• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans
You are here: Home / NPS / टियर 1 और टियर 2 एनपीएस अकाउंट क्या हैं? इन दोनों में अंतर क्या है?
Follow @hindifinance

टियर 1 और टियर 2 एनपीएस अकाउंट क्या हैं? इन दोनों में अंतर क्या है?

Last updated: जुलाई 13, 2019 | by दीपेश 37 Comments

मैंने अपने पहले के कई पोस्ट में टियर 1 और टियर 2 एनपीएस खातों के बीच अंतर के बारे में चर्चा करी है|

एक व्यापक स्तर पर, आप एनपीएस टियर 2 खाते को एक ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड के रूप में सोच सकते हैं। एनपीएस टियर 2 खाते से निकासी पर कोई प्रतिबंध नहीं है । हालांकि, महत्वपूर्ण बात यह भी है कि टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निवेश पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं है।

इसलिए, जब भी आप एनपीएस में निवेश पर कर टैक्स बेनिफिट के बारे में सुनते हैं, तो वे एनपीएस टियर 1 खाते के बारे में बात कर रहे हैं।

आईये जानते हैं एनपीएस टियर 1 और टियर 2 के बारे में अंतर

एनपीएस टियर 1 और टियर 2 खातों के बीच अंतर (Difference between NPS Tier 1 and NPS Tier 2 Accounts)

एनपीएस टियर 1 vs. एनपीएस टियर 2 खाता: अकाउंट ओपनिंग

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Account Opening

आप केवल एनपीएस टियर 2 खाता नहीं खोल सकते है। इसे एनपीएस टियर 1 अकाउंट के साथ ही खोला जा सकता है। जब आप एनपीएस टियर 1 खाते को बंद करते हैं, तो टियर 2 खाते को भी बंद करना होगा।

कृपया समझें कि दोनों खाते एक ही PRAN से जुड़े हुए हैं। आपके पास केवल एक PRAN हो सकता है और  दोनों टियर 1 और टियर 2 एनपीएस खाते एक ही PRAN से जुड़े होने चाहिए।

पढ़ें: कैसे खोलें एनपीएस खाता ऑनलाइन आधार कार्ड की सहायता से

एनपीएस टियर 1 बनाम एनपीएस टियर 2 खाता: न्यूनतम योगदान

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Minimum Contribution

मौजूदा नियमों के अनुसार, टियर 1 एनपीएस खाते के लिए न्यूनतम योगदान 1,000 रुपये प्रति वित्तीय वर्ष है।

एनपीएस टियर 2 अकाउंट में कोई  न्यूनतम योगदान नहीं है|

एनपीएस टियर 1 vs. एनपीएस टियर 2 खाता: वापसी

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Withdrawals

क्योंकि एनपीएस टियर 1 एक सेवानिवृत्ति खाता (retirement account) है, इसलिए इस खाते से निकासी (मेच्योरिटी से पहले) पर कई प्रतिबंध हैं। आपको बच्चों की शिक्षा ,विवाह ,गंभीर बीमारियों के उपचार और पहले घर के  निर्माण के लिए खाता खोलने के 10 वर्षों के बाद अपने योगदान के 25% तक के हिस्से को निकाल सकते हैं।

टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निकासी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आप खाते से किसी भी समय पैसे वापस ले सकते हैं । आप एनपीएस टियर 2 अकाउंट में से अपना पूरा निवेश भी वापस ले सकते हैं।

एनपीएस टियर 1 vs. टियर 2 अकाउंट : exit पर वार्षिकी खरीदने की अनिवार्यता

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Mandatory purchase of annuity on exit

एनपीएस से एग्जिट के समय, एनपीएस टियर 1 खाते में जमा राशि की 40% प्रतिशत राशि का इस्तेमाल एक वार्षिकी योजना (annuity) की खरीद के लिए किया जाना चाहिए। यदि सेवानिवृत्ति (superannuation) से पहले खाता बंद करते हैं, तो एनपीएस टियर 1 खाते में जमा राशि की  80% राशि का इस्तेमाल वार्षिकी योजना को खरीदने के लिए किया जाना चाहिए ।

एनपीएस टियर 2  खाते पर कोई ऐसा प्रतिबंध नहीं है। आप पूरी राशि एक मुश्त (lump sum) वापस ले सकते हैं।

टियर 1 vs. टियर 2 एनपीएस अकाउंट: निवेश पर टैक्स बेनिफिट

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Tax Benefit on investment

एनपीएस में निवेश के लिए सभी कर लाभ केवल टियर 1 एनपीएस खाते में निवेश तक ही सीमित हैं। धारा 80 सीसीडी (1), धारा 80 सीसीडी (1 बी) और धारा 80 सीसीडी (2) के तहत लाभ केवल एनपीएस टियर 1 खाते में निवेश पर ही मिलता हैं|

पढ़ें: एनपीएस में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट

टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निवेश के लिए कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है|

एनपीएस टियर 2 खाते में निवेश करने पर केंद्रीय सरकार के कर्मचारी (Central Government Employee) सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं| शर्त यह है की आप इस पैसे को 3 वर्ष से पहले नहीं निकाल पायेंगे (lock-in period of 3 years)| ध्यान दें  यह टैक्स बेनिफिट केवल Central Government Employees ही ले सकते हैं| किसी अन्य व्यक्ति को यह टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा|सेक्शन 80C में PPF, ELSS, EPF, GPF, लाइफ इंश्योरेंस इत्यादि निवेश भी आते हैं| कुल मिलाकर 1.5 रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|

एनपीएस टियर 1 अकाउंट vs. एनपीएस टियर 2 अकाउंट : परिपक्वता पर टैक्स ट्रीटमेंट

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Tax Treatment on Maturity

एनपीएस टियर 1 खाते के लिए परिपक्वता के समय, जमा राशि के 40% तक की राशि आप एक मुश्त (lump sum) निकाल सकते हैं और उस राशि पर कोई टैक्स नहीं लगेगा| 40% के ऊपर जो राशि एक मुश्त निकाली जायेगी, उस अतिरिक्त राशि पर आपके टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स लगेगा|

एक वार्षिकी योजना खरीदने के लिए कम से कम 40% कोष का उपयोग किया जाना चाहिए। जिस बर्ष में वार्षिकी से आय आएगी, उस वर्ष में आपके टैक्स ब्रैकेट के हिसाब से टैक्स किया जाएगा|

पढ़ें: एनपीएस टियर 1 खाते से पैसे निकालने पर कितना टैक्स देना होता है?

एनपीएस टियर 2 से पैसा निकालने पर कैसे टैक्स लगेगा, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है।

संभावित विकल्पों में से कुछ हैं:

  • इन लाभों को कैपिटल गेन्स (capital gains) के रूप में लगाया जा सकता है।
  • या आपके मुनाफे को आपकी आय में जोड़ा जा सकता है और आपके टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स लगाया जा सकता है।

फिलहाल, मुझे नहीं पता कि दोनों में से कौन सा विकल्प लागू होगा। मैंने इस पहलू पर और अधिक विस्तार से इस पोस्ट  पर चर्चा की है।

पढ़ें: एनपीएस टियर 2 खाते के बारे में पूरी जानकारी

एनपीएस  टियर 2 बनाम टियर 1 अकाउंट: खातों के बीच पैसे ट्रान्सफर करना

NPS Tier 1 vs. NPS Tier 2 Account: Transfer across accounts

आप अपने निवेश को टियर 2 खाते से टियर 1 खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

