मैंने अपनी पिछली पोस्ट में चर्चा करी थी की हर म्यूच्यूअल फण्ड सभी के लिए अच्छा नहीं हो सकता| आपको अपने लिए अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड के चुनाव करना आना चाहिए|
परन्तु में जानता हूँ की आप कुछ अच्छे इक्विटी फंड्स के नाम भी जानना चाहते होंगे| इस पोस्ट में मैं कुछ अच्छे इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में चर्चा करूंगा|
बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड (Best Mutual Funds for 2018, बेस्ट सिप प्लान 2018)
मैं बस कुछ अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड की सूची आपको दे रहा हूँ|
- ध्यान दें यह मेरे अनुसार अच्छे फण्ड हैं पर अच्छे रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है|
- न ही इस बात की गारंटी है की यह फण्ड सबसे अच्छे रिटर्न देंगे|
- इन फण्ड में निवेश करने पर आपको नुक्सान भी हो सकता है|
- अगर आप इक्विटी फण्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा की आप सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (म्यूच्यूअल फण्ड सिप या SIP) के द्वारा निवेश करें|
- निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए|
- इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड लम्बी अवधि के निवेश (long term investment) के लिए अच्छे हैं| अगर इक्विटी फण्ड में पैसा लगा रहे हैं, तो यह मान कर चलें की आप 10 वर्ष तक उस पैसे को नहीं छुएंगे|
- बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की होड़ में न रहे| हर वर्ष कोई अलग फण्ड सबसे अच्छा करेगा| आप केवल ज्यादा रिटर्न के चक्कर में अपने फण्ड न बदलते रहे| संयम रखें और जिस फण्ड में निवेश कर दिया है, उस में निवेशित रहे|
- मैंने कुछ अच्छे फण्ड के नाम दिए हैं| इसका मतलब यह नहीं है की और सारे फण्ड बेकार हैं| आपके फण्ड भी अच्छा हो सकता है| अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से बात करें|
- आप हर वर्ग में से एक फण्ड चुन सकते हैं|
- मेरे अनुसार अगर आपको 100 रुपये इक्विटी फण्ड में निवेश करने हैं, तो आप अपने पैसे को इस तरह बाँट सकते हैं|
30 रुपये: बैलेंस्ड फण्ड (Balanced Fund)
30 रुपये: लार्ज कैप फण्ड (Large Cap Fund)
20 रुपये: मल्टी-कैप फण्ड (Multi cap fund)
20 रुपये: मिड कैप और स्माल कैप फण्ड (Mid cap and Small Cap Fund)
निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह ज़रूर लें|
अगर आप इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के विभिन्न वर्गों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ें|
Best Balanced Funds (बेस्ट बैलेंस्ड फण्ड)
- HDFC Balanced Fund
- ICICI Prudential Balanced Fund
- SBI Magnum Balanced Fund
Best Large Cap Funds (बेस्ट लार्ज कैप कैप म्यूच्यूअल फण्ड)
- ICICI Prudential Nifty Next 50 Fund
- Aditya Birla Sun Life Frontline Equity Fund
- Mirae Asset India Equity Fund
- SBI BlueChip Fund
Best Multicap Fund (बेस्ट मल्टीकैप फण्ड)
- Quantum Long Term Equity Fund
- ICICI Prudential Value Discovery Fund
- Franklin India Prima Plus Fund
- SBI Magnum Multicap Fund
Best Midcap Fund (बेस्ट मिड कैप फण्ड)
- Franklin India Prima Fund
- Mirae Asset Emerging BlueChip Fund
- Birla Sun Life Pure Value Fund
Best Small Cap Fund (बेस्ट स्माल कैप फण्ड)
- Franklin India Smaller Companies Fund
- DSP BlackRock Small Cap Fund (पहले इस फण्ड का नाम DSP BlackRock Micro Cap Fund था)
- SBI Small & MidCap Fund
इनमें से कुछ स्कीम अभी नया निवेश नहीं ले रहीं हैं|
Best Equity Linked Savings Scheme (बेस्ट इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम)
- Birla Sun Life Tax Relief 96 Fund
- Axis Long Term Equity Fund
- Franklin India Tax Shield Fund
म्यूच्यूअल फण्ड का प्रदर्शन (Mutual Fund Performance)
मैं ऊपर दिए गए फण्ड के पिछले 10 वर्ष के प्रदर्शन में बताऊँगा|
ध्यान दें इस बात की कोई गारंटी नहीं है की जैसे प्रदर्शन पहले किये है,आगे भी वह जारी रहेगा|
प्रदर्शन की जानकारी मैंने ValueResearch की वेबसाइट से ली है|
मैंने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के रेगुलर प्लान का परफॉरमेंस दिखाया है| परन्तु आपके लिए बेहतर होगा की आप डायरेक्ट प्लान में निवेश करें|
Image Credit: Pixabay