जब भी आप लोन लेने की सोचते हैं, तो एक सवाल ज़रूर आता है, की कितना लोन मिल सकता है|
होम लोन हो या पर्सनल लोन या गोल्ड लोन, यह जानकारी तो चाहिए की होती है की आप कितना लोन ले सकते हैं|
आपकी लोन पात्रता (loan eligibility) हर बैंक के अनुसार अलग हो सकती है| क्योंकि हर बैंक का लोन योग्यता का तरीका अलग हो सकता है|
परन्तु एक बात ज़रूर है|
हर बैंक आपको लोन देने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहता है की आप लोन लौटा सकते हैं या नहीं|
इसके लिए बैंक यह देखता है की आप अपनी आय या वेतन (सैलरी) से लोन की EMI का भुगतान कर सकते हैं या नहीं|
अमूमन बैंक यह सुनिश्चित करता है की आपके लोन की EMI आपके वेतन के 35-50% से ज्यादा न हो| बैंक आपके वेतन के आधार पर पात्रता तय करता है|
अगर आपने पहले से कोई और लोन भी लिया हुआ है, तो उसकी EMI भी गिनी जाती है| इसका मतलब यह है की आपके सारे लोन की EMI आपकी आय (टैक्स काटने के बाद) के 35-50% प्रतिशत से ज्यादा न हो|
आपको कितना होम लोन मिल सकता है?
आप कितनी EMI दे सकते हैं, इसके अनुसार ही आपको लोन दिया जाता है|
आईये उदहारण की सहायता से समझते हैं|
आप मासिक आय (टैक्स काटने के बाद): 50,000 रुपये
लोन की अवधि (Loan Tenure): 15 वर्ष
ब्याज दर (interest rate): 10% p.a.
मान लिए बैंक के अनुसार आपकी EMI वेतन के 50% से अधिक नहीं हो सकती|
इसका मतलब आपके लोन की EMI अधिकतम 25,000 रुपये हो सकती है|
इस EMI के साथ आपको कितना लोन मिल सकता है?
लोन की राशि निकालने के लिए आप Microsoft Excel का PV फंक्शन का प्रयोग कर सकते हैं|
लोन राशि = PV (10%/12, 15*12, 25,000,0,0)
= 23,26,435 रुपये
इसका मतलब आपको 23.26 लाख रुपये का लोन मिल सकता है|
आपकी आय 50,000 रुपये है और आप 23.26 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं| आपकी आय का तकरीबन 46 गुना|
अगर आपका कोई लोन भी चल रहा होता
अब मान लिए आपने पहले से एक लोन ले रखा है, जिसकी EMI 5,000 रुपये है|
हमनें ऊपर देखा की बैंक के अनुसार आप 25,000 रुपये से अधिक की EMI का भुगतान नहीं कर सकते|
5,000 रुपये पहले ही दे रहे हैं|
तो इस नए लोन की EMI 25,000 – 5,000 = 20,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकती|
20,000 रुपये की EMI पर आपको अधिकतम लोन मिल सकता है:
PV (10%/12, 15*12, 25,000,0,0)*-1 = 18.61 लाख रुपये
आप देख सकते हैं की पहले से लोन होने की वजह से आपके लोन पात्रता कम हो गयी है|
इन बातों का भी ध्यान रखें
- अगर ब्याज दर ज्यादा होगी, तो आपकी लोन पात्रता (loan eligibility) कम हो जायेगी|
- अगर लोन की अवधि (loan tenure) ज्यादा होगी, तो लोन की पात्रता भी ज्यादा होगी| लोन की अधिकतम अवधि आपकी आयु पर निर्भर कर सकती है|
- गोल्ड लोन में आपकी आय नहीं देखी जाती| सोने के मूल्य के अनुसार लोन दिया जाता है|
- आपकी लोन पात्रता इन बातों पर निर्भर करती है:
- आपकी आय
- बैंक के अनुसार आपकी आय का कितना हिस्सा EMI भुगतान की ओर जा सकता है
- आपकी दुसरे लोन की EMI कितनी है
- लोन की अवधि
- लोन की ब्याज दर
आप ऑनलाइन भी अपनी लोन पात्रता (Loan Eligibility) चेक कर सकते हैं
अगर आपको यह सारी कैलकुलेशन करना भारी काम लगता है, तो आप अपनी लोन पात्रता ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं|
बैंक की वेबसाइट पर आप अपनी लोन पात्रता चेक कर सकते हैं| मैंने कुछ बैंक की वेबसाइट के लिंक नीचे दिए हैं|
HDFC Home Loan Eligibility calculator (एचडीएफसी होम लोन कैलकुलेटर)
SBI Home Loan Calculator (भारतीय स्टेट बैंक होम लोन कैलकुलेटर)
ICICI Home Loan Eligibility calculator (आईसीआईसीआई होम लोन कैलकुलेटर)
पढ़ें: आपके लोन की EMI कैसे कैलकुलेट होती है?
Aher says
Mein home loan challenge Raha hai EMI 8000
Salary 40000
Net
Main air Kitna home let Sakta hi
Mera scores 830 hai
दीपेश says
देखिये बैंक आपको आपी आय के 50% से अधिक लोन नहीं देंगे|
आपकी सैलरी 40,000 है, 8,000 की EMI पहले ही दे रहे हैं|
तो, अधिकतम 12,000 की emi और अदा कर सकते हैं|
आपको 12 से 13 लाख तक का लोन मिल सकता है|
sanoj kumar says
सर मेरी सेलरी 15000 रूपये और कोइ लोन नही ले रखा है आप मुझे बता सकते है कि मै कितना होम लोन ले सकता हू
दीपेश says
बैंक में जा कर पता करें|
मेरे अनुसार 7-8 लाख तक का लोन मिल जाना चाहिए|
Satish yadav says
Mujhe Dus Lakh loan chahiye Aur Main girls main kaam karta hoon Meri salary 40000 hai documents kya kya chahiyec
दीपेश says
बैंक में जा कर पता करें|
Ajay says
Sir meri salary 11,500 h kya mujhe home loan mil sakta h aage ghar bnwana k liye
दीपेश says
मिल जाएगा पर हर बैंक की न्यूनतम सैलरी की सीमा होती है|
आप बैंक में जा कर पता कर लें|
Raaz verma says
Sir meri manthly salary 35000 h
Mujhe kitna home lone mil sakta h
दीपेश says
बहुत साड़ी बातों पर निर्भर करता है|
आप 15-16 लाख रुपये के लोन की उम्मीद कर सकते हैं|
Jagdish says
सर जी मुझे एक मकान खरीद कर बनाना है मुझे सेलरी मिलती है 26818 रूपये फण्ड वगैरह कट कर
मुझे कितनी रकम मिल जायगी मेरी सर्विस 10 साल की बाकी है कृपया करके सही बतायें कितना लोन मिल
जाएगा धन्यवाद्
दीपेश says
आपको 7.5-8 लाख तक का लोन मिल जाना चाहिए|