• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans

education loan

Follow @hindifinance

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना: एक फॉर्म से करें कई बैंक में लोन आवेदन

Last updated: अक्टूबर 8, 2018 | by दीपेश 2 Comments

उच्च शिक्षा का खर्चा बढ़ता जा रहा है| बहुत से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए लोन लेना पड़ता है|

यह भी हो सकता है की लोन लेने के लिए आपको कई बैंक में आवेदन करना पड़े| यह थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है| हर बैंक के लिए अलग फॉर्म और अलग दस्तावेज|

इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी कार्यक्रम (Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Karyakram) शुरू किया है|

इस योजना के तहत आप एक वेबसाइट की सहायता से स्कालरशिप या शिक्षा लोन (एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन) के लिए आवेदन कर सकते हैं| आपको हर बैंक में अलग से फॉर्म भरने की ज़रुरत नहीं है|

इस वेबसाइट पर आप एक बार फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और उसके बाद आप कई बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं| आपको बार-बार फॉर्म भरने या आवेदन करने की ज़रुरत नहीं है|

विद्यालक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल (Vidya Lakshmi वेबसाइट) पर रजिस्टर करना होगा। Register on website
  2. जैसा लोन चाहते हैं, उसकी जानकारी डाल कर लोन खोजें और बैंकों को शॉर्टलिस्ट करें। Search for banks
  3. एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र (application form) भरें| Fill Common Education Loan Application फॉर्म or CELAF
  4. बैंकों में आवेदन करें।
  5. पोर्टल पर अपना लोन status चेक करें|

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम योजना विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना

इन बातों पर ध्यान दें

  1. एजुकेशन लोन (स्टूडेंट लोन या शिक्षा लोन) के लिए 35 बैंक विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर मौजूद हैं|
  2. सभी प्रमुख बैंक जैसे की स्टेट बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इस वेबसाइट से आवेदन स्वीकार करते हैं|
  3. एक की एप्लीकेशन फॉर्म (Common Education Loan Application फॉर्म या CELAF) सभी बैंकों द्वारा स्वीकार किया जाता है। यह फॉर्म का फॉर्मेट Indian Bankers Association (IBA) द्वारा पारित है|
  4. आप एक बार में केवल 3 बैंक को आवेदन कर सकते हैं| साथ ही हर बैंक की केवल एक ही लोन स्कीम में आवेदन कर सकते हैं|
  5. वेबसाइट पर आपको आपको विभिन्न बैंकों से ऑफर दिखा दिए जायेंगे| परन्तु किसी प्रकार की तुलना (इंटरेस्ट रेट, लोन की अवधि, moratorium और अन्य शुल्क) नहीं दिखाई जाती| आपको हर लोन स्कीम के लिंक कर क्लिक करके यह सारी जानकारी पानी होगी|
  6. विद्यालक्ष्मी पोर्टल से एजुकेशन लोन का आवेदन करने पर आपको कुछ स्पेशल इंटरेस्ट रेट नहीं मिलता| आप बैंक की सामान्य लोन स्कीम में ही आवेदन करते हैं| बस आपको फॉर्म एक ही भरना होता है|
  7. यदि माता-पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये तक है, तो आप केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी योजना (Central Sector Interest Subsidy Scheme या CSIS) के लिए इंटरेस्ट सब्सिडी के लिए पात्र हो सकते हैं। अगर आप किसी और माध्यम से भी आवेदन करते हैं, तब भी आपको यह सब्सिडी मिल सकती है|

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या है? (Vidya Lakshmi Education Loan: Interest Rate)

जैसा की ऊपर लिखा है की विद्यालक्ष्मी योजना अपने आप में कोई लोन स्कीम नहीं है|

विद्या लक्ष्मी पोर्टल आपको बस विभिन्न बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है| आपको हर बैंक के लिए अलग फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है|

जैसे की मैंने एक पोस्ट में SBI Student Loan Scheme के बारे में चर्चा करी थी| इस लोन के लिए आप स्टेट बैंक के शाखा में जा कर भी आवेदन कर सकते हैं या फिर विद्यालक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| क्योंकि लोन स्कीम एक की है, तो ब्याज दर भी एक ही होगी|

ब्याज की दर बैंक ही निर्धारित करते हैं|

विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर विभिन्न शिक्षा लोन कैसे खोजें? (How to search for education loans?)

एक बार रजिस्टर करने के बाद  आप कुछ जानकारी देकर लोन ढूंढ सकते हैं:

  1. कॉलेज या यूनिवर्सिटी की जगह (भारत या विदेश)
  2. पढाई का कोर्स (under-graduation, post-graduation, professional course, vocational course)
  3. लोन की राशि (4 लाख रुपये तक, 4 लाख रुपये और 7.5 लाख रुपये के बीच, 7.5 लाख रुपये से ज्यादा)

यह सब जानकारी देने पर आपको सभी बैंक से कुछ विकल्प दिखा दिए जायेंगे|

खोज के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा|

विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम योजना इंटरेस्ट रेट ब्याज दर

उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भर कर आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको क्या जानकारी चाहिए?

  1. आपकी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, PAN इत्यादि)
  2. आपके कोर्स के बारे में जानकारी
  3. पढाई के खर्चे की जानकारी (आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोई पत्र दिखाना होगा जहाँ पर पूरे खर्चे का विवरण हो)
  4. अगर आप 4 लाख रुपये से अधिक का लोन ले रहे हैं, तो आपको सिक्योरिटी (ज़मीन, प्लाट इत्यादि) की जानकारी देनी होगी|
  5. ज़रूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|

क्या डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़) आपको अपलोड करने होंगे?

  1. आपके पिछले कोर्स या डिग्री की मार्कशीट
  2. एडमिशन लैटर (कॉलेज में एडमिशन का प्रमाण)
  3. आय का प्रमाण (अपने या माता-पिता की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न)
  4. ज़मीन के कागज़ात (अगर आपको कुछ सिक्योरिटी देनी है)
  5. PAN/आधार कार्ड
  6. नवीनतम फोटो (अपने/माता-पुता या गारंटर के)

सबमिट करने पर आपकी एप्लीकेशन आपके चुने हुए बैंक के पास भेज दी जायेगी| आप विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन की वेबसाइट पर अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना

विद्या लक्ष्मी शिक्षा लोन पोर्टल

विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन ब्याज दर

इस बात पर ध्यान दें

  1. लोन आवेदन  करने का मतलाब यह नहीं की आपको लोन मिल गया| बैंक अपनी पूरी प्रक्रिया करेगा और उसके बाद ही लोन देगा|
  2. आवेदन करने से पहले लोन की पात्रता चेक कर लें| साड़ी जानकारी विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर मौजूद है|
  3. यह भी हो सकता है की बैंक आपसे अधिक जानकारी या डॉक्यूमेंट मांगे| आपको यह जानकारी बैंक को देनी होगी|
  4. बैंक की जानकारी की मांग को 15-30 दिन में पूरा करें| वरना आपकी लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा|
  5. अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सही से भरें| बैंक आपको संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं|

Filed Under: Loans Tagged With: education loan, sbi education loan, vidyalakshmi शिक्षा ऋण की ब्याज दर, एजुकेशन लोन, प्रधान मंत्री शिक्षा योजना, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम, विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन स्कीम, विद्या लक्ष्मी पोर्टल, विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन, विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम, शिक्षा लोन, स्टूडेंट लोन

जानिए शिक्षा लोन (Education Loan) पर मिलने वाले टैक्स बेनेफिट्स (Tax Benefits)

Last updated: जनवरी 8, 2018 | by दीपेश 6 Comments

Higher education (उच्च शिक्षा) का खर्चा बढ़ता ही जा रहा है| अच्छी बात यह है की आपको higher education के लिए लोन मिल जाता है|

साथ ही शिक्षा के लिए लोन (education loan) की अदायगी पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलता है| इससे आपकर क़र्ज़ का भर कुछ हद तक कम हो जाता है|

इस पोस्ट में मै शिक्षा लोन के भुगतान पर मिलने वाले टैक्स बेनेफिट्स पर चर्चा करूँगा|

शिक्षा लोन के वापसी भुगतान के लिए क्या है कर लाभं? (Tax Benefits of Education Loan)

  1. शिक्षा लोन के ब्याज के भुगतान (interest payment) पर आयकर अधिनियम की धारा 80 E (Section 80E of the Income Tax Act) के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। ब्याज आपकी income से घटा दिया जाता है|
  2. ध्यान रखें टैक्स लाभ केवल ब्याज भुगतान के लिए है| Principal के भुगतान पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं है| Tax benefit only for interest payment and not for principal repayment
  3. इस टैक्स बेनिफिट पर कोई उपरी लिमिट भी नहीं है (No cap)| आप कितना भी ब्याज दे रहे हों, सारे भुगतान पर टैक्स बेनिफिट मिलेगा|

ऐसे मिलने वाले टैक्स लाभं से आपके शिक्षा लोन की लागत कम हो जाती है। अथार्थ आप पर ब्याज का भार कम हो जाता है|

यदि आप 20% व।ली टैक्स सूची मे आते हैं (20% tax bracket) , तो effective लागत 7.94% P.a. हो जाती है। यदि आप 10% व।ली टैक्स सूची टैक्स में हैं, तो प्रभावी लागत 8.97% p.a. हो जाती है।

पढाई के लिए मैं कितने समय तक टैक्स का लाभ ले सकता हूं?

आपको 8 साल के लिए टैक्स लाभ मिलता है|

परन्तु ध्यान रखें यह 8 साल लोन लेने के साथ शुरू नहीं होते| यह 8 साल तब से गिने जाते हैं, जब से आपने लोन का भुगतान शुरू किया हो|

इसलिए, अगर आप वित्त वर्ष 2015 (FY 2015) में education loan लिया हैं और FY 2018 में भुगतान शुरू करते हैं , तो आप FY2025 तक कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

क्या सभी प्रकार शिक्षा की लोन में टैक्स का लाभ ले सकते हैं?

अगर आपको tax बेनिफिट चाहियें, तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा|

  1. आपको एक financial institution या approved charitable institution से लोन लेना होगा ।
  2. किसी रिश्तेदार या दोस्त से लोन टैक्स लाभ के लिए पात्र नहीं है।
  3. आप अपनी उच्च शिक्षा के उद्देश्य के लिए या अपने पति या पत्नी और बच्चों (self, spouse and kids) के उच्च शिक्षा के लिए लोन ले सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों की शिक्षा के लिए लिया गया ऋण, जिनकें आप कानूनी रूप अभिभावक हैं (legal guardian), उसमें आप टैक्स का लाभ ले सकगे।
  4. किसी और की शिक्षा के लिए लोन (जैसे की आपके भाई-बहन) पर आपको कोई टैक्स लाभ नहीं मिलेगा|
  5. विदेश में पढाई के लिए गए लोन पर भी टैक्स बेनिफिट मिलता है|

 मैंने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण लिया , क्या उसे कर लाभ मिल सकता है?

नहीं, ब्याज भुगतान पर टैक्स लाभ केवल उधारकर्ता (borrower) को ही मिलता है|

अगर आपने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए ऋण लिया है, तो केवल आपको टैक्स लाभ मिलेगा, आपकी बेटी को नहीं|

अगर आपकी बेटी ने लोन लिया होता, तो उसको लाभ मिलता, आपको नहीं|‌‌

Image Credit: Jeremy Jenum. Flickr.com

Filed Under: Financial Planning, Loans, Tax Planning Tagged With: education loan, tax benefits, taxes

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy