पहले आपको पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने के लिए बैंक की शाखा जाना पड़ता था| अब ऐसा नहीं है|
अब आप कुछ बैंक के साथ अपने लिए पीपीएफ अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं| आईसीआईसीआई (ICICI Bank) ने यह सुविधा शुरू कर दी है| भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अभी यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है| उम्मीद करता हूँ की और बैंक भी यह सुविधा जल्दी ही शुरू कर देंगे|
एक बात का ध्यान रखें: एक व्यक्ति केवल एक पीपीएफ खाता ही खोल सकता है| अगर आपके पास पहले से एक पीपीएफ खाता है, तो आप दूसरा खाता नहीं खोल सकते|
पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें? How to open PPF account Online? (in Hindi)
हर बैंक के लिए प्रक्रिया अलग हो सकती है|
आज मैं आपको आईसीआईसीआई (ICICI Bank) में पीपीएफ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताता हूँ|
पर हाँ, आपको खाता खोलने के लिए आपको पहले बैंक में खाता धारक होना चाहिए| और साथ ही आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से लिंखोना चाहिए|
- बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग वेबसाइट में लॉग इन करें|
- वहां आपको पीपीएफ खाता ऑनलाइन खोलने के लिए विकल्प दिखेगा| उस विकल्प का चुनाव करें|
- बैंक आपके बैंक खाते से आपके बारे में सारी जानकारी अपने आप ही भर लेगा|
- उसके बाद आपको आपके आधार पंजीकृत नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा| यह आपकी पहचान स्थापित करने के लिए किया जाएगा| OTP की सहायता से आप अपनी एप्लीकेशन को ई-साइन कर सकते हैं|
- वेरिफिकेशन होते ही आपका पीपीएफ खाता खोल दिया जाएगा|
पढ़ें: पीपीएफ खाते के बैर में पूरी जानकारी
SBI में पीपीएफ खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?
जैसा की मैंने ऊपर लिखा है, SBI में पीपीएफ खाता खोलने की प्रक्रिया अभी पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है| आपको फॉर्म भरने ऑनलाइन के बाद फॉर्म का प्रिन्ट लेकर एक बैंक ब्रांच में जमा करना होगा|
आप पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए YouTube पर यह वीडियो देख सकते हैं|
https://youtu.be/M2yiGIQPXsY
पढ़ें: पीपीएफ खाते में ब्याज की गणना कैसे होती है?
चित्र सौजन्य: Pixabay
prabhakar shukla says
मै जुलाई 2015 में पीपीएफ अकांउट ओपन किया साथ ही 1लाख 6 हजार रूपये जमा कर दिया।
इसके बाद दिसंबर 2015 में 20 हजार रुपये जमा किया, फिर भी मेरा ब्याज अप्रैल 2016 में सिर्फ 7 हजार रुपये ही मिला। 2017 अप्रैल में 11 हजार रूपए ब्याज के रुप में मिले है।
मेरे को ये समझाने की कृपा करें की जुलाई 2015 से मार्च 2018 तक मेरा कितना साल गिना जाएगा अंकाउट ओपन हु़ए
दीपेश says
प्रभाकर जी,
मेरे अनुसार आपको सही ब्याज मिला है|
आप इस पोस्ट को पढ़ें| https://www.hindifinance.com/calculate-ppf-interest/
यहाँ पर मैंने चर्चा करी है की PPF में ब्याज कैसे कैलकुलेट होता है|
मार्च 2018 तक आपके खाते के 2 साल पूरे माने जायेंगे| आप खाता मेच्योर होगा मार्च 31, 2031 को|
prabhakar shukla says
सर मै हर महीने पोस्ट आफिस नही पहुच पाता मेरे यहां से काफी दूर, इसलिए हर महीने जमा करने में दिक्कत होती है, वैसे मै नेट बैकिंग का इस्तेमाल करता हू, कार्पोरेशन बैंक का है लेकिन उसमें पीपीएफ सुविधा नही है
सर
वैसे आईसीआईसी बैंक आनलाइन पीपीएफ में पैसा जमा करने की सुविधा देता है लेकिन मेरा अकाउंट उसमें नही है, क्या मुझे आईसीआइसी बैंक में अकाउंट ओपन करके आनलाइन पीपीएफ में पैसा जमा करना ठीक रहेगा, या नही मेरे को सही राय दे।
दीपेश says
प्रभाकर जी,
आप ऐसा कर सकते हैं|
मुझे इस बात में कुछ भी गलत नहीं दिखता|
Manish says
Hlo sir mera naam Manish hai kya ye ppf a/c kholne ki suvidha CBI M bhi hai ya nahi
दीपेश says
जी central bank of india में खाता खोल सकते हैं|
Ramhetar says
क्या पीपीएफ खाता डाकघर में भी खोल सकते हैं क्या
दीपेश says
जी हाँ, पीपीएफ खाता डाकघर में भी खोला जा सकता है|
Ravi says
Hello sir Kya ppf account m har mheene ki 5 tarik ko he pese dalne hai
दीपेश says
ऐसा ज़रूरी नहीं है, कभी भी डाल सकते हैं|