परन्तु टियर 1 एनपीएस से टियर 2 में ट्रान्सफर नहीं कर सकते|

यदि टियर 1 से टियर 2 ट्रांसफर की अनुमति दी गई होती, तो आप आसानी से अपना पैसा टियर 1 एनपीएस खाते से टियर 2 खाते में स्थानांतरित कर सकते है। और बाद में उस पैसे को आसानी से निकाल सकते थे| यह एक समस्या हो जाती क्योंकि एनपीएस टियर 1 खाता एक रिटायरमेंट अकाउंट है|

nps tier 1 nps tier 2 hindi difference एनपीएस टियर 1 vs. एनपीएस टियर 2 खाता

मेरी राय

मेरे अनुसार अगर आप 30% टैक्स ब्रैकेट में आते हैं, तो एक साल में 50,000 रुपये तक एनपीएस टियर 1 खाते में निवेश कर सकते हैं|

मेरे अनुसार पास टियर 2 एनपीएस अकाउंट में निवेश करने का कोई ज़रुरत नहीं है|

(Visited 23,026 times, 1 visits today)

Filed Under: NPS Tagged With: nps tier 1, nps tier 1 vs tier 2 in hindi, nps tier 2 account, एनपीएस टियर 1 account, एनपीएस टियर 1 और एनपीएस टियर 2 खाते में अंतर, एनपीएस टियर 2 अकाउंट

Reader Interactions

Comments

  1. Bhagwan Singh says

    मार्च 29, 2018 at 2:34 पूर्वाह्न

    मेरा अध्यापक के रूप में NPS में 50000 रू जा रहा है ,इसका में टैक्स में लाभ ले सकता हूँ या नहीं।
    कुछ लोगों का कहना है ki जो इसमें अलग से निवेश करते है उन्हें ही 150000 से ऊपर 50000 की अतिरिक्त छूट मिलती है।
    सही क्या है ? कृपया बताएं

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मार्च 29, 2018 at 4:22 पूर्वाह्न

      भगवान् जी,
      आपको अलग से निवेश करने की ज़रुरत नहीं है|
      आप रिटर्न भरते समय इसी निवेश को 80CCD(1B) के तहत दिखा सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  2. Vijay says

    जून 18, 2018 at 1:42 अपराह्न

    Good day sir,i am workinng in dubai a private company.i want to invest 50000 per year in NPS.please give me advise what type tier i choose for pension scheme above 60year. Thanks

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 19, 2018 at 8:36 पूर्वाह्न

      विजय जी,
      मुझे आपका सवाल सही से समझ नहीं आया|
      अगर आप टियर 1 खाते में पैसे की किस तारक निवेश करें, उस बारे में बात कर रहें हैं, तो ऐसे में सबके लोइए कोई एक तरीका ठीक नहीं है|
      आप E को 25-30% तक रखें और बचा पैसा C और G में डालें|

      प्रतिक्रिया
  3. Nahk says

    जून 25, 2018 at 1:44 अपराह्न

    How the investment proceeds are calculated

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 26, 2018 at 10:06 पूर्वाह्न

      पैसा निवेश होता है और उस पर रिटर्न मिलता है|

      प्रतिक्रिया
  4. Sandeep suthar says

    जुलाई 12, 2018 at 5:01 अपराह्न

    सर मैं राजस्थान में अध्यापक हूँ और मुझे एरियर मिला है जिससे मेरा वेतन (Basic+DA) = 675229 है
    बोनस 13548 + HRA 39823 +NPS(By Employer) 89645 = 143016
    Gross Salary – 8182145
    Deducation
    SI 39600 + NPS(By Self) 89645 + LIC 30969 + GIS 220 = 160434

    सर मुझे nps की छुट कोनसी व कितनी मिल सकती है।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 13, 2018 at 7:23 पूर्वाह्न

      nps में अपने निवेश के लिए आप 80CCD(1) या 80CCD(1B) किसी के तहत भी छूट ले सकते हैं|
      80CCD(1) सेक्शन 80C के तहत ही आता है|
      80ccd(1b) अलग है|
      आप 1.5 लाख रुपये तक 80C में लें|
      बचे हुए 10,434 रुपये के NPS निवेश को 80CCD(1B) में दिखा सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  5. Sandeep suthar says

