मान लिए आपको 20 लाख रुपये की ज़रुरत है| आपका परिवार या मित्र आप सहायता करने की स्तिथि में नहीं हैं| किसी कारण से आपको पर्सनल लोन लेने में भी परेशानी हो रही है|
अब आपके पास क्या विकल्प हैं?
आपके पास एक प्रॉपर्टी पड़ी है, जिसे आप बेच कर ज़रूरी राशि पा सकते हैं|
पर आप वह प्रॉपर्टी भी नहीं बेचना चाहते|
अब आप क्या करेंगे?
ऐसी स्तिथि में आप एक प्रॉपर्टी लोन (Loan against Property) ले सकते हैं| लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी में आप अपनी प्रॉपर्टी को गिरवी (mortgage) रख कर लोना ले सकते हैं|
- लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against property or LAP) क्या होता है?
- Loan against property और एक पर्सनल लोन में क्या अंतर है?
- प्रॉपर्टी लोन और होम लोन में क्या अंतर है?
- अपनी प्रॉपर्टी पर कितना लोन ले सकते हैं?
- प्रॉपर्टी लोन पर कितना ब्याज (इंटरेस्ट रेट) देना पड़ सकता है?
- प्रॉपर्टी पर लोन कैसे लें? किन दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी?
- क्या प्रॉपर्टी लोन के भुगतान पर कोई टैक्स बेनिफिट मिलता है?
- प्रॉपर्टी लोन लेते समय किन बातों का ख्याल रखें?
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से प्रॉपर्टी लोन लेने के बारे में जानकारी
ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आगे पढ़ें|
प्रॉपर्टी लोन (Loan against property or LAP) क्या होता है?
आप अपनी घर या कोई कमर्शियल प्रॉपर्टी (residential or commercial property) को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं|
प्लाट या खाली ज़मीन पर लोन लेने में परेशानी होगी|
क्योंकि आप अब बैंक को कुछ गिरवी दे रहे हैं, हो सकता है की बैंक आपको पर्सनल लोन देने से मना कर दे, पर प्रॉपर्टी लोन देने को तैयार हो जाए| ध्यान दे पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन (unsecured loan) होता है|
क्योंकि प्रॉपर्टी लोन एक secured लोन है, आपकी ब्याज दर एक पर्सनल लोन से कम हो सकती है|
आपको संपत्ति (प्रॉपर्टी) बेचने की ज़रूरत नहीं है| पर ध्यान दें लोन का भुगतान आपको करना होगा| अन्यथा बैंक आपकी प्रॉपर्टी बेच कर अपना लोन वसूल लेगा|
Loan against property और एक पर्सनल लोन में क्या अंतर है?
जैसा की ऊपर लिखा है, LAP एक सुरक्षित लोन (secured loan) है| पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन (unsecured loan) है|
इसीलिए प्रॉपर्टी लोन मिलना की संभावना ज्यादा हो सकती है| ब्याज दर भी पर्सनल लोन से कम होगी|
पर्सनल लोन आपको 5-10 लाख से ज्यादा का नहीं मिलेगा| पर प्रॉपर्टी पर आपको 5-10 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता हैं|
पर्सनल लोन की अवधि 3-5 वर्ष से ज्यादा की नहीं होगी| इसके विपरीत एक प्रॉपर्टी लोन की अवधि 15 वर्ष तक हो सकती है|
प्रॉपर्टी लोन में आपको अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखनी होगी| ऐसा करने के कुछ पेपर वर्क (paper work) करना होगा| इसीलिए प्रॉपर्टी पर लोन लेने में समय ला सकता है| इसीलिए थोडा समय लग सकता है|
इसके विपरीत पर्सनल लोन आपको फटाफट मिल जाता है|
प्रॉपर्टी लोन और होम लोन में क्या अंतर है?
आप एक घर खरीदने या बनाने के लिए होम लोन लेते हैं।
प्रॉपर्टी पर लोन के मामले में, आप पहले से ही संपत्ति के मालिक हैं।
प्रॉपर्टी लोन में आप संपत्ति को गिरवी रखते हैं और लोन राशि का किसी भी उद्देश्य के लिए उपयोग करते हैं।
- शिक्षा
- चिकित्सा उपचार
- शादी
- व्यापार की आवश्यकताओं
- किसी दूसरे लोन का भुगतान
- या कोई भी अन्य उद्देश्य
बैंक आपके उपयोग करने पर प्रतिबंध नहीं लगाते हैं| बस आप इस पैसे को speculative काम की लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते और इस बात के आपको बैंक को एक घोषणापत्र (undertaking) देना होगा|
अपनी प्रॉपर्टी पर कितना लोन ले सकते हैं?
बैंक आपको 5-10 कोर्ड रुपये तक का लोन दे सकते हैं| हर बैंक की अलग पालिसी हो सकती है|
पर, लोन की राशि प्रॉपर्टी के मूल्य (market value) पर निर्भर करेगी।
लोन देने से पहले बैंक आपकी प्रॉपर्टी के मूल्य का आंकलन करता है|
आपको अपनी प्रॉपर्टी के मूल्य के 50-70% तक की राशि का लोन मिल सकता है|
साथ ही बैंक इस बात पर भी ध्यान देते हैं की आप कितने लोन का भुगतान कर सकते हैं (repayment ability)| बशर्ते आपकी प्रॉपर्टी का मूल्य 1 करोड़ रुपये हो, पर अगर आप अपनी आय पर केवल 10 लाख के लोन का भुगतान कर सकते हैं, तो बैंक आपको 10 लाख से ज्यादा का लोन नहीं देगा|
संक्षेप में, बैंक इन निम्नलिखित बातों पर विचार करेगा|
- प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य (market value of property)
- आपकी प्रॉपर्टी के कागज़ सही और पूरे होने चाहिए|
- आपकी आयु (न्यूनतम और अधिकतम आयु पर सीमा हो सकती है)
- आप सैलरी पाते हैं और स्वरोजगार हैं (salaried or self-employed)
- आपका वेतन या वार्षिक आय
- आपका सिबिल (क्रेडिट) स्कोर, जितना ज्यादा है, उतना बेहतर है
- आपके दूसरे लोन
पढ़ें: सिबिल स्कोर (CIBIL score) क्या है और कैसे आपके लोन को प्रभावित करता है?
पढ़ें: अपनी सिबिल रिपोर्ट कैसे पाएं फ्री में? (How to download free CIBIL report?
प्रॉपर्टी लोन पर कितना ब्याज (इंटरेस्ट रेट) देना पड़ सकता है?
प्रॉपर्टी लोन पर ब्याज दर स्थिर नहीं रहती| लोन लेते समय ही आपको ब्याज दर चेक करनी होगी| साथ ही यह लोन एक फ्लोटिंग रेट लोन (floating rate loan) है| आपकी लोन अवधि के दौरान भू लोन की ब्याज दर बदल सकती है|
आप विभिन्न बैंक से बात करके सबसे कम ब्याज दर वाला लोन ले सकते हैं|
SBI प्रॉपर्टी लोन (SBI loan against property) की ब्याज दर जानने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं|
प्रॉपर्टी पर मिलने वाले लोन की अवधि 15 वर्ष तक भी हो सकती है|
प्रॉपर्टी पर लोन कैसे लें? किन दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी?
आपको बैंक या NBFC जाना होगा और वहाँ जा कर आवेदन करना होगा|
हालांकि बैंकों और एनबीएफसी में दस्तावेजों की सूची अलग हो सकती है, मैं कुछ प्रमुख दस्तावेजों का यहाँ जिक्र करूंगा|
- उधारकर्ता की पहचान और पता प्रमाण (Identity and address proof of the borrower)
- वेतन स्लिप, फॉर्म -16 (अगर आप सैलरी पाते हैं)
- बैंक विवरण, आयकर रिटर्न, सर्टिफाइड फाइनेंसियल स्टेटमेंट (अगर आप self-employed हैं)
- आपकी प्रॉपर्टी के कागज़ात (property papers)
इन डाक्यूमेंट्स को तैयार रखें|
क्या प्रॉपर्टी लोन के भुगतान पर कोई टैक्स बेनिफिट मिलता है?
नहीं, प्रॉपर्टी लोन के भुगतान पर आपको कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता| न तो आपको ब्याज के भुगतान (interest payment) पर कोई टैक्स बेनिफिट मिलता है और न ही मूल के भुगतान (principal repayment) पर कोई टैक्स बेनिफिट मिलता है|
प्रॉपर्टी लोन लेते समय किन बातों का ख्याल रखें?
अच्छी बात यह है की पआपके पास प्रॉपर्टी लोन लेने का विकल्प है परन्तु लोन लेने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखें|
- आपने लोन लिया है, तो चुकाना भी होगा| तो लोन लेने से पहले यह बात ज़रूर सुनिश्चित कर लें| अगर लोन नहीं चुकाया, तो बैंक प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर उसे बेच देगा और अपना लोना वसूल लेगा|
- इसीलिए अगर आपकी आर्थिक स्तिथि अच्छी नहीं है, तो बेहतर होगा की आप प्रॉपर्टी पर लोन लेने की बजाय उसे बेच दें| कम से कम ब्याज तो बचेगा|
- लोन का ब्याज आपकी एक मात्र लागत नहीं है। प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, प्रॉपर्टी वैल्यूएशन फीस (मूल्यांकन शुल्क), कानूनी शुल्क आदि जैसे कई और खर्चे भी आपको उठाना होंगे।
- हालांकि प्रॉपर्टी लोन का ब्याज दर पर्सनल लोन से कम होने की उम्मीद है, आप पर्सनल लोन के लिए भी कोशिश करें} क्या पता आपको पर्सनल लोन ही सस्ता मिल जाए|
- अगर बच्चों की पढाई के लिए लोन ले रहे हैं, तो शिक्षा लोन के लिए कोशिश करें| एजुकेशन लोन सस्ता भी होगा और भुगतान पर टैक्स बेनिफिट भी मिलेंगे|
- बैंक या NBFC का फैसला करने से पहले 2-3 जगह ब्याज दर और अन्य शुल्कों का पता कर लें|
तो प्रॉपर्टी लोन लेने से पहले इन बातों का ख्याल ज़रूर रखें|
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से प्रॉपर्टी लोन लेने के बारे में जानकारी
आईये देखते हैं SBI से मिलने वाले प्रॉपर्टी लोन के बारे में|
मासिक आय: कम से कम 25,000 रुपये
न्यूमतम लोन राशि: 10 लाख रुपये
अधिकतम लोन राशि: 7.5 करोड़ रुपये (प्रॉपर्टी के मूल्य की 65% प्रतिशत राशि का लोन ले सकते हैं)
ब्याज दर: नवीनतम ब्याज दर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें|
लोन की अवधि के बारें में साईट पर नहीं बताया गया है| पर यह बताया है लोन समाप्ति के समय आपकी आयु 70 वर्ष से ज्यादा नहीं हो सकती| तो अगर आपकी आयु 60 वर्ष है, तो लोन की अवधि 10 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती|
अधिक जानकारी के लिए आप अपनी निकटतम शाखा या SBI वेबसाइट पर SBI प्रॉपर्टी लोन के पेज पर भी जा सकते हैं|आप यह जानकारी इस लिंक पर भी पा सकते हैं
लोन के बारे में कुछ अन्य पोस्ट
अपनी एलआईसी पालिसी से लोन कैसे लें?
अपने पीपीएफ खाते से लोन कैसे लें?
शिक्षा लोन (education loan) पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट
होम लोन लेते समय इन 6 बातों का रखें ख्याल
KAPTAN SINGH says
सर मेरी सैलरी ₹30000 प्रति महीना है मैं एक इंस्टिट्यूट खोलना चाहता हूं अतः उसके लिए 1.25 करोड़ रुपए की आवश्यकता है यह हम कैसे प्राप्त कर सकते हैं
दीपेश says
अगर आपके पास कुछ भी गिरवी रखने को नहीं है, तो 1.25 करोड़ का लोन मिलना मुश्किल है|
Pramod kumar says
Property with loan ke liye property ki diversion hona jaruri hai
दीपेश says
प्रमोद जी,
अमूमन लोन house प्रॉपर्टी के लिए मिलता है|
diversion से आप क्या करना चाहते हैं?
