आपका आधार कार्ड अब जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है| आपके बैंक खाते और निवेश से लेकर आपके फ़ोन कनेक्शन तक आधार का उपयोग हर जगह बढ़ता ही जा रहा है| ऐसा लगता है अगले कुछ समय में तकरीबन हर चीज़ को आधार के साथ जोड़ना होगा|
आधार केवल एक पहचान पत्र नहीं है| आपको सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाना है, तो आपको आधार कार्ड की ज़रुरत होगी| आयकर रिटर्न भरने हैं, तो वह काम भी बिना आधार कार्ड के नहीं हो सकता|
जब आधार की बात आती है, तो आपके मोबाइल फ़ोन की अहमियत बहुत बढ़ जाती है| कई कामो में आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक One-Time Password (OTP) भेजा जाता है| उस OTP को भर कर आप अपना काम पूरा करते हैं| मैंने अपने बैंक खाते और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को आधार से मोबाइल नंबर पर आये OTP का उपयोग कर के ही जोड़ा|
पढ़ें: आधार Virtual ID क्या हैं? Virtual ID के क्या फायदे हैं? Virtual आधार ID ऑनलाइन कैसे पाएं?
आपको अपने आधार में भी कोई जानकारी अपडेट करनी है, तो मोबाइल नंबर पर OTP की आवश्यकता है|
यदि आप आधार के साथ अपना मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए सोच रहे हैं, तो इसकी दो वजह हो सकती हैं:
- आप इसे पहली बार जोड़ रहे हैं।
- आपने अपना फोन नंबर बदल दिया है और नए नंबर को आधार की जानकारी में अपडेट करना चाहते हैं।
ध्यान दे आप पोस्ट की सहायता से अपना मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं कर सकते| केवल ऑनलाइन या आधार केंद्र पर जा कर ही आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं| पोस्ट की सहायता से आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि और e-mail बदल सकते हैं|
अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से पहली बार जोड़ना (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोडें?)
अब यह काम तो ऑनलाइन नहीं हो सकता| क्योंकि आपका मोबाइल नंबर अभी आधार सिस्टम में है ही नहीं| तो फिर OTP कहाँ आयेगा?
इसीलिए यह काम आपको निकटतम आधार केंद्र पर जा कर करना होगा।
- आधार अपडेशन / करेक्शन फ़ॉर्म प्राप्त करने के लिए अपने निकट आधार केंद्र पर जाएं और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करें|
- फॉर्म को सही ढंग से भरें| केंद्र में संबंधित व्यक्ति को जमा करें|
- जमा करने के बाद नामांकन केंद्र में आपके बायोमेट्रिक्स का वैरिफिकेशन (जांच) किया जाएगा।
- बायोमेट्रिक्स की पुष्टि करने के बाद, आपको स्वीकृति पर्ची (acknowlegement slip) दी जाएगी। आमतौर पर अपडेट होने के लिए 5-10 दिन लगते हैं|
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज (अपडेट) करे ऑनलाइन? How to update (change) your mobile number in Aadhaar card online?
मोबाइल नंबर को अपडेट ऑनलाइन किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए यह ज़रूरी है की आपका पुराना मोबाइल नंबर आपके पास हो और चल रहा हो| पुराने से मेरा मतलब वह मोबाइल नंबर जो आधार में पंजीकृत हो|
ऐसा इसलिए की अपडेट करने के लिए आपके पास OTP आएगा| अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर नहीं चल रहा,तो आपको OTP नहीं मिल पायेगा| ऐसी स्तिथि में आपको आधार केंद्र पर जा कर ही अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा|
अगर आपे पास पुराना मोबाइल नम्बर है, तो निम्नलिखित निर्देशों की सहायता से आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जा कर अपना मोबाइल नंबर चेंज (अपडेट) कर सकते हैं|
- UIDAI की website (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ|

- अपना आधार नंबर डालें और ओटीपी के लिए अनुरोध दर्ज करें।

- ओपीटी को आपके मौजूदा (पंजीकृत) मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, और इसे जमा करने के बाद आपको एक नया वेब पेज पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां आप जरूरी विवरण अपडेट कर सकते हैं।
- ‘Select field(s) to update” के तहत, ‘Mobile Number’ का चयन करें।

- अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आप आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं और सबमिट (Submit) करें।
- Submit करने के बाद आपको एक URN (Update Request Number) मिलेगा (आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा)| उसे लिख लें|
कैसे चेक करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने का status?
अब आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट तो कर दिया है, पर यह जानने के लिए की आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ की नहीं, इसके लिए आप इस लिंक ((https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status) पर जाएँ|
अपने आधार नंबर और URN (यह आपको अपना आवेदन (request) दर्ज करते समय मिलेगा) की सहायता से आप अपनी अर्जी की स्तिथि (status) जान सकते हैं|
पढ़ें: कैसे जोडें अपने आधार कार्ड को अपने Mutual Fund Investments से?
पढ़ें: कैसे खोलें NPS (एनपीएस) account घर बैठे आधार की सहायता से?