आम तौर पर लोगों को मई और जून में Annual Bonus (वार्षिक बोनस) मिलता है|
अगर आपको भी अच्छे बोनस की उम्मीद है, तो अपने बोनस का सही इस्तेमाल करने पर भी अवश्य ध्यान दें|
बोनस का इंतज़ार सभी को रहता है|
आपको की नहीं, घर में सभी लोगों को आपके बोनस का इंतज़ार रहता है| सभी कुछ न कुछ फर्माहिशें हैं| आप अपने लिए भी कुछ लेना चाहते होंगे|
इन सबके बीच आपको कैसे करना चाहिए अपने annual bonus का सही इस्तेमाल|
आईये देखते हैं की आप किस तरह से Annual Bonus का सही उपयोग कर अपनी वित्तीय स्थिति को मज़बूत कर सकते हैं|
#1 क्रेडिट कार्ड या किसी भी महंगे लोन (loan) को ख़त्म करें
इसमें तो सोचने की ज़रुरत ही नहीं है|
अगर आप ने क्रेडिट कार्ड (credit card) का बिल किसी वजह पूरा नहीं भरा है, तो आपको 40% p.a. से भी ज्यादा ब्याज देना होगा| इसके अलावा अलग से पेनल्टी भी देनी होगी|
इसलिए सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान करें|
Credit card के अलावा भी कोई महंगा लोन आपने ले रखा है, तो उसका भुगतान करें|
#2 अपने हेल्थ (Health) और लाइफ (लाइफ) इंश्योरेंस की समीक्षा (review) करें
आपकी फाइनेंसियल प्लानिंग में इंश्योरंस एक अहम् भूमिका निभाती है|
परन्तु काफी लोग केवल investment (निवेश) पर ध्यान देते हैं, इंश्योरेंस पर नहीं|
वह लोग अपने बजट से जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के लिए राशि निकल ही नहीं पाते|
वार्षिक बोनस (Annual bonus) के बाद एक सही समय होता है की जब आप अपने इंश्योरेंस पोर्टफोलियो की समीक्षा कर सकते है|
अगर आपको लगता है की आपके पास उपयुक्त स्वास्थ्य और जीवन बिमा (Health and Life इंश्योरेंस) नहीं है, तो वह खरीद लें|
पढें: जानिये कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान?
पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम कम करने के 8 तरीके
#3 घर या कार खरीदने के लिए अग्रिम भुगतान (Down Payment)
यदि आप घर या कर खरीदने की योजना बना रहे है, तो ध्यान रखें की आपको लोन के अलावा कुछ राशि अपने जेब से भी देनी पड़ती है Down Payment के रूप में|
Annual Bonus से मिली राशि का कुछ हिस्सा आप इस कार्य के लिए भी निवेश कर सकते हैं|
पढ़ें: होम लोन लेते समय इन 6 बातों का रखें ख्याल
#4 अपने होम लोन के pre-payment (पूर्व भुगतान) के लिए
ज़्यादातर लोगों की सबे बड़ी liability Home loan की ही होती ही| और काफी लोग अपने लोन को जल्दी से जल्दी ख़तम करना चाहते हैं|
Annual Bonus की राशि का कुछ हिस्सा आप इस काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
और इन छोटे छोटे भुगतानों के असर को कम न आंके?
मान लिए आपने 20 साल के लिए 50 लाख का लोन लिया है| ब्याज की दर 10% p.a. है|
आपकी EMI 48,251 रुपये होगी|
अगर आप अपने बोनस से प्रतिवर्ष एक अतिरिक्त EMI भर देते हैं, तो आपका लोन 20 वर्षों की बजाय 16 साल तीन महीनों में ख़तम हो जाएगा|
इस बात पर गौर करें की home लोन पर आपको टैक्स बेनेफिट्स भी मिलते हैं| इसलिए आपको इस बात पर भी विचार करना होगा की इस पूर्व भुगतान (pre-payment) का आपके टैक्स बेनेफिट्स पर क्या असर पड़ेगे|
#5 टैक्स बचाने के लिए निवेश कर सकते हैं
बहुत से लोग टैक्स बचाने वाले इन्वेस्टमेंट्स करने के लिए फरवरी और मार्च का इंतज़ार करते है|
जैसे की कहते हैं, जल्दी का काम शैतान का|
इसी वजह से जल्दबाजी में गलती भी हो जाती हैं|
Annual Bonus से मिली राशि से इन टैक्स बचत के निवेश की शुरुआत का सकते हैं|
इसके कई फ़ायदे हैं|
पहला की आपके पास ज्यादा समय है यह सोचने के लिए की आपको कहाँ निवेश करना है|
आपको रिटर्न्स भी ज्यादा मिल सकते हैं|
अगर आप PPF में साल की शुरुआत में ही निवेश कर देंगे, तो आपको इस निवेश पर पूरे साल ब्याज मिलेगा|
अगर आप ELSS mutual fund में निवेश करना चाहते हैं, तो आप राशि एक Liquid फण्ड में जमा कर सकते हैं, उसके बाद STP (Systematic Transfer Plan) हर महीने कुछ राशि ELSS Fund में निवेश कर सकते हैं|
#6 आपातकाल (emergency) के लिए एक कोष (corpus) बनाएं
आपकी फाइनेंसियल प्लानिंग का एक अहम् हिस्सा है की आप अपने निवेश को किसी emergency (आपातकाल, नौकरी जाने पर, परिवार में किसी की बिमारी पर) से बचाएँ|
इसका एक तरीका यह है की आप अलग से कुछ पैसा रखें जो आप किसी भी emergency में उपयोग कर सकते हैं| यह करने के बाद आपको अपने किसी और लक्ष्य (goal) के लिए investment को नहीं छूना पड़ेगा.
यह पैसा आप बैंक Fixed Deposit या Liquid Fund में रख सकते हैं|
अगर आपने अभी तक इमरजेंसी फण्ड नहीं बनाया है, तो Annual Bonus एक अच्छा मौका है शुरुआत का|
#7 अपने पूरे Investment Portfolio की समीक्षा करें
आपको अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को नियमित अंतराल पर समीक्षा करना चाहिए|
साल में एक बार सकीक्षा करना एक अच्छा विचार है| अगर कोई adjustment करना पड़े तो आप कर सकते हैं|
अगर आपको लगता है की किसी लक्ष्य के लिए ज्यादा निवेश करने की ज़रुरत है, तो आप उसे वार्षिक बोनस में से कर सकते हैं|
ज़िन्दगी केवल Financial Planning नहीं है
हम ने ऊपर केवल Financial Planning के बातें करी हैं|
परन्तु आपका जीवन केवल फाइनेंसियल प्लानिंग तक सीमित नहीं रहना चाहिए|
ज़िन्दगी का आनंद लेना भी ज़रूरी है|
इसलिए Annual Bonus से परिवार के लिए और अपने लिए उपहारों ज़रूर लें, कहीं घूमने ज़रूर जायें|
जीवन परिवार से और मीठी यादों से है, आपके बैंक अकाउंट बैलेंस से नहीं|
एक संतुलन बनाएं|
प्रातिक्रिया दे