उच्च शिक्षा का खर्चा बढ़ता जा रहा है| बहुत से विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए लोन लेना पड़ता है|
यह भी हो सकता है की लोन लेने के लिए आपको कई बैंक में आवेदन करना पड़े| यह थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है| हर बैंक के लिए अलग फॉर्म और अलग दस्तावेज|
इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी कार्यक्रम (Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Karyakram) शुरू किया है|
इस योजना के तहत आप एक वेबसाइट की सहायता से स्कालरशिप या शिक्षा लोन (एजुकेशन लोन या स्टूडेंट लोन) के लिए आवेदन कर सकते हैं| आपको हर बैंक में अलग से फॉर्म भरने की ज़रुरत नहीं है|
इस वेबसाइट पर आप एक बार फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और उसके बाद आप कई बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं| आपको बार-बार फॉर्म भरने या आवेदन करने की ज़रुरत नहीं है|
विद्यालक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कैसे करें?
- आपको विद्यालक्ष्मी पोर्टल (Vidya Lakshmi वेबसाइट) पर रजिस्टर करना होगा। Register on website
- जैसा लोन चाहते हैं, उसकी जानकारी डाल कर लोन खोजें और बैंकों को शॉर्टलिस्ट करें। Search for banks
- एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र (application form) भरें| Fill Common Education Loan Application फॉर्म or CELAF
- बैंकों में आवेदन करें।
- पोर्टल पर अपना लोन status चेक करें|
इन बातों पर ध्यान दें
- एजुकेशन लोन (स्टूडेंट लोन या शिक्षा लोन) के लिए 35 बैंक विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर मौजूद हैं|
- सभी प्रमुख बैंक जैसे की स्टेट बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इस वेबसाइट से आवेदन स्वीकार करते हैं|
- एक की एप्लीकेशन फॉर्म (Common Education Loan Application फॉर्म या CELAF) सभी बैंकों द्वारा स्वीकार किया जाता है। यह फॉर्म का फॉर्मेट Indian Bankers Association (IBA) द्वारा पारित है|
- आप एक बार में केवल 3 बैंक को आवेदन कर सकते हैं| साथ ही हर बैंक की केवल एक ही लोन स्कीम में आवेदन कर सकते हैं|
- वेबसाइट पर आपको आपको विभिन्न बैंकों से ऑफर दिखा दिए जायेंगे| परन्तु किसी प्रकार की तुलना (इंटरेस्ट रेट, लोन की अवधि, moratorium और अन्य शुल्क) नहीं दिखाई जाती| आपको हर लोन स्कीम के लिंक कर क्लिक करके यह सारी जानकारी पानी होगी|
- विद्यालक्ष्मी पोर्टल से एजुकेशन लोन का आवेदन करने पर आपको कुछ स्पेशल इंटरेस्ट रेट नहीं मिलता| आप बैंक की सामान्य लोन स्कीम में ही आवेदन करते हैं| बस आपको फॉर्म एक ही भरना होता है|
- यदि माता-पिता की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये तक है, तो आप केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी योजना (Central Sector Interest Subsidy Scheme या CSIS) के लिए इंटरेस्ट सब्सिडी के लिए पात्र हो सकते हैं। अगर आप किसी और माध्यम से भी आवेदन करते हैं, तब भी आपको यह सब्सिडी मिल सकती है|
विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन की ब्याज दर क्या है? (Vidya Lakshmi Education Loan: Interest Rate)
जैसा की ऊपर लिखा है की विद्यालक्ष्मी योजना अपने आप में कोई लोन स्कीम नहीं है|
विद्या लक्ष्मी पोर्टल आपको बस विभिन्न बैंक में एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है| आपको हर बैंक के लिए अलग फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है|
जैसे की मैंने एक पोस्ट में SBI Student Loan Scheme के बारे में चर्चा करी थी| इस लोन के लिए आप स्टेट बैंक के शाखा में जा कर भी आवेदन कर सकते हैं या फिर विद्यालक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| क्योंकि लोन स्कीम एक की है, तो ब्याज दर भी एक ही होगी|
ब्याज की दर बैंक ही निर्धारित करते हैं|
विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर विभिन्न शिक्षा लोन कैसे खोजें? (How to search for education loans?)
एक बार रजिस्टर करने के बाद आप कुछ जानकारी देकर लोन ढूंढ सकते हैं:
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी की जगह (भारत या विदेश)
- पढाई का कोर्स (under-graduation, post-graduation, professional course, vocational course)
- लोन की राशि (4 लाख रुपये तक, 4 लाख रुपये और 7.5 लाख रुपये के बीच, 7.5 लाख रुपये से ज्यादा)
यह सब जानकारी देने पर आपको सभी बैंक से कुछ विकल्प दिखा दिए जायेंगे|
खोज के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा|
उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भर कर आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको क्या जानकारी चाहिए?
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, PAN इत्यादि)
- आपके कोर्स के बारे में जानकारी
- पढाई के खर्चे की जानकारी (आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कोई पत्र दिखाना होगा जहाँ पर पूरे खर्चे का विवरण हो)
- अगर आप 4 लाख रुपये से अधिक का लोन ले रहे हैं, तो आपको सिक्योरिटी (ज़मीन, प्लाट इत्यादि) की जानकारी देनी होगी|
- ज़रूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
क्या डॉक्यूमेंट (दस्तावेज़) आपको अपलोड करने होंगे?
- आपके पिछले कोर्स या डिग्री की मार्कशीट
- एडमिशन लैटर (कॉलेज में एडमिशन का प्रमाण)
- आय का प्रमाण (अपने या माता-पिता की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 या इनकम टैक्स रिटर्न)
- ज़मीन के कागज़ात (अगर आपको कुछ सिक्योरिटी देनी है)
- PAN/आधार कार्ड
- नवीनतम फोटो (अपने/माता-पुता या गारंटर के)
सबमिट करने पर आपकी एप्लीकेशन आपके चुने हुए बैंक के पास भेज दी जायेगी| आप विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन की वेबसाइट पर अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं|
इस बात पर ध्यान दें
- लोन आवेदन करने का मतलाब यह नहीं की आपको लोन मिल गया| बैंक अपनी पूरी प्रक्रिया करेगा और उसके बाद ही लोन देगा|
- आवेदन करने से पहले लोन की पात्रता चेक कर लें| साड़ी जानकारी विद्यालक्ष्मी पोर्टल पर मौजूद है|
- यह भी हो सकता है की बैंक आपसे अधिक जानकारी या डॉक्यूमेंट मांगे| आपको यह जानकारी बैंक को देनी होगी|
- बैंक की जानकारी की मांग को 15-30 दिन में पूरा करें| वरना आपकी लोन एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा|
- अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी सही से भरें| बैंक आपको संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं|
CHANDRA BHUSHAN says
मेरा नाम चन्द्र भूषण है
मै BAMS 1YEAR का छात्र हूँ
मुझे कोई बैंक एजुकेशन lone नहीं दे रही है
Mujhe lone की बहुत आवश्यकता है
दीपेश says
देखिये यहाँ मैं आपकी कुछ ख़ास मदद नहीं कर पाऊंगा|
आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जा कर आवेदन करें|
https://www.hindifinance.com/vidyalakshmi-education-loan-scheme/