    जुलाई 13, 2018 at 4:43 अपराह्न

    नमस्कार सर
    में राजस्थान सरकारी कर्मचारी हुए
    मुझे वित्तीय वर्ष 2017-18 में वेतन (Basic+DA)+ HRA+BONUS = (167640+232470)+16764+6774= 423648
    AND GOVT. NPS Contribution (10%)=39858
    तथा एरियर की राशि (Basic +DA+HRA+BONUS+BONUS)=(9360+265269+23016+6774+1694)=306113
    AND GOVT. NPS Contribution =49546
    कुल आय=819165 हुई
    निवेश (SI+GI+LIC+Tution fees+Cnps)=(13200+220+78586+20400+39858)=152264
    तथा एरियर राशि का Cnps=49546
    कटौती हुई
    में इसमे 89/ (10e) की छुट लेकिन रहा हु
    अतः आप इस में बताए की arrear nps की राशि क्या इस वित्तीय वर्ष 17-18 में छुट मिलेंगी
    यदि मिलेंगी तो 80ccd (1),80ccd(1b),80ccd(2) के तहत कितनी – कितनी छूट मिलेगी

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 14, 2018 at 8:49 पूर्वाह्न

      संदीप जी,
      बेहतर होगा की आप किसी CA से बात करें|
      आप 89 १०ए का बेनिफिट ले रहे हैं| उस वजह से क्या फर्क पड़ेगा, यह मेरे लिए कह पाना मुश्किल है|

      प्रतिक्रिया
  6. chavan manish says

    अगस्त 4, 2018 at 7:46 पूर्वाह्न

    sir ji… me bsf me karyarat hu.
    or 20 saal ke baad ghar jana chahta hu…
    mere 20 saal 2033 me pure honge.
    tatha meri umar us samay 45 saal hogi
    to kya mujhe ghar janepr turant pention milega….
    krupaya answer bataiye… bahot confeuse hu…
    apka abhari rahunga…

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 7, 2018 at 9:30 पूर्वाह्न

      मनीष जी,
      आप रिटायर होते ही पेंशन चालू कर सकते हैं| आपको 60 वर्ष तक इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है|

      प्रतिक्रिया
  7. राहुल त्रिपाठी says

    अगस्त 25, 2018 at 3:04 पूर्वाह्न

    मै पेशे से अधिवक्ता हू। मै एन पी एस खाता की किस श्रेणी(टाॅयर 1 या टाॅयर 2) मे निवेश कर सकता हू।
    वर्तमान मे अटल पेशन योजना मे प्रान खाता धारक हू।अटल पेशन योजना किस श्रेणी (टाॅयर 1 या 2) मे आता है।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अगस्त 25, 2018 at 5:51 पूर्वाह्न

      राहुल जी,
      अटल पेंशन योजना और NPS दोनों अलग योजनायें हैं| दोनों में PRAN मिलता है, इसलिए confusion हो जाता है|
      अगर आपके पास अटल पेंशन योजना खाता है, तब चाहें तो आप nps खाता खोल सकते हैं|
      NPS टियर 1 और टियर 2 दोनों खाते खोल सकते हैं| परन्तु NPS टियर 2 खाता अकेले नहीं खोल सकते हैं| टियर 1 एनपीएस खाता खोलना ही पड़ेगा|
      मेरे अनुसार टियर 2 खाता खोलने का कोई फायदा नहीं है|
      अगर NPS खाता खोलना है, तो NPS Tier 1 खाता खोलें|
      अगर खाता ऑनलाइन खोलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ें|
      https://www.hindifinance.com/open-nps-account-online-aadhaar/

      प्रतिक्रिया
  8. Raju kumar Gupta says

    सितम्बर 2, 2018 at 3:13 अपराह्न

    Sir,
    Mera naam raju Kumar Gupta hai, mai 18May 2018 ko railways ke STATION MASTER me join kiya hai.
    Mera basic 35400 hai aur pay grade 4200 hai.
    Mujhko uchit plan bataye.
    Thank you sir.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 3, 2018 at 5:04 पूर्वाह्न

      राजू जी,
      पहले आप अपने लिए एक सही टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदें|
      https://www.hindifinance.com/best-term-life-insurance-plan/
      उसके बाद आप अपने लिए PPF और इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सोच सकते हैं|
      इन पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
      https://www.hindifinance.com/ppf-account-complete-information/
      https://www.hindifinance.com/mutual-fund-hindi/

      अगर आप स्वयं फैसला नहीं कर सकते, तो किसी फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें|

      प्रतिक्रिया
  9. shweta pandey says

    अक्टूबर 6, 2018 at 2:58 पूर्वाह्न

    NPS का status deactive show hone pr ….usse reactive kaise kare..pls help ?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 8, 2018 at 2:46 अपराह्न

      दो वजह से deactive है, तो ओ वजह हो सकती हैं:
      1. आपने नियमित भुगतान नहीं किया: आप भुगतान करके खाता चालू कर सकते हैं|
      2. आपने सारे दस्तावेज़ बैंक को प्रदान नहीं किये: डॉक्यूमेंट जमा करें

      प्रतिक्रिया
  10. मनोज कुमार मालवीय says

    अक्टूबर 21, 2018 at 3:17 अपराह्न

    1. नेशनल पेंशन स्कीम में अधिकतम कितना रुपया जमा पर (1.5 लाख से अलग) टैक्स बेनिफिट मिलता है ?
    2. सर्विस के 9 वर्ष बचे हुए है ऐसे में नेशनल पेंशन स्कीम में जॉइन कर सकता है या नहीं, या 10 वर्ष के लिए जॉइन करना पड़ेगा??
    3. पेंशन चालू होने के बाद मृत्यु हो जाने के बाद नॉमिनी को एन्युटी राशि वापस होता है या नहीं ???

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 25, 2018 at 7:58 पूर्वाह्न

      1. जी हाँ, 80CCD(1B) के तहत 50,000 रुपये तक अक अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट मिलता है|
      2. 9 वर्ष बाद बंद कर सकते हैं|
      3. यह इस बात पर निर्भर करता है की आपने कैसा एन्युटी प्लान खरीदा है, कुछ विकल्पों में पत्नी को भी पेंशन मिल सकती है|
      LIC की जीवन शांति प्लान के बारे में यहाँ पढ़ें| यह भी एक एन्युटी प्लान है|
      https://www.hindifinance.com/lic-jeevan-shanti-review-hindi/

      प्रतिक्रिया
  11. धीरज कुमार says

    नवम्बर 17, 2018 at 3:46 पूर्वाह्न

    सर् , ये बताओ मेरा nps रेलवे मे चल रहा है , तो कोनसा nps हैI ये कैसा पता chelga , 1 या 2

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      नवम्बर 20, 2018 at 8:37 पूर्वाह्न

      रेलवे में आपका Tier 1 NPS खाता चल रहा है|

      प्रतिक्रिया
  12. Shanu zaidi says

    दिसम्बर 19, 2018 at 4:37 पूर्वाह्न

    Tier 2 में जमा धनराशि पर कितना ब्याज मिलता है

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      दिसम्बर 19, 2018 at 7:27 पूर्वाह्न

      देखिये टियर 2 NPS खाते में कोई ब्याज की गारंटी नहीं होती|
      आपका पैसा निवेश होता, उस पर हो रिटर्न आता है, वह आपको दे दिया जाता है|

      प्रतिक्रिया
  13. रामानंद शर्मा । says

    दिसम्बर 26, 2018 at 6:01 अपराह्न

    मेरा icici Prue life pension planका कार्यकाल पूरा हो गया है !!मैं अपनी पूरी बनी राशि को सीधे अपना बैंक अकाउंट में लाना चाहता हूँ और अपनी मर्जी से तत्काल वार्षिकी खरीदना चाहता हूँ या यदि वार्षिकी न खरीदूँ तो क्या टैक्स देना पड़ेगा !!!मैं 60 वर्ष भी पूरा कर चुका हूँ !!!!
    कृपया मार्गदर्शन दें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 9, 2019 at 5:32 पूर्वाह्न

      ऐसा नहीं होगा| पैसा अगर आपके खाते में आ गया, तो आप उसका इस्तेमाल कैसे भी कर सकते हैं| शायद पेंशन लें ही न|
      आपको वार्षिकी पैसा निकालते समय ही लेनी होगी|

      प्रतिक्रिया
  14. राजेन्द्र द्विवेदी says

    जनवरी 11, 2019 at 4:53 पूर्वाह्न

    दीपेश जी मै सरकारी कर्मचारी हूं मेरा NPS मे टियर 1 खाता है मैने नामिनी मे अपने लडके का नाम दे दिया है जबकि पत्नी जिन्दा है मेरी मृत्यु के पस्चात शेष 40% राशि यदि चाहे तो एकमुश्त नामिनी निकाल सकता है क्या? कृपया बताने की कृपा करें।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 11, 2019 at 10:05 पूर्वाह्न

      40% राशि से एन्युटी/पेंशन खरीदनी होगी| बची 60% एक मुश्त निकाल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  15. Umesh Jain says

    फ़रवरी 16, 2019 at 7:23 पूर्वाह्न

    मै एमपी सरकार का कर्मचारी हूं ।2027 में रिटायर हो जाऊंगा ।एनपीएस में किस सेक्टर का चयन करूं ।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 20, 2019 at 6:51 पूर्वाह्न

      आपको all Citizen NPSका चुनाव करना होगा|
      सरकारी NPS उन कर्मचारियों के लिए है, जिनके खाते में सरकार भी योगदान करती है|

      प्रतिक्रिया
  16. Bansh Bahadur says

    फ़रवरी 25, 2019 at 1:52 पूर्वाह्न

    सर मेरे एन पी एस एकाउंट में 2010से 2015 तक पैसा कटता था लेकिन एक जिले से दूसरे जिला में स्थानांतरण होने के बाद उसमे पैसा जाना बन्द हो गया है क्या करें

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 28, 2019 at 11:15 पूर्वाह्न

      अपने ऑफिस में ही बात करें|

      प्रतिक्रिया
  17. पारत सिंह कुलस्ते says

    अप्रैल 7, 2019 at 7:17 पूर्वाह्न

    सर ! में अध्यापक हूँ मेरे nps टियर 1 में 500000rs है ।क्या में वर्तमान मेंnps से loun मिल सकता है अगर मिल सकता है तो कितना मिलेगा और लोन का प्रतिशत क्या होगा ।और लोन का भुगतान की प्रिक्रिया कैसे होगी ।और लोन प्राप्त करने की प्रिक्रिया क्या होगी please मार्गदर्शन करें।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 12, 2019 at 11:12 पूर्वाह्न

      NPS से लोन नहीं मिलता| परन्तु आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं|

      प्रतिक्रिया
  18. Neelesh Rao says

    अप्रैल 13, 2019 at 4:19 पूर्वाह्न

    Atal pension Tiana bhi kya tax relaxation ke antargat aati he means APY se Tax me Relaxation milega 80cc se.
    Please help me.

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 16, 2019 at 6:39 पूर्वाह्न

      अटल पेंशन योजना में निवेश करने पर टैक्स लाभ मिलेगा|

      प्रतिक्रिया
  19. किशन कुमार says

    दिसम्बर 3, 2019 at 11:06 पूर्वाह्न

    मै अटल पेंशन योजना मे निवेश कर रहा हूँ तो क्या मै एन पी एस मे भी निवेश कर सकता ?

    अगर हाँ तो क्या दोनो के दो प्रान कार्ड होंगे?

    प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at contact@hindifinance.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2019)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2021 www.HindiFinance.com | Privacy Policy