आपने हमेशा अपने परिवार को जीवन में सबसे अच्छा देने का प्रयास किया है और यह सुनिश्चित किया है कि वे अपने सपनों को पूरा करें। परन्तु आपके दिल में यह बात हमेशा रहती है की अगर आपको कुछ हो गया तो आपके परिवार का क्या होगा|
शायद जो निवेश आप अपने बच्चों की पढाई या शादी के लिए कर रहे हैं, वह रोकना पड़े| आपके होम का भुगतान कैसे होगा? अगर यह सभी बातें आपको सताती हैं, तो आपको जीवन बीमा ज़रूर लेना चाहिए|
हमनें पिछली एक पोस्ट में देखा था की टर्म लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा लेने का बेस्ट तरीका है और क्यों|
साथ ही हमनें एक पोस्ट में यह भी देखा की सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान कौन से हैं|
पढ़ें: कौन से हैं सबसे अच्छे या बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?
एक पोस्ट में LIC e-Term प्लान पर भी चर्चा करी थी|
इस पोस्ट में मैं Max Life Online Term Plan (मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान) के बारे में चर्चा करूंगा|
Max Life Online Term Plan: Review (मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान: समीक्षा)
वैसे तो टर्म इंश्योरेंस प्लान में कोई बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता| पर तब भी हम इस प्लान पर चर्चा करेंगे|
मृत्यु लाभ लेने के तीन विकल्प : LIC e-Term plan में हमनें देखा था की मृत्यु के समय भुगतान एक मुश्त होता है| अब क्या आपका परिवार इस एक मुश्त रकम को सही से निवेश कर सकता है? काफी मामलों में ऐसा नहीं हो पाता| इसी वजह से यह डर रहता है की कहीं सब कुछ करने के बाद भी जीवन बीमा की राशि का सही इस्तेमाल न हो|
इसी वजह से मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान में मृत्यु लाभ लेने के तीन विकल्प में हैं|
# Option 1 (Basic Life Cover ) – बीमित राशि -100% बीमित राशि, जीवन बीमाधारक की मृत्यु पर नामांकित व्यक्ति को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। तो अगर आपने 50 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस लिया है, तो पूरी राशि आपके परिवार को एक मुश्त दे दी जायेगी|
# Option 2 – बीमित राशि + स्तर मासिक आय (Basic Life Cover + Constant Monthly Income): मृत्यु पर चुने हुए बीमित रकम का 100% + बीमा राशि का 4% हर महीने 10 साल तक दिया जाएगा।
तो अगर आपने 1 करोड़ का जीवन बीमा लिया है, तो मृत्यु होने पर 1 करोड़ रुपये एक मुश्त दे दिए जाएंगे| साथ ही 10 साल तक हर महीने 40 हज़ार रुपये भी दिए जायेंगे| तो, कुल मिला कर परिवार को मिलेंगे 1.48 करोड़ रुपये|
# Option 3 – बीमित राशि + बढ़ती मासिक आय (Basic Life Cover + Increasing Monthly Income): मृत्यु पर चुने हुए बीमित रकम का 100% + बीमा राशि का 4% हर महीने 10 साल तक दिया जाएगा। पर इस मामले में हर साल मासिक राशि 10% से बढ़ जायेगी (साधारण ब्याज)।
तो अगर आपने 1 करोड़ का जीवन बीमा लिया है, तो मृत्यु होने पर 1 करोड़ रुपये एक मुश्त दे दिए जाएंगे| साथ ही पहले साल हर महीने 40 हज़ार रुपये भी दिए जायेंगे| दूसरें साल मासिक आय बढ़ कर 44,000 रुपये हो जायेगी| तीसरे साल 48,000 हो जायेगी| ऐसा 10 साल तक होगा|
कुल मिला कर आपके परिवार को मिलेंगे 1.69 करोड़ रुपये|
अगर आपको लगता है की आपका परिवार शायद पैसे को सही से निवेश नहीं कर पायेगा, तो दूसरा और तीसराविकल्प आपके लिए अच्छा हो सकता है| इसके दो कारण हैं|
पहला, आपके परिवार पर जल्दी निवेश करने का दबाव कम होगा क्योंकि उन्हें मालूम है की कुछ पैसा तो हर महीने आएगा ही| ध्यान दे निवेश करने में गलती अभी भी हो सकती है| दूसरा, अगर कुछ गलती हो भी जाती है, तो कम से कम अगले 10 साल तो पैसे मिलेंगे ही| बचा हुआ पैसा तो हर महीने ही मिलेगा| तो कुछ गलती तो सुधार ही सकते हैं|
प्रीमियम में कितना अंतर है?
