• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans

credit card

Follow @hindifinance

क्रेडिट कार्ड क्या है? क्या हैं फायदे और नुकसान?

by दीपेश 2 Comments

क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card in Hindi

जैसा की नाम से लगता है, क्रेडिट कार्ड की सहायता से आपको क्रेडिट (उधार) मिलता है|

देखने में तो क्रेडिट कार्ड आपके बैंक डेबिट कार्ड (debit card) ही तरह ही होता है| आप debit card की तरह अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी शौपिंग करने में, ऑनलाइन पेमेंट करने में कर सकते हैं|

परन्तु एक बड़ा अंतर है डेबिट और क्रेडिट कार्ड में|


क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है? Difference between Credit Card and Debit Card in Hindi

Debit card आपके बैंक खाते से लिंक होता है| जब भी आप debit card का इस्तेमाल करते हैं, पैसा आपके बैंक खाते से कट जाता है| इसलिए आप अपने डेबिट कार्ड पर केवल उतना ही खर्चा कर सकते हैं, जितना की आपके बैंक खाते में है|

क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है| आपको एक क्रेडिट लिमिट बताई जाती है| इस लिमिट का आपके बैंक खाते के बैलेंस से कोई सम्बन्ध नहीं होता|आप उस लिमिट तक अपने क्रेडिट कार्ड पर खर्चा कर सकते हैं| कुछ दिनों बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है|

क्रेडिट कार्ड बिल के पूरे भुगतान पर आपकी लिमिट फिर से खाली हो जाती है और आप फिर से पूरी लिमिट का उपयोग कर सकते हैं|

एक बात के ध्यान रखें: अगर बैंक खाते में पैसा नहीं होगा, तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कैसे करेंगे|


क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें क्या होती हैं?

#1 आपको समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करना होता है| आम तौर पर आपका क्रेडिट कार्ड बिल (स्टेटमेंट) की तारीख से 21 दिन के भीतर आपको बिल का भुगतान करना होता है|

#2 समय पर बिल का भुगतान करने पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा| परन्तु अगर आप समय पर बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो आपको खर्च की गयी राशि पर ब्याज और साथ ही पेनल्टी भी देनी होगी|

#3 क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर बहुत अधिक होती है| पेनल्टी इत्यादि को मिला कर ब्याज दर 40-45% तक पहुँच जाती है|

#4 अपने क्रेडिट कार्ड पर आप एक लिमिट (Credit card limit) तक ही खर्चा कर सकते हैं| इसका मतलब यह है की एक समय पर आपके क्रेडिट कार्ड पर credit card limit से ज्यादा राशि बकाया नहीं हो सकती|

#5 क्रेडिट कार्ड लिमिट आपके कार्ड और आपकी सैलरी पर निर्भर करती है|

#6 बैंक आपको विकल्प देते हैं की आप पूरे credit card bill का भुगतान करने की बजाय कुछ न्यूनतम राशि (Minimum Amount Due) का भुगतान भी कर सकते हैं| ऐसा करने पर बैंक आपको कोई पेनल्टी नहीं लगाते| परन्तु यह अच्छा विकल्प नहीं है| ऐसा करने पर आपको interest free credit period (ब्याज मुक्त लोन) नहीं मिलता| और ब्याज की दर क्रेडिट कार्ड में बहुत अधिक होती है|

#7 कुछ कार्ड पर आपको वार्षिक फीस (Annual fee) देनी होती है| परन्तु कई बार आप बैंक से बात करके उस फीस को माफ़ करा सकते हैं|


क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?

