PPF काफी लोगों का पसंदीदा investment है| कुछ लोग अपने लिए तो account खोलते ही हैं पर अपने बच्चों के लिए भी PPF account खोल देते हैं| क्या ऐसा करना चाहिए?
क्या आपको अपने बच्चों के लिए PPF अकाउंट खोलना चाहिए?
मेरी राय है की आपको अपने बच्चों के लिए भी PPF Account खोलना चाहिए|
इस बात की कई वजह है|
- PPF एक बहुत ही अच्छा debt investment है|
- रिटर्न भी अच्छा मिलता है और interest पर टैक्स भी नहीं देना होता|
- और सबसे बड़ी बात की 15 साल पूरे होने के बाद PPF account बहुत flexible भी हो जाता है|
मेरा मतलब यह है की PPF में पहले 15 साल पैसे निकालने में काफी रोक हैं| परन्तु एक बार आपके account के 15 साल पूरे हो जाते हैं, तो पैसा निकालना काफी आसान हो जाता है| इस बारे में और जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े|
पढ़ें: PPF account के 15 साल पूरे होने पर क्या हैं आपके विकल्प?
बच्चों के लिए PPF account खोलने के क्या फ़ायदे हैं?
जल्दी account खोल देने से 15 साल का timer जल्दी शुरू हो जाता है|
अगर आपने बच्चे के पैदा होते ही account खोल दिया, तो उसके 15-16 साल के होने तक 15 साल पूरे हो जायेंगे| बच्चों के कॉलेज की पढाई का खर्चा भी उसी टाइम ही आता है|
तो आप अपने बच्चों की पढाई के लिए उसी के PPF account से की पैसे निकाल सकते हैं|
और आपका बच्चा जब व्यस्क हो जाएगा तो वेह इसी account को चालू रख सकता है|
जैसे से हमने अपनी पिछली पोस्ट में देखा था की 15 साल के बाद PPF account काफी लचीला (flexible) हो जाता है| आप चाहें तो उसी account में निवेश करते रह सकते हैं और ज़रुरत पड़ने पर काफी हद तक पैसे निकाल भी सकते हैं|
अगर आप 15 साल बाद account बंद करना चाहते हैं, तो कर सकते है और सारा पैसा निकाल सकते हैं|
या फिर आप उसे With Contribution mode में एक्सटेंड कर सकते हैं| इस तरीके में आप PPF अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं और अगले 5 साल में अपने account से extend करते समय जमा रस्शी का 60% प्रतिशत तक निकाल भी सकते हैं|
या फिर आप अपने account को Without Contribution mode में extend कर सकते हैं| इस तरीके में आप PPF अकाउंट में पैसे जमा नहीं कर सकते| पर आप जब चाहें कितना भी पैसा निकाल सकते हैं|
तो आप देख सकते है की अगर अकलमंदी से PPF account इस्तेमाल किया जाए, तो काफी कारगर साबित हो सकता है|
कितना निवेश कर सकते हैं?
आप एक वित्तीय वर्ष (Financial year) में अपने PPF account में डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपये से ज्यादा जमा नहीं कर सकते|
Minor (अवयस्क) बच्चों के account में Guardian होना ज़रूरी है|
अब अगर आपने अपने बच्चों के लिए भी PPF account खोला है और उस account में आप Guardian हैं, तो अपने PPF account में और अपने बच्चों के PPF account में एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं जमा कर सकते|
अगर किसी तरह कर भी देते हैं, तो अतिरिक्त राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा|
मान लीजिये आपने अपने PPF account में एक लाख रुपये जमा कर दिए हैं, तो बचे हुए साल (financial year) में अपने या अपने बच्चों के account में (जहाँ आप Guardian हैं) 50 हजार से ज्यादा जमा नहीं कर सकते|
ध्यान रखें केवल वही PPF account गिने जायेंगे जहाँ आप Guardian हैं|
ध्यान रखें
- आपको अपने बच्चों के PPF account में निवेश करने पर भी Section 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है|
- जब आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाएगा, तो account उसके नाम पर हो जाएगा और वह उस PPF account को operate कर सकता है|
- ऐसा होने पर आप उस account में Guardian नहीं रहेंगे| और उसके बाद से अगर आप ऐसे व्यस्क ( adult) बच्चे के account में पैसे जमा करेंगे, तो वह आपके 1.5 लाख की लिमिट में नहीं गिना जाएगा| परन्तु आपको टैक्स बेनिफिट मिलेगा|
आपको क्या करना चाहिए?
बच्चों के लिए PPF अकाउंट तो खोल ही दीजिये और कम से कम minimum contribution (निवेश) करते रहे|
कम से कम आपका 15 साल की घड़ी (timer) चालु हो जायेगी|
गौरतलब है की PPF account में पहले साल में जमा राशि 15 साल तक अटक जाती है|
परन्तु जो राशि आपने दसवें साल में जमा करी, वह केवल 5 साल तक ही अटकती है|
और जो आपने पन्द्रहवां साल (15th year) में जमा करी, वेह एक साल की ब्लाक रहती है|
तो अगर आपका PPF account मेच्योर होने वाला है, तो उसमें आप Short term money भी निवेश कर सकते हैं|
परन्तु एक बात का ध्यान रखें: PPF mein निवेश करने का मतलब यह नहीं है की बच्चों के पढाई या शादी के लिए कहीं और निवेश न करें| अगर बच्चों की कॉलेज की पढाई में अभी काफी समय है तो equity mutual funds में निवेश करने पर ज़रूर विचार करें|
किताबों के सुझाव
रिटायर रिच: प्रतिदिन 40 रुपये का निवेश करें
छवि क्रेडिट: Pixabay
प्रातिक्रिया दे