• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans

Aadhaar

Follow @hindifinance

भारत सरकार की छोटे दुकानदार और व्यापारियों के लिए पेंशन योजना; 3,000 रुपये की मिलेगी पेंशन

by दीपेश Leave a Comment

भारत सरकार में छोटे दुकानदारों/व्यापारियों/किरण विक्रेतायों के लिए नयी पेंशन योजना की घोषणा करी है| इस योजना के शामिल लोगों को 60 वर्ष की आयु से आजीवन 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी|

अभी आधिकारिक तौर पर यह योजना शुरू नहीं हुई है| कुछ समय में शुरू हो जायेगी| ध्यान दें अभी इस योजना की पूरी जानकारी नहीं आई है| अभी तक जितनी जानकारी उपलब्ध है, उसी के अनुसार मैं यहाँ लिख रहा हूँ| जैसे अधिक जानकारी आती है, मैं पोस्ट को अपडेट कर दूंगा|

यह योजना केवल दुकानदारों, किराना विक्रेता और छोटे व्यापारियों के लिए है| इस योजना के तहत आपको 60 वर्ष की आयु का होने पर कम-से-कम 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी|

दुकानदार/व्यापारी पेंशन योजना कैसे काम करती है?

अगर आप पात्र हैं, तब आप 60 वर्ष की आयु तक निवेश करते हैं| 60 वर्ष की आयु से आपको 3,000 रुपये की आजीवन मासिक पेंशन मिलती है|

सरकार की गारंटी है| अगर आप पेंशन योजना में योगदान करेंगे, तो आपकी पेंशन को कोई रिस्क नहीं है|

  1. 60 वर्ष की आयु तक आपको निवेश करना होगा| आपका मासिक निवेश आपकी प्रवेश आयु पर निर्भर करता है| 60 वर्ष की आयु तक आपको एक सामान ही निवेश करना होगा| भारत सरकार भी आपके पेंशन खाते में आपके बराबर योगदान करेगी|
  2. 60 वर्ष की आयु से आपको 3,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी| यह पेंशन आजीवन मिलेगी|
  3. आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन मिलेगी| आपकी पत्नी/पति को पूरी पेंशन मिलेगी या आधी, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है|

दुकानदार/व्यापारी पेंशन योजना में कौन शामिल हो सकता है?

  1. आपकी आयु (योजना में प्रवेश के समय) 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
  2. सभी छोटे दुकानदार/व्यापारी/सेल्फ-एम्प्लोयेड लोग इसमें शामिल हो सकते हैं| आपका GST turnover 1.5 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए|

दुकानदार/व्यापारी पेंशन योजना में कैसे शामिल हो?

  1. आपको केवल आधार कार्ड और बैंक खाते की ज़रुरत है| बैंक खाते में आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए|
  2. आप Common Service Center (CSC) पर जा कर योजना में शामिल हो सकते हैं|
  3. एक बार आप योजना में शामिल हो गए, उसके बाद निवेश राशि स्वयं आपके बैंक खाते से कट कर निवेश हो जायेगी|

60 वर्ष की आयु का होने पर यह पैसे आपके खाते में ओने आप आ जायेगा|

क्या मुझे इस पेंशन योजना में लाभ के लिए योगदान करना होगा?

जी हाँ, अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) की तरह आपको भी योगदान करना पड़ेगा|

ध्यान दें प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) में कोई योगदान नहीं करना होता|

निवेश कितना करना होगा?

आपकी मासिक निवेश राशि आपकी आयु पर निर्भर करती है|

अभी इस बारे में पूरी जानकारी तो नहीं आई है, परन्तु मेरे अनुसार निवेश राशि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) के सामान ही होगी|

PM-SYM में मासिक निवेश राशि कुछ इस प्रकार है:

प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना PM-sym
अटल  पेंशन योजना 
छोटे दुकानदार व्यापारी पेंशन योजना

पढ़ें: प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) और अटल पेंशन योजना (APY) में क्या अंतर है?

अतिरिक्त लिंक

भारत सरकार की दुकानदार/व्यापारी पेंशन योजना की घोषणा

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning, NPS Tagged With: APY, pm-kisan, PM-SYM, दुकानार पेंशन योजना, प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि पेंशन योजना, प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना, व्यापारी पेंशन योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की पूरी जानकारी

Last updated: जून 6, 2019 | by दीपेश Leave a Comment

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) भारत सरकार द्वारा किसानों को आय प्रदान करने की एक योजना है| इस योजना के तहत किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये दिए जायेंगे| यह राशि 2,000 रुपये की 3 किश्तों में दी जायेगी| यह किश्तें 4 महीने के अंतराल पर दी जायेंगी| पैसा अपने आप आपके बैंक खाते में आ जाएगा|

ध्यान दें यह योजना चालू हो चुकी है और करोड़ों किसानों के इस योजना का लाभ मिल रहा है|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) का लाभ कौन ले सकता है? (Eligibility)

केवल किसान ही लाभ ले सकते हैं| पहले, अगर आपके पास 2 हेक्टेयर तक कृषियोग्य (cultivable) ज़मीन है, आप तभी योजना का लाभ ले सकते थे| परन्तु, अब इस शर्त को हटा दिया गया है| अब कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है|

1 हेक्टेयर = 2.47 एकड़

यह लोग या किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते, :

  1. अगर (या आपके परिवार में किसी ने) आपने पिछले वर्ष में इनकम टैक्स दिया हो|
  2. अगर आपको (या परिवारजन) 10,000 रुपये से अधिक की पेंशन मिलती है|
  3. आप (या परिवारजन) केंद्रीय सरकार या प्रदेश सरकार की कर्मचारी हैं या पहले कभी कर्मचारी थे| (ध्यान दें Class 4 या ग्रुप D कर्मचारी को इस योजना का लाभ मिलेगा)
  4. आप (या परिवारजन) MP या MLA हैं या रह चुके हैं |
  5. आप ग्राम पंचायत अध्यक्ष या मेयर हैं या रह चुके हैं|
  6. आप डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या आर्किटेक्ट है|

देखें तो, सरकार चाहती है की ज़रुरतमंद किसानों को ही यह लाभ मिले|

परिवार आपको, आपकी पत्नी या आपके अवयस्क बच्चों (18 वर्ष से कम आयु) को माना जाएगा|

इस लाभ के लिए आपको कोई निवेश करने की ज़रुरत नहीं है| अगर आप इस योजना के पात्र हैं, तो आपको स्वयं लाभ मिल जाएगा|

मेरे पास कोई कृषि के लिए कोई भूमि नहीं है? क्या कुझे इस योजना का लाभ मिलेगा?

नहीं, अगर आपके पास कृषियोग्य भूमि नहीं है, तब आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा|

kisan credit card sbi किसान  क्रेडिट कार्ड kisan vikas patra किसान विकास पत्र pm-kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM-Kisan योजना का लाभ लेने की लिए और क्या चाहिए?

आपको कुछ करने की ज़रूरर नहीं है| प्रदेश सरकारें अपने रिकॉर्ड में पात्र लोगों का नाम निकाल कर केंद्रीय सरकार को दे देंगी| केंद्रीय सरकार राशि ट्रान्सफर करेगी|

लाभ पाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए| साथ ही, आपके बैंक खाते में भी आधार अपडेट होना चाहिए| बिना आधार कार्ड के आप इस योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे|

ध्यान दें आपको पैसा नकद में नहीं मिलेगा| पैसा सीधे आपके खाते में आएगा| इसलिए बैंक खाता और आधार कार्ड दोनों अनिवार्य हैं|

आपको कैसे पता लगेगा की आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं?

आपकी ग्राम पंचायत में सूची रहेगी| साथ ही, SMS द्वारा भी सूचित किया जाएगा|

अगर आप योजना के तहत लाभ के पात्र हैं और आपका नाम सूची में नहीं है, तब आप District Level Grievance Monitoring Committee में जा कर आवेदन कर सकते हैं|

अधिक जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की वेबसाइट पर जा सकते हैं|

अतिरक्त लिंक

PM-Kisan की सरकार द्वारा विवरण

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की अतिरिक्त जानकारी

अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning, NPS Tagged With: PM-किसान योजना, अटल पेंशन योजना 2019, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना, भारत सरकार पेंशन योजना

Address proof के बिना भी आधार कार्ड में करा सकते हैं Address चेंज

by दीपेश Leave a Comment

बहुत से लोगों के अपने काम या किसी और वजह से अपना मकान बदलना पड़ता है| आप चाहेंगे की आप अपने आधार में भी अपना पता बदल जाए| और आप ऐसा कर भी सकते हैं| ऑनलाइन भी कर सकते हैं| मैं एक पोस्ट में आधार में एड्रेस चेंज करने की पूरी प्रक्रिया का विवरण दिया है| परन्तु एक समस्या है| आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए address proof (पते के प्रमाण) की आवश्यकता है| अगर आपके पास कोई प्रमाण नहीं है, तब आप एड्रेस change नहीं कर पायेंगे| हालांकि आप किस प्रकार के दस्तावेज़ दिखा सकते हैं, परन्तु ऐसा भी हो सकता है की आपके पास कोई प्रमाण न हो|

ऐसे में आप क्या करेंगे? बिना एड्रेस प्रूफ के कैसे कराएंगे आधार में address चेंज?