  1. आपको आसानी से उधार मिल जाता है| हो सकता है आपको कुछ सामान लेना हो, परन्तु आपके बैंक खाते में उतना पैसा न हो| ऐसी स्तिथि में आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खर्चा कर सकते हैं| बादमें सैलरी आने पर आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं|
  2. किसी इमरजेंसी में भी क्रेडिट कार्ड काफी उपयोगी साबित हो सकता है| मान लिए आपको किसी परिजन के इलाज के लिए पैसे की ज़रुरत है परन्तु आपके बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं है|
  3. अगर आप सही समय पर भुगतान करते रहे, तो आपको उधार पर कोई ब्याज भी नहीं देना होता| (Interest Free Credit Period) आपको 21 से 52 दिन का बया मुक्त उधार मिल सकता है| अवधि इस बात पर निर्भर करती है की आपने अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कब किया है|
  4. आपको कई वेबसाइट या स्टोर पर डिस्काउंट (discount) या केशबेक (Cashback) भी मिलता है| बहुत सारी ई-कॉमर्स वेबसाइट (Amazon, Flipkart, PayTm) आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर discount या cashback प्रदान करते हैं| उधार भी मिला और discount भी| आपके लिए सोने पर सुहागा|
  5. आपको क्रेडिट कार्ड पर खर्चा करने पर रिवॉर्ड पॉइंट (reward point) भी मिलते हैं| इन रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल कुछ खरीदने या क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं|

क्रेडिट कार्ड के क्या नुकसान हैं?

  1. क्रेडिट कार्ड के बिल का समय से भुगतान न करने पर काफी अधिक ब्याज देना पड़ता है| पेनल्टी भी लगती है| तो, अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पूरा भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको काफी परेशानी हो सकती है|
  2. क्योंकि क्रेडिट कार्ड पर खर्चा करने पर पैसा आपके बैंक खाते से नहीं कटता, कुछ लोगों में अधिक खर्चा करने की प्रवत्ति उत्पन्न हो सकती है| ऐसे में लोग अपनी चुकाने की क्षमता से अधिक खर्च करने लगते हैं|
  3. क्षमता से अधिक खर्च करना और बिल का पूरा भुगतान न करना आपको उधार के दलदल (debt trap) में भेज सकता है|

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ख़याल रखें|

sbi सबी क्रेडिट कार्ड


क्रेडिट कार्ड कैसे मिलता है? क्या दस्तावेज चाहिए?

क्रेडिट कार्ड के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है| क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको इन दस्तावेजों की ज़रुरत पड़ेगी|

  1. क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
  2. आपका फोटो
  3. Address proof (पते का प्रमाण)
  4. आपकी पिछले कुछ महीनो की सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट| अगर आप self-employed हैं, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न इत्यादि की जानकारी भी मांगी जा सकती है|

कुछ बैंक में ऑनलाइन आवेदन करने का भी प्रावधान है|

क्योंकि क्रेडिट कार्ड में आपको उधार मिलता है, क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके उधार चुकाने की क्षमता (loan repayment ability) को अच्छे से जाँचा-परखा जाता है|

अगर बैंक के अनुसार आपकी सैलरी/आय पर्याप्त नहीं हैं, तो आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट की जा सकती है| एक वेतनभोगी (salaried) व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना अधिक होती है| आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं, तो संभावना और भी अधिक है|

आपके कार्ड की लिमिट भी काफी हद तक आपकी आय पर निर्भर करती है|

साथ ही, क्रेडिट कार्ड के आवेदन के समय आपका क्रेडिट स्कोर बहुत मायने रखता है| अगर क्रेडिट स्कोर (या सिबिल स्कोर) बुरा है, तो क्रेडिट कार्ड मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है|

आप अपने क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करते रहे| अब तो आप अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है, तो क्रेडिट स्कोर सुधारने की कोशिश करें|


क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? कौनसा है बेस्ट क्रेडिट कार्ड?

क्रेडिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं|

कुछ कार्ड आपको पेट्रोल पंप पर भुगतान पर कैशबैक/रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं|

कुछ कार्ड पर आपको ऑनलाइन खरीददारी करने पर अच्छा discount मिलता है|

कुछ कार्ड का किसी एयरलाइन या किसी बड़े स्टोर (BigBazaar, LifeStyle इत्यादि) से समझोता होता है और आपको ऐसी जगह शौपिंग करने पर अच्छा discount/ऑफर मिल जाता है|

कुछ बैंक स्टूडेंट को भी क्रेडिट कार्ड (student credit card) देते हैं|

अंतर अमूमन ऑफर (discount, cashback, reward point, annual fee) पर आता है|

बात करें बेस्ट क्रेडिट कार्ड की, तो इसका कोई एक जवाब नहीं है|

आपको देखना होगा की आपके खर्चे का पैटर्न क्या है| उसी हिसाब से आप अपने लिए अच्छे क्रेडिट कार्ड का चुनाव कर सकते हैं|

इस पोस्ट (अंग्रेजी) में अच्छे क्रेडिट कार्ड की सूची है|आप यहाँ से शुरुआत कर सकते हैं|

आप बैंक की वेबसाइट पर सीधे जा कर जानकारी पा सकते हैं|

  1. SBI Credit Card (SBI क्रेडिट कार्ड)
  2. ICICI Credit Card (आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड)
  3. HDFC Bank Credit Card (एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड)
  4. Bank of Baroda Credit Card (बैंक ऑफ़ बड़ोदा क्रेडिट कार्ड)
  5. Citibank Credit Card (सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड)
  6. Standard Chartered Bank Credit Card

अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर fraud होता है, तो क्या करें?

अब यह सभी लोगों के लिए समस्या का विषय है|

अगर आपके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल (खर्चा) होता है, तो आपको उसका भुगतान करना पड़ सकता है|

इसलिए बहुत ज़रूरी है की अपना क्रेडिट कार्ड PIN किसी से शेयर न करें| साथ ही अगर आप ऑनलाइन शौपिंग कर रहें हैं, तो मोबाइल पर आये हुए OTP का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करें| किसी को फ़ोन पर OTP न बताएं|

इसके बावजूद भी अगर गलत इस्तेमाल हो जाता है, तो ज्यादा घबराएं नहीं| रिज़र्व बैंक ने ऐसी स्तिथि में भी आपके हितों की रक्षा के लिए कुछ नियम भी बनाये हैं|

सबसे अहम् नियम यह है की Fraud होने पर जल्दी से जल्दी customer care पर फ़ोन करके बैंक को अवगत कराएं|

नियमों की अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे|

अन्य उपयोगी लिंक

Whatsapp पर भी पा सकते हैं फ्री क्रेडिट रिपोर्ट

किसान क्रेडिट कार्ड

Filed Under: Loans Tagged With: credit card, क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के नुकसान, क्रेडिट कार्ड के फायदे, क्रेडिट कार्ड नियम, बेस्ट क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट स्कोर सुधारने के 7 आसान तरीके (7 ways to improve Credit Score)

Last updated: अक्टूबर 3, 2018 | by दीपेश 2 Comments

आपने हाल में ही एक लोन के लिए एप्लाई किया, पर क्रेडिट स्कोर खराब होने की वजह से आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गयी|

अब आप क्या करेंगे? अगर क्रेडिट स्कोर खराब हैं, तो आगे भी आपकी लोन application को रिजेक्ट किया जा सकता है|

कैसे सुधारें अपना क्रेडिट स्कोर?

आईये जानते हैं|


#1 समय पर आपके लोन की ईएमआई और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें

यह सबसे ज़रूरी है|

अगर आप अपने लोन की EMI या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान सही सके पर नहीं करते, तो आपका क्रेडिट स्कोर कभी भी अच्छा नहीं हो सकता| आप चाहें कुछ भी करते रहे, अगर समय पर भुगतान नहीं करते, तो अच्छे क्रेडिट स्कोर की आशा भी मत रखिये|

अमूमन दो कारणों से भुगतान में देरी हो सकती है|

पहला, आप ढीले हैं| यदि आप आलसी हैं और समय पर भुगतान करने के लिए पर्याप्त रूप से अनुशासित नहीं हैं, तो अपने बैंक खाते से ऑटो-डेबिट (auto-debit) की सुविधा चुनें| ऐसा करने से आप भूलने से भुगतान नहीं रुकेगा|

दूसरा, आपके पास भुगतान करने के लिए नियमित रूप से पैसे की कमी रहती है| यह ज्यादा बड़ी समस्या है। यदि आप अपना हाथ खर्चा करने से नहीं रोक पाते हैं, तो आपको इसे आदत बदलने की ज़रुरत है|

लेकिन अगर आपके पास किसी वजह पैसे की कमी रहती है, तो आपको कुछ बड़े बदलाव लाने होंगे| जैसे की अपनी आमदनी बढाएं, खर्चे कम करें या लोन को री-फाइनेंस (refinance) करें|

इस बारें में आप विस्तार से इस पोस्ट (अंग्रेजी) में पढ़ सकते हैं|


# 2 अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें

आपको नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करनी चाहिए और किसी भी तरह की त्रुटियों (discrepancies ) को सही कराना चाहिए। हो सकता है की किसी बैंक ने कुछ गलत जानकारी दे दी हो और आपका क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) बिना बात प्रभावित हो रहा हो|

आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों को सही कराने के तरीके पर मैंने इस पोस्ट में चर्चा करी है|

अब तो सुविधा भी है की आप हर वर्ष एक क्रेडिट रिपोर्ट फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं| तो इस सुविधा का पूरा फायदा उठाएं और समय समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (या सिबिल रिपोर्ट) चेक करें|


#3 ख़राब क्रेडिट स्कोर के कारण को समझें

अब यह भी हो सकता है की आपका क्रेडिट स्कोर आपकी आदतों की वजह से खराब है|

कुछ कारण आसानी से समझ में आ जाते है| जैसे की आप समय पर लोन या क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते| पर कुछ कारण इतने प्रत्यक्ष (obvious) नहीं होते|

क्रेडिट ब्यूरो क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट करने के तरीके को जग-जाहिर नहीं करते| पर समझा जाता है की कुछ कारण हैं जिनकी वजह से स्कोर प्रभित हो सकता है:

  1. आप क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं| मेरा मतलब आप हमेशा अपनी लिमिट का काफी हद तक इस्तेमाल कर लेते हैं (High Credit Limit Utilization)| यह दर्शाता है की शायद आपकी वित्तीय स्तिथि इतनी अच्छी नहीं है| इसिलए आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित कर सकता है| अगर समय पर भुगतान करने के बाद भी आपका स्कोर अच्छा नहीं है, तो इस बात पर अवश्य गौर करें| आप अपनी क्रेडिट लिमिट (credit limit) बढाने का निवेदन क्र सकते हैं|
  2. साथ ही, जब भी आप किसी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक (या क्रेडिट संस्थान) आपके क्रेडिट स्कोर की पूछताछ (क्रेडिट ब्यूरो जैसे की CIBIL से) करते हैं। क्रेडिट स्कोर की इस तरह की पूछताछ को Hard Enquiry कहते हैं| अगर आपके स्कोर के लिए बहुत साड़ी हार्ड इन्क्वारी हैं, तो क्रेडिट ब्यूरो को ऐसा लग सकता है की आप लोन या क्रेडिट लेने को बहुत उत्सुक हैं| यह बात भी आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित कर सकती है|

अगर आपको लोन या क्रेडिट कार्ड चाहिए, अंधाधुंध रूप से एप्लाई करना शुरू नहीं करें। पहले कुछ रिसर्च करें, बैंक का चुनाव करें और उसके बाद एप्लाई करें|


#4 फिक्स्ड डिपॉज़िट के ऊपर क्रेडिट कार्ड लें (Credit card against Fixed Deposit)

यदि आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड है या लोन चल रहे हैं, तो आप अपने भुगतानों को नियमित रूप से करके आपके क्रेडिट स्कोर को धीरे-धीरे सुधार सकते है ।

पर मान लिए आपके पास कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं है| ज़ाहिर हैं, ऐसी स्तिथि में आपके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) भी नहीं होगी| इसका मतलब आपके पास क्रेडिट स्कोर ही नहीं है| अच्छे या बुरे का तो सवाल ही नहीं उठता|

कई बार क्रेडिट हिस्ट्री न होने की स्तिथि में भी लोन मिला मुश्किल हो जाता है|

और जब तक लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता, तब तक क्रेडिट स्कोर नहीं बनेगा|

हो गयी न, मुर्गी और अंडे वाली कहानी (मुर्गी पहले आई या अंडा)|

ऐसी स्तिथि में आप क्या करेंगे?

