एलआईसी ने आधार स्तम्भ और आधार शिला नामक दो नई जीवन बीमा योजनाएं एलआईसी ने शुरू की हैं।
आधार स्तम्भ पुरुषों के लिए है आधार शिला महिलायों के लिए है| इन योजनाओं में भाग लेने के लिए आपकेपास आधार कार्ड होना जरूरी है।
जानते है इस एलआईसी आधार स्तम्भ के बारे में गहराई से:
एलआईसी आधार स्तंभ जीवन बीमा योजना: समीक्षा (LIC Aadhaar Stambh: Review)
- एलआईसी आधार स्तंभ: यह केवल पुरुषों के लिए उपलब्ध है ।
- यह योजना एक एंडॉवमेंट प्लान है|
- न्यूनतम बीमित रकम (Minimum Sum Assured): 75,000 रुपये
- अधिकतम बीमा राशि (Maximum Sum Assured): 3,00,000 रुपये
- न्यूनतम पॉलिसी अवधि (Minimum Policy Term): 10 वर्ष
- अधिकतम पॉलिसी अवधि ((Maximum Policy Term): 20 वर्ष
- प्रवेश पर न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age) : 8 वर्ष
- प्रवेश पर अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): 55 वर्ष
- परिपक्वता (मेच्यूरिटी) पर अधिकतम आयु (Maximum Age at Maturity): 70 वर्ष
- राइडर (वैकल्पिक): दुर्घटना बीमा ले सकते है।
- लोन सुविधा उपलब्ध है|
पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
पालिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप एलआईसी के वेबसाइट पर पा सकते हैं|
एलआईसी आधार स्तंभ के तहत मृत्यु लाभ (LIC Aadhaar Stambh: Death Benefit)
पॉलिसी के पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु होने पर , नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि दी जायेगी।
पॉलिसी लेने के 5 वर्षों के बाद और परिपक्वता से पहले मृत्यु होने पर बीमा राशि राशि का 105% + लॉयल्टी एडिशन (loyalty addition)
Loyalty addition बीमा लेने के 5 साल बाद ही लागू होता है|
एलआईसी आधार स्तंभ के तहत परिपक्वता लाभ (LIC Aadhaar Stambh: Maturity Benefit)
मेच्योरिटी के समय (धारक की पालिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं हुई तो) बीमा राशि (Sum Assured) और लोयल्टीaddition (लाभ) पालिसी धारक को मिलता है ।
एलआईसी आधार स्तंभ के तहत ऑटो कवर लाभ (LIC Aadhaar Stambh: Auto Cover Benefit)
यदि पॉलिसी धारक जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं करता है (परन्तु 3 साल प्रीमियम दिया है), तो पॉलिसी को ‘पेड-अप पॉलिसी’ (paid-up policy) के रूप में बदल दी जायेगी। लेकिन, एलआईसी आधार स्तम्भ योजना के तहत पॉलिसीधारक को अगले 6 महीने तक पूरा बीमा मिलता है|
अगर कम से कम 5 साल तक प्रीमियम दिया है और फिर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो अगले 2 वर्ष तो पूरा बीमा मिलता है|
भले ही नियमित प्रीमियम भुगतान नहीं किया गया है । इसे ही अवधि को ‘ऑटो कवर अवधि’ कहा जाता है। अथार्थ बिना प्रीमियम दिए भी पूरा जीवन बीमा मिलता है|
इसका मतलब यह की अगर आपने प्रीमियम का भुगतान नहीं किया (परन्तु 3 साल प्रीमियम दिया है) और भुगतान की तारिख के 6 महीने के अन्दर धारक की मृत्यु हो जाती है, तब भी नॉमिनी को पूरी बीमा राशि मिलेगी|
और अगर 5 साल तक दिया था, तो अगले 2 साल तक मृत्यु होने पर पूरा मृत्यु लाभ मिलेगा|
आमतौर पर बीमा प्लान में ऐसा नहीं होता है| और आपका जीवन बीमा प्रीमियम न देने पर कम हो जाता है|
एलआईसी आधार स्तंभ के तहत कर लाभ (LIC Aadhaar Stambh: Tax Benefits)
Section 80C के तहत प्रीमियम भुगतान पर टैक्स बेनिफिट मिलेगा|
मृत्यु या परिपक्वता के समय मिलने वाली याशी भी कर मुक्त होगी|
आपको क्या करना चाहिए?
मेरे अनुसार इस योजना में निवेश करने का कोई फायदा नहीं है|
ऐसी पालिसी में न रिटर्न अच्छा मिलता है न जीवन बीमा|
अधिकतम जीवन बीमा भी केवल 3 लाख रूपये है|
2 लाख के जीवन बीमा के लिए आपको (30 वर्षीय पुरुष) तकरीबन 7,000 रूपये वार्षिक प्रीमियम देना होगा|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आपको 2 लाख रुपये का बीमा 330 रुपये में मिलता है| आप बची राशि को निवेश कर सकते हैं| पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं| म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं|
और हाँ, अगर आपको अधिक जीवन बीमा की ज़रुरत है, तो एक अच्छा टर्म प्लान भी ले सकते हैं|
एलआईसी के दूसरे प्लान के बारे में जानकारी
एलआईसी न्यू जीवन आनंद (LIC New Jeevan Anand)
एलआईसी जीवन उत्कर्ष (LIC Jeevan Utkarsh)
एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang)
एलआईसी ई-टर्म प्लान (LIC e-Term plan)
अन्य उपयोगी पोस्ट या लिंक
कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)
किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए?