उच्च शिक्षा महंगी होती जा रही है| इसीलिए बहुत लोगों को शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन (शिक्षा लोन) लेना पड़ता है|
आईये इस पोस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एक एजुकेशन लोन स्कीम (शिक्षा ऋण योजना) SBI Student Loan Scheme के बारे में चर्चा करते हैं|
SBI Student Loan Scheme (SBI स्टूडेंट लोन स्कीम)
- पात्रता (Eligibility): भारत या विदेश में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए
- आपका यूनिवर्सिटी/इंस्टिट्यूट में एडमिशन हो गया है|
- अधिकतम लोन राशि (Maximum Loan Amount): भारत में शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये, विदेश में शिक्षा के लिए 20 लाख रुपये
- SBI की वेबसाइट के अनुसार इस लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस या कोई अग्रिम शुल्क नहीं लगेगा
- एजुकेशन लोन का भुगतान कोर्स पूरा होने के एक वर्ष बाद शुरू होता है| 1 year after completion of the course
- आप 15 वर्ष में लोन का भुगतान कर सकते हैं|
ध्यान दें SBI स्टूडेंट लोन स्कीम के अलावा भी SBI के दो और एजुकेशन लोन स्कीम हैं|
SBI Scholar Loan Scheme: (प्रीमियर इंस्टीट्यूट जैसे आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी आदि के छात्रों के लिए उपलब्ध): अधिकतम लोन राशि 35 लाख रुपये हैं। ब्याज दर Student loan स्कीम से कम है|
SBI Global Ed-Vantage Loan Scheme: (केवल विदेशों में शिक्षा के लिए): 1.5 करोड़ रूपए तक का लोन मिल सकता है|
इस पोस्ट में मैं केवल SBI Student Loan Scheme के बारे में चर्चा करूंगा|
किन तरह के कोर्स के लिए SBI Student Loan ले सकते हैं?
भारत में पढ़ाई के लिए
- UGC/ AICTE/ IMC/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजो/ विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स
- आईआईटी, आईआईएम आदि जैसे स्वायत्त संस्थानों में नियमित डिग्री / डिप्लोमा कोर्स
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षक प्रशिक्षण / नर्सिंग कोर्स
विदेशों में पढाई के लिए:
प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएशन उया पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा कोर्स
पूरी सूची के लिए आप SBI की वेबसाइट पर जा सकते हैं|
किन तरह के खर्चों के लिए लोन मिलता है?
- कॉलेज / स्कूल / छात्रावास की फीस
- परीक्षा / लाइब्रेरी / प्रयोगशाला शुल्क
- आवश्यक पुस्तकों / कंप्यूटर/ उपकरण / यूनिफार्म खरीदने के लिए
- कौषन डिपाजिट (Caution deposit)/ बिल्डिंग फण्ड / कोई रिफंडेबल (refundable) डिपाजिट
- विदेश में पढाई के लिए लोन पर आने जाने का खर्चा (travel expenses)
- बाइक (two-wheeler) खरीदने के लिए 50,000 रुपये तक
पढ़ें: प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना: एक फॉर्म से करें कई बैंक में लोन आवेदन
क्या लोन के लिए सेकुरिटी (Collateral or Security) की आवश्यकता है?
आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है|
7.5 लाख रुपये तक के लोन के लिए: कोई security या third party गारंटी की आवश्यकता नहीं है। केवल माता-पिता या अभिभावक को आपके साथ सह-उधारकर्ता (co-borrower) बनना होगा|
7.5 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए: माता-पिता या अभिभावक को आपके साथ सह-उधारकर्ता (co-borrower) बनना अभी भी ज़रूरी है| पर इस मामले में आपको कुछ security देनी होगी|
अगर आप शादीशुदा हैं, तो आपके पति/पत्नी या सास-ससुर भी सह-उधारकर्ता (co-borrower) बन सकते हैं|
कितना लोन मिल सकता है?
ऊपर मैंने अधिकतम लोन राशि का ज़िक्र किया है|
परन्तु बैंक आपकी पढाई का सारा खर्चा शायद न उठाये|
कुछ खर्चा शायद आपको भी उठाना पड़े| ऐसे हिस्से हो Margin कहते हैं|
4 लाख रुपये तक के लोन के लिए: कोई मार्जिन आवश्यक नहीं है
4 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए: भारत में पढाई के लिए 5%, विदेश में पढाई के लिए 15%
इसका मतलब यह हुआ की अगर पढाई का खर्चा 10 लाख रुपये है, तो आपको 9.5 लाख रुपये तक का लोन मिल सता है| बचा हुआ 50,000 रुपये आपको अपनी जब से देना होगा|
लोन का भुगतान कितने वर्षों में करना होगा (Loan Repayment)?
आपका कोर्स पूरा होने के 1 वर्ष बाद लोन का भुगतान शुरू होगा|
इसका मतलब अपनी पढाई के दौरान और पढाई खत्म होने के एक वर्ष बाद तक आपको लोन के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है| पर हाँ, ब्याज आपकी मूल राशि (principal amount) में जुड़ता रहेगा और लोन अपने आप बढ़ता रहेगा|
लोन भुगतान की अवधि 15 वर्ष है| आप चाहें तो समय से पहले भी लोन का भुगतान कर सकते हैं|
एजुकेशन लोन के भुगतान पर टैक्स बेनिफिट
शिक्षा लोन पर ब्याज के भुगतान पर आपको धारा 80E के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है|
शिक्षा लोन पर टैक्स बेनिफिट के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
SBI स्टूडेंट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
- प्रवेश पत्र/कॉलेज का एडमिशन लैटर
- पढाई की लागत का विवरण
- छात्र और सह-उधारकर्ता (co-borrower) के KYC दस्तावेज
- माता-पिता / अभिभावक / सह-उधारकर्ता के लिए बैंक खाता स्टेटमेंट, आयकर रिटर्न इत्यादि
पूरी सूची आप बैंक की वेबसाइट या शाखा में पा सकते हैं|
आप एजुकेशन लोन फॉर्म के साथ यह दस्तावेज़ लगा सकते हैं|
SBI एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?
ब्याज दर बदलती रहती हैं| मार्च 2018 की दरें आप यहाँ चेक कर सकते हैं|
SBI एजुकेशन लोन की नवीनतम ब्याज दर के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं|
Credit: EmiCalculator
Madan Manjhi says
“7.5 लाख रुपये से अधिक के लोन के लिए: माता-पिता या अभिभावक को आपके साथ सह-उधारकर्ता बनना अभी भी ज़रूरी है| पर इस मामले में आपको कुछ security देनी होगी”……………….. कुछ और सिक्यूरिटी का क्या मतलब है ??…………………………. कुछ example बता सकते है??……..
दीपेश says
मदन जी,
security से मेरा मतलब है की आपको कुछ गिरवी रखना होगा, जैसे की मकान इत्यादि|
Manisha says
Good afternoon Sir,
kya mujhe cyprus study ke liye education loan mil skta h.mere parents govt.employe h
दीपेश says
मनीषा जी,
Cyprus में पढाई के लिए लोन मिल सकता है|
बैंक में जा कर एप्लाई करें|
Shubham tiwari says
Depeesh sir ‘mughe 1:50 Lakh tak loan lena hai mai B.tec computer science ka hu
Sir please bataiye
दीपेश says
शुभम,
आपको एजुकेशन लोन चाहिए?
neeraj hsrama says
sbi education loan ke bare mai bahut achi jankari share ki aapne thanks..
दीपेश says
शुक्रिया नीरज जी
Chandrika chapariya says
B sc nursing K liye Loan mil skta hai kyaa
दीपेश says
मिल सकता है|
Jamshed says
Agr sir bank nhi de to kiya kare maneger sir keh rahe the entrance ke baad addmison par milta h..
दीपेश says
जमशेद जी,
जब आपके पास एडमिशन letter आ जाता है, तो उसके बाद अप्लाई कर सकते हैं|
गुलशन says
प्रथम वर्ष की पुरी और द्वितीय वर्ष की भी आधी फ़ीस जमा हे. द्वितीय वर्ष की आधी फ़ीस जमा करने के लिए 50,000 -80,000 का एजुकेशन लोन मिल सकता है क्या
दीपेश says
जी, मिल सकता है| बैंक में जा कर बात करें|
Gane says
Sir b.ed. education course k liye 50,000 -1,00,000 rupees Tak ka lon mil jayga kya
दीपेश says
जी, B.ed करने के लिए भी लोन दिया जाता है|
राशि आपके कोर्स की फीस पर निर्भर करती है|
jaideep says
Agar payment 5000 se 6000 rupaye Ho to education loan me koi chhut…..
दीपेश says
जयदीप जी,
एजुकेशन लोन पर ब्याज के भुगतान पर आप टैक्स बेनिफिट मिलेगा|
तो आपके 5,000-6,000 में जो इंटरेस्ट का हिस्सा है, उस हिस्से पर आप धरा 80E के तहत टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं|
बलविंदर सिंह says
मैं सरकारी स्कूल शिछक हूँ मेरी सैलरी 40000है।मेरा बेटा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहा है मुझे कितना लोन मिल सकता है ।
दीपेश says
आपको लोन कितना और किस लिए चाहिए?
Ramjanam Gupta. says
Sir.mai..ias.ki.TayarI..karna.Chahata.hu. .kaya.Mujhe.eske.liye.2.lakh.mil.Sakte.hai. aur.eske.liye.hame.kaun. se..document..dekhna. Parega.hame..eske.liye.kaya.karna.Parega..Sir. I. Please tell me. Sir. I.request to.you.sir.
दीपेश says
आपको IAS की तयारी के लिए लोन नहीं मिलेगा|
Mahesh Kr Lahakodiya says
Govt. Employee जिनकी नेट सैलरी 60 हजार है ।
क्या 15 लाख काEdu loan लेने के लिए उन्हे भी कुछ गिरवी रखना पडता है।
क्या बकेवल सैलरी वेस पर लोन नहीं मिलेगा ?
दीपेश says
सभी बैंक के नियम अलग होते हैं| लोन की राशि ज्यादा है, इसलिए security मांगी जा सकती है|
पर हाँ, क्योंकि आप सरकारी कर्मचारी हैं, हो सकता है आपसे कुछ न माँगा जाए|
बैंक में जा कर पता करें|
Lokesh meena says
200000 rupay के लिए क्या document चाहिए सर
दीपेश says
कुछ डॉक्यूमेंट की लिस्ट मैंने पोस्ट में दी है|
दस्तावेजों की पूरी लिस्ट के लिए बैंक में जा कर पता करें|
philip tigga says
Sir b.pharmacy ke liye loan le sakte hai kya
दीपेश says
मिल सकता है. बैंक में जा कर पता करें|
प्रेम कुमार says
सर नर्सिंग होम करने के लिए तीनों साल का कोर्स करने के लिए कितने रुपए लगेंगे और और उसका ब्याज कितना पर्सेंट पर होगा
दीपेश says
प्रेम जी,
मेरे लिए इस बात पर टिप्पड़ी करना मुश्किल है|
Vikas kumar says
Hello sir mujhe education loan chahiye iske liye hame kya -kya proof dena hoga.
दीपेश says
आपको KYC दस्तावेज, एडमिशन लैटर, खर्चे के डिटेल्स इत्यादि चाहिए होंगे|
डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट बैंक से लें|
Pramukh patel says
Agr kisi ke father govt. Job me nhi h to kya use education loan nhi mileage
Amount upto 3 lac
दीपेश says
ऐसा कोई नियम नहीं है की केवल सरकारी नौकरी करने वाले को बच्चों को ही एजुकेशन लोन मिलेगा|
लोन मिल सकता है|
निर्भर करता है की आप कौनसे लों के लिए जा रहे हैं|
आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर जा कर चेक करें|
https://www.hindifinance.com/vidyalakshmi-education-loan-scheme/
Vinod says
मुझे b.ed करना है और मैं एजुकेशन लोन के लिए SBI बैंक मैं ब्रांच मैनेजर से बात किया तो ब्रांच मैनेजर ने कहा कि B.Ed करने के लिए एजुकेशन लोन नहीं मिलता है आप कहीं और पता कर लीजिए क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं आप मुझे बता सकते हैं कि B.Ed करने के लिए लोन मिल सकता है कि नहीं अगर मिलता है तो कैसे और किससे बात करने पर मुझे एजुकेशन लोन मिलेगा
दीपेश says
विनोद जी,
SBI की वेबसाइट पर तो लिखा है की टीचिंग कोर्स के लिए लोन देते हैं:
Teacher training/ Nursing courses approved by Central government or the State Government
Teacher training में b.ed आना चाहिए|
मेरे अनुसार b.ed के लिए लोन मिलना चाहिए|
आप किसी दूसरी ब्रांच में पता करें या किसी दूसरे सरकारी बैंक में पता करें|
kaluram says
sir air hostess diploma ke liy education Lon 2.5 lack milta h kya
दीपेश says
मुझे इस बारे मिएँ पक्के से जानकारी नहीं है|
आप बैंक में जा कर पता करें|
आप SBI skill लोन के बारे में भी पता करें| शायद उस स्कीम के तहत लोन मिलता हो|
SHRUTI YADAV says
Sir.. engineering k 2 sal pure ho chuke h … Muje 3rd year se loan chahiye kya muje loan mil skta h..????
दीपेश says
मेरे अनुसार मिल जा चाहिए| बैंक में जा कर पता करें|
Harry choudhary says
Sir Muje aap loan drva skte he unme se aade aapko de dunga
दीपेश says
लोन लेने के लिए बैंक में संपर्क करें|
मैं आपकी लोन लेने में कोई मदद नहीं कर पाऊंगा|
Suresh Kothiyal says
Sir if Two daughters wants to do bsc nursing would I get a loan
दीपेश says
सुरेश जी,
बैंक में जा कर पता करें| मेरे अनुसार मिल जाना चाहिए|
Sonu marandi says
Sir.
Papa Govt. Job me nhi to income tax returns certificate nhi h
Mujhe study k liye education loan mil skta h Kya???
दीपेश says
निर्भर करता है की आप क्या पढने जा रहे हैं|
पर हाँ, बिना इनकम टैक्स रिटर्न का लोन मिलने में परशानी हो सकती है|
पिताजी से कहें की रिटर्न फाइल करें|
Azad hashmi says
my self azad hashmi
from delhi najafgarh
im completed 12th
and engineering karna chahta hu uske liye mujhe bank se loan chahiye mai kya karu
दीपेश says
आजाद जी,
बैंक में जा कर आवेदन करें|
दस्तावेजों की लिस्ट पोस्ट में दी हुई है|
ISHAK khan says
Sir
Me veterinary ka 2year diploma karna chahta hu jisme Muje 3lakh tk kharcha aaega kya Muje education loan MIL jayega orr kya kya documents jma karwana pdega orr garntar ki jarurat pdegi so please answer me
दीपेश says
मेरे लिए यह कहना मुश्किल है|
बैंक में जा कर ही पता करें|
Harkesh kumwat says
Mujhe b pharmacy study karne ke liye lon chahiye
5 lac
दीपेश says
बैंक में जा कर आवेदन करें|
5 लाख का लोन मिलने में परशानी होगी|
poonam chodhary says
Sir mene 10th pass ki h mujhe aage ki padai k liye 200000 ka lone chahiye mil jayega kya… Or kya process hogi
दीपेश says
आपको क्या पढाई करनी है?
देखिये लोन के लिए आपको एडमिशन letter इत्यादि दिखाना होता है| आपके पास वह सब है|
सुरेश says
Sir मैं MBBS के लिए गवर्नमेंट कॉलेज allote हुआ है…क्या इसके लिए मुझे लोन मिल जायेगा….मुझे करीब 8 से 10 लाख का लोन चाहिए….इसके लिए पापा जी के नेम जमीन हैं जो सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रख देंगे । Plz इसके बारे में जानकारी देने का कष्ट करें ।
दीपेश says
कौनसे सरकारी मेडिकल कोल्लेद्गे की फीस 8 से 10 लाख रुपये होती है?
Akshay says
Main B.tech 2nd year ka student muje kon kon se document dene honge loan k liye
दीपेश says
अक्षय जी,
आपका fee letter, एडमिशन लैटर, कॉलेज से आपके पहले वर्ष की पढाई का प्रमाण भी मांग सकते हैं|
अन्य डॉक्यूमेंट की लिस्ट पोस्ट में दी हुई है|
akshay says
Agr kisi ki back aajaye 1year me to koi problem aati h
akshay says
ak sub me back
दीपेश says
अक्षय,
मेरे लिए कहना मुश्किल है| बैंक में जा कर ही पता करें|
KAISHA RAM says
SIR ME B.A. KAR RAHA HUN AUR SATH ME COMPETITIVE EXAM KI PREPARETION KAR RAHA HUN TO KYA ME LOAN PA SAKTA HUN?
दीपेश says
आपको exam की तय्यारी के लिए लोन नहीं मिलेगा|
Sonali Supriya says
What is the bank education interest for Poor general female student income under 2 lacs per annum for study in AICTE and U G C granted B Tech government college
दीपेश says
सोनाली,
मेरे लिए यह कह पाना मुश्किल है| आपको बैंक से भी पता करना होगा|
परन्तु एक सरकारी कॉलेज के लिए आपको लोन मिल जाना चहिये|
आप अपने कॉलेज में स्कालरशिप के लिए या किसी वित्तीय सहायता के लिए भी एप्लाई करें|
जीवराज says
मुझे सरकारी कालेज पर लोन मिल सकता हे़ै। फिस तथा हॉसटल फिस के लिये।
दीपेश says
मिल सकता है| बैंक में जा कर पता करें|
Tushar says
सर क्या होटल मैनेजमेंट के लिये लोन मिल सकता है
दीपेश says
होटल मैनेजमेंट के लिए एजुकेशन लोन मिलता है|
बैंक में जा कर अधिक जानकारी लें|
कृष्णा चौधरी says
मै अपने बेटे के शिक्षा के लिए HDFC बैक से 4.5लाख ऋण लिया कोर्स समाप्त 2018 मे हो गया है क्या इस ऋण को SBI से लेकर HDFC बैक को चुतका कर आपका EMI जो भी हो नियमित जमा कर सकता कृप्या समाधान करे
दीपेश says
आपको SBI से एजुकेशन लोन नहीं मिलेगा क्योंकि एजुकेशन तो पूरी हो चुकी है|
आप पर्सनल लोन ले कर एजुकेशन लोन चुका सकते हैं| परन्तु यह काफी बुरा आईडिया है|
वैसे आप HDFC से SBI में लोन ले जाना क्यों चाहते हैं?
Reena says
Sir mai bpt karna chahti hu kya mujhe loan mil sakta hai pls riply
दीपेश says
आप बैंक में जा कर पता करें| मेरे लिए कह पाना मुश्किल है|
Aarav says
Hlw sir mjhe auto mobile engineering krni mjhe 1 lakh rupye loan mil skti hn.eske liye kya documents Dena pdega. Hmare parents hmare sth nhi hn mjhe aage pdhai krni hn plzzz tell me sir
दीपेश says
आरव,
आपके पास एडमिशन लेटर है?
Jitendra sharma says
Dear sir /mam
I want a small informetion from you ; when i went to sbi bank asking for education loan . Firstly
Manager have no interest with me but after hearing me he says that there is no scheme for education loan .
Now i want to case on him otherwise you have any smart way for me …. Sir i want to be a doctor .
Can u help me ??????. Plz
Reg. Jitendra sharma
Cont.. 9719191929
दीपेश says
जीतेन्द्र जी,
आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल गया है?
Rohit kumar says
sir, education loan ka paisa student ke account per aata hai ya phir direct college ke pass jata hai??
Please reply soon.
दीपेश says
कॉलेज फीस का पैसा कॉलेज को भेजा जाएगा या ड्राफ्ट दिया जाएगा| इस्सी पैसे का दुरूपयोग नहीं होगा|
अन्य खर्चों के लिए पैसा आपको दिया जा सकते है|
आप ऐसा सवाल क्यों पूछ रहे हैं?
Vishal kumar singh says
Sir
Is loan par interest kitne percent hoga
दीपेश says
निर्भर करता है की आप कहाँ पढने जा रहे हैं|
आपको 9-11% p.a. के बीच में लोन मिल जाना चाहिए
Ramsingh yadav says
Sir
Mera name Ramsingh yadav h Mai diploma engineering civil branch se hu Mai diploma engineering ke padai ke liye 2,77400 ka loan SBI se liya hu abhi mera final year chal raha h diploma engineering complete hone ke bad Mai B tech ka course karna chata hu . Sir kiya muje age ki padai ke liye loan mil sakta h? Please reply me sir and help me
दीपेश says
लोन तो मिल जाएगा पर पुराने लोन का भुगतान कैसे होगा|
बैंक में जा कर बात करें|
ABHIJEETSUNIL WAGHMARE says
Sir mai medical student hu bhms krta hu.aur mera 3rd year suru hai.mujhe 3 rd yr aur final year ke liye hostel fees paid krne ke liye loan chahiye to kya mujhe loan mil skta hai kya sir.mere fees 2 years ki 1.5 lakh hai.plz tell me.
दीपेश says
लोन मिल सकता है, बैंक में जा कर बात करें|
Sandeep says
Sir mujhe 20,000 ka loan chahiye .kya es par bhi byaj lgega aur kb tk lota skte h
दीपेश says
सभी लोन पर ब्याज लगता है|
Bharat says
Sir agr bina entrance ke collage m direct addmission lia hai M.pharma mai to loan mil skta h kya plz advice me
दीपेश says
कॉलेज में एडमिशन होना चाहिए| इस बात से फर्क नहीं पड़ता की एडमिशन कैसे हुआ है|
अमन नामदेव says
श्री मान जी क्या लोन लेने पर मार्कशीट जमा कर ली जाती है , और सर जी मैं कम्पूटरसाइंस से bvoc softwware development क्या मुझे laptop लेने के लिए तथा अन्य चीजों के लिए २ लाख तक का लोन मिल सकता है
दीपेश says
अमन जी,
मार्कशीट नहीं जमा की जायेगी|
देखिये प्रमुख तौर पर लोन पढाई के लिए मिलता है| उसके साथ-साथ आप लैपटॉप इत्यादि का लोन भी ले सकते हैं|
केवल लैपटॉप लेने का लिए लोन नहीं मिलेगा|
Punit says
Shir mai B A 1year ka student hu mai IAS ki koching karna chahata hu kya koching fee ke liye loan mil sakata hai
दीपेश says
कोचिंग के लिए लोन नहीं मिलेगा|
कृष्ण। चौधरी says
मै अपने बेटे के शिक्षा के लिए HDFC बैंक से 4.5 लाख रू लिया हू। शिक्षा समाप्त हो गया है। EMI अप्रैल 2020 से शुरू होने वाला है। श्री मान् से प्रार्थना करता हूं कि यह लोन SBI से लेकर HDFC बैक को चुतका कर सकता हूं। कृपया निवेदन स्वीकार करे
दीपेश says
आप बैंक में जा कर बात करें|
एजुकेशन लोन की ब्याज दर कम होती है और आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है|
SBI से आपको पर्सनल लोन लेना होगा और ब्याज दर ज्यादा होगी|
ANAND PRAKASH says
Kya course karte time bhi byaj lagega ya complete hone ke baad
दीपेश says
ब्याज कोर्स करते समय भी लगेगा| बस लोन का भुगतान कोर्स का पूरा होने के बाद शुरू होगा|
कोर्स के समय का ब्याज आपकी लोन राशि में जुड़ता रहेगा|
Deepak says
Sir mene 2011 me SBI see education loan liya tha jiski 2016 se stallment start ho Jani this lekin kisi reason see Maine nhi bhra aur bank se july2018 se start krne ko kha job nhi lgi to mene abhi start nhi k 2lakh loan liya tha Jo 4055 RS k stallment k hisab see 4 lakh hona h………lekin bank bolti k apka 40000 RS to abhi hi pending h………sir abhi to 3 hi mahine huy h ……4055 k hisab see 13065 rupees hote h……….bank bolti k agr 2 month me nhi bhare to account NPA HO JAYGA…….AAP KUCH SOLUTION BTAYE PLS
दीपेश says
लोन का भुगतान करें| इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है|
Chand says
Ser
Btc private karne ke liye loan milega
दीपेश says
बैंक में जा कर बात करें|
Philip tigga says
Sir agar loan lekar mai b. pharma kar rha hu lekin 2019 ke liye neet ki tayari bhi kar rha hu agar mujhe college mil jayega to b. pharmacy chod sakta hu ya nahi.
दीपेश says
छोड़ सकते हैं, पर लोन का भुगतान करना होगा|
Philip tigga says
Sir kon sa bank se loan byaj kam h
मुकेश जाट says
सर
मेरी बेटी का चयन MBBS के लिए प्रायवेट इंसिटुट में हुआ है जिसकी फ़ीस 1275000 प्रति वर्ष है
में IT रिटन नहीं भरता हु क्या मेरी बेटी को एजुकेशन लोन मिल सकता है
दीपेश says
मैं पक्के से नहीं कह सकता| क्योंकि आपकी बेटी MBBS करने वाली है, मेरे अनुसार मिल सकता है|
बैंक में जा कर पता करें|
मुकेश जाट says
बैंक वाले शहर की कोइ प्रापर्टी मार्गेज का बोल रहे है जो मेरे पास नही है क्या मॉरगेज जरूरी है ? एजुकेशन लोन के सरकारी नियम क्या है ?
एस पी सिंह says
Sir Namaskar
Sir bete ka admission mbbs k liye abroad mein hua hai . uski fees k liye 18 lakh ki jrurat hai . mein 5 lakh se upar ki written file krta hun. mere pass agriculture land hai or delhi k lal dore ka makan hai or lal dore ka sdm ka certificate hai or karib 9 lakh ki policy bhi hai . Mere do dost govt job par hai jinki sallery karib 40000 rs hai or ve sallary slip k sath gurantee ko taiyar hai . Kya mere bete ko loan mil skta hai ? Or iske liye aise apply kre ??
दीपेश says
ऐसे बता पाना मुश्किल है|
बैंक में जा कर पता करें|
Ranjan Kumar singh says
Mai b Ed karna chahti hu parantu jab Mai sbi manager Bokaro still city ke Chas ke branch me sampark Kiya to unohene yah kah kar Mana kar diya ki iske liye aapko b Ed ke entrance exam me pass ho. Chuki Bokaro ke city college me direct marksheet ke Aadhar par admission ho Raha hai to kya mujhe sbi se loan nhi mil payega and manazer ne bataya ki aapke father Ko personal loan bhi nhi mil Sakta kyuki wo privet sector me hai.please help me ye mere Papa ka email id hai.
दीपेश says
रंजन जी,
देखिये बैंक के नियम के बारे में टिपण्णी करना मुश्किल है|
बैंक की नज़र में सभी कॉलेज बराबर नहीं है|
आप किसी दुसरे बैंक में जा कर पता करें|
1. परन्तु ऐसा कोई सरकारी नियम नहीं है की आपको direct एडमिशन पर लोन नहीं मिलेगा| बैंक की पालिसी अलग हो सकती है| बड़े कॉलेज में अमूमन direct एडमिशन नहीं होता है|
2. प्राइवेट सेक्टर वालों को पर्सनल लोन मिल सकता है|
सतपाल says
नमस्कार जी
जी मेरे बेटे का दाख़िला एमबीबीएस के लिए विदेश मे हुआ है ओर बेटे की पढ़ाई के लिए 18लाख रूपेय की ज़रूरत है मे 5लाख की रिटन भरता हूँ ओर क्रेडिट स्कोर 840है मेरे पास खेती क ज़मीन है 8लाख की पोलसी है ओर रूडकी पक्की रजिस्ट्री का प्लाट है जिसकी मार्केट रेट 2.5 करोड़ है पर खाली ज़मीन है नगर निगम का टैक्स देता हूँ घर लाल डोरा दिल्ली मे है एसडीम प्रणाम पत्र है दो दोस्त सरकारी नौकरी वाले सेलरी सीलफ के साथ गारेन्टी भी है क्या बेटे को लोन मिल सकता है ओर किस बैंक से
दीपेश says
सतपाल जी,
बैंक में जा कर पता करें|
अगर 2.5 करोड़ की ज़मीन है, तो मिल जाना चाहिए|
इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका बीटा किस देश और कॉलेज में पढने जा रहा है|
philip tigga says
Sir loan kist me diya jata hai ya ek hi baar me dete hai
दीपेश says
किश्तों में लोन का भुगतान किया जाता है|
philip tigga says
Sir loan amount students ke account me ek hi baar me dete hai ya college ke account me.
दीपेश says
चेक या ड्राफ्ट कॉलेज के नाम पर दिया जाता है|
कृष्णा चौधरी says
जी मै HDFCसे SBI मे लोन ले जाना चाहता हू प्राबेट बैक ब्याज ज्यादा लग रहा है 13% और HDFC 7.5 लाख वादा करके तीसरा गारान्टर भी ले लिया सारा प्रक्रिया करने के बाद 4.5 लाख लोन दिया इतना लोन तो SBI से असानी से मिल जाता मै 7.5 लाख के चक्कर मे फस गया हू अगर सम्भव हो तो इस लोन को SBI मे ट्रान्सफर करा दिया जाता
दीपेश says
आपको लोन ज्यादा चाहिए क्या? या जितना मिला है उतना काफी है?
सचिन विश्वकर्मा says
सर मुझे 2 साल हो। गए 12th किए मुझे bfa करना है
Batchlor of fine arts
Kya mjhe loan mil सकता है। यदि हां तो कैसे
दीपेश says
मेरे लिए कहना मुश्किल है| आप बैंक में जा कर बात करें|
किस कॉलेज से कर रहे हैं, उस बात पर भी निर्भर करेगा|
Neelu says
Sir ,coaching k liye loan mil sakta hai kya? Like mppsc
दीपेश says
नीलू जी,
कोचिंग के लिए लोन नहीं मिलेगा|
Simpal Verma says
Sir Maine PNB me education loan ke liye bat Kiya to manager bol rhe the ki tumharae college kis bank details tieup hoga Chahiye se milega or college wale bol rhe e ki Kisi bank se unka tieup ni h , mai SBI gyi to vha pe bol rhe h ki agr in future tmhe kuchh ho gya to lone ki bharpayi kon krega Mai boli papa to bol rhe h ki security lagega property k paper ab aap btao 2 lakh ke liye kaha security lgta h education loan me
Mere clss ke sare log SBI se hi loan krvaye h unka bina kisi security ke ho gya
दीपेश says
आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल की सहायता से एप्लाई करें|
https://www.hindifinance.com/vidyalakshmi-education-loan-scheme/
कम से कम फ़ालतू बहानों से बचेंगी|
Ayesha yadav says
Sir preparation ke liye aur post graduation ke liye loan mil sakta hai kya
दीपेश says
आयेशा जी,
तयारी के लिए लोन नहीं मिलता|
Ayesha yadav says
But sir post graduation ke liye bhi nhi mil sakta hai kya
दीपेश says
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए लोन मिल सकता है| परन्तु तय्यारी के लिए लोन नहीं मिलेगा|
Amir says
Agar hmne 4 lak lone Liya 2009 s e 2013 tk or 2014 me 4 lak de diya to Jo amt bcha usko hmm JMA ni kr paye to bank kya kr skta h
दीपेश says
बैंक आपसे पैसे लेने की कोशिश करेगा| अगर कुछ गिरवी रखा है, तो उसे बेच कर पैसा वसूल सकता है|
Ayesha yadav says
Phir mujhe kya krna padega sir uske liye
Aabid khan says
Sir can i borrow after 10th
दीपेश says
mostly after 12th
सुरेश says
सर मेरी बेटी सरकारी सकूल मे कक्षा 9 मे पडती है मै बेटी को पराईवेट सकूल मे पढाना चाहता हू कया.मुझे लोन मिल सकता है और कितना मिल जायेगा
दीपेश says
सुरेश जी,
नौवीं कक्षा में पढ़ने के लिए लोन मिलना मुश्किल है|
आप पर्सनल लोन ले सकते हैं पर में उसके लिए सुझाव नहीं दूंगा|
वन्दना पाण्डेय says
सर मेरा नाम वन्दना पाण्डेय है सर मैं वर्तमान समय में आईएएस की तैयारी करती हूं घर से ही लेकिन गांव पूर्ण साधन न मिलने के कारण असुविधा होती है पिता जी मेरे किसान है छोटे मोटे वो मुझे आर्थिक सहायता देने में असमर्थ हैं क्या मुझे बैंक सहायता राशि प्रदान कर सकता है ।
मुझे पूर्ण जानकारी देने की कृपा करें ।
दीपेश says
वंदना जी,
मैं आपकी परेशानी समझ सकता हूँ|
परन्तु बैंक तयारी के लिए लोन नहीं देंगे|
Harish says
Sirji me BDS 1st year me hu muje loan chahiye.mene Vidhya Lakshmi portal pr apply Kiya tha bt bank wale answer nhi dete.koi options h to btaye.
दीपेश says
बंक्म एं ई-मेल डाल कर पता करें|
अगर जवाब न मिले, तो आप बैंक के चेयरमैन को इ-मेल डालें|
Padam Choudhary says
Sir mene bete ko veterinary science men B. V. SC. 5 year 6 month cource karana hai annual fee +hostel fee 6 lakhs par annual aayega total 33 lakhs kya Mujhko kitna education lon mil shakta hai or kese plz
दीपेश says
पदम् जी
आप बैंक में जा कर बात करें|
33 लाख के लोन मिलना तो काफी मुश्किल है|
Arti Soni says
Sir mera name Arti Soni h. Sir mene benk of Baroda me lone ke liye apply kiya tha to vha ke manager NE bola ki tumara pesa college ke khate me jayega or tumko her month me 1000 rs bayaj Dena padhega or 200,00,0 hi mil sakta h
Sir isse jyada nahi milta h kya
दीपेश says
हर तरह की पढाई के मिये अलग तरह की सीमा होती है|
चेक या ड्राफ्ट कॉलेज के नाम पर ही मिलेगा| आपके नाम पर नहीं मिलेगा|
SURAJ KUMAR says
SIR KAY EUCATION LONA LENE KE LIYE GORVT. JOG HONA JARURI HII KAY PRIVET JOB VALO KO LONE NAHI MILTA HAI
दीपेश says
ऐसा नहीं है, प्राइवेट नौकरी वालों को भी लोन मिल जाता है| आपको अपनी सैलरी और इनकम टैक्स रिटर्न का proof देना होगा|
पर हाँ, सरकारी जॉब वालों को लोन आसानी से मिल जाता है|
Rahul Saroj says
Bank loan ki rashi kise dega?? College ko ya student ko?? Agar student ko dega to kya ikattha pura dega??
दीपेश says
कॉलेज के नाम पर ड्राफ्ट या चेक मिलेगा|
Priyansh Agrawal says
Sir mujhe mbbs krne ke liye abroad Jana chahta hu to mujhe kitne lakh tak loan mil jayega or mere paas koi guarantee nahi he
दीपेश says
आपका कॉलेज में एडमिशन हो गया है?
Aanchal Choudhary says
Sir abhi mera college me admission ni hua h toh admission krane ke liye loan le skte h..
Or agr main 10 lakh ka loan leti hoon toh harr mahina kitna btaj dena hoga..
Please reply jldi krna
दीपेश says
बिना एडमिशन लैटर के लोन नहीं मिलेगा|