एक तरीका है|

आप एक फिक्स्ड डिपाजिट खोल कर उसके ऊपर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं (Credit against Fixed Deposit)|

ऐसी स्तिथि में, कार्ड की क्रेडिट सीमा (credit limit) FD राशि की 80-85% तक होगी| अगर आपकी एफडी 50,000 रुपये की है, तो आपके कार्ड की सीमा 35,000 से 40,000 तक होगी|

अमूमन बैंक को इस तरह क्रेडिट कार्ड देने में कोई समस्या नहीं होती क्योंकि अगर आपने भुगतान नहीं किया, तो वह आपकी FD तोड़ कर अपना  पैसा वसूल लेगा|

पर हाँ, आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा करने के लिए, समय पर भुगतान करना होगा|


#5 पुराने क्रेडिट कार्ड खाते बंद नहीं करें

इस बारें में में लोगों की अलग अलग राय है|

कुछ लोग कहते हैं कि आपके क्रेडिट कार्ड की अवधि  (age of credit card)आपके क्रेडिट स्कोर को भी प्रभावित करती है।

अगर आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट पुराने हैं, तो आपके स्कोर पर अच्छा असर पड़ सकता है।

तो अपने पुराने अकाउंट बंद न करें|

कार्ड बंद करने पर आपकी क्रेडिट सीमा का उपयोग (credit limit utilization) भी बढ़ जाएगा| इस बात से भी आपका स्कोर प्रभावित हो सकता है|


#6 पेशेवर सहायता लें (Professional help)

क्रेडिट स्कोर के निर्माण (सुधार) के लिए आप क्रेडिट रिपेयर एजेंसियों (credit repair agencies) से भी संपर्क कर सकते हैं।

हालांकि, आपको इसके लिए कुछ खर्चा करना होगा, पर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है|

अब क्योंकि आपने उनकी सेवा के लिए पैसे खर्च किए हैं, तो संभव है कि आप उनके सुझावों का पालन भी अच्छे से करें।

पर सही एजेंसी का चुनाव करना भी समस्या है| सही से जांच पड़ताल करने के बाद ही संपर्क करें|

बहुत से फर्जी लोग भी हैं इस बिज़नेस में, जो आप से पैसे लेकर आपको बेवक़ूफ़ बना सकते हैं|

जो लोग फटाफट स्कोर सुधारने की बात कहें, ऐसे लोगों से बचें|


#7 धैर्य रखें

यह भी बहुत ज़रूरी है| सब कुछ करने के बाद भी आपका क्रेडिट स्कोर एक दिन में ठीक नहीं होगा| सुधार आने में समय लगता है|

तो हो सकता है की आप सब कुछ सही कर रहे हों, पर आपका क्रेडिट स्कोर आपके अनुसार सुधर न रहा हो| ऐसे में निराश हो कर अच्छी आदतों का न छोड़े| संयम रखें और लगे रहे| धीरे-धीरे आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा|

पढ़ें: क्रेडिट स्कोर (सिबिल स्कोर) क्या है? कैसे जाने अपना क्रेडिट स्कोर? What is Credit Score? (in Hindi)

पढ़ें: कैसे डाउनलोड करें अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट? (How to download free credit report?)

इमेज क्रेडिट: Pixabay

Filed Under: Loans Tagged With: credit card, credit score, कैसे डिफ़ॉल्ट के बाद सिबिल स्कोर का सुधारें, कैसे सुधारें सिबिल रिपोर्ट, क्रेडिट स्कोर कैसे सुधारें, सिबिल स्कोर फ्री

अगर आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो इन 5 बातों का रखें ख्याल

Last updated: जनवरी 13, 2018 | by दीपेश Leave a Comment

क्या क्रेडिट कार्ड लाभदायक या हानिकारक है?

