किसान क्रेडिट कार्ड क्या है? Kisan Credit Card (KCC) in Hindi
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए शुरू करी गयी थी|
इस कार्ड की सहायता से आप खेती से सम्बंधित खर्चे (जैसे की बीज, उपकरण, खाद इत्यादि) या अपने किसी और ज़रूरी कार्य के लिए खर्चा कर सकते हैं|
अपनी फसल बेचने के बाद आप लोन का भुगतान कर सकते हैं|
किसान क्रेडिट कार्ड किसको मिल सकता है?
किसी भी किसान को मिल सकता है|
आपकी अपनी खेती की ज़मीन हो या आप किसी और के खेत पर काम करते हों या किसी और तरीके से कृषि उत्पादन से जुड़े हों, आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल सकता है|
किसान क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
- किसान क्रेडिट का इस्तेमाल आप किसी दुकान पर खरीददारी करने के लिए कर सकते हैं|
- आप आसानी से खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि खरीद सकते हैं|
- साथ ही आप कार्ड की सहायता से ATM से पैसा भी निकाल सकते हैं|
- आप अपनी ज़रुरत के अनुसार कितनी बार भी पैसा निकाल सकते हैं| मान लिए आपके कार्ड की लिमिट 2 लाख रुपये है| आप दो बार 50-50 हज़ार रुपये का खर्चा अपने कार्ड पर किया| उसके बाद आपने पूरे पैसे का भुगतान कुछ दिनों बाद कर दिया| इसके बाद आप फिर से 2 लाख रुपये तक अपने कार्ड पर खर्च कर सकते हैं| और ऐसा आप कितनी बार भी कर सकते हैं|
- आप अपनी फसल के पैदवार के लिए खर्चा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का इस्तेमाल कर सकते हैं| फसल बेचने के बाद लोन या बकाया राशि का भुगतान कर सकते हैं|
- आपको हर वर्ष लोन के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है|
- आपको शायद फसल बीमा (crop insurance) भी साथ ही मिल जाए|
किसान क्रेडिट कार्ड कहाँ और कैसे मिलता है?
आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Banks), कोपरेटिव बैंक (Co-operative Banks), सरकारी बैंक (Public sector banks) या कुछ प्राइवेट बैंक (select Private sector banks) में भी आवेदन कर सकते हैं
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
- पहचान प्रमाण पत्र (Identity Proof) आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
- पते का प्रमाण (Address Proof)
- आपकी फोटो
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- अगर आपकी लोन राशि (किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट) ज्यादा है, तो हो सकता है आपको अपनी ज़मीन बैंक के पास गिरवी (mortgage) रखनी पड़े| हो सकता है आपको अपनी फसल को भी hypothecate करना पड़े|
ध्यान दें किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में हर बैंक के नियम और दस्तावेज कुछ अलग हो सकते हैं| पूरी जानकारी के लिए अपनी निकटतम बैंक शाखा में जा कर पता करें|
किसान क्रेडिट कार्ड पर खर्चे/लोन का भुगतान कैसे करते हैं?
मैं स्टेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के नियम के बारे में बताऊँगा| दूसरे बैंक के KCC के नियम अलग हो सकते हैं|
खरीफ़ (Kharif) (1 अप्रैल से 30 सितम्बर): आपको लिए गए पैसे का भुगतान 31 जनवरी तक करना होगा|
राबी (1 अक्तूबर से 31 मार्च): भुगतान 31 जुलाई तक करना होगा|
अगर खरीफ और राबी दोनों हैं, तो भुगतान 31 जुलाई तक करना होगा|
लॉन्ग टर्म क्रॉप: लोन लेने के 12 महीने के भीतर भुगतान करना होगा|
भुगतान कर के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड खाते में पैसा जमा करा सकते हैं|
किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? कितना खर्चा कर सकते हैं?
आपकी क्रेडिट लिमिट (लोन) आपकी ज़मीन की आकार, ज़मीन की कीमत और प्रस्तावित फसल/पैदावार पर निर्भर करती है|
आप समझ सकते हैं की लोन राशि आपकी ज़रुरत के हिसाब से ही मंजूर की जाती है| अगर आपके पास खेती की कम ज़मीन है, तो आपको लोन भी कम मिलेगा|
एक बात और, आपकी क्रेडिट लिमिट हर वर्ष बढ़ सकती है| जैसे की SBI किसान क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई किसान क्रेडिट कार्ड में आपकी क्रेडिट लिमिट (लोन) हर वर्ष 10% बढती है|
तो अगर आपने 1 लाख रुपये की लिमिट से शुरुआत करी थी, तो 5 साल में आपकी लिमिट बढ़कर 1.5 रुपये हो जायेगी|
आप विभिन्न बैंक की वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी लोन की पात्रता चेक कर सकते हैं| एक लिंक मैंने नीचे दिया हैं|
आईसीआईसीआई बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैलकुलेटर (KCC calculator)
आप बैंक जा कर भी अपनी पात्रता के बारे में जानकारी ले सकते हैं|
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या होती है?
हर बैंक की ब्याज दर अलग होती है|
आप एक्सिस बैंक के किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर इस लिंक पर चेक कर सकते हैं|
आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर जानने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं|
साथ ही अगर सरकार की कोई इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम चल रही है, तो आपको उस स्कीम का फायदा भी मिल सकता है|
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ गिरवी (security) रखना होता है?
हर बैंक के नियम अलग हो सकते हैं|
कम राशि के लोन के लिए शायद आपको कुछ भी सेकुरिटी देने की ज़रुरत नहीं है|
अधिक राशि के लिए बैंक आपसे सेकुरिटी की मांग कर सकता है|
जैसे की स्टेट बैंक 3 लाख तक के लोन के लिए कोई सेकुरिटी नहीं मांगता| 3 लाख से ऊपर के लोन पर आपको कुछ गिरवी रखना होगा|
स्टेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
ध्यान दें: मुझे खेती के बारे में बहुत कम जानकारी है| इसीलिए मेरे लिए किसान क्रेडिट कार्ड के विषय पर चर्चा करना थोड़ा मुश्किल है| आप बैंक जा कर पूरी जानकारी लें और उसी के बाद निर्णय लें|
pramod kumat says
क्या किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी नौकरी वाले कर्मी को जो खेती भी करते हैं उनका बनेगा
दीपेश says
आपको खेती के लिए चाहिए?