• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

HindiFinance.com

आपका पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग आसान हिंदी में




  • Life Insurance
  • Mutual Funds
  • Financial Planning
  • NPS
  • PPF
  • Tax Planning
  • Aadhaar
  • LIC
  • Loans

RSBY

Follow @hindifinance

आयुष्मान भारत योजना की पूरी जानकारी, पाएँ 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में

Last updated: सितम्बर 22, 2018 | by दीपेश Leave a Comment

हमारे देश में बीमारी के इलाज़ का खर्चा पूरे परिवार के लिए बड़ी चिंता का विषय होता है| साथ ही, चिकित्सा का खर्चा भी बढ़ता जा रहा है|

अनेक मामलों में इलाज के लिए लोगों को उधार लेना पड़ता है या अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी है| पूरे परिवार को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है| अगर परिवार गरीब है, पैसे के अभाव की वजह से कई बार सही इलाज़ भी नहीं करा पाते|

इसी परेशानी पर विचार करते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushmaan Bharat-National Health Protection Mission या प्रधान मंत्री जन आरोग्य अभियान PMJAA) शुरू करी है|

आयुष्मान भारत स्कीम के तहत 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति वर्ष का हेल्थ इंश्योरेंस प्रदान किया जाएगा (Health Insurance of Rs 5 lacs per family per year)| तकरीबन 50 करोड़ भारतीयों को इस योजना से लाभ होगा|

आपको यह इंश्योरेंस सेवा/सुविधा बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जा रही है|

परिवारों के चयन Socio-Economic Caste Consensus 2011 के अनुसार किया गया है| यह योजना 25 सितम्बर, 2018 को शुरू करी जायेगी|

भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना (संषिप्त में)

  • दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम
  • 10.74 करोड़ गरीब और ज़रुरतमंद परिवारों को मिलेगा लाभ
  • 50 करोड़ भारतीयों को सीधा फायदा
  • निजी और सरकारी अस्पतालों में मिलेगा केशलेस इलाज़ 
  • हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज़ संभव
  • कुछ भी प्रीमियम नहीं देना होगा
  • पूरे देश में कहीं भी करा सकेंगे इलाज़
  • परिवार में सदस्यों पर कोई सीमा नहीं, पूरे परिवार को मिलेगा फायदा
  • आवेदन करने की ज़रुरत नहीं, अगर पात्र हैं , तो अपने आप नाम लिस्ट में आ जाएगा
  • सितम्बर 25, 2018 से होगी चालू

आयुष्मान भारत योजना क्या है? आयुषमान भारत योजना के क्या फायदे हैं? (Benefits of Ayushman Bharat Yojana)

  1. आपके परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर (स्वास्थ्य बीमा) मिलेगा| आपके परिवार के सभी लोग शामिल होंगे|
  2. इस बीमा के तहत आपको अस्पताल में दाखिला लेने पर (hospitalization) आपके इलाज़ का खर्चा इंश्योरेंस प्लान उठाएगा| आपको अपनी जेब से कुछ भी नहीं देना होगा|
  3. दवाईयों, डॉक्टर से परामर्श (consultation), डायग्नोस्टिक टेस्ट, सर्जरी इत्यादि, किसी का भी खर्चा आपको नहीं देना होगा| यह सारे खर्चे इंश्योरेंस प्लान के तहत कवर हैं|
  4. यह पालिसी पूरी तरह कैशलेस (Cashless) है| आपको अपनी जेब से एक भी पैसा देनी की ज़रुरत नहीं है|
  5. आपको प्रीमियम भुगतान करने की ज़रुरत नहीं है| आपके लिए यह सुविधा बिलकुल मुफ्त है|
  6. योजना की मदद से आप अपने परिवार को बेहतर चिकित्सा प्रदान कर सकते हैं|
  7. अगर आप पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं (pre-existing illness), तो उस बीमारी के इलाज के लिए भी भुगतान इंश्योरेंस पालिसी से होगा| Pre-existing illness covered from Day 1.
  8. आप इलाज के लिए पूरे देश के किसी से सरकारी अस्पताल या सूची में सम्मलित निजी अस्पतालों (empanelled private hospitals) में जा सकते हैं| आपको हर जगह मुफ्त इलाज मिलेगा| ध्यान दें आपको अपने शहर के अस्पताल में जाना ज़रूरी नहीं है|
  9. आयुष्मान भारत योजना में अस्पताल में भरती होने से पहले के और बाद के खर्चे(pre-hospitalization and post-hospitalization expenses) का भुगतान भी इंश्योरेंस कंपनी करेगी|

ayushman bharat आयुष्मान भारत डिटेल्स

आप आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?

आयुष्मान भारत योजना में एनरोल (enrollment) करने की कोई ज़रुरत नहीं है| इसका मतलब आपको योजना के तहत लाभ पाने के लिए कोई आवेदन करने की ज़रुरत नहीं है| अगर आप योजना के तहत लाभ लेने के पात्र हैं, तो आपका नाम अपने आप लाभार्थियों को सूची में अपने आप आ जाएगा|

ध्यान दें इस योजना का लाभ सभी को नहीं मिलेगा| केवल गरीब परिवारों को ही सुविधा का लाभ मिलेगा|

कैसे चेक करें की आपके नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में है की नहीं?

जैसा की ऊपर बताया गया है की अगर आपका नाम आयुषमान भारत योजना की सूची में है, तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा|

स्वाभाविक सवाल यह है की आपको कैसे पता चलेगा की आपका नाम सूची में है की नहीं?

इसके लिए आप आयुषमान भारत की वेबसाइट (https://mera.pmjay.gov.in/search/) पर जा कर चेक कर सकते हैं| इस वेबसाइट पर जा कर आप लाभार्थियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं| आप नाम, जगह, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि पर ढूंढ सकते हैं| अगर आप राष्ट्रीय स्वाथ्य बीमा योजना (RSBY) में शामिल थे, तो उसका id भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

  1. इस वेबसाइट पर जाएँ (https://mera.pmjay.gov.in/search/)
  2. अपना मोबाइल नंबर डालें| आपके मोबाइल पर OTP (one time password) आएगा|

aayushman bharat yojana eligibility आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन विवरण

उसके बाद अगले पेज पर आप अपने नाम को ढूंढ सकते हैं:

  1. नाम (name)
  2. मोबाइल नंबर (mobile number)
  3. राशन कार्ड नंबर (Ration card number)
  4. राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना (RSBY) का URN

ayushman bharat yojana beneficiary search आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन विवरण नाम कैसे ढूँढें

साथ ही सरकार सही लाभार्तियों को चिट्ठी भी भेजेगी जिसमें उनके परिवार की जानकारी, योजना के id की जानकारी होगी|

आयुष्मान भारत योजना 2018 लाभ स्वास्स्थ्य बीमा रजिस्टर

परिवारों के चयन किस आधार पर किया गया है?

परिवारों के चयन Socio-Economic Caste Consensus 2011 के अनुसार किया गया है|

आयुषमान भारत योजना के लिए योग्यता मानदंड

ग्रामीण क्षेत्रों में (in Rural Areas)

  1. एक कमरे के कच्चे घरों में रहने वाले लोग
  2. जिस परिवार में 16 से 59 वर्ष के बीच में कोई सदस्य न हो
  3. स्त्री प्रधान घरों में में, जहां 16-59 आयु वर्ग में कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
  4. जिन परिवारों में एक विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है
  5. SC/ST परिवार (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति)
  6. जिन परिवारों की पास कोई ज़मीन नहीं है, और मजदूरी करते हैं
  7. गरीब बेसहारा लोग, जो भिक्षा पर जीवन बिताते हैं
  8. जो मल उठाते हैं
  9. प्राचीन जनजातीय समूह
  10. जो पहले बंधुआ मजदूर हुआ करते थे

शहरी क्षेत्रों में (in Urban Areas)

सरकार ने श्रमिकों की इन 11 व्यावसायिक श्रेणियों की एक सूची बनाई है, जो सूची में अपने आप शामिल हो जायेंगे:

  1. कूड़ा उठाने वाले (Rag Picker)
  2. भिखारी (Beggar)
  3. लोगों के घरों में काम करने वाले
  4. सड़कों पर काम कर रहे मोची या अन्य विक्रेता
  5. मजदूर/ मिस्त्री/ निर्माण कार्यकर्ता / प्लम्बर / मेसन / पेंट / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड / कुली इत्यादि
  6. स्वीपर / स्वच्छता कार्यकर्ता / माली
  7. गृह आधारित कर्मचारी / कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी
  8. ट्रांसपोर्ट कार्यकर्ता / चालक / कंडक्टर / ड्राइवर और चालक / कार्ट खींचने वाला / रिक्शा खींचने वाला सहायक
  9. छोटे प्रतिष्ठानों/दुकानों में काम करने वाले/ सहायक/ वेटर/delivery boy
  10. इलेक्ट्रिशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता
  11. वाशर-मैन / चौकीदार

आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए आपको क्या करना होगा?

आपको किसी भी तरह के आवेदन करने की ज़रुरत नहीं है| जब आप अस्पताल जायेंगे, तब आपको एक पहचान पत्र ले कर जाना होगा (आधार कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि)| अस्पताल में चेक कर लिया जाएगा की आप आयुषमान योजाना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं या नहीं|

उसके बाद आप फ्री में इलाज पा सकते हैं|

ध्यान दें बिना आधार कार्ड के आप केवल एक बार ही इलाज का लाभ ले सकते हैं| इसलिए बेहतर होगा की आप आधार कार्ड बनवा लें|

आप अपने परिवारों के सदस्यों को आयुष्मान योजना में जोड़ सकते हैं?

अगर आपका नाम सूची में है, तो अपने परिवार के नए सदस्यों को अपनी पालिसी में जोड़ सकते हैं|

इसके लिए आपको प्रमाण देना होगा|

  1. राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम
  2. Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
  3. मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate)

चोरों से रहे सावधान

ध्यान दें कुछ धोखेबाज़ लोग या वेबसाइट आपको आश्वासन देंगे की वह आपसे पैसे लेकर आपको इस योजना का लाभ दिला सकते हैं| ऐसे लोगों से बचें|

अगर आपका नाम लाभारती सूची (beneficiary list) में है, तो आपको आयुषमान भारत का लाभ लेने के लिए एक रूपया भी खर्च करने की ज़रुरत नहीं है|

अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो आप कोई लाभ नहीं मिलेगा|

अन्य जानकारी

आयुष्मान भारत टोल फ्री नंबर/हेल्पलाइन नंबर:  14555

आयुष्मान भारत की वेबसाइट

आयुषमन भारत Twitter हैंडल

आयुषमान भारत योजना सूची Ayushman bharat hindi

Filed Under: Financial Planning, Life Insurance Tagged With: Ayushman Bharat, RSBY, आयुषमान भारत योजना, आयुष्मान भारत बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना 2018

Primary Sidebar

HindiFinance

Subscribe on Youtube




Join our Newsletter
Enter your email address and click on the Get Instant Access button.
Thank you for subscribing.
Something went wrong.
I agree to have my personal information transfered to MailChimp ( more information )
We respect your privacy

For any guest posts or advertising queries, please write to us at hindifinance@gmail.com

Popular Posts

  • अटल पेंशन योजना की पूरी जानकारी (Atal Pension Yojana in Hindi) (2022)
  • सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी (Sukanya Samriddhi Yojana 2019)
  • नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के बारें में पूरी जानकारी (Complete Information about NPS in Hindi)
  • PPF खाते के बारे में पूरी जानकारी (Complete Information about PPF Account in Hindi)
  • कौन से हैं 5 सबसे अच्छे टर्म इंश्योरेंस प्लान (Best Term Life Insurance Plan)?

(c) Copyright 2025 www.HindiFinance.com | Privacy Policy