यह पूरी तरह पयोग करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है। एक विवेकी समझदार व्यक्ति के लिए, एक क्रेडिट कार्ड का मतलब छूट (discounts, cashback)  आसान और ब्याज-मुक्त क्रेडिट (easy and interest-free credit) है। ऐसे लोग क्रेडिट कार्ड से बहुत से फ़ायदे उठा सकते हैं|

एक गैर-जिम्मेदार खर्च करने वाले या कोई व्यक्ति जिसका हाथ पहले से ही तंग है या पैसों की परेशानी से जूझ रहा है, उसके लिए क्रेडिट कार्ड का मतलब उच्च ब्याज दर (high interest rate, न्यूनतम भुगतान (minimum payments), penal charges और debt-trap है। ऐसे लोगों लो credit cards से बचना चाहिए|

अब आप किस श्रेणी में आते हैं?

अगर आप पहली श्रेणी में आतें हैं, तो इस पोस्ट में, हम कुछ ऐसी बातों का जिक्र करेंगे जिनसे आपको ध्यान रखना चाहिए|

#1 समय पर बिल का भुगतान करें

Credit कार्ड का ऋण (कर्ज़) बहुत महंगा होता है| दंड शुल्कों (penal charges), GST, ब्याज लागत (interest charges) सब मिला कर लोन  की लागत आसानी से 40% से अधिक p.a बढ़ा सकते हैं।

समय पर बिल का भुगतान नहीं करना बेवकूफी होगी। आपका CIBIL Score भी बुरी तरह प्रभावित होगा| CIBIL Score कम होने पर आपको भविष्य में किसी भी तरह को लोन लेना में परेशानी आ सकती है|

न्यूनतम राशि (minimum amount due) का भुगतान करना भी एक अच्छा विचार नहीं है| ऐसा करके आप अपने  CIBIL score को तो बचा लेंगे परन्तु आपके ऋण का भोझ कम नहीं होगा|

यदि आप credit कार्ड के उच्च लागत वाले लोन के साथ फंस गए हैं, तो क्रेडिट कार्ड ऋण को बंद करने के लिए शेष राशि को transfer (balance transfer) या पर्सनल लोन (personal loan) लेने की कोशिश करें।

कुछ मामलों में, आप अपने खाते में पैसा होने के बावजूद बिल का भुगतान करना भूल सकते हैं। यदि आप ऐसा करते हैं, तो ऑटो-डेबिट (auto-debit) का विकल्प चुनें |

#2 रिवार्ड्स प्वाइंट / कैश बैक / डिस्काउंट का पूरा लाभ उठाएं

बहुत सारी वेबसाइट आजकल अलग-अलग credit कार्ड पर discount या cashback देती हैं| तो आप ऐसी बातों का अवश्य ख्याल रखें| आप काफी पैसे बचा सकते हैं|

परन्तु ऐसे offers में हमेशा कुछ न कुछ शर्तें या नियम होते हैं, जिनका आपको पालन करना पड़ेगा| जैसे की शायद discount केवल मोबाइल app पर हो| ऐसे केस में कंप्यूटर या लैपटॉप पर खरीदने से आपको कुछ भी discount नहीं मिलेगा|

या फिर discount या cashback के लिए शायद 10,000 की खरीददारी करनी हो,पर आपका बिल केवल 9,500 का है| मैं यह नहीं कहता  कि आपको लिमिट पार करने के लिए ज्यादा खरीददारी करनी चाहिए पर आपको नियम पता ज़रूर होने चाहिए|

रेस्टोरेंट में बिल देने से पहले आप पूछ सकते हैं की किसी credit कार्ड पर कोई discount है क्या| ज़्यादातर बड़े रेस्टोरेंट में किसी न किसी कार्ड पर तो discount होता ही है| क्या पता आपके पास वो credit कार्ड हो ही| तो पूछे ज़रूर|

#3 बहुत सारे credit कार्ड न रखें

अब ऑफ़र तो विभिन्न क्रेडिट कार्ड पर हो सकते हैं। आज CitiBank कार्ड  पर है, तो कल ICICI बैंक credit card पर| Flipkart HDFC कार्ड पर देता है, तो Amazon एक्सिस बैंक कार्ड पर।

इसका मतलब यह नहीं है कि आप सभी प्रमुख बैंकों से कार्ड जमा करें ताकि आपके हाथ से कोई अवसर न जाए।

बहुत सारे क्रेडिट कार्ड रखना कई बार समाया पैदा कर सकता है| आप एक भुगतान या दो तो याद कर सकते हैं।

ज्यादा कार्ड होने पर आप भुगतान करना भूल सकते हैं, जो की परेशानी कर सकता है|

साथ ही जब आप भविष्य में किसी लोन या कार्ड के लिए जब आप आवेदन देंगे, तो यहाँ भी कुछ परेशानी हो सकती है|

यदि आपके पास ऑफर लेने की credit कार्ड नहीं है , तो आप किसी मित्र से आपकी ओर से भुगतान करने के लिए कह सकते हैं और राशि का भुगतान उसके बैंक account में transfer कर सकते हैं।

इससे आपको ऑफर भी मिल जाएगा और ज्यादा कार्ड्स भी नहीं लेने पड़ेंगे|

#4 बुद्धिमानी से rewards point का उपयोग करें

कई बैंक आपको अपने reward points का उपयोग करने के लिए विकल्प देते हैं।

उदाहरण के लिए, अमेरिकन एक्सप्रेस में 4 अंक (reward points) 1रुपये के बराबर हैं। इसलिए, यदि आप 500 रुपये का भुगतान करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 2,000 अंक का उपयोग करना होगा।

परन्तु एक बार आपके पास बहुत अधिक अंक हैं, तो आप बेहतर ऑफर प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप 7,500 रुपये के बयान ऋण के लिए 18,000 इनाम अंक का उपयोग कर सकते हैं अर्थात 2.4 अंक प्रति रुपया|

साथ ही उसी 18,000 इनाम अंक के लिए, आप कुछ दिनों के लिए luxury होटल में भी ठहर सकते हैं।

यदि आप वास्तव में उस स्थान पर जाने की योजना बना रहे थे, तो होटल में कुछ दिनों तक रहने के लिए 7,500 रुपये से अधिक का खर्च तो हो ही सकता है।

आपको यह देखने की जरूरत है कि आपके credit कार्ड में क्या offers हैं और आपके लिए सबसे अच्छा क्या काम करता है।

#5 ब्याज मुक्त क्रेडिट अवधि (interest free credit period) का पूर्ण लाभ लें

जब तक आप खर्चा नहीं करते हैं, तब इस बात का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा|

परन्तु अगर आप अपने कार्ड पर ज्यादा खर्चा करते हैं, तो आपको इस बात ध्यान रखना चाहिए|

मान लीजिए, आपके पास दो क्रेडिट कार्ड है| पहले कार्ड में statement की तारीख हर महीने की 15 तारीख और बिल अगले महीने की 1 तारीख तक जमा करना है|

दूसरे कार्ड में statement की तारीख हर महीने की 1 तारीख है और देय तिथि हर महीने की 15 तारीख है।

ब्याज मुक्त ऋण अवधि का विस्तार करने के लिए, पहले कार्ड पर 16 से 30 या 31 तारीख तक खर्चा करें| दूसरे कार्ड  पर 1 से 15 तारीख़ तक खर्चा करें|

चेतावनी

आप जितना खर्च कर सकते हैं, उससे ज्यादा खर्च न करें| जितना लोन ले सकते हैं, उससे ज्यादा न लें|

अर्थहीन रूप से खर्च न करें| फ़ालतू खर्चें न करें|

एक क्रेडिट कार्ड आपको उस पैसे को खर्च करने की शक्ति देता है, जो की शायद आपक पास अभी नहीं है| परन्तु आपको इसे जिम्मेदारी से उपयोग करने की आवश्यकता है|

कार्ड पर डिस्काउंट और अच्छे ऑफर को देखें, परन्तु केवल ऑफर की वजह से खर्चे न करें|

विश्व के सबसे प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफेट ने कहा है, “यदि आप ऐसी चीजें खरीदते रहते हैं जिनकी आपको ज़रूरत नहीं है, तो जल्द ही आप वह चीज़ें बेचनी पड़ेंगी जिनकी आपको ज़रुरत है।”

इस बात को कभी न भूलें|

Source: EMICalculator

इमेज क्रेडिट: Pixabay

Filed Under: Financial Planning, Loans Tagged With: credit card, debt, loans

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy