अगर आपके पास PAN (Permanent Account Number) कार्ड नहीं है और उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है|
अब आप PAN कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ खर्चा भी नहीं करना होगा| बाद आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए| आपको कोई भी physical डॉक्यूमेंट कहीं नहीं भेजना होगा|
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखरी तारिख नज़दीक आ रही है| ऐसे में e-PAN की सुविधा काफी लाभकारी साबित हो सकती है|
e-PAN (ई-पैन) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply for e-PAN?
- इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाएँ| वहां पर “Instant ePAN” के लिंक पर क्लिक करें| आप सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी आगे जा सकते हैं|
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें| आपको अपना नाम, जन्मतिथि और आधार कार्ड नंबर डालना होगा|

- एप्लीकेशन को सबमिट करने का बाद आपके पास OTP (one time password) आएगा| यह OTP आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आएगा|
- उसके बाद आपके 15 digit Acknowledgement Number आपके मोबाइल फ़ोन और इ-मेल पर भेजा जाएगा|
- आपको एक पेज पर हस्ताक्षर करके उस पेज को स्कैन (scan) करके उस फाइल को अपलोड करना होगा| यह इसलिए ज़रूरी है क्योंकि आपके PAN पर आपका हस्ताक्षर भी होता है|
- PAN के allotment के बाद आपके पास SMS/इ-मेल आ जायेगी|
- आप चाहें तो अपना ePAN का स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते हैं| आप Acknowledgement number और आधार OTP की सहायता से आप अपना e-PAN डाउनलोड भी कर सकते हैं|
इन बातों का भी रखें ख्याल
- आपका नाम (जिस नाम से आप आधार कार्ड एप्लाई करना चाहते हैं), वह आपके आधार कार्ड से मेच करना चाहिए| अगर आपके आधार कार्ड में नाम में गलती है, तो पहले आधार कार्ड में नाम सही कराये| उसके बाद ही PAN के लिए एप्लाई करें|
- ध्यान दें ePAN की वैद्यता किसी साधारण PAN के सामान ही है|
- आपको e-PAN के आवेदन के लिए कोई फीस देनी की ज़रुरत नहीं है|
इनकम टैक्स के बारे में दूसरी पोस्ट
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए किस इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म का करें इस्तेमाल?
इनकम टैक्स कैसे कैलकुलेट करें?
सीनियर सिटीजन को मिलने वाले 7 स्पेशल टैक्स बेनिफिट
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखरी तारिख क्या है?
इनकम टैक्स स्लैब (FY2018-2019)
हेल्थ इंश्योरेंस पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट
प्रातिक्रिया दे