मार्कशीट लोन क्या है? Marksheet Loan in Hindi
विभिन्न प्रकार के लोन के बारे में जानने के लिए जब मैंने गूगल किया, तो मेरे सामने मार्कशीट लोन का नाम सामने आया| मुझे मार्कशीट लोन के बारे में जान्ने में जिज्ञासा हुई|
मैंने बहुत सारे लेख पढ़े और विभिन्न बैंक की वेबसाइट पर भी गया| मेरा निष्कर्ष यह है की मार्कशीट लोन (marksheet loan) नाम का कोई भी लोन उत्पाद नहीं होता|
मार्कशीट लोन नाम को कोई लोन उत्पाद नहीं है
जो भी marksheet loan बारे में लिख रहा है, वह केवल आपको बेवकूफ बना रहा है| जितने भी पोस्ट मैंने पढ़े, सारे बकवास थे| किसी में कोई भी जानकारी नहीं थी|
अलग-अलग नाम से जैसे की 10th pass marksheet loan, sbi मार्कशीट लोन इत्यादि के नाम से लोगों ने लिखा हुआ है| लोगों को आकर्षित करने के लिए गलत सन्देश भी दिए हुए हैं, जैसे की, मार्कशीट लाओ और 5 लाख का लोन ले जाओ|
अगर आपकी मार्कशीट पर 5 लाख रुपये के लोन मिलता होता, तो सरकार को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना शुरू करने की क्या ज़रुरत थी|
आप किसी छलावे में ना आयें|
मार्कशीट लोन का नाम सुनकर आपको ऐसा लगेगा जैसे की आप अपनी दसवीं (10th) या बारहवी (12th) क्लास की मार्कशीट जमा कर के लोन ले सकते हैं| ऐसा नहीं होता| कोई भी बैंक आपकी मार्कशीट का जमा करके लोन नहीं देता| सुनने में ही सब कुछ छलावा लगता है| भला बैंक आपकी मार्कशीट का क्या करेगा?
कई जगह ऐसा भी लिखा हुआ था की आप 10वीं की मार्कशीट जमा करके अपने व्यवसाय इत्यादि के लिए मार्कशीट लोन ले सकते हैं| ऐसा नहीं है| मैं मानता हूँ की आपको लोन देते समय बैंक आपकी पढाई की बारे में जानकारी मांगे| परन्तु यह सोचना बेवकूफी है की बैंक आपको 10th क्लास की मार्कशीट देखकर लोन दे देंगे|
मार्कशीट लोन या एजुकेशन लोन
एक जगह मैंने पढ़ा की मार्कशीट लोन एजुकेशन लोन (शिक्षा लोन) का दूसरा नाम है| वैसे किसी भी बैंक की वेबसाइट पर ऐसी कोई जानकारी नहीं थी| परन्तु अगर यह बात सही है, तो एजुकेशन लोन केवल पढाई के लिए मिलता है (और न व्ययसाय के लिए)|
मैंने SBI से मिलने वाले स्टूडेंट लोन या एजुकेशन लोन (SBI स्टूडेंट लोन) के बारे में एक पोस्ट में चर्चा करी है| एजुकेशन लोन (शिक्षा लोन) के भुगतान पर मिलने पर टैक्स बेनिफिट पर भी चर्चा करी है|
मार्कशीट लोन के चक्कर में न पड़ें
जैसे की ऊपर लिखा है, मार्कशीट नाम को कोई लोन नहीं होता|
लोग आपसे कुछ पैसे लेकर शायद आपको मार्कशीट लोन दिलाने का दावा करें| इस तरह के झांसे में न आयें|
अगर उच्च शिक्षा के लिए लोन चाहिए. तो बैंक में जा कर शिक्षा लोन के लिए आवेदन करें|
अगर व्यवसाय के लिए लोन चाहिए, तो सरकार की योजनायों के तहत लोन पाने की कोशिश करें|