अगर प्रीमियम की तुलना करें तो, एक 30 वर्षीय व्यक्ति के लिए 1 करोड़ के बीमा का प्रीमियम (30 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए)
पहले विकल्प (Basic Life Cover) में प्रीमियम: 8,378 रुपये प्रति वर्ष. मृत्यु कर 1 करोड़ रुपये मिलेंगे|
दूसरा विकल्प (Basic Life Cover + Monthly Income) में प्रीमियम: 11,092 रुपये प्रति वर्ष. मृत्यु कर 1 करोड़ रुपये मिलेंगे| साथ ही 10 वर्ष तक हर महीने 40 हज़ार रुपये मिलेंगे|
तीसरा विकल्प (Basic Life Cover + Increasing Monthly Income) में प्रीमियम: 12,272 रुपये प्रति वर्ष. मृत्यु कर 1 करोड़ रुपये मिलेंगे| साथ हो पहले वर्ष हर महीने 40 हज़ार रुपये, दूसरे वर्ष हर महीने 44,000 रुपये, तीसरे वर्ष हर महीने 48,000 रुपये और ऐसा 10 वर्ष तक होगा|
मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म प्लान के बारे में कुछ और ज़रूरी बातें
- दुर्घटना में हुई मृत्यु के लिए या विकलांगता (Accidental Death and Disability Rider) की लिए आप अतिरिक्त प्रीमियम दे कर अपने प्लान में राइडर जोड़ सकते हैं| इसका मतलब दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता होने अतिरिक्त राशि मिलेगी|
- अतिरिक्त प्रीमियम देकर आप 40 गंभीर बीमारियों से आर्थिक सुरक्षा हेतु Critical Illness Rider (क्रिटिकल इलनेस राइडर) ले सकते हैं|
- शादी या बच्चे होने पर आप अपनी बीमा राशि भी बढ़ा सकते हैं|
- लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है|
- ढूरपान न करने वालों को कम प्रीमियम देना होगा|
आप इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए Max Life की वेबसाइट पर जा सकते हैं|
पढ़ें: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): पूरी जानकारी, केवल 12 रुपये में पाएं दुर्घटना बीमा
Chetanya Goyal says
I am 48 yrs old n want to purchase a term plan suggest me the time period n riders which should i take with the term policy
दीपेश says
चेतन्य जी,
आप रिटायर होने तक का टर्म प्लान के सकते हैं|
मेरे अनुसार आप केवल accidental disability अपने प्लान में जोड़ सकते हैं|
Akash says
मैं 25 साल का हु। मेरी वार्षिक आय 330000 करीब है।मैं मैक्स लाइफ ऑनलाइन टर्म इन्सुरेंस प्लान लेना चाहता हु ।क्या मुझे क्रिटिकल इलनेस राइडर ऐड करना चाहिए या क्रिटिकल इलनेस के लिए कोई अलग से प्लान ले लेना चाहिए । कृपया सुझाव दे।
दीपेश says
आकाश जी,
आपको कवरेज के नियम पढने होंगे, बेहतर होगा की standalone प्लान खरीदें|
ऐसे करने पर टर्म प्लान रोकने के बाद भी आप critical illness प्लान चला सकते हैं|