चिंता करने वाली बात नहीं है|

अब बिना एड्रेस प्रूफ के भी आप आधार कार्ड में अपना एड्रेस ऑनलाइन बदल सकते हैं| बस इन कुछ बातों पर ध्यान दें|

  1. आपके पास address proof नहीं है| आप किसी और के address को अपने आधार में अपडेट करना चाहते हैं| वह व्यक्ति आपका मकान मालिक, परिवारजन या मित्र हो सकता है| परन्तु उस व्यक्ति के एड्रेस को अपने आधार में अपडेट कराने के लिए आपको उस व्यक्ति की अनुमति चाहिए होगी|
  2. आप दोनों के पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसमें मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए|
  3. उस व्यक्ति के आधार में वही address (पता) होना चाहिए जो की आप अपने आधार में अपडेट कराना चाहते हैं|

बिना address proof के आधार में एड्रेस चेंज कराने की प्रक्रिया

आधार कार्ड  एड्रेस चेंज ओनलाईन
  1. आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा|
  2. आपको “Request for Address Validation Letter” पर क्लिक करना होगा|
  3. अपने आधार कार्ड या Virtual ID के इस्तेमाल करके आप लॉग इन कर सकते हैं| इसके बाद आप दूसरे व्यक्ति (Verifier) का आधार डालेंगे| आपको Service request number (SRN) मिलेगा|
  4. दूसरे व्यक्ति (Verifier) के पास एक SMS जाएगा, जिस पर क्लिक करके उसे अपनी अनुमति देनी होगी|
  5. आपको एक confirmation message मिलेगा| आप SRN की सहायता से इस लिंक पर जा कर लॉगिन कर सकते हैं| आपको address दिखाया जाएगा| यह वही पता होगा जो की दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड में अर्जित है| आपको स्वीकृति देनी होगी|
  6. इसके बाद इस नए पते पर एक वेलिडेशन लैटर (Validation Letter) भेजा जाएगा| उसमें एक Secret code होगा| आपको इस लिंक पर जा कर लॉगिन कर होगा और यह Secret Code डालना होगा| ध्यान दें आपको यह निर्धारित समय के भीतर ही करना होगा| अगर आप नहीं कर पाते हैं, तब आपको पूरी प्रक्रिया दोबारा से करनी होगी| आपको एक Update Request Number (URN) भी मिलेगा|
  7. कुछ समय के बाद आपका आधार में address अपडेट हो जाएगा| आप URN की सहायता से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं|
आधार कार्ड  में एड्रेस चेंज करना है आधार कार्ड एड्रेस चेंज एप्लीकेशन

Filed Under: Aadhaar Tagged With: आधार कार्ड एड्रेस चेंज, आधार कार्ड में address अपडेट

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना क्या है? (सरकार की नयी पेंशन योजना) (PM-SYM in Hindi)

Last updated: फ़रवरी 27, 2019 | by दीपेश 8 Comments

भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों लोगों के लिए एक नयी पेंशन योजना शुरू करी है| आईये जानते हैं इस पेंशन योजना के बारे में|

कौन इस पेंशन योजना में भाग ले सकता हैं? कितनी पेंशन मिलेगी? पेंशन पाने के लिए कितना निवेश करना होगा? पेंशन कब चालू होगी? पेंशन खाता कैसे खोलना होगा? चर्चा करते हैं इन सभी बातों पर|

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन (PM-SYM) योजना क्या है?

यह भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए एक पेंशन योजना है|

इस योजना के तहत आपको हर महीने कुछ राशि निवेश करनी होगी| 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर आपको 3,000 रुपये की मासिक पेंशन शुरू हो जायेगी| यह पेंशन आपको जीवन भर मिलेगी| इस पेंशन राशि पर सरकार की गारंटी है|

जितना आप योगदान करते हैं, सरकार भी आपके खाते में उतना ही योगदान करेगी|

आपकी मासिक निवेश राशि आपकी आयु पर निर्भर करती है|

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन (PM-SYM) में निवेश करने के क्या लाभ हैं?

  1. 60 वर्ष की आयु तक आप योगदान करेंगे| सरकार भी आपके खाते में योगदान करेगी|
  2. 60 वर्ष की आयु से आपको 3,000 रुपये की पेंशन मिलेगी| आपको यह पेंशन आजीवन मिलेगी|
  3. आपके बाद आपनी पत्नी को आधी पेंशन (1,500 रुपये) मिलेगी| यह पेंशन उनको आजीवन मिलेगी|
  4. पत्नी की मृत्यु के बाद परिवार को कोई पेंशन या एक-मुश्त राशि नहीं मिलेगी|

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में कौन निवेश कर सकता है? PradhanMantri Shram Yogi Maandhan Yojana: Eligilbility

  1. खाता खोलते समय आपकी आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए|
  2. मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए|
  3. आप इनकम टैक्स या कर दाता नहीं होने चाहिए| अगर इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, तो इस योजना में खाता नहीं खोल सकते|
  4. आपका EPF/GPF/NPS/ESIC खाता नहीं होना चाहिए| यह योजना केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए है|
  5. आपके पास आधार नंबर होना चाहिए|
  6. आपका बचत खाता (Savings Bank Account) होना चाहिए|
  7. आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए|

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में कितना निवेश करना होगा?

यह खाता खोलते समय आपकी आयु पर निर्भर करता है|

अगर आप 18 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 55 रुपये के निवेश करना होगा| आपको यह निवेश आपको 60 वर्ष की आयु तक करना होगा|

अगर आप 29 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 100 रुपये के निवेश करना होगा|

अगर आप 40 वर्ष के हैं, तो 60 वर्ष की आयु से 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 200 रुपये के निवेश करना होगा|

यह निवेश आपको 60 वर्ष की आयु तक करना होगा|

ध्यान दें सरकार भी आपके खाते में इतना ही योगदान करेगी| Government makes a matching contribution.

प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना कितना निवेश करना होगा
कितना निवेश करना होगा?

ध्यान दें आपकी निवेश राशि कभी बदलेगी नहीं| अगर आप 18 वर्ष की आयु से खाता शुरू कर रहे हैं, तो 60 वर्ष की आयु तक आपको 55 रुपये प्र्टती माह जमा करने होंगे|

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की पूरी जानकारी के लिए आप इस विडियो को भी देख सकते हैं|

प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना की पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना खाता कैसे खोलें?

अभी आप यह खाता किसी भी Common Service Center (CSC) में जा कर खोल सकते हैं|

आपको यह दस्तावेज लेकर जाने होंगे:

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाते की पासबुक या चेक
  3. अपने मोबाइल (यह वह नंबर होना चाहिए, जो की आपके आधार कार्ड से लिंक्ड हैं), इस नंबर पर OTP (One-Time Password) आएगा| वैसे मेरे अनुसार इसके बिना भी आपका काम चल जाना चाहिए|
  4. पहले योगदान के लिए धन राशि

आपकी आयु के अनुसार आपकी निवेश राशि कैलकुलेट हो जायेगी और पहला भुगतान आप नकद में कर सकते हैं| साथ ही आपको एक एक auto-debit फॉर्म पर sign करना होगा| अगले महीने से मासिक किश्त अपने आप आपके खाते से कट जायेगी|

आपको प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना अकाउंट नंबर (PM–SYM account number) ही हाथ के हाथ दिया जाएगा| साथ ही आपको इस योजना का कार्ड भी दिया जाएगा|

कुछ समय बाद PM–SYM की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन भी शुरू की जायेगी जहां जा कर आप स्वयं खाता खोल सकते हैं|

20190220_Pradhan Mantri ShramYogi Maandhan yojana प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना खाता कैसे खोलें

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना खाता में योगदान कैसे करना होगा?

खाता खोलते समय आप अपने बैंक खाते की जानकारी देंगे|

उसके बाद हर महीने आपके खाते से पैसे अपने आप कट जायेंगे|

अगर किसी वजह से आपके PM-SYM खाते में योगदान नहीं हो पाता, तब आप अपने खाते में पुराना भुगतान (जो रह गया था) करके उसे चालू कर सकते हैं| ऐसी स्तिथि में आपको कुछ पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है|

निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष की आयु के बाद होती है, तब क्या होगा?

आपके बाद आपकी पत्नी (या पति) को आधी पेंशन (1,500 रुपये) मिलेगी| उनकी मृत्यु के बाद किसी को कुछ भी नहीं मिलेगा|

अगर पत्नी (या पति) की मृत्यु निवेशक से पहले हो जाती है, तो निवेशक की मृत्यु के बाद पेंशन रोक दी जायेगी| किसी को कुछ भी नहीं मिलेगा|

ध्यान दें निवेशक की बाद केवल उनकी पत्नी (या पति) को ही पेंशन जारी रह सकती है| बच्चों या किसी और को पेंशन मिलने का कोई प्रावधान नहीं है|

निवेशक की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले होती है, तब क्या होगा?

यहाँ पर दो विकल्प हैं|

पहला विकल्प: ऐसी स्तिथि में निवेश की पत्नी (या पति) खाते को जारी रख सकती हैं| ध्यान दें भुगतान निवेशक की आयु के अनुसार करना होगा| मान लिए निवेशक की मृत्यु के समय आयु 50 वर्ष है| पत्नी की आयु 45 वर्ष है| खाते को जारी रखने के लिए और पेंशन पाने के लिए पत्नी को 10 वर्ष और भुगतान करना होगा| इसका मतलब 10 वर्ष बाद, जब पत्नी की आयु 55 वर्ष होगी, 3,000 रुपये की पेंशन चालू हो जायेगी|

दूसरा विकल्प: पत्नी (या पति) खाता बंद कर सकती हैं| ऐसी स्तिथि में निवेश राशि और उस मिले रिटर्न को पत्नी को एक-मुश्त दे दिया जाएगा| ध्यान दें ऐसी स्तिथि में सरकार द्वारा किये गए योगदान को आपकी पत्नी को नहीं दिया जाएगा|

एक बात और, अगर किसी वजह से निवशक स्थायी रूप से विकलांग हो जाता है, ऐसी स्तिथि में भी निवेशक की पत्नी (या पत्नी) पर वही विकल्प रहेंगे, जो की निवेशक की मृत्यु होने पर है| वह खाता जारी रख सकती हैं या सारा पैसा निकाल सकती हैं|

क्या 60 वर्ष की आयु से पहले प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना खाता स्वेच्छा से बंद किया जा सकता है?

जी हाँ, 60 वर्ष की आयु से पहले भी खाता बंद किया जा सकता है|

अगर 10 पूरे होने से पहले खाता बंद करते हैं, तब आपको आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा बचत खाते के ब्याज (सेविंग्स बैंक अकाउंट की ब्याज दर) के साथ लौटा दिया जाएगा| सरकार के द्वारा आपके खाते में किये गए योगदान को नहीं लौटाया जाएगा|

अगर 10 पूरे होने से बाद (और 60 वर्ष की आयु से पहले) खाता बंद करते हैं, तो आपके निवेश को उस पर अर्जित रिटर्न के साथ लौटा दिया जाएगा| सरकार के द्वारा आपके खाते में किये गए योगदान को नहीं लौटाया जाएगा|

प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना और अटल पेंशन योजना में क्या अंतर है?

पहली बार सुनने में दोनों की योजनायें एक जैसी ही लगती हैं| दोनों में ही आप 60 वर्ष की आयु से पहले योगदान करते हैं और 60 वर्ष के बाद आजीवन पेंशन मिलती है| परन्तु बहुत सारे अंतर हैं|

#1 अटल पेंशन योजना में कोई भी निवेश कर सकता है| बस अटल पेंशन खाता खोलते समय आपकी आयु 18 से 40 वर्ष की बीच होनी चाहिए| इसके अलावा कोई शर्त नहीं है| प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में प्रवेश आयु के अलावा और भी बहुत सारी शर्तें हैं| केवल असंगठित क्षेत्र (unorganized sector) में काम करने वाले लोग ही खाता खोल सकते हैं| मासिक आय 15,000 रुपये से कम होनी चाहिए|

#2  अटल पेंशन योजना में आप 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन का चुनाव कर सकते हैं| प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) में अभी केवल 3,000 रुपये की पेंशन का ही प्रावधान है|

#3 अटल पेंशन योजना में अब सरकार योगदान नहीं करती| प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में अर्कार भी बराबर योगदान करती हैं| इसी वजह से PM-SYM में कम योगदान करना पड़ता है| अटल पेंशन योजना में 3,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए 18 वर्षीय निवेशक को हर महीने 126 रुपये का निवेश करना होगा| 29 वर्षीय व्यक्ति को 318 रुपये का निवेश करना होगा| प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में आपका निवेश 55 और 100 रुपये होगा|

#4 सबसे बड़ा अंतर पेंशन के तरीके में है| अटल पेंशन योजना में पहले आपको पेंशन मिलती है| आपके बाद आपकी पत्नी को पेंशन जारी रहती है| आपकी पत्नी के बाद नॉमिनी को जमा राशि दे दी जाती है| प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) में कुछ अलग होता है| पहले आपको पेंशन मिलती है| आपके बाद आपकी पत्नी को केवल आधी पेंशन (1,500 रुपये) मिलती है| पत्नी की मृत्यु के बाद परिवार को कुछ भी नहीं मिलता|

#5 क्या आप अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) खोल सकते हैं? : मेरे अनुसार अभी कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो आपको दोनों खातों को खोलने से रोकता हो| अगर दोनों खातों की पात्रता शर्तों (eligibility conditions) को पूरा करते हैं, तो आप दोनों खाते खोल सकते हैं|

दोनों योजनायों के बीच के अंतर को आप नीचे टेबल में भी देख सकते हैं|

प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन योजना और अटल पेंशन योजना में अंतर

अतिरिक्त जानकारी

भारत सरकार का प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (PM-SYM) के बारे में नोटिफिकेशन

Filed Under: Aadhaar, NPS Tagged With: PradhaanMantri ShramYogi Maandhan Yojana, प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना

किसान विकास पत्र के बारे में पूरी जानकारी (Kisan Vikas Patra in Hindi)

by दीपेश Leave a Comment

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra or KVP) एक छोटी बचत योजना (small savings scheme)  है| यह योजना 1988 में शुरू करी गयी थी और बहुत ही लोकप्रिय निवेश योजनां है|

बीच में इस योजना को बंद कर दिया गया था, परन्तु 2014 में इसे फिर से चालू किया गया|

इस निवेश योजना को समझना बहुत आसान है| आप किसान विकास पत्र खरीदते हैं और निर्धारित समय बाद आपको दोगुना पैसा मिलता है| यही सरलता इसकी लोकप्रियता का कारण भी है|

आईये जानते हैं किसान विकास पत्र के बारे में विस्तार से|


किसान विकास पत्र में कैसे निवेश करें? How to purchase Kisan Vikas Patra?

Kisan Vikas Patra (KVP) आप पोस्ट ऑफिस (डाक घर) या बैंक में जा कर खरीद सकते हैं| आप किसान विकास पत्र खरीदने के लिए फॉर्म A भरना होता है|

किसान विकास पत्र खरीदने के लिए आपको इन दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी:

  1. पहचान पत्र (Identity Proof)
  2. पते के प्रमाण (Address Proof)
  3. आपको अपना आधार कार्ड भी देना होगा
  4. PAN कार्ड (अगर निवेश 50,000 रुपये से अधिक है)

कुछ बैंक आपको KVP खाता ऑनलाइन खोलने की सुविधा भी प्रदान करते हैं|

किसान विकास पत्र में आप cash (नकद), चेक (cheque) या डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) की सहायता से निवेश कर सकते हैं|


किसान विकास पत्र कौन खरीद सकता है? Kisan Vikas Patra Eligibility

आपको भारत का नागरिक होना चाहिए|

आप एकल खाता (sole account) खोल सकते हैं|

दो व्यस्क (two adults) लोग जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) भी खोल सकते हैं|

आप बच्चों (18 वर्ष से कम आयु) के नाम पर भी किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं| ऐसे खातों में आपको guardian (अभिभावक) बनना होगा

NRI किसान विकास पत्र में निवेश नहीं कर सकते|


कितने प्रकार के किसान विकास पत्र होते हैं? Types of Kisan Vikas Patra Certificates)

  1. Single Holder certificate (मेच्योरिटी के समय निवेशक को पैसा दिया जाता है)
  2. Joint A type certificate (संयुक्त खातों के लिए, दोनों निवेशक को पैसा दिया जाएगा या उत्तरजीवी (survivor) को दिया जाएगा)
  3. Joint B type certificate (संयुक्त खातों के लिए, किसी एक निवेशक को पैसा दिया जाएगा या उत्तरजीवी (survivor) को दिया जाएगा)

किसान विकास पत्र खरीदने पर आपको क्या मिलता है?

कुछ समय पहले तक आपको किसान विकास पत्र खरीदने पर certificate (सर्टिफिकेट) मिला करता है| उस certificate (प्रमाण पत्र) पर आपके निवेश की सारी जानकारी हुआ करती थी|

परन्तु 2016 में यह नियम बदल दिया गया|

अब आपको दो तरीके से खरीदने का प्रमाण मिलता है:

  1. ई-मोड (e-mode), यह काफी कुछ आपकी ऑनलाइन फिक्स्ड डिपाजिट की तरह होंगी
  2. Passbook (साड़ी जानकारी आपकी passbook में रहेगी)

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट (अंग्रेजी) को पढ़ सकते हैं|


किसान विकास पत्र में कितना निवेश कर सकते हैं? Minimum and Maximum Investment in KVP

किसान विकास पत्र 1,000, 5,000, 10,000 और 50,000 रुपयों के मूल्य (denomination) में आते हैं|

तो आपको कम से कम 1,000 रुपये तो निवेश करना ही होगा|

अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है| आप जितने चाहें, उतने किसान विकास पत्र खरीद सकते हैं| No maximum limit on investment in Kisan Vikas Patra

ध्यान दें:

  1. 50,000 रुपये तक निवेश करने पर आपको PAN कार्ड देने की आवश्यकता नहीं है|
  2. अगर 50,000 रुपये से अधिक निवेश करेंगे, तो आप PAN card जमा करना आवश्यक है|

किसान विकास पत्र में निवेश करने के क्या फायदे हैं?

  1. किसान विकास पत्र को समझना बहुत आसान है|
  2. जब आप किसान विकास पत्र खरीदते हैं, तब आपको पता होता है की आपका पैसा कितने समय में दोगुना हो जाएगा|
  3. किसान विकास पत्र में निवेश करने पर कोई रिस्क नहीं है| आपको रिटर्न की गारंटी मिलती है|
  4. आप 2.5 वर्ष पूरा होने के बाद मेच्योरिटी से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं|

किसान विकास पत्र पर कितना ब्याज मिलता है? (Kisan Vikas Patra KVP Interest Rate)

किसान विकास पत्र की ब्याज दर बदलती रहती है|

हर तिमाही (every quarter) केंद्रीय सरकार किसान विकास पत्र के इंटरेस्ट रेट की घोषणा करता है|  

ध्यान दें ब्याज दर में बदलाव का आपके पुराने किसान विकास पत्र (KVP) पर कोई असर नहीं पड़ेगा| पुराने किसान विकास पत्र पर आपको वही ब्याज दर मिलेगी, जो की पत्र खरीदते समय थी|

जो नए KVP खाते खुलेंगे, उन पर आपको लेटेस्ट ब्याज दर लागू होगी|

अभी (July 31, 2018) किसान विकास पत्र की ब्याज दर 7.3% है| इसका मतलब आपका पैसा 118 महीने (9 वर्ष 10 महीने) में दोगुना होगा|

किसान विकास पत्र की लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ|

ध्यान दें जैसे किसान विकास पत्र की ब्याज दर बढती या घटती है, उसी के अनुसार आपके निवेश के दोगुने होने की अवधि भी बढती या घटती रहेगी|

उदहारण के तौर पर जब किसान विकास पत्र की ब्याज दर 7.5% थी, उस समय पैसा 115 महीनों में दोगुना हुआ करता था| अभी की ब्याज दर 7.3% p.a. है, तो अभी आपका पैसा 118 महीनों में दोगुना होगा|

एक बात और, अगर आप मेच्योरिटी के समय अपना पैसा नहीं निकालते हैं, तो उसके बाद से आपको आपके निवेश पर सेविंग्स बैंक अकाउंट का ब्याज ही मिलेगा|


किसान विकास पत्र के ब्याज पर क्या कोई टैक्स देना पड़ता है? किसान विकास पत्र टैक्स बेनेफिट्स

किसान विकास पत्र में निवेश करने पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता| No tax benefit under Section 80C for Kisan Vikas Patra

साथ ही, किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज पर आपको अपने टैक्स ब्रैकेट के अनुसार टैक्स देना पड़ता है| Interest Income from Kisan Vikas Patra (KVP) is taxable.

आप देख सकते हैं की किसान विकास पत्र पर कोई भी टैक्स बेनिफिट नहीं हैं|

परन्तु हाँ, किसान विकास पत्र पर कोई TDS (Tax Deduction at Source) भी नहीं लगता|


किसान विकास पत्र में पैसा कब निकाल सकते हैं? (Exit before Maturity)

खाता खोलने के 2.5 वर्ष बाद आप किसान विकास पत्र से पैसा निकाल सकते हैं|

इसका मतलब की 2.5 वर्ष से पहले आप किसान विकास पत्र से अपना पैसा नहीं निकाल सकते|

ढाई वर्ष के बाद और मेच्योरिटी से पहले पैसा निकालने पर आपको कुछ पेनल्टी लगती है|

kisan vikas patra hindi किसान विकास पत्र

ध्यान दे समयपूर्व पैसे निकालने पर जो राशि मैंने लिखी है, वह अनुमानित है| इस राशि और आपको मिलने वाली राशि में थोड़ा अंतर हो सकता है|

और हाँ, जैसे और जब किसान विकास पत्र की ब्याज दर बदलेगी, यह सारी राशि भी बदलती रहेगी|


आप किसान विकास पत्र को गिरवी रखकर लोन भी ले सकते हैं

जी हाँ, आप अपने किसान विकास पत्र को गिरवी रख कर बैंक से लोन भी ले सकते हैं|

परन्तु मेरे अनुसार बेहतर होगा की आप किसान विकास पत्र की सहायता से लोन लेने की बजाय KVP से पैसा निकाल लें और उसे अपनी ज़रुरत के लिए इस्तेमाल करें|


अगर किसान विकास पत्र खो जाता है या खराब हो जाता है

ऐसी स्तिथि में आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जा कर डुप्लीकेट (duplicate) certificate पा सकते हैं|

आपको अपने certificate के बारे में जानकारी देनी होगी और पहचान साबित करनी होगी|


आप अपने KVP सर्टिफिकेट को दूसरे पोस्ट ऑफिस या बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं

इसके लिए आपको Form B भरकर जमा करना होगा|

आपका किसान विकास पत्र किसी दूसरे व्यक्ति को इन परिस्तिथि में ट्रान्सफर किया जा सकता है| परन्तु ऐसा करने से पहले आपको KVP खरीदे हुए कम से कम एक वर्ष हो जाना चाहिए|


किसान विकास पत्र के विभिन्न फॉर्म कौनसे हैं? Forms in Kisan Vikas Patra

  1. फॉर्म A (किसान विकास पत्र खरीदने के लिए, Purchase of Kisan Vikas Patra)
  2. फॉर्म B (अपना certificate ट्रान्सफर करने के लिए, पोस्ट ऑफिस से बैंक, या बैंक से पोस्ट ऑफिस
  3. फॉर्म C (नॉमिनी जोड़ने के लिए)
  4. फॉर्म D (अपने नॉमिनेशन को खारिज करने के लिए या फिर नॉमिनी बदलने के लिए)

अधिक जानकारी के लिए पढ़ें

किसान विकास पत्र नियम 2014 (Kisan Vikas Patra Rules, 2014)

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning, NPS Tagged With: किसान विकास पत्र, किसान विकास पत्र 2018, किसान विकास पत्र इंटरेस्ट रेट, किसान विकास पत्र टैक्स बेनिफिट, किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस, डाकघर किसान विकास पत्र

आधार Virtual ID कैसे पाएं? क्या हैं फायदें?

Last updated: अगस्त 27, 2018 | by दीपेश 2 Comments

आज कल कई जगह verification के लिए अपना आधार नंबर डालना होता है|

अगर आप अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते, तो आप आधार की वेबसाइट (UIDAI की वेबसाइट) से अपने लिए virtual id बना सकते हैं|

आधार वर्चुअल आईडी क्या है? Aadhaar Virtual ID in Hindi

Aadhaar Virtual id (आधार वर्चुअल आईडी)  एक 16 अंकों का नंबर (16 digit number) होता है| ध्यान दें आधार 12 digit का नंबर होता है|

Aadhaar Virtual id बिलकुल आधार संख्या की तरह ही काम करेगा और आप अपना काम इस id से कर सकते हैं|

आधार Virtual id (VID) के क्या फायदे हैं? (Benefits of Aadhaar Virtual ID)

अब जहां आपको आधार नंबर देने की ज़रुरत थी, वहाँ आप Virtual id का प्रयाग कर सकते हैं|

आप कहंगे की आधार 12 अंकों का नंबर है| ViD 16 अंकों का नंबर है|

तो, क्या फर्क पड़ता है की आपने अपना आधार नंबर दिया या VID नंबर|

नहीं, यहाँ पर थोड़ा अंतर है|

आपका आधार आपके पूरे जीवन में वैद्य रहेगा| Aadhaar number is permanent.

यहीं, VID नंबर की वैद्यता कुछ दिनों की हो सकती है| Virtual ID is temporary.

अभी एक virtual id तभी तक वैद्य रहता है, जब तक आप दूसरा VID नहीं बना लेते| नया VID बनते ही पुराना वाले VID की वैद्यता अपने आप ही खत्म हो जाती है|

आपक कितने भी VID बना सकते हैं| पर एक समय पर केवल एक VID नंबर (नवीनतम) ही वैद्य रहेगा|

ऐसे में आप अपना VID का इस्तेमाल कर सकते हैं और काम पूरा होने पर एक नया VID generate कर सकते हैं| पुराना वाला VID अपने आप बेकार हो जाएगा| ऐसे में कोई आपकी VID की जानकारी का दुरूपयोग नहीं कर पायेगा|

आगे जाकर ऐसा भी हो सकता है की एक VID कुछ दिनों या घंटों के लिए ही मान्य रहे|

आधार वर्चुअल आईडी  का प्रयोग करने से आपके आधार की जानकारी के दुरूपयोग होने की संभावना घट जायेगी|

आधार Virtual ID कैसे बनाएं? How to generate Aadhaar Virtual ID?

  1. आधार वेबसाइट (UIDAI website) पर जाएँ| वहाँ Virtual ID Generator के लिंक पर क्लिक करें| अन्यथा आप इस लिंक (https://resident.uidai.gov.in/vidgeneration) पर सीधे भी जा सकते हैं|
  2. अपना आधार नंबर डालें| Security कोड डालें| Send OTP कर क्लिक करें|
  3. आपके पास एक OTP (One-Time Password) आएगा|
  4. OTP डालें| उसके बाद आपके मोबाइल पर आपका Virtual id भेज दिया जाएगा|
  5. अगर आपने पहले ही Virtual id बनाया है, तो आप उस id को पुनः प्राप्त भी कर सकते हैं| आपको Generate VID की जगह Retreive VID पर क्लिक करना होगा| ऐसा करने पर आपका पिछला VID आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा|

Aadhaar VID virtual id आधार वर्चुअल ईद

इन बातों का रखें ख्याल

  1. जैसे की आप देख सकते हैं, Aadhaar virtual id बनाने (generate) या पुनः प्राप्त (retrieve) करने की लये आपको OTP की ज़रुरत पड़ेगी| इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट होना चाहिए| अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए निकटतम आधार केंद्र पर जाएँ|
  2. Aadhaar Virtual id (वर्चुअल आईडी) अभी हर जगह स्वीकार नहीं होता| परन्तु धीरे-धीरे आप इसके स्वीकृति बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं|

पढ़ें: क्या आप जानते हैं की कब और कहाँ हुआ है आपके आधार कार्ड का उपयोग?

Filed Under: Aadhaar Tagged With: aadhaar VID, virtual id in hindi, आधार virtual id, आधार वर्चुअल आईडी

  • Page 1
  • Page 2
  • Page 3
  • Page 4
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy