इस पोस्ट में हम देखेंगे कि आप अपने NPS अकाउंट में कैसे ऑनलाइन योगदान (निवेश) कर सकते हैं।
यदि आपने अपना NPS खाता किसी बैंक या किसी अन्य Point of Presence (PoP के माध्यम से खोला है, तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन योगदान कर सकते हैं।
यदि आपने किसी broker जैसे की ICICIDirect के माध्यम से खोला है, तो उस मामले में भी, आप NPS योगदान उस वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते हैं।
कई NPS ग्राहकों ने अपने एम्प्लॉयर (सरकार या कॉर्पोरेट) के माध्यम से अपने खाते खोले हैं। उन मामलों में मैंने NPS में ऑनलाइन योगदान करने के बारे में थोड़ी परेशानी देखी है।
अब आपने अपना NPS account चाहे कैसे भी खोला हो, मैं इस पोस्ट में ऐसे तरीके की चर्चा करूँगा जिससे आप अपने NPS account में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं|
पढ़ें: क्या हैं NPS में निवेश करने के टैक्स बेनेफिट्स?
कैसे करें NPS में ऑनलाइन निवेश? How to Invest online in NPS?
- eNPS पोर्टल पर जाएं (https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html)
- “Contribution” पर क्लिक करें।
- आपको अपने PRAN और जन्म तिथि डालनी होगी।
- OTP (one time password) आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भेजा जाएगा।
- आपको OTP दर्ज करने के बाद ”Submit” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको NPS अकाउंट (Tier -1 या Tier -2) और अपनी योगदान (निवेश) राशि बतानी होगी।
- आप बाद में भुगतान कर सकते हैं।
इन बातों का ध्यान रखें
- ऐसा करने पर PoP contribution charge (शुल्क) लागू नहीं होगा।
- परन्तु अगर आपने अपना NPS account किसी PoP (बैंक, broker आदि) के माध्यम से खोला है, तो PoP service charge का भुगतान करना होगा| यह शुल्क आपकी निवेश राशि का 05% होगा| न्यूनतम 5 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये। यदि आपने खाते को eNPS द्वारा आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खोला है, तो यह शुल्क लागू नहीं होगा।
- क्योंकि आप ऑनलाइन निवेश कर रहे हैं, इसीलिए आपको कुछ Payment Gateway charge (शुल्क) देना पड़ सकता हैं| शुल्क इस बात पर निर्भर करेगा की आप कैसे भुगतान कर रहे हैं|
- नेट बैंकिंग (Net Banking): 60 पैसे + 18% GST
- डेबिट कार्ड (Debit card): निवेश राशि का8% + 18% GST
- क्रेडिट कार्ड (Credit Card): निवेश राशि का 9% + 18% GST
यदि आप शुल्क बचाने की लिए eNPS के जरिए निवेश कर रहे हैं, तो आपको नेट बैंकिंग (Net Banking) के माध्यम से भुगतान करना चाहिए। डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना काफी महंगा होगा।
NPS अकाउंट में ऑनलाइन निवेश करने का दूसरा तरीका
ऊपर दिये गए विधि के तहत, आपको अपने खाते में योगदान करने के लिए अपने NPS अकाउंट में लॉग इन करने की आवश्यकता नहीं थी।
लेकिन आप NPS में निवेश करने के लिए CRA (NSDL या Karvy) की website में लॉग इन कर के बाद भी कर सकते हैं|
- आपको PRAN/ आईपिन (IPIN) के साथ लॉगिन करना होगा। आप सीधे इस लिंक पर जा सकते हैं (https://cra-nsdl.com/CRA/)
- आपको Subscriber के रूप में लॉग इन करना होगा
- “Contribute Online” पर क्लिक करें|
- आपको पहले तरीके के तीसरे step पर आ जायेंगे। इसके बाद आपको उसी प्रक्रिया का पालन करके निवेश कर सकते हैं|
ध्यान दें कि यह ऑनलाइन निवेश के तरीके उन निवेशकों के लिए काम करेनेगे जिनका CRA NSDL है l हाल ही में Karvy को दूसरे CRA के रूप में शामिल लिया गया है। मैं उम्मीद करता हूँ की आप Karvy की वेबसाइट पर आप इसी तरीके से NPS में निवेश कर सकते हैं|
कृपया ध्यान दे हालांकि मैंने NPS में ऑनलाइन निवेश करने के लिए इस प्रक्रिया को समझाने की कोशिश की है| यह NPS में निवेश करने की राय नहीं है| आपको देखना होगा की NPS आपके लिए सही निवेश है की नहीं|
पढ़ें: NPS और PPF में क्या है बेहतर और किस में करें निवेश?
Source: www.PersonalFinancePlan.in
प्रातिक्रिया दे