पर्सनल लोन या व्यक्तिगत ऋण ज़रुरत पड़ने पर लोन पाने का अच्छा तरीका है|
बशर्ते ब्याज दर ज्यादा होती है, परन्तु लोन जल्दी मिल जाता है और आपको कुछ सिक्योरिटी देने (गिरवी रखने) की आवश्यकता भी नहीं होती|
मैंने अपनी पिछली कुछ पोस्ट में SBI के एक पर्सनल लोन (SBI Express Credit Loan) और बजाज फिनसर्व EMI कार्ड के बारे में चर्चा करी थी|
आज मैं HDFC बैंक के पर्सनल लोन के बारे में बात करूंगा|
HDFC Personal Loan: Features (एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन: मुख्य बातें)
- आपको 40 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है| लोन राशि आपकी लोन चुकाने की क्षमता पर भी निर्भर करती है|
- आपक अपनी लोन राशि की पात्रता एचडीएफसी पर्सनल लोन की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं|
- यह एक असुरक्षित लोन है| आपको कुछ भी गिरवी रखने की ज़रुरत नहीं है|
- अगर आप HDFC Bank के मौजूदा ग्राहक (existing customer) हैं, तो HDFC बैंक कुछ मिनिटों में लोन देने का दावा करता है| अगर मौजूदा ग्राहक नहीं है, तो थोड़ा अधिक समय लग सकता है|
- आप लोन के लिए ऑनलाइन भी एप्लाई कर सकते हैं| Online Loan Application
- आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए| अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो लोन के अन्य विकल्पों के बारे में सोचें|
पढ़ें: क्रेडिट स्कोर सुधारने के 7 आसान तरीके
HDFC Bank Personal Loan: Eligibility (एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन: पात्रता)
- आपको वेतन मिलना चाहिए| Only for Salaried employees
- आप डॉक्टर, CA हों या किसी निजी या सरकारी कंपनी/विभाग में काम करते हों|
- आयु 21 और 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए|
- आप कम से कम दो वर्ष से नौकरी कर रहे हों|
- मौजूदा नौकरी में कम से कम एक वर्ष से हों|
- कम से कम 15,000 रुपये की आय होनी चाहिए| बड़े शहरों (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, कोचीन, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद) में मासिक आय कम से कम 20,000 रुपये होनी चाहिए|
ध्यान दें ऐसा नहीं है की HDFC बैंक केवल सैलरी पाने वालों को ही लोन देता है| एचडीएफसी बैंक के ऐसी भी पर्सनल लोन हैं, जो की self-employed या प्रोफेशनल को दिया जाता है| बस इस पोस्ट में मैंने उस लोन का ज़िक्र नहीं किया है|
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के आवेदन कर के लिए क्या दस्तावेज चाहियें?
आपको यह 4 प्रकार के दस्तावेज देने होंगे:
- पहचान पत्र (Identity proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- पते का प्रमाण (Address Proof): आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
- पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की पासबुक
- सैलरी स्लिप (Salary Slip) या लेटेस्ट फॉर्म 16
डॉक्यूमेंट की पूरी लिस्ट आप HDFC बैंक की वेबसाइट पर पा सकते हैं|
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है? (एचडीएफसी बैंक व्यक्तिगत ऋण ब्याज दर)
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर बदलती रहेगी|
साथ ही आपको processing fee और प्रीपेमेंट शुल्क भी देना होगा|
लेटेस्ट ब्याज दर और शुल्कों के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ या बैंक शाखा में जा कर पता करें|
पर्सनल लोन की अधिकतम लोन अवधि 5 वर्ष हो सकती है| Maximum Loan Tenure of 5 years
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की EMI कितनी होगी?
आपकी ईएमआई (EMI) इन तीन बातों पर निर्भर करती है|
- लोन राशि
- ब्याज दर (interest rate)
- लोन की अवधि (loan tenure)
अगर आप जानना चाहते हैं की लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करी जाती है, तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें|
अन्यथा आप सीधे नीचे दिए गए कैलकुलेटर में अंक डाल कर चेक कर सकते हैं|
HDFC बैंक की वेबसाइट पर भी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर दिया हुआ है|