काफी लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते हैं, परन्तु यह नहीं जानते की म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें|
म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें?
इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करे सकते हैं और कैसे म्यूच्यूअल फण्ड सिप शुरू कर सकते हैं|
वैसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना तो बाद की बात है| अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में शुरुआत से जानना चाहते हैं (basic knowledge about mutual funds), तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
अगर आप पहली बार म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे हैं
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में पहली बार निवेश कर रहे हैं, तो आपको KYC (Know your customer) फॉर्म भरना होगा| अगर किसी कारण आपका KYC (केवाईसी) पहले हो चुका है (demat अकाउंट खोलने के लिए या किसी और वजह से), तो आपको दोबारा KYC फॉर्म भरने की ज़रुरत नहीं है|
अगर आपको पता नहीं है की आपका KYC हुआ है की नहीं (आप KYC-compliant हैं की नहीं), तो आप इन में से किसी भी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं|
आपको चेक करने के लिए अपना PAN नंबर डालना होगा|
अगर आपका KYC नहीं हुआ है, तो आपको फॉर्म भरने के साथ-साथ इन दस्तावेजों के भी ज़रुरत होगी|
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport sized photograph)
- पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस की प्रतिलिपि आदि (कोई एक)
- पता का प्रमाण, जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड नवीनतम टेलीफोन बिल (केवल लैंडलाइन), नवीनतम बिजली बिल, नवीनतम गैस बिल आदि (कोई एक)
आपको फोटोकॉपी के साथ-साथ असली (original) दस्तावेज भी लेकर जाना होगा|
KYC का फॉर्म आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं|
अब यह सब लेकर, कहाँ जाना होगा, इसके लिए नीचे पढ़ें|
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करें? म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें?
आप किसी एजेंट (म्यूच्यूअल फण्ड Distributor) की सहायता से निवेश कर सकते हैं| या फिर निकटतम CAMS या Karvy शाखायों में जा कर भी निवेश कर सकते हैं| आप म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की शाखा में जा कर भी निवेश कर सकते हैं|
वहां पर जा कर आपको फॉर्म भरना होगा और एक चेक देना होगा|
अगर आप पहली बार निवेश कर रहे हैं, तो इन जगहों पर जा कर आप अपनी KYC की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं|
और हाँ, निवेश आप केवल अपने बैंक खाते से ही कर सकते है| तो अपनी चेक-बुक ले जाना न भूलें|
म्यूच्यूअल फण्ड में ऑनलाइन निवेश कैसे करें?
अगर आपका KYC हो चुका है, फिर तो सब बहुत आसान है|
अगर KYC नहीं हुआ है, तो आपको पहले KYC पूरा करने की ज़रुरत है| ऊपर दी गयी प्रक्रिया का पालन करें और KYC पूरा करें|
आप म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की वेबसाइट से कर सकते हैं|
इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट हैं जो आपको ऑनलाइन निवेश करने की सुविधा प्रदान करती हैं|
आपको वहां जा कर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और काम खत्म| शायद आपको एक पहले से भरे फॉर्म (pre-filled form) को डाउनलोड करके कूरियर करना हो|
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर प्लान (regular plan of mutual fund schemes) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप FundsIndia या ScripBox जैसी वेबसाइट से निवेश कर सकते हैं|
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान (direct plan of mutual fund schemes) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट पर जा कर ऐसी सभी वेबसाइट की लिस्ट पा सकते हैं|
अगर आप अभी म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर प्लान और डायरेक्ट प्लान में अंतर के बारे में नहीं जानते हैं, तो नीचे दी गयी पोस्ट को ज़रूर पढ़ें|
क्या आपको म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में निवेश करना चाहिए?
म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में ऑनलाइन कैसे निवेश करें?
कैसे बदलें म्यूच्यूअल फण्ड रेगुलर प्लान को डायरेक्ट प्लान में?
फण्ड खरीदने के लिए भुगतान आप नेट-बैंकिंग, नेफ्ट (NEFT) या RTGS के द्वारा कर सकते हैं| अगर आपने बैंक ECS मैंडेट रजिस्टर कराया है, तो आप सीधे एक क्लिक के साथ भुगतान कर सकते हैं|
म्यूच्यूअल फण्ड सिप (SIP) में कैसे निवेश करें?
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड सिप के बारें में गहराई से जानना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को पढ़ें|
पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड SIP क्या है?
अब म्यूच्यूअल फण्ड सिप में आपके बैंक खाते से अपने आप (automatically) कट कर निवेश हो जाता है| अब बैंक किसी को भी आपके बैंक खाते को डेबिट नहीं करने दे सकता|
इसीलिए आपको बैंक को बताना होता है की किस कंपनी या फण्ड को आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने दे| इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है| इस फॉर्म को आप ECS या one-time mandate (NACH mandate) भी कहते हैं|
यह फॉर्म आसानी से उपलब्ध होता है| अगर आप ऑफलाइन निवेश कर कर रहे हैं, जो जहाँ से कर रहे है, वह आपको यह फॉर्म प्रदान करेगा| अगर आप ऑफलाइन निवेश कर रहे हैं, तो वह वेबसाइट यह फॉर्म प्रदान करेगी| फॉर्म भरने के निर्देश फॉर्म में ही होंगे|
फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा|
यह फॉर्म मैंने SBI म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया है| आप भी यह फॉर्म SBI की वेबसाइट पर देख सकते हैं| फॉर्म का फॉर्मेट सभी म्यूच्यूअल फण्ड में एक सामान होगा|
अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो, तो अपने परिवार और मित्रों के साथ ज़रूर शेयर करें|
प्रातिक्रिया दे