omprakash says
सर जमीन मेरी है मेरे दोस्त को लोन लेना हें तो मेरी जमीन पर उसको लोन मिल सकता हें क्या .लोन के लिए आवेदन वो करो और रजिस्ट्री मेरी लगे ऐसा सम्भव हें क्या मुझे मार्गदर्शन करे
धन्यवाद
दीपेश says
नहीं, आपकी ज़मीन पर आपका दोस्त लोन नहीं ले सकता|
Mr imran says
सर मेरे को लोन लेना है लेकिन मेरे पास गिरमी रखने के लिए कोई पीरोपार्टी नही है तो आप बताई हमे लोन कैसे मिलेगा
Please help me
दीपेश says
इमरान जी,
बिना प्रॉपर्टी के प्रॉपर्टी लोन तो नहीं मिलेगा|
manoj kumar says
meri income 50000 per mounth hai jamen kharidane ke 5000000 lone chaheye milega ki nahi or kitana milega
दीपेश says
50 लाख का लोन मिलना तो मुश्किल है|
Jagruti says
Mere papa ki age 63 he. Papa ko house par loan lena he, magar us ghar ka city servey hal hi me 10 din pahle hua he. Kya papa ko loan mil jayega. Ghar 8 mahine pahle hi ban ke pura hua he.
Papa ke naam par jagah he jaha ghar banaya he.
दीपेश says
जाग्रति जी,
लोन आपके पिताजी को मिल सकता है|
या अगर आपके पिताजी आपके साथ लोन में co-borrower हो, तब आपको भी मिल सकता है|
बैंक में जा कर पता करें|
Shakeel Khan says
Ser mujhe lone chahiye meri mammi ke name Pr home he papparcup business ke liye chahiye Ser solution bataye
दीपेश says
अगर आपकी माता जी आपके साथ co-borrower बनती हैं, तो शायद प्रॉपर्टी लोन मिल जाए|
Hariom singh says
Sir mujhe property lon lenahai property meri waif ke nam hai mujhe bisnish karnahai mujhe property par 150000ka loin chahiye sir meri waif koi nokri nahi karti Kay mujhe lone mil jayega sir mujhe lone ke bare Mai bataye
दीपेश says
अगर प्रॉपर्टी आपकी wife के नाम पर है, तो आपको लोन मिलना मुश्किल है|
आप दोनों साथ में आवेदन करें, तो शायद मिल जाए|
ओमप्रकाश says
सर मेरे भाई का पोल्ट्री फार्म है एवं जमीन भी है किंतु डायवर्सन नहीं है क्या लोन मिल सकता है?
दीपेश says
ओमप्रकाश जी,
मुझे पक्का तो नहीं पता, परन्तु लोन मकान पर मिलना आसान होता है|
बिना diversion के समस्या हो सकती है|
मेरी जानकारी सीमित है| आपको राय दूंगा की बैंक में जा कर पता करें|
pankaj patel says
sir mere ko proprty lone chahiye mere papa ke name me he proprty mere ko 400000 lakh rs lone chahiye 3 hecteyar jmin he meri
दीपेश says
पंकज जी,
बैंक में जा कर पता करें|
लोन उसी को मिल सकता है जिसके नाम पर ज़मीन है|
Amit kumar says
Sir hamare pass 4.5 biga jameen h kheti krne ki aur government price 2100000 per biga h 1 crore k ass pass value hai kya hum apni jammen par 20 lakh ka loan le sakte hai
दीपेश says
अमित जी,
20 लाख का लोन ले तो सकते हैं| बैंक में जा कर प्रक्रिया पता करें|
Hadamanaram says
Me rajasthan se hu mere gaw me mera ek khali palot hai uspe me lon lena chata hu par milta nai kya karu
दीपेश says
मकान पर प्रॉपर्टी लोन मिलना आसान होता है| खाली प्लाट या खेती की ज़मीन पर मिलना मुश्किल हो सकता है|
बैंक में जा कर पता करें|
Shivnayan Yadav says
सर मेरे पास 3 एकड जमीन है उसमें खेती होती है जमीन रोड पर मार्केट के बगल में है मुझे 7 लाख लोन चाहिए लोन मिल जायेगा कि नहीं सर
दीपेश says
शिवनयन जी,
देखिये लोन तो आपको मिल सकता है|
अब 7 लाख का लोन मिलेगा की हैं, इस बात के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता|
बैंक में जा कर पता करें|
ShivShankar says
sir meri salary 15000/- h aur mujhe 500000 ka loan chaiye. mere pas mere khud ke naam 150 sqyds ka plot h aur jisme construction b h to kya mujhe loan mil sakta h kya plz guide kare
दीपेश says
परेशानी हो सकती है परन्तु बैंक में जा कर बात करें|
Shivnayan Yadav says
सर जो मेरी जमीन है उसकी सरकारी किमत एक विस्सा की 7.87 लाख रुपये है तो मुझे 7 लाख लोन नहीं मिल पायेगा
एक बात और सर मेरा kcc भी है उसी जमीन पर उससे कोई दिक्कत नहीं न होगी
दीपेश says
अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड भी उसी ज़मीन पर है, तो मेरे अनुसार समस्या होगी|
Shivnayan Yadav says
सर मेरी सहायता करें
Akhilesh Kumar Sahu says
Sir mujhe house par loan chahiye Jo ki ek kaswa Mai hai mujhe loan mil Sakta hai
दीपेश says
मेरे अनुसार मिल सकता है| कृपया बैंक में जा कर पता करें|
Shivnayan Yadav says
सर मैं अपनी पर्पटी की सरकारी किमत मालूम करना चाहता हूँ कैसे मालूम होगा 3 एकड जमीन है सर
कौन फार्म बनवाना पडेगा
दीपेश says
शिवनयन जी,
इसके लिए आप अपने शहर में गवर्नमेंट approved valuer का पास जा सकते हैं|
परन्तु अगर आप लोन के लिए अपनी प्रॉपर्टी की कीमत जानना चाहते हैं, तो बैंक अपने valuer की रिपोर्ट के अनुसार लोन देता है|
Shivnayan Yadav says
सर यूनियन बैंक आफ इंडिया पर्पटी लोन देता है क्या
और लोन लेने के बाद हर महीने emi देना पड़ता है
दीपेश says
मेरे अनुसार सभी बैंक प्रॉपर्टी पर लोन देते हैं| आपको यूनियन बैंक जा कर पता करना होगा|
EMI हर महीने देनी होगी|
Gopal singh says
Sir mere pas 0.5hector jamin he uski gov.value 6lachs he me kisan hu kya muje proparti loan mil skta he
दीपेश says
गोपाल जी,
मेरे लिए यह बता पाना मुश्किल है की आपको कितना लोन मिल सकता है| बैंक में जा कर पता करें|
इस पोस्ट को भी पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/loan-against-agricultural-land-hindi/
Chandan says
Sir mera pilot power of attorney m aata h kya mujhe lone mil skta h
दीपेश says
Power of attorney किसके पास है और किस बात की है?
vikash kumar says
sir mai government employee hu mujhe property pr loan chahiye property mere papa k naam pr h kya hme loan mil sakta aur kaise.pleas sir tell me. hmara makan kasbe me padta jiski value 7000000 k kareeb h
दीपेश says
लोन मिल तो सकता है|
अगर ज़मीन आपके पिता के नाम पर है, तो मेरे अनुसार उनको co-borrower बनाना पड़ेगा लोन में|
बैंक में जा कर बात करें|
Gopal singh says
सर मैं एक किसान हूँ और मेरी जमीन गांव में है मेरी जमीन के बाजार मूल्य 11 लाख रुपये हैं क्या मुझे प्रॉपर्टी लोन मिल सकता है
मुझे 1.5लाख का लोन लेना है
दीपेश says
गोपाल जी,
आप बैंक में जा कर बात करें|
लोन मिलता तो है| पर बैंक ही सही से बता पायेगा|
इस पोस्ट को भी पढ़ें|
https://www.hindifinance.com/loan-against-agricultural-land-hindi/
किसनाराम says
मेरा मकान क्रषि भूमि में है
अभी काम चालू है 80% बनावा है
ओर मेरी ममी के नाम रजिस्ट्री है
मेरी सेलरी 20000 रु है
होम लोन चाहिए
दीपेश says
बैंक में जा कर पता करें|
मेरे अनुसार लोन मिल जाना चाहिए|
राजेंद्र सिंह says
सर मेरी सैलरी 15000 -20000 है और प्रायवेट नौकरी कर्ता हू मुझे प्लाट पर 2-3 लाख का लोन चाहिए और प्लाट का पट्टा नही है सिर्फ रजिस्ट्री है मिल सकता है क्या
दीपेश says
प्लाट पर लोन मिलना मुश्किल होता है, आप बैंक में जा कर पता करें|
आलोक सिंह says
सर मैं एक किसान हूं और मेरी कुछ जमीन दूसरे जिले में है और मुझे कुछ लोन की जरूरत है मुझे लोन कैसे प्राप्त हो सकता है क्या आपकी कोई हेल्पलाइन नंबर है कृपया जानकारी से अवगत कराएं
दीपेश says
पूरी प्रक्रिया बैंक में जा कर पता करें|
Ankit Patel says
Dear’Sir mere ek Friend ko loan chiya uska plot near solar power plant k baju m hai ooh company m km liya h use emergency loan kie jarurt h ab btaiya kie kya kre es topic m
दीपेश says
मेरे लिए कह पाना मुश्किल है|
बैंक में जा कर बात करें|
chandkhan says
Sir mera nam chandkhan from Goth nagaur rajsthan me gaw me rahta hu mere pas khali jamin he me usme apna gar banana chahata hu kya Muje loan MIL sakta he kya
दीपेश says
लोन मिल तो सकता है पर कई बातों पर निर्भर करता है|
निकटतम बैंक शाखा में जा कर बात करें|
Utkarsha says
Mike khali plat per Lon Lena h mil Sakta h kya srf 3 lakh ki jarurat h
दीपेश says
घर पर लोन मिलना आसान होता है, प्लाट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं|
बैंक में जा कर बात करें|
रामु says
सर मेरा रामु है मेरा एक पलाट बहादुरगढ मै ओर मुझे ऊस पर लोन लेना है पाँच लाख लेना लेकिन राजिटिर मेरी माँ नाम पर है ओर हम नजफगढ मै रहेते है कया लोन मिलजाऐगा
दीपेश says
आपको बहादुरगढ़ में ही किसी बैंक में जाना होगा|
और लोन में आपकी माँ को co-borrower बनाना होगा|
DEEPAK says
MERE PAAS 1 एकड़ JAMEEN HAI UTTRAPRADESH MAI , LEKIN MERE SAB DOCUMENT UTTRAKHAND KE HAI . MAINE UTRAPRADESH MAI KUCH HI TIME PEHLE KHARIDI HAI , MAI US JAMEEN PER 143 KRWA KER KITA LOAN LE SKTA HU .
दीपेश says
बैंक में जा कर पता करें|
Mr. Dnyandeo Shelar , says
sir, Mera English medium school hai, mere pass 1 acars land non agricultural hai, aur 10,000 sq fut contraction hai. mera school Nursery to 8th std hai. har sal 1 dev badhti hai. school me 350 se jyada bacche padhate hai, unki fee yearly 17500/- hai muze school development ke liye 1 corrode avshykta hai. kya aap lone de sakte hai.
दीपेश says
सर,
मैं लोन प्रदान नहीं करता| आप बैंक में जा कर बात करें|
Atul bhat says
Sir,
Mujhe property mortgage loan chahiye hamara ghar meri maa ke naam hai jiska valuation 25lakh hai to mujhe loan mil sakta hai ya nahi
दीपेश says
अतुल जी,
आप अपनी माँ को साथ में co-borrower बना कर लोन ले सकते हैं|
बैंक में जा कर जानकारी लें|
mayank says
Sir. Mere father ke name par jamin hai aur mai uspe 8 lakh tak ka loan lena chahta hu
meri salary 35000 hai
kya mai loan le sakta hu us jamin pe aur
uska interest rate kya hoga
दीपेश says
आपके पिता को आपके लोन में co-borrower बनना होगा| बैंक में जा कर बात करें|
mahendra singh says
sir mera naam mahendra singh hai av es samay kutna lone mil sajta hai or kitne parsent pr
दीपेश says
महेंद्र जी,
बैंक में जा कर बात करें|
ब्याज दर किस बातों पर निर्भर करती है|
Zafar Abbas says
मुझे 700000 का प्रॉपर्टी देकर ₹200000 का लोन चाहिए क्या मिल सकता है
दीपेश says
बैंक प्रॉपर्टी की कीमत के अलावा यह भी चेक करेगी की आप लोन का भुगतान कर सकते हैं या नहीं|
केवल प्रॉपर्टी की कीमत को देखें, तो पर्याप्त है|
संजय says
सर मेरे पास पुश्तैनी जमीन है जिसकी मार्केट वैल्यू 50-60 लाख है क्या मुझे पुश्तैनी जमीन पर 30 लाख का लोन मील सकता है
दीपेश says
संजय जी,
50-60 लाख की ज़मीन पर 30 लाख का लोन मिल जाना चाहिए|
लोन मिलना इस बात पर भी निर्भर करेगा की आपकी ज़मीन कहाँ पर है और आपके पास लोन चुकाने का स्त्रोत है|
Shahnawaz says
sir mere zami 1 katta 4 dhur h aur yeh mere papa k naam se h mai bhai me akela ho mere papa ki age 70 saal h aur yeh zamin mere papa ko apsi batware me mila h jo ki court k 100rs k stump pe sabhi bhai behan ne likha h ki yeh zamin mere papa ko deya gaya h kya mai apne papa ki marzi se property loan le sakta ho plz bataye
दीपेश says
अगर प्रॉपर्टी के कागज़ पूरे हैं, तो आप और आपके पापा मिल कर लोन ले सकते हैं|
Binaykumardas Das says
Mera prpati hai pra loun kaise miliga
दीपेश says
बैंक में जाएँ और आवेदन करें|
Dani ram says
Sir mere pass 0.75 ekad khethi k layak Jamin h and mera private job h (12000 salary) to kya mujhe 300000 tak loan mil jayega
दीपेश says
मुश्किल है, बैंक में जा कर बात करें|
Sanjay Singh says
Sir m loan Lena Chahta Hoon aur Main Aur Meri wife Dono job Karte Hain dono ki monthly salary 24000 thousand hoti hai aur Mujhe property with construction ke liye loan chahiye dosa Kitna loan mil sakta hai Magar Meri salary account mein Aati Hai aur wife ki cash aur sirf Bank Ka Mujh Par Pehle koi loan nahi hai
दीपेश says
अगर आपकी wife की आय Cash में है, तो थोड़ी परेशानी होगी| क्या वह इनकम टैक्स रिटर्न भरती हैं?
अगर नहीं, तो बैंक केवल आपकी आय पर ही लोन की पात्रता निकालेगा|
वीरेंद्र प्रताप सिंह says
सर जी मेरे पास कामर्शियल प्लाट है। उस plot पर होम लोन मिल सकता है।
क्या इस लोन पर टैक्स सेविंग का फायदा मिलेगा।
दीपेश says
आपको बैंक से बाद करनी होगी| हर तरह के प्लाट पर बैंक का रवय्या अलग हो सकता है|
आप commercial प्लाट पर घर कैसे बनायेंगे?
धनसिंह कुशवाहा says
सर ,पहले लोन ले चुका हुं क्या दोवारा बैंक देता है
दीपेश says
ले सकते हैं| पर आसानी से नहीं मिलेगा|
Rajender says
Sir mere pass 99year ke liye ptte pr 14 knal comercal jamin h jiske kuch hissa pr dusri parti ka kabza h iski market value 10 crore h. Sir ap batengi ki mujhe ispr maximum kitna loan mil sakta meri income 25000 h jo mere account me aati h or mujhe ptte se related kin documents ki jrurat pdegi.or jis 4 knal hisse pr dusri parti kabza h wo pahle cchudana pdega ya aise hi kaam chal jaega kyonki document to mere hi naam h.plz sir tell me
दीपेश says
राजेंदर जी,
अगर प्रॉपर्टी पर कोई विवाद है, तब लोन मिलना मुश्किल है|
Ravindra says
Sir age 75 hai TB praprty loan mil sakta h kya
दीपेश says
मुश्किल है