आधार कार्ड का उपयोग आपकी पहचान को स्थापित करने के लिए कई तरीकों से होता है|
- Demographic (डेमोग्राफिक) (नाम, लिंग, जन्म तिथि, पते पर आधारित): आधार के साथ म्यूचुअल फंड फोलियो या बीमा पॉलिसी को लिंक इसी माध्यम से किया जा रहा है|
- One-time password (वन-टाइम पासवर्ड के उपयोग के माध्यम से): इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो या आपको आधार डाटाबेस से कुछ भी जानकारी ऑनलाइन चाहिए, तो आपको OTP की ज़रुरत पड़ेगी।
- Biometric (फिंगरप्रिंट या आईरिस के माध्यम से): Reliance Jio जियो फिंगरप्रिंट स्कैन के आधार पर कनेक्शन जारी कर रहा है ।
- Combination of above 3 methods (एक से ज्यादा तरीकों से): कई मामलों में आपको एक से ज्यादा तरीकों से अपनी पहचान स्थपित करनी होती है| जैसे की अपने मोबाइल नंबर को आधार को जोड़ने के समय दोनों फिंगरप्रिंट और ओटीपी की आवश्यकता होती है।
- Time based One Time Password (TOTP): मेरी जानकारी के अनुसार, अगर आपने अपने मोबाइल फ़ोन पर mAadhaar app इनस्टॉल करी है, तो आधार वेबसाइट पर कुछ सेवायों के लिए आप एप पर आये पासवर्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं| मेरा मतलब है की कुछ सेवायों के लिए OTP की जगह TOTP का इस्तेमाल किया जा सकता है|
अच्छा होगा न की अगर आप पता कर सकते की कब-कब और कहाँ आधार का प्रयोग आपकी पहचान स्थापित करने के लिए हुआ है (to authenticate your identity)|
यूआईडीएआई(UIDAI) ने अब यह पता लगाने की एक सुविधा प्रदान की है|
अब आप यह पता कर सकते हैं की आपके आधार कार्ड का उपयोग आपकी पहचान को प्रमाणित करने के लिए कब और कहाँ किया गया है|
पढ़ें: आधार को अपनी एलआईसी पालिसी से लिंक कैसे करें?
- आधार पोर्टल (https://uidai.gov.in/) पर जाए
- “Aadhaar Authentication History” पर क्लिक करें। वैकल्पिक रूप से, आप सीधे इस लिंक पर भी जा सकते हैं (https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar)
- अपना आधार नंबर और सुरक्षा कोड दर्ज करें ।
- आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। सत्यापन का प्रकार चुनें जिसके लिए आप डेटा चाहते हैं ।आपको दिनांक सीमा को भी दर्ज करना होगा। आप केवल पिछले 6 महीनों की ही जानकारी पा सकते हैं । OTP दर्ज करें।
- सबमिट करें ।
सच कहूँ तो, जानकारी बहुत स्पष्ट नहीं है। लेकिन, आपको कुछ आईडिया तो मिल ही जाएगा|
यदि आपने आधार डेटाबेस में आपके ई-मेल आईडी को अपडेट किया गया है, तो आप यूआईडीएआई से प्राप्त ई-मेल के साथ भी चेक कर सकते हैं।
अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो , तो अपने परिवार और मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें|
पढ़ें: आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
पढ़ें: अपने म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को आधार से कैसे लिंक करें?