
घर खरीदने के लिए ज़्यादातर लोगों को होम लोन लेना पड़ता है| आईये इस पोस्ट में चर्चा करते हैं एचडीएफसी रीच होम लोन (HDFC Reach Home Loan) के बारे में|
चर्चा करेंगे पात्रता (eligibility), अधिकतम लोन राशि, ब्याज दर इत्यादि के बारे में|
एचडीएफसी रीच होम लोन (HDFC Reach Home Loan) का इस्तेमाल किस लिए कर सकते हैं?
- नया मकान खरीदने के लिए
- प्लाट पर मकान बनाने के लिए
- प्लाट खरीदने के लिए
- अपने मकान में बदलाव के लिए, जैसे की नया फर्श डालना हो, प्लास्टर या पेंट कराना हो, नया कमरा बनवाना हो|
- होम लोन ट्रान्सफर या रिफाइनेंस के लिए
- टॉप-अप लोन के लिए
एचडीएफसी रीच होम लोन (HDFC Reach Home Loan) कौन ले सकता है? (Eligibility)
- आयु 18 आयर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए|
- आप नौकरी करते हों या सेल्फ-एम्प्लोयेड हों, आप लोन ले सकते हैं|
- अगर आप नौकरी करते हैं, तब आपकी मासिक आय कम से कम 10,000 रुपये होनी चाहिए|
- अगर आप सेल्फ-एम्प्लोयेड हैं, तब आपकी वार्षिक आय कम से कम 2 लाख रुपये होनी चाहिए|
- मकान के अभी मालिकों (owners) को एक साथ आवेदन करना होगा|
एचडीएफसी रीच होम लोन: कितना लोन मिल सकता है?
अगर मकान बनाने, खरीदने या मकान में बदलाव के लिए लोन ले रहे हैं, तब आपको मकान के मूल्य के 80% तक का लोन मिल सकता है|
अगर प्लाट खरीदने के लिए लोन ले रहे हैं, तो प्लाट के मूल्य के 60% तक की राशि का लोन मिल सकता है|
अगर प्रॉपर्टी लोन लेना चाह रहे हैं, तब प्रॉपर्टी वैल्यू की 50% राशि का लोन मिल सकता है|
ध्यान दें यह राशि केवल एक उपरी सीमा है| आपकी लोन राशि आपकी लोन भुगतान की क्षमता पर निर्भर करेगा| आपको केवल उतना ही लोन दिया जाएगा, जिसको की आप आसानी से चूका पाएं|
लोन पात्रता के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें|
आप HDFC की वेबसाइट पर लोन पात्रता (Loan Eligibility) चेक कर सकते हैं|
एचडीएफसी रीच होम लोन की अवधि क्या है?
अवधि लोन राशि के इस्तेमाल, आपकी आयु और प्रॉपर्टी की आयु पर निर्भर कर सकती है|
नया मकान खरीदने या बनाने, मकान बढाने के लिए या होम लोन रिफाइनेंस के लिए लोन की अधिकतम अवधि 30 वर्ष होगी|
प्लाट लोन या प्रॉपर्टी लोन की अधिकतम अवधि 20 वर्ष होगी|
एचडीएफसी रीच होम लोन की ब्याज दर क्या है? (HDFC Reach Home Loan
Interest Rate)
ब्याज दर बदलती रहती है| आपको लेटेस्ट ब्याज दर HDFC की वेबसाइट पर या शाखा में मिलेगी|
लोन की ब्याज दर 10% से 16.35% p.a. के बीच हो सकती है| आपके लोन की ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करेगी| जैसे की, आप नौकरी करते हैं या नहीं, आपके क्रेडिट स्कोर इत्यादि|
अगर कोई महिला (आपकी माँ, पत्नी, बहन, बेटी इत्यादि) भी सह-आवेदक हैं, तब लोन की ब्याज थोड़ी कम होगी|
ब्याज के अलावा आपको कुछ प्रकार की फीस भी देनी होगी| प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का 2% है, जो की काफी ज्यादा है|
एचडीएफसी होम लोन लेने के लिए आपको क्या दस्तावेज़ चाहिए होंगे?
लोन के लिए आपको पहचान पत्र (identity proof), पते का प्रमाण (Address Proof), आय का प्रमाण (income proof), बैंक स्टेटमेंट इत्यादि देने होंगे|
- पहचान पत्र/ Address Proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राईवर लाइसेंस
- इनकम प्रूफ:सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक इत्यादि| अगर सेल्फ-एम्प्लोयेड हैं, तो कंपनी की बैलेंस शीट, प्रॉफिट-लोस स्टेटमेंट, आपकी फर्म के बैंक स्टेटमेंट इत्यादि|
प्रातिक्रिया दे