एलआईसी जीवन शिरोमनी (LIC Jeevan Shiromani) एक पारंपरिक मनी बैक प्लान है।
आइए योजना की कुछ मुख्य विशेषताएं देखें और देखें कि क्या आपको इस योजना में निवेश करना चाहिए।
एलआईसी जीवन शिरोमणि: मुख्य विशेषताएं (LIC Jeevan Shiromani: Complete Information in Hindi)
- प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age): 18 वर्ष ।
- प्रवेश के लिए अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): 55 वर्ष (14 साल की पॉलिसी अवधि के लिए), 51 वर्ष ( 16 साल की पॉलिसी अवधि के लिए), 18 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए 48 साल, 45 साल (20 साल पॉलिसी की अवधि के लिए )।
- परिपक्वता के लिए अधिकतम अवधि (Maximum Age at Maturity): 69 वर्ष (14 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए), 67 वर्ष ( 16 वर्ष पॉलिसी अवधि के लिए ), 18 साल की पॉलिसी अवधि के लिए 66 वर्ष, 65 वर्ष (20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए)।
- न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Basic Sum Assured): 1 करोड़ रुपये
- अधिकतम बेसिक बीमा राशि (Maximum Basic Sum Assured): कोई सीमा नहीं । बीमित रकम में वृद्धि 5 लाख रुपये के गुणकों में होगी (multiples of Rs 5 lacs)।
- पॉलिसी अवधि (Policy Term): 14, 16, 18 और 20 वर्ष
- प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium Payment Term): पॉलिसी अवधि में से 4 वर्ष कम कर लें । उदाहरण – 14 साल की पॉलिसी अवधि के लिए, प्रीमियम भुगतान अवधि 10 साल होगी।
- गारंटीकृत वृद्धि (Guaranteed Addition): पहले पांच वर्षों के लिए 50 रुपये (प्रति 1,000 रुपये बीमा राशि के लिए)। छठे वर्ष से प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक 55 रुपये (प्रति 1,000 रुपये बीमा राशि के लिए) । ध्यान दें आपके हाथ में पैसा केवल परिपक्वता के समय (पालिसी अवधि की समाप्ति) ही आता है।
- गंभीर बीमारी के लिए कवर (Inbuilt Critical Illness Cover)
- सेटलमेंट विकल्प (Settlement Option) इस बारे में बाद में चर्चा करेंगे|
- आप इस पालिसी से लोन ले सकते हैं|
- भुगतान के मोड और ज्यादा बीमा लेने के आधार पर कुछ छूठ (rebate) दी गयी है।
एलआईसी जीवन शिरोमणि: मृत्यु लाभ (LIC Jeevan Shiromani: Death Benefit)
पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु / मृत्यु की स्थिति में (Death before 5 years): मृत्यु पर बीमित राशि (Sum Assured on Death) + जमा गारंटीकृत वृद्धि (Accrued Guaranteed Additions)
पांच वर्ष की समाप्ति के बाद मृत्यु (परिपक्वता से पहले) (Death after 5 years but before policy maturity): मृत्यु पर बीमित राशि (Sum Assured on Death) + जमा गारंटीकृत वृद्धि (Accrued Guaranteed Additions) + लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition, if any)
Sum Assured on Death (मृत्यु पर बीमित राशि) निम्न लिखे तीन राशियों में सबसे अधिक (highest) होगी |
- 10 बार वार्षिक प्रीमियम (10 times annual premium), इससे यह भी सुनिश्चित होता है की पालिसी मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि कर मुक्त है
- परिपक्वता पर बीमित राशि (Sum Assured on Maturity)
- मूल बीमित राशि का 125% (125% of Basic Sum Assured)
एलआईसी जीवन शिरोमणि: मनीबैक बेनिफिट (LIC Jeevan Shiromani: Survival / Money Back Benefit)
एलआईसी जीवन शिरोमणि एक मनी बेक प्लान है। इसका मतलब है कि आपको पालिसी मेच्योरिटी से पहले भी कुछ राशि मिलती है| कितनी राशि मिलेगी, यह निर्भर करेगा आपकी पालिसी की अवधि (policy term) पर|
आईये देखते हैं|
14 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए: दसवें (10th) और बारहवें (12th) पॉलिसी वर्ष के अंत में बीमा राशि (Sum Assured) का 30%
16 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए: बारहवें (12th) और चौदहवें (14th) पॉलिसी वर्ष के अंत में प्रत्येक के 35% बीमा राशि
18 साल की पॉलिसी अवधि के लिए: चौदहवें (14th) और सोलहवें (16th) पॉलिसी वर्ष के अंत में प्रत्येक बीमित रकम का 40%
20 वर्ष की पॉलिसी अवधि के लिए: सोलहवें (16th) और अठारहवें (18th) पॉलिसी वर्ष के अंत में प्रत्येक बीमित रकम का 45%
एलआईसी जीवन शिरोमणि: परिपक्वता लाभ LIC Jeevan Shiromani: Maturity Benefit)
14 वर्षों की पॉलिसी अवधि के लिए: बीमा राशि का 40% (40% of Basic Sum Assured) + गारंटीकृत वृद्धि (Accrued Guaranteed Addition) + लॉयल्टी वृद्धि (loyalty addition, if any)
16 साल की पॉलिसी अवधि के लिए: बीमा राशि का 30% + गारंटीकृत वृद्धि (Accrued Guaranteed Addition) + लॉयल्टी वृद्धि (loyalty addition, if any)
18 साल की पॉलिसी अवधि के लिए: बीमा राशि का 20% + गारंटीकृत वृद्धि (Accrued Guaranteed Addition) + लॉयल्टी वृद्धि (loyalty addition, if any)
20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए: बीमा राशि का 10% + गारंटीकृत वृद्धि (Accrued Guaranteed Addition) + लॉयल्टी वृद्धि (loyalty addition, if any)
ध्यान दें कि गारंटीकृत वृद्धि (Guaranteed Addition or GA) हर वर्ष लागू होती हैं।
पहले 5 पालिसी वर्षों में (For first five years): 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये बीमा राशि
उसके बाद, प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक (From 6th year till the end of Premium Payment Term): 55 रुपये प्रति 1,000 रुपये बीमा राशि
एक बात और, गारंटीकृत वृद्धि (Guaranteed Addition or GA) केवल आपकी पालिसी में जुड़ते जाते हैं| भुगतान केवल पालिसी मेच्योरिटी या धारक की मृत्यु के समय ही होता है|
लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition or LA) केवल पालिसी मेच्योरिटी या धारक की मृत्यु के वर्ष में ही लागू होता है (हर वर्ष नहीं)| और यह भी तब की जब आपकी पालिसी कम से कम 5 साल पुरानी हो|
एलआईसी जीवन शिरोमणि: रिटर्न कितना मिलता है? (LIC Jeevan Shiromani: Return)
आप देख सकते हैं की रिटर्न का कुछ हिस्सा गारंटीकृत वृद्धि (Guaranteed Addition or GA) की वजह से आता है| गारंटीकृत वृद्धि (Guaranteed Addition or GA) कितनी मिलेगी, यह आपको पालिसी लेते समय ही पता होता है|
रिटर्न का दूसरा हिस्सा लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition or LA) के कारण आता है| इसके बारे में आपको नहीं पा होता| यह कितना मिलेगा, यह निर्भर करता है एलआईसी के परफॉरमेंस पर| इसका मतलब, कहीं न कहीं यह थोडा आपकी किस्मत पर भी निर्भर करेगा|
तो अब अगर रिटर्न का अंदाजा लेना है, तो लॉयल्टी वृद्धि की कुछ वैल्यू माननी (assume) पड़ेगी| मेरे अनुसार बेहतर होगा की में आपको loyalty वृद्धि की कई वैल्यू के साथ रिटर्न दिखायूं| उसके बाद तो आप खुद ही फैसला कर सकते हैं|
आईये एक उदहारण की सहायता से समझते हैं|
एक 40 वर्षीय व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपये के बीमा का प्रीमियम 7.41 लाख रुपये होगा| पालिसी अवधि 20वर्ष है|
प्रीमियम पर रिबेट के बाद और गस्त लगने के बाद प्रीमियम होगा 7.53 लाख रुपये| यह प्रीमियम पहले वर्ष का है| दूसरे वर्ष से GST कम लगेगा और आपका प्रीमियम होगा 7.43 लाख रुपये| आपको 16 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा|
आप देख सकते हैं की इतना प्रीमियम देना सबके बस की बात नहीं है| एक बात और, एलआईसी जीवन शिरोमणि में आप एक करोड़ रुपये से कम का बीमा नहीं ले सकते|
गारंटीकृत वृद्धि (Guaranteed Addition or GA) की गणना कैसे होगी
आपको पहले पांच वर्षों के लिए बीमित रकम के 50 रुपये प्रति 1,000 रुपये मिलते हैं। इसका मतलब है कि पहले पांच वर्षों के लिए 5 लाख (50 / 1,000 * 1 करोड़) प्रति वर्ष का GA जुड़ता रहेगा।
5 साल के हो गए: 5 X 5 = 25 लाख रुपये
शेष ग्यारह वर्षों (16-5) के लिए, आपको प्रत्येक वर्ष 5.5 लाख रुपये (बीमित रकम का 55 रुपये प्रति हजार) मिलता है|
11 वर्षों के हो गए: 5.5 X 11: 60.5 लाख रुपये
कुल मिला कर हुए: 25 + 60.5 = 85.5 लाख रुपये
यह राशि मिलेगी आपको पालिसी मेच्योरिटी के समय|
ध्यान दें कि हर साल आपको GA का भुगतान नहीं किया जाता है, यह बस आपकी पालिसी में जुड़ते रहते हैं।
लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition or LA) की गणना
अब यह एक समस्या है| मुझे कुछ अनुमान लेना होगा और में उसके अनुसार आपको संभावित रिटर्न दिखाऊंगा|
ध्यान दें लॉयल्टी वृद्धि (Loyalty Addition or LA) की वैल्यू जितनी ज्यादा होगी, उतने बेहतर आपके रिटर्न होंगे| इसलिए बिक्री के समय LA की ज्यादा वैल्यू बता कर आपको बेवकूफ बनाया जा सकता है|
अब आप ही फैसला करें की यह रिटर्न अच्छे हैं या नहीं| मेरे अनुसार तो रिटर्न अच्छे नहीं हैं|
आप टर्म इंश्योरेंस प्लान इस्तेमाल कर और पीपीएफ या इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके इससे कहीं बेहतर रिटर्न पा सकते हैं|
एलआईसी जीवन शिरोमणि: क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट (LIC Jeevan Shiromani: Critical Illness Benefit)
यदि आपको 15 गंभीर बीमारियों में से किसी से भी ग्रस्त (diagnosed) पाए जाते हैं , तो आपको मूल बीमा राशि का 10% मिलेगा। एक करोड़ रुपये के मूल बीमित राशि वाली पॉलिसी के लिए, यदि आप में किसी गंभीर बीमारी का diagnosis हुआ है तो आपको 10 लाख रुपये (10% X 1 करोड़) मिलेंगे।
ध्यान दें यह राशि आपको दे दी जायेगी जैसे की पता चलेगा की आपको कोई गंभीर बीमारी है| इसका इलाज़ के खर्चे से कोई मतलब नहीं है|
साथ ही ऐसी स्तिथि में आपके पास 2 वर्ष तक प्रीमियम स्थगित करने का विकल्प है| दो वर्ष बाद आप पुराने प्रीमियम बिना किसी ब्याज के जमा कर सकते हैं|
आपके पास एक दूसरे चिकित्सकीय राय (Second medical opinion) का विकल्प भी है|
निर्दिष्ट गंभीर बीमारियों में कैंसर, दिल का दौरा (मायोकार्डिअल इन्फ़क्शन), किडनी फेलियर, ऑर्गन फेलियर आदि शामिल हैं। पूरी लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं|
क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस प्लान में तीव्रता (severity) और वेटिंग पीरियड का भी जिक्र होता है|
जैसे की हो सकता है, की आपका डॉक्टर कहे की आपको हार्ट अटैक आया है, पर इंश्योरेंस पालिसी के अनुसार शायद आपको हार्ट अटैक न आया हो| ऐसी स्तिथि में आपको फायदा नहीं मिलेगा|
इससे कई बार काफी परेशानी हो सकती है और क्लेम रिजेक्ट हो सकते हैं।
मेरा मतलब यह नहीं है की आप क्रिटिकल इलनेस प्लान न लें| एलआईसी जीवन शिरोमणि में तो यह कवर आपको मिल ही रहा है (बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के)| मेरा मतलब केवल यही है की क्रिटिकल इलनेस प्लान (या राइडर) में काफी उलझन हो सकती है|
एक बात और, क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट आप पूरी पालिसी अवधि में केवल एक बार ले सकते हैं|
एलआईसी जीवन शिरोमणि: सेटलमेंट विकल्प (LIC Jeevan Shiromani: Settlement Option)
आपके पास मेच्योरिटी के समय या धारक की मृत्यु का समय पैसा एक मुश्त लेने की बजाय किश्तों में लेने का विकल्प है|
आप 5, 10 या 15 वर्षों तक किश्त ले सकते हैं| आपके पास मासिक, तिमाही, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक किश्तों में लाभ लेने का विकल्प है|
किस्त कितनी होगी, यह निर्भर करेगा
- परिपक्वता / मृत्यु लाभ राशि पर
- किश्तों की अवधि (5, 10 या 15 वर्ष) पर
- एलआईसी द्वारा निर्धारित ब्याज दर पर
यदि आप सेटलमेंट विकल्प को चुनते हैं, तो मेरे अनुसार यह कोई अच्छा फैसला नहीं होगा।
आप ब्याज काफी कम होने की उम्मीद कर सकते हैं, जिससे आपकी किश्त अपने आप काफी कम हो जायेगी|
आप एलआईसी जीवन शिरोमणि के बारे में अधिक जानकारी एलआईसी की वेबसाइट पर पा सकते हैं|
क्या आपको एलआईसी जीवन शिरोमणि में निवेश करना चाहिए?
मेरे अनुसार एलआईसी जीवन शिरोमणि में निवेश न करें|
सच बतायूं तो यह प्लान वैसे भी ज़्यादातर लोगों की पहुँच से बाहर है| इतना प्रीमियम काफी पैसे वाले लोग (High Networth Individual) ही दे सकते हैं| तो मेरे जैसे लोगों को फैसला करने की ज़रुरत भी नहीं है|
आप इस प्लान में कवर तो ज्यादा ले सकते हैं पर रिटर्न बहुत ही कम मिलेंगे|
मेरे अनुसार टर्म प्लान खरीदें| बची हुई राशि PPF या इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें| रिटर्न बेहतर मिलने की उम्मीद कर सकते हैं| अगर आपको क्रिटिकल इलनेस प्लान भी लेना है, तो वह आप अलग से भी खरीद सकते हैं|
मर्ज़ी आपकी है|
क्या आप एलआईसी जीवन शिरोमणि में निवेश करेंगे?
एलआईसी के दूसरे प्लान के बारे में जानकारी
एलआईसी न्यू जीवन आनंद (LIC New Jeevan Anand)
एलआईसी जीवन उत्कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh)
एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang)
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan)
एलआईसी जीवन तरुण (LIC Jeevan Tarun)
एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan)
एलआईसी बीमा बचत प्लान (LIC Bima Bachat Plan)
अन्य उपयोगी पोस्ट या लिंक
अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)
किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
Source: www.PersonalFinancePlan.in
प्रातिक्रिया दे