वैसे तो इस ब्लॉग पर में केवल पर्सनल फाइनेंस के बारे में ही बात करता हूँ, पर आज मैं एक ऐसे पहलु पर बात करूंगा जिससे आपके काफी पैसे बचा सकते हैं और फिर बचे हुए पैसे को शायद निवेश भी कर सकें|
मैं बात करूंगा मोबाइल प्रीपेड प्लान्स (mobile prepaid recharge) के बारे में| 2016 में जिओ (Reliance Jio) के आगमन के बाद से सभी मोबाइल ऑपरेटर में एक लड़ाई सी छिड़ गयी है की कौन सबसे सस्ते और सबसे बेहतर प्लान ऑफर करता है|
इस पोस्ट में मैं Reliance Jio, Airtel, Vodafone और Idea के सबसे बेहतरीन मोबाइल prepaid recharge के बारे में बात करूंगा| अब प्लान्स तो बहुत सारे हैं| तो मैं उन प्लान के बारे में बात करूंगा की जहाँ आपको अनलिमिटेड कालिंग (unlimited calling) की सुविधा उपलब्ध है|
- Unlimited Calling (असीमित कॉलिंग)
- Validity (वैध्यता) (जितनी ज्यादा वैध्यता है, उतना आपके लिए अच्छा है)
- Data plan (डाटा प्लान)
- Roaming Outgoing calls (अपने सर्किल से बाहर से कॉल करने पर)
ध्यान दें रोमिंग पर incoming calls (roaming incoming calls) अब हर ऑपरेटर में फ्री होती है| तो इस बात पर तुलना करने का कोई भी फायदा नहीं है|
एक बात की यह प्लान हर कुछ दिन पर बदलते रहते हैं| मैं भी इस पोस्ट को नियमित तौर पर अपडेट करता रहूँगा| पर हाँ
Post Last Updated: December 11, 2017 (दिसम्बर 11, 2017)
जिओ प्रीपेड प्लान/जिओ प्रीपेड ऑफर्स/जिओ रिचार्ज ऑफर/जिओ रिचार्ज प्लान/जिओ प्लान्स हिंदी (Jio Prepaid Plans/Jio Prepaid Offers/Jio Recharge offer/Jio recharge plan/Jio plans Hindi/Jio 4G prepaid plans)
आप जिओ के लेटेस्ट प्लान्स (Jio Latest recharge plans) आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं|
https://www.jio.com/en-in/4g-plans
एयरटेल प्रीपेड प्लान/ एयरटेल प्रीपेड ऑफर्स/ एयरटेल रिचार्ज ऑफर/ एयरटेल रिचार्ज प्लान/ एयरटेल प्लान्स हिंदी (Airtel Prepaid Plans/ Airtel Prepaid Offers/ Airtel Recharge offer/ Airtel recharge plan/ Airtel plans Hindi)
आप Airtel के लेटेस्ट प्लान्स (Airtel Latest recharge plans) आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं|
https://www.airtel.in/prepaid-recharge
वोडाफोन प्रीपेड प्लान/ वोडाफोन प्रीपेड ऑफर्स/ वोडाफोन रिचार्ज ऑफर/ वोडाफोन रिचार्ज प्लान/ वोडाफोन प्लान्स हिंदी (Vodafone Prepaid Plans/ Vodafone Prepaid Offers/ Vodafone Recharge offer/ Vodafone recharge plan/ Vodafone plans Hindi)
आप Vodafone के लेटेस्ट प्लान्स (Vodafone Latest recharge plans) आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं|
https://shop.vodafone.in/shop/prepaid/special-offers.jsp
आईडिया प्रीपेड प्लान/ आईडिया प्रीपेड ऑफर्स/ आईडिया रिचार्ज ऑफर/ आईडिया रिचार्ज प्लान/ आईडिया प्लान्स हिंदी (Idea Prepaid Plans/ Idea Prepaid Offers/ Idea Recharge offer/ Idea recharge plan/ Idea plans Hindi)
आप Idea के लेटेस्ट प्लान्स (Idea Latest recharge plans) आप इस लिंक पर चेक कर सकते हैं|
https://care.ideacellular.com/wps/portal/account/online-recharge
तो यह थे सभी मोबाइल ऑपरेटर के बेस्ट प्रीपेड प्लान| अपने प्रयोग (usage) के अनुसार आप अपने लिए बेस्ट प्लान चुन सकते हैं| जैसा की मैंने देखा है की प्लान बेहतर से और बेहतर होते जा रहे हैं| तो आज आपने अपने लिए कोई प्लान चुना है, तब भी कुछ समय बाद ऑफर्स को चेक करते रहिये| हो सकता है कोई और भी बेहतर या सस्ता या लम्बी वैध्यता वाला प्लान आ गया हो|
प्रातिक्रिया दे