एलआईसी से एक नया जीवन बीमा प्लान (LIC Micro Bachat, एलआईसी माइक्रो बचत ) शुरू करी है| जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से|
एलआईसी माइक्रो बचत (Plan 851): पूरी जानकारी और समीक्षा (LIC Micro Bachat: Review in Hindi)
- न्यूनतम प्रवेश आयु (Minimum Entry Age): 18 वर्ष
- अधिकतम प्रवेश आयु (Maximum Entry Age): 55 वर्ष
- पालिसी अवधि (Policy Term) : 10 से 15 वर्ष
- प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium Payment Term) पालिसी अवधि के बराबर होगी|
- अगर 10 वर्ष की पालिसी अवधि है, तो 10 वर्ष की ही प्रीमियम भुगतान अवधि होगी|
- न्यूनतम मूल बीमित राशि (Minimum Sum Assured): 50,000 रुपये
- अधिकतम मूल बीमा राशि (Maximum Sum Assured): 2 लाख रुपये
- पालिसी से लोन भी ले सकते हैं| (Loan Facility Available)
- प्रीमियम भरने पर टैक्स बेनिफिट मिलता है|
- परिपक्वता (मेच्योरिटी) के समय मिलने वाली राशि कर-मुक्त (tax-free) है| Maturity amount is exempt from income tax.
- आप प्लान के साथ दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ (Accidental Death and Disability Rider) राइडर खरीद सकते हैं।
- आप एक से अधिक LIC Micro Bachat plan खरीद सकते हैं| परन्तु सभी माइक्रो बचत प्लान में मिला कर आपका बीमा 2 लाख रुपये से अधिक का नहीं हो सकता| तो, मान लिए आप 1.5 रुपये के बीमा वाला माइक्रो बचत प्लान लेते हैं| इसके बाद आप LIC माइक्रो बचत प्लान के तहत केवल 50 रुपये का बीमा और ले सकते हैं|
- प्लान लेते समय किसी मेडिकल जांच की ज़रुरत नहीं है|
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप LIC वेबसाइट पर जा सकते हैं|
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान में प्रीमियम कितना देना होगा? LIC Micro Bachat Plan: Premium calculator)
प्रीमियम आपकी आयु, पालिसी अवधि और बीमा राशि पर निर्भर करेगा|
अगर प्रीमियम का कुछ आईडिया चाहते हैं, तो इस टेबल को देख सकते हैं|

यह प्रीमियम प्रति 1,000 रुपये बीमा के लिए हैं|
मान लिए एक 35 वर्षीय व्यक्ति 1 लाख रुपये का बीमा खरीदता है| पालिसी अवधि 15 वर्ष है| ऐसे में उसको (1 लाख/1,000)*52.2 = 5,220 रुपये का वार्षिक प्रीमियम देना होगा| इस प्रीमियम के ऊपर GST भी लगेगा|
प्रीमियम का भुगतान आप वार्षिक (Annual), अर्ध-वार्षिक(half-yearly), तिमाही (quarterly) और मासिक (monthly) तौर पर कर सकते हैं| वार्षिक और अर्ध-वार्षिक भुगतान करने पर थोड़ी सी rebate (discount) भी मिलेगा|
साथ ही ज्यादा बीमा लेने पर भी आपको कुछ छूठ (rebate) मिलेगी|
एलआईसी माइक्रो बचत (Plan 851): मृत्यु लाभ (LIC Micro Bachat: Death Benefit)
पालिसी अवधि के दौरान पालिसी धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को निम्नलिखित राशि मिलेगी:
अगर पालिसी लेने के 5 वर्ष पूरे होने से पहले पालिसीधारक की मृत्यु होती है, तब नॉमिनी को बीमा राशि (Sum Assured) दी जायेगी|
अगर पालिसी लेने के 5 वर्ष के बाद पालिसीधारक की मृत्यु होती है, तब नॉमिनी को बीमा राशि के साथ loyalty addition (लॉयल्टी एडिशन या निष्ठां वृद्धि) भी दी जायेगी|
लॉयल्टी वृद्धि (loyalty addition) पॉलिसी में 5 साल पूरे करने के बाद ही लागू होगा। इसलिए, यदि 5 वर्ष से पहले मृत्यु हो जाती है, तो कोई लॉयल्टी वृद्धि का अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा।
आपकी पालिसी के लिए loyalty addition की घोषणा समय-समय पर एलआईसी करेगा|
एलआईसी माइक्रो बचत (Plan 851): मेच्योरिटी लाभ (LIC Micro Bachat: Maturity Benefit)
पालिसी मेच्योर होने पर आपको बीमा राशि के साथ loyalty addition (लॉयल्टी एडिशन या निष्ठां वृद्धि) दिए जायेंगे|
Maturity Amount = Sum Assured + Loyalty Addition
Sum Assured (बीमा राशि) तो आपको पता है, परन्तु लॉयल्टी एडिशन के बारे में अभी से कहना मुश्किल है|
एलआईसी माइक्रो बचत में रिटर्न कैसे मिलते हैं?
एलआईसी माइक्रो बचत एक participating प्लान है| इसका मतलब आपके रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है की एलआईसी आपकी पालिसी अवधि के दौरान कितने लॉयल्टी एडिशन की घोषणा करता है|
ज्यादा लॉयल्टी वृद्धि मिलती है, तो रिटर्न बेहतर होंगे|
ऐसे में या कह पाना मुश्किल है की आपको कितना रिटर्न मिलेगा|
मेरे अनुसार आपको 4-6% p.a. के बीच रिटर्न मिलेंगे|
एलआईसी माइक्रो बचत प्लान (LIC Micro Bachat Plan) brochure
एलआईसी के अन्य प्लान के बारे में जानकारी
एलआईसी जीवन शांति (LIC Jeevan Shanti)
एलआईसी जीवन अक्षय VI (LIC Jeevan Akshay VI)
एलआईसी न्यू जीवन आनंद (LIC New Jeevan Anand)
एलआईसी जीवन उत्कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh)
एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang)
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan)
एलआईसी जीवन तरुण (LIC Jeevan Tarun)
एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan)
एलआईसी बीमा बचत प्लान (LIC Bima Bachat Plan)
एलआईसी जीवन शिरोमणि (LIC Jeevan Shiromani)
एलआईसी जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya)
एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान (LIC Single Premium Endowment Plan)
एलआईसी कैंसर कवर प्लान (LIC Cancer Cover Plan)
एलआईसी न्यू मनीबेक प्लान-20 वर्ष (LIC New Money Back Plan – 20 years)
अन्य उपयोगी पोस्ट या लिंक
अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)
किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
प्रातिक्रिया दे