आयकर विभाग ने हाल ही में लाखों पैन कार्ड (PAN Card) deactivate कर दिए हैं|
नियमानुसार एक व्यक्ति पर केवल एक ही पैन card हो सकता है|
आयकर विभाग के अनुसार ऐसे पैन कार्ड जो इस नियम का उल्लंघन करते हैं, उन्हें रद्द कर दिया गया है| साथ ही ऐसे PAN card भी रद्द (deactivate) किये गए हैं जो गैर-मौजूद व्यक्तियों के नाम पर जारी किये गए हैं|
अथार्थ आयकर विभाग ने फर्जी PAN कार्ड रद्द (deactivate) करने की कोशिश की है|
अब गलती तो किसी से भी हो सकती है, आयकर विभाग से भी| हो सकता कुच्साही लोगों के PAN कार्ड भी रद्द कर दिए गए हों|
शायद आपका भी|
इसीलिए आपके लिए यह जानन ज़रूरी है की कहीं आपका कार्ड तो deactivate नहीं कर दिया गया?
अच्छी बात यह है की आप यह सब ऑनलाइन (online) check कर सकते हैं|
ऑनलाइन पैन कार्ड validity की जांच कैसे करें?
#1 पहले इस लिंक पर जाये – Income tax e-filing portal
#2 ‘Know your PAN‘ पर click करें
#3 आपको कुछ details देने होंगे और उसके बाद ‘submit’ बटन पर क्लिक करें। ध्यान रहे कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही हो|
#4 आपको अपने मोबाइल पर एक OTP पासवर्ड मिलेगा, उस OTP को दर्ज करे और ‘validate’ बटन पर क्लिक करें|
#5 यदि आपका पैन कार्ड ‘active status ‘ में है, तो आपको नीचे दिए गए पेज पर दिखेगा।
#6 यदि आपके पास आपके के साथ एक से अधिक पैन कार्ड हैं (या फिर आपके नाम और जन्म तिथि वाले और भी लोग हैं और उनके नाम पर भी PAN card हैं), तो आपको यह संदेश मिलेगा- “There are multiple records for this query. Please provide additional information.” आपको अपने पैन कार्ड जानने के लिए अपने पिता के नाम जैसे अधिक जानकारी प्रदान करनी होगा।
अगर किसी वजह से आपका card रद्द कर दिया गया है, ओ आपको assessing officer (AO) से संपर्क करना होगा| अपना PAN कार्ड चालू करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ देने होंगे (indemnity bond, पिछले तीन साल के income tax return आदि)
एक और तरीका भी है अपना PAN status जानने का
अगर आपने income tax पोर्टल पर रजिस्टर किया हुआ है, तो आप ई-फाइलिंग पोर्टल में लॉगिन करके अपने पैन कार्ड की स्थिति की जांच भी कर सकते हैं|
आप -> Profile Settings -> My Profile -> PAN Details पर जा कर अपना PAN status check कर सकते हैं|
प्रातिक्रिया दे