पहले आपको पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने के लिए बैंक की शाखा जाना पड़ता था| अब ऐसा नहीं है|
अब आप कुछ बैंक के साथ अपने लिए पीपीएफ अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं| आईसीआईसीआई (ICICI Bank) ने यह सुविधा शुरू कर दी है| भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अभी यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है| उम्मीद करता हूँ की और बैंक भी यह सुविधा जल्दी ही शुरू कर देंगे|
एक बात का ध्यान रखें: एक व्यक्ति केवल एक पीपीएफ खाता ही खोल सकता है| अगर आपके पास पहले से एक पीपीएफ खाता है, तो आप दूसरा खाता नहीं खोल सकते|
पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? How to open PPF account Online? (in Hindi)
हर बैंक के लिए प्रक्रिया अलग हो सकती है|
आज मैं आपको आईसीआईसीआई (ICICI Bank) में पीपीएफ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताता हूँ|
पर हाँ, आपको खाता खोलने के लिए आपको पहले बैंक में खाता धारक होना चाहिए| और साथ ही आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से लिंखोना चाहिए|
- बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉग इन करें|
- वहां आपको पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने के लिए विकल्प दिखेगा| उस विकल्प का चुनाव करें|
- बैंक आपके बैंक खाते से आपके बारे में सारी जानकारी अपने आप ही भर लेगा|
- उसके बाद आपको आपके आधार पंजीकृत नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| यह आपकी पहचान स्थापित करने के लिए किया जाएगा| OTP की सहायता से आप अपनी एप्लीकेशन को ई-साइन कर सकते हैं|
- वेरिफिकेशन होते ही आपका पीपीएफ खाता खोल दिया जाएगा|
पढ़ें: पीपीएफ खाते के बैर में पूरी जानकारी
SBI में पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?
जैसा की मैंने ऊपर लिखा है, SBI में पीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया अभी पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है| आपको फॉर्म भरने ऑनलाइन के बाद फॉर्म का प्रिन्ट लेकर एक बैंक ब्रांच में जमा करना होगा|
आप पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए YouTube पर यह वीडियो देख सकते हैं|
https://youtu.be/M2yiGIQPXsY
पढ़ें: पीपीएफ खाते में ब्याज की गणना कैसे होती है?
चित्र सौजन्य: Pixabay