अगर आपके पास दो NPS (एनपीएस) खाते हैं तो क्या करें?
कई बार ऐसा होता है की आप गलती से दो NPS एकाउंट खोल लेते हैं| जैसे की , एक NPS एकाउंट अपने एम्प्लॉयर (employer) के माध्यम से खोल लिया ।
इसके बाद, जब NPS टियर -1 (Tier-I) में धारा 80 CCD(1B) के तहत 50,000 रुपये के टैक्स बेनिफिट के बारे में पढ़ा, तो एक और NPS (एनपीएस) अकाउंट ऑनलाइन या स्थानीय PoP/ PoP-SP के माध्यम से खोल लिया।
अब यह एक समस्या है|
आपके पास दो NPS Tier-I account नहीं हो सकते| हर NPS tier-I एकाउंट एक PRAN (Permanent Retirement Account Number) से जुड़ा होता है| और नियमानुसार आपके पास दो PRAN नहीं हो सकते|
इसका मतलब आप दो NPS Tier-I एकाउंट नहीं खोल सकते|
ध्यान दे आप एक NPS Tier-I और एक NPS Tier-II account खोल सकते हैं| परेशानी दो NPS Tier-I (PRAN) खोलने में है|
तो अगर आपने गलती से दो NPS Tier-I account खोल लिए हैं, तो क्या करें? या फिर ऐसा कहें की अगर आपके पास दो PRAN हैं, तो आपको क्या करना चाहिए|
पढ़ें: NPS में निवेश करने पर क्या हैं टैक्स बेनेफिट्स
पढ़ें: NPS से पैसा निकालते समय कितना टैक्स देना होता है? (NPS Tax Treatment on Maturity)
अब अगर गलती से दो NPS एकाउंट खुल गए हैं तो, आपको एक बंद करना होगा| कैसे करें दूसरे NPS एकाउंट को बंद?
दूसरे NPS (एनपीएस) account (अकाउंट) को कैसे बंद करें? How to close second NPS account?
NSDL, जो की NPS की Central Record-Keeping Agency (CRA) है, के अनुसार:
एक निवेशक (subscriber) NPS (एनपीएस) में दो PRANs का उपयोग नहीं कर सकता। इसके अलावा, जिनग्राहकों के पास दो PRAN हैं, उन्हें एक PRAN को CRA को निष्क्रिय करने का अनुरोध भेजना होगा।
अब PRAN या NPS Tier-I एकाउंट को निष्क्रिय करने का आवेदन कैसे करें?
साथ ही दूसरें NPS account में जो राशि है, उसका क्या होगा? क्या आपको सारा पैसा निकलना होगा या फिर और विकल्प है?
अच्छी बात यह है की आपको अपनी जमा राशि निकालने की कोई ज़रुरत नहीं है| दूसरे NPS account (वह NPS अकाउंट जो आप बंद करना चाहते हैं) की सारी जमा राशि आपके पहले NPS account में transfer कर दी जायेगी|
और दूसरा NPS अकाउंट बंद कैसे करें?
देखते हैं, NSDL का जवाब:
आपको अपने PoP / PoP-SP (जैसे की बैंक शाखा) को NPS (एनपीएस) Tier-1 अकाउंट बंद करने का आवेदन करना होगा| उसी आवेदन में आपको अपने पहले NPS account की जानकारी देनी होगी| PoP आवेदन को CRA को भेज देगा|
NSDL CRA को जब आपकी एप्लीकेशन मिलेगी, तब वह आपके दोनों NPS एकाउंट merge कर देगा और आपका दूसरा NPS account बंद हो जाएगा|
अगर आपने अपना अकाउंट eNPS (एनपीएस) पोर्टल पर खोला है, तो आपको सीधे NSDL CRA से संपर्क करना होगा|
इस केस में भी जब NSDL CRA को आपका निवेदन मिलेगा, तब आपका एक account बंद कर दिया जाएगा और सारी राशि आपके उस NPS account में डाल दी जायेगी जो आप चलाना चाहते हैं|
पढ़ें: कैसे करें NPS में ऑनलाइन निवेश?
परेशानी अभी ख़तम नहीं हुई
अब अगर आप अपने बैंक (PoP-SP) में ऐसी कोई application ले कर जायेंगे, तो शायद किसी को समझ नहीं आएगा की उस application का क्या करना है|
परन्तु मेरे अनुसार आप सीधे CRA (NSDL या Karvy) को लिख सकते हैं|
अगर आपने eNPS पोर्टल पर रजिस्टर किया हुआ है, तो लॉग इन कर के सीधे Grievance/enquiry (शिकायत/पूछताछ) डाल सकते हैं| रजिस्टर करने से मेरा मतलब है लॉग इन करने के लिए password बनाना| अगर आपके पास password नहीं है, तो ऊपर दिए गए लिंक पर जा कर “IPIN for eNPS” पर click करें और निर्देशों का पालन करें|
ऐसा करने से मेरे अनुसार आपको NSDL CRA से सही निर्देश मिलेंगे और आपकी समस्या का समाधान भी जल्दी हो जाना चाहिए|
आप NSDL CRA के टोल फ्री नंबर 1800 22 2080 भी कॉल कर सकते हैं।
नवीनतम NSDL CRA कांटेक्ट details यहां हैं: https://npscra.nsdl.co.in/contact-us.php
View Comments (39)
सर मेरा एन पी एस खाता कि आई डी ईनवेलीड बताई जा रही है क्या करना चाहिए
आपने सारे फॉर्म जमा किये हैं?
आप कहाँ चेक कर रहे हैं?
मेरे NPS के दो खाते हैं, और केंद्रिय कर्मचारी हू, मुझे मेरा पुराना खाता नये खाते में मर्ज करवाना चाहता हूं, पर पुराने खाते का आईडी गुम हो गया है, केवल प्रान कार्ड नम्बर है, और दोनों खातों में पेन कार्ड नम्बर एक ही है, कृपया मेरी समस्या का समाधान बताया जाये
मुकेश जी,
आप NSDL CRA से संपर्क करिए| वह आपकी सहायता कर सकते हैं|
Apke two nps account kse kula one aadhar and one pan card se
Kya phle state government m job ki thi kya
मेरे पास एक एन पी एस का खाता है? मै दूसरा खाता भी खुलवाना चाहता हु? खुल सकता है किया?
नहीं केवल एक ही खाता खोल सकते हैं|
Sir state employee and central employee two nps account open kr saktha h kya jisne job change kr li ho
विक्रम जी,
कई बार लोग गलती से दो खाते खोल लेते हैं|
कायदे से केवल एक खाता होना चाहिए|
सर ,मैने एन पी एस लाइट पोलसी ली थी अभी वहअटल पेंशन योजना मे बदल गई मेरा खाता अभी चालू है भबिष्य मे परेशानी तो नही होगी ?क्या मै बैंक बदल सकता हू?
मुझे नहीं लगता कोई परेशानी होगी|
मैं उत्तर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी करता था उस दौरान मेरा एनपीएस अकाउंट और प्राण नंबर भी मिला हुआ था अब मैं उस नौकरी को छोड़ दिया हूं और दूसरी नौकरी रेलवे में ही ज्वाइन किया है क्या मेरा यहां पर फिर से नया एनपीएस अकाउंट खोला जा सकता है
संजय जी,
पुराना अकाउंट ही जारी रहेगा|
मेरे NPS के दो खाते हैं, और केंद्रिय कर्मचारी हू, मुझे मेरा पुराना खाता नये खाते में मर्ज करवाना चाहता हूं, पर पुराने खाते का आईडी गुम हो गया है, केवल प्रान कार्ड नम्बर है, और दोनों खातों में पेन कार्ड नम्बर एक ही है, कृपया मेरी समस्या का समाधान बताया जाये । धन्यवाद।
जानकारी मैंने पोस्ट में दी है|
अगर कुछ परेशानी आये, तो आप NSDL CRA को संपर्क करें|
Kya sarkari karmchari online nps account khol sakta hai?
अगर आपके पास पहले से एनपीएस अकाउंट नहीं है, तो आप खोल सकते हैं|
मै एक प्राइवेट कर्मचारी हु। मैंने इसी माह एक NPS अकाउंट खोला है. क्या सरकार मुझे कुछ अनुदान देगी , जितनी राशि मई जमा कारता हु जैसे की सरकारी कर्मचारियों के लिए नियोक्ता जमा कार्य है। कृपया समाधान करे.
सरकार सह-भुगतान नहीं करेगी|
Sir I was the center govt employee but now I have joined the state government job, after resignation I know that my signature & photo not uploaded in the pran card and nps kit could not issue me because it my pran no. Can not shift to state government job please give me any solution of this problem
आपके पास PRAN नंबर है?