप बैंक खाता बदलने की बात कर रहीं हैं?
Yaswant says
Sir ,
Atal penshion yojana ko joint account se open kara sakta h ya fir us k liya new open account karu
दीपेश says
अटल पेंशन योजना में joint अकाउंट नहीं खोल सकते|
Ravi shankar mishra says
sir home addars chang kar lu or account bhi shift karlu to dusri branch se apy auto dabit ho jayega kya
दीपेश says
अगर अकाउंट नंबर नहीं बदला, तो कोई परेशानी नहीं होगी|
Malaram says
Kya tax payers atal pension ka bhagidar ban sakta hai kya?
दीपेश says
जी हाँ, टैक्स payer भी अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं|
नीरज says
Sir मैंने 5000 वाला ऑप्शन लिया है तो उसमें साढे 8 लाख का बीमा बी include है क्या
दीपेश says
नीरज जी,
अटल पेंशन योजना में बीमा नहीं मिलता| 8.5 लाख की राशि आपके (और आपकी पत्नी) बाद आपके नॉमिनी को मिलेगी|
Ajeet says
मै apy में खाता कोला हु । इसमे सपोस औऱ नोमनी दोनो एक है तो हम दोनो के मरने के बाद पैसा किसको मिलेगा।यदि मेरे मरने के बाद मेरी बीबी पूरा पैसा लेना चाहें तो कैसे ले।ओ पैसे मेरे बैंक में आ जाएगा या उसके लिए बैंक के दक्के काने पड़ेगा।
दीपेश says
अजीत जी,
इसी वजह से अपने नॉमिनी की जगह spouse का नाम न भरें|
अटल पेंशन योजना में
1. पहले आपको पेंशन मिलेगी
2. आपके बाद आपके spouse (पत्नी) को पेंशन मिलेगी|
3. उनके बाद नॉमिनी कहानी में आता है| पति औत पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद एक मुश्त राशि नॉमिनी को दे दी जायेगी|
अगर नॉमिनी में spouse का ही नाम है, तो उनके बाद आपके कानूनी वारिस को पैसा दिया जाएगा| बिना बात काफी परेशानी होगी| इसलिए बैंक जा कर नॉमिनी बदलें|
इस सर्कुलर को पढ़ें|
https://npscra.nsdl.co.in/download/Circular%20on%20Nomination%20under%20APY-23-08-2016.pdf
Ajeet says
1, अगर मैं पेंसन न लेकर पूरा पैसा ले सकता हु तो कैसे और कहा जाना पड़ेगा ।ओ पैसा सीदे मेरखाता में आ जायेगा या दूसरी जगह जाएगा
दीपेश says
पेंशन प्लान है तो पेंशन तो लेनी ही पड़ेगी|
पैसा सीधे आपके खाते में आएगा|
Vikram says
Sir, kya pati patni ek saath ye atal pension scheme le skte h. Agar haan, toh kisi ek ka death ho jaane ke baad kya dono pension kisi ek ko mil skta h?
दीपेश says
जी हाँ, दोनों की पेंशन एक ही व्यक्ति को मिलेगी|
AZHAR says
SIR MAINE APNI WIFE KA APY KIYA HAI WIFE KI AGE 25 HAI TO 40 SAAL TAK MUJHE 151968 BANK MAI DENE HONGE AFTER 60 YEAR AGE 5000 MAHINA PENSION START HO JAYEGI KYA OR 8.5 LAC BHI MILENGE 60 SAAL BAAD YA NAHI MILENGE
दीपेश says
पेंशन आपकी पत्नी के 60 वर्ष का होने पर चालू होगी|
8.5 लाख रुपये निवेशक की मृत्यु के बाद उनके नॉमिनी को मिलेंगे|
P.patel says
can wife and husband open an account separate for pension
दीपेश says
जी, दोनों अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
Anil says
Mera epf account hai.kya main APY account khol Santa hun.please reply
दीपेश says
खोल सकते हैं|
Dinesh Shandilya says
अटल पेंशन योजना मे नया खाता खोल सकते है क्या
दीपेश says
एक व्यक्ति एक अटल पेंशन योजना खाता खोल सकता है|
Kamlesh says
Sir mere account Ko 2 year ho Gaye hai Mai account band karna chahta hu meri 409 par month kisht hai mujhe kitna paisa mil jayega Abhi or account online bhi band ho Sakta hai kya sir
दीपेश says
आपको बैंक में जा कर आवेदन कर होगा| ऑनलाइन नहीं हो पायेगा| ध्यान दें अटल पेंशन योजना खाता केवल कुछ विषम परिस्तिथियों में ही बंद किया जा सकता है|
राजेश सिंह कुशवाहा says
सर अगर नॉमिनी की डेथ 60 साल से पहले हो जाये तो क्या होगा
और अगर 60 साल के बाद पेंशन धारक से पहले हो जाये तो क्या होगा?
दीपेश says
आप नॉमिनी बदल सकते हैं|
अगर नहीं भी बदलते हैं, तो आपके बाद पैसा आपके कानूनी वारिस (legal heir) को दे दिया जाएगा|
ध्यान दें आपके बाद पेंशन आपकी पत्नी को मिलेगी (अगर आप विवाहित हैं)| पत्नी की मृत्यु के बाद ही नॉमिनी समीकरण में आता है|
Rajanikanr says
kya pati patni alg alg khata khula shkte hea ?
दीपेश says
जी हाँ, पति और पत्नी दोनों ही खाता खोल सकते हैं|
ASHISH KUMAR says
NOMINEE KA NAME CHANGE KAR SAKTE HAI KI NHI SIR.
दीपेश says
नॉमिनी का नाम बदल सकते हैं|
HIRALAL YADAV says
हमारे पास हर महीने 231रू क्रेडिट योर एकाउंट का मैसेज आता है यह किस खाता संख्या मे जाता है।
दीपेश says
आपके अटल पेंशन योजना खाते में| PRAN
Vikash kumar says
Sir .
Mera epf a/c hai….to kya ham atal pension yojna ka profit le sakte h.
दीपेश says
खोल सकते हैं|
Kamlesh says
Sir nominee ka name APY khate me konse year tak chanj kar Sakte hai…
Sapos_maine nominee me patni ka name diya hai lekin uske jagha bete ka name dena chahata hu to?
दीपेश says
आप कभी भी नॉमिनी बदल सकते हैं|
श्याम says
और जो सिंगल है उस कंडीशन मे 60 साल के पहले या बाद मे मरने पर पैसा किसे मिलेगा ???
दीपेश says
60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी|
मृत्यु के बाद पैसा नॉमिनी को दे दिया जाएगा|
Ramkishan saini says
Kiya ham phone se on line khata khol sakte h khol sakte h to kese khole
दीपेश says
फ़ोन करके खाता नहीं खोल सकते|
पहले आधार से हो जाया करता था| परन्तु अभी उसमें समस्या है|
किसी बैंक शाखा में जा कर खोलें|
Narendra says
Sir me ek railway employee hu. Or me n.p.s ke under aata hu to kya me a.p.y account open kr skta hu
दीपेश says
NPS होते हुए भी आप APY खाता खोल सकते हैं|
Sonu gupta says
Sir m abhi tax pay nhi krta hu pr futur m agar mera business bad jata h or m tax pay krne lg jau to kya es sceme ka fyada mujhe milega
दीपेश says
भविष्य में भी लाभ मिलेगा|
परमेश्वर प्रसाद साहू says
सर मैं एक सरकारी कर्मचारी हूँ तो क्या मुझे यह लाभ मिल सकता है या नहीं चुंकि मै यह योजना प्रारंभ कर चुका हूँ जबकि इसके नियम मे कुछ दूसरे कह रहा है।।कृपया उचित मार्गदर्शन दें।।।।
दीपेश says
आप सरकारी कर्मचारी होते हुए भी अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं|
कमल कांत छिपा says
सर् मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है
दीपेश says
आप मोबाइल नंबर चेंज करा सकते हैं|
धनेंद्र says
क्या मे अपनी पत्नी के नाम से अटल पेंशन खाता खोल सकता हू जबकि मे तृतीय शासकिय कर्मचारी हू!
दीपेश says
आप अपनी पत्नी के लिए खाता खोल सकते हैं|
हरिशंकर विश्वकर्मा says
श्रीमान जी, अगर पत्नी ही नॉमिनी है तो ऐसी स्थिति में,
१- ६० वर्ष से पहले,
२- ६० वर्ष के बाद,
खाताधारक की मृत्यु के बाद..पत्नी को कितनी धनराशि मिलेगी,
दीपेश says
60 वर्ष पसे पहले: पत्नी खाता चालू रख सकती हैं या सारा पैसा निकाल सकती हैं| उसके बाद उन्हें पेंशन मिलेगी|
60 वर्ष के बाद मृत्यु होने पर: मृत्यु इ पह्प्ले आपको पेनिओं मिलेगी| उके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी| उसके बाद आपके कानूनी वारिस को पैसा दे दिया जाएगा|
Deepak chandel says
sir pension kitne year ke hone ke baad start hoti hai or kya pension paise age badne ke sath badti hai ? kya congress ne pension me koi changes kiya hai kya? please sir batao
दीपेश says
पेंशन 60 वर्ष का होने पर चालू होती है|
नहीं, पेंशन एक सामान ही रहती है|
Rajiv says
Sir kya 60 saal ke baad 8.5lacs and 5000 pension dono milenge
दीपेश says
60 साल के बाद पेंशन मिलेगी| आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी| उनके बाद नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये दे दिए जायेंगे|
PUSHPENDRA says
Kaishe jude sir
Acount khule hi judh jayenge ki kuch aur karna padega
दीपेश says
आप बैंक में जा कर खाता खोल सकते हैं|
M K Nanda says
सर !क्या 60 वर्ष पूरे होने पर प्रारंभिक जमा से 60 वर्ष तक संपूर्ण जमा धन अकमुस्त मिलेगा ?
तथा मासिक पेंशन भी आजीवन मिलती रहेगी?
दीपेश says
आपको एक मुश्त राशि नहीं मिलेगी| आपको केवल पेंशन मिलेगी|
आपके बाद आपके नॉमिनी को एकमुश्त राशि मिलेगी|
रंजीता जोशी says
मैने 2016 मै अटल पेंशन मे निवेश किया परंतु किसी कारण वश मे उसे बंद करना चाहती हू
दीपेश says
रंजीता जी,
पोस्ट में इस बारे में जानकारी दी हुई है|
विषम परिस्तिथियों में यह खाता बंद किया जा सकता है|
Arvind says
सर 2015 में मैंने अटल पेंशन योजना खाता खोला था और मैं तब से कोई टैक्स पेयर नहीं हूं यदि मैं भविष्य में एक टैक्स पेयर हो जाता हूं तो मुझे अटल पेंशन योजना का क्या लाभ मिलेगा मेरे जमा किए हुए पैसे मुझे मिलेंगे या नहीं
दीपेश says
आपको लाभ मिलेगा|
विवेक says
सर मै अबी अबी अटल पेंशन मे निवेश किया परंतु मै ने माह में ६३० राशी भुकतान कर रहा हु पर अब मुझे अध्वार्षिक भुकतान करनी है तो कयेसे करे गे…
दीपेश says
बैंक में जहां आपने खाता खोला है, वहाँ जा कर आवेदन करें|
सुरेन्द्र पाल राणा says
अटल पेंशन योजना में हम अपना मोबाईल नम्बर कैसे बदलें.
दीपेश says
बैंक में जा कर आवेदन करें|
PRAVEEN says
Sir Kya Mai NPS & APY Dono khata khol sakta hu.
दीपेश says
जी हाँ, आप APY और NPS दोनों खाते खोल सकते हैं|
धीरज कुमार says
सर्, अगर 60 साल से पहले डेथ होती है death क्लेम जो स्क्रीन पर (1000 रुपिया पेन्सिल पर -1.7 लाख )
दिखाया गया क्या1.7 लख मिलेगा,
अगर मिलेगा तो किसको spouce या नॉमिनी को ,
ओर उस टाइम पेन्सिल चालू होगी या नही 60 years से पहले
धीरज कुमार says
क्या नॉमिनी चेंज कर सकते है,
ऑनलाइन या बैंक मे
Mithu Kumar Singh says
Agar ham kal atal pension yojna chalu karte hai aur 1 year natural death ya accidental death ho jaye toh kitna rashi mere nominated ko milega.
दीपेश says
अगर आपकी पत्नी नहीं हैं, जितना पैसा जमा होगा, उतना नॉमिनी को दे दिया जाएगा|
अगर पत्नी हैं, तो उनके पास विकल्प है खाता ज़ारी रखने का या पैसा निकाल लेने का|
MANISHA says
44 year wala nivesh nhi kr sakta ? uske liye koi aur plan hia kya ?
दीपेश says
अभी तक प्रवेश आयु 40 वर्ष ही है| प्रवेश आयु बह्दाने का प्रस्ताव विचाराधीन है|
कौशल says
यदि मैंने अटल पेंशन योजना स्वयं के नाम से ली और वाइफ को नॉमिनी बनाया और यदि मेरी मृत्यु 60 वर्ष बाद होती है तो मेरी वाइफ को केवल 5000 रूपये पेंशन मिलेगी या 8.5 लाख रूपये दोनों मिलेंगे, जबकि वाइफ का कोई नॉमिनी ना हो
दीपेश says
देखिये wife और नॉमिनी दोनों का अलग रोले है APY में|
wife को आपके बाद पेंशन मिलेगी|
आपकी wife के बाद आपके नॉमिनी को एक-मुश्त राशि मिलेगी|
इसलिए बैंक जा कर अपना नॉमिनी बदलें| wife के अलावा किसी को नॉमिनी बनाएं|
Mumtaj khan says
Sir Kya easme insurance bi milega yedi 2 year bad 2000 pensan wali me kiss ki death ho Jaye to calem milega ya nhi
दीपेश says
मुमताज जी,
apy में कोई कोई इंश्योरेंस नहीं है|
राधा कृष्ण says
क्या nps वाले सरकारी कर्मचारी भी इसमें जुड़ सकते हैं
दीपेश says
जी हाँ
Prakash Kumar says
1. Sir Atal pension Yojana me kitne years Paisa Jama Karna hota hai
दीपेश says
60 वर्ष की आयु तक
Vinod Kumar says
Qsn:-1. I have already NPS account. Can I open new APY ?
2. NPS PRAN & APY PRAN Both will same or different. Any issue in future, At the time of receiving Pension.
Like that time CRA/NSDL will provide only One Pension.
3. NPS & APY Both PRAN will valid or not. Any issue in future due to Adhar no.
Please guide me correctly
Thanks
दीपेश says
1. जी हाँ दोनों खाते खोल सकते हैं|
2. अलग PRAN होगा| दोनों जगह से पेंशन मिलेगी|
3. PFRDA ने कहा की दोनों खोल सकते हैं और PRAN अलग होंगे| इसलिए मेरे अनुसार कोई समस्या नहीं होगी|
चेतन बंसल says
महोदय कृपया कर ये बतायें कि निवेशक ने 60 साल का होने तक रुपये जमा करवाये और निवेशक ने अपनी पेंशन के रुपये 1 या 2 साल तक पेंशन ले ली उसके बाद निवेशक और नॉमिनी दोनों की एक साथ मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार या उनके बच्चों को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता बैंक या फिर सरकार द्वारा दी जायेगी (क्योंकि निवेशक ने पेंशन से अधिक रुपये बैंक में जमा करा चुका है)
दीपेश says
ऐसी स्तिथि में जमा राशि कानूनी वारिस को दे दी जायेगी|
सरकार कोई अतिरिक्त सहायता नहीं करेगी|
सुनिता देवी says
मेरी पत्नी के नाम से अटल पेंशन लिया है विगत तीन माह से पैसा खाता नहीं कटता है बैंक से कितना वार मिला लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ
दीपेश says
यहाँ तो बैंक से ही बात करनी होगी|
वैसे आपने monthly निवेश चुना था, या quarterly या half-yearly
sande j a says
प्रिय सर
मे एक सरकारी शिक्षक हु मेरी उम ५० साल है अटल पेन्शन खाता मै नाहि खोल सकता
मै एक tax preyar भी हु
मेरा सवाल ये हे कि tax बेनिफिट लेणेके लिये मेरे लडके के नामसे account खोल सकता हू क्या मेरे लडके कि उम्र अभी २२ साल है ओ अबी पढ रहा है उसके नामसे मे पैसे भरकर मुझे tax बेनिफिट आयकर कानून की धारा 80 सीसीडी के तहत 50,000 रुपये की जमा राशि पर छूट मिल सकती हैं क्या
दीपेश says
नहीं, आपको केवल अपने NPS या अटल पेंशन योजना खाते में निवेश कर पर टैक्स बेनिफिट मिलेगा|
rajiv singh says
sir mai apy kiya hu isaka koi purufh nhi mila hai eska saluasn bataeye
दीपेश says
आपके पास PRAN है?
आप अपना स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं|आपके खाते से हर महीने पिया भी कटता है|
Virendra gupta says
60 years pure hote hi pansen automatically account m ayegi. Ya bank jaker use chalu karana parega.
दीपेश says
अभी किसी का भी अटल पेंशन खाता मेह्च्योर नहीं हुआ है| इसलिए प्रक्रिया पर कमेंट करना मुश्किल है|
परन्तु मानता हूँ की पेंशन का पैसा automatically आपके खाते में आ जाएगा|
Rooparam Chouhan says
Sir mere pass pran kard nehi h meri kist har mahine katati to m kis tarhe 80c k taht 50000 ki sahayta sakta hu
दीपेश says
ले सकते हैं
MUNISH Kumar says
Sir husband wife ki death hone k bd 5000 baali pension se bchhoo ko kitna cash milega
दीपेश says
8.5 लाख रुपये
SANJAY VAISHNAV says
Sir,
1) I have opened APY account and i have given my wife’s name in the spouse & Nominee name column then what will happen.
2) Or I have to change the Nominee name to my daughter’s name.
दीपेश says
संजय जी,
बेहतर होगा की आप अपनी बेटी को नॉमिनी बना दें|
अगर पत्नी नॉमिनी होंगी, तो उनके बाद सारा पैसा कानूनी वारी को दिया जाएगा| बिना बात का झमेला होगा|
शुभम says
मेरी उ0प्र0 में सरकारी नौकरी लग गयी है तो क्या मुझे अटल पेंशन खाता बन्द करना होगा या मुझे कोई परेशानी तो नही होगी। मेरा खाता पहले का है और नौकरी अब लगी है।
दीपेश says
खाता बंद करने की कोई ज़रुरत नहीं है|
Bhupinder says
Sir
kya 60 age ke bad APS bharne per, APS and budapa pensan yojna dono mileti rehgi…
दीपेश says
अटल पेंशन योजना में शामिल होने पर किसी और योजना की पेंशन नहीं रुकेगी|
कल्पेश says
सर मै 5000 पेन्शन लेने हेतु राशी जमा कर रहा हु तो 60 साल बाद जमा राशी किसे मिलेगी
दीपेश says
आपके बैंक खाते में पेंशन का पैसा आ जाया करेगा|
Sunil says
Sir
Par 60 ke bad pension milne lagega or 70 me death ho jati he to nomini ko pura rs. Milega 8.5 lac ya pension chalu rahega
दीपेश says
आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी|
पत्नी की मृत्यु के बाद आपके नॉमिनी को एक मुश्त राशि दे दी जायेगी|
अगर शादी-शुदा नहीं हैं या पत्नी की मृत्यु पहले हो जाती है, तब आपके बाद सीधे नोमिनी को एक मुश्त राशि दे दी जायेगी|
नियाज says
सर बैंक वाले इसका कोई रसीद क्यों नही देते हमारे पास भी कुक्ष होना चाहिए
दीपेश says
आपको आपका PRAN पता है, तब आप ऑनलाइन भी चेक आर सकते हैं|
Azad says
Namste sir,
Mai apni patni ke nam apy 5000 ka lene ja rahu. Agar Patni ke death 50 sal pr hoti hai to kya pati ko pention milna chalu ho jayega. Aur agar pati ki bhi death ho jati hai to kitna paisa ekmust nominee ko milga.
Thanks&Regards
दीपेश says
ऐसे में, आपको 10 वर्ष और योगदान करना होगा| उसके बाद पेंशन चालू होगी|
अगर पेंशन चालू होने के बाद पति की मृत्यु होती है, तो नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे|
अगर पहले होती है, तो जो भी जमा राशि होगी (रिटर्न के साथ), वह लौटा दी जायेगी|
Raj Mal Jat says
सर, अभी से मुझे APY योजना का लाभ लेना है
लेकिन मेरी शादी नही हुई है! तो में पत्नी और नॉमिनी की जगह किसका नाम दे सकता हूँ
दीपेश says
किसी को भी रख सकते हैं| शादी और बच्चे होने के बाद बदल सकते हैं|
Arun says
Sir mera sadi nahi huva hay may atal pensan yojna aur pm modi sarm pensan yojna dono kiye hay to mujhe dono ka labh milega na
दीपेश says
आप अटल पेंशन योजना और प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना दोनों का लाभ ले सकते हैं|
इस पोस्ट को पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/pradhanmantri-shramyogi-maandhan-yojana-hindi/
manish mishra says
मै मनीष कुमार मिश्रा सर अटल पेंसन योजना मे आधार लिंक करना है कैसे होगा सर
दीपेश says
मनीष जी,
आप बैंक में जा कर अपने आधार को अटल पेंशन योजना खाते में अपडेट कर सकते हैं|
TUSHAR AGRAWAL says
Respected Sir,
mera phela sawaal –mere pass Pran Card nahi hai. lekin 2 saal se mere account se 346 month se kat rhe hai. our maine online se PRAN bhi check kr liya hai. lekin no found bata raha hai. to kya karna chahiye?
Dusra sawal – agr mujhe dusre bank se APY connect karna hai. to phele bank account ko kaise close karenge ? our dusre bank se connect karna h to kaise karenge, plz help me,
Dhanyawad
From tushar agrawal
दीपेश says
आपके पास PRAN नंबर तो है ना? पहले बैंक में जा कर बात करिए|
पैसा कट रहा है, तो निवेश भी हो रहा होगा|
Pankaj कुमार says
क्या में apy ko 42 साल का हूं करवा सकता हूं?
दीपेश says
नहीं करवा सकते|