पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने कई बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनायें शुरू करी हैं| अपनी पिछली पोस्ट में मैंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पर चर्चा करी थी| इस योजना के अंतर्गत आपको सालाना 330 रुपये के भुगतान करने पर 2 लाख रुपये का बीमा मिलता है|
आज हम चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhaan Mantri Suraksha Bima Yojana, PMSBY) के बारे में, जो की एक दुर्घटना बीमा योजना है| इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|
अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस योजना के तहत बीमा ले चुके हैं|
आईये जानते हैं इस योजना के बारे में?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY क्या है?
इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु या विकलांग (दिव्यांग) होने पर आपको भुगतान किया जाता है|
ध्यान दे केवल दुर्घटना में हुई मृत्यु या दुर्घटना की वजह से हुई विकलांगता होने पर ही आपको भुगतान किया जाता है| प्राकृतिक मृत्यु के मामले में कोई भुगतान नहीं किया जाता|
PMSBY के तहत आपको 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा (accidental death and disability insurance)मिलता है|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको तीन मामलों में भुगतान किया जाता है|
- दुर्घटना में हुई मृत्यु (2 लाख रुपये)
- दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) (2 लाख रुपये)
- दुर्घटना के वजह से हुई स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) (1 लाख रुपये)
स्थायी पूर्ण विकलांगता (Permanent Total Disability) के अन्तर्गत दोनों आँखों या दोनों हाथों या दोनों पैरों को खो देना या एक आँख और एक हाथ या एक पैर को खोना है। ऐसी स्तिथि में 2 लाख रुपये का भुगतानकिया जाएगा|
स्थायी आंशिक विकलांगता (Permanent Partial Disability) में एक आँख में दृष्टि या एक हाथ या एक पैर के उपयोग असमर्थ को परिभाषित किया गया है। ऐसी स्तिथि में 1 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|
ध्यान दें यह योजना मेडिक्लेम (Mediclaim, Health Insurance) नहीं है| इसका मतलब दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती के खर्चों की प्रतिपूर्ति (reimbursement) का कोई प्रावधान नहीं है| अस्पताल के खर्चा आपको खर्चा आपको स्वयं उठाना होगा|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) में शामिल होने की पात्रता (eligibility) क्या है?
18 वर्ष से 70 वर्ष तक के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं|
हाँ, आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए| आपके पास सिंगल या joint (संयुक्त) खाता है, तब भी ले सकते हैं|
ध्यान दे की अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं, तो आप केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं| आप एक से ज्यादा बैंक से यह लाभ नहीं उठा सकते|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) का प्रीमियम कितना है और भुगतान कैसे करना है?
प्रीमियम केवल 12 रुपये प्रति वर्ष है और प्रत्येक वर्ष दिनांक 1 जून को या इससे पहले एक किस्त में ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के माध्यम से आपके बैंक खाते से कटौती की जाएगी। हालांकि, उन मामलों में जहां 1 जून के बाद ऑटो डेबिट होती है, तो कवर बैंक द्वारा प्रीमियम के ऑटो डेबिट की तारीख से शुरू होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) कहाँ से योजना खरीदे?
अपने बैंक में जा कर फॉर्म भरें और इस योजना का लाभ उठाएं| कुछ बैंक इस योजना में आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन भी देते हैं|
फॉर्म आप यहाँ से (http://www.jansuraksha.gov.in/hi-FORMS-PMSBY.aspx) डाउनलोड भी कर सकते हैं|
आवेदन पत्र (Application form): http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ApplicationForm.pdf
दावा प्रपत्र (Claim form): http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf
आप चाहें तो SBI की वेबसाइट से भी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं| आप यहाँ से PMSBY SBI form (फॉर्म) डाउनलोड कर सकते हैं|
SMS से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMBSY) सक्रिय करने की प्रक्रिया
- बैंक से पात्र ग्राहकों को ‘PMSBY Y’ के रूप में जवाब देने के लिए उन्हें एक SMS भेजा जाएगा।
- इस योजना के नामांकन के लिए, ग्राहक ‘ PMSBY Y ‘ के रूप में उत्तर देना होगा।
- आपके आवेदन के लिए एक acknowledgement दिया जाएगा|
- आवेदन के लिए सारी जानकारी (आपके नॉमिनी की जानकारी सहित) आपके बैंक खाते से ले ली जायेगी|
- अगर जानकारी उपलब्ध नहीं है, तो आपको निकटतम बैंक शाखा जाकर या नेट बैंकिंग से आवेदन करन होगा।
- अगर मामले में किसी कारण से प्रीमियम की ऑटो डेबिट विफल हो जाता है, तो आपका बीमा कवर समाप्त हो जाएगा।
नेट बैंकिंग से सक्रिय करने की विस्तार प्रक्रिया:
- नेट बैंकिंग में प्रवेश करें।
- उपयुक्त स्थान पर आपको PMSBY दिखाया जाएगा।
- वह खाता चुनें जिसके माध्यम से आप अपना प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं।
- पॉलिसी कवर राशि, प्रीमियम राशि और नामिती विवरण (चयनित खाते के अनुसार) प्रदर्शित किए जाएंगे। आप बचत खाते के नामांकित व्यक्ति को ही चुन सकते हैं या एक नया नामांकित व्यक्ति जोड़ सकते हैं।
- निम्नलिखित घोषणाएं / विवरण पर क्लिक करें:
- अच्छा स्वास्थ्य घोषणा (Good Health Declaration)
- नियम एवं शर्तें / योजना विवरण
- “मैं किसी और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सम्मिलित नहीं हूँ”
- ‘Continue’ पर क्लिक करें| इसके बाद आपको इसके लिए पंजीकृत पीएमएसबीवाई योजना का पूरा विवरण दिखाया जाएगा।
- यदि आप पंजीकरण के विवरण सही हैं, तो ‘Confirm’ पर क्लिक करें।
- स्वीकृति डाउनलोड करें, जिसमें एक युनिक संख्या है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत कब तक बीमा मिलता है?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना कवर निम्नलिखित स्तिथियों में समाप्त हो जाता है|
- 70 वर्ष की आयु हो जाने पर।
- खाताधारक की मृत्यु होने पर
- जिस बैंक खाते से बीमा जुड़ा हुआ है, उस खाते के बंद होने पर या खाते में प्रीमियम भुगतान के लिए पर्याप्त राशि न होने पर|
और हाँ, जैसा की ऊपर भी बताया गया है, आप केवल एक ही बैंक खाते से इस योजना के लाभ उठा सकते हैं|अगर आपने कई बैंक खातों से इस योजना का लाभ लेने की कोशिश की है, तो एक खाते से ही योजना चलेगी|अन्य खातों से इस योजना को रोक दिया जाएगा| प्रीमियम भी वापिस नहीं मिलेगा|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में क्या अंतर है? (PMBSY vs PMJJY)
Difference between Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana and Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana
अब यह जानना भी ज़रूरी है| आईये देखते हैं|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में आपको 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है| अब खाताधारक की मृत्यु किसी भी वजह से हो, 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा|
परन्तु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में केवल किसी दुर्घटना (accident) में हुई मृत्यु पर ही भुगतान किया जाता है| लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में दुर्घटना में हुई विकलांगता पर भी कवर मिलता है|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) में विकलांगता पर कुछ भी नहीं मिलता|
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना (PMJJY) का वार्षिक प्रीमियम 330 रुपये है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का वार्षिक प्रीमियम केवल 12 रुपये है|
मेरे अनुसार आपको दोनों तरह के बीमा की ज़रुरत है|
पढ़ें: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJY) के बारे में पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत दावे (claim)के मामले में क्या करना है?
PMSBY एक दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों या विकलांगता को करता है| इसीलिए आपको या आपके नॉमिनी को क्लेम करने के लिए दस्तावेजी सबूतों की ज़रुरत होगी।
सड़क, रेल और वाहन दुर्घटना, डूबने, आपराधिक मौत या कोई भी दुर्घटना को पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए। साँप काटने, पेड़ से गिरने आदि जैसी घटनाओं के मामले में, तत्काल अस्पताल रिकॉर्ड द्वारा इसका समर्थन किया जाना चाहिए।
खाताधारक की मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) या कानूनी वारिस के खाते में पैसा जमा किया जाएगा| विकलांगता के दावे को खाताधारक के बैंक खाते में ही राशी को जमा किया जाएगा।
आप PMSBY claim form इस लिंक से (http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf) डाउनलोड कर सकते हैं|
Hindi के अलावा किसी और भाषा में फॉर्म चाहिए तो यहाँ से (http://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx) डाउनलोड कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट (http://www.jansuraksha.gov.in/) पर जा सकते हैं| आप चाहें तो इन टोल-फ्री नंबर (1800-180-1111/ 1800-110-001) पर कॉल भी कर सकते हैं|