टर्म लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा खरीदने का सबसे अच्छा और सस्ता तरीका है| कुछ समय पहले मैंने LIC Jeevan Amar (एलआईसी जीवन अमर प्लान 855) के बारे में चर्चा करी थी| एलआईसी जीवन अमर एक टर्म प्लान है जिसको आप अपने एजेंट की सहायता से खरीद सकते हैं| साथ ही एलआईसी ने एक ऑनलाइन टर्म प्लान भी शुरू किया है LIC Tech Term (एलआईसी टेक टर्म प्लान, प्लान 854)| यह प्लान आप केवल ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं|
आज इस पोस्ट में चर्चा करते हैं LIC Tech Term (एलआईसी टेक टर्म) के बारे में|
एलआईसी टेक टर्म (प्लान 854): पूरी जानकारी (LIC Tech Term plan in Hindi)
- एलआईसी टेक टर्म (LIC Tech Term) एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है| अगर पालिसी अवधि के दौरान धारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमा राशि मिलती है| अगर पालिसी अवधि की समाप्ति पर पालिसीधारक जीवित है, तब कुछ भी भुगतान नहीं लिया जाता|
- इस प्लान को आप केवल ऑनलाइन खरीद सकते हैं| LIC जीवन अमर और LIC Tech Term का सबसे बड़ा अंतर यही है| LIC जीवन अमर को आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते और LIC Tech Term को आप
- प्रवेश आयु (Entry Age): 18 से 65 वर्ष
- पालिसी मेच्योरिटी के समय अधिकतम आयु (Maximum Age at Maturity): 80 वर्ष
- न्यूनतम बीमा राशि (Minimum Sum Assured): 50 लाख रुपये
- अधिकतम बीमा राशि (Maximum Sum Assured): कोई सीमा नहीं है
- पालिसी अवधि (Policy Term): 18 से 40 वर्ष
- प्रीमियम भुगतान विकल्प (Premium Payment Options): एकल प्रीमियम (Single Premium), लिमिटेड प्रीमियम प्लान (Limited Premium plan), रेगुलर प्रीमियम (regular premium)| एकल प्रीमियम प्लान में आपको केवल एक बार प्रीमियम देना होता है| लिमिटेड प्रीमियम विकल्प में आपको कुछ वर्षों तक प्रीमियम भुगतान करना होता है| रेगुलर प्रीमियम विकल्प में आपको पूरी पालिसी अवधि के दौरान भुगतान करना होता है|
- आपके पास जीवन बीमा के दो विकल्प हैं| Level Sum Assured या Increasing Sum Assured
- Level Sum Assured: पूरी पालिसी अवधि के दौरान आपकी जीवन बीमा राशि एक सामान रहती है| मान लिए आप 50 लाख रुपये का बीमा खरीदते हैं| पालिसी अवधि 20 वर्ष है| पूरी अवधि के दौरान आपका जीवन बीमा 50 लाख रुपये का ही रहेगा|
- Increasing Sum Assured: पहले 5 वर्ष जीवन बीमा एक सामान रहता है| छठे वर्ष से 15वें पालिसी वर्ष तक हर वर्ष बीमा 10% बढ़ता है| मान लिए आप 50 लाख रुपये का बीमा खरीदते हैं| पालिसी अवधि 20 वर्ष है| 5 वर्ष तक जीवन बीमा 50 लाख रुपये का ही रहेगा| छठे वर्ष से हर वर्ष 10% बढेगा| अधिकतम मूल बीमा राशि का दोगुना हो सकता है, यानी की 1 करोड़| छठे वर्ष में बीमा 55 लाख हो जाएगा, सांतवें वर्ष में 60 लाख, 8वें बर्ष में 65 लाख, 9वें में 70 लाख, 10वें वर्ष में 75 लाख| ऐसे करते करते 15वें वर्ष में बीमा 1 करोड़ रुपये हो जाएगा| इसके बाद बीमा राशि में बढ़त नहीं होगी| 16वें से 20वें वर्ष तक बीमा राशि 1 करोड़ रुपये ही रहेगी|
- क्योंकि बीमा Increasing Sum Assured में ज्यादा मिल रहा है, आपका प्रीमियम भी अधिक होगा|
- मृत्यु लाभ के विकल्प (Death Benefit Options): पालिसी अवधि के दौरान मृत्यु की स्तिथि में आप बीमा राशि एक मुश्त ले सकते हैं| आपके पास बीमा राशि को किश्तों में लेने का विकल्प भी है| आप 5, 10 या 15 वर्ष की किश्तों के विकल्प चुन सकते हैं|
- मेच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit): क्योंकि यह एक टर्म प्लान है, पालिसी अवधि की समाप्ति पर कुछ भी नहीं मिलेगा|
- अगर आप धूम्रपान (Smoker) करते हैं, तब आपका प्रीमियम ज्यादा होगा| अगर आप यह कहते है की आप धूम्रपान नहीं करते (non-smoker), तब पुष्टि के लिए आपका Urine Cotinine टेस्ट कराया जाएगा|
- महिलायों के लिए प्रीमियम कुछ कम होगा|
- क्योंकि जीवन अमर एक टर्म प्लान है, आप इस पालिसी से लोन नहीं ले सकते|
- सरेंडर वैल्यू (Surrender Value): रेगुलर प्रीमियम प्लान मिएँ कुछ भी सरेंडर वैल्यू नहीं मिलेगी| अगर लिमिटेड या एकल प्रीमियम विकल्प चुनते हैं, तो पालिसी सरेंडर करने पर कुछ प्रीमियम वापिस किया जाएगा|
- एलआईसी जीवन अमर के साथ आप Accidental Death Rider जोड़ सकते हैं|
पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
क्या बिना मेडिकल टेस्ट के भी LIC Tech Term प्लान ले सकते हैं?
जी हाँ, आप बिना मेडिकल टेस्ट के भी आप LIC Tech Term प्लान खरीद सकते हैं| आपको non-medical scheme का विकल्प चुनना होगा| परन्तु इसके लिए कुछ शर्तें हैं|
- आप धूम्रपान न करते हों (Non-Smoker)|
- आपका स्वास्थ्य अच्छा हो| कम से कम की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए|
अगर आपकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच है और वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक है, तब आप 75 लाख तक का बीमा non-medical स्कीम के तहत ले सकते हैं|
अगर आपकी आयु 36 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है और वार्षिक आय 5 लाख रुपये से अधिक है, तब आप 50 लाख तक का बीमा non-medical स्कीम के तहत ले सकते हैं|
ध्यान दें अगर आप non-medical स्कीम के अंतर्गत प्लान खरीदते हैं, तब आपक प्रीमियम ज्यादा होगा|
इसलिए अगर आप धूम्रपान नहीं करते हैं, तो बेहतर होगी की आप साधारण तरीके से ही यह टर्म प्लान खरीदें|
एलआईसी टेक टर्म: मृत्यु लाभ (Death Benefit in LIC Tech Term)
पालिसी अवधि के दौरान अगर पालिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमा राशि प्रदान की जायेग| बीमा राशि एक मुश्त ले सकते हैं या फिर 5,10 या 15 वर्षों तक किश्तों में ले सकते हैं|
एलआईसी टेक टर्म प्लान 854: परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit in LIC Tech Term)
LIC जीवन अमर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है| अगर आप पालिसी अवधि की समाप्ति पर जीवित हैं, तो आपको कुछ भी नहीं मिलेगा|
एलआईसी टेक टर्म: टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit in LIC Tech Term Plan)
प्रीमियम भुगतान पर आपको धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स लाभ मिलेगा|
पालिसी अवधि के दौरान धारक की मृत्यु होने की स्तिथि में मिलने वाली राशि कर भी कोई टैक्स नहीं देना होगा|
एलआईसी टेक टर्म प्लान का प्रीमियम कितना है? (Premium for LIC Tech Term Plan)
प्रीमियम आपकी प्रवेश आयु, बीमा राशि, पालिसी अवधि और प्रीमियम भुगतान के तरीके पर निर्भर करेगा| साथ ही, प्रीमियम इस बात पर भी निर्भर करेगा की आप धूम्रपान करते हैं या नहीं| या आपने level Sum Assured का विकल्प चुना है या Increasing Sum Assured का|
एक उदहारण से आपको प्रीमियम के बारे में बताता हूँ:
जैसा की मैंने ऊपर बताया था, अगर आप धूम्रपान नहीं करते हैं, तो बेहतर होगा की आप मेडिकल टेस्ट करने के बाद ही टर्म प्लान लें| अगर non-मेडिकल स्कीम में आवेदन करेंगे, तो मेडिका लतेस्ट तो नहीं होगा, परन्तु प्रीमियम ज्यादा देना होगा| (2) and (4) entry की तुलना करें|
एलआईसी Tech Term कैसा प्लान है?
मेरे अनुसार एलआईसी जीवन अमर एक अच्छा प्लान है| अगर आपने अभी तक कोई टर्म इंश्योरेंस प्लान नहीं खरीदा है या आपके पास पर्याप्त जीवन बीमा नहीं है, तब आप एलआईसी टेक टर्म प्लान खरीद सकते हैं|
एलआईसी Tech Term प्लान को कैसे खरीदें?
आप इस प्लान को केवल ऑनलाइन खरीद सकते हैं|
आप LIC की वेबसाइट पर जाएँ (https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/login.do)
आपको अपने बारे में जानकारी डालनी होगी| आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| OTP डालें| अपनी ज़रुरत के अनुसार बीमा राशि चुनें और पेमेंट करें|
सौंजन्य: www.PersonalFinancePlan.in
प्रातिक्रिया दे