• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans
You are here: Home / Financial Planning / अपने लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करें? (EMI Calculator in Hindi)
Follow @hindifinance

अपने लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करें? (EMI Calculator in Hindi)

Last updated: अप्रैल 12, 2018 | by दीपेश 36 Comments

जब भी आप कोई लोन लेते हैं, तो उस लोन के भुगतान के लिए लोन की अवधि में आप EMI भरते रहते हैं|

क्या आपको पता हैं की आपके लोन की EMI कैसे कैलकुलेट होती है?

वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट पर EMI कैलकुलेटर उपलब्ध हैं, पर क्या आप उन कैलकुलेटर के पीछे की गणित जानते हैं?

आज मैं इसी गणित पर चर्चा करूंगा| और बाद में मैं यह बताऊँगा की कैसे आप आसानी से अपने लोन की EMI कैलकुलेट कर सकते हैं|

पोस्ट के अंत में एक लोन कैलकुलेटर भी दिया गया है| इस कैलकुलेटर में आप अपने लोन के बारे में जानकारी डाल कर अपनी EMI कैलकुलेट कर सकते हैं|

EMI क्या है? और क्या है इस इसके पीछे की गणित?

EMI का मतलब है Equated Monthly Installment या आपके लोन की मासिक किश्त|

आपकी मासिक किश्त का एक हिस्सा आपके लोन के ब्याज के भुगतान (interest payment)  की ओर जाता है और बचा हुआ भाग मूल राशि के भुगतान (principal repayment) के लिए|

ध्यान दें होम लोन हो या पर्सनल लोन, EMI इसी तरीके से काम करती है|

मान लिए आपने 50 लाख का लोन लिया है| लोन की अवधि 20 वर्ष है और मान लिए ब्याज की दर है 9% p.a.

इस लोन के लिए आपकी EMI या मासिक किश्त होगी 44,986 रुपये|

आईये देखते हैं की पहले साल में लोन का भुगतान किस प्रकार होगा|


पहले महीने की EMI का बंटवारा कुछ इस तरह होगा|

EMI (मासिक किश्त): 44,986 रुपये

पहले महीने का ब्याज = महीने की शुरुआत में बकाया मूल राशि * ब्याज दर/12

= 50 लाख रुपये * 9%/12 = 37,500 रुपये

पहले महीने का मूल भुगतान (Principal Repayment in the first month) = EMI – पहले महीने के ब्याज का भुगतान

= 44,986 – 37,500 = 7,486 रुपये

पहले महीने की अंत में बकाया मूल राशि (Principal Outstanding at the end of the first month) = 50 लाख – 7,486 रूपये = 49,92,514 रुपये


अब आते हैं दूसरे महीने पर

दूसरे महीने का ब्याज = महीने की शुरुआत में बकाया मूल राशि * ब्याज दर/12

= 49,92,514 * 9%/12 = 37,444 रुपये

दूसरे महीने का मूल भुगतान (Principal Repayment in the first month) = EMI – महीने के ब्याज का भुगतान

= 44,986 – 37,444 = 7,542 रुपये

दूसरे महीने की अंत में बकाया मूल राशि = 49,92,514 – 7,542 रूपये = 49,84,971 रुपये

इसी तरह, देखते हैं की पहले साल में आपके लोन का भुगतान कैसे होगा|

होम लोन EMI कैलकुलेटर लोन emi लोन कैलकुलेटर

अब आप देख सकते हैं की:

  1. हर महीने ब्याज का भुगतान घटता जा रहा है| इसके साथ ही मूल का भुगतान (principal repayment) बढ़ता जा रहा है|
  2. ऐसा इसीलिए की हर महीने मूल राशि के भुगतान के साथ आपका बकाया लोन कम होता जा रहा है| अब क्योंकि ब्याज बकाया राशि पर निकाला जाता है, ब्याज भी हर महीने बकाया राशि के साथ कम होता जा रहा है|
  3. और क्योंकि ब्याज का भुगतान का कम हो रहा है, मूल के भुगतान (principal repayment) ओने आप बढ़ता जा रहा है|

परन्तु आप यह देखेंगे की पहले साल के भुगतान के बाद भी आपकी बकाया राशि कुछ ज्यादा कम नहीं हुई| पूरे एक साल मासिक किश्त देने का बाद भी आपकी बकाया राशि 50 लाख से केवल 49.06 लाख रुपये ही पहुंची| केवल 93,636 रुपये का भुगतान|

अब ऐसा क्यों हुआ?

आईये देखते हैं की पूरे लोन की अवधि के दौरान आपकी बकाया राशि कैसे कम होगी|sbi होम लोन EMI कैलकुलेटर लोन emi लोन कैलकुलेटर

आप देख सकते हैं की पहले कुछ सालों में आपकी बकाया राशि कुछ ख़ास कम नहीं हुई है| पहले पांच सालों में आपने केवल 5.64 लाख रुपये का ही लोन चुकाया है| जबकि इन पांच वर्षों में आपने 21.34 लाख रुपये का ब्याज चुकाया है|

अगर मूल राशि के भुगतान के बारे में देखें तो आपकी मूल राशि का भुगतान कुछ इस तरह होगा|

पहले पांच वर्ष: 11.29%

दूसरे पांच वर्ष (6 से 10 साल): 17.68%

तीसरे पांच वर्ष (11 से 15 साल): 27.68%

आखिरी पांच वर्ष (16 से 20 साल): 43.34%

यह हुआ कुल मिला कर 100% मूल राशि का भुगतान|

साथ में इस जानकारी पर भी ध्यान दें|

sbi होम लोन EMI कैलकुलेटर लोन emi लोन कैलकुलेटर loan repayment

यहाँ मैंने यह दिखाने की कोशिश करी है की हर साल आपकी किश्त का कितना पैसा ब्याज के भुगतान के लिया जा रहा है और कितना पैसा मूल राशि के भुगतान के लिए|

आप देख सकते हैं की शुरुआत में लोन की किश्त का ज़्यादातर पैसा ब्याज के भुगतान के लिए ही चला जाता है| और ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि उस समय मूल राशि ज्यादा होती है| जैसे-जैसे समय के साथ आपकी मूल राशि कम होती जाती है, ब्याज भी कम होता जाता है और आपकी मासिक किश्त का ज्यादा हिस्सा मूल राशि के भुगतान (principal repayment) के लिए जाने लगता है|

यही वजह है की लोन के शुरूआती वर्षों में आपका लोन बहुत धीरे-धीरे कम होता है|

अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं की इतने साल लोन की किश्त का भुगतान करने के बाद भी आपका लोन कम क्यों नहीं हुआ, तो शायद आपको इस बात का जवाब मिल गया होगा|

पढ़ें: आपको कितना लोन मिल सकता है?

लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करते हैं? How to calculate loan EMI? (in Hindi)

अब यह भी कुछ कम पेचीदा सवाल नहीं है|

अच्छी बात यह की आपको इसके लिए कुछ ख़ास मेहनत करने की ज़रुरत नहीं है|

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) का उपयोग करना जानते हैं, तो आप  आसानी से कर सकते हैं|

आपको बस PMT फार्मूला का प्रयोग करना होगा|

जैसे की हमें अपने उदारहण में देखा:

लोन राशि: 50 लाख रुपये, लोन अवधि: 20 वर्ष, ब्याज दर: 9% p.a.

 मासिक किश्त (EMI) = PMT(ब्याज दर / 12, लोन अवधि * 12, लोन राशि, 0)

दरअसल आपको मासिक ब्याज दर, महीनों में लोन अवधि और लोन राशि को इनपुट करना होगा|

तो आपको एक्सेल शीट में लिखना होगा,

=PMT (9%/12, 20*12, 5000000,0)

इस फोर्मुले से आपको किसी भी लोन की मासिक किश्त मिल जाएगी|

अगर आपको यह करना मुश्किल लग रहा है, तब भी कोई परेशानी वाली बात नहीं है|

बहुत सारी वेबसाइट आपको यह जानकारी आसानी से प्रदान करती हैं|

emicalculator.net

आप यहाँ जा कर लोन EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं|

इसके अलावा भी बैंक के वेबसाइट पर आपको यह कैलकुलेटर आसानी से मिल जायेंगे|

आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की वेबसाइट पर SBI लोन कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं|

इन बातों पर भी ध्यान दें|

  1. ब्याज दर (interest rate) बढ़ने पर EMI बढ़ेगी| ब्याज दर घटने पर EMI घटेगी|
  2. अगर लोन राशि ज्यादा है तो EMI (मासिक किश्त) भी ज्यादा होगी|
  3. अगर लोन अवधि कम होगी, तो आपकी EMI बढ़ेगी|

अगर आप लोन के कुछ हिस्से का पूर्व भुगतान (prepayment) करतें हैं, तो क्या फर्क पड़ेगा?

आब पूर्व भुगतान करने से, आपकी बकाया राशि कम हो जायेगी| जैसे की ऊपर चर्चा करी है की बकाया राशि कम होते ही आपकी मासिक किश्त का कम हिस्सा ब्याज का भुगतान के लिए जाएगा|

इसका मतलब ज्यादा हिस्सा मूल भुगतान की ओर जाएगा|

इसका परिणाम यह होगा की आपका लोन जल्दी खत्म हो जाएगा|

आईये उदहारण की सहायता से समझते हैं|

मान लिए आपके 5 साल बाद लोन में 5 लाख रुपये का पूर्व भुगतान कर दिया|

ऐसा करने पर आपका लोन 217 महीनों (18 साल 1 महीना) में खत्म हो जाएगा| इसका मतलब आपने 23 मासिक किश्तें बचा लीं|

ब्याज दर बढ़ने या घटने पर क्या फरक पड़ता है?

आपकी लोना अवधि का दौरान आपकी ब्याज दर ऊपर-नीचे होती रहती है|

ऐसा होने से आपके लोन पर क्या असर पड़ेगा|

देखिये अमूमन बैंक ब्याज दर बदलने पर आपकी EMI नहीं बदलते| बस आपके लोन की अवधि बदल दी जाती है|

जब ब्याज दर बढती है, तो लोन की अवधि भी बढ़ जाती है|

जब ब्याज दर घटती है, तो लोन की अवधि भी घट जाती है|

ऐसा क्यों होता है?

जैसे की हमें ऊपर चर्चा करी है, जब लोन की ब्याज दर बढ़ेगी, तो EMI का ज्यादा हिस्सा लोन के ब्याज के भुगतान के लिए जाएगा| इसका मतलब कम हिस्सा मूल राशि के भुगतान के लिए जाएगा| इससे लोन के भुगतान में ज्यादा समय लगेगा|

जब ब्याज दर (interest rate) कम होंगे, तब इसका बिलकुल उल्टा होगा और लोन का भुगतान जल्दी हो जाएगा|

ध्यान दें यह आंकड़े जो मैंने इस पोस्ट में उपयोग करे हैं, उन आंकड़ों को बदलने पर परिणाम भी कुछ बदल सकते हैं| अगर आपको गणित समझ में आ गयी है, तो अब कोई परेशानी नहीं होगी|

(Visited 56,328 times, 1 visits today)

Filed Under: Financial Planning, Loans Tagged With: emi कैलकुलेटर, sbi होम लोन emi कैलकुलेटर, पर्सनल लोन emi कैलकुलेटर

Reader Interactions

Comments

  1. Ravi Kumar says

    फ़रवरी 19, 2018 at 12:07 अपराह्न

    Meri manthli enkam rs 3,000 he kya muje loan mil sakata he

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 20, 2018 at 1:18 पूर्वाह्न

      मुश्किल ही सकती है| इस बात पर भी निर्भर करता है की आपको कितना लोन चाहिए और किस लिए चाहिए|

      प्रतिक्रिया
  2. Hina says

    अप्रैल 9, 2018 at 2:58 अपराह्न

    Mujhe 4 lakh ka loan chahiye to pls mujhe bataye kaise kaise payment hogi 4 sal ke liye

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 11, 2018 at 5:22 पूर्वाह्न

      हिना जी,
      पेमेंट लोन अवधि के अलावा ब्याज दर पर भी निर्भर करता है|
      आपके लोन की ब्याज दर क्या है?
      अगर 10% ब्याज दर है, तो आपकी EMI तकरीबन 10,145 रुपये होगी|
      ब्याज दर ज्यादा है, तो EMI भी ज्यादा होगी|

      प्रतिक्रिया
  3. Shahrukh Saifi says

    मई 22, 2018 at 11:17 पूर्वाह्न

    मेरे पिताजी ने एक दुकान खरीदी। sbi का 15,00,000 का क़र्ज़ है। पिताजी की income 25,000/month है। इस क़र्ज़ को कैसे दूर किया जाये।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      मई 23, 2018 at 6:25 पूर्वाह्न

      शाहरुख़ जी,
      आपको लोन का भुगतान करना होगा| भुगतान के लिए EMI दे ही रहे होंगे|
      अगर जल्दी भुगतान करना चाहते हैं, तो कहीं और से धन का इंतज़ाम करके भुगतान करना होगा|

      प्रतिक्रिया
      • Shahrukh Saifi says

        मई 24, 2018 at 6:46 अपराह्न

        जो दुकान खरीदी उसी दुकान पर लोन लिया है। हर महीने पिताजी 15000 दे रहे हैं लेकिन वो 15000/month तो सिर्फ ब्याज़ जा रही है। bank का भुगतान केसे करें।
        मुझे personal loan के बारे में बताये क्या ये सही रहेगा।।

        प्रतिक्रिया
        • दीपेश says

          मई 25, 2018 at 5:03 पूर्वाह्न

          पर्सनल लोन भी तो चुकाना होगा| उससे कुछ फायदा नहीं होगा|
          शायद ब्याज दर भी ज्यादा होगी| पर्सनल लोन मिलना इतना आसान भी नहीं है|

          प्रतिक्रिया
          • Shahrukh Saifi says

            मई 25, 2018 at 11:11 पूर्वाह्न

            कोई और सुझाओ।

  4. Deep kumar says

    जून 6, 2018 at 11:02 पूर्वाह्न

    मेरा sbi loan February 2016se
    की मासिक किस्त 3400 है, कितने ब्याज व कितने माह की emi है, plz help me

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 8, 2018 at 1:59 अपराह्न

      आपके लोन की ब्याज दर क्या है?
      और आपने कितनी राशि का लोन लिया था?

      प्रतिक्रिया
  5. Umesh says

    जून 15, 2018 at 2:57 पूर्वाह्न

    मैंने आईडीबीआई बैंक से 1000000 रुपए का मुद्रा लोन CC करवाया है पर बैंक हर साल CGFMU बोलकर हर साल 10 से ₹11000 मेरे अकाउंट से काट लेता है और कहता है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन गारंटी योजना में चला गया और इंट्रेस्ट अलग से लेता है CGFMU बोलकर किस बात का पैसा काटता है कृपया मुझे समझाएं जब मैं इंटरेस्ट दे रहा हूं तो फिर यह 10 से ₹11000 किस बात का दूंगा

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 18, 2018 at 5:09 पूर्वाह्न

      उमेश जी,
      मुद्रा लोन के नियमों के अनुसार बैंक (अगर चाहे तो) आपके लोन की गारंटी के लिए क्रेडिट गारंटी फण्ड में कुछ पैसा जमा करता है|
      और यह पैसा आपसे वसूला जा सकता है|
      मेरे अनुसार यह वही पैसा है|
      अगर आप लोन का भुगतान नहीं कर पाते, तो यह फण्ड बैंक को बकाया राशि का भुगतान कर देगा|
      पर ध्यान दें, बैंक इसके बाद भी आपसे बकाया राशि वसूलने की कोशिश करेगा|
      अगर आपने कोई सेकुरिटी बैंक को दी है, तो बैंक में जा कर बात करें|

      प्रतिक्रिया
  6. संजय द्विवेदी says

    जून 28, 2018 at 7:47 पूर्वाह्न

    Sir, ऊपर दिए exampal में अगर 5 लाख का पूर्व भुगतान किया जाए तो उसमें कितना व्याज और कितना मूलधन pay होगा।
    मुझे अपने लोन में पूर्व भुगतान करना है।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जून 30, 2018 at 7:09 पूर्वाह्न

      संजय जी,
      जब भी पूर्व भुगतान होता है, सारा पैसा मूलधन के भुगतान में ही जाता है|

      प्रतिक्रिया
  7. ravi pradhan says

    जुलाई 1, 2018 at 8:10 पूर्वाह्न

    sir mera name ravi pradhan hai! mera monthly rent aata hai 45000! sir mujhe apne ghar bnane k liye loan chaiye minimum 2500000 sir kya mujhe mil skta hai loan? aur agr mil gya toh meri monthly emi kitni hogi? sir pls hlp!

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जुलाई 2, 2018 at 5:57 पूर्वाह्न

      आपकी मासिक आय कितनी है?

      प्रतिक्रिया
  8. Ankit says

    सितम्बर 17, 2018 at 2:03 पूर्वाह्न

    Extra emi kaishe bhare net banking se

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 17, 2018 at 6:25 पूर्वाह्न

      बैंक में जा कर बात करें| प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है|
      वैसे आप अपने लोन अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने होंगे| उसके बाद बैंक को पैसा लोन amount में एडजस्ट करने को कहना होगा|

      प्रतिक्रिया
  9. Khusi khan says

    सितम्बर 27, 2018 at 9:02 पूर्वाह्न

    Sir hamne 450000/ ka lon leya tha lekin amaunt poora nahi leya sirf 250000 leya hai aor lon ko sort hi kar diya leki pahle baink ne sabsidi ka bola tha kya baink ab aadhe lon par sabsedi dega kya? Aor dega to kitni dega…..

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      सितम्बर 28, 2018 at 2:27 अपराह्न

      बैंक में जा कर पता करें|
      लोन पास होने की तारिख पर निर्भर करता है|

      प्रतिक्रिया
  10. शाहरुख खान says

    अक्टूबर 2, 2018 at 12:52 अपराह्न

    सर मैं शाहरुख खान मैंने अभी लैंड 1800000 क लिया है तो उसने में प्रॉपर्टी लोन कराने की सोच रहा हूं लेकिन बैंक मैनेजर कहता है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कुछ होता है वह देना होगाऔर मैं नेट कभी टैक्स भरा ही नहीं है तो मेरे पास इनकम टैक्स रिटर्न का कागज कोई है ही नहींतो अभी मेरा लोन हो सकता है कि नहीं हो सकता है आप बताइए

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 3, 2018 at 4:49 पूर्वाह्न

      बिना इनकम टैक्स रिटर्न के लोन लेने में समस्या होगी|
      देखिये बैंक लोन देने से पहले यह चेक करता है की आप लोन चुका सकते हैं या नहीं|
      आपका इनकम टैक्स रिटर्न इस बारे में मदद करता है|

      प्रतिक्रिया
  11. शाहरुख खान says

    अक्टूबर 3, 2018 at 7:34 पूर्वाह्न

    इनकम टैक्स रिटर्न के बिना लोन लेना नामुमकिन है या मुश्किल क्या मैं लोन कभी नहीं ले सकता कुछ उपाय बताइए ना सर

    प्रतिक्रिया
  12. rahul sharma says

    अक्टूबर 26, 2018 at 4:29 अपराह्न

    sir mera sbi car loan chl rha h,,,mene 570000 rs 8.6% bjay pr 7 year k liye liya h,,,,jiski mnthly kisht 95000 h,,,bt ab me ek sath 50000 rs bche hua loan ammount me jma krvana chahti hu to iski process kya h n ek sath jma krvane me benifit h ya nhi means mnthly EMI se ht kr,,,,pls sugges

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 30, 2018 at 4:49 पूर्वाह्न

      हर बैंक में प्रक्रिया अलग हो सकती है| बैंक से पता कर लें|
      आप लोन का पूर्व भुगतान करने के लिए बैंक में जाएँ और लोन खाते में पैसे जमा कर दे| ऑनलाइन भी कर सकते हैं|
      पूर्व भुगतान करने पर कुछ पेनल्टी देनी होगी|

      प्रतिक्रिया
  13. राकेश says

    अक्टूबर 29, 2018 at 2:19 अपराह्न

    सर मेरे को home loan चाहिए 8 लाख रुपए का ।
    मेरी सालाना आय 5 लाख रुपए है government कर्मचारी हूं कैसे मिलेगा और क्या करना होगा। Total कितने रुपए चुकाने होंगे।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अक्टूबर 30, 2018 at 6:49 पूर्वाह्न

      बैंक में जा कर आवेदन करें| क्योंकि आप सरकारी कर्मचारी हैं, आपको आसानी से लोन मिल जाएगा|
      लोन की EMI आपकी लोन राशि, ब्याज दर और लोन अवधि पर निर्भर करती है|
      8 लाख का लोन, 20 वर्ष की अवधि और 10% की ब्याज दर पर आपको 7,720 रुपये प्रति माह की emi भरनी होगी|

      प्रतिक्रिया
  14. Dinesh says

    जनवरी 1, 2019 at 4:00 अपराह्न

    मैं एक सरकारी कर्मचारी हूं सालाना आय लगभग5.50लाख है क्या मुझे तीस लाख होम लोन मिल सकता हैऔर इसकी मासिक किस्त कितनी होगी।समय 20-25सालके लिए

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 9, 2019 at 5:45 पूर्वाह्न

      दिनेश जी,
      30 लाख के लोन में परशानी हो सकती है| परन्तु 20-25 लाख तक का तो मिल जाना चाहिए|

      प्रतिक्रिया
  15. Deeparam says

    जनवरी 12, 2019 at 6:32 पूर्वाह्न

    Sir mujhe 10 Lakh ka business loan lena hai 10 sal me liea to meri monthly kisat Kitni Hogi

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      जनवरी 14, 2019 at 6:51 पूर्वाह्न

      ब्याज दर पर निर्भर करता है|
      मान लिए ब्याज दर 12% हैं, तब आपकी EMI 14,350 रुपये होगी|

      प्रतिक्रिया
  16. अरुण कुमार सिंह says

    फ़रवरी 9, 2019 at 7:32 पूर्वाह्न

    महोदय, मैंने sbi से पर्सनल लोन लिया है पहले रेट ऑफ इंटरेस्ट 12.5% बताया था,जबकि मैंने नेट बैंकिंग से चेक किया तो पता चला कि रेट ऑफ इंटरेस्ट15.05% है मैं क्या करूँ?

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      फ़रवरी 13, 2019 at 1:00 अपराह्न

      आपको वाही ब्याज दर देनी होगी, जो आपके लोन के कागज़ में लिखी होगी|

      प्रतिक्रिया
  17. रेखा says

    अप्रैल 8, 2019 at 10:53 पूर्वाह्न

    मैंने सेंट्रल बैंक से होम लोन लिया । 1600000 लाख का । 500000 उठा लिए । पर अभी तक कोई emi नही कटी । जबकि अन्य बैंक से 500000 लाख का ब्याज लेना शुरू हो जाता । 8 माह हो गए । पूरा लोन 3 वर्ष में उठाना है । बैंक किस प्रकार calculate करेगी ।

    प्रतिक्रिया
    • दीपेश says

      अप्रैल 12, 2019 at 11:02 पूर्वाह्न

      ऐसा नहीं होना चाहिए| ब्याज या EMI कटनी चाहिए| बैंक को बताएं|

      प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy