मैंने अपनी पिछली कुछ पोस्ट में इस बात पर चर्चा करी है की आपको किस प्रकार का जीवन बीमा लेना चाहिए| यह भी देखा है की टर्म लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा लेना का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है|
एक पोस्ट में यह भी देखा की कौन से टर्म इंश्योरेंस प्लान सबसे अच्छे हैं|
आज, उन्ही प्लान में से एक, LIC e-Term plan (LIC ई-टर्म प्लान) के बारे में हम चर्चा करेंगे|
पढ़ें: कौन से हैं बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Insurance Plan)
एलआईसी ई-टर्म प्लान: समीक्षा और ज़रूरी जानकारी (LIC e-Term Plan Review)
- आप इस एलआईसी ई-टर्म प्लान को केवल ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं|
- किसी एजेंट की सहायता से नहीं खरीद सकते|
- यहाँ पर दो तरह के प्लान हैं|
- 49 लाख तक की बीमा राशि पर सभी को (धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों) को एक सामान प्रीमियम देना पड़ता है| इसे Aggregator Category कहा जाता है|
- 50 लाख का या उससे ज्यादा का बीमा लेने पर, आप Non-smoker category के तहत कम प्रीमियम दे सकते हैं| पर हाँ, ऐसा लाभ लेने के लिए आप Non-smoker होने चाहिए| इसका मतलब आप धूम्रपान न करते हों और न ही तम्बाकू का सेवन करते हों|
- अगर आप धूम्रपान करते हैं, तो आपको 50 लाख से ज्यादा का प्लान लेने पर भी Aggregator Category के अनुसार ज्यादा प्रीमियम भरना होगा|
- न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): 25 लाख रुपये (Aggregator Category), Non-smoker category के तहत न्यूनतम बीमा राशि 50 लाख रुपये होगी|
- अधिकतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): कोई सीमा नहीं
- प्लान लेते समय न्यूनतम आयु (Minimum Entry Age): 18 वर्ष
- प्लान लेते समय अधिकतम आयु (Maximum Entry Age): 60 वर्ष
- प्लान समाप्त होते समय अधिकतम आयु: 75 वर्ष
- न्यूनतम पालिसी अवधि (Minimum Policy Term): 10 वर्ष
- अधिकतम पालिसी अवधि (Maximum Policy Term): 35 वर्ष
- इस प्लान के साथ आप कोई राइडर नहीं ले सकते|
- पालिसी जारी करने से पहले LIC आपसे मेडिकल टेस्ट कराने को कह सकती है|
- क्योंकि यह एक टर्म प्लान है, आप इस प्लान के तहत लोन नहीं ले सकते|
- अधिक जानकारी के लिए आप online_dmkt@licindia.com पर ई-मेल कर सकते हैं|
पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
एलआईसी ई-टर्म प्लान: मृत्यु लाभ (Death Benefit in LIC e-Term Plan)
पालिसी अवधि के दौरान अगर पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमा राशि प्रदान की जायेगी|
एलआईसी ई-टर्म प्लान: परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit in LIC e-Term Plan)
अब क्योंकि LIC ई-टर्म प्लान एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है, अगर आप पालिसी अवधि की समाप्ति पर जीवित हैं, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा|
एलआईसी ई-टर्म प्लान: टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit in LIC e-Term Plan)
आप आयकर की धारा 80C के तहत वार्षिक प्रीमियम के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये तक का लाभ ले सकते हैं|
पालिसी अवधि के दौरान धारक की मृत्यु होने की स्तिथि में मिलने वाली राशि कर मुक्त होगी|
परिपक्वता पर कुछ भी वापिस नहीं मिलता, इसलिए टैक्स देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता|
एलआईसी ई टर्म प्लान को ऑनलाइन कैसे खरीदें? (How to purchase LIC e-Term Plan online?)
इस प्लान को आप LIC की वेबसाइट (https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/ ) पर जा कर खरीद सकते हैं|
आपको प्लान लेने के लिए अपने बारे में जानकारी देनी होगी और प्रीमियम का भुगतान करना होगा|
एलआईसी ई-टर्म प्लान का प्रीमियम कितना है? (Premium for LIC e-Term Plan)
अब दो वर्ग हैं| (Aggregator or Non-Smoker)
जाहिर है दोनों के लिए प्रीमियम अलग होगा| Aggregator वर्ग में प्रीमियम ज्यादा होगा|
तुलना करने के लिए मैंने 30 वर्षीय व्यक्ति की लिए प्रीमियम को चुना है| प्रीमियम अवधि भी 30 साल की ही ली है|
25 लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (LIC e-Term प्लान के लिए)
यहाँ केवल Aggregator वर्ग का तहत ही प्लान मिल सकता है, क्योंकि नॉन-स्मोकर वर्ग 50 लाख से शुरू होता है|
Aggregator वर्ग के तहत 25 लाख के टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम होगा: 5,418 रुपये (डिस्काउंट के बाद)
50 लाख का टर्म लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (LIC ई-टर्म प्लान के लिए)
Aggregator वर्ग: 10,835 रुपये (8% discount के बाद)
Non-Smoker वर्ग: 8,030 रुपये (8% discount के बाद)
1 करोड़ का टर्म लाख का टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम (एलआईसी ई-टर्म प्लान के लिए)
Aggregator Category: 21,670 रुपये (8% discount के बाद)
Non-Smoker Category: 16,060 रुपये (8% discount के बाद)
जैसा की आप देख सकते हैं, की अगर आप धूम्रपान करते हैं या आप तम्बाकू लेते हैं, तो आपको Aggregator category के तहत ज्यादा प्रीमियम देना होगा|
आप अपने लिए प्रीमियम पता करने के लिए LIC प्रीमियम कैलकुलेटर चेक कर सकते हैं|
ध्यान दें rebate प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने पर है| पहले वर्ष में यह discount/rebate 8% है और उसके बाद कम होती जाता है|