क्या आप बाइक खरीदने चाहते हैं और इसके लिए आप बाइक लोन लेने की सोच रहे हैं?
इस पोस्ट में मैं बाइक लोन के बारे में विस्तार में चर्चा करूंगा| साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के बाइक लोन (SBI Two Wheeler Loan) पर भी चर्चा करूंगा|
SBI बाइक लोन किसको मिल सकता है? (SBI Two Wheeler Loan: Eligibility)
- आपकी आयु 21 और 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- आप किसी सरकारी नौकरी में हों या किसी PSU में काम करते हों या बड़ी निजी कंपनी में काम करते हों|
- अगर आप प्रोफेशनल या self-employed हैं और इनकम टैक्स भरते हैं, तब भी आप यह लोन ले सकते हैं|
- अगर आप किसान हैं या कृषि से सम्बंधित काम करते हैं, तब भी आप लोन का आवेदन कर सकते हैं|
- न्यूनतम वार्षिक आय (Minimum Annual Income)
- स्कूटर (Scooter) और मोटर साइकिल (motocycle या बाइक): 75,000 रुपये
- मोपेड (moped) और बैटरी वाली बाइक (battery operated vehicle): 60,000 रुपये
SBI Two Wheeler Loan: कितना बाइक लोन मिल सकता है? (Bike Loan Amount)
हर बैंक के लिए यह राशि अलग हो सकती है|
स्टेट बैंक के बाइक लोन (SBI Two Wheeler Loan) में आपको बाइक के मूल्य (on-road price) के 85% राशि तक का लोन मिल सकता है| On-road price में बाइक की कीमत, रजिस्ट्रेशन चार्ज, इंश्योरेंस और road टैक्स शामिल होते हैं|
इसका मतलब यह हुआ की 15% राशि आपको अपनी ओर से लानी होगी| अगर आप SBI से बाइक लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस 15% राशि का बंदोबस्त ज़रूर कर लें|
ध्यान दें कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो की आपको बाइक के मूल्य का पूरी 100% राशि का लोन दे सकते हैं|
साथ ही अधिकतम लोन राशि आपकी आय पर भी निर्भर करती है:
- अगर आप वेतनभोगी (Salaried) हैं, तो आपको आपकी नेट मासिक आय (टैक्स हटाने के बाद) के 6 गुने से अधिक का लोन नहीं मिलेगा| 6 X Net Monthly Income
- अन्य लोगों (प्रोफेशनल या self-employed) के लिए आपकी वार्षिक आय की आधी राशि तक का लोन मिल सकता है| 0.5 X Net Annual Income
बाइक लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट देना होता है? (बाइक लोन इंटरेस्ट रेट)
बब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है| साथ ही, यह ज़रूरी नहीं है की बैंक सभी उधारकर्तायों (borrower) की एक ही ब्याज दर पर लोन दे|
स्टेट बैंक बाइक लोन (SBI Two wheeler loan या एसबीआई बाइक लोन) की ब्याज दर आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं|
ध्यान दें एक लोन में इंटरेस्ट ही अकेली cost नहीं होती| कुछ अन्य शुल्क भी हो सकते हैं| जैसे की प्रोसेसिंग फीस, prepayment charges (समयपूर्व लोन भुगतान के लिए) इत्यादि| इन सब शुल्कों पर भी ध्यान दें| एसबीआई बाइक लोन (SBI Two wheeler loan) में प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 1.22% है|
स्टेट बैंक बाइक लोन की भुगतान अवधि कितनी होती है?
आपके लोन की अधिकतम अवधि 36 महीने हो सकती है|
स्टेट बैंक बाइक लोन में कितनी EMI देनी होगी?
यह निर्भर करेगा आपकी लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है|
अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं की EMI कैसे कैलकुलेट होती है, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
अपनी ईएमआई कैलकुलेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कैलकुलेटर में जानकारी डालें और EMI की राशि कैलकुलेट करें|
SBI बाइक लोन के लिए क्या दस्तावेज़ चाहियें? (Documents for SBI Two Wheeler Loan)
- पिछले 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- 2 फोटो
- पहचान पत्र (Identity Proof): पासपोर्ट/PAN कार्ड/वोटर आईडी कार्ड इत्यादि
- पते का प्रमाण (Address Proof): राशन कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट/ आधार इत्यादि
- अगर आप वेतनभोगी (salaried) हैं, तो आपकी सैलरी स्लिप और Form 16
- अन्य लोगों में आपको पिछले दो वर्ष के इनकम टैक्स रिटर्न जमा करने होंगे| अपने ऑफिस के address का proof भी देना होगा|
बाइक लोन के लिए क्या सेकुरिटी (security) देनी होती है?
बैंक आपकी बाइक को hypothecate कर लेगा| इसके अलावा शायद सेकुरिटी की ज़रुरत न हो|
परन्तु अगर बैंक को आपके लोन चुकाने की क्षमता पर भरोसा नहीं है, तो बैंक अतिरक्त security की मांग कर सकता है या फिर किसी लोन में किसी गारंटर को लाने को कह सकता है|
बाइक लोन कैसे मिलता है? बाइक लोन के लिए कहाँ एप्लाई करें?
इस पोस्ट में मैंने स्टेट बैंक की बाइक लोन के बारे में चर्चा करी है| परन्तु बाइक खरीदने के लिए आपको सभी बैंक और वित्तीय संस्थान लोन देते हैं|
लोन लेने के लिए आप बैंक की शाखा में एप्लाई कर सकते हैं| कुछ बैंक आपको ऑनलाइन भी आवेदन करने का विकल्प देते हैं| साथ ही, बाइक डीलर (dealer) के भी बैंक से tie-up होते हैं, आप डीलर की दुकान पर बैठ कर उन बैंक या वित्तीय संस्थानों में लोन के लिए एप्लाई करते हैं|
कुछ प्रमुख बैंक और वित्तीय कंपनियों के नाम और वेबसाइट लिंक नीचे दिए हैं|
- भारतीय स्टेट बैंक बाइक लोन (SBI Two Wheeler Loan)
- एचडीएफसी बैंक बाइक लोन (HDFC Bank Two Wheeler Loan)
- आईसीआईसीआई बैंक बाइक लोन (ICICI Bank Two Wheeler loan)
- बजाज फाइनेंस बाइक लोन Bajaj Finance Two Wheeler Loan
- महिंद्रा फाइनेंस बाइक लोन (Mahindra Finance Bike Loan)
अगर आप बाइक खरीदने के लिए लोन लेने के सोच रहे हैं, तो 2-3 जगह पता करें और जिस बैंक में आपको बेस्ट डील मिले (कम ब्याज दर और अन्य शुल्क), वहाँ से लोन लें|
लोन के बारे में अतिरिक्त लिंक
SBI कार लोन के बारे में पूरी जानकारी
SBI एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन की पूरी जानकारी
HDFC बैंक पर्सनल लोन की पूरी जानकारी
पीपीएफ खाते से लोन (Loan from PPF account)
प्रॉपर्टी लोन (Loan against Property)
प्रातिक्रिया दे