हमने पिछली पोस्ट में देखा था की आप किस तरह Mutual Fund Direct Plans (म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान) में निवेश करके उसी स्कीम के Regular plan से बेहतर रिटर्न्स पा सकते हैं|
अगर आप लम्बी अवधि (long term) के लिए निवेश कर रहे हैं, तो जमा राशि (Direct plan vs. Regular plan) में अंतर काफी बड़ा हो सकता है| इसका मतलब की अगर आप बराबर पैसा एक ही स्कीम के रेगुलर और डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं, तो डायरेक्ट प्लान में ज्यादा पैसा जमा हो जाएगा (रेगुलर प्लान के मुकाबले)|
पढ़ें: क्या होते हैं म्यूच्यूअल फंड डायरेक्ट प्लान? क्या अंतर है डायरेक्ट और रेगुलर प्लान में?
वैसे, अगर आप म्यूच्यूअल फंड के बारे में शुरुआत (mutual fund basics) से समझना चाहते हैं , तो इस पोस्ट (म्यूच्यूअल फण्ड क्या हैं? Mutual Fund Basics in Hindi को अवश्य पढ़ें|
अब सवाल आता है की: Mutual Funds के Direct Plans में निवेश कैसे करें? म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में कैसे निवेश करें?
आइये इस पोस्ट में देखते है की आप किन तरीकों से Mutual Funds के Direct Plans में निवेश कर सकते हैं|
कैसे निवेश करें म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में? How to invest in Mutual Fund Direct plans?
दो तरीकें है:
- Offline (पेपर फॉर्म भर कर)
- Online (website के द्वारा)
मैं online (ऑनलाइन) निवेश करना पसंद करता हूँ|
अगर आप Mutual Fund Direct Plans में ऑनलाइन (Online) निवेश नहीं करना चाहते हैं
अगर आप ऑनलाइन (online) म्यूच्यूअल फंड्स नहीं खरीदना चाहते, तो आप Direct plans में निम्नलिखित तरीकों से निवेश कर सकते हैं|
- अपने शहर में म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी की निकटतम (nearest) branch (शाखा) में जा कर| जैसे की, आप HDFC Mutual Fund की branch में जा कर फॉर्म भर सकते हैं| ध्यान रखें आपको HDFC Mutual Fund की शाखा में जाना है, HDFC बैंक की शाखा में नहीं| अगर आप HDFC Bank की शाखा में जायेंगे, तो आप Regular plan में ही निवेश कर पायेंगे| डायरेक्ट प्लान में निवेश नहीं कर पायेंगे|
इसमें बस एक परेशानी है की आपको अगर कई Mutual Fund कंपनी के साथ निवेश करना है, तो सबकी शाखाओं में जाना पड़ेगा|
- अपने शहर में निकटम CAMS या Karvy के ऑफिस में जा कर| वहां आपको सारे फॉर्म्स मिल जायेंगे| आप कई mutual funds में एक ही जगह से निवेश कर सकते हैं|
- MF Utility से साथ रजिस्टर करने के बात आप अपने फॉर्म भर कर CAMS या Karvy office में जमा कर सकते हैं|
अगर आप Mutual Fund Direct Plans में ऑनलाइन (Online) निवेश करना चाहते हैं
अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में ऑनलाइन निवेश करने के इच्छुक हैं ,तो आपके पास काफी सारे विकल्प हैं|
बहुत सारी वेबसाइट हैं, जिनकी मदद से आप म्यूच्यूअ फण्ड के Direct plans में निवेश कर सकते हैं|
- आप Mutual Fund House की वेबसाइट पर जा कर सकते हैं (मुफ्त)
- MF Utility (मुफ्त)
- BharosaClub
- CAMSOnline/MyCAMS (मुफ्त)
- ClearFunds
- Expowealth
- Invezta
- Kuvera
- MoneyFront
- OroWealth
- Piggy (केवल App है)
- Savvy
- Unovest
- Upraise
- WealthTrust
- WixiFi
- Zerodha Coin
सौजन्य: www.PersonalFinancePlan.in
आप इन वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर कर सकते है, उसके बाद जो आपको अच्छा लगे, उस website के माध्यम से निवेश कर सकते हैं|
ध्यान रखें यह वेबसाइट कुछ भी कमीशन नहीं कमाती (क्योंकि Direct plans में Commission नहीं होते), इसीलिए इन वेबसाइट की कुछ फीस होगी, जो आपको भरनी होगी|
परन्तु फीस (fees) commissions के मुकाबले काफी कम होगी, खासकर अगर आपका पोर्टफोलियो काफी बड़ा है|
अगर आप खुद Mutual Fund Schemes का चयन कर सकते हैं
तो अब देरी किस बात की है, अगर आप स्वयं Mutual Fund Schemes का चुनाव कर सकते है, तो जल्दी से Direct plans में निवेश करना शुरू करें|
Go Direct.
परन्तु, अगर आपको म्यूच्यूअल फंड्स के चयन में सहायता चाहिए, तो अपने लोकल डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor) से बात करें और Regular Plan में निवेश करें|
अन्यथा आप एक SEBI Registered Investment Adviser से भी परामर्श कर सकते हैं, इसके बाद म्यूच्यूअल फण्ड डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं|
म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में अन्य उपयोगी पोस्ट
अगर पहली बार कर रहे हैं निवेश, तो म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कैसे शुरू करें?
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते समय इन गलतियों से बचें
म्यूच्यूअल फण्ड सिप (SIP) क्या है? क्या हैं म्यूच्यूअल फण्ड सिप के फायदें?
म्यूच्यूअल फण्ड बेचने पर कितना टैक्स देना पड़ता है?
Jitendra Kumar says
bhai Monthly Yearly Kaise Invest Kiya jata agar Jankari Dete to Aur Aage ki Process ko Jaankar Iski Study karna start kar den agar Investment Ke layak hoge to Interest se Samjhe warna kyon Itna Time Lahayen Samajhne mein
दीपेश says
जीतेन्द्र जी,
अपने शहर में किसी फाइनेंसियल advisor से संपर्क करें|
Vikash kumar says
Hallo sir main mutual fund me pahli baar investment karna chahta hu pr mane aapke dwara di gyi sbhi jankari padi h pr muje kuch samjh nhi aaya to plz kya aap mujse contact kr sakte ho
दीपेश says
विकाश जी,
अगर आपको निवेश के बारे में एडवाइस चाहिए, तो आप किसी फाइनेंसियल प्लानर या फाइनेंसियल एडवाइजर से संपर्क करें|
मैं आपको कुछ पोस्ट के लिंक दे सकता हूँ|
https://www.hindifinance.com/mutual-fund-hindi/
https://www.hindifinance.com/best-sip-mutualfund-hindi/
https://www.hindifinance.com/best-mutual-fund-sip-hindi/
इनको पढ़ें| शायद आपको सहायता मिले|