• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans

Aadhaar

Follow @hindifinance

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? How to update mobile number in Aadhaar Card?

Last updated: अगस्त 25, 2018 | by दीपेश 22 Comments

आपका आधार कार्ड अब जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है| आपके बैंक खाते और निवेश से लेकर आपके फ़ोन कनेक्शन तक आधार का उपयोग हर जगह बढ़ता ही जा रहा है| ऐसा लगता है अगले कुछ समय में तकरीबन हर चीज़ को आधार के साथ जोड़ना होगा|

आधार केवल एक पहचान पत्र नहीं है| आपको सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाना है, तो आपको आधार कार्ड की ज़रुरत होगी| आयकर रिटर्न भरने हैं, तो वह काम भी बिना आधार कार्ड के नहीं हो सकता|

जब आधार की बात आती है, तो आपके मोबाइल फ़ोन की अहमियत बहुत बढ़ जाती है| कई कामो में आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक One-Time Password (OTP) भेजा जाता है| उस OTP को भर कर आप अपना काम पूरा करते हैं| मैंने अपने बैंक खाते और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को आधार से मोबाइल नंबर पर आये OTP का उपयोग कर के ही जोड़ा|

पढ़ें: आधार Virtual ID क्या हैं? Virtual ID के क्या फायदे हैं? Virtual आधार ID ऑनलाइन कैसे पाएं?

आपको अपने आधार में भी कोई जानकारी अपडेट करनी है, तो मोबाइल नंबर पर OTP की आवश्यकता है|

यदि आप आधार के साथ अपना मोबाइल नंबर को जोड़ने के लिए सोच रहे हैं, तो इसकी दो वजह हो सकती हैं:

  1. आप इसे पहली बार जोड़ रहे हैं।
  2. आपने अपना फोन नंबर बदल दिया है और नए नंबर को आधार की जानकारी में अपडेट करना चाहते हैं।

ध्यान दे आप पोस्ट की सहायता से अपना मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं कर सकते| केवल ऑनलाइन या आधार केंद्र पर जा कर ही आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं| पोस्ट की सहायता से आप अपना नाम, पता, जन्म तिथि और e-mail बदल सकते हैं|

How to update mobile number in Aadhaar card 1

अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से पहली बार जोड़ना (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोडें?)

अब यह काम तो ऑनलाइन नहीं हो सकता| क्योंकि आपका मोबाइल नंबर अभी आधार सिस्टम में है ही नहीं| तो फिर OTP कहाँ आयेगा?

इसीलिए यह काम आपको निकटतम आधार केंद्र पर जा कर करना होगा।

  • आधार अपडेशन / करेक्शन फ़ॉर्म प्राप्त करने के लिए अपने निकट आधार केंद्र पर जाएं और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करें|
  • फॉर्म को सही ढंग से भरें| केंद्र में संबंधित व्यक्ति को जमा करें|
  • जमा करने के बाद नामांकन केंद्र में आपके बायोमेट्रिक्स का वैरिफिकेशन (जांच) किया जाएगा।
  • बायोमेट्रिक्स की पुष्टि करने के बाद, आपको स्वीकृति पर्ची (acknowlegement slip) दी जाएगी। आमतौर पर अपडेट होने के लिए 5-10 दिन लगते हैं|

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज (अपडेट) करे ऑनलाइन? How to update (change) your mobile number in Aadhaar card online?

मोबाइल नंबर को अपडेट ऑनलाइन किया जा सकता है, लेकिन उसके लिए यह ज़रूरी है की आपका पुराना मोबाइल नंबर आपके पास हो और चल रहा हो| पुराने से मेरा मतलब वह मोबाइल नंबर जो आधार में पंजीकृत हो|

ऐसा इसलिए की अपडेट करने के लिए आपके पास OTP आएगा| अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर नहीं चल रहा,तो आपको OTP नहीं मिल पायेगा| ऐसी स्तिथि में आपको आधार केंद्र पर जा कर ही अपना मोबाइल नंबर बदलना होगा|

अगर आपे पास पुराना मोबाइल नम्बर है, तो निम्नलिखित निर्देशों की सहायता से आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल पर जा कर अपना मोबाइल नंबर चेंज (अपडेट) कर सकते हैं|

