आज कल कई जगह verification के लिए अपना आधार नंबर डालना होता है|
अगर आप अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते, तो आप आधार की वेबसाइट (UIDAI की वेबसाइट) से अपने लिए virtual id बना सकते हैं|
आधार वर्चुअल आईडी क्या है? Aadhaar Virtual ID in Hindi
Aadhaar Virtual id (आधार वर्चुअल आईडी) एक 16 अंकों का नंबर (16 digit number) होता है| ध्यान दें आधार 12 digit का नंबर होता है|
Aadhaar Virtual id बिलकुल आधार संख्या की तरह ही काम करेगा और आप अपना काम इस id से कर सकते हैं|
आधार Virtual id (VID) के क्या फायदे हैं? (Benefits of Aadhaar Virtual ID)
अब जहां आपको आधार नंबर देने की ज़रुरत थी, वहाँ आप Virtual id का प्रयाग कर सकते हैं|
आप कहंगे की आधार 12 अंकों का नंबर है| ViD 16 अंकों का नंबर है|
तो, क्या फर्क पड़ता है की आपने अपना आधार नंबर दिया या VID नंबर|
नहीं, यहाँ पर थोड़ा अंतर है|
आपका आधार आपके पूरे जीवन में वैद्य रहेगा| Aadhaar number is permanent.
यहीं, VID नंबर की वैद्यता कुछ दिनों की हो सकती है| Virtual ID is temporary.
अभी एक virtual id तभी तक वैद्य रहता है, जब तक आप दूसरा VID नहीं बना लेते| नया VID बनते ही पुराना वाले VID की वैद्यता अपने आप ही खत्म हो जाती है|
आपक कितने भी VID बना सकते हैं| पर एक समय पर केवल एक VID नंबर (नवीनतम) ही वैद्य रहेगा|
ऐसे में आप अपना VID का इस्तेमाल कर सकते हैं और काम पूरा होने पर एक नया VID generate कर सकते हैं| पुराना वाला VID अपने आप बेकार हो जाएगा| ऐसे में कोई आपकी VID की जानकारी का दुरूपयोग नहीं कर पायेगा|
आगे जाकर ऐसा भी हो सकता है की एक VID कुछ दिनों या घंटों के लिए ही मान्य रहे|
आधार वर्चुअल आईडी का प्रयोग करने से आपके आधार की जानकारी के दुरूपयोग होने की संभावना घट जायेगी|
आधार Virtual ID कैसे बनाएं? How to generate Aadhaar Virtual ID?
- आधार वेबसाइट (UIDAI website) पर जाएँ| वहाँ Virtual ID Generator के लिंक पर क्लिक करें| अन्यथा आप इस लिंक (https://resident.uidai.gov.in/vidgeneration) पर सीधे भी जा सकते हैं|
- अपना आधार नंबर डालें| Security कोड डालें| Send OTP कर क्लिक करें|
- आपके पास एक OTP (One-Time Password) आएगा|
- OTP डालें| उसके बाद आपके मोबाइल पर आपका Virtual id भेज दिया जाएगा|
- अगर आपने पहले ही Virtual id बनाया है, तो आप उस id को पुनः प्राप्त भी कर सकते हैं| आपको Generate VID की जगह Retreive VID पर क्लिक करना होगा| ऐसा करने पर आपका पिछला VID आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा|
इन बातों का रखें ख्याल
- जैसे की आप देख सकते हैं, Aadhaar virtual id बनाने (generate) या पुनः प्राप्त (retrieve) करने की लये आपको OTP की ज़रुरत पड़ेगी| इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार में अपडेट होना चाहिए| अगर आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए निकटतम आधार केंद्र पर जाएँ|
- Aadhaar Virtual id (वर्चुअल आईडी) अभी हर जगह स्वीकार नहीं होता| परन्तु धीरे-धीरे आप इसके स्वीकृति बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं|
पढ़ें: क्या आप जानते हैं की कब और कहाँ हुआ है आपके आधार कार्ड का उपयोग?