आपका क्रेडिट स्कोर आपकी लोन भुगतान की क्षमता और इच्छा का एक मापदंड है।
आपके क्रेडिट या सिबिल स्कोर (Credit Score/CIBIL Score) जितना अधिक होगा, बैंक आपको उतना ही अच्छा उधारकर्ता मानेंगे और और लोन देने के इच्छुक रहेंगे। अच्छे क्रेडिट स्कोर के साथ आपके लोन पास होने की संभावना बढती जाती है|
अगर क्रेडिट स्कोर कम होगा, तो आपको लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी हो सकती है|
इसिलए मैं सुझाव देता हूँ की समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहे| आप मुफ्त में अपना क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| ऐसा करने के लिए आपको क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट पर जाना होगा| जैसे की, CIBIL एक क्रेडिट ब्यूरो है और आप CIBIL की वेबसाइट पर जा कर अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं|
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है या आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई त्रुटी है, तो आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधारने की कोशिश कर सकते हैं|
साथ ही कुछ अन्य कंपनी भी हैं जो आपको मुफ्त में आपका क्रेडिट स्कोर उपलब्ध कराती हैं| इन कंपनी में किसी क्रेडिट ब्यूरो से टाई-उप किया है|
आपको क्रेडिट स्कोर जानने के लिए अपने कंप्यूटर या मोबाइल के web browser पर जाना होगा और वहां से विभिन्न वेबसाइट पर|
अगर मैं आपसे कहूं की आप Whatsapp पर अपना CIBIL स्कोर फ्री में पा सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा|
जी हाँ, अब आप अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में फटाफट Whatsapp के द्वारा पा सकते हैं|
यह सुविधा WishFin नामक एक निजी कंपनी ने शुरू करी है| विशफिन CIBIL का official partner है|
कैसे चेक करें व्हाट्सएप के माध्यम से अपना क्रेडिट स्कोर? (How to check Credit Score through Whatsapp?)
#1 8287 151 151 पर missed call दें।
#2 आपके पास Whatsapp पर message आएगा और आपसे एक-एक करके कुछ जानकारी मांगी जायेगी|
#3 आपको अपनी जानकारी डालनी होगी| आपको नाम, लिंग, जन्मतिथि, पैन, आवासीय पता और ई-मेल आईडी डालने को कहा जाएगा।
मेरे अनुसार यह जानकारी CIBIL के डेटाबेस की जानकारी के साथ मिलनी चाहिए। CIBIL के पास वह जानकारी होगी जो की आपने लोन या क्रेडिट कार्ड लेते समय बैंक को दी होगी|
#4 आपको अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक OTP (One-Time password) प्राप्त होगा।
#5 OTP डालकर आप अपना CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं|
Whatsapp पर आप केवल क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं| विस्तृत क्रेडिट रिपोर्ट के लिए आपको विशफिन वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
अगर आप missed call नहीं देना चाहते, तो आप विशफिन वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद की प्रक्रिया ऊपर जैसी ही है|
विशफिन (WishFin) आपको फ्री में CIBIL score क्यों देता है?
विशफिन को आपके कांटेक्ट डिटेल्स (contact details) मिल जाते हैं और इस जानकारी के इस्तेमाल करके आपको दूसरे उत्पाद बेचने के लिए आपको संपर्क कर सकता है|
अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर रहे हैं, तो इस बात की अच्छी संभावना है की आप किसी लोन या क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं| विशफिन भी यह बात जानता है|
हो सकता है की आपकी जानकारी बैंक इत्यादि को पास करी जाए और वह आपसे संपर्क करें|
क्या आपको इस सुविधा का उपयोग करना चाहिए?
आपकी मर्ज़ी।
व्हाट्सएप पर अपना CIBIL स्कोर डाउनलोड करना सुविधाजनक है। परन्तु क्रेडिट स्कोर डाउनलोड करने के और भी तरीके हैं।
आप क्रेडिट ब्यूरो की वेबसाइट से भी मुफ्त क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। मैं ऐसा ही करता हूँ|
CIBIL स्कोर के बारे में अन्य पोस्ट
खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद ले सकते हैं आप यह 6 लोन
कैसे सुधारें अपने क्रेडिट स्कोर को? (How to improve your credit score?)
डाउनलोड करिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (CIBIL report) मुफ्त में (How to download free credit report?)