  • UIDAI की website (https://uidai.gov.in/) पर जाएँ|how to link update phone number with aadhaar अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट कैसे करे 2
  • अपना आधार नंबर डालें और ओटीपी के लिए अनुरोध दर्ज करें। how to link update phone number with aadhaar अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट कैसे करे 4
  • ओपीटी को आपके मौजूदा (पंजीकृत) मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, और इसे जमा करने के बाद आपको एक नया वेब पेज पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां आप जरूरी विवरण अपडेट कर सकते हैं।
  • ‘Select field(s) to update” के तहत, ‘Mobile Number’ का चयन करें।how to update aadhaar details online
  • अब अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आप आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं और सबमिट (Submit) करें।
  • Submit करने के बाद आपको एक URN (Update Request Number) मिलेगा (आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा)| उसे लिख लें|

कैसे चेक करें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करने का status?

अब आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट तो कर दिया है, पर यह जानने के लिए की आपका मोबाइल नंबर अपडेट हुआ की नहीं, इसके लिए आप इस लिंक ((https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status) पर जाएँ|

अपने आधार नंबर और URN (यह आपको अपना आवेदन (request) दर्ज करते समय मिलेगा) की सहायता से आप अपनी अर्जी की स्तिथि (status) जान सकते हैं|

पढ़ें: कैसे जोडें अपने आधार कार्ड को अपने Mutual Fund Investments से?

पढ़ें: कैसे खोलें NPS (एनपीएस) account घर बैठे आधार की सहायता से?

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning Tagged With: Aadhaar, kaise badlein mobile number aadhaar mein, update mobile number in aadhaar, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोडें, आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज ऑनलाइन

NPS अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें (आधार कार्ड की सहायता से)?

Last updated: अगस्त 25, 2018 | by दीपेश 2 Comments

आईये देखते है की कैसे आप अपना NPS account घर बैठे अपने आधार कार्ड की सहायता से ऑनलाइन खोल सकते हैं|

इस बात का ध्यान रखें की आप दो NPS Tier-I account (यानी की दो PRAN) नहीं खोल सकते| अगर आपने गलती से दो NPS account खोल लिए हैं, तो आपको एक बंद करना होगा|

पढ़ें: NPS में निवेश करने पर क्या हैं टैक्स बेनेफिट्स (NPS Tax Benefits)

पढ़ें: NPS से पैसा निकालते समय कितना टैक्स देना होता है? (NPS Tax Treatment on Maturity)

NPS account कैसे खोलें?

एक ऑफ़लाइन प्रक्रिया है जहां आपको PoP (Point of Presence) पर जाने की आवश्यकता है। आप अपने बैंक जा कर भी NPS account खोल सकते हैं| काफी सारे बैंक यह सुविधा उपलब्ध करते हैं|

अगर आपका अपनी बैंक शाखा में जाने का मन नहीं है, तो आप घर बैठे भी NPS account खोल सकते हैं|

समय भी बचेगा और सहूलियत भी रहेगी|

अब ऑनलाइन NPS account खोलने के कई तरीके हैं

  1. आप ICICIDirect ​जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं ​और NPS खाता खोल सकते है ।
  2. आप eNPS की वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना खाता दो तरीकों से खोल सकते हैं –
  3. पैन (PAN) और बैंक खाते के विवरण के संयोजन का उपयोग करके।
  4. अपने आधार कार्ड का उपयोग करके

इस पोस्ट में, मैं eNPS पोर्टल के माध्यम से अपने आधार कार्ड का उपयोग करके खाता खोलने की प्रक्रिया पर चर्चा करूँगा।

आधार कार्ड का उपयोग करके एनपीएस अकाउंट कैसे खोलें? How to open NPS account using your Aadhaar?

#1   eNPS पोर्टल पर जाएं। Registration (पंजीकरण) विकल्प चुनें।

NPS account kaise khole online how to open NPS online aadhaar card 1

#2 आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। यहाँ प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव आया है| आपको आधार नंबर की जगह Virtual ID डालना होगा| उसके बाद की प्रक्रिया में कुछ बदलाव नहीं है|

Virtual ID आपके आधार नंबर का ही एक स्वरुप है| Virtual ID की अधिक जानकारी के लिए और Virtual ID कैसे मिलेगा ? इसके लिए यह पोस्ट पढ़ें|

आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको One Time Password (OTP) मिलेगा। आप चाहें तो NPS Tier-I और NPS Tier-II दोनों ही खाते एक साथ खोल सकते हैं| मेरे अनुसार NPS Tier -2 खाते में निवेश करने की कोई जरूरत नहीं है। टैक्स बेनिफिट केवल NPS Tier-I account में निवेश करने पर ही मिलता है|

aadhaar virtual id आधार nps ऑनलाइन कैसे खोलें

 

#3 इसके बाद आप अपनी जानकारी प्रदान करें| काफी सारी जानकारी आपके आधार की जानकारी से स्वचालित रूप से भर जायेगी (auto-populated)| व्यक्तिगत, संपर्क, बैंक खाते और नामांकन (nomination) विवरण दर्ज करें।

aadhaar se NPS account kaise khole online

#4 आपको पेंशन फंड प्रबंधक (Fund manager) का चयन करने के लिए कहा जाएगा । आपको एक निवेश विकल्प (Auto or Active) चुनने के लिए कहा जाएगा। यदि आप सक्रिय (Active) चुनते हैं तो आपको equity(E), corporate debt (C) और Government Debt Securities (G) के लिए आवंटन बताना होगा। ऑटो या सक्रिय विकल्प पर अधिक जानकारी के लिए, इस पोस्ट (अंग्रेजी) को पढ़े।

open NPS account online kaunsa pension fund manager

#5  हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें । आधार कार्ड से फोटो को डिफ़ॉल्ट रूप से अपलोड किया जाएगा। अगर आप चाहें, तो आप एक अलग तस्वीर अपलोड कर सकते हैं। आपको अपने हस्ताक्षर की प्रतिलिपि भी अपलोड करने की आवश्यकता होगी । आप एक खाली पेज पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। एक तस्वीर ले लो या स्कैन करके हस्ताक्षर को अपलोड करें।

#6 आप आगे बढ़ सकते हैं और प्रारंभिक योगदान कर सकते हैं। न्यूनतम कंट्रीब्यूशन 500 रुपये है। आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। आपका PRAN तुरन्त जनरेट होगा|  ध्यान दें PRAN केवल तभी उत्पन्न होगा जब आप पैसे निवेश करेंगे करेंगे।

#7  प्रक्रिया अभी भी पूरी नही हुईं है। अब अपनी application पूरी करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं|

 i. आपको ऑनलाइन बनाए गए इस आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना होगा और CRA को भेजना होगा। फार्म 90 दिनों के भीतर CRA तक पहुंचना चाहिए अन्यथा आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा| फॉर्म प्राप्त होने पर खाते को फिर से सक्रिय किया जाएगा।

ii. या फिर आप अपने आधार पंजीकृत मोबाइल की सहायता से अपना फॉर्म e-Sign भी कर सकते हैं| ऐसे में आपको प्रिंट लेकर फॉर्म को भेजने की आवश्यकता नहीं है|

NPS account online kaise khole how to open NPS online aadhaar card 5

हालांकि पूरी प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है, आपके पास acknowledgement number का उपयोग करके फॉर्म को कई बार में भर सकते हैं| आपके द्वारा ओटीपी (एक बार का पासवर्ड) दर्ज करने के बाद acknowledgement नंबर आपको भेजा जाएगा। इसलिए, यदि आप एक बैठक में प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकते हैं, तो आप फ़ॉर्म को सेव कर सकते हैं और बाद में पंजीकरण पूर्ण कर सकते हैं।

NPS में ऑनलाइन  अकाउंट खोलने पर क्या खर्चा होगा?

