• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans

PPF

Follow @hindifinance

बच्चों की पढाई के लिए कैसे निवेश करें?

Last updated: अप्रैल 1, 2019 | by दीपेश Leave a Comment

अपने बच्चों की पढाई में कोई समझौता नहीं करना चाहता| हर कोई अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहता है| आजकल कम्पटीशन बहुत ज्यादा है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है की आपके बच्चों को मनपसंद कोर्स या कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं| उसके लिए आपके बच्चों को मेहनत करनी पड़ेगी|

आपको यह सुनिश्चित करना है की उनको पैसे की कमी की वजह से कोई समझौता न करना पड़े| आपको उनकी पढाई के लिए पर्याप्त धन जमा करना होगा|

इस पोस्ट में जानते हैं की आप यह कैसे कर सकते हैं|

ध्यान दें स्कूल की फीस आपकी मासिक आय में से आनी चाहिए| इसका मतलब अपने बच्चे को ऐसे स्कूल में भेजें जिसकी फीस का भार आप उठा सकें| मैं उस पढाई के खर्चे की बात कर रहा हूँ जो की बारहवीं कक्षा(12th class) के बाद आएगा या ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आएगा| ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन (स्नातक या स्नातकोतर) की पढाई का खर्चा|

आपको बच्चों की पढाई के लिए कितने पैसे की ज़रुरत पड़ेगी?

सबसे पहला सवाल यही है| कितना पैसा जमा करना है?

इस बात का जवाब देना मुश्किल है|

क्यों?

सबसे पहले, आपको अभी से पता नहीं है की आपक बच्चा क्या पढ़ेगा| एक 6 वर्षीय बालक से इस बात की उम्मीद करना भी बेवकूफी है| हर तरह की पढाई का अलग खर्चा होता है| मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, टीचिंग इत्यादि: हर तरह की पढाई का अलग खर्चा होता है|

साथ ही पढाई का खर्चा समय के साथ बढ़ता भी रहता है| अभी शायद इंजीनियरिंग की पढाई का खर्चा 4 लाख रुपये हो, परन्तु 10 वर्ष के बाद 8 से 10 लाख भी हो सकता है| हर इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस भी अलग हो सकती है|

जब इतनी जटिलताएं हैं, तो कैसे प्लान करें?

सबसे पहली बात, हालांकि आपको यह पक्के से नहीं पता की राशि के लक्ष्य क्या होना चाहिए, परन्तु इसका मतलब यह नहीं है की आप कुछ भी प्लानिंग न करें| आप निवेश करना शुरू करें| बादमें जब आपके पास स्पष्टता होगी, तब आप एडजस्ट कर सकते हैं|

साथ ही आपको यह तो पता है की पैसे चाहियें कब| अगर बेटी 6 की आयु 6 वर्ष है, तब आपको पता है की आपको ग्रेजुएशन की पढाई के लिए 12 वर्ष के बाद पैसा चाहिए होगा| आपको पैसा एक वर्ष में नहीं लगेगा, 3-4 वर्ष की दौरान आपको पैसा खर्च करना होगा|

कितनी राशि का लक्ष्य होना चाहिए?

एक अनुमान के साथ शुरू करें|

अगर आपको लगता है या आप चाहते हैं की बच्चा किसी प्रकार की पढाई करे, तो उस पढाई के खर्चे का अंदाजा लगायें|

मान लिए मेडिकल की पढाई का खर्चा 8 लाख रुपये है| आज की तारीख में अगर आपको बच्चे को मेडिकल पढ़ाना है, तो 8 लाख रुपये लगेंगे| परन्तु आपको पढ़ाना 15 वर्ष बाद है|

इन्फ्लेशन (मुद्रास्फीति) भी लगा लें| मान लिए 6% से 8% का inflation रहेगा|

15 वर्ष बाद: 8 लाख X (1.08)^15 = 25.37 लाख रुपये चाहिए होंगे|

देखिये यह राशि निकालने के लिए अनुमान लगायें है| हो सकता है की यह अनुमान गलत निकलें| परन्तु प्लानिंग तो करनी ही पड़ेगी|

आपको निवेश कितना करना होगा?

आपको लक्ष्य पता है, यह भी पता है की पैसा कब चाहिए| परन्तु इसके लिए कहाँ और कितना निवेश करें|

पहले देखते हैं कितना निवेश करना होगा?

क्योंकि सैलरी हर महीने मिलती है, तो आप भी चाहेंगे की निवेश भी हर महीने करा जाए|

मान लिए आपको अपनी बेटी की पढाई के लिए 15 वर्ष बाद 12 लाख रुपये चाहिए|

अब आपको रिटर्न का अनुमान लगाना होगा| यह भी कोई आसान काम नहीं है|

मान लिए आपको आपके निवेश पर 10% प्रति वर्ष का रिटर्न मिलता है, तब आपको हर महीने 3,011 रुपये का निवेश करना होगा|

12 लाख का लक्ष्य, 15 वर्ष या 120 महीने, 10% p.a. का रिटर्न: आपको हर महीने तकरीबन 3,000 रुपये का निवेश करना होगा|

अगर आपको आपके निवेश पर 8% प्रति वर्ष का रिटर्न मिलता है, तब आपको हर महीने 3,554 रुपये का निवेश करना होगा|

आप देख सकते हैं, जैसे जैसे रिटर्न कम होगा, मासिक निवेश की राशि बढ़ती जायेगी|

साथ ही आपके पास जितना ज्यादा समय है, आपको उतना कम मासिक निवेश करना होगा|मान लिए आपको 12 लाख रुपये 15 की बजाय 18 वर्ष में जमा करने होते, तब आपको हर महीने 3,000 रुपये की बजाय केवल 2,100 रुपये का निवेश करना होता|

जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे, उतना ही बेहतर रहेगा|

यह कैलकुलेशन करने के लिए आप किसी ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं|

आप इस कैलकुलेटर पर भी बच्चों की पढाई के लिए राशि और मासिक निवेशक अनुमान लगा सकते हैं| Download Children Education Calculator (Hindi)

बच्चों की पढाई के लिए कहाँ निवेश कर सकते हैं?

आपके पास निवेश करने के कई विकल्प हैं| आईये कुछ विकल्पों पर चर्चा करते हैं|

#1 फिक्स्ड डिपाजिट या रेकरिंग डिपाजिट (Fixed Deposit or Recurring Deposit):

आप हर महीने कुछ पैसा जमा कर सकते हैं| आपको ब्याज मिलता रहेगा और आपका पैसा धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा| ध्यान रखें cumulative फिक्स्ड डिपाजिट में ही निवेश करें| ऐसी FD में ब्याज आपके बचत खाते में नहीं आता और FD में ही जुड़ता रहता है|

फायदा: इस समझना आसान है| कोई रिस्क या जोखिम भी नहीं है|

नुकसान: रिटर्न बहुत अच्छा नहीं मिलेगा| ब्याज पर टैक्स भी देना होगा|

#2 पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (Public Provident Fund)

आप अपने बच्चों के लिए PPF खाता भी खोल सकते हैं| खाता 15 वर्ष बाद मेच्योर होगा|

फायदा: ब्याज दर अच्छी मिलती है| रिटर्न की गारंटी होती है| कोई रिस्क नहीं रहता| ब्याज पर टैक्स नहीं लगता|

नुकसान: खाता 15 वर्ष बाद मेच्योर होगा| मान लिए आपने 10 वर्ष की बेटी के लिए खाता खोला, अब यह खाता उसके 25 वर्ष की आयु के होने के बाद मेच्योर होगा| परन्तु आपको पैसे की आवश्यकता 18 वर्ष की आयु पर थी| यहाँ समस्या हो सकती है| ऐसे में आप अपने PPF खाते में निवेश कर सकते हैं|

बच्चों के नाम पर PPF खाते खोलने के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|

#3 सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या योजना में केवल आप अपनी बेटियों के लिए निवेश कर सकते हैं| बेटों के लिए सुकन्या खाता नहीं खोल जा सकता|

फायदा: ब्याज दर अच्छी मिलती है| PPF से भी अधिक ब्याज दर मिलती है| रिटर्न की गारंटी होती है| कोई रिस्क नहीं रहता| ब्याज पर टैक्स नहीं लगता|

नुकसान: खाता खोलने के 21 वर्ष बाद मेच्योर होगा| अगर खाता खोलते समय बेटी की आयु 5 वर्ष है, तो उसकी 26 वर्ष की आयु पर खाता मेच्योर होगा| पढाई के लिए आपको राशि की ज़रुरत पहले भी पड़ सकती है|

सुकन्या योजना में एक विकल्प यह है की आप बेटी की 18 वर्ष की आयु के बाद 50% तक पैसा निकाल सकते हैं| आप इस विकल्प को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं|

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|

#4 इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund)

यह भी एक अच्छा विकल्प है परन्तु जोखिम रहता है|

फायदा: बहुत रिटर्न अच्छे मिलने की संभावना रहती है| परन्तु लम्बी अवधि के लिए ही निवेश करें आप सिप (SIP) के माध्यम से हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश कर सकते हैं|

नुकसान: रिस्क रहता है| आपको नुकसान भी हो सकता है| अगर आप शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ाव को नहीं झेल सकते, तब इसमें निवेश न करें| आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं|

अगर बच्चों की पढाई के लिए इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे हैं, तो अंत तक इसमें पैसा न रखें| जैसे-जैसे पढाई का समय पास आता जाए, आप कुछ पैसा निकाल कर फिक्स्ड डिपाजिट या डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में जमा कर सकते हैं|

म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|

#5 यूलिप (ULIP)

आप इंश्योरेंस कंपनी से यूलिप प्लान भी खरीद सकते हैं| बस परेशानी यह है की यूलिप अनेक प्रकार के आते हैं| आपके जानकारी के अभाव में कोई गलत यूलिप में निवेश न कर दें| निवेश करने से पहले एक अच्छे फाइनेंसियल एडवाइजर से परामर्श ज़रूर करें| इस पोस्ट में मैंने यूलिप के बारे में जानकारी दी हुई है|

#6 अन्य जीवन बीमा प्लान

जीवन बीमा कंपनी यूलिप के अलावा भी प्लान निकालती हैं| ऐसे प्लान के रिटर्न शेयर बाज़ार पर निर्भर नहीं करते| मुझे ऐसे प्लान पसंद नहीं हैं क्योंकि रिटर्न काफी कम मिलता है| इस तरह के प्लान का उदहारण है एलआईसी जीवन तरुण| मैं आपको ऐसे प्लान में निवेश करने सुझाव नहीं दूंगा| बाकी आपकी मर्ज़ी|

ध्यान दें: जब आप कैलकुलेटर भर रहे हो, तो एक बात का ध्यान रखें| रिटर्न का नंबर आपके निवेश पर निर्भर करता है| जैसे की अगर आप PPF में निवेश करेंगे और रिटर्न 12% भरेंगे, तो वह सही नहीं है|

एक बात और, आप बच्चों की पढाई के लिए तभी तक निवेश कर सकते हैं जब तक की आप जीवित है| इसलिए आपको सुनिश्चित करना होगा की आपके बाद भी आपके बच्चों की पढाई के लिए निवेश जारी रहे| ऐसा करने के लिए सबसे अच्चा तरीका है एक जीवन बीमा प्लान लेना| मेरे अनुसार टर्म इंश्योरेंस प्लान जीवन बीमा खरीदने का सबसे अच्छा तरीका है|

पढ़ें: आपको कितना जीवन बीमा लेना चाहिए?

आप अपने बच्चों की पढाई के लिए कहाँ निवेश करते हैं?

Filed Under: Financial Planning, Life Insurance, Mutual Funds, PPF Tagged With: PPF, एलआईसी जीवन तरुण, बच्चों की पढाई, बैंक फिक्स्ड डिपाजिट

NPS vs. PPF: कौन है बेहतर और किस में करें निवेश?

Last updated: जनवरी 17, 2019 | by दीपेश 10 Comments

अगर आपको NPS (National Pension Scheme या राष्ट्रीय पेंशन योजना) और PPF (Public Provident Fund या पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड)  में से एक का चुनाव करके उसमें निवेश करना हो,  तो आप क्या करेंगे?

आप NPS में निवेश करेंगे या PPF में?

यह करने के लिए NPS और PPF के बारें में बारीकी से जानना ज़रूरी है |

आइये देखते हैं NPS और PPF में से किसमें निवेश करना आपके लिए लाभकारी होगा |

PPF vs. NPS (पीपीएफ vs. एनपीएस)

NPS vs PPF PPF vs NPS hindi एनपीएस पीपीएफ निवेश

जानिये क्या हैं NPS में निवेश करने के टैक्स बेनेफिट्स

आपको क्या करना चाहिए? NPS या PPF?

मुझे PPF बेहतर लगता है|

इस बात की कई वजह हैं|

PPF एक debt प्रोडक्ट के हिसाब से बहुत अच्छे रिटर्न्स देता है | रिटर्न्स पर कोई टैक्स भी नहीं देना होता |

हालांकि अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश कर रहे हैं, तो आपको equity प्रोडक्ट्स में भी निवेश करना चाहिए |

परन्तु इसका मतलब ये नहीं की आप NPS में निवेश करें | इक्विटी (equity) में निवेश करने के और भी तरीके हैं | जैसे की आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं |

NPS में कई बंधन हैं | आप रिटायरमेंट से पहले पैसा नहीं निकाल सकते | अगर निकालते हैं, तो 80% राशि से Annuity प्लान खरीदना होगा | रिटायरमेंट के बाद कुछ टैक्स भी देना पड़ सकता है |

परन्तु NPS जो टैक्स बेनिफिट देता है, उसको भी नज़रन्दाज़ न करें |

मैं यह भी कहना चाहूँगा की आपको केवल टैक्स बचाने के लिए लिए निवेश नहीं करना चाहिए|

मेरे विचार से NPS में 50 हज़ार से ज्यादा निवेश न करें क्योंकि NPS का जो exclusive टैक्स बेनिफिट है वह केवल 50,000 रुपये तक ही है | इसमें भी यह उन लोगों के लिए ज्यादा लाभकारी होगा जो की 30% टैक्स ब्रेकिट में आते हैं|

NPS में केवल अपने रिटायरमेंट के लिए ही निवेश करें | किसी और गोल के लिए निवेश न करें क्योंकि आप अपना इन्वेस्टमेंट रिटायरमेंट से पहले निकाल नहीं सकते|

हालांकि PPF में से आप रिटायरमेंट से पहले भी अपनी जमा राशि निकाल सकते हैं, बेहतर होगा की आप PPF को अपने रिटायरमेंट के लिए बचा कर रखें|

PPF में आप एक साल में 1.5 लाख से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते| और NPS में ५० हज़ार से ज्यादा करना नहीं चाहिए| इसका मतलब यह हुआ की आप NPS और PPF में 2 लाख से ज्यादा का निवेश नहीं कर सकते (आपको नहीं करना चाहिए)|

तो अगर आपको 2 लाख से ज्यादा निवेश करना है, तो आपको NPS और PPF के परे देखना होगा| आपको इनमें से किसी एक का ही चुनाव नहीं करना | आप दोनों में निवेश कर सकते हैं|

मेरा मतलब यह नहीं है की आप अगर 2 लाख तक निवेश कर सकते हों, तो केवल NPS और PPF में ही निवेश करें| अपने पोर्टफोलियो को diversify करें | अपने पोर्टफोलियो में विविधता लायें|

अपने इन्वेस्टमेंट्स को NPS और PPF तक सीमित न करें | इनके परे भी देखें |

खासकर अगर आपका रिटायरमेंट में अगर अभी काफी समय है तो, equity म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना पर ज़रूर विचार करें|

Filed Under: NPS, PPF, Tax Planning Tagged With: National Pension Scheme, NPS, PPF, Public Provident Fund

5 साल बाद बंद कर सकते हैं अपने PPF खाते को

by दीपेश 2 Comments

अगर आपको लगता है कि आप 15 साल से पहले अपने पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) को बंद नहीं कर सकते, तो आप सही नहीं हैं।

पीपीएफ खाते को अब आप समय पूर्व बंद कर सकते है। 18 जून 2016 की अधिसूचना में, सरकार ने कुछ शर्तों के अधीन पीपीएफ खाते को समयपूर्व बंद होने की अनुमति प्रदान कर दी है।

पढ़ें: PPF खाते के बारे  में पूरी जानकारी

पहले PPF खाता केवल 15 साल बाद ही बंद किया जा सकता था| मतलब की, जिस वर्ष में खाता खोला गया है, उस वित्तीय वर्ष के अंत से 15 वर्षों के बाद बंद किया जा सकता है|

अगर आपने 20 अगस्त 2012 को खाता खोला है, तो आप 31 मार्च, 2028 से पहले अपना खाता बंद नहीं कर सकते।

हालांकि पीपीएफ खाते से आप तीसरे साल से लोन ले सकते हैं और सांतवे साल से आंशिक निकासी (partial withdrawal) की सुविधा भी उपलब्ध है, परन्तु इस तरह आप केवल अपनी जमा राशि का कुछ अंश भर ही पासकते हैं|

पढ़ें: PPF खाते से कैसे लेंलोन और किन बातों का रखें ध्यान

अब, कुछ शर्तों के अधीन 15 वर्षों के पूरा होने से पहले पीपीएफ खाते का समयपूर्व बंद होने की अनुमति है। आप (समयपूर्व) अपने पीपीएफ अकाउंट या उस पीपीएफ अकाउंट को बंद कर सकते हैं, जहां आप अभिभावक (Guardian) हैं।

परन्तु हाँ, अगर आप समय पूर्व अपना PPF account बंद कर रहे हैं, तो आपको कुछ नुकसान (जुर्माना) भुगतना होगा| There is penalty in case of premature closure of PPF account.

आप सरकार की अधिसूचना यहाँ पढ़ सकते हैं।

पीपीएफ खाते की समय-सीमा समाप्त करने की शर्तें क्या हैं? Pre-conditions for Premature closure of PPF account

आप अपने पीपीएफ खाते को ऐसे ही बंद नहीं कर सकते। पीपीएफ के समयपूर्व बंद करने की अनुमति केवल चिकित्सा उपचार और उच्च शिक्षा के लिए है और वह भी तब जब की आपका PPF अकाउंट पांच साल पुराना हो|

आप अपने PPF अकाउंट को समय से पहले (15 साल से पहले) बंद करने की यह हैं शर्तें|

  1. यदि आपको, आपके पति/पत्नी, बच्चों या माता-पिता को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, और उनके उपचार के लिए धन की आवश्यकता है, तो आप PPF account समय से पहले बंद कर सकते हैं। आपको ज़रूरी दस्तावेज (supporting documents) देने होंगे|
  2. यदि खाताधारक या माइनर (minor) खाता धारक की उच्च शिक्षा के लिए राशि की आवश्यकता है। आपको भारत या विदेश में उच्च शिक्षा के मान्यता प्राप्त संस्थान से सहायक दस्तावेजों (शुल्क बिल, प्रवेश पत्र आदि) को दिखानाहोगा। इसका मतलब आपको यह साबित करना होगा की आपका एडमिशन (admission) उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी मेंहो गया है| मेरे अनुसार आप अपने बच्चों की शिक्षा के लिए आप अपने खाते को बंद नहीं कर सकते| अगर PPF खाता बच्चे के नाम पर है, तो उस खाते को कर सकते हैं|
  3. PPF अकाउंट को कम से कम 5 साल पूरे हो जाने चाहिए| पांच साल पूरे होने से पहले आप अपना PPF account किसी भी स्तिथि में बंद नहीं कर सकते|

जुर्माना (Penalty) कितनी होगा?

आपके द्वारा पीपीएफ में निवेश किए गए सभी वर्षों के लिए, आपको 1% कम ब्याज दर मिलेगी। इसलिए, अगर वित्त वर्ष 2011 के लिए पीपीएफ की ब्याज दर 8% थी, तो आपको वित्त वर्ष 2011 के लिए केवल 7% मिलेगा। यदि वित्त वर्ष 2013 में ब्याज दर 8.8% पीए थी, तो आपको केवल 7.8 % मिलेगा ।

शायद आपको इसका असर बड़ा न लगे| परन्तु असर काफी बड़ा हो सकता है|

एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं|

मान लीजिए कि आप 1 अप्रैल को अपने पीपीएफ खाते में हर साल ( 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं। सरलता के लिए, हम मान लेते हैं कि पीपीएफ की ब्याज दर इन वर्षों के दौरान 8% पर स्थिर रहती है। आप 12 साल केलिए निवेश करते हैं और 13 वें वर्ष की शुरुआत में खाता बंद कर चुके हैं।

12 वर्ष के अंत में, आपकी जमा राशि 30.74 लाख रुपये हो जायेगी। हालांकि, यदि आप 12 वर्ष के अंत में खाता बंद करते हैं तो आपको केवल 28.71 लाख रुपये मिलेगा। यह आपके पीपीएफ कॉर्पस पर 2.03 लाख रुपये या 6.6% का नुकसान है।

PPF account closure after 5 years PPF account band karna hai

यदि आपने 7 वें वर्ष के अंत में खाता बंद करते हैं , तो नुकसान 56,523 रुपये (14.45 लाख रुपये Vs 13.88लाख रुपये) या संचित धनराशि का 3.91 फीसदी हो गया होता।

आपके जमा राशि पर पर इस पेनल्टी का प्रभाव पीपीएफ में आपके निवेश पैटर्न और आपके पीपीएफ खाते की आयु पर निर्भर करेगा।

यह जुर्माना पीपीएफ उपभोक्ताओं को अपने पीपीएफ खाते को समय से पहले बंद करने से हतोत्साहित करने केलिए दिया गया है। और सरकार सही भी है| PPF रिटायरमेंट के लिए है और सरकार नहीं चाहती की आप खाता बंद करने से पहले कई बार सोचें|

पीपीएफ खाते के समयपूर्व बंद होने पर क्या टैक्स देना होगा?

कोई टैक्स नहीं देना होगा|

आपको क्या करना चाहिए?

हालांकि सरकार ने आपको PPF से 15 साल से पहले पैसे निकालने कि अनुमति दे दी है, परन्तु इसका मतलब यह नहीं है की आप इसका सुविधा का इस्तेमाल करें| PPF आपके रिटायरमेंट के लिए है| मेरी राय में पीपीएफ आपकी सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) में निवेश करने के लिए सबसे अच्छे निवेशों में से एक है।

आप यह तर्क दे सकते हैं कि यह आपका पैसा है और अगर आप इसे किसी परिवार के सदस्य के चिकित्सा उपचार के लिए नहीं इस्तेमाल कर सकते, तो इसका क्या फायदा? बिलकुल सही|

पर हाँ,  बहुत ज़रुरत पड़ने पर ही इस सुविधा का उपयोग करें|

ध्यान दे आपके पास PPF से आंशिक निकासी (partial withdrawal) और लोन के विकल्प भी हैं|

Filed Under: PPF Tagged With: PPF, PPF account closure before 15 years, PPF account ko 15 saalese pehle kaise band karein, Public Provident Fund

कैसे कर सकते हैं आप PPF का इस्तेमाल पेंशन के लिए?

by दीपेश 6 Comments

PPF (पीपीएफ) खाता ज्यादातर लोगों के लिए रिटायरमेंट के लिए पसंदीदा निवेश रहा है।

और इसकी वजह भी है|

PPF खाते में निवेश करने के पर आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है और मिलने वाला ब्याज कर मुक्त है। वापसी के समय भी कोई ता नहीं देना पड़ताI 15 साल की परिपक्वता अवधि (lock-in period और maturity period) की वहज से निवेश के लिए सही अनुशासन बना रहता है।

जब आप रिटायर होते हैं, तब आपको नियमित आय की ज़रुरत होती है| उसके लिए काफी लोग पेंशन पर भरोसा करते हैं| पेंशन उनके employer द्वारा हो सकती है या फिर कोई प्राइवेट प्लान के द्वारा|

क्या आप जानते हैं की आप अपने PPF अकाउंट का उपयोग भी पेंशन के लिए कर सकते हैं?

इस पोस्ट में मैं PPF के इस कम ज्ञात विशेषता पर चर्चा करूँगा|

चलिए पीपीएफ खाते के लिए परिपक्वता नियमों (PPF maturity rules) के साथ शुरू करते हैं। इस विषय में आप अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं|

पढ़ें: PPF खाता मेच्योर होने पर क्या हैं आपके विकल्प? (What are your options when PPF account matures?

PPF के लिए परिपक्वता नियम (PPF Maturity Rules)

PPF अकाउंट (पीपीएफ खाता) 15 साल बाद परिपक्व हो जाता है| PPF account matures in 15 years.

तो आप चाहें तो 15 साल बाद पूरी जमा राशि निकाल सकते हैं|

जिस वर्ष में PPF account खोला गया था, उस साल के अंत से 15 साल गिने जाते हैं|

यदि आप 15 दिसंबर, 2012 को PPF खाता खोलते हैं, तो आपका खाता 31 मार्च 2028 को mature होगा।

15 वर्ष पूरे होने के बाद आप अपने खाते को 5 वर्षों के किसी भी समय ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं। और यह आप कितनी भी बार कर सकते हैं|

इसलिए, आप 15 वर्षों की समाप्ति पर 5 वर्षों के ब्लॉक में पीपीएफ खाते का विस्तार (extend) कर सकते हैं|  उसके बाद आप 20 साल या 25 साल (या उसके बाद भी) की समाप्ति पर |

31 मार्च 2028 से 31 मार्च 2033 तक बढ़ा (extend) सकते हैं|

31 मार्च 2033 से 31 मार्च २०३८ तक बढ़ा (extend) सकते हैं|

और उसके बाद भी कितनी भी बार 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं|

PPF खाते की अवधि बढ़ने के दो तरीकों होते हैं।

#1 योगदान के बिना PPF खाते की अवधि बढ़ाना (Extension without Contribution)

इस विकल्प के तहत, आप अपने पीपीएफ खाते में और कोई योगदान नहीं कर पाएंगे। यह डिफॉल्ट विकल्प है। यदि आप परिपक्वता के बाद खाते को बंद नहीं करते हैं या एक वर्ष के भीतर योगदान के साथ विस्तार नहीं करते हैं, तो आपके PPF account को इस विकल्प के तहत स्वचालित रूप से विस्तारित (automatically extended without contribution) किया जाएगा।

एक बार पीपीएफ खाते की योगदान बिना अवधि बढाई गयी, तो आप कभी (5 साल बाद) उसे योगदान के साथ extend नहीं कर सकते| Once the PPF account is extended without contribution, it cannot be Extended with Contribution in the future.

आप हर वित्तीय वर्ष (financial year) में एक बार पैसे निकाल सकते हैं| आप कितनी ही राशि निकाल सकते हैं| राशि पर कोई सीमा नहीं है| आप पहले वर्ष में भी 80% या 90%  या सारा पैसा भी निकाल सकते हैं।

#2 योगदान के साथ PPF खाते की अवधि बढ़ाना (Extension with Contribution)

इस विकल्प के तहत, आपको पांच साल तक PPF खाते में नियमित योगदान करना होगा।

आप अगले पांच वर्षों में परिपक्वता पर शेष राशि का 60% तक वापस ले सकते हैं।

इसका मतलब अगर आपका PPF account मार्च 31 2028 को mature हुआ (और आपके खाते में 10 लाख रुपये थे) और आपने अपने PPF अकाउंट को योगदान के साथ बढ़ाया,  तो आप अगले पांच सालों में (मार्च 31 2033) तक 6 लाख रुपये निकाल सकते हैं|

यहाँ पर भी आप केवल हर साल केवल एक बार ही पैसे निकाल सकते हैं|

ध्यान रखें आप अगर PPF खाते को योगदान के साथ बढ़ाते हैं, तो आप अगली बार चाहें तो PPF account को बिना योगदान भी बढ़ा (extend without contribution) सकते हैं|

पढ़ें: पाएं PPF अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी

पढ़ें: PPF खाता मेच्योर होने पर क्या हैं आपके विकल्प?

PPF maturity rule PPF retirement pension

PPF अकाउंट को पेंशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं

यदि आप योगदान के बिना PPF (extend without contribution) का विस्तार करते हैं, तो आप चालाकी से अपने PPF खाते को पेंशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

आईये देखते हैं कैसे|

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपके पास एक ब्लॉक (15/20/25 साल) पूरा होने पर आपके PPF खाते में 25 लाख  रुपये हैं। उस समय मान लिए PPF की ब्याज़ दर 8% है|

इसका मतलब आपको उस साल 2 लाख रुपये (25 लाख x 8%) का कर मुक्त ब्याज प्राप्त होगा| आप साल के आखिर में (या फिर अगले साल की शुरुआत में) 2 लाख रुपये PPF से निकाल सकते हैं|

2 लाख रुपये निकालने के बाद भी आपके खाते में 25 लाख रुपये बचेंगे| आपकी मूल राशि अभी भी बरकरार है।

अगर ब्याज दर 8% पर कायम रहती है, तो आप जीवन भर हर साल 2 लाख रुपये निकाल सकते हैं| यह राशि कर मुक्त है|

PPF खाते से पैसे निकालने के लिए आप Form C (फॉर्म C) का इस्तेमाल कर सकते हैं|

किसी भी पेंशन योजना / वार्षिकी उत्पाद (annuity plan) में जिसे आप चुनते हैं, आपकी पेंशन आय पर आपकी आयकर स्लैब (income tax slab) के अनुसार टैक्स लगाया जाता है।

अगर आपको PPF account में 25 लाख रूपये ज्यादा लग रहे हैं, तो यह देखिये|

अगर आप 30 साल के हैं और हर साल 1 लाख रुपये (1.5 लाख रुपये तक डाल सकते हैं) हर साल जमा कर सकते हैं और PPF के ब्याज दर 8% है, तो 60 साल की आयु तक आपके PPF account में  तकरीबन 1.2 करोड़ रुपये जमा हो जायेंगे|

मैंने केवल 25 लाख का उदाहरण लिया है| जैसे आपकी जमा राशि बढ़ेगी, आपकी पेंशन भी बढ़ेगी|

बस एक समस्या है| वह यह की आप केवल साल में एक बार पैसे निकाल सकते हैं (हर महीने नहीं)| साथ ही PPF interest हर तीन महीने पर बदलता है| अगर PPF interest नीचे जाता है, तो आपकी जमा राशि भी कम होगी और PPF से सालाना आमदनी भी कम होगी|

पढ़ें: करोड़पति बनाने के लिए हर महीने कितना करना होगा निवेश?

एक बात का ध्यान रखें

PPF निवेश का एक अच्छा विकल्प है| तो PPF खाता खोलें और उसमें निवेश करें| आपके रिटायरमेंट के समय काफी उपयोगी साबित होगा|

परन्तु इसका मतलब यह नहीं है की आप केवल PPF में ही निवश करें|

अगर आपकी आयु ज्यादा नहीं  है, तो आपको PPF के साथ equity म्यूच्यूअल फण्ड में भी थोड़ा निवेश करना चाहिए|

Filed Under: PPF Tagged With: PPF, PPF account extension, PPF maturity rules, PPF pension, Public Provident Fund

PPF अकाउंट से कैसे लें लोन और किन बातों का रखें ध्यान? (PPF Loan in Hindi)

Last updated: जून 23, 2018 | by दीपेश Leave a Comment

हो सकता की आपको कभी पैसे की ज़रुरत हो पर आपके बैंक खाते में उस समय पैसा न हो| ऐसे समयमें आप क्या करेंगे? कुछ विकल्प हैं|

आप परिवार में किसी से या फिर अपने किसी मित्र से कुछ समय के लिए पैसे उधार ले सकते हैं| या अपने कुछ निवेश को बेच कर पैसे का इंतजाम कर सकते हैं| अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते, तो किसी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं| परन्तु पर्सनल लोन पर ब्याज की दर बहुत ज्यादा होती है|

इन सब तरीकों के अलावा भी कुछ तरीके हैं, जिनकी सहायता से आप ज़रूरी राश जुटा सकते हैं| मैंने अपनी पिछली पोस्ट में एक पोस्ट में इस बात पर चर्चा की थी की आप कैसे अपनी LIC पालिसी से लोन ले सकते हैं|

पढ़ें: कैसे ले सकते हैं अपनी LIC पालिसी से लोन? (Loan against LIC Policy)

अपने देश में काफी लोगों के पास LIC policy और PPF account होते हैं| अब LIC पालिसी से लोन के बारे में तो हम पहले चर्चा कर चुके हैं| इस पोस्ट में आईये जानते हैं की आप अपने PPF account से कैसे लोन ले सकते हैं|

तो अगर आप सोचते हैं की आपका PPF में निवेश 15 साल तक बाहर नहीं आ सकता, तो शायद यह पूरी तरह से सही नहीं है| ज़रुरत पड़ने पर आप PPF account से लोन ले सकते हैं या फिर कुछ पैसा निकाल भी सकते हैं (partial withdrawal)|

पढ़ें: पाएं PPF अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी (Complete Informatin about PPF Account in Hindi)

पीपीएफ लोन के बारे में पूरी जानकारी (Loan from PPF Account:Complete Information) 

जैसे की हमनें पिछली पोस्ट में देखा था की आप:

  1. PPF खाते से तीसरे साल से छठे साल (from the start of 3rd year till the end of 6th year) तक लोन ले सकते हैं| आपको लोन का भुगतान करना होगा| सांतवे साल से लोन नहीं ले सकते|
  2. सांतवे साल से आप कुछ पैसा PPF account (partial withdrawal) से निकाल सकते हैं| ध्यान दें यहाँ आपने पैसा निकाल लिया है| पैसा लौटाने की ज़रुरत नहीं है|

यदि आपको सांतवे वर्ष (7th year) से पहले अपने पीपीएफ खाते से आपातकालीन धन की आवश्यकता हो, तो निकासी (partial withdrawal) की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए आपको PPF खाते से लोन की सुविधा दी गयी है|

आप PPF अकाउंट से लोन की सुविधा कब ले सकते हैं? When can you take loan against PPF account?

जैसा की ऊपर लिखा है, आप तीसरे से छठे साल तक (from the start of 3rd year till the end of 6th year) लोन ले सकते हैं|

अब तीसरे साल का मतलब है, जिस वित्तीय वर्ष में आपने PPF account खोला है, उसके वर्ष के अंत से एक साल बाद| मतलब अगर आपने जुलाई 2014 में अपना PPF खाता खोला है, तो आप 1 अप्रैल 2016 से लोन ले सकते हैं|

और इस सुविधा का उपयग आप छठे साल तक, यानी की PPF खोलने वाले साल के अंत से 5 साल बाद तक| अगर आपने जुलाई 2014 में खाता खोला था, तो आप मार्च 31 2020 तक लोन ले सकते हैं|

PPF खाते से कितना लोन ले सकते हैं? How much loan can you take against PPF account?

आप पिछले साल के अन्त में जो PPF account में balance हैं, उसकी 25% प्रतिशत राशि तक का लोन ले सकते हैं|

अब इस को तो उदाहरण से समझने की ज़रुरत है|

मान लिए आप जुलाई 2014 में पीपीएफ खाता खोलते हैं|

तो आप 1 अप्रैल, 2016 से ऋण सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आप 31 मार्च, 2020 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

कितना लोन ले सकते हैं?

जुलाई 2014 से मार्च 31, 2015: आप लोन नहीं ले सकते|

1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक: 31 मार्च 2015 की जमा राशि का 25%

1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक: 31 मार्च, 2016 की जमा राशि का 25%

1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 तक: 31 मार्च, 2017 की जमा राशि का 25%

1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक: 31 मार्च, 2018 की जमा राशि का 25%

1 अप्रैल 2020 से आप लोन नहीं ले सकते|

1 अप्रैल 2020 से आप आंशिक निकास (partial withdrawal) कर सकते हैं|

PPF loan (पीपीएफ लोन) लेने के लिए क्या ज़रूरी है?

अगर आपने PPF में minimum contribution (न्यूनतम भुगतान)  नहीं किया है, तो आप लोन नहीं ले सकते| ऐसे मामले में पहले आपको अपना PPF अकाउंट नियमित (regularize) करना होगा| इसके लिए आपको कुछ पेनल्टी देनी होगी और बकाया राशि जमा करनी होगी|

साथ ही अगर आपने PPF से एक लोन लिया हुआ है और वह अभी तक बकाया है, तो भी आप PPF से लोन नहीं ले सकते|

ध्यान दे अगर आप PPF से लोन ले कर उसका पूरा भुगतान कर चुके हैं, तो आप लोन ले सकते हैं|

PPF लोन की ब्याज दर कितनी होती है? What is PPF loan interest rate?

आपको PPF की मौजूदा ब्याज दर से 2% अधिक ब्याज दर देनी होगी|

अगर PPF interest rate 8% p.a. चल रहा है, तो लोन आपको 10% p.a. पर मिलेगा|

अगर PPF interest rate 7.8% p.a. चल रहा है, तो लोन आपको 9.8% p.a. पर मिलेगा|

मान लिए PPF की ब्याज दर 8% p.a. चल रही है|

मान लिए की आपके PPF खाते में 5 लाख रूपए जमा हैं और आप एक लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो आपको 1 लाख पर 10% ब्याज  देना होगा| आपकी जमा राशि पर आपको 8% ब्याज मिलता रहेगा|

PPF से लोन का भुगतान कैसे किया जाता है? How to repay PPF loan?

PPF लोन का भुगतान सामन्य लोन से काफी अलग होता है|

आपको 36 महीने में लोन का पूरा भुगतान करना होगा| Repayment period of 36 months

आपको पहले principal (मूलधन) का भुगतान करना होगा| यह नियम काफी अलग है| आमतौर पर आपको EMI के द्वारा लोन का भुगतान करना होता है| EMI में principal और ब्याज का भुगतान एक साथ होता है|

आपको हर महीने भुगतान करने की ज़रुरत नहीं है|
जब आपके पास पैसा हो, तब आप principal का भुगतान कर सकते हैं| आप कई किश्तों में भी principal (मूलधन) का भुगतान कर सकते हैं|

एक बार principal का भुगतान हो जाता है, उसके बाद आपको ब्याज का भुगतान करना होगा| ध्यान दें की आपको ब्याज का भुगतान एक या दो मासिक किश्तों में करना होगा|

अगर आपने principal (मूलधन) का भुगतान कर दिया है, परन्तु ब्याज का भुगतान नहीं किया है, तो ब्याज आपकी जमा राशि में से काट लिया जाएगा|

अगर आपने principal (मूलधन) का भी भुगतान नहीं किया है (36 महीने के अन्दर), तो बकाया राशि पर आपको PPF interest rate से 6% ज्यादा ब्याज देना होगा| अगर PPF interest 8% है, तो आपको 14% ब्याज देना होगा| यह आपको तब तक देना होगा जब तक आप लोन का भुगतान नहीं कर देते| यह पेनल्टी ब्याज (दंड ब्याज) आपके PPF खाते से साल के अंत में काट लिया जाएगा|

अब आप लोन का भुगतान कैसे करेंगे?

कुछ मुश्किल काम नहीं है| जैसे आप PPF अकाउंट में पैसे जमा करते हैं, वैसे ही आपको लोन का भुगतान करना होगा|

आप Form B का इस्तेमाल करके लोन का भुगतान कर सकते हैं| आप फॉर्म में बता सकते हैं की पैसा आप खाते में जमा कर रहे हैं या लोन का भुगतान करने के लिए|

PPF लोन का आवेदन कैसे करें? How to apply for a loan against PPF account?

इसकी प्रक्रिया भी बहुत आसान है|

आपको Form D (फॉर्म D) भर कर अपनी बैंक शाखा (जहाँ आपने बैंक खाता खोला है) में जमा करना होगा|

अगर आपने SBI में PPF account खोला है, तो आप SBI PPF Loan form यहाँ डाउनलोड कर सकते हैं|

PPF लोन के क्या लाभ हैं और किन बातों का रखें ध्यान?

PPF लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड लोन के ब्याज से काफी कम है|
आपातकाल के मामलों में, PPF खाते के खिलाफ ऋण एक कम महंगा विकल्प साबित हो सकता है।

साथ ही आपको लोन के भुगतान में लचीलापन (flexibility) है| आपके ऊपर कोई EMI वाला प्रेशर (दबाव) नहीं होगा| आप अपनी सहूलियत के अनुसार तीन वर्षों के भीतर लोन का भुगतान कर सकते हैं|

इसके अलावा PPF से लोन लेना आसान होना चाहिए| कोई processing fee भी नहीं लगेगी|

परन्तु ध्यान दें| PPF लोन भी एक ऋण है| और अनावश्यक ऋण से बचना चाहिए।

कोशिश तो यही रहनी चाहिए की आपको PPF से लोन न लेना पड़े| परन्तु आपातकाल (emergency) के मामलों में ले सकते हैं|

Filed Under: Loans, PPF Tagged With: Loan Against PPF account, PPF, PPF account se kaise le loan, PPF Loan, PPF loan SBI, Public Provident Fund

PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)

Last updated: जून 14, 2019 | by दीपेश 189 Comments

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड (PPF या पीपीएफ) कई निवेशकों के लिए कई वर्षों से एक पसंदीदा निवेश रहा है।

और क्यों न हो?

  1. पीपीएफ में निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है|
  2. आकर्षक कर-मुक्त ब्याज (tax-free interest income) मिलता है|
  3. मेच्योरिटी के समय भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता|
  4. भारत सरकार की गारंटी होती है|

इसका मतलब PPF Exempt-Exempt-Exempt (EEE) निवेश है|अब इसमें सरकार की गारंटी भी जोड़ दी जाए, तो हो गया न PPF एक बेमिसाल निवेश|

इस पोस्ट में मैं PPF के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करूँगा और PPF (पीपीएफ) खातों के बारे में कुछ सामान्य प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास भी करूँगा।


कितने PPF (पीपीएफ) खाते खोल सकते हैं?

आप सिर्फ एक PPF (पीपीएफ) खाता खोल सकते हैं।

यदि दो खाते खोल दिए गए हैं, तो दूसरे खाते को अनियमित (irregular) माना जाएगा। दूसरे खाते में जमा राशि पर कोई भी ब्याज भी नहीं दिया जाएगा, जब तक कि दोनों खाते वित्त मंत्रालय द्वारा अनुमति नहीं प्राप्त करते है ।

आप संयुक्त नाम के तहत PPF (पीपीएफ) खाता खोल नहीं सकते। No joint account permitted in PPF.


क्या PPF (पीपीएफ) खाते खोलने के लिए अधिकतम आयु है?

PPF खाता खोलने के लिए कोई अधिकतम आयु नहीं है।


मैं PPF (पीपीएफ) खाता कहाँ खोल सकता हूँ?

आप पोस्ट ऑफिस (डाक घर) में PPF खाता खोल सकते हैं।

इसके अलावा आप सरकारी बैंक (SBI, Union बैंक, PNB, IDBI बैंक आदि) और कुछ निजी क्षेत्रीय बैंकों (ICICI बैंक और Axis बैंक) में PPF (पीपीएफ) खाता खोल सकते हैं।

आप अपने PPF (पीपीएफ) खाते को डाकघर से एक बैंक, एक बैंक से दूसरे बैंक या एक बैंक से डाकघर में स्थानांतरित (transfer) भी कर सकते हैं।

आप स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट से PPF अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (पीपीएफ खाता खोलने का फॉर्म) डाउनलोड कर सकते हैं|


PPF की ब्याज दर क्या है? What is the interest rate in PPF account?

PPF (पीपीएफ) खाते की ब्याज दर हर तीन महीने पर भारत सरकार द्वारा सूचित की जाती है। PPF interest rate is announced every quarter.

अभी की ब्याज दर (April 1, 2018) 8.0% p.a. है|

नवीनतम ब्याज दर जानने के लिए इस पोस्ट पर जाएँ|

PPF (पीपीएफ) के ब्याज की गणना महीने के 5 वें दिन और अंतिम दिन के बीच की न्यूनतम शेष राशि पर की जाती है। हालांकि गणना हर महीने की जाती है, ब्याज साल के अंत में ही आपके PPF अकाउंट में जमा (credited) होता है|

पढ़ें: PPF में कैसे होती हो ब्याज की गणना? (How is interest calculated in PPF account?)

इस मतलब यह हुआ की कोई मासिक चक्रवर्ती ब्याज  (monthly compounding) नहीं होती|


हर वर्ष कितना निवेश कर सकते हैं PPF में?

एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम योगदानः 500 रुपये (Minimum contribution per financial year: Rs. 500)

एक वित्तीय वर्ष अधिकतम योगदान: 1.5 लाख रुपये (Maximum contribution per financial year: Rs. 1.5 lacs)

आप एक वर्ष में अधिकतम 12 बार जमा कर सकते हैं। आप एक बार में 5 रुपये या उससे अधिक राशि जमा करनी होगी|

आपको हर बार एक सामान राशि जमा करने की ज़रुरत नहीं है|

परन्तु एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते|

आप अपने बच्चों के लिए भी PPF खाता खोल सकते हैं| ध्यान रखें की Minor (अवयस्क) बच्चों के account में Guardian होना ज़रूरी है|

अब अगर आपने अपने बच्चों के लिए भी PPF account खोला है और उस account में आप अभिभावक (Guardian) हैं, तो अपने PPF account में और अपने बच्चों के PPF account में एक साल में डेढ़ लाख रूपये (Rs 1.5 lacs) से ज्यादा नहीं जमा कर सकते|

अगर 1.5 लाख से ज्यादा रुपये जमा कर दिए, तब क्या होगा?

अगर किसी तरह 1.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा कर भी देते हैं, तो अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

मान लीजिये आपने अपने PPF account में एक लाख रुपये जमा कर दिए हैं, तो बचे हुए साल (financial year) में अपने या अपने बच्चों के account में (जहाँ आप अभिभावक हैं) 50 हजार से ज्यादा जमा नहीं कर सकते| ध्यान रखें केवल वही PPF account गिने जायेंगे जहाँ आप Guardian हैं|

पढ़ें: क्या आपको अपने बच्चों के लिए PPF अकाउंट खोलना चाहिए?

पढ़ें: बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि खाते की पूरी जानकारी

मेरा PPF (पीपीएफ) खाता कब परिपक्व होता है? When does PPF account mature?

जिस वित्तीय वर्ष में आपने PPF खाता खोला है, उस वर्ष के अंत से 15 साल बाद PPF अकाउंट मेच्योर (परिपक्व) होता है| उदाहरण के लिए, यदि आपने 20 जून, 2016 को खाता खोल दिया है, तो आपका PPF (पीपीएफ) खाता 31 मार्च, 2032 को परिपक्व होगा।

परिपक्वता पर, आपके पास तीन विकल्प हो सकते हैं:
1. अपना खाता बंद करें और संपूर्ण जमा राशि वापस ले लें|
2. किसी भी आगे के योगदान के बिना 5 वर्षों की अवधि के लिए PPF (पीपीएफ) खाता बढ़ाएं| (Extension without Contribution)
3. आगे के योगदान के साथ 5 वर्षों की अवधि के लिए PPF (पीपीएफ) खाता बढ़ाएं (Extension with Contribution)

कैसे PPF खाते की अवधि बढाई (extend) जाती है और इसके क्या नियम हैं, यह जानने  के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं|

पढ़ें: PPF खाता मेच्योर होने पर क्या हैं आपके विकल्प?

PPF (पीपीएफ) खाते को 15 साल से पहले बंद करने की अनुमति है| Premature Closure of PPF account

अब प्रावधान किया गया है की आप 15 साल पूरे होने से पूर्व भी अपना PPF account बंद कर सकते हैं| परन्तु इसकी कुछ शर्ते हैं|

PPF खाता आप 5 साल बाद कुछ मामलों में बंद कर सकते हैं| PPF (पीपीएफ) खाता परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए या फिर खाताधारक की उच्च शिक्षा के लिए बंद किया जा सकता है।

ध्यान रखें की PPF खाता जल्दी बंद करने के लिए आपको कुछ जुर्माना भी देना होगा|

PPF (पीपीएफ) में निवेश किए गए सभी वर्षों के लिए 15 साल से पहले बंद होने पर ब्याज दर का 1% जुर्माना आता है। आपको हर साल एक प्रतिशत कम रिटर्न मिलेगा| PPF (पीपीएफ) खाते को समय से पहले बंद करने के बारे में और आप यहाँ पढ़ सकते हैं|  अंग्रेजी में यहाँ पढ़ें|

क्या मैं 15 साल से पहले अपने PPF (पीपीएफ) खाते से पैसे निकाल सकता हूं? (Partial withdrawal from PPF)

हाँ, आप निकाल सकते हैं परन्तु सांतवे साल से|

इसका मतलब जिस वर्ष में आपने अकाउंट खोला, उस वर्ष के अन्त से पांच साल बाद आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं|

एक उदाहरण की सहायता से देखते हैं|

अगर जुलाई 2014 में खाता खोला गया था, तो आप 1 अप्रैल 2020 से कुछ राशि अपने PPF खाते से निकाल सकते हैं|

आप 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक: आप मार्च 31, 2017 और मार्च 31, 2020 को PPF खाते का balance (जो भी कम है), उसका 50% तक निकल सकते हैं|

आप 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक: आप मार्च 31, 2018 और मार्च 31, 2021 को PPF खाते का balance (जो भी कम है), उसका 50% तक निकल सकते हैं|

15 साल के बाद नियम आसान हो जाते हैं। अगर आपने extension with contribution का चुनाव किया है, तो आप अगले पांच सालों में परिपक्वता के समय PPF की जमा राशि का 60% हिस्सा तक निकाल सकते हैं।

अगर आपने extension without contribution का चुनाव किया है, तो पैसा निकालने पर कोई पाबंधी नहीं है| आप चाहें तो सारा पैसा भी निकाल सकते हैं|

पर याद रखें, प्रति वर्ष केवल एक बार ही पैसा निकाल सकते हैं।

क्या मैं अपने PPF (पीपीएफ) खाते से लोन ले सकता हूँ? Loan against PPF account

हाँ, आप PPF खाता खोलने के तीसरे साल से छठे साल तक लोन ले सकते हैं|

इसका मतलब जब आपने खाता खोला, उस साल के अंत के एक साल बाद से लेकर 5 साल बाद तक आप अपने PPF खाते से लोन ले सकते हैं|

छठे साल के बाद से आप लोन नहीं ले पायेंगे| ऐसा इसीलिए क्योंकि उसके बाद आप अपने PPF खाते से पैसे निकाल सकते हैं (partial withdrawal permitted from 7th year).

अब कितना लोन ले सकते हैं, यह एक उदाहरण की सहायता से देखते हैं|

मान लें कि आप अपने PPF (पीपीएफ) खाते को जुलाई 2014 में खोलते हैं, तो आप 1 अप्रैल, 2016 से लोन ले सकते हैं। आप 31 मार्च, 2020 तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक: 31 मार्च, 2015 को आपके PPF account के balance  के 25% तक का आप लोन ले सकते हैं| You can take loan upto 25% of PPF balance as on March 31, 2015.

1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक: 31 मार्च, 2016 को आपके PPF account के balance  के 25% तक। You can take loan upto 25% of PPF balance as on March 31, 2016.

1 अप्रैल 2020 के बाद से आप लोन नहीं ले पायेंगे|

आपको PPF की ब्याज दर से 2% ज्यादा ब्याज देना होगा| लोन का भुगतान आपको 36 महीनों में करना होगा|

PPF के लोन का भुगतान (repayment) दूसरे लोन के भुगतान से काफी अलग होता है| इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़ सखते हैं| अंग्रेजी में यह पोस्ट पढ़ सकते हैं|

PPF में निवेश करने पर टैक्स बेनेफिट्स (PPF Tax Benefit in Hindi)

PPF Exempt-Exempt-Exempt (EEE) निवेश है|

आप प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं| यह आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 80C के तहत है|

ध्यान रखें टैक्स बेनिफिट केवल आपके PPF account में निवेश के लिए ही नहीं हैं|

अगर आप अपने बच्चों या पति/पत्नी के PPF अकाउंट में भी निवेश करते हैं , तब भी आप टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|

PPF पर मिलने वाला ब्याज कर-मुक्त है|

साथ ही जब आप PPF खाते से पैसे निकालते हैं (मेच्योरिटी या या उसके अलावा), तब भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता|

पढ़ें: कैसे होता है इनकम टैक्स कैलकुलेट? (How to calculate Income Tax Liability?)

क्या एक परिवार के रूप में आप 1.5 लाख से ज्यादा रुपये आप PPF account में डाल सकते हैं?

वैसे तो आप एक साल में PPF में 1.5 लाख रुए से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते|

परन्तु अगर आप चाहें तो परिवार के तौर पर ज्यादा निवेश कर सकते हैं|

अगर आप विवाहित हैं, तो अपने account में 1.5 लाख और अपने पति/पत्नी के खाते में 1.5 लाख रुपये डाल सकते हैं| कुल मिला कर हुए 3 लाख|

अगर आपके बच्चे हैं, तो आप उनमें से एक के PPF खाते में अभिभावक (guardian) हो सकते हैं, जबकि आपका पत्नी  दूसरे बच्चे के PPF (पीपीएफ) खाते में अभिभावक हो सकती  है। आपके PPF (पीपीएफ) खाते और पहले बच्चे के PPF (पीपीएफ) खाते के तहत कुल योगदान 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है।

इसी तरह, आपके पति / पत्नी के PPF (पीपीएफ) खाते और दूसरे बच्चे के PPF (पीपीएफ) खाते में कुल योगदान 1.5 लाख तक हो सकता है। यदि आपकी पत्नी  काम कर रही  है और PPF (पीपीएफ) अपने खुद के पैसे से योगदान देती  है, तो वह धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट ले सकती हैं।

इस प्रकार, आप PPF (पीपीएफ) खाते में प्रति वर्ष 3 लाख रुपये का योगदान दे सकते हैं।

अगर आपके बच्चों की आयु 18 वर्ष से ज्यादा है, तो उसमें कोई अभिभावक नहीं होगा| इस केस में आप अपने, अपने पति या पत्नी और अपने दोनों बच्चों के खाते में 1.5 लाख रुपये डाल सकते हैं| कुल मिला कर हुआ निवेश 6 लाख रुपये|

ध्यान रखें टैक्स बेनिफिट आपको 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं मिलेगा|

किस फॉर्म का करें इस्तेमाल?

PPF complete information PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी 1

आप SBI की वेबसाइट से इन सभी प्रकार के SBI PPF फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं|

क्या अनिवासी भारतीय (NRI) PPF खाता खोल सकते हैं?

NRI PPF खाता खोल नहीं सकते हैं|

परन्तु जो account उन्होंने NRI बनाने से पहले खोलें हैं, ऐसे PPF अकाउंट परिपक्वता (मेच्योरिटी) तक चलाया जा सकते हैं|

उसके बाद आप कुछ भी पैसा PPF account में जमा नहीं कर सकते हैं| अगर करते हैं, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा|

NRI को PPF (पीपीएफ) खाते में 15 साल की प्रारंभिक परिपक्वता अवधि (या 5 साल के विस्तार(Extension) की समाप्ति) के बाद जमा करने की अनुमति नहीं है|

पढ़ें: NPS vs PPF

पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? (Mutual Fund in Hindi)

पढ़ें: कैसे करें PPF खाते का पेंशन के लिए उपयोग?

पढ़ें: PPF vs. ELSS

Filed Under: PPF Tagged With: PPF, ppf in hindi, ppf ke baare mein jankari, Public Provident Fund

  • Page 1
  • Page 2
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy