अगर आपके पास एलआईसी की पालिसी है और आप प्रीमियम के भुगतान के लिए चेक नहीं काटना चाहते, तो आप अपनी एलआईसी प्रीमियम भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं| इस सुविधा से आप घर बैठे अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं और आपका काफी समय भी बचेगा|
इस पोस्ट में जानते हैं की किस तरह आप अपनी एलआईसी पालिसी के प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं|
आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने LIC प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं| आप BHIM और UPI के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं|
एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें? (How to pay LIC premium online?)
पहले LIC की वेबसाइट (https://www.licindia.in/) पर जाएँ| वहां पर “Online Premium Payment” या “Pay Premium Online” का लिंक देखें| देखिये इस लिंक की जगह बदलती रह सकती है| पर आप ऑनलाइन भुगतान का विकल्प वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं|
आपके पास ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान के दो तरीके हैं:
- अपनी पालिसी की जानकारी भर कर आप अपना प्रीमियम भर सकते हैं| Pay Direct (Without login)
- LIC के वेबसाइट में अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद| Through Customer Portal. अगर आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं, तो आप LIC की वेबसाइट पर पहले अपने आपको रजिस्टर करें|
रजिस्टर करने के बाद आपकी सारी पालिसी के डिटेल्स आपको अपने आप दिख जायेंगे| उसके बाद आप सही पालिसी को चुन कर भुगतान कर सकते हैं| ध्यान दें आपको रजिस्टर करने में थोडा समय लग सकता है पर बाद में आपका काम काफी आसान हो जाता है| आपको बार बार प्रीमियम भुगतान करने के लिए पालिसी की जानकारी डालने की ज़रुरत नहीं है|
#1. पालिसी की जानकारी भर कर ऑनलाइन भुगतान Pay Direct (Without login)
- आप इस लिंक पर जाएँ (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#DirectPay).
- आप देख सकते हैं की इस सुविधा का इस्तेमाल आप केवल प्रीमियम भुगतान ही नहीं बल्कि LIC लोन के ब्याज या मूल के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं| आप “Renewal Premium/Revival” का चुनाव करें|
- उसके बाद आपको यह स्क्रीन दिखेगी| (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#directpay/Premium/PaymentSteps)
- तो पहले आपको पालिसी की जानकारी डालनी होगा, फिर प्रीमियम की और उसके बाद भुगतान करना होगा| “Proceed” पर क्लिक करें|
- अपनी पालिसी के बारे में पूछी गयी जानकारी डालें| यह सब जानकारी भरने से यह सुनिश्चित किया जाता है की आप सही (और अपनी) पालिसी का प्रीमियम भर रहे हैं|
- उसके बाद आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं|
#2. एलआईसी वेबसाइट में अपने अकाउंट में लॉग इन करके (Through Customer Portal)
- आप “Through Customer Portal पर क्लिक करें या सीधे इस लिंक पर जाएँ (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Login)
- अगर आपने अपना अकाउंट नहीं बनाया है, तो इस पोस्ट के आखिर में इसके बारें में भी बाते गया है|
- अपना पंजीकृत ई-मेल आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि का प्रयोग कर लॉग इन करें|
- लॉग इन करने के बाद आप अपनी LIC की सारी पालिसी देख सकते हैं और देख सकते हैं की किस पालिसी में कितना प्रीमियम बकाया है| उसके बाद आप प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं| आपको पालिसी नंबर याद रखने या ढूंढ की कोई आवश्यकता नहीं है|
एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करते समय इन बातों का रखें ख्याल
- आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, BHIM या UPI के माध्यम से प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं|
- अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से एलआईसी प्रीमियम भुगतान कर रहे हैं, तो आपको कुछ Convenience Fee देनी पड़ सकती है| यह फीस बदलती रहती है, तो जब आप भुगतान करेंगे तब देख सकते हैं|
- अगर आपकी पालिसी है, तो स्वयं ही ऑनलाइन भुगतान करें| किसी और से ना करायें|
- आप अपने पालिसी प्रीमियम के ऑनलाइन भुगतान का स्टेटस इस लिंक पर जा कर चेक कर सकते हैं| (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#directpay/TransactionStatus)
एलआईसी वेबसाइट पर रजिस्टर कैसे करें?
आपको अगर एलआईसी में अपने ऑनलाइन अकाउंट से लॉग इन करके प्रीमियम भुगतान करना है, तो आपके पहले एक बार रजिस्टर करना होगा| ध्यान दें केवल पहली बार ही रजिस्टर करना होता है|
एक बार रजिस्टर कर लिया, तो बाद में ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान के समय आपको बार बार पालिसी डिटेल डालने का आवश्यकता नहीं है|
और यह काम काफी आसान है|
पहले एलआईसी की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं|
ऐसा करने के लिए आप इस लिंक (https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register) पर जा सकते हैं|
इस लिंक पर आपको एक फॉर्म दिखेगा| उस फॉर्म को भरें और अपना अकाउंट बनाएं|
एक बार आपने अकाउंट बना लिया, तो उसके बाद आप लॉग इन करके अपने अपने प्रीमियम का भुगतान आसानी से कर सकते हैं|
पढ़ें: अपनी LIC पालिसी से लोन कैसे लें?
प्रातिक्रिया दे