मान लीजिए कि आप टीयर -1 खाते में 50,000 रुपये का योगदान कर रहे हैं। आपको भुगतान करना होगा:

  1. एक बार शुरुआती सब्सक्राइबर पंजीकरण (New Subscriber Registration) शुल्क 125 रुपए है। यदि आप आधार की सहायता से eNPS के माध्यम से खाते खोल रहे हैं तो यह शुल्क लागू नहीं होगा। यह शुल्क लागू होगा यदि आप पैन कार्ड और बैंक खाते के संयोजन का उपयोग करते हैं या यदि आप किसी PoP (जैसे की बैंक शाखा) के माध्यम से खाते खोल रहे हैं।
  2. 125 रुपये का योगदान शुल्क (Contribution) (50,000 रुपये का 0.25%)। eNPS के मामले में यह शुल्क लागू नहीं है।

आप देख सकते हैं की अगर आप आधार कार्ड का उपयोग कर eNPS के माध्यम से खाते खोल रहे हैं, तो कुछ पैसे भी बचा सकते हैं|

eNPS के मामले में, भुगतान के payment charges लगेंगे। यह प्रत्येक योगदान के लिए होगा जो आप ईएनपीएस पोर्टल के माध्यम से करते हैं।

  1. नेट बैंकिंग (Net Banking): 60 पैसे + 18% GST
  2. डेबिट कार्ड (Debit card): निवेश राशि का 0.8% + 18% GST
  3. क्रेडिट कार्ड (Credit Card): निवेश राशि का 0.9% + 18% GST

यदि आप शुल्क बचाने की लिए eNPS के जरिए निवेश कर रहे हैं, तो उस मामले में आपको नेट बैंकिंग (Net Banking) के माध्यम से भुगतान करना चाहिए। डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना काफी महंगा होगा।

यदि आपके पास आधार कार्ड है और नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं, तो आप केवल 60 पैसे (+18%GST) पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। यदि आपने किसी भी अलग तरीके के माध्यम से NPS खाता खोला है, तो आप 295 रुपये (250 + GST) का भुगतान करना होगा।

पढ़ें: अगर आपने गलती से दो NPS account खोले हैं, तो दूसरा NPS account कैसे करें बंद?

Filed Under: Aadhaar, NPS Tagged With: National Pension Scheme, NPS, nps account kaise khole online, एनपीएस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें

प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Last updated: फ़रवरी 9, 2018 | by दीपेश 12 Comments

प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ऑनलाइन आवेदन फार्म अब प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट (PMaymis.gov.in) पर के माध्यम से भी स्वीकार किया जाता हैं। ध्यान दे की यह फॉर्म केवल आपके eligibility के मूल्यांकन के लिए हैं| आपका काम यह आवेदन भरने पर पूरा नहीं होता| आपको और भी कदम उठाने होंगे|

प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है और इस पोस्ट में मै आपको प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए pmaymis.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के प्रक्रिया पर चर्चा करूँगा। परन्तु आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप सही जानकारी भर रहे हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) की आधिकारिक (official) वेबसाइट (pmaymis.gov.in) पर जाये और ऊपरी हैडर में “Citizen Assessment” मेनू से प्रधान मंत्री आवास योजना के दो विकल्पों में से एक का चयन करें।
  2. यदि आप वर्तमान में स्लम क्षेत्र में रह रहे हैं, तो “For Slum Dwellers” का चयन करें अन्यथा ड्रॉप डाउन मे से “Benefits under other 3 Components” चुनें। अगर आप लोन के interest rate में सब्सिडी चाहते हैं (credit linked सब्सिडी स्कीम (CLSS) के तहत), तो आप “Benefits under other 3 Components” का चुनाव करें|प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) pradhan mantri awaaas yojana online application
  3. ऐसा click करने पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा| अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते| आधार नंबर डालें और “चेक” बटन पर क्लिक करना होगा।प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) pradhan mantri awaaas yojana online application aadhaar
  4. यदि आपका आधार नंबर सही है, तो आपको आवेदन पत्र दिखाई देगा। आवेदन पत्र इस बात पर निर्भर करता है की आपने “For Slum Dwellers” या “Benefits under other 3 Components” में से किसका चयन किया था।

“For Slum Dwellers”

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) pradhan mantri awaaas yojana online application aadhaar

“Benefits under other 3 Components”: आप आवेदन के फॉर्मेट को यहाँ देख सकते हैं|

  1. आवेदन पत्र में आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी होगी| व्यक्तिगत अथा संपर्क विवरण, वर्तमान पता, आय, जाती, बैंक खाता आदि के बारे में जानकारी देनी होगी| ।
  2. अगर आपकी आय 50,000 प्रतिमाह से ज्यादा है, तो आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते| आपको interest सब्सिडी के लिए अपने बैंक से ही संपर्क करना होगा|
  3. आवेदन भरने के बाद आप उसे “Save” कर सकते हैं| इसके बाद एक application नंबर(assessment id) मिलेगा| इस नंबर को संभाल कर रखें|

पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत CLSS स्कीम क्या है? कैसे मिल सकती है आपको होम लोन पर सब्सिडी?

अपने आवेदन का status जाने, प्रिंट लें और अपने आवेदन को बदल भी सकते हैं

आवेदन करने के बाद आप अपनी application का प्रिंट ले सकते हैं| प्रिंट लेने के लिए इस लिंक पर जाएँ|

http://pmaymis.gov.in/Open/Print_Application_By_applicationNo.aspx

अगर आपको अपने आवेदन में कुछ बदलाव करने हैं (edit your application), तो इस लिंक पर जा कर आप ऐसा कर सकते हैं| इसके लिए अपनी Assessment id, आधार नंबर और मोबाइल नंबर की ज़रुरत होगी|

http://pmaymis.gov.in/Open/Format_A_B_Edit.aspx

अपने आवेदन की स्तिथि जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ|

http://pmaymis.gov.in/Track_Application_Status.aspx

यह सारे लिंक आपको मुख्य प्रष्ठ (home page) पर Citizen Assessment के नीचे भीमिल जायेंगे|

ध्यान दें की इस website पर केवल जानकारी इकट्ठी की जा रही है| आपकी application पर आखरी फैसला आपकी राज्य सरकार या लोकल Municipal बॉडी करेगी| हाँ, आवेदन करने से पहले यह ज़रूर सुनिश्चित कर लें की आप PMAY के तहत लाभ पाने के पात्र (eligible) हैं|

क्या मैं नहीं जानता?

मेरा मकसद CLSS के बारे में जानकारी देने का है|

परन्तु इस आवेदन के बाद भी आपको फायदा कैसे मिलेगा इस बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है|

CLSS के तहत आपके लोन अकाउंट में सब्सिडी की राशी आ जानी चाहिए| परन्तु यह आवेदन और सब्सिडी कैसे जुड़ी हुई हैं, यह मुझे सही से समझ नहीं आया| इस application में आप अपना बैंक account नंबर तो दे रहे हैं, पर लोन अकाउंट नंबर नहीं दे रहे|

मेरे अनुसार यह फॉर्म केवल assessment के लिए है| अगर आपका आवेदन मंज़ूर हो जाता है,तो शायद आप बैंक जा कर कुछ और फॉर्म भर कर इस स्कीम का जल्दी लाभ उठा सकते हैं|

जैसा की मैंने ऊपर भी लिखा है, अगर आपकी मासिक आय 50,000 रुपये से ज्यादा है, तो आप इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते| इस स्तिथि में आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा|

आप interest सब्सिडी स्कीम (CLSS) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप CLSS Toll-free हेल्पलाइन पर भी फ़ोन कॉल भी कर सकते हैं|

नेशनल हाउसिंग बैंक (National Housing Bank): 1800-11-3377 / 1800-11-3388

HUDCO (Housing and Urban Development Corporation): 1800-11-6163

मैंने इन फोन नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश करी पर किसी ने फ़ोन नहीं उठाया|

 

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning, Loans Tagged With: interest subsidy under PMAY CLSS, PMAY online application, Pradhan Mantri Awas Yojana online application, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY)

कैसे जाने की आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है या नहीं?

by दीपेश Leave a Comment

भारत सरकार ने आधार संख्या को व्यक्ति के बैंक खाते में जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। आपको 31 दिसंबर, 2017 तक अपना आधार नंबर अपने बैंक account से जोड़ना है। यदि आप समय सीमा से ऐसा नहीं करते हैं,तो आपका बैंक खाता निष्क्रिय हो जाएगा

आप अपना आधार नंबर अपने बैंक की वेबसाइट पर जा कर अपडेट कर सकते हैं या फिर अपनी बैंक शाखा मेंजा कर अपडेट करा सकते हैं|

अब आपका बैंक अकाउंट में आपका आधार अपडेट हुआ है की नहीं, यह कैसे पता करें| जितना मैंने बैंक की वेबसाइट पर देखा, यह सूचना वहां पर नहीं मिलती है| काफी अजीब बात है|

इस समस्या का कुछ हद तक समाधान हैं| बैंक की website पर नहीं, आधार की वेबसाइट पर|

कैसे जाने की आपका आधार आपके बैंक account मसे जुड़ा हुआ है या नहीं?

How to find out our Bank Account-Aadhaar Card linking status?

  • आधार website पर जाएँ- (https://uidai.gov.in/)
  • Check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर click करें| आप सीधे इस लिंक पर भी जा सके हैं (https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper)how to check bank-account aadhaar card linking status कैसे जाने की आपका आधार आपके बैंक account मसे जुड़ा हुआ है या नहीं1
  • अपना आधार नंबर और सेकुरिटी कोड डालें एंड “Send OTP” पर click करें|how to check bank-account aadhaar card linking status कैसे जाने की आपका आधार आपके बैंक account मसे जुड़ा हुआ है या नहीं 2
  • आपके आधार में अंकित मोबाइल नंबर पर आपको एक SMS आएगा| अगर आपका सही मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते| आपको पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा|
  • OTP डालें और Login पर click करें|
  • अगर आपका आधार नंबर आपके बैंक account से जुड़ा हुआ है, तो आपको ऐसा एक message आयेगा|how to check bank-account aadhaar card linking status कैसे जाने की आपका आधार आपके बैंक account मसे जुड़ा हुआ है या नहीं 3
  • आपका आधार किस बैंक account के साथ लिंक्ड है, वह आपको दिया दिया जाएगा| कब लिंक किया गया था, यह भी दिखेगा| जो account आपने सबसे आखिर में लिंक किया है अपने आधार कार्ड से, वही account दिखेगा| ध्यान रखें की आपको बैंक account नंबर नहीं दिखाया जाएगा| केवल बैंक का नाम दिखाया जाएगा|

अभी परेशानी ख़तम नहीं हुई

आप देख सकते हैं केवल एक ही एकाउंट  दिखाया जाता है| अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक एकाउंट हैं, तो आपको बैंक से ही पता करना होगा|

अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में सही नहीं है, तो आपको आप इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर सकते| पहले आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा|

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning Tagged With: Aadhaar, Aadhaar bank account linking

कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड? (How to download Aadhaar card online?)

Last updated: दिसम्बर 4, 2017 | by दीपेश 2 Comments

अगर आपके पास आधार कार्ड है और वह खो गया है, तो आप आसानी से अपना कार्ड ऑनलाइन download कर सकते हैं|

साथ ही अगर आपने आधार कार्ड के लिए apply किया है पर अभी तक आपको आधार कार्ड नहीं मिला है, तबभी आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर और उसका प्रिंट ले कर इस्तेमाल कर सकते हैं| ऐसे आधार प्रति को ई-आधार (e-Aadhaar) कहते हैं| आप ई-आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

अपने रिकॉर्ड के लिए भी आप आधार कार्ड की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं|

इस पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे आप:

आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?

कैसे कर सकते हैं आप इन्टरनेट से आधार कार्ड को डाउनलोड?

कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड? (How to download Aadhaar card online?)

ऑनलाइन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। आपको इसके लिए एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है।

कार्ड डाउनलोड करने के लिए, आपको अपने नामांकन नंबर (enrollment no.) या आधार संख्या (Aadhaar nnumber) की भी आवश्यकता होगी।

  1. e-Aadhaar वेबसाइट पर जाएं। (https://uidai.gov.in/).
  2. “Download Aadhaar” पर क्लिक करें| या सीधे इस लिंक पर जाएँ| (https://eaadhaar.uidai.gov.in/)How to download Aadhaar Card कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड 1
  3. ‘Enrolment ID’  या ‘आधार’ चुनें।How to download Aadhaar Card कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड 4 e-Aadhaar
  4. अपनी आधार संख्या या नामांकन आईडी और अन्य विवरण जैसे नाम, पिन कोड, मोबाइल नंबर आदि डालें|
  5. Get One Time Password पर क्लिक करें।
  6. Confirm पर click करें’|How to download Aadhaar Card कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड 2
  7. आपको आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP (one-time password) आयेगा जो कि आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है|
  8. OTP डालें और ‘Validate and Download’करें पर क्लिक करें|How to download Aadhaar Card कैसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड 3
  9. ‘ई-आधार कार्ड आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जाएगा। ध्यान रखें यह फाइल password protected है| इसको खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड (password) डालना होगा|
  10. आपका पिन कोड (pincode) जो आधार में अंकित है, वही आपका password होगा|

लीजिये आ गया आपका आधार कार्ड आपके कंप्यूटर पर| आप प्रिंट लेकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

कुछ पर्सनल फाइनेंस की किताबों के सुझाव

रिटायर रिच: प्रतिदिन 40 रुपये का निवेश करें  (पी वी सुब्रमण्यम)

अच्छे निवेशक के 16 सूत्र: पैसों से जोडें नया रिश्ता (मनीष चौहान)

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning Tagged With: Aadhaar, Aadhaar card, aadhaar card download in hindi, download Aadhaar, आधार कार्ड ऑनलाइन निकालें, आधार कार्ड डाउनलोड

कैसे पता करें  कि आपका आधार कार्ड सक्रिय (active) है या नहीं ? 

Last updated: अक्टूबर 13, 2017 | by दीपेश Leave a Comment

आजकल आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक  है|आयकर रिटर्न दाखिल करते समय आपको आधार कार्ड चाहिए|

आपको अपने बैंक अकाउंट और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को भी आधार से लिंक कर की ज़रुरत है| आगे ज़मीन और मकान के सौदों में भी आधार अनिवार्य होने की उम्मीद कर सकते हैं|

सरकार ने हाल ही में बताया है की UIDAI (Unique Identification Authority of India)  द्वारा आज तक लगभग 80 लाख आधार कार्ड deactivate (खारिज) कर दिए गए हैं।

अगर आपको अपने आधार कार्ड की स्तिथि के बारे में जानना है, तो क्या करें|

अच्छी बात यह है की  अपने आधार नंबर की स्थिति की जांच ऑनलाइन कर सकते हैं|

कैसे पता करें की आपका आधार कार्ड active है या नहीं?

  1. आधार (UIDAI) की website पर जाएँ (https://uidai.gov.in/)
  2. वहां पर Aadhaar Services’  टैब के तहत “Verify Aadhaar Number” पर क्लिक करें| चाहें तो सीधे इस लिंक (https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification) पर जा सकते हैं|कैसे check / verify करें  कि आपका  आधार कार्ड Active है या नहीं ? 
  3. आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और सुरक्षा कोड प्रदान करना होगा और फिर ‘ verify’ पर क्लिक करें।How to check if Aadhaar card is active or not
  4. यदि आपका आधार कार्ड Active स्थिति में है, तो  आपको एक संदेश दिखाई देगा। यह  आपकी आयु ग्रुप, राज्य और आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंकों जैसे बुनियादी जानकारी भी दिखाता है। कैसे check / verify करें  कि आपका  आधार कार्ड Active है या नहीं ? How to check if Aadhaar card is active
  5. अगर आपका आधार कार्ड(या कोई भी आधार कार्ड) एक्टिव नहीं है, तो आपको कार्ड नंबर मौजूद नहीं है ऐसा सन्देश दिखेगा| ऐसी स्तिथि में अपने निकटतम आधार केंद्र से संपर्क करें|

Filed Under: Aadhaar, Financial Planning Tagged With: Aadhaar

  • « Go to Previous Page
  • Page 1
  • Page 2
  • Page 3
  • Page 4
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy