हम सभी जानते हैं की PPF account 15 साल बाद मेच्योर (Mature) होता है|
दरअसल, आपका PPF account आपने जिस वित्तीय वर्ष (Financial year) में खोला है, उस वित्तीय वर्ष के ख़तम ने के 15 साल बाद मेच्योर होता है|
मान लीजिये आपने अपना PPF account 10 जुलाई, 2012 को खोला| कह Financial year मार्च 31, 2013 को ख़तम होगा. और आपका PPF account March 31, 2028 को मेच्योर होगा|
आप चाहें तो अपना सारे पैसा निकाल कर PPF account बंद कर सकते हैं|
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आपको 15 साल बाद अपना PPF account बंद करना होगा|
आप चाहें तो अपने PPF account को 5 साल के blocks में extend कर सकते हैं| जैसे की 20 साल, 25 साल, 30 साल etc.
और यह आप कितनी बार भी कर सकते हैं|
15 साल पूरे होने पर 5 साल के लिए कर सकते हैं| फिर जब 20 साल हो जायेंगे तो और 5 साल के लिए कर सकते हैं| इसी तरह आप जब तक चाहें, अपने PPF account की अवधी बढ़ाते रह सकते हैं|
PPF account की अवधी कैसे बाधाएं? (How to extend PPF account on maturity?)
PPF account की अवधि बढ़ने के दो तरीकें हैं|
- With Contribution (आप निवेश करते रह सकते हैं)
- Without Contribution (आप और निवेश नहीं कर सकते)
जब आप PPF account extend करते हैं (अवधि बढ़ाते हैं), तो आप साल में एक बार अपने PPF account में से पैसे निकाल सकते हैं|
Extension of PPF Account (with Contribution)
ऐसा करने पर आप अगले पांच सालों में account extend करते समय अपने PPF account में जमा राशि का 60% प्रतिशत तक हिस्सा निकाल सकते हैं|
निकालना ज़रूरी नहीं है|
ध्यान रखें आप एक साल में केवल एक बार ही निकाल सकते हैं| तो अगले पांच सालों में आप अधिकतम पांच बार ही पैसे निकल सकते हैं|
परन्तु कुल मिलाकर आप 60% (PPF account करते समय जमा राशि) तक ही निकाल सकते हैं|
एक बात का ध्यान रखें|
ऐसा (with Contribution mode में extend करने के लिए) करने की लिए आपको PPF account मेच्योर होने के एक साल के भीतर एक फॉर्म भर कर with Contribution mode में extend करना होगा|
ऐसा न करने पर, आपका PPF account खुद ब खुद (automatically) Without Contribution mode में extend कर दिया जाएगा|
और एक बार आपका account Without Contribution mode में extend हो गया, तो फिर आप कभी भी उसे With Contribution में extend नहीं कर सकते|
Extension of PPF Account (without Contribution)
यह default option है|
अगर आप PPF account मेच्योर होने के एक साल के भीतर न तो account को बंद करते हैं और न ही उसे With Contribution mode में extend करते हैं, तो आपका PPF account automatically Without Contribution mode में extend हो जायगा|
यहाँ आप कुछ निवेश नहीं कर पायेंगे|
परन्तु इस केस में आपके ऊपर पैसा निकलने में कोई बाधा नहीं है|
आप चाहें तो एक बार में सारा पैसा निकाल सकते हैं|
बस एक रोक है, की आप एक साल में केवल एक बार निकाल सकते हैं|
आपको अपने PPF account में balance पर ब्याज (interest) मिलता रहेगा|
तो PPF account मेच्योर होने पर, अपनी ज़रुरत के हिसाब से फैसला करें की आपको क्या करना चाहिए|
kuldeep singh says
mera ppf a/c matucture ho chuka h , kya m all credit amount nikalkr aage 5 saal k liye extend kr sakta hu.
दीपेश says
कुलदीप जी,
अगर आप अपने खाते में आगे भी योगदान करना चाहते हैं, तो आप अगले 5 वर्ष में 15वें बर्ष के अंत में जमा बैलेंस की 60% राशि ही निकाल सकते हैं|
B.s meena says
मैने नाबालिग बेटी के नाम ppf खाता खोला है मेच्योरिटी के बाद 5-5 वर्ष के बलोक कितने बार बढ़ाने में ले सकते हैं
दीपेश says
कितनी बार भी बढ़ा सकते हैं|
Prem Kumar says
मैंने PPF Account को With Contribution 5 Year extend किया है।मै प्रति वर्ष account में कितना deposits कर सकता हूं।
दीपेश says
1.5 लाख रुपये| अधिकतम राशि के नियम में कोई परिवर्